शनिवार, 1 अप्रैल 2023

शिक्षण संस्थानों ने हडप लिए छात्रवृत्ति के सौ करोड़


लखनऊ । प्रदेश के दस शिक्षण संस्थानों ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे 100 करोड़ से अधिक की छात्रवृत्ति हड़प ली। इस मामले में 18 नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। ईडी की ओर से फरवरी संस्थानों की जांच में मिली गड़बड़ी के आधार पर कार्यवाही की गई है। 

बताया गया है कि छात्रवृत्ति हड़पने के लिए संस्थानों ने अपने कर्मचारियों व अन्य काल्पनिक व्यक्तियों के नाम से बैंक एजेंट से मिलकर फर्जी खाते खोलकर उनके डेबिड कार्ड भी अपने पास रख लिए। प्रभारी निरीक्षक हजरतगंज अखिलेश मिश्रा के मुताबिक, मामले की रिपोर्ट संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल के आदेश पर हजरतगंज थाने में तैनात एसएसआई दयाशंकर द्विवेदी ने दर्ज कराई है। 

आरोपी शिक्षण संस्थानों ने 2015 से प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की ओर से कमजोर श्रेणी के लाभार्थियों को दी जाने वाली करीब 100 करोड़ से अधिक की पोस्ट मैट्रीकुलेशन छात्रवृत्ति हड़प ली।

इसके लिए संस्थानों ने कूटरचित दस्तावेजों, फर्जी बैंक खातों और काल्पनिक व्यक्तियों के नाम का सहारा लिया। कॉलेजों के कॉमन प्रबंधक, कर्मचारी और मोबाइल नंबरों की जांच की गई। पता चला कि कई छात्रों का खाता एक ही ई-मेल आईडी से खोला गया। 

प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक शिक्षण संस्थानों ने छात्रवृत्ति हड़पने के लिए अपने कर्मचारियों व अन्य काल्पनिक व्यक्तियों के नाम से बैंक खाते खोले। इनमें कुछ नाबालिग और बुजुर्गों भी थे, जिन्हें खाता खोले और छात्रवृत्ति तक की जानकारी नहीं थी। इन खातों से ही कई लोगों को भुगतान किया गया। 

आरोप है कि इसके लिए काॅलेज प्रबंधन ही जिम्मेदार है। यह गबन फिनो बैंक के एजेंट के साथ मिलकर किया गया। एजेंट खाता खुलवाकर नेट बैकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड प्रयोग कर संस्थानों को देता था। पड़ताल में सामने आया कि करीब 3000 फर्जी खाते खोले गये। इसके लिए 1200 फर्जी दस्तावेज लगाकर सिम कार्ड और 1200 डेविट कार्ड तैयार किए गए। खास बात यह रही कि सभी डेविट कार्ड संस्थानों ने अपने पास ही रखे।

जिन पर केस दर्ज हुआ उनमें प्रवीण कुमार चौहान, इजहार हुसैन जाफरी उर्फ हनी जाफरी, अली अब्बास जाफरी, सईद इशरत हुसैन जाफरी, रवि प्रकाश गुप्ता, शिवम गुप्ता चेयरमैन, रामगोपाल सेक्रेटरी, पूनम वर्मा प्रबंधक, विवेक कुमार पटेल, विवेक कुमार जगदीश प्रसाद वर्मा, सचिन दुबे, मो. साहिल अजीज, अमित कुमार मौर्य, तनवीर अहमद, जितेंद्र सिंह व अन्य कई अज्ञात शामिल हैं।

हिमंता बिस्व सरमा ने अरविंद केजरीवाल को बताया कायर और झूठा


नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रविवार को असम में रैली से पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने अरविंद केजरीवाल को चेतावनी दी है कि अगर केजरीवाल ने उन पर झूठे आरोप लगाए तो वह उनके खिलाफ मुकदमा कर देंगे। हिमंता बिस्व सरमा का यह बयान ऐसे समय आया है, जब कथित तौर पर अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में कहा कि हिमंता बिस्व सरमा के खिलाफ कई राज्यों में मामले दर्ज हैं। 

