शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2022

जिले के कॉलेजों पर कसेगा शिकंजा


मुजफ्फरनगर । जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार ने शिक्षकों एवं प्रधानाचार्य को समय सारणी का पालन करने के निर्देश दिए हैं।           

जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार ने एक बयान में बताया कि उन्होंने अपने विद्यालय निरीक्षण के दौरान प्रायः यह पाया है की कतिपय विद्यालयों में विद्यालय की समय सारणी या तो सही प्रकार से नहीं बनायी गयी होती है या उसका अनुपालन सही प्रकार नहीं किया जा रहा होता है। सामान्य समझ यह है की कठिन विषयों को पहले सत्र में तथा कम कठिन विषयों को मध्यांतर के बाद के कालंशों में रखा जाना चाहिए साथ ही शिक्षक को थकान से बचाने के लिए प्रति दो कालांशों के बाद ख़ाली कालांश दिया जाय। इस समय सारणी में प्रधानाचार्य के भी कम से कम दो अलग अलग कक्षाओं में प्रतिदिन दो पिरीयड होना तथा उनका अनुपालन होना अनिवार्य है । जिला विद्यालय निरीक्षक श्री गजेंद्र कुमार ने बताया कि कुछ प्रधानाचार्य या तो समय सारणी में अपने लिए कालांश लगाते ही नहीं हैं या फिर वो समय सारणी के अनुसार अपनी कक्षाओं में जाते ही नहीं है, ना ही वो अपनी शिक्षक डायरी बनाते हैं और ना ही अपने शिक्षकों से बनवाने का नैतिक बल ही रखते हैं क्योंकि शैक्षिक नेतृत्व कर्ता के रूप में जब वो स्वयं इस कार्य को नहीं करते हैं तो वो अपने अधीनस्थ शिक्षक शिक्षिकाओं से भी ऐसा करने को नहीं कह पाते। यह स्थिति खेदजनक और अस्वीकार्य है। प्रधानाचार्य पहले एक शिक्षक है फिर उसके बाद एक शैक्षिक प्रशासक, प्रधानाचार्य को शिक्षक माने जाने के कारण ही सेवानिवृत्ति के समय उनको भी सत्र लाभ दिए जाने की व्यवस्था है। जिला विद्यालय निरीक्षक श्री गजेंद्र कुमार ने बताया कि समय सारणी कालांश और शिक्षकवाइज़ बनाना ज़रूरी है तथा उसका डिस्प्ले प्रधानाचार्य के कक्ष तथा स्टाफ़ रूम में होना ज़रूरी है। प्रति कक्षा में कक्षा अध्यापक द्वारा अपनी कक्षा की समय सारणी को अलग से डिस्प्ले किया जाना भी आवश्यक है जिससे निरीक्षणकर्ता अधिकारी को यह पूछने की आवश्यकता ही ना रहे की किसी पिरीयड में किस शिक्षक को उस कक्षा में होना चाहिये। 

     जिला विद्यालय निरीक्षक श्री गजेंद्र कुमार ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि समस्त प्रधानाचार्यगण को निर्देशित किया जाता है की अपने अपने विद्यालयों में समय सारणी की व्यवस्था सही प्रकार कर लें तथा स्वयं भी तथा समस्त शिक्षक कड़ाई से उसका अनुपालन करें। समय सारणी पर शिक्षा सत्र वर्ष अंकित किया जाय, विद्यालय का नाम अंकित किया जाय तथा शिक्षकों के नाम शॉर्ट फ़ॉर्म में लिखें जायें। समय सारणी प्रधानाचार्य एवं ऐकडेमिक प्रभारी( वरिष्ठ अध्यापक) द्वारा दिनांक सहित हस्ताक्षरित होनी चाहिये। जिला विद्यालय निरीक्षक श्री गजेंद्र कुमार ने कहा कि आदेश का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।

मुजफ्फरनगर कचहरी होगा कायाकल्प


मुजफ्फरनगर । वकीलों के लिये जिला प्रशासन नए चैम्बर बनवाएगा। मुज़फ्फरनगर कचहरी का  कायापलट करने की तैयारी है। 

कचहरी परिसर में पुराने डीएम ऑफिस, एडीएम ऑफिस, ट्रेजरी रिकॉर्ड रूम, डीएम कोर्ट खनन ऑफिस आदि सहित कचहरी में बने वकीलों के पुराने चेम्बरों व पुरानी कैंटीनों की भी कायापलट की योजना बनाई गई है। 

एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने इसके लिए मास्टर प्लान तैयार किया है।  नई कचहरी की बिल्डिंग आधुनिक और बहुमंजिला होगी। इसमें लिफ्ट और पार्किंग की भी सुविधा होगी। सौन्दर्यकरण के साथ नए नए फव्वारे भी लगाए जाएंगे। इससे कचहरी भीड़भाड़ और जाम से मुक्त होगी। कचहरी के अंदर सिंगल एंट्री से प्रवेश होगा। 

भारी मात्रा में चोरी के माल सहित पांच शातिर दबोचे


मुजफ्फरनगर । नई मंडी पुलिस ने पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार कर दो वारदातों का किया खुलासा माल बरामद किया है। 

थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग 05 शातिर चोर अभियुक्तगण गिरफ्तार। चोरी के 02 अभियोगों का सफल अनावरण। कब्जे से चोरी की गयी 10 बिजली की मोटर सहित अन्य माल, अवैध शस्त्र तथा घटना में प्रयुक्त कार बरामद कर ली। आज थाना नई मंडी में आयोजित प्रेस वार्ता में यह खुलासा किया गया मिली जानकारी के अनुसार जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर/लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  विनीत जायसवाल  के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर श्री अर्पित विजयवर्गीय के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नई मण्डी हिमांशू गौरव व प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी थाना नई मण्डी के कुशल नेतृत्व में दिनांक 13.10.2022 की रात्रि को थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग 05 शातिर चोर अभियुक्तगण को जौली रोड विलासपुर से आगे बन्द पडे कोल्हू के सामने से गिरफ्तार करते हुए चोरी के 02 अभियोगों का सफल अनावरण किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किये गये माल सहित 01 तमंचा मय 01 जिंदा कारतूस 315 बोर, 02 चाकू व घटना में प्रयुक्त गाड़ी फिएट लिनिया बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तगणों  ने पूछताछ मे बताया कि उनके द्वारा दिनांक 15.09.2022 की रात्रि को सुप्रिम पैकेजिग सोल्यूशन फैक्ट्री से 3000 हजार रूपये व एक मौबाईल फोन व 12 बिजली की मोटर, 01 स्क्रू कसने व खोलने की मशीन चोरी की गयी थी तथा दिनांक 03.10.2022 की रात्रि को सुरेन्द्र नगर कूकडा से निर्माणधीन मकान से 01 छोटा पाईप , 03 बैल्डिंग मसीन की कायल तांबे की, 03 बंडल खुले तार राजधानी कंपनी, 05 कुँडी , 01 शिकंजा लकडी कसने वाला , 02 पासनर स्टील, 15 कब्जे छोटे स्टील , 01 बडा कब्जा स्टील , 02 कटिंग टूल स्टील ,01 पत्थर काटने वाली कटिंग मशीन की चोरी की घटनाओं को कारित किया गया था। उपरोक्त दोनो घटनाओं के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किए गए थे। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा उपरोक्त दोनो घटनाओं का सफल अनावरण किया गया है।


*गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम व पताः-*

*1.* संदीप पुत्र सिंह राम निवासी मंसूरपुर थाना मंसूरपुर, हाल पता हरिपुरम कूकडा थाना नईमण्डी मुजफ्फरनगर। 

*2.* दाऊद पुत्र हातिम निवासी शेरनगर थाना नईमण्डी मुजफ्फरनगर। 

*3.* वाजिद पुत्र जमील निवासी धन्धेडा थाना सिखेडा मुजफ्फरनगर। 

*4.* कामिल पुत्र मौ0 साबू निवासी शहीद चौक लोहिया बाजार थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर।

*5.* उजैफा पुत्र शाहिद निवासी दक्षिणी खालापार थाना को0नगर मुजफ्फरनगर।


*बरामदगीः-*

➡️09 बिजली मोटर (भिन्न-भिन्न हॉर्स पावर की), 01 बिजली मोटर आधा हार्स पावर (खुली हुई)।

