बुधवार, 5 अप्रैल 2023

मुजफ्फरनगर नमाज के बाद मस्जिद के इमाम के साथ मारपीट


मुजफ्फरनगर। शहर में सुबह की नमाज के समय गूलर वाली मस्जिद में हंगामा हो गया। कुछ लोगों ने मस्जिद के पेश इमाम के साथ हाथापाई करते हुए मारपीट की। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष के 4 लोगों को थाने पर बैठा लिया।

जिसके बाद मुचलका पाबंद कर दोनों को जमानत पर रिहा किया गया। शहर कोतवाली क्षेत्र के गुल्लर वाली मस्जिद में इमाम अब्दुल्ला 10 साल से इमामत कर रहे हैं। इमाम का आरोप है कि सुबह की नमाज के बाद कुछ लोगों ने हंगामा कर उनपर हमला बोल दिया। विरोध करने पर गाली गलौज की। आरोप है कि हाल में ही मस्जिद कमेटी के नए मुतवल्ली बने हैं। मुतवल्ली बनने के बाद से उनके पास के लोग उन्हें इमामत से हटाना चाहते हैं।

बताया जा रहा है कि तराबीह खत्म हो जाने के बाद मस्जिद में एक नमाजी ने अपनी तरफ से खाना तक्सीम कराया था। इमाम अब्दुल्ला का आरोप है कि मस्जिद कमेटी के नए पदाधिकारी ने इस पर ऐतराज जताते हुए कहा कि उनको मामले की जानकारी नहीं दी गई। उन्होंने अपनी ओर से कह दिया था कि यह सब नमाजियों का काम है। कोई ऐसा आयोजन नहीं हुआ जिसकी जानकारी उन्हें दी जाए और यदि वह मस्जिद के जिम्मेदार हैं तो उन्हें ऐसी जानकारी मिलते ही वहां पर पहुंचना चाहिए था।

हनुमान जन्मोत्सव -शुभ मुहूर्त,महत्व एवं पूजा विधि



हनुमान जयंती चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को हर साल धूमधाम से मनाई जाती है। भक्‍तगण हनुमानजी का व्रत रखते हैं। पूजा करते हैं भोग लगाते हैं और सुंदर कांड का पाठ करते हैं। इस दिन जरूरतमंदों को भोजन करवाने का विशेष महत्‍व होता है और ऐसा करने से आपको हनुमानजी का आशीर्वाद मिलता है।

हनुमान जयंती की पूजा का विशेष महत्‍व माना जाता है। मान्‍यता है कि इस दिन पूजा अर्चना करने वाले को बजरंग बली हर रोग और दोष से दूर रखते हैं और हर प्रकार के संकट से रक्षा करते हैं। जीवन में कष्‍ट दूर होते है और सुख शांति की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही जिन लोगों पर शनि की अशुभ दशा चल रही है वे यदि हनुमान जयंती पर व्रत रखें तो उनके शनि के दोष दूर होते हैं और कष्‍टों से मुक्ति मिलती है।*

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

पंचाग के अनुसार, हनुमान जयंती 6 अप्रैल को मनाई जाएगी। दरअसल चैत्र पूर्णिमा की तिथि 5 अप्रैल बुधवार को सुबह 9 बजकर 19 मिनट पर आरंभ होगी और इसका समापन गुरुवार 6 अप्रैल को 10 बजकर 4 मिनट पर होगा। इसलिए उदया तिथि की मान्‍यता के अनुसार हनुमान जयंती 6 अप्रैल को ही मनाई जाएगी और इसी दिन व्रत रखकर बजरंगबली की पूजा की जाएगी। 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

*पूजा विधि*

हनुमानजी की पूजा करने के लिए बजरंगबली को लाल पुष्प, सिंदूर, अक्षत्, पान का बीड़ा, मोतीचूर के लड्डू, लाल लंगोट और तुलसी दल अर्पित करें। हनुमान चालीसा का पाठ करें। हनुमानजी की फिर आरती करें। हनुमानजी को भोग के रूप में लड्डू, हलवा औा केला चढ़ाएं। इस दिन सुंदर कांड और बजरंग बाण का पाठ करने का भी विशेष महत्‍व माना जाता है। ऐसा करने से बजरंगबली प्रसन्‍न होते हैं और हमारे आस-पास से हर प्रकार की नकारात्‍मक शक्तियां दूर होती हैं।

🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁

【लाडली जी सेवा संस्थान वृंदावन】

मंगलवार, 4 अप्रैल 2023

मुजफ्फरनगर भाजपा में चेयरमैन की कुर्सी के लिए घमासान को कई और नाम शामिल


मुजफ्फरनगर । नगर पालिका परिषद हेतु टिकट मांगने वालों की लाइन लंबी होती जा रही है। कल जारी किए गए नामों के अलावा बात करें तो वैश्य समाज से ज्ञान चंद सिंघल आर एस एस के बड़े नेता उनकी पुत्रवधू का नाम भी सामने आया है। वही ब्राह्मण समाज में बात करें तो वरिष्ठ भाजपा नेता पुनीत वशिष्ठ की धर्मपत्नी हिमानी शर्मा ने मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के पद हेतु भाजपा में अपनी दावेदारी की है। इसके अलावा पाल समाज से बात करें तो विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी का दामन थामने वाली मोरना से पूर्व विधायक रह चुकी मिथिलेश पाल का नाम इन दिनों लखनऊ से लेकर मुजफ्फरनगर तक सुर्खियों में है बताया, जा रहा है कि उनको पार्टी में शामिल कराने के दौरान कहा गया था कि आगामी नगर पालिका के चुनाव में पार्टी का टिकट आपको ही दिया जाएगा।

बरेली, नैनी और बांदा जेल अधीक्षकों पर गिरी


लखनऊ । बरेली जेल में बंद अशरफ को वीआईपी सुविधाएं मुहैया देने के आरोप में फंसे जेल अधीक्षक राजीव शुक्ला के अलावा, नैनी जेल के वरिष्ठ अधीक्षक व बांदा जेल के अधीक्षक पर भी गाज गिरी है।

बरेली जिला जेल (केंद्रीय कारागार -2) में बंद पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ के मामले में शासन स्तर से बड़ी कार्रवाई हुई है। प्रभारी डीआईजी जेल आरएन पांडेय की रिपोर्ट पर मंगलवार को शासन ने बरेली जेल अधीक्षक राजीव शुक्ला को निलंबित कर दिया है। राजीव शुक्ला पर जेल में अशरफ को वीआईपी सुविधाएं मुहैया कराने के आरोप हैं। इस मामले में जेल अधीक्षक से पहले जेलर और डिप्टी जेलर भी निलंबित किए जा चुके हैं। दो जेल वार्डर समेत सात लोगों को जेल भेजा जा चुका है।  

केंद्रीय कारागार नैनी के वरिष्ठ जेल अधीक्षक शशिकांत सिंह को भी निलंबित किया गया है। शशिकांत सिंह के पास डीआईजी जेल का भी चार्ज था। शनिवार रात अधिकारियों ने नैनी जेल में छापा मारा था। इस दौरान आपत्तिजनक वस्तुओं व कार्य में शिथिलता पाई गई थी। बता दें कि नैनी जेल में माफिया अतीक अहमद भी बंद रह चुका है। 

प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के तार बरेली जेल में बंद अशरफ से जुड़े मिले हैं। प्रयागराज पुलिस ने अशरफ को उमेश पाल की हत्या की साजिश रचने का आरोप बनाया है। इस हत्याकांड के बाद मिले इनपुट के आधार पर बरेली जेल के अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध मिलने पर डीआईजी जेल आरएन पांडेय को जांच सौंपी गई थी।

मीरापुर के पास गंगनहर की पुलिया तोड़ रोडवेज बस नहर में लटकी


मुज़फ्फरनगर। मीरापुर के पास दिल्ली-पौडी राजमार्ग पर हो रहे गडढों के कारण उ.प्र. परिवहन की एक रोडवेज बस देवल के निकट गंगनहर पुल की रेलिंग तोडते हुए गंगनहर में गिरने से बच गयी। हादसे में बस में सवार कई यात्री भी घायल हो गये। उन्हें उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

श्री बालाजी जन्मोत्सव : रथ पर सवार हो नगर भ्रमण के दौरान भक्तों को दर्शन देंगे बालाजी महाराज

 मुजफ्फरनगर । श्री बालाजी जन्मोत्सव बालाजी धाम मंदिर प्रांगण में बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। आगामी 6 अप्रैल को बाबा बालाजी महाराज की शोभायात्रा के साथ इस महोत्सव का शुभारंभ होगा। 