मीडिया से बात करते हुए हिमंता बिस्व सरमा ने कहा कि 'क्या मेरे खिलाफ देश के किसी हिस्से में मामले दर्ज हैं? मैं मानहानि का मामला दर्ज कराना चाहता हूं लेकिन अरविंद केजरीवाल कायर की तरह विधानसभा में बोल रहे हैं। इसलिए उन्हें 2 अप्रैल को असम आने दीजिए और यह कहने दीजिए कि हिमंता बिस्व सरमा के खिलाफ मामले दर्ज हैं। मैं उनके खिलाफ केस दर्ज करा दूंगा।'

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



 🌤️  *दिनांक - 01 अप्रैल 2023*

🌤️ *दिन - शनिवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु - वसंत ॠतु* 

🌤️ *मास - चैत्र*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - एकादशी 02 अप्रैल प्रातः 04:19 तक तत्पश्चात द्वादशी*

🌤️ *नक्षत्र - अश्लेशा 02 अप्रैल प्रातः 04:48 तक तत्पश्चात मघा*

*🌤️योग - धृति 02 अप्रैल रात्रि  02:45 तक तत्पश्चात शूल*

🌤️  *राहुकाल - सुबह 09:38 से सुबह 11:10 तक*

*🌞 सूर्योदय- 06:33*

🌦️ *सूर्यास्त - 18:52*

👉  *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - कामदा एकादशी (स्मार्त)*

🔥 *विशेष - * हर एकादशी को विष्णुसहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l    राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*

💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*

💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*

💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*

💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*

💥 *ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')*

💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')*

💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*

                     🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞इस  किए गए उपायों से शनि के दोष को शांत किया जा सकता है.


पांच आसान उपाय:

1. सूर्यास्त के बाद ऐसे पीपल के पास दीपक जलाएं जो सुनसान स्थान पर हो या फिर किसी मंदिर में हो. इस उपाय से धन संबंधी परेशानियां दूर होगीं. 


2. शनिदेव को तेल अर्पित करें और पूजन करें. शनिदेव को नीले पुष्प चढ़ाएं. शनिदेव का पूजन करते समय सीधे शनि की मूर्ति के दर्शन न करें. 



3. पीपल को जल चढ़ाएं, पूजा करें और सात परिक्रमा करें. किसी निर्धन व्यक्ति को भोजन कराएं, ऐसा करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और दरिद्रता दूर होती है.


4. हर शनिवार सुबह-सुबह स्नान आदि कर्मों से निवृत्त होकर तेल का दान करें. इसके लिए एक कटोरी में तेल लें और उसमें अपना चेहरा देखें, फिर तेल का दान किसी जरूरतमंद व्यक्ति करें.


5. हनुमानजी को सिंदूर और चमेली का चढ़ाएं. हनुमान चालीसा का पाठ करें. हनुमान बाबा की पूजा करने वाले को शनि प्रताड़ित नहीं करते हैं.


🌷 *कामिका एकादशी* 🌷

➡️ *01 अप्रैल 2023 शनिवार को रात्रि 01:58 से 02 अप्रैल, रविवार को प्रातः 04:19 तक एकादशी है।*

💥 *विशेष - 01 अप्रैल, शनिवार को कामदा एकादशी (स्मार्त) 02 अप्रैल, रविवार को कामदा एकादशी (भागवत) 02 अप्रैल, रविवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें।*

🙏🏻 *निर्णयसिन्धु के प्रथम परिच्छेद में एकादशी के निर्णय में 18 भेद कहे गये हैं।*

🙏🏻 *कालहेमाद्रि में मार्कण्डेयजी ने कहा है – जब बहुत वाक्य के विरोध से यदि संदेह हो जाय तो एकादशी का उपवास द्वादशी को ग्रहण करे और त्रयोदशी में पारणा करे ।*

🙏🏻 *पद्म पुराण में आता है कि एकादशी व्रत के निर्णय में सब विवादों में द्वादशी को उपवास तथा त्रयोदशी में पारणा करे ।*

💥 *विशेष ~ अतः इस बार भी शास्त्र अनुसार 02 अप्रैल, रविवार को उपवास करें*।

                      🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *कामदा एकादशी* 🌷

 *‘कामदा एकादशी’ ब्रह्महत्या आदि पापों तथा पिशाचत्व आदि दोषों का नाश करनेवाली है । इसके पढ़ने और सुनने से वाजपेय यज्ञ का फल मिलता है । ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 1 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं।



आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप शाही प्रवृत्ति के हैं। आपको किसी और का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं।


 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82


 

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री

 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज आपको जल्दबाजी में किसी काम को करने से बचना होगा। आपकी पैतृक संपत्ति संबंधित कोई कानूनी विवाद चल रहा है, तो उसमें  आपको जीत मिल सकती है। आप अपनी सुख-सुविधाओं के कुछ वस्तुओं की खरीदारी के लिए काफी धन व्यय करेंगे। परिवार के कुछ सदस्य आपसे ईर्ष्या कर सकते हैं। आप जीवनसाथी के कहने में आकर कोई बड़ा निवेश ना करें, नहीं तो बाद में आपको इसके लिए पछतावा होगा। शीघ्रता व भावुकता में आज कोई निर्णय ना लें।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अक्समात लाभ दिलाने वाला रहेगा। आपके भाई बंधुओ से आपकी करीबियां बढ़ेंगी। यदि आपको आज कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिले, तो उसे तुरंत किसी के साथ साझा नहीं करें। सबको साथ लेकर चलने के प्रयास में आप स्वयं पीछे रह जाएंगे। आज साझेदारी में काम करने से आपको अच्छा लाभ मिल सकता है। आपको कोई पुराना मित्र आपसे मेल मुलाकात करने आ सकता है।  बिजनेस कर रहे लोगों के लिए आज दिन थोड़ा कमजोर रहेगा।



मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आप संतान के भविष्य के लिए भी कुछ योजनाएं बनाने की सोच सकते हैं। माता-पिता से यदि आप आज कोई मदद मांगेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगी। घर परिवार में आज किसी सदस्य को नयी नौकरी मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आप अपने बेफिजूल की खर्ची पर लगाम लगाएं और नवविवाहित जातकों के जीवन में  किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। आपको कोई काम यदि लंबे समय से लटका हुआ था, तो वह आज पूरा हो सकता है। आपको अत्यधिक लाभ के चक्कर में छुटपुट लाभ के अवसरों को हाथ से जाने नहीं देना है।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपकी सुख व समृद्धि बढ़ाने वाला रहेगा। आपका आत्मविश्वास मजबूत रहेगा। जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें  कोई अच्छा मौका मिल सकता है। आपके सांसारिक सुख भोग के साधनों में भी वृद्धि होगी। संतान पक्ष की ओर से आपको  कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपकी कलात्मक समझ बढ़ेगी। दोस्तों के साथ मिलकर आप कुछ पुरानी यादें ताजा करेंगे। यदि आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी  कर रहे हैं, तो माता-पिता से सलाह लें। 


