गुरुवार, 20 अक्टूबर 2022
नाहिद हसन की कैराना अदालत में पेशी हुई
मुजफ्फरनगर । भारी पुलिस फोर्स की तैनाती के बीच चित्रकूट जेल में बंद कैराना विधायक नाहिद हसन को कैराना कोर्ट में पेशी पर लाया गया। सुबह से ही कोर्ट परिसर पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। एक मामले में नाहिद को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली थी ।
भारत की सहयोग मंच ने चीन के खिलाफ किया पुतला दहन
मुज़फ्फरनगर। संघ के वरिष्ठ प्रचारक और भारत तिब्बत सहयोग मंच के मुख्य मार्गदर्शक इन्द्रेश के एवं राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल के मार्गदर्शन में भारत तिब्बत सहयोग मंच 20 अक्तूबर को प्रतिवर्ष चीनी आक्रमण के विरोध में अपना आक्रोश, देश भर में कार्यक्रम आयोजित करके प्रकट करता हैं। इसी कड़ी में इस बार मेरठ प्रान्त के मुजफ्फरनगर जिले में संदीप चौधरी प्रान्तीय अध्यक्ष, कपिल त्यागी प्रांतीय महामन्त्री के नेतृत्व में विजय वर्मा जिलाध्यक्ष एवम विष्णु स्वरूप जिलामहामंत्री द्वारा 20 अक्टूबर 1962 को चीन द्वारा भारत पर किए गए आक्रमण की 60वीं बरसी पर शिव चौक पर चीन का जोरदार विरोध प्रदर्शन एवं चीन का पुतला दहन करके तथा चीन के सामानों के बहिष्कार का आम नागरिकों से आह्वान करके चीन को भारत तिब्बत सहयोग मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा एक कड़ा संदेश दिया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजय वर्मा जिलाध्यक्ष भारत तिब्बत सहयोग मंच, विष्णु स्वरूप महामंत्री, मदन पाल उपाध्यक्ष, हरिकिशन सुनेजा, अनिल अरोरा, मुकेश बंसल, नरेश सिंघल, विकास आहूजा, ऋषभ पाल उपाध्यक्ष, दिनेश किंगर, शुभम, अक्षित, गुरमीत, मनोज सोनी, शिवम वर्मा, सुनील वर्मा, नितिन, सौरभ, मनीष, सोहार्द गर्ग एवं युवा मोर्चा से कार्तिक आदि लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग दिया ।
हड्डियों में कैल्शियम की मुफ्त जांच कराई
मुजफ्फरनगर। शहर के प्रसिद्ध आनंद हॉस्पिटल मैं तेजस सामाजिक विकास शिक्षा एवं वेलफेयर सोसायटी के द्वारा वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ अरविंद मोगा की देखरेख में हड्डियों में कैल्शियम की जांच का शिविर लगाया गया आज के कैल्शियम की जांच के शिविर में डॉ अरविंद मोगा जी के द्वारा सैकड़ों की संख्या में लोगों की कैल्शियम की जांच कराई गई एवं उनको वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर अरविंद मोगा के द्वारा परामर्श दिया गया वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर अरविंद मोगा ने बताया कि आज 20 अक्टूबर के दिन समस्त संसार में वर्ल्ड ओस्टियोपोरोसिस डे के रूप में मनाया जाता है जिसमें हड्डी की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए प्रयास किए जाते रहते हैं।
तेजस सोसायटी के उपाध्यक्ष संजय मिश्रा ने बताया कि तेजस सोसायटी समय-समय पर लोगों के स्वास्थ्य से एवं शिक्षा से जुड़े कार्य करती रहती है एवं आगे भी इसी प्रकार अपनी सेवा जनपद में एवं जनपद से बाहर देती रहेगी।