प्रेस वार्ता के दौरान बताया गया कि चैत्र सुदी पूर्णिमा के दिन प्रातः 7:00 बजे मंदिर मे बाबा बालाजी महाराज का स्वर्ण श्रृंगार, छप्पन भोग व महाआरती के पश्चात बाबा बालाजी महाराज अपने स्वर्ण रथ पर विराजमान होकर नगर भ्रमण के दौरान भक्तों को दर्शन देंगे। रथ यात्रा मंदिर प्रांगण से चलकर नवीन मंडी स्थल, मुनीम कॉलोनी, जैन कन्या इंटर कॉलेज, बड़ा डाकखाना, गौशाला रोड, नंदी स्वीट्स, पुरानी गुड मंडी रोड से मुड़कर पीठ बाजार, चौड़ी गली, बिंदल बाजार, मेहता क्लब के बराबर से वकील रोड, बड़ी धर्मशाला के चौराहे से गौशाला रोड, भोपा पुल, अंसारी रोड से मोती महल सराफा बाजार, भगत सिंह रोड, शिव चौक, बालाजी चौक, थाना सिविल लाइन से गांधी कॉलोनी पुल, लक्ष्मी नारायण मंदिर, गांधी कॉलोनी मेन रोड, द्वारिकापुरी से होते हुए भोपा पुल के बराबर से वकील रोड, मंडी बिजली घर के बराबर से बड़ा डाकखाना होते हुए वापस मंदिर प्रांगण में आकर समाप्त होगी। वही दूसरे दिन बाबा का भव्य विशाल जागरण आयोजित किया जाएगा जिसमें बाबा का गुणगान राम अवतार शर्मा, संजय गुलाटी, अवधेश सावन द्वारा किया जाएगा। तीसरे व अंतिम दिन बाबा को भोग लगाकर मंदिर प्रांगण में बाबा का विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा। मंदिर कमेटी द्वारा सभी भक्तों को बाबा के जन्मोत्सव में सम्मिलित होने की प्रार्थना की है,। वहीं दूसरी और यातायात व्यवस्था को देखते हुए एकल एवं डिवाइडर की व्यवस्था लागू की गई है। जिसमें मंदिर समिति द्वारा सभी श्रद्धालु भक्तों से निवेदन किया गया है कि यात्रा में झांकी में डीजे का आकार एवं ध्वनि विस्तारक को नियंत्रित करके बाबा की शोभायात्रा में शामिल किया जाए। मंदिर के संस्थापक संरक्षक भीमसेन कंसल द्वारा बताया गया है कि शोभायात्रा में उत्तर भारत के प्रमुख 11 बैंड ढोल ताशे आतिशबाजी के साथ-साथ बाबा के रथ की अगुवाई करने वाले बाबा श्री खाटू श्याम, बाबा अमरनाथ, बाबा महाकाल, बाबा बालक नाथ एवं स्वयं, प्रभु श्री राम अपने रथ पर पूर्ण श्रृंगार के साथ भक्तों को आशीर्वाद देंगे। इसी शोभायात्रा में भक्तों को अन्य दिव्य अलौकिक दर्शन कई अन्य झांकियों के भी होंगे। प्रेस वार्ता के दौरान चंद्र किरण गुरु जी संस्थापक, सुरेश चंद बंसल संरक्षक, हरिशंकर तायल प्रधान, राकेश अरोड़ा, विजय बंसल, प्रसिद्ध उद्योगपति भीमसेन कंसल, सुनील तायल, अशोक शर्मा एडवोकेट, श्याम लाल गोयल, नितिन गोयल, अंबरीश सिंघल, चाचा जेपी लोकेश, मनोज खंडेलवाल, कुलदीप कैलाश गुप्ता, नवीन जिंदल, शिवम गुप्ता, उदित गर्ग, अंकित गर्ग सदाशिव शर्मा, रजत राठी, रजत गोयल सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

सब कष्टों का हरण कर कल्याण करते हैं भगवान बाला जी


भगवान राम के उत्साही भक्त भगवान बाला जी के जन्म के उपलक्ष्य में हर साल हनुमान जी का जन्मोत्सव हर साल चैत्र के महीने के दौरान पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. इस दिन भगवान हनुमान के भक्त उनकी पूजा करने के लिए मंदिरों में जाते हैं और उन्हें बूंदी, लड्डू और पान का भोग लगाते हैं. हिंदू धर्म शास्त्रों में हनुमान जी को रुद्र का अवतार माना गया है. यही वजह है कि हनुमान जी के भक्त हनुमान जयंती  पर इनकी विशेष पूजा-अर्चना करते हैं.  इस साल हनुमान जयंती 06 अप्रैल 2023, गुरुवार को मनाई जाएगी। पूर्णिमा तिथि आरंभ-  05 अप्रैल 2023 को 09:19 ए एम बजे. पूर्णिमा तिथि समाप्त - अप्रैल 06, 2023 को 10:04 बजे सुबह. 