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपको सूझबूझ दिखाकर ही आगे बढ़ना होगा। पारंपरिक कार्यो से आप जुड़ेंगे। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से आप व्यस्त रहेंगे। आप अपनी आय और व्यय के लिए बजट बना कर चलेंगे, तो आप तो आपके लिए बेहतर रहेगा। जीवनसाथी से यदि किसी बात को लेकर बहस बाजी चल रही थी, तो  वह भी वरिष्ठ  सदस्यों की मदद से दूर होगी। संतान को आप संस्कारों व परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे। आप किसी के साथ आज प्रलोभन में ना आए, नहीं तो बाद में समस्या हो सकती है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में अच्छा रहने वाला है। आपको कोई बड़ा जोखिम उठाने से बचना होगा। कारोबार कर रहे लोगों को अपने सहयोगियों का पूरा साथ मिलेगा। यदि आप किसी से कोई वादा करें, तो आप उसे पूरा अवश्य करें। आर्थिक मामलों में  आप किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरा ना करें। प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में भी आप आगे बढ़ेंगे। ननिहाल पक्ष के लोगों से आपकी किसी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको अपने बिजनेस के किसी काम को लेकर लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आपकी आय में वृद्धि होगी। आप किसी को धन उधार देने से बचें। यदि आपको कार्यक्षेत्र में कोई जिम्मेदारी दी जाएं, तो आप उसे बखूबी निभाएं। किसी बड़े लक्ष्य को आप आसानी से पूरा कर पाएंगे। आपको परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई शुभ सूचना मिल सकती है। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आपकी दीर्घकालीन योजनाएं आगे बढ़ेंगी और धार्मिक व सामाजिक आयोजनों से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। आपके काम में यदि कुछ अवरोध आ रहे हैं तो वह भी शीघ्र समाप्त होंगे। यदि आप किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित हो, तो उसमें आप अपनी बात लोगों के सामने अवश्य रखें। कुछ पुण्य कार्य में भी आज आप पूरी रुचि दिखाएंगे। यदि आपने किसी काम को भाग्य के भरोसे छोड़ा, तो उसमें बाद में आपको समस्या आ सकती है। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आज आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। संतान के करियर को लेकर आज आप कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप अपनी भावनाओं पर नियंत्रण बनाए रखें। आपको कुछ नए लोगों से मेलजोल करने का मौका मिलेगा, लेकिन किसी अनजान व्यक्ति पर अत्यधिक भरोसा ना करें। बिजनेस संबंधी सलाह लेनी है तो किसी अनुभवाई की मदद लें।  जल्दबाजी में लिए गए किसी फैसले के लिए आज आपको पछतावा होगा। आपको परिवार में लोगों की जरूरतों का पूरा ध्यान रखना होगा, नहीं तो वरिष्ठ सदस्य आपसे नाराज हो सकते हैं।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। साझेदारी में किसी काम को करना आपके लिए बेहतर रहेगा। किसी भूमि, भवन आदि से जुड़ी समस्या आज दूर होगी। गृहस्थ जीवन में खुशियां बढ़ेंगी, क्योंकि साथी को कोई नई नौकरी मिल सकती है। स्थायित्व की भावना को बल मिलेगा। आप अपने स्वास्थ्य समस्याओं को नजरअंदाज ना करें, नहीं तो बाद में आपको कोई बड़ी बीमारी का सामना करना पड़ सकता है। आपके अपने करीबियों से रिश्ते अच्छे रहेंगे।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपको थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी होगी। व्यवसायिक मामलो में गति आएगी। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोग बचत की योजनाओं पर पूरा ध्यान देंगे। नौकरी में यदि आपको कोई जिम्मेदारी सौंपी जाएं, तो उसे पूरी मेहनत और लगन से निभाएं। आपको कुछ ठगी करने वालों  सावधान रहना होगा, नहीं तो आपका चूना लग सकता है। आप किसी से अपने मन की बात शेयर ना करें नहीं तो वह इसका फायदा उठाने की पूरी कोशिश करेंगे। परिवार में लोग आपकी बातों का बुरा मान सकते हैं। 


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन रिश्तो में मजबूती लेकर आएगा। आप अपनी अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे। विद्यार्थियों को अत्यधिक मेहनत करनी होगी, तभी वह परीक्षा में सफलता हासिल कर सकेंगे। आपके कुछ बढ़ते खर्चे आपका सिर दर्द बनेंगे।  इन पर नियंत्रण करने की कोशिश करें। यदि आपके कुछ आवश्यक कार्य लंबे समय से लटके हुए हैं, तो आप उन्हें पूरा करने की कोशिश में लगे रहेंगे। आप किसी पर अधिक भरोसा ना करें

शुक्रवार, 31 मार्च 2023

उत्तराखंड के मसूरी में भूस्खलन, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त,देखें वीडियो

 


