बुधवार, 5 अप्रैल 2023

शमशान पर अवैध कब्जा करने की साजिश

 *मीरांपुर के वाल्मीकि शमशान घाट की तारबंदी तोड़ने, अवैध कब्जा करने और इंटे ले जाने का आरोप लगा जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया*।

मुजफ्फरनगर। मीरांपुर के वाल्मीकि समाज के लोगो ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर आरोप लगाया कि उनके शमशान घाट की तारबंदी को तोड़कर गांव का एक व्यक्ति 3500 ईंट भी ले गया है, और वह शमशान पर अपना अवैध कब्जा करना चाहता है।

मीरांपुर के वाल्मीकि समाज के लोगो ने जिलाधिकारी कार्यालय पर एक ज्ञापन अतिरिक्त उप जिलाधिकारी श्री अशोक कुमार को देते हुए आरोप लगाया कि सदियों से उनके शमशान ग्राम गढ़ी रसूलपुर के जंगल में 3 बीघा में है, वर्ष 2021 में रसूलपुर निवासी वीर सिंह पुत्र भगीरथ ने अवैध रूप से कब्जा करने की कोशिश की थी तथा विवाद होने पर तहसील जानसठ के अधिकारियों ने मौके पर जाकर तारबंदी करा दी थी, परन्तु विगत 28 मार्च को वीर सिंह ने तारबंदी को उखाड़ दिया है और शमशान घाट की लगभग 3500 ईंट भी अपने घर ले गया है और बिना वजह कह रहा है कि यह जमीन उसकी है जबकि समाज के लोग सदियो से मृतक लोगो का ऊक्त जमीन पर अन्तिम संस्कार करते चले आ रहे है। वाल्मीकि समाज के लोगो ने आरोपी के खिलाफ़ कार्यवाही की मांग करते हुए  वीर सिंह को अवैध कब्जा करने से रोकने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में मनोज सौदाई एडवोकेट, मनुप्रिय मजदूर, सौरभ शील, राजेश हांडा, मूलचंद हांडा, हार्दिक, बृजलाल, विन्नी आदि मौजूद रहे।

मनीष सिसोदिया की हिरासत 17 अप्रैल तक बढ़ी


नई दिल्ली । चर्चित शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ दर्ज मामले में अदालत ने उन्हें राहत देने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने सिसोदिया की जमानत पर सुनवाई के बाद उन्हें 17 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गौरतलब है कि ईडी द्वारा दर्ज मामले में आज सिसोदिया की न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया।

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही कोरोना पॉज़िटिव


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं। बुखार और तबियत खराब होने पर टेस्ट कराया तो कोरोना पॉज़िटिव आये। मंत्री को लखनऊ आवास पर होम आइसोलेशन में रखा गया है। 

श्री.हनुमानजी.के.10.रहस्य


*🔸🔸🔹🔸🔸🔹🔸🔸*

हिन्दुओं के प्रमुख देवता हनुमानजी के बारे में कई रहस्य जो अभी तक छिपे हुए हैं। शास्त्रों अनुसार हनुमानजी इस धरती पर एक कल्प तक सशरीर रहेंगे। 


*.il1.हनुमानजी.का.जन्म.स्थान.il* 

*🔸🔸🔹🔸🔸🔹🔸🔸*

*कर्नाटक के कोपल जिले में स्थित हम्पी के निकट बसे हुए ग्राम अनेगुंदी को रामायणकालीन किष्किंधा मानते हैं। तुंगभद्रा नदी को पार करने पर अनेगुंदी जाते समय मार्ग में पंपा सरोवर आता है। यहां स्थित एक पर्वत में शबरी गुफा है जिसके निकट शबरी के गुरु मतंग ऋषि के नाम पर प्रसिद्ध 'मतंगवन' था।*

*हम्पी में ऋष्यमूक के राम मंदिर के पास स्थित पहाड़ी आज भी मतंग पर्वत के नाम से जानी जाती है। कहते हैं कि मतंग ऋषि के आश्रम में ही हनुमानजी का जन्म हआ था। श्रीराम के जन्म के पूर्व हनुमानजी का जन्म हुआ था। प्रभु श्रीराम का जन्म 5114 ईसा पूर्व अयोध्या में हुआ था। हनुमान का जन्म चैत्र मास की शुक्ल पूर्णिमा के दिन हुआ था।*


*.il2.कल्प.के.अंत.तक.सशरीर.रहेंगे.हनुमानजी.il* 

*🔸🔸🔹🔸🔸🔹🔹🔸🔸🔹🔸🔸*


*इंद्र से उन्हें इच्छा मृत्यु का वरदान मिला। श्रीराम के वरदान अनुसार कल्प का अंत होने पर उन्हें उनके सायुज्य की प्राप्ति होगी। सीता माता के वरदान अनुसार वे चिरजीवी रहेंगे। इसी वरदान के चलते द्वापर युग में हनुमानजी भीम और अर्जुन की परीक्षा लेते हैं। कलियुग में वे तुलसीदासजी को दर्शन देते हैं।*


*ये वचन हनुमानजी ने ही तुलसीदासजी से कहे थे-*


*'चित्रकूट के घाट पै, भई संतन के भीर।*

*तुलसीदास चंदन घिसै, तिलक देत रघुबीर।।'*


*श्रीमद् भागवत अनुसार हनुमानजी कलियुग में गंधमादन पर्वत पर निवास करते हैं।*


*.il3.कपि.नामक.वानर.il* 

*🔸🔸🔹🔹🔸🔸*


*हनुमानजी का जन्म कपि नामक वानर जाति में हुआ था। रामायणादि ग्रंथों में हनुमानजी और उनके सजातीय बांधव सुग्रीव अंगदादि के नाम के साथ 'वानर, कपि, शाखामृग, प्लवंगम' आदि विशेषण प्रयुक्त किए गए। उनकी पुच्छ, लांगूल, बाल्धी और लाम से लंकादहन इसका प्रमाण है कि वे वानर थे।

रामायण में वाल्मीकिजी ने जहां उन्हें विशिष्ट पंडित, राजनीति में धुरंधर और वीर-शिरोमणि प्रकट किया है, वहीं उनको लोमश ओर पुच्छधारी भी शतश: प्रमाणों में व्यक्त किया है। अत: सिद्ध होता है कि वे जाति से वानर थे।*


*हनुमान.परिवार.il* 

*🔸🔸🔹🔸🔸*


*हनुमानजी की माता का अंजनी पूर्वजन्म में पुंजिकस्थला नामक अप्सरा थीं। उनके पिता का नाम कपिराज केसरी था। ब्रह्मांडपुराण अनुसार हनुमानजी सबसे बड़े भाई हैं। उनके बाद मतिमान, श्रुतिमान, केतुमान, गतिमान, धृतिमान थे।*


*कहते हैं कि जब वर्षों तक केसरी से अंजना को कोई पुत्र नहीं हुआ तो पवनदेव के आशिर्वाद से उन्हें पुत्र प्राप्त हुआ। इसीलिए हनुमानजी को पवनपुत्र भी कहते हैं। कुंति पुत्र भीम भी पवनपुत्र हैं। हनुमानजी रुद्रावतार हैं।* 


*पराशर संहिता अनुसार सूर्यदेव की शिक्षा देने की शर्त अनुसार हनुमानजी को सुवर्चला नामक स्त्री से विवाह करना पड़ा था।*


5.इन.बाधाओं.से.बचाते.हैं.हनुमानजी.il* 

*🔸🔸🔹🔸🔸🔹🔸🔸🔹🔸🔸*


*रोग और शोक, भूत-पिशाच, शनि, राहु-केतु और अन्य ग्रह बाधा, कोर्ट-कचहरी-जेल बंधन, मारण-सम्मोहन-उच्चाटन, घटना-दुर्घटना से बचना, मंगल दोष, पितृदोष, कर्ज, संताप, बेरोजगारी, तनाव या चिंता, शत्रु बाधा, मायावी जाल आदि से हनुमानजी अपने भक्तों की रक्षा करते हैं।*


*6.हनुमानजी.के.पराक्रम.il*

*🔸🔸🔹🔸🔹🔸🔸*


*हनुमान सर्वशक्तिमान, सर्वज्ञ और सर्वत्र हैं। बचपन में उन्होंने सूर्य को निकल लिया था। एक ही छलांक में वे समुद्र लांघ गए थे। उन्होंने समुद्र में राक्षसी माया का वध किया। लंका में घुसते ही उन्होंने लंकिनी और अन्य राक्षसों के वध कर दिया।*


*अशोक वाटिका को उजाड़कर अक्षय कुमार का वध कर दिया। जब उनकी पूछ में आग लगाई गई तो उन्हों लंका जला दी। उन्होंने सीता को अंगुठी दी, विभिषण को राम से मिलाया। हिमालय से एक पहाड़ उठाकर ले आए और लक्ष्मण के प्राणों की रक्षा की।*


*इस बीच उन्होंने कालनेमि राक्षस का वध कर दिया। पाताल लोक में जाकर राम-लक्ष्मण को छुड़ाया और अहिरावण का वध किया। उन्होंने सत्यभामा, गरूढ़, सुदर्शन, भीम और अर्जुन का घमंड चूर चूर कर दिया था।*

 

*हनुमानजी के ऐसे सैंकड़ों पराक्रम हैं।*


*.7.हनुमाजी.पर.लिखे.गए.ग्रंथ.il* 

*🔸🔸🔹🔸🔸🔹🔸🔸*


*तुलसीदासजी ने हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, हनुमान बहुक, हनुमान साठिका, संकटमोचन हनुमानाष्टक, आदि अनेक स्तोत्र लिखे। तुलसीदासजी के पहले भी कई संतों और साधुओं ने हनुमानजी की श्रद्धा में स्तुति लिखी है।*


*इंद्रा‍दि देवताओं के बाद हनुमानजी पर विभीषण ने हनुमान वडवानल स्तोत्र की रचना की। समर्थ रामदास द्वारा मारुती स्तोत्र रचा गया। आनं‍द रामायण में हनुमान स्तुति एवं उनके द्वादश नाम मिलते हैं। इसके अलावा कालांतर में उन पर हजारों वंदना, प्रार्थना, स्त्रोत, स्तुति, मंत्र, भजन लिखे गए हैं। गुरु गोरखनाथ ने उन पर साबर मं‍त्रों की रचना की है।*


*8.माता.जगदम्बा.के.सेवक.हनुमानजी.il* 

*🔸🔸🔹🔸🔸🔹🔸🔸🔹🔸🔸*


*रामभक्त हनुमानजी माता जगदम्बा के सेवक भी हैं। हनुमानजी माता के आगे-आगे चलते हैं और भैरवजी पीछे-पीछे। माता के देशभर में जितने भी मंदिर है वहां उनके आसपास हनुमानजी और भैरव के मंदिर जरूर होते हैं। हनुमानजी की खड़ी मुद्रा में और भैरवजी की मुंड मुद्रा में प्रतिमा होती है। कुछ लोग उनकी यह कहानी माता वैष्णोदेवी से जोड़कर देखते हैं।*


*9.सर्वशक्तिमान.हनुमानजी.il* 

*🔸🔸🔹🔸🔸🔹🔸🔸*


*हनुमानजी के पास कई वरदानी शक्तियां थीं लेकिन फिर भी वे बगैर वरदानी शक्तियों के भी शक्तिशाली थे। ब्रह्मदेव ने हनुमानजी को तीन वरदान दिए थे, जिनमें उन पर ब्रह्मास्त्र बेअसर होना भी शामिल था, जो अशोकवाटिका में काम आया।*


*सभी देवताओं के पास अपनी अपनी शक्तियां हैं। जैसे विष्णु के पास लक्ष्मी, महेश के पास पार्वती और ब्रह्मा के पास सरस्वती। हनुमानजी के पास खुद की शक्ति है। इस ब्रह्मांड में ईश्वर के बाद यदि कोई एक शक्ति है तो वह है हनुमानजी। महावीर विक्रम बजरंगबली के समक्ष किसी भी प्रकार की मायावी शक्ति ठहर नहीं सकती।*