मुजफ्फरनगर में इस मौके पर भव्य आयोजन किए जाते हैं. बाला जी की भव्य शोभायात्रा आकर्षण का केंद्र रहती है. भगवान हनुमान की पूजा लोगों को बुराई से बचाने और विजयी होने में मदद करती है. जबकि यह त्योहार देश भर में अलग-अलग दिनों में मनाया जाता है. सबसे लोकप्रिय यह चैत्र के दौरान मनाया जाता है. हनुमान जयंती पर सुबह जल्दी उठना शुभ होता है. ऐसा माना जाता है कि भगवान का जन्म सूर्योदय के समय हुआ था. भक्त इस दिन रामायण और महाभारत के श्लोक पढ़ते हैं और भगवान हनुमान जी की पूजा-अर्चना करते हैं. भगवान हनुमान को पवन-पुत्र कहा जाता है. कहीं-कहीं उन्हें पवनपुत्र और मारुति नंदन भी कहा जाता है जो पवन देवता के पुत्र के रूप में जाने जाते हैं. हनुमानजी के अन्य नाम संकटमोचन और दुखभंजन हैं क्योंकि ऐसा माना जाता है कि वह लोगों को उनकी समस्याओं और दुखों से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं. हनुमान का जन्म माता अंजना के गर्भ से हुआ था जो एक शापित अप्सरा थीं. पौराणिक मान्यता है कि हनुमान को जन्म देने के बाद उन्हें श्राप से मुक्ति मिली थी. किंवदंती के अनुसार, अंजना और उनके पति केसरी ने एक बच्चे के लिए रुद्र से प्रार्थना की और उनके निर्देशन में, वायु ने अपनी पुरुष ऊर्जा को अंजना के गर्भ में स्थानांतरित कर दिया और यही कारण है कि हनुमान को वायु के पुत्र के रूप में जाना जाता है.

मुजफ्फरनगर नई मंडी क्षेत्र में 60 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी

 



मुजफ्फरनगर । नई मंडी थाना क्षेत्र में श्रीराम कॉलेज के बराबर में एक बाग में 60 वर्षीय व्यक्ति की मिली डेड बॉडी एसपी सिटी और सीओ नई मंडी मौके पर जांच पड़ताल जारी। 

चार धाम यात्रा पर कोरोना का साया, अलर्ट

 


देहरादून । देश में कोरोना के मामले बढ़ने से 22 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा में संक्रमण का साया मंडरा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने यात्रा के दौरान केंद्र व राज्य सरकार की ओर से जारी कोविड गाइडलाइन को सख्ती से लागू करने की बात कही है।

विधानसभा स्थित कार्यालय में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रावत ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए समय पर सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने 15 अप्रैल से पहले चारधाम यात्रा मार्गों पर डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ तैनात करने को कहा। उन्होंने कहा कि देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इसे देखते हुए राज्य में कोविड जांच व टीकाकरण अभियान में तेजी लाई जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों पर टीकाकरण कैंप लगाए जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य महानिदेशक को निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा मार्गों पर पड़ने वाले सभी चिकित्सा इकाईयों व अस्थायी मेडिकल रिलीव प्वॉइंटों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाए।

मंत्री दया शंकर सिंह व पूर्व मंत्री स्वाति सिंह में तलाक


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और पूर्व मंत्री स्वाति सिंह के तलाक पर अंततः अदालत की मुहर लग गई। फैमिली कोर्ट लखनऊ के अपर प्रधान न्यायाधीश देवेन्द्र नाथ सिंह ने 28 मार्च को 18 मई 2001 को हुए दोनों के विवाह को खत्म मानते हुए फैसला सुनाया। 

स्वाति सिंह ने बीते वर्ष 30 सितंबर को पारिवारिक न्यायालय में वाद दाखिल किया था। इसमें साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए कहा कि बीते चार वर्षों से पति से अलग रह रही हैं। दोनों के बीच कोई वैवाहिक रिश्ता नहीं है। प्रतिवादी के अदालत में उपस्थित न होने पर कोर्ट ने वाद की कार्यवाही को एक पक्षीय रूप से सुना। इसमें वादिनी के साक्ष्यों से सहमत होने के बाद तलाक को मंजूरी प्रदान की। स्वाति सिंह ने इससे पहले साल 2012 में अर्जी दाखिल की थी, लेकिन ये अर्जी उनकी गैरहाजिरी के कारण अदालत ने खारिज कर दी थी। वरिष्ठ अधिवक्ता पदमकीर्ति ने बताया कि स्वाति सिंह ने मार्च 2022 में अदालत में अर्जी देकर केस दोबारा शुरू करने की अपील की। हालांकि उस अर्जी को भी वापस लेते हुए नई याचिका दायर की गई थी। दयाशंकर सिंह व स्वाति सिंह के बीच रिश्ते की बुनियाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से पड़ी। दोनों उसमें सक्रिय थे। बताया जाता है कि स्वाति सिंह इलाहाबाद में एमबीए की पढ़ाई कर रही थीं और दयाशंकर सिंह लखनऊ विश्वविद्यालय की छात्र राजनीति में अग्रिम पंक्ति के नेता थे।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...