➡️01 बडा स्क्रू कसने व खोलने की मशीन।

*(उपरोक्त बरामदगी मु0अ0सं0 515/22 धारा 380/411 भादवि से सम्बन्धित है।)*

➡️01 छोटा पाईप , 03 अदद बैल्डिंग मसीन की कायल तांबे की।

➡️03 बंडल खुले तार राजधानी कंपनी, 01 शिकंजा लकडी कसने वाला।

➡️05 कुँडी, 02 पासनर स्टील, 15 कब्जे छोटे स्टील, 01 बडा कब्जा स्टील।

➡️02 कटिंग टूल स्टील, 01 पत्थर काटने वाली कटिंग मशीन।

*(उपरोक्त बरामदगी मु0अ0सं0 560/22 धारा 380/411 भादवि से सम्बन्धित है)*

➡️01 तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कार0 315 बोर व 01 चाकू।

➡️01 फिएट लिनिया कार नं0 HR 26 BH 0248 (घटना में प्रयुक्त)

शशांक त्यागी युवा जिलाध्यक्ष और युवा जिला महामंत्री अरविंद सैनी मनोनीत


मुजफ्फरनगर । व्यापारियों की आवाज़ व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश की एक मीटिंग सदर बाज़ार इकाई कोषाध्यक्ष देवेश गर्ग के प्रतिष्ठान पर हुई।

जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शलभ गुप्ता एड.द्वारा और संचालन जिला महामंत्री जनार्दन  विश्वकर्मा द्वारा किया गया। बैठक मे सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष शलभ गुप्ता द्वारा शशांक त्यागी को युवा जिलाध्यक्ष और युवा जिला महामंत्री अरविंद सैनी को  मनोनीत किया गया। नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता और नगर महामंत्री विजय बाटा द्वारा दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया।

परवीन तायल,अक्षित अग्रवाल,लवी गोयल ने कहां की द्वीपावली का त्योहार आ रहा है जिला प्रशासन से अनुरोध  की त्योहारों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बाजारों मै की जाए जिससे व्यापारी खुद को सुरक्षित महसूस कर सके। महक सिंह ,अमित शील,रमित मित्तल द्वारा शशांक त्यागी को बधाई दी।

नवनियुक्त युवा जिलाध्यक्ष शशांक त्यागी और युवा जिला महासचिव अरविंद सैनी द्वारा संघटन के जिलाध्यश शलभ गुप्ता का धन्यवाद अदा किया और कहां जो जिम्मेदारी आपने हमे सौंपी है हम उसका पूरे तन मन धन से पालन करेंगे और ज्यादा से ज्यादा व्यापारियों को व्यापारियों की आवाज़ व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश से जोड़ने का कार्य करेंगे!अन्त में  सदर बाजार इकाई सचिव मनीष कुमार जी की माता जी श्रीमती माला गुप्ता के निधन होने पर 2 मिनट का मौन रख सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

मीटिंग में शलभ गुप्ता एड.जनार्दन विश्वकर्मा,मनोज गुप्ता,विजय बाटा,परवीन तायल,शशांक त्यागी,अरविंद सैनी, खिलेंदर सैनी,रमित मित्तल,महेक सिंह,अमित शील,अक्षित अग्रवाल,लवी गोयल,अंकुर जैन,दीपक गर्ग,विशाल आदि व्यापारी मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर में स्कूल बस से कुचलकर मासूम बालक की मौत

 


मुजफ्फरनगर। भोपा थाना क्षेत्र के गांव सीकरी में आज सवेरे स्कूल बस से कुचलकर एक 4 वर्षीय बालक की मौत हो गई। बालक की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया और शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी।

वाह री सरकार रोटी और परांठे में करा दी लड़ाई


नई दिल्ली। अब पराठा खाना है तो आपको 18 फीसदी जीएसटी देना पड़ेगा, लेकिन सूखी चपाती पर पांच फीसदी ही टैक्स लगेगा। 

देश में एक समान वस्तु व सेवा शुल्क जीएसटी (जीएसटी) प्रणाली लागू हुए इस साल जुलाई में पांच साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन जीएसटी के अमल व अधिसूचनाओं को लेकर आए दिन विवाद सामने आते रहते हैं। ऐसा ही मामला रोटी व पराठे पर अलग-अलग जीएसटी दरों का है। 

यदि आप पराठा खाना चाहते हैं तो उस पर 18 फीसदी जीएसटी चुकाना पड़ेगा, वहीं रोटी खाना चाहते हैं तो 5 फीसदी। फ्रोजन रोटी-पराठे पर जीएसटी को लेकर पहले भी सवाल उठे हैं। इस उद्योग से जुड़ी कंपनियों का कहना है कि दोनों को बनाने की मूल सामग्री चूंकि गेहूं का आटा है, इसलिए इस पर समान जीएसटी लागू होना चाहिए। वाडीलाल इंडस्ट्रीज का कहना था कि वह 8 तरह के पराठे बनाती है। इसमें मुख्यतः आटे का ही इस्तेमाल होता है। मालाबार पराठे में आटे की मात्रा 62 फीसदी और मिक्स्ड वेजिटेबल पराठे में 36 फीसदी होती है।

लेकिन गुजरात जीएसटी प्राधिकरण ने कहा कि रोटी रेडी टु ईट है, जबकि कंपनी का पराठा रेडी टू कूक है। कर प्राधिकारियों का साफ कहना है कि पराठा रोटी से पूरी तरह अलग है। रोटी या चपाती को आप बगैर मक्खन या घी लगाए भी खा सकते हैं, लेकिन पराठा इनके बगैर नहीं बनता, चूंकि घी चुपड़ी रोटी या पराठा एक तरह से विलासिता की श्रेणी में आते हैं, इसलिए इन पर 18 फीसदी की दर से कर वसूलना लाजमी है। 

रोटी पराठे जैसा ही जीएसटी विवाद दूध और सुगंधित या फ्लेवर्ड दूध को लेकर भी है। गुजरात के जीएसटी प्राधिकारियों ने सुगंधित दूध पर 12 फीसदी जीएसटी को वैध माना है, जबकि दूध पर कोई कर नहीं लगता है। इसी तरह का मामला तमिलनाडु के जीएसटी प्रशासन के समक्ष आया। वहां जीएसटी प्रशासन ने रेडी टू कूक डोसा, इडली और दलिया मिक्स आदि पर 18 फीसदी जीएसटी लगाया, लेकिन डोसा या इडली बनाने के तैयार घोल (बैटर) के तौर पर बेचने पर 5 फीसदी जीएसटी लगाया। वहीं, गुजरात कर प्रशासन ने पुरी, पापड़ और बिना तले पापड़ पर 5 फीसदी जीएसटी थोपा, जबकि कर्नाटक में रवा इडली डोसा पर 18 फीसदी जीएसटी लगाया गया।

गजब: दसवीं फेल को ही बना दिया कैशियर


मुजफ्फरनगर। 32 साल तक ट्रेजरी में खजांची की नौकरी करने वाले दसवीं फेल प्रमोद कुमार को फिर से चपरासी बना दिया गया है। चपरासी से सहायक रोकड़िया और रोकडिया के पद पर  प्रमोशन नियम विरुद्ध मिलने के बाद डीएम सीबी सिंह ने प्रमोद कुमार को उसके मूल चपरासी के पद पर भेजे जाने के आदेश दिए हैं।

सूत्रों के अनुसार जिला कोषागार में सहायक रोकड़िया और रोकड़िया की न्यूनतम योग्यता इंटर कॉमर्स है। ट्रेजरी के अफसरों ने ऐसा खेल किया कि दसवीं फेल चपरासी को ही प्रमोशन देकर पहले सहायक रोकड़िया और फिर रोकड़िया बना दिया। ट्रेजरी में कार्यरत प्रमोद कुमार ने 1979 से प्राइवेट रूप से चतुर्थ श्रेणी का कार्य शुरू किया। 1984 में उसकी चतुर्थ श्रेणी के पद पर नियुक्ति कर दी गई। 1991 में इसका प्रमोशन सहायक रोकड़िया और 1999 में रोकड़िया के पद पर कर दिया गया। शहर के रामपुरम निवासी जयप्रकाश ने 10 दिसंबर को मुख्यमंत्री के यहां इसकी शिकायत की। इसके बाद शासन से जांच शुरू हुई। जिला स्तर पर भी जांच के आदेश हुए। जांच में प्रमोद के पास केवल दसवी फेल की ही डिग्री मिली।

डीएम सीबी सिंह ने एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह और शासन से आई जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रमोद कुमार को पुन: चपरासी के पद पर भेजने के आदेश कर दिए हैं। आदेश में लिखा गया है कि प्रमोद कुमार के मौखिक और लिखित में अपने पक्ष में दिए तर्क बलहीन है। नियम विरुद्ध होने के कारण स्वीकार करने योग्य नहीं है। प्रमोद कुमार की पदोन्नति विधि एवं नियम विरुद्ध है। प्रारंभिक मूल पद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर अवनति किए जाने का न्यायोचित आधार है। सहायक रोकड़िया एवं रोकड़िया के पद पर की गई पदोन्नतियां एवं स्थायीकरण के आदेश विधि विरुद्ध होने के कारण निरस्त किए जाते हैं।

डीएम सीबी सिंह ने कहा कि प्रमोद कुमार को उसके मूल चपरासी के पद पर भेज दिया गया है। उसके सभी प्रमोशन और स्थायीकरण निरस्त कर दिए गए हैं। प्रमोद कुमार का रिटायरमेंट 31 जनवरी 2023 को है। दसवीं फेल प्रमोद ने पूरी नौकरी नियम विरुद्ध की। सेवानिवृत्ति के 108 दिन पहले उन्हें मूल चपरासी के पद पर भेजा गया।

अंधाधुंध गोलीबारी में पुलिसकर्मी समेत पांच की मौत


वाशिंग्टन। दक्षिणी अमेरिकी राज्य उत्तरी कैरोलिना के एक रिहायशी इलाके में गोलीबारी में एक ऑफ-ड्यूटी पुलिसकर्मी सहित पांच लोगों के मारे जाने की खबर है। 

मेयर मैरी-एन बाल्डविन ने वारदात में पांच लोगों की मौत की पुष्टि की है। उनका कहना है कि इस घटना में कम से कम चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। मामले में रैले पुलिस विभाग की ओर से भी बयान जारी किया गया है। वारदात वाले इलाके में लोगों को आगाह किया गया है कि वे बिना जरूरी काम के घर से बाहर न निकलें। पूरे इलाके में सख्ती बढ़ा दी गई है। इसके अलावा इस मामले में उत्तरी कैरोलिना के गवर्नर रॉय कूपर ने शहर के मेयर से भी बात की है और पूरे इलाके में सख्त कानून व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि घटना के संदिग्ध ने इलाके के एक घर में खुद को कैद कर लिया है। ऐसे में पूरे इलाके की घेरेबंदी की गई है। आसपास की सड़कों को भी बंद कर दिया गया है। पुलिस की कई गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं और संदिग्ध की घेराबंदी कर दी है।

आज का पंचाग एवँ राशिफल


 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

हिंदू पंचांग 

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌤️ *दिनांक - 14 अक्टूबर 2022*

🌤️ *दिन - शुक्रवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079 (गुजरात-2078)*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार अश्विन)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - पंचमी 15 अक्टूबर प्रातः 04:52 तक तत्पश्चात षष्ठी*

🌤️ *नक्षत्र - रोहिणी रात्रि 08:47 तक तत्पश्चात मृगशिरा*

🌤️ *योग - व्यतीपात दोपहर 01:58 तक तत्पश्चात वरीयान*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 10:57 से दोपहर 12:25 तक*

🌞 *सूर्योदय - 06:34*

🌦️ *सूर्यास्त - 18:14*

👉 *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - 

🔥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

              🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~🌞




🌷 *कार्तिक में दीपदान* 🌷

➡ *गताअंक से आगे......*

🌷 *पाँच दिन जरूर जरूर करें दीपदान* 🌷

🙏🏻 *अगर किसी विशेष कारण से कार्तिक में प्रत्येक दिन आप दीपदान करने में असमर्थ हैं तो पांच विशेष दिन जरूर करें।*

🙏🏻 *पद्मपुराण, उत्तरखंड में स्वयं महादेव कार्तिकेय को दीपावली, कार्तिक कृष्णपक्ष के पाँच दिन में दीपदान का विशेष महत्व बताते हैं:*