*10.इन्होंने.देखा.हनुमानजी.को.il* 

*🔸🔸🔹🔸🔸🔹🔸🔸*


*13वीं शताब्दी में माध्वाचार्य, 16वीं शताब्दी में तुलसीदास, 17वीं शताब्दी में रामदास, राघवेन्द्र स्वामी और 20वीं शताब्दी में स्वामी रामदास हनुमान को देखने का दावा करते हैं। हनुमानजी त्रेता में श्रीराम, द्वापर में श्रीकृष्ण और अर्जुन और कलिकाल में रामभक्तों की सहायता करते हैं।*

*🔸🔸🔹🔸🔸🔹🔸🔸🔹🔸🔸🔹*


विक्की त्यागी के पुत्र अर्पित ने किया सरेंडर


मुजफ्फरनगर । चरथावल पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित  किए गए कुख्यात बदमाश विक्की त्यागी के पुत्र अर्पित त्यागी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

 कई दिन पूर्व चरथावल पुलिस के द्वारा अर्पित त्यागी के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत  कार्यवाही की गई थी। गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के बाद चरथावल पुलिस आरोपियों के विरुद्ध ताबड़तोड़ दबिश दे रही थी जिसमें पुलिस के द्वारा 2 दिन पूर्व भी अर्पित त्यागी के एक साथी को गिरफ्तार किया गया था। वहीं पुलिस की खौफ के चलते अर्पित त्यागी ने गैंगस्टर कोर्ट में बुधवार को सरेंडर कर दिया। अर्पित त्यागी पर कई मुकदमें पूर्व में भी दर्ज है। आपको बता दें कि गैंगस्टर एक्ट में वांछित होने के बाद चरथावल प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में कई गठित पुलिस टीमें अर्पित की तलाश में दिल्ली एनसीआर एवं देहरादून में ताबड़तोड़ दबिश दी थी। साथ ही पुलिस के द्वारा उसके संपर्क में आने वाले लोगों को थाने लाकर पूछताछ भी की जा रही थी। जिसके चलते अर्पित को कोर्ट ने सरेंडर करना पड़ा।

अपरजिलाधिकारी( प्रशासन ) द्वारा दवाई व्यापारियो के साथ बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश



मुज़फ्फरनगर- जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी के दिशा निर्देशन में अपरजिलाधिकारी (प्रशासन) नरेंद्र बहादुर सिंह के द्वारा क्षेत्र के दवाई व्यापारियो के साथ अपने कार्यालय मे एक बैठक आहूत कर नगर के सभी दवा विक्रेताओ को सख्त निर्देश दिये गये है कि कोई भी दवा विक्रेता बिना लाइसेंस के दवाई व प्रतिबन्धित दवाईयो काे न बेचे एंव किसी भी प्रकार की लापरवाही करने पर संबन्धित अधिकारियो को कार्यवाही करने के आदेश दिये गये।

दवा व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविन्द्र निर्वाल ने जिला प्रशासन के साथ हुई मीटिंग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दवा व्यापारी पहले भी प्रशासन को सहयोग करते रहे हैं, आगे भी करते रहेंगे। 

