शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2022

जनपद में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा


मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी  चंद्रभूषण सिंह की अध्यक्षता में जनपद के विकास एवं लाभार्थीपरक योजनाओं सहित  विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं में प्रगति की स्थिति एवं अन्य सम्बंधित विभागों द्वारा कराये जा रहें कार्याे में प्रगति से सम्बंधित समीक्षा बैठक विकास भवन के सभागार में सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा   सरकार द्वारा किसानों को दिये जा रहे अनुदान/छूट खाद बीज की उपलब्धता किसान सम्मान निधि योजना, पराली जलाने का विशेष ध्यान दिया जाए और किसान गोष्ठी  की जाए,  स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान भारत योजना के तहत बनाये जा रहे गोल्डेन कार्ड धारको को मिलने वाले स्वास्थ्य लाभों आदि के बारे में भी जागरूक किया जाए।   बैठक में विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के सापेक्ष आधार सीडिंग कराये जाने के कार्य में प्रगति आदि से सम्बंधित दिशा-निर्देश जिलाधिकारी ने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को दिये।  

समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने विभागवार समीक्षा करते हुए जिला पूर्ति, मत्स्य पालन,  मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, कन्या सुमंगला योजना नहरों की सफाई सहित  राज्य पोषण मिशन के अन्तर्गत स्वास्थ्य एवं पोषण के विभिन्न गतिविधियों के अनुपालन हेतु गठित जिला पोषण समिति के कार्यो की गहन समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारीगण अपने विभाग से सम्बंधित विकास कार्यो, योजनाओं आदि में गुणवत्ता एवं प्रगति की समीक्षा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ स्वयं के स्तर पर भी एक निश्चित समय अन्तराल में अवश्य करते रहें, जिससे किसी भी प्रकार के फाल्ट/अवरोध का तत्समय निस्तारण सुनिश्चित हो सके। 

जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक में जल निगम, विद्युत, मनरेगा, खाद्यन्न वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, आजीविका मिशन, , स्वरोजगार योजना, हर घर जल योजना,  गौशालाओं का निर्माण, अमृत सरोवर तालाब, ग्राम पंचायत में बनाए गए सचिवालय रोस्टर के हिसाब  विकास खंड अधिकारी   सचिवालय स्वयं जाकर देखने के निर्देश अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए निर्देश एवं अन्य कार्याे/योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग से सम्बंधित कार्याे को गुणवत्तापूर्ण एवं  ससमय पूर्ण कराये।जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिला ई-गवर्नेन्स की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि समस्त खंड विकास अधिकारी ग्राम पंचायत सचिवालय में तत्काल सचिवालय को जन सेवा केन्द्र की सुविधा उपलब्ध कराये ताकि ग्रामवासियों को ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से शासन द्वारा संचालित आय, जाