बुधवार, 19 अक्टूबर 2022

मुजफ्फरनगर में भाजपा जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक उमेश मलिक सहित 4 के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

 मुज़फ्फरनगर ।


गत 2012 के रेल सेवा बाधित करने के मामले में आज सभी आरोपी कोर्ट में पेश ने होने के कारण आरोपियों के 313 के बयान दर्ज नही होसके बयान दर्ज होने के लिए कोर्ट ने 21 अक्तूबर नियत की

विशेष अदालत एमपी/एमलए के ज़ज़ मयांक जयसवाल ने आरोपी भाजपा के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला,पुर्व विधायक उमेश मालिक सहित 4 के विरुद्ध गेर जमानती वारेंट जारी कर आदेश दिया कि सभी को आगामी 21 अक्टूबर को पेश किया जेवे इस मामले में एस एसपी को भी पत्र भेजा गया है जबकि कपिल अग्रवाल ,अशोक कंसल यशपाल पंवार आदि कोर्ट में पेश हुए

अभियोजन सूत्रों के अनुसार मामले में अभियोजन पक्ष की गवाही पूरी होचुकी है अब 313 के बयान व सफाई के लिए 21 अक्टूबर नियत की गई है 

2012 में मुज़फ्फरनगर रेल वे स्टेशन पर ट्रेन रोकेजाने का आरोप है घटना के संबंध में 13 के विरुद्ध मामला दर्ज हुवा था सुनवाई के चलते 5 को दंडित किया जाचुके है 8 के विरुद्ध सुनवाई चलरही है

मुजफ्फरनगर में सड़क दुर्घटना में एक की मौत, पत्नी घायल

 


मुजफ्फरनगर। जनपद में खतौली क्षेत्र के गांव भंगेला के निकट हाईवे पर सड़क हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर घायल है। अज्ञात वाहन की टक्कर से हादसा हुआ।  

मेरठ के सामोली सलेमपुर निवासी दया प्रकाश (70) अपनी पत्नी कुसुमलता के साथ बाइक पर सवार होकर रुडक़ी के लिए चला था। सुबह करीब छह बजे जब वह भंगेला ओवरब्रिज के निकट पहुंचा तो किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी।

फिर मुनव्वर राना ने की बकवास


लखनऊ । मशहूर शायर मुनव्वर राना ने एक बार फिर अपनी बुद्धि का परिचय दिया है। मुनव्वर राना ने कहा कि वह इस बात की गारंटी लेते हैं कि उसका बाप मुसलमान था लेकिन इस बात की गारंटी नहीं लेते कि उनकी मां भी मुसलमान थीं।

एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान जब मुनव्वर राना से बीजेपी के पसमांदा सम्मेलन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पसमांदा का मतलब समाज में पिछड़े हुए लोग होते हैं। इस्लाम में पसमांदा का कोई अर्थ नहीं था। अरब में भी कोई जाति के बारे में नहीं जानता था, लेकिन जब हिंदुस्तान आए तो इस रंग में रंग गए।

इसी दौरान उन्होंने कहा मैं बहुत ईमानदारी से कहता हूं कि मेरा बाप मुसलमान था, इसकी मैं गारंटी लेता हूं। लेकिन मेरी मां भी मुसलमान थीं, इसकी गारंटी नहीं ले सकता। क्योंकि मेरा फर्स्ट फादर जो इंडिया में आया, चाहे समरकंद, अफ्रीका, अरब या कहीं से भी आया हो, वह फौज के साथ आया था और फौजें बगल में बीवियां लेकर नहीं चलतीं। ऐसे में मां भी मुसलमान थीं, इसकी गारंटी नहीं ले सकता।

सपा के ठुकराए इमरान मसूद को बसपा में मिला ठिकाना


लखनऊ । अखिलेश के ठुकराए इमरान मसूद कौ बसपा में ठिकाना मिल गया। बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी में शामिल करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया। 

बसपा सुप्रीमो मायावती ने इमरान मसूद को लेकर किया ट्वीट-


1. उत्तर प्रदेश व ख़ासकर पश्चिमी यूपी की राजनीति में श्री इमरान मसूद एक जाना-पहचाना नाम है, जिन्होंने आज अपने करीबी सहयोगियों के साथ मुझसे मुलाकात की और वे समाजवादी पार्टी छोड़कर, अच्छी नीयत व पूरी दमदारी से काम करने के वादे के साथ, बीएसपी में शामिल हो गए, जिसका तहेदिल से स्वागत।


2. साथ ही, पार्टी में काम करने के इनके जबर्दस्त जोश व उत्साह को देखकर आज ही उन्हें पश्चिमी यूपी बीएसपी का संयोजक बनाकर वहाँ पार्टी को हर स्तर पर मज़बूत बनाने व ख़ासकर अक़लीयत समाज को पार्टी से जोड़ने की भी विशेष ज़ि़म्मेदारी सौंपी गई।

जिला पंचायत सभागार में किसान दिवस का आयोजन


मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। किसान दिवस में किसानों ने भागेदारी कर जिलाधिकारी के सामने अपनी अपनी समस्या बतायी। जिलाधिकारी ने समस्त किसानों की समस्या को गम्भीरता के साथ सुना और उन्हे जल्द से जल्द निस्तारित करने का आश्वासन भी दिया। उन्होने कहा कि किसानों के लिए जो भी योजना आती है उन्हें किसानों तक अवश्य पहुंचाया जायेगा तथा किसानों की समस्याओं के साथ साथ उन्हें कृषि क्षेत्र से जुडे हर विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी तकनीकी सहायकों के माध्यम से भी दी जायेगी।

उन्होने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दियेे कि किसानो का हित सर्वोपरि है किसानों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही होनी चाहिए जो समस्या है उन्हेे मौके पर जाकर त्वरित रूप से निस्तारित करे। उन्हेानेे निर्देश दिये कि नहरों/माईनरांे की सफाई की समस्या तथा जल निकासी की जो समस्या है उसे जल्द से जल्द दूर करा दिया जाये। उन्होने किसानों का गन्ना भुगतान व सडक को गड्ठा मुक्त करने के निर्देश दिये। किसान बैठक मे सभी विभागों ने अपनी संचालित योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी दी। 

किसान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अरविन्द कुमार मिश्र, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं किसान संगठन के पदाधिकारी सहित किसान उपस्थित थे।

एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह के सामने ही भिड़े भाकियू गुट


मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत सभागार में आयोजित किसान समाधान दिवस में उस समय विचित्र स्थिति उत्पन्न हो गई जब भारतीय किसान यूनियन टिकैत और भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के पदाधिकारी आपस में भिड़ गए। मौके की नजाकत देख एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह बहादुर मंच से उतरकर दोनों गुटों के बीच पहुंचे। उन्होंने समझाने का प्रयास किया।

इस अवसर पर  भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारियों पर वर्चस्व की लड़ाई का आरोप लगाया। इसके बाद टिकैत के पदाधिकारियों ने धर्मेंद्र मलिक को जिला अधिकारी का सलाहकार बताते हुए सरकारी यूनियन होने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा। बाद में एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने जैसे तैसे स्थिति को संभाल लिया।

प्रमोद त्यागी को कुत्ते ने काटा


मुजफ्फरनगर । साकेत कालोनी निवासी सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी को कुत्ते ने काट लिया।

प्रमोद त्यागी प्रतिदिन सुबह के समय मार्निंग वाक पर सदर बाजार जाते हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन की तरह बुधवार को भी सुबह सवेरा उठकर वह मार्निंग के वाक के लिए गए थे। बताया कि जब वह सदर बाजार में वाक कर रहे थे तो पीछे से आए एक आवारा कुत्ते ने उनके पैर में काट लिया। बताया कि दर्द के बावजूद पहले वह घर पहुंचे और वहां से गाड़ी में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। प्रमोद त्यागी ने बताया कि जिला अस्पताल के एआरवी विभाग में चिकित्सक ने घाव का मुआवयना किया। बताया कि उसके उपरांत चिकित्सक की सलाह पर उन्हें एंटी रैबीज वैक्सीन दी गई। इसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया। बताया कि चिकित्सक ने आराम की सलाह दी है।

सिविल लाइन थाना प्रभारी बनाए गए बृजेश शर्मा


मुज़फ्फरनगर। एसएसपी विनीत जायसवाल ने सिविल लाइन थाना प्रभारी को बदल दिया है। 

बृजेश शर्मा सिविल लाइन थाना प्रभारी बनाए गए हैं। संतोष कुमार त्यागी को पासपोर्ट सेल भेजा गया है। 

श्रीराम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग में हुआ ‘‘इलेक्ट्रो स्पार्क.2022‘‘ संपन्न



मुजफ्फरनगर । आज श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजज की इकाई श्रीराम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के इलैक्ट्रानिक्स एवं कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग द्वारा ‘‘इलेक्ट्रो स्पार्क.2022‘‘ नामक कार्यक्रम आयोजित कराया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के केन्द्र विद्यार्थियों द्वारा इलेक्ट्रानिक्स प्रोजेक्टस की प्रदर्शनी, विभाग की प्रथम पत्रिका, विभाग की पुस्तकालय, विभाग का वर्क स्टेशन रहे। 

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजज के चेयरमैन श्री एस0सी0 कुलश्रेष्ठ रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा0 एस0सी0कुलश्रेष्ठ, श्रीराम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग की डीन, साक्षी श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। तदुपरान्त उन्होंनंे प्रोजेक्ट का दौरा किया। प्रोजेक्ट में मुख्य प्रोजेक्ट प्रोग्राम मेड रोबोट, पेरामेटिक बेस्ड ऑटो सजेशन, नोटिस बोर्ड, फिंगर प्रिन्ट डोर ऑपनर, पैथ नोट डिटेक्टर, ऑटो ट्रिप ऑफ डिम लाईट, एन्टी स्लीपिंग प्रोटो टाईप, लाईन फोलोअर रोबोट आदि रहे।

 प्रोजेक्टस मूल्यांकन करने आये शिक्षकों द्वारा प्रोजेक्टस का मूल्यांकन किया गया। उसके बाद विभाग के पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया एवं विभाग की प्रथम पत्रिका का उद्घाटन किया। पत्रिका का नाम ई0 कॉम0 है। पत्रिका उद्घाटन उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा विभाग का ब्यौरा किया गया जिसमें प्रोजेक्ट लैब, म्यूजियम और वर्क स्टेशन रहे।

 अंत में इलेक्ट्रो स्पार्क-2022 की पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में विभिन्न पुरस्कार जिनमें कुछ पुरस्कार मुख्यतः बेस्ट इन्नोवेटिव प्रोजेक्टस, बेस्ट प्रसेन्टेड प्रोजेक्ट, बेस्ट प्रोजेक्ट बेस्ड ऑन सरकिटरी, बेस्ट प्रोग्रामर ऑफ डिपार्टमेंट आदि रहे।

 मुख्य अतिथि द्वारा विभाग एवं विभाग के विद्यार्थियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई एवं भविष्य में और तरक्की करने की प्रेरणा दी गई।

 कॉलेज के निदेशक द्वारा विद्यार्थियों को लगातार प्रयत्न करते रहने के लिए कहा गया एवं नए स्टार्ट अप्स के प्रोत्साहित किया। 

इस अवसर पर ई0 कनुप्रिया, ई0 साक्षी श्रीवास्तव, निदेशक आलोक गुप्ता, ई0 अमित गुप्ता, ई0 इन्दु चौहान, ई0 आशीष, ई0 पवन कुमार तायल आदि मौजूद रहे।

जानसठ रोड पर गरजा बुलडोजर, हटाया अतिक्रमण


मुजफ्फरनगर । तहसील सदर के जानसठ रोड पर एन०एच०ए०आई० के कार्य में बाधा बन रहे अवैध कब्जे को तहसीलदार सदर की उपस्थिति में हटवाया गया।

 जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के निर्देशानुसार एवं उपजिलाधिकारी सदर परमानन्द झा के कुशल निर्देशन में तहसील सदर के जानसठ रोड पर एन०एच०ए०आई० के कार्य में बाधा बन रहे अवैध कब्जे को तहसीलदार सदर श्री अभिषेक शाही की उपस्थिति में राजस्व टीम के साथ जे०सी०बी के माध्यम से हटवाया गया साथ ही कब्जाधारियों को चेतावनी दी गयी यदि आगे से सरकारी भूमि पर कब्जा किया तो नियमानुसार कठोर कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...