  मुजफ्फरनगर केमिस्ट एसोसिएशन के चेयरमैन प्रमोद मित्तल ने जिला औषधि निरीक्षक पवन शाक्य से फोन पर संपर्क किया तो उन्होंने बताया की नारकोटिक्स से संबंधित इस महत्वपूर्ण मीटिंग को एडीएम प्रशासन अपने ऑफिस में ही मीटिंग ले रहे हैं दवा व्यापार से संबंधित इस महत्वपूर्ण मीटिंग का स्थान परिवर्तन कि कोई भी सूचना औषधि निरीक्षक ने संगठन के पदाधिकारियों को नहीं दी मीटिंग की इस सूचना के प्राप्त होने के बाद मुजफ्फरनगर केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी तुरंत एडीएम प्रशासन के ऑफिस में पहुंचे एडीएम प्रशासन के कार्यालय में दवा व्यापारियों के लिए कोई उचित व्यवस्था बैठने के लिए नहीं थी काफी दवा व्यापारी बाहर ही खड़े रहे इस पर संस्था के अध्यक्ष सुभाष चौहान ने और निरीक्षक पवन शाक्य से पूछा कि आपने स्थान परिवर्तन की सूचना इस महत्वपूर्ण मीटिंग के विषय में क्यों नहीं दी तब एडीएम साहब उल्टा संस्था के पदाधिकारियों से कहने लगे कि आपको यदि बात सुननी है तो सुनिए अन्यथा यहां से चले जाइए इसके पश्चात संस्था के पदाधिकारी जिला अधिकारी कार्यालय पर पहुंचे लेकिन वहा पर जिला अधिकारी नही मिल पाए। इसलिए उनसे मुलाकात नहीं हो पाई इसके पश्चात संस्था के पदाधिकारियों ने इतनी महत्वपूर्ण मीटिंग की जानकारी ना देने के कारण मीडिया के समकक्ष अपनी बात रखी एवं मीडिया के माध्यम से ही एडीएम प्रशासन के दुर्व्यवहार के प्रति असंतोष व्यक्त किया तथा जोर शोर से नारकोटिक्स के व्यापार को नियमानुसार चलाने की मांग की l इस विषय पर संस्था के संरक्षक आर के गुप्ता पहले भी नारकोटिक्स के विरुद्ध अपनी आवाज बड़े ही जोर-शोर से उठा चुके हैं लेकिन बड़े खेद का विषय है कि इस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है l ओषधि प्रशासन भी इस पर कोई कारवाई करने के बजाए लीपा पोती मैं लगे हुए हैं एवं जो दवा व्यापारी सही कार्य करते हैं उन पर कार्यवाही करके जिला प्रशासन को गुमराह करने का कार्य करता है मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री द्वारा जो ड्रग अभियान चलाए जाने का पहले से ही समर्थन करता आया है और नशा माफियाओं के खिलाफ पहले से ही सख्त आवाज उठाता आ रहा है एवं आगे भी प्रशासन को इस कार्य में पूर्ण सहयोग करेगा l

नारकोटिक्स के खिलाफ आज की आवश्यक मीटिंग में एडीएम प्रशासन ने सभी दवा व्यापारियों को सख्त संदेश दिया है कि सभी दवा विक्रेता बिना लाइसेंस के दवाई व प्रतिबंधित दवाइयों को न बेचे एवं किसी भी प्रकार की लापरवाही करने पर संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही करने के आदेश भी दिए l

वरिष्ठ व्यापारी नेताओं द्वारा नवागंतुक एस पी सिटी सत्यनारायण प्रजापत का किया स्वागत

 


मुजफ्फरनगर । संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति के संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल,अध्यक्ष संजय मिश्रा,संयोजक सतपाल सिंह मान,राकेश त्यागी,सरदार बलविंदर सिंह,पवन वर्मा एवं तहसील कांपलेक्स इकाई अध्यक्ष हरिओम शर्मा,लाल सिंह मार्केट इकाई के अध्यक्ष घनश्याम पालीवाल,महामंत्री आशीष सिंघल द्वारा नवागंतुक एस पी सिटी  सत्यनारायण प्रजापत का बुके भेंट कर स्वागत किया गया, संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल व अध्यक्ष संजय मिश्रा ने कहा कि आज वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा नवागंतुक एस पी सिटी सत्यनारायण प्रजापत का व्यापारियों की ओर से स्वागत किया गया है एवं उनके द्वारा आश्वस्त किया गया है कि भविष्य में व्यापारियों से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या से अवगत कराएं जाने उपरांत उसका शीघ्र ही निदान कराया जाएगा

सडक हादसे में महिला की मौत


मुजफ्फरनगर । बुढ़ाना थाना क्षेत्र के खतौली रोड पर दर्दनाक सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई। 

बाइक सवार दंपत्ति रिश्तेदारी में जा रहे थे। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा। 60 वर्षीय रुकसाना की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

हिंदू पंचांग 

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


 🌤️ *दिनांक - 05 अप्रैल 2023*

🌤️ *दिन - बुधवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु - वसंत ॠतु* 

🌤️ *मास - चैत्र*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - *चतुर्दशी सुबह 09:19*

*तक तत्पश्चात पूर्णिमा*

🌤️ *नक्षत्र - उत्तराफाल्गुनी सुबह 11:23 तक तत्पश्चात हस्त*

*🌤️योग - ध्रुव 06 अप्रैल रात्रि 03:17 तक तत्पश्चात व्याघात*

🌤️ *राहुकाल- दोपहर 12:42 से दोपहर 02:15 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:29*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:53*