तेजस सोसायटी के उप प्रबंधक अमित गोयल ने बताया कि सोसाइटी ने यह शिविर इंटीग्रेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सहयोग से मिलकर लगाया है जिसमें इंटीग्रेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रतिनिधि असद अंसारी का विशेष सहयोग रहा एवं कंपनी आगे भी इसी प्रकार विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करती रहेगी। कैल्शियम की जांच के शिविर में मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं डरगिसट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एवं नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग सुभाष चौहान एवं तेजस सोसायटी के उपाध्यक्ष संजय मिश्रा एवं सोसाइटी के उप प्रबंधक अमित गोयल के द्वारा डॉ अरविंद मोगा को मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया इसी के साथ इंटीग्रेस प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि अरशद अंसारी को भी सोसाइटी के लोगों के द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
तेजस सामाजिक विकास शिक्षा एवं वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा कैल्शियम की मुक्त जांच के शिविर में आज सोसाइटी के संजय मिश्रा, अमित गुप्ता, अमित गोयल ,अरुण प्रताप, शिवम अरोरा आदि सभी पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा एवं इनके अतिरिक्त सुभाष चौहान ,कृष्ण गोपाल मित्तल, अंकुर गुप्ता, डॉक्टर संजीव शर्मा ,राकेश त्यागी ,रवि शर्मा, रमन शर्मा ,रोहित शर्मा, सुखबीर सिंह, संदीप कौशिक, मुकेश कुमार, अंकित कुमार ,शाहिद ,बलविंदर सिंह, आदि लोगों का विशेष सहयोग रहा।
हाईवे लुटेरे गिरोह की दो महिलाओं सहित पांच गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर । नई मंडी प्रभारी सुशील कुमार सैनी द्वारा हाइवे पर लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।
गिरोह के 05 सदस्यों को किया गया गिरफ्तार,03 पुरुष और 02 महिला सम्मलित। हाइवे पर राहगीरों को बहाने बाजी के जरिये टप्पेबाजी और ठगी का शिकार करते थे। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक इको कार व लाखो रुपये की नकदी बरामद।
घटनाक्रम में बरामद गाड़ी को किया जाता था प्रयोग।पुलिस की तत्परता से गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे।
एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गी ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा।
नाहिद हसन कैराना कोर्ट में पेश
कैराना। सपा विधायक नाहिद हसन की अदालत में पेशी हुई। पुलिस चित्रकूट जेल में बंद नाहिद हसन को कड़ी सुरक्षा के बीच लेकर पंहुची थी कैराना सिविल जज सीनियर डिविजन की कोर्ट में। पेशी के बाद पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच नाहिद हसन को वापस ले गई, हाल में ही एक मुकदमे में विधायक को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली थी।
नाहिद की पेशी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था रही ।
28 कुंतल रसगुल्ले और दो कुंतल मिल्क केक नष्ट कराया
मुजफ्फरनगर । खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने कुल्हेड़ी में उप जिलाधिकारी परमानंद झा, सहायक आयुक्त खाद्य डॉ.चमन लाल व पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई की गयी।
गांव कुल्हेड़ी में उप जिलाधिकारी परमानंद झा, सहायक आयुक्त खाद्य डॉ.चमन लाल व पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में अनहाइजीनिक कंडीशन में तैयार हो रहे सफेद रसगुल्ले के 6 नमूने संग्रहित करते हुए जांच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किए गए तथा लगभग 28 कुंटल सफेद रसगुल्ले वह 2 कुंटल मिलक केक को नष्ट भी कराया गया जिसका विवरण निम्नानुसार है:-
1.नदीम पुत्र शाहिद
2.तसब्बुर अली पुत्र मुन्सिद
3.अब्दुल्ला पुत्र इदरीश
4.मारूफ अली पुत्र मोहम्मद अली
प्रयोगशाला से रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही संपादित की जाएगी।
भाकियू टिकैत के कार्यकर्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