🌷 *कृष्णपक्षे विशेषेण पुत्र पंचदिनानि च*

*पुण्यानि तेषु यो दत्ते दीपं सोऽक्षयमाप्नुयात्*

➡ *बेटा! विशेषतः कृष्णपक्ष में 5 दिन (रमा एकादशी से दीपावली तक) बड़े पवित्र हैं। उनमें जो भी दान किया जाता है, वह सब अक्षय और सम्पूर्ण कामनाओं को पूर्ण करने वाला होता है।*

🌷 *तस्माद्दीपाः प्रदातव्या रात्रावस्तमते रवौ*

*गृहेषु सर्वगोष्ठेषु सर्वेष्वायतनेषु च*

*देवालयेषु देवानां श्मशानेषु सरस्सु च*

*घृतादिना शुभार्थाय यावत्पंचदिनानि च*

*पापिनः पितरो ये च लुप्तपिंडोदकक्रियाः*

*तेपि यांति परां मुक्तिं दीपदानस्य पुण्यतः*

➡ *रात्रि में सूर्यास्त हो जाने पर घर में, गौशाला में, देववृक्ष के नीचे तथा मन्दिरों में दीपक जलाकर रखना चाहिए। देवताओं के मंदिरों में, शमशान में और नदियों के तट पर भी अपने कल्याण के लिए घृत आदि से पाँच दिनों तक दीप जलाने चाहिए। ऐसा करने से जिनके श्राद्ध और तर्पण नहीं हुए हैं, वे पापी पितर भी दीपदान के पुण्य से परम मोक्ष को प्राप्त होते हैं।*

👉🏻 *समाप्त ....*

           🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *शालिग्राम का दान* 🌷

🙏🏻 *स्कन्दपुराण के अनुसार*

🌷 *सप्तसागरपर्यंतं भूदानाद्यत्फलं भवेत् ।।*

*शालिग्रामशिलादानात्तत्फलं समवाप्नुयात् ।।*

*शालिग्रामशिलादानात्कार्तिके ब्राह्मणी यथा ।।*

➡ *सात समुद्रों तक की पृथ्वी का दान करने से जो फल प्राप्त होता है, शालिग्राम शिला के दान से मनुष्य उसी फल को पा लेता है । अतः कार्तिक मास में स्नान तथा श्रध्दा पूर्वक शालिग्राम शिला का दान अवश्य करना चाहिए।*

            🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

💥 


🌷 *भगवान श्री कृष्ण* 🌷

🙏🏻 *महाभारत, शान्तिपर्व॰ ४७/९२*

🌷 *एकोऽपि कृष्णस्य कृतः प्रणामो दशाश्वमेधावभृथेन तुल्यः ।*

*दशाश्वमेधी पुनरेति जन्म कृष्णप्रणामी न पुनर्भवाय ॥*

🙏🏻 *नारदपुराण , उत्तरार्ध, ६/३*

*एको हि कृष्णस्य कृतः प्रणामो दशाश्वमेधावभृथेन तुल्यः ।।*

*दशाश्वमेधी पुनरेति जन्म कृष्णप्रणामी न पुनर्भवाय ।। ६-३ ।।*

🙏🏻 *स्कन्दपुराण, वैष्णवखण्डः*

🌷 *एकोऽपि गोविन्दकृतः प्रणामः शताश्वमेधावभृथेन तुल्यः ।।*

*यज्ञस्य कर्त्ता पुनरेति जन्म हरेः प्रणामो न पुनर्भवाय ।।*

➡ *जिसका अर्थ है*

  *‘भगवान्‌ श्रीकृष्णको एक बार भी प्रणाम किया जाय तो वह दस अश्वमेघ यज्ञों के अन्त में किये गये स्नान के समान फल देनेवाला होता है । इसके सिवाय प्रणाम में एक विशेषता है कि दस अश्वमेघ करने वाले का तो पुनः संसार में जन्म होता है, पर श्रीकृष्को प्रणाम करनेवाला अर्थात्‌ उनकी शरणमें जानेवाला फिर संसार-बन्धनमें नहीं आता ।’*


📖 *

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 14 को हुआ है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। 14 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं।


आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 14 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं।


 

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23

 

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50


 

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052

 

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।


 

शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। यह वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी।


परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है। उन्हें परिवार के लोगों का पूरा साथ मिलेगा। आप परिवार में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं। आपको अपने किसी सगे संबंधी से आज समस्या हो सकती है, जिसके लिए आप अपने परिवार के वरिष्ठ सदस्यों से भी बातचीत करेंगे। आपको एक लक्ष्य बनाकर काम करना होगा, तभी आप काम पूरे कर पाएंगे। वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलाएगी, इसलिए किसी से बातचीत करते समय सावधानी बरतें।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके सम्मान में वृद्धि लेकर आएगा। आपको अपनी जीवन शैली में कुछ बदलाव लाना होगा। आपके कार्यक्षेत्र में आज आपको अच्छे कामों से जाना जाएगा, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा और लोग आपकी ओर आकर्षित होंगे। आप अपने स्वाभिमान के लिए किसी से भी लड़ सकते हैं, लेकिन उसे ठेस नहीं पहुंचने देंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत होने से आज आपका मन प्रसन्न रहेगा। राजनीति में कार्यरत लोग अपनी साख चारों ओर फैलाने में कामयाब रहेंगे। यदि बिजनेस कर रहे लोग कुछ बड़े प्रयास करेंगे, तो वह सफल अवश्य हों

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आप अपनी सूझबूझ व सतर्कता दिखाकर ही कार्य को करेंगे। आपके परिवार में किसी अतिथि का आगमन होने से परिवार के सदस्य व्यस्त रहेंगे। आज आप अपनी पारिवारिक परंपराओं पर पूरा जोर देंगे और किसी सदस्य के विवाह के बात पक्की होने से परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा और आप किसी की दी गयी सीख पर ना चले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। यदि आप लंबी दूरी की यात्रा पर जाएं, तो उसमें वाहन सावधानी से चलाएं, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय सता रहा है।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

व्यापार कर रहे लोगों को आज कोई भी लेनदेन बहुत ही सावधानी से करना होगा। आप अपनी किसी पिछली की हुए गलती के लिए परेशान रहेंगे, जिसके लिए आपको कार्य क्षेत्र में अधिकारियों से माफी भी मांगनी पड़ सकती है। आपको संतान पक्ष की ओर से कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। आपको अपनी सोच में बदलाव लाना होगा। आपको कोई कदम बहुत ही सोच विचार कर उठाना होगा, नहीं तो वह उनका नुकसान करवा सकता है। आपके मित्र आज आपके लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज रोजगार की तलाश कर रहे लोगों के प्रयास सफल होंगे और उनमे एक किसी नई ऊर्जा का संचार होगा। आपको अपने मन से रिश्ते को निभाना होगा, नहीं तो कोई गलती हो सकती है। पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आपको चुप रहना बेहतर रहेगा, नहीं तो वह लंबा चल सकता है। कार्यक्षेत्र में आपको अपनी योग्यता के अनुसार काम मिलेगा और परिवार में किसी सदस्य की कोई बात आज आपको बुरी लगने से मन परेशान रहेगा, लेकिन संतान से आपको बात पर उलझने से बचना होगा।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके साहस व पराक्रम में वृद्धि लेकर आएगा। आपकी कुछ दीर्घकालीन योजनाएं आगे बढ़ेगी, लेकिन कार्यक्षेत्र में आपको कुछ अवरोधों का सामना करना पड़ सकता है। आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। आपको अपने भाई बंधुओं के साथ मिलकर रहना होगा। यदि कोई समस्या चल रही थी, तो उसे आपको बातचीत करके ही समाप्त करनी होगी और आपका आत्मविश्वास बढ़ने से आपका मन प्रसन्न रहेगा।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आपको किसी पिछले काम से सीख लेनी होगी, तभी आप आगे बढे, नहीं तो आप किसी गलत आदमी का साथ दे सकते हैं। व्यापार में आपको किसी व्यक्ति से समझौता बहुत ही सोच विचार करना होगा व कानूनों के नियम व कानूनों के साथ ही आगे बढ़े, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको अजनबी पर भरोसा करना नुकसान दे सकता है, वह आपसे कुछ साथ कुछ धोखा कर सकता है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज के दिन आपको अपनी संतान के करियर की चिंता सता सकती है। आप अपनी सकारात्मक सोच का कार्य क्षेत्र में लाभ तो उठाएंगे, लेकिन आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा, नहीं तो कोई समस्या आपको घेर सकती है। आय के विभिन्न स्रोत मिलने से आपकी कोई धन संबंधित समस्या भी सुलझेगी और आप कुछ छोटे-मोटे कार्यों से भी लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे। आपको कार्य क्षेत्र में किसी व्यक्ति के प्रति विश्वास करने से बचना होगा। आपके अधिकारियों से अच्छी सांठगांठ रहेगी।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