👉 *दिशाशूल- उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - पूर्णिमा*

🔥 *विशेष - * पूर्णिमाऔर व्रत के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

                     🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *हनुमान जन्मोत्सव* 🌷

🙏🏻 *जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। कभी कोई विरोधी परेशान करता है तो कभी घर के किसी सदस्य को बीमारी घेर लेती है। इनके अलावा भी जीवन में परेशानियों का आना-जाना लगा ही रहता है। ऐसे में हनुमानजी की आराधना करना ही सबसे श्रेष्ठ है। इस बार 06 अप्रैल, गुरुवार को हनुमान जन्मोत्सव है। हनुमानजी की कृपा पाने का यह बहुत ही उचित अवसर है। यदि आप चाहते हैं कि आपके जीवन में कोई संकट न आए तो नीचे लिखे मंत्र का जप इस दिन करें। प्रति मंगलवार या शनिवार को भी इस मंत्र का जप कर सकते हैं।*

🌷 *मंत्र*

*ऊँ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा*

🙏🏻 *जप विधि*

👉🏻 *- सुबह जल्दी उठकर सर्वप्रथम स्नान आदि नित्य कर्म से निवृत्त होकर साफ वस्त्र पहनें।*

👉🏻 *- इसके बाद अपने माता-पिता, गुरु, इष्ट व कुल देवता को नमन कर कुश का आसन ग्रहण करें।*

👉🏻 *- पारद हनुमान प्रतिमा के सामने इस मंत्र का जप करेंगे तो विशेष फल मिलता है।*

👉🏻 *- जप के लिए लाल मूँगे की माला का प्रयोग करें।*

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *वैशाख मास स्नान आरंभ* 🌷

🙏🏻 *चैत्र शुक्ल पूर्णिमा से वैशाख मास स्नान आरंभ हो जाता है। यह स्नान पूरे वैशाख मास तक चलता है। इस बार वैशाख स्नान 06 अप्रैल, गुरुवार से प्रारंभ हो रहा है ।*

🙏🏻 *स्कंदपुराण में वैशाख मास को सभी मासों में उत्तम बताया गया है। पुराणों में कहा गया है कि वैशाख मास में सूर्योदय से पहले जो व्यक्ति स्नान करता है तथा व्रत रखता है, वह भगवान विष्णु का कृपापात्र होता है। स्कंदपुराण में उल्लेख है कि महीरथ नामक राजा ने केवल वैशाख स्नान से ही वैकुण्ठधाम प्राप्त किया था। इसमें व्रती को प्रतिदिन प्रात:काल सूर्योदय से पूर्व किसी तीर्थस्थान, सरोवर, नदी या कुएं पर जाकर अथवा घर पर ही स्नान करना चाहिए। स्नान करने के बाद सूर्योदय के समय अर्ध्र्य देते समय नीचे लिखा मंत्र बोलना चाहिए-*

🌷 *वैशाखे मेषगे भानौ प्रात: स्नानपरायण:।*

*अध्र्यं तेहं प्रदास्यामि गृहाण मधुसूदन।।*

🙏🏻 *वैशाख व्रत महात्म्य की कथा सुनना चाहिए तथा ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का यथासंभव जप करना चाहिए। व्रती को एक समय भोजन करना चाहिए। वैशाख मास में जलदान का विशेष महत्व है। इस मास में प्याऊ की स्थापना करवानी चाहिए। पंखा, खरबूजा एवं अन्य फल, अन्न आदि का दान करना चाहिए।*

🙏🏻 *स्कंदपुराण के अनुसार इस मास में तेल लगाना, दिन में सोना, कांसे के बर्तन में भोजन करना, दो बार भोजन करना, रात में खाना आदि वर्जित माना गया है। वैशाख मास के देवता भगवान मधुसूदन हैं।*

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 5 तारीख को हुआ है। 5 का मूलांक भी 5 ही होता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं।

 

आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 5 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं।


 

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23

 

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50


 

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052

 

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।


 

शुभ रंग : हरा, गुलाबी, जामुनी, क्रीम

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी। यह वर्ष सफलताओं भरा रहेगा।


अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मेहनत से कार्य करने के लिए रहेगा और किसी सरकारी योजना का आपको पूरा लाभ मिलता दिख रहा है, लेकिन आप किसी से धन उधार लेने से बचे, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकता है। कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत के अनुसार फल मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। विद्यार्थी अपने कामों को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे और आप एक बजट बना कर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। किसी की सुनी हुई बातों पर भरोसा ना करें।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज के दिन आपके अंदर परस्पर सहयोग की भावना बनी रहेगी। रचनात्मक कार्य से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा और आर्थिक स्थिति मजबूत होने से आज आपकी धन संबंधित समस्याएं भी सुलझती दिख रही हैं। आप अपने मित्रों के साथ कुछ सुखद भरे पल व्यतीत करेंगे। ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है, लेकिन आपको कोई काम आज अपने माता-पिता से पूछकर करना बेहतर रहेगा। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।



मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सुख-सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपके अति उत्साहित होने की वजह से किसी काम को करने से कोई समस्या पैदा कर सकते हैं। आपको शीघ्रता व भावुकता में कोई निर्णय लेने से बचना होगा। कार्यक्षेत्र में आप अपनी अच्छी सोच दिखाएंगे। वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करके आप अपनी किसी समस्या का हल निकालने में कामयाब रहेंगे। आप कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी और आपका कोई मित्र आज आपके घर दावत पर आ सकता है।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आने वाला है। आपको नौकरी में अधिकारियों से बहसबाजी में पड़ने से बचना होगा और कारोबार कर रहे लोगों के लिए आज का दिन भी सामान्य रहेगा, लेकिन पारिवारिक रिश्तो में चल रही अनबन से आपको छुटकारा मिलेगा। विद्यार्थी के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। आपको किसी महत्वपूर्ण सूचना को सुनते ही आगे बढ़ने से बचना होगा। आप अपने सोच को सकारात्मक बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए वाणी और व्यवहार में मधुरता लेकर आने वाला है। आपको मान सम्मान में वृद्धि मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आप अपने परिजनों के साथ किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर सकते हैं और रक्त संबंधी रिश्तों में मजबूती आएगी। आपके कुछ निजी मामले हल होंगे और परिवार में आप किसी हर्ष व मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। परिवार में यदि किसी सदस्य के विवाह में कोई बाधा आ रही थी, तो वह भी आज दूर होगी।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहेगा। कार्यक्षेत्र में यदि आपने अपनी सोच कुछ नहीं दिखाई, तो आपको समस्या हो सकती है। आप अपने करीबियों का भरोसा आसानी से जीत पाएंगे। यदि आपका कोई मित्र आपको कोई निवेश संबंधी योजना के बारे में बताएं, तो आपको उसे साझेदार बनाने से बचना होगा। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलाएगी। आप अपनी भावनाओं पर नियंत्रण बनाए रखें, नहीं तो कोई आपके इमोशन का फायदा उठा सकता है। नौकरी में कार्यरत लोग आज महिला मित्रों से सावधानी बरतें, नहीं तो वह आपका कोई नुकसान करा सकते हैं।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको किसी पुराने निवेश से अच्छा लाभ मिल सकता है। व्यवसाय में आप कुछ योजनाओं को बनाएं, नहीं तो समस्या हो सकती हैं। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से अनबन चल रही थी, तो वह आपसे मिलने आ सकता है। आपका कोई लेनदेन से संबंधित मामला आज सुलझता दिख रहा है। आपका कोई काम में यदि आवश्यकता हो, तो अपने भाइयों से सलाह अवश्य करें और काम को लेकर यदि आप लंबे समय से परेशान चल रहे थे, आज वह पूरा हो सकता है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कार्यक्षेत्र में कोई नई उपलब्धि लेकर आने वाला है और आपको अधिकारियों से आज शाबासी मिलेगी, जिससे आपके प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। व्यापार कर रहे लोग किसी पर अति भरोसा ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप उन्नति के पथ पर तेजी से आगे बढ़ेंगे, जिससे आप प्रसन्न रहेंगे और आर्थिक स्थिति को लेकर यदि आपकी कोई चिंता बनी हुई थी, तो वह भी आज दूर होगी। आपको व्यापार के लिए कुछ योजनाएं बनाने से आपकी काफी सारी समस्याएं हल होंगी।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपकी पद -प्रतिष्ठा में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको कारोबार में सफलता मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। वरिष्ठ सदस्यों से आपको बातचीत करते समय तोलमोल कर बोलना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती हैं। अपनी गलती के लिए आज आपको माफी मांगनी पड़ सकती है। कामकाज कर रहे लोगों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा और आपके किसी नए काम में निवेश करने से आपको अच्छा लाभ मिल सकता है और किसी काम के पूरा ना होने से आपको समस्या हो सकती है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आपको किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा। आपकी आज कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी। पुण्य कार्य से आज आपको अच्छा लाभ मिलता दिख रहा है। व्यापार में आपको अच्छा लाभ मिलने से आप कुछ धन भविष्य के लिए भी संचय करने में कामयाब रहेंगे। यदि कहीं घूमने जाने की तैयारी कर रहे हैं तो उन्हे वाहन बहुत ही सावधानी से चलाना होगा और आप किसी बड़े लक्ष्य के पीछे आग लगे रहेंगे, तभी वह पूरा होता दिख रहा है।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अक्समात लाभ दिलाने वाला रहेगा और महत्वपूर्ण कार्य में धैर्य बनाए रखना होगा, तभी वह पूरे हो सकेंगे। आप वरिष्ठ सदस्यों से बहसबाजी में पड़ने से बचें। माताजी के सेहत में अक्समात गिरावट के कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे आपको कार्यक्षेत्र में अपने विरोधियों से सावधान रहना होगा।यदि आपको कोई स्वास्थ्य समस्या चल रही है, तो उसे नजरअंदाज ना करें। पिताजी से आप मन के कुछ जरूरी मुद्दों को लेकर बातचीत कर सकते हैं।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए किसी नयी संपत्ति के लिए रहेगा और आवश्यक कार्य पर पूरा जोर देंगे। किसी भूमि व वाहन की खरीदारी करना आज आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको छोटों की गलतियों को बड़प्पन दिखाते हुए माफ करना होगा, तभी आप जूनियर्स से काम निकलवाने में कामयाब रहेंगे। आपको कुछ नए अनुबंध से अच्छा लाभ मिलेगा। आप आज परिवार के सदस्यों के साथ किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं, वहां आप अपने कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करें, नहीं तो उनके खोने और चोरी होने का भय सता रहा है