मसूरी। उत्तराखंड के मसूरी में भारी बारिश के चलते भूस्खलन हो गया इसमें कोई गाड़ी छतिग्रस्त हो गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है 


Instagram पर लाइक, subscribe, or शेयर करना ना भूलें 

https://www.instagram.com/reel/CqdbWEuvJZm/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

राष्ट्रीय युवा रालोद की नई टीम संघटन को देगी मजबूती :चन्दन सिंह चौहान


 मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल की युवा विंग की आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सूची जारी की गई है । युवा राष्ट्रीय लोकदल के जातीय समीकरणों को साधते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की गई है।

युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदन चौहान ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के निर्देश पर युवा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की, जिसमें जातिगत और क्षेत्रीय समीकरण साधते हुए पदाधिकारियों का चयन किया गया है। नवीन कार्यकारिणी में राजा ऐश्वर्या सिंह को पूर्वांचल से, तो अभिनव अभिनव चौधरी को पश्चिम उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है। सचिन त्यागी, आफताब आलम, अंजू मुस्कान, रवि ठाकुर, बदर महमूद को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया राष्ट्रीय कार्यकारिणी में गौर करने वाली बात यह रही उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली और राजस्थान तक के नेताओं को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में महत्वपूर्ण जगह दी गई है।







पांच से 30 रुपये तक बढ़ जाएंगे शराब और बीयर के दाम, नई पॉलिसी होगी लागू



लखनऊ। नये वित्तीय वर्ष में शराब और बीयर के दाम बढ़ जाएंगे। एक अप्रैल से देसी शराब के दामों में पांच रुपये प्रति पौव्वा जबकि दो सौ रुपये वाली अंग्रेजी शराब के पौव्वे में भी पांच रुपये का इजाफा होगा। 

650 रुपये तक कीमत वाली अंग्रेजी शराब की बोतल में 10 रुपये से लेकर 30 रुपये तक का इजाफा करने की तैयारी है। अंग्रेजी शराब के 150 रुपये तक के पौव्वे के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी।

इसके अलावा 150 रुपये अधिक कीमत वाली बीयर के दामों में भी दस रुपये तक का इजाफा हो जाएगा। वहीं विदेशी मदिरा के दामों में भी इजाफा होना है। इसके पीछे बढ़ती महंगाई का तर्क दिया जा रहा है।

पदम हत्याकांड में चार दोषियों को को उम्रकैद: दो सगे भाई



मुजफ्फरनगर । एक अदालत ने 17 साल पहले जनपद शामली में हुए पदम हत्याकांड की सुनवाई करते हुए दो सगे भाइयों सहित 4 को दोषी ठहराते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई है। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता अमित कुमार त्यागी ने बताया कि मौजूदा जनपद शामली के थाना कैराना क्षेत्र के गांव तीतरवाड़ा में 17 वर्ष पूर्व पदम नाम के व्यक्ति की गोलियां बरसा कर हत्या कर दी गई थी।

उन्होंने बताया कि इस मामले में गांव तीतरवाड़ा निवासी मुकेश ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि उसके भाई पदम की पत्नी सुनीता के गांव के सतेंद्र के साथ अवैध संबंध हो गए थे। जिसका विरोध उसका भाई करता था। बताया कि सुनीता अपने मायके चली गई थी। जिसे लेने के लिए पदम अपनी ससुराल गया था। 

मुकेश ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि पदम उसकी पत्नी को लेने के लिए ससुराल गया था, लेकिन वह उसके साथ वापस नहीं लौटी थी। जिस कारण सतेंदर और उसके परिवार वाले पदम से रंजिश रखने लगे थे। बताया कि 10 अक्टूबर 2005 को रात के समय जब पदम और गांव के कुछ और लोग रामलीला देखने जा रहे थे, तो रास्ते में सतेंदर और उसके परिवार वालों ने गोलियां बरसा कर पदम की हत्या कर दी थी। 