नौकरी से जुड़े जातकों के लिए आज दिन अच्छा रहने वाला है। यदि उन्हें कार्यक्षेत्र में कुछ नया सीखने का मौका मिले, तो अवश्य सीखे। निजी जीवन में यदि कुछ समस्या आपको घेरे हुए थी, तो उससे आज आपको छुटकारा मिलेगा। पारिवारिक रिश्तो में तालमेल बनाए रखने के लिए आपको यदि कोई लेनदेन करना पड़े, तो कर सकते हैं और अपने कुछ आवश्यक कार्य को कल पर ना टालें, नहीं तो वह आपके लिए कोई समस्या आ सकती है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा दिलाने वाला रहेगा। आप व्यावसायिक गतिविधियों में आगे रहेंगे और आध्यात्म के प्रति भी आपकी रुचि बढ़ेगी। नेटवर्किंग का कार्य कर रहे लोगों के लिए दिन बेहतर रहने वाला है। कामकाज ढूंढ रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को प्रशंसकों की संख्या में इजाफा करने का मौका मिलेगा और उन्हें उनके कार्यों से जानेंगे। आपको अपने कुछ बढ़ते हुए खर्चों पर रोक लगानी होगी।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपकी सुख सुविधाओं में वृद्धि लेकर आएगा। आज आपके व्यक्तित्व और निखार आएगा और आपको देखकर आपके परिवार के ही कुछ लोग आपसे ईष्या कर सकते हैं। आज आप कुछ वस्तुओं की खरीदारी भी कर सकते हैं। आपको जल्दबाजी में किसी निर्णय को लेने से बचना होगा। आपको अपने किसी करीबी के प्रति विश्वास बनाए रखना होगा, नहीं तो आपका कोई नुकसान हो सकता है। आप अपने पारिवारिक मामलों के प्रति सजग रहे, तभी आप उन्हें निपटा पाएंगे।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए हर्षोल्लास से भरा रहेगा। परिवार में किसी सदस्य का रिटायरमेंट होने से किसी पार्टी का आयोजन हो सकता है, जिसमें परिवार के सभी सदस्य मौज मस्ती करते नजर आएंगे। आप अपने करियर को लेकर यदि कुछ चिंता कर रहे थे, तो आपकी वह चिंता भी समाप्त होगी और आपको कुछ व्यक्तिगत उपलब्धियां मिलने से भी आपका मन प्रसन्न रहेगा। आप अपने मित्रों के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की योजना बना सकते हैं, लेकिन आपकी कोई प्रिय वस्तु यदि खोई हुई थी, तो वह भी आपको वापस मिल सकती है।

भाजपा कार्यालय प्रभारी ने वृक्षारोपण किया


मुजफ्फरनगर। भाजपा जिला कार्यालय प्रभारी मनीष ऐरन ने कार्यकर्ताओं के साथ कार्यालय परिसर में सीता अशोक के पेड़ का वृक्षारोपण किया। कार्यालय प्रभारी मनीष ऐरन ने बताया कि यह पेड़ श्रीलंका में पाया जाता है। जिसके नीचे वाटिका में माता सीता को लंकापति रावण ने रखा था। सीता माता ने इसी पेड़.के नीचे समय बिताया था। उन्होंने बताया कि यह वृक्ष केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने भेजें। बृहस्पतिवार को भाजपा कार्यालय प्रभारी मनीष ऐरन ने कार्यकर्ताओं के साथ कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया। इस दौरान मुजफ्फरनगर शहर अध्यक्ष राजीव गर्ग, जिला मंत्री वैभव त्यागी, कर्मवीर सिंह दीवान जी, रविंद्र वाल्मीकि तालड़ा, मोनू तालड़ा आदि का सहयोग रहा।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...