हाईवे पर दुकानों को ध्वस्त किया


मुजफ्फरनगर । भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग 709 AD पानीपत-खटीमा मार्ग में ग्राम मुझेड़ा में भूमि पर अतिक्रमण पर अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व की उपस्थिति में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।

 अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार के द्वारा जनपद मुज़फ्फरनगर के सीमा में विकसित किये जा रहे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग 709 AD पानीपत-खटीमा जिसमें ग्राम मुझेड़ा में हाईवे निर्माण के चौड़ीकरण में बाधा बनी दुकानों एवं अन्य अतिक्रमित क्षेत्र को जेसीबी की सहायता से ध्वस्तीकरण कराया गया, जिनमें से कुछ दुकान अधिग्रहण होने के पश्चात मुआवजा लेने के बाद भी भूमि मुक्त नही कर रहे थे, जिन्हें उपजिलाधिकारी जानसठ के निर्देशन में जेसीबी द्वारा ध्वस्तीकरण कर NHAI को सुपुर्द कर दिया गया। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा अतिक्रमण हटाने के विरोध करने वाले व्यक्तियों से वार्ता कर बताया कि यह भारत सरकार की राष्ट्रीय परियोजनाओं में से एक है, जिसको किसी भी दशा में विलंबित नहीं किया जा सकता एवं इस योजना को पूर्ण कराने में आप सभी का सहयोग अपेक्षित है, इसलिए इस स्थान को अतिक्रमण मुक्त कराने में प्रशासन का सहयोग करें, अन्यथा विधिसम्मत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उक्त अतिक्रमण मुक्त अभियान में उप जिलाधिकारी जानसठ अभिषेक कुमार, चौकी प्रभारी तथा अन्य राजस्व कर्मी उपस्थित रहे।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...