मुजफ्फरनगर । छपार के बरला में सीओ सदर कार्यालय पर मंगलवार को धरना देने पहुंचे भाकियू टिकैत के कार्यकर्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
की गई है। कार्यालय का गेट तोड़ने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
जिनमे भाकियू के युवा मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा, ब्लाक अध्यक्ष संजय त्यागी, तहसील सचिव मुसर्रफ त्यागी, मंडल सचिव मंगता हसन, शमशाद, असजद, सुलेमान, हाजी अब्बास अली, शहजाद छपार, मुंतज़िर व 30-40 अज्ञात कार्यकर्ताओं के विरुद्ध बिना अनुमति जलूस निकालने, सीओ कार्यालय का दरवाजा तोडऩे का मुकदमा दर्ज किया गया है,
महिला सिपाही आत्महत्या प्रकरण में छपार थाने के सिपाही और उसके परिवार पर रिपोर्ट दर्ज
मुजफ्फरनगर। महिला सिपाही के आत्महत्या प्रकरण में छपार थाने में तैनात सिपाही, उसकी मां व पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है। महिला सिपाही के भाई ने आरोप लगाते हुए बताया कि सिपाही ने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। 9 अक्टूबर को महिला सिपाही का शव उसके सरकारी आवास में पंखे से लटका मिला था।
नई मंडी सीओ की पेशी में तैनात महिला सिपाही छपार थाना परिसर में स्थित सरकारी आवास में रह रही थी। 9 अक्टूबर को महिला सिपाही ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। महिला सिपाही के आवास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस ने दरवाजा तोडकर शव को पंखे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था। महिला सिपाही के भाई आदेश यादव निवासी सम्भल रोड थाना बहजोई ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया छपार थाने में तैनात सिपाही मुकेश कुमार ने उसकी बहन को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक सम्बंध भी बनाए। जब उसे पता चला कि मुकेश शादीशुदा है तो उसने अपनी पत्नी से तलाक लेने की बात कही। आरोप है कि सिपाही की पत्नी व मां के द्वारा उसकी बहन को मानसिक रुप से परेशान किया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सिपाही व उसकी मां व पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
आज का पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻वैदिक पंचांग🙏🏻
🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌤️ *दिनांक - 20 अक्टूबर 2022*
🌤️ *दिन - गुरूवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2079 (गुजरात-2078)*
🌤️ *शक संवत -1944*
🌤️ *अयन - दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु*
🌤️ *मास - कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार अश्विन)*
🌤️ *पक्ष - कृष्ण*
🌤️ *तिथि - दशमी शाम 04:04 तक तत्पश्चात एकादशी*
🌤️ *नक्षत्र - अश्लेशा सुबह 10:30 तक तत्पश्चात मघा*
🌤️ *योग - शुभ शाम 05:53 तक तत्पश्चात शुक्ल*
🌤️ *राहुकाल - दोपहर 01:50 से शाम 03:17 तक*
🌞 *सूर्योदय - 06:37*
🌦️ *सूर्यास्त - 18:09*
👉 *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*
+🚩 *व्रत पर्व विवरण -
🔥 *विशेष -
🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~🌞
🌷 *एकादशी के दिन ये सावधानी रहे* 🌷
➡️ *20 अक्टूबर 2022 गुरुवार को शाम 04:05 से 21 अक्टूबर, शुक्रवार को शाम 05:22 तक एकादशी है ।*
💥 *विशेष - 21 अक्टूबर, शुक्रवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*
🙏🏻 *महीने में १५-१५ दिन में एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के दिन जो चावल खाता है... तो धार्मिक ग्रन्थ से एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है...
🙏🏻 *-
🌞 *~ वैदिक पंचाग ~* 🌞
🌷 *गोवत्स द्वादशी* 🌷
🙏🏻 *कार्तिक मास (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार अश्विन मास) की द्वादशी को गोवत्स द्वादशी कहते हैं । इस दिन यानी 21 अक्टूबर 2022 शुक्रवार को दूध देने वाली गाय को उसके बछड़े सहित स्नान कराकर वस्त्र ओढाना चाहिये, गले में पुष्पमाला पहनाना , सींग मढ़ना, चन्दन का तिलक करना तथा ताम्बे के पात्र में सुगन्ध, अक्षत, पुष्प, तिल, और जल का मिश्रण बनाकर निम्न मंत्र से गौ के चरणों का प्रक्षालन करना चाहिये ।*
🌷 *क्षीरोदार्णवसम्भूते सुरासुरनमस्कृते ।*
*सर्वदेवमये मातर्गृहाणार्घ्य नमो नमः ॥*
🙏🏻 *(समुद्र मंथन के समय क्षीरसागर से उत्पन्न देवताओं तथा दानवों द्वारा नमस्कृत, सर्वदेवस्वरूपिणी माता तुम्हे बार बार नमस्कार है।)*
🐄 *पूजा के बाद गौ को उड़द के बड़े खिलाकर यह प्रार्थना करनी चाहिए-*
🌷 *“सुरभि त्वं जगन्मातर्देवी विष्णुपदे स्थिता ।*
*सर्वदेवमये ग्रासं मया दत्तमिमं ग्रस ॥*
*ततः सर्वमये देवि*
*मातर्ममाभिलाषितं सफलं कुरू नन्दिनी ॥“*
🙏🏻 *(हे जगदम्बे ! हे स्वर्गवासिनी देवी ! हे सर्वदेवमयी ! मेरे द्वारा अर्पित इस ग्रास का भक्षण करो । हे समस्त देवताओं द्वारा अलंकृत माता ! नन्दिनी ! मेरा मनोरथ पूर्ण करो।) इसके बाद रात्रि में इष्ट , ब्राम्हण , गौ तथा अपने घर के वृद्धजनों की आरती उतारनी चाहिए।*
📖 *)*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 20 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख-दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है।
चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता।
शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29
शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92
शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036
ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव
शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे
कैसा रहेगा यह वर्ष
लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको अपने परिजनों की ओर से कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा। आपको लंबित पड़े हुए मामलों पर पूरा ध्यान देना होगा और किसी कानूनी मामले में नियमों का पूरा पालन करें,नहीं तो आपको उसके लिए कोई दंड भी मिल सकता है। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी,जिससे आपको अच्छा लाभ भी मिल सकता है। जीवनसाथी के लिए आप व्यवसाय की शुरुआत करा सकते हैं। आपकी कोई पिछली की गई गलती आपके लिए समस्या बन सकती है,इसलिए आपको उससे सबक लेना होगा।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज आपको जल्दबाजी में किसी भी कार्य को करने से बचना होगा,नहीं तो वह गलत हो सकता है। घर परिवार के लोग आपसे प्रसन्न रहेंगे और आप छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती करते नजर आएंगे। आपका कोई मित्र आपसे पुराने गिले-शिकवे दूर करने आ सकता है,जिससे आपको बातचीत करके समाप्त करना होगा। भावनात्मक मामलों में आप धैर्य बनाए रखें,तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपकी किसी नये वाहन को खरीदने की इच्छा भी पूरी होगी। आप अपने करीबियों पर पूरा ध्यान देंगे और उनकी मदद से किसी समस्या का भी समाधान कर सकते हैं। आपका कोई जल्दबाजी में लिया गया निर्णय आपको समस्या दे सकता है।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन कारोबार कर रहे लोगों के लिए उत्तम रहेगा। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग भी अपनी साख चारों ओर फैलाएंगे और कुछ नई जिम्मेदारियां मिलने से वह प्रसन्न रहेंगे और उन्हें खुशी-खुशी निभाएंगे, जिससे उनके जन समर्थन में भी इजाफा होगा। आपको संतान पक्ष की ओर से कोई महत्वपूर्ण सूचना सुनने को मिल सकती हैं। जीवनसाथी आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेंगी। माता-पिता से आप किसी बात पर ना उलझें नहीं तो उन्हें आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। आप लोगों से तालमेल बनाकर किसी काम को पूरा कर सकते हैं। आप कार्यक्षेत्र में चर्चा में रहेंगे,क्योंकि आपको कोई अच्छा पद मिल सकता है। रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे लोगों को शुभ सूचना सुनने को मिलेगी।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको अपने पारिवारिक सदस्यों से ही मदद लेकर उन मामलों को निपटाना होगा और कार्यक्षेत्र में आपको सम्मान मिलेगा,लेकिन अधिकारी आपको कोई जिम्मेदारी भरा काम सौंप सकते हैं जिसे आप समय रहते पूरा करेंगे। आपको अपने किसी दूर रह रहे परिजन से कोई मुलाकात करने का मौका मिलेगा। रिश्तों में सामंजस्य बनाए रखें,तभी आप आगे बढ़ सकेंगे। पारिवारिक संस्कारों में आप पूरी रुचि दिखाएंगे।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज रचनात्मक कार्यों के प्रति आपकी रूचि बढ़ने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपके लाभ का प्रतिशत ऊंचा होने से आप प्रसन्न रहेंगे। परिवार में आप सदस्यों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और परिवार में आपका मान सम्मान और ऊंचा होगा। आपके विनम्र स्वभाव से आपको मान सम्मान मिलेगा। कला कौशल से जुड़े लोग आज अच्छा नाम कमा सकते हैं। आप अपनी पारिवारिक संस्कारों को पूरा महत्व देंगे। वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलाएगी।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज आपको अपने कानूनी मामलों को बहुत ही सावधानी से निपटाना होगा,क्योंकि आपके साथ कोई धोखा करने की पूरी कोशिश कर सकता है। बिजनेस कर रहे लोग यदि बिजनेस की गति को लेकर परेशान है, तो वह किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत कर सकते हैं। भाई-बहनों से चल रही अनबन आज समाप्त होगी। विदेशों से व्यापार कर रहे लोगों को कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपको किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा,जो आपके लिए ही लाभदायक रहेगी। आप अपने बजट को बनाकर चलें,तो आपके लिए बेहतर रहेगा,तभी आप कुछ धन भविष्य के लिए भी संचय करने में भी कामयाब रहेंगे।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण रहने वाला है। संतान के करियर की यदि आपको कोई चिंता सता रही थी,तो वह समाप्त होगी और आप प्रसन्न रहेंगे। आय के भी विभिन्न स्त्रोत मिलेंगे,लेकिन आप खर्च भी खुला करेंगे,जिससे आपको आर्थिक समस्या का सामना भी करना पड़ सकता है,जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं,तो उनकी यह इच्छा भी पूरी हो सकती है। आपको लेनदेन के मामलों में सावधानी बरतनी होगी। परिवार में चल रहे तनाव से आपको मुक्ति मिलेगी।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ खर्चा भरा रहने वाला है। आपकी आज कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। कारोबार कर रहे लोग उन्नति पाकर प्रसन्न रहेंगे,लेकिन उन्हें किसी से भी अहंकार भरी बातें करने से बचना होगा। कार्यक्षेत्र में अच्छे प्रदर्शन के बाद आपको लाभ मिलेगा और अधिकारी भी आपसे प्रसन्न रहेंगे। आपको किसी मित्र के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम भी करना पड़ सकता है। कला के क्षेत्र से जुड़े लोग आज ध्यान दें,नहीं तो वह किसी गलत काम में फंस सकते हैं। शासन-सत्ता का भी आपको पूरा लाभ मिलता दिख रहा है।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। यदि सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत हैं,तो आप लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। विद्यार्थियों को शिक्षा की ओर ध्यान लगाना होगा। इधर-उधर के कामों पर ध्यान ना लगाएं। कारोबार कर रहे लोगों को खाली बैठकर समय व्यतीत करने से अच्छा है कि अपनी कुछ योजनाओं को पूरा करें। माता-पिता का सहयोग मिलने से आपका कोई नया काम शुरू हो सकता है। कामकाज कर रहे लोग आपने कार्य में कुछ बदलाव कर सकते हैं।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपको सोच विचार कर चलना होगा। आप अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। यदि कोई भी शारीरिक कष्ट हो तो उसमें लापरवाही करने से बचें। आपको कुछ निर्णय बहुत ही समझदारी से लेने होंगे व जिम्मेदारियों का पालन करने से आज बिल्कुल पीछे नहीं हटें। नौकरी में कार्यरत लोगों को मन मुताबिक कार्य मिलने से उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आपकी सीधी-सादी सोच लोगों को पसंद आएगी, लेकिन किसी पर किया गया भरोसा आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए उत्तम रहेगा। व्यवसाय की योजना बनाकर काम करेंगे,तो आपके साथी इसमें आपकी पूरी मदद करेंगे। मित्रों के सहयोग से आप कोई छोटा मोटा बिजनेस शुरू कर सकते हैं। जीवन साथी के साथ आपके कुछ तनातनी रहेगी इसलिए आपको किसी भी मामले को शांति से निपटाना होगा। आपको अपने करीबियों का सहयोग मिलने से आपकी काफी सारी समस्याएं हल होंगी। आप किसी भूमि या भवन आदि की खरीदारी भी कर सकते हैं।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
मीन राशि के जातक आप कार्यक्षेत्र में पूरी सूझबूझ दिखा कर काम करेंगे,जिससे आपके साथी भी आपके साथ काम करने के लिए प्रयासरत रहेंगे और आप मेहनत से अपनी एक अलग पहचान बना सकते हैं। आपको आज आर्थिक मामलों में किसी से मदद लेने से बचना होगा। विपक्षियों पर आप सतर्क रहें,क्योंकि वह आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं। व्यवसाय से जुड़े किसी भी मामले को कल पर नहीं टालना है। आप अपने कर्तव्यों के प्रति आप सजग रहेंगे,जिससे परिवार के सदस्य भी आपसे प्रसन्न रहेंगे। आपको किसी भी परिस्थिति में धन उधार लेने से बचना बेहतर रहेगा,नहीं तो बाद में वह आपके लिए परेशानी बन सकता है
बुधवार, 19 अक्टूबर 2022
परिवर्तन संस्था के द्वारा मियावाकी तकनीक से किए गए 40 हजार पौधों के वनारोपण
मुजफ्फरनगर । परिवर्तन संस्था के द्वारा मियावाकी तकनीक से किए गए 40 हजार पौधों के वनारोपण का लोकार्पण कार्यक्रम बेगराजपुर इंडस्ट्रियल एरिया में उद्योगों से सहयोग से किया गया।
मुख्य अथिति मत्स्य नाथ त्रिवेदी (जिला विकास अधिकारी) ने बेगराजपूर इंडस्ट्रियल एरिया में मियावकी विधि द्वारा किए गए वनारोपण की सराहना की और कहा कि यह समाज के लिए एक मिसाल है और जिस तरह से यहां पर पेड़ों का रोपण किया गया है उसी तरह जिले के विभिन्न स्थानों एवं गांव व नदी के किनारों पर भी पेड़ों का रोपण मियावाकी विधि द्वारा किया जाएगा ।
परिवर्तन संस्था के अध्यक्ष कुश पुरी ने 40,000 वृक्षों के वनारोपण के लिए उधमियों का आभार व्यक्त किया एवं उन्होंने कहा कि आप के प्रयास एवं सहयोग से ही यह कार्य पूर्ण हो पाया है उन्होंने अंकित सिंह (RO Polution) एवम उनकी टीम को भी साधुवाद दिया। कुश पुरी ने कहा कि 2019 से बेगराजपुर इंडस्ट्रियल एरिया एवम् अन्य क्षेत्रों में विजय फाउंडेशन के द्वारा अब तक 40000 वृक्षों का रोपण किया जा चुका है। कुश पुरी एवम सभी अधिकारी व उधमियों ने विजय फाउंडेशन के अथक प्रयास कि सराहना की। इस दौरान सहयोगी उद्योगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विजय फाउंडेशन के अध्यक्ष नितिन चौधरी ने उपस्थित अधिकारियों एवं उद्यमियों का आभार व्यक्त किया एवं आशा की कि आगे भी आने वाले वर्षों में उद्योग एवं सरकार का सहयोग मिलता रहेगा।
लोकार्पण कार्यक्रम में शमा सिंह (ब्लॉक डोवलैपमेंट ऑफिसर), सुशील अरोड़ा(प्रशानिक अधिकारी), आई.आई.ए के पूर्व महा सचिव अश्वनी खंडेलवाल, नवीन जैन, पंकज मोहन गर्ग, नईम चांद, सुधीर गोयल,रविंद्र शर्मा (G.M.D.S.M.Sugar Mill) एवम आदि अनेकों उद्यमी उपस्थित रहे।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...