इस मामले में मुकेश की तहरीर पर कैराना थाना पुलिस ने सतेंदर और सुंदर पुत्रगण सुल्तान सिंह और संजय पुत्र तोहफा तथा शक्ति उर्फ कल्लू पुत्र सुंदर के विरुद्ध हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की थी। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता अमित कुमार त्यागी ने बताया कि घटना के मुकदमे की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार की अदालत में हुई। उन्होंने बताया कि कोर्ट ने दोनों पक्ष की बहस सुनने के बाद सत्येंद्र, सुंदर और शक्ति उर्फ कल्लू तथा संजय को पदम हत्याकांड में दोषी ठहराते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई। उन्होंने बताया कि सभी दोषियों पर कोर्ट ने 20-20 हज़ार का जुर्माना भी लगाया।

मोहित बेनीवाल के स्वागत के साथ चुनावी तैयारी में जुटी भाजपा


मुजफ्फरनगर। बूथ सशक्तिकरण अभियान 2023 की द्वितीय चरण शक्तिकेन्द्रशः सत्यापन हेतु कार्ययोजना विधानसभा सदर की बैठक आयोजित हुई।

बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन जिला मंत्री रेणु गर्ग द्वारा किया गया। सर्व प्रथम मंचासीन पदाधिकारियो द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर वंदेमातरम गायन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं वक्ता, नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष उ०प्र० मोहित बेनीवाल  का मुजफ्फरनगर में प्रथम आगमन पर पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओ द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ भेटकर व अंग वस्त ओढाकर स्वागत किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने विधानसभा की बूथ सशक्तिकरण सत्यापन कार्यशाला में बताया कि 1 अप्रैल से 6 अप्रैल तक सभी शक्तिकेन्द्र के सत्यापन अधिकारी अपने सभी बूथो पर जाकर बैठक करें, बूथ समिति, पन्ना प्रमुख, सरल ऐप भरें हुए प्रोफाईन निर्माण एवं बूथ बनाये गये व्हाटसअप ग्रुप का सत्यापन करें।

जहाँ पर जो कार्य अपूर्ण हो उसे उस बूथ पर पूर्ण कराना है 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर बूथों की बैठक आयोजित करके स्थापना दिवस के कार्यक्रम आयोजित कराने है। शक्तिकेन्द्र सत्यापन अधिकारी अपने शक्तिकेन्द्र के संयोजक, शक्तिकेन्द्र पर नियुक्त आईटी / सोशल मीडिया के एक टैक्निकल कार्यकर्ता को ले जाकर शेष तकनीकी कार्य पूर्ण कराना है, सभी शक्तिकेन्द्र सत्यापन अधिकारियो द्वारा बूथों पर फिजिकल बैठकर सत्यापन कार्य करना है, सभी शक्तिकेन्द्र सत्यापन अधिकारी सत्यापन हेतु जाने से पूर्व बूथ के अधिकतम कार्यकर्ताओ से वार्ता कर अपने आगमन के बारे में सूचित अवश्य करेंगे, आपको लिफाफे में दी गई समिति में ही अगर करेक्शन है तो उसपर अपने हस्ताक्षर करके लिफाफे को पैक करके मंडलश: पैकेट बनाकर विधानसभा सत्यापन अधिकारी को सौंप देना है। विधानसभा सत्यापन अधिकारी शक्तिकेन्द्रो से सभी पैकेट कलेक्ट करेके जिलाध्यक्ष का हस्ताक्षर करवाकर जिले को पैकेट सौंप देंगे।

जिले द्वारा सत्यापित बूथ समितियो को मण्डलशः प्रदेश कार्यालय में 8 अप्रैल तक जमा कराना है।

राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल जी ने भी मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ भेंटकर उन्हें बधाई दी।

जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने बताया कि सभी शक्तिकेन्द्र के सत्यापन अधिकारी अपने कार्य को परिश्रम एवं लगन के साथ समय पर पूर्ण करें, उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ का धन्यवाद किया।

बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप सैनी, क्षेत्रीय मंत्री डॉ० पुरूषोत्तम, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० वीरपाल निर्वाल, पूर्व विधायक सुशीला अग्रवाल, जिला महामंत्री रोहिल वाल्मीकि, सुषमा पुण्डीर, जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल, संजय गर्ग, शरद शर्मा, अमित चौधरी, जिला मंत्री सुधीर खटीक, बोबिन्द्र सहरावत, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा अमित सिंह रावल, जिलाध्यक्ष युमो कार्तिक काकरान, पूर्व चेयरमैन अंजु अग्रवाल, प्रदेश कार्य सदस्य युमो सचिन त्यागी, महेश चौधरी, गीता जैन, अमिता चौधरी, सीमा शर्मा, सरिता शर्मा अरोरा, सुनीता मलिक, सुनीता शर्मा, इन्द्रा सैनी, अभिषेक अग्रवाल, श्रीमोहन तायल, प्रमोद मित्तल, योगेश मित्तल, डॉ० संदीप शर्मा, डॉ० देशबंधु तोमर, गुरूदत्त अरोरा, तरूण त्यागी, रजत त्यागी, गौरव पंवार, अनिल राठी, अरविन्द त्यागी, विशाल गर्ग, अमित जैन, राजेश पाराशर, कपिल त्यागी, संजय मित्तल, नंदकिशोर पाल, प्रशांत शर्मा, विपुल शर्मा, कंवरपाल वर्मा, योगेन्द्र वर्मा, तेजपाल सैनी, पदमसिंह तोमर, दिनेश पुण्डीर, पिंटू त्यागी, विपुल भटनागर, राधे वर्मा, संजय धीमान, राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, अजय सागर, सागर वाल्मीकि, भूपेन्द्र प्रजापति, कुलदीप शर्मा, नरेन्द्र प्रजापति, रवि चन्देल, विपिन जैन, मुकेश कुमार, शिवकुमार त्यागी, जितेन्द्र कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

भाजपा में निकाय प्रत्याशियों की खोज तेज


लखनऊ– नगर निकाय चुनाव के लिए आरक्षण सूची घोषित होने के बाद अब भाजपा ने प्रत्याशी के चयन की प्रक्रिया की शुरू कर ही है. भाजपा मेयर, सभासद और चेयरमैन पद के प्रत्याशियों के टिकट को प्रदेश स्तर पर घोषित करेगी. नगर पंचायत, नगर पालिका और नगर पंचायत के सभासदों को टिकट देने का फ़ैसला जिलों की रिपोर्ट के आधार पर क्षेत्रीय स्तर पर किया जाएगा. भाजपा ने चुनाव की तैयारी बहुत पहले ही शुरू कर दी थी. पार्टी ने नगर निकाय चुनाव को लेकर चुनाव संयोजक और ज़िला प्रभारी पहले ही घोषित कर दिए हैं.

बता दें, भाजपा ने नगर निकाय चुनावों में जीत हासिल करने के लिए डिप्टी CM बृजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य व सभी कैबिनेट मंत्रियों के दौरे तय किए हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 75 ज़िलों में कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, UP बीजेपी प्रभारी राधा मोहन सिंह लगातार बैठकें कर रहे हैं.

पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से चार मरे


बुलंदशहर। पटाखा बनाने के दौरान घर में ब्लास्ट से चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। 

बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र के नया गांव में बने एक मकान में पटाखे बनाते वक्त  ब्लास्ट में चार लोगों की  मौत हो गई। इस दौरान मकान पूरी तरह से जमींदोज हो गया। धमाका इतना जबरदस्त था की जैसे वहां कभी कोई मकान ही नहीं था।

मकान के मलबे में अन्य लोग दबे हुए बताए जा रहे हैं, जिन्हें निकालने के लिए प्रयास किया जा रहा है। शुरुआत में यह अफवाह थी कि मकान में सिलिंडर ब्लास्ट हुआ है लेकिन फिर बाद में पता चला कि मकान में अवैध रूप से आतिशबाजी बनाने का काम चल रहा था। पटाखों में आग लगने से मकान पूरी तरह से जमींदोज हो गया।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...