बुधवार, 5 अप्रैल 2023

विक्की त्यागी के पुत्र अर्पित ने किया सरेंडर


मुजफ्फरनगर । चरथावल पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित  किए गए कुख्यात बदमाश विक्की त्यागी के पुत्र अर्पित त्यागी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

 कई दिन पूर्व चरथावल पुलिस के द्वारा अर्पित त्यागी के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत  कार्यवाही की गई थी। गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के बाद चरथावल पुलिस आरोपियों के विरुद्ध ताबड़तोड़ दबिश दे रही थी जिसमें पुलिस के द्वारा 2 दिन पूर्व भी अर्पित त्यागी के एक साथी को गिरफ्तार किया गया था। वहीं पुलिस की खौफ के चलते अर्पित त्यागी ने गैंगस्टर कोर्ट में बुधवार को सरेंडर कर दिया। अर्पित त्यागी पर कई मुकदमें पूर्व में भी दर्ज है। आपको बता दें कि गैंगस्टर एक्ट में वांछित होने के बाद चरथावल प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में कई गठित पुलिस टीमें अर्पित की तलाश में दिल्ली एनसीआर एवं देहरादून में ताबड़तोड़ दबिश दी थी। साथ ही पुलिस के द्वारा उसके संपर्क में आने वाले लोगों को थाने लाकर पूछताछ भी की जा रही थी। जिसके चलते अर्पित को कोर्ट ने सरेंडर करना पड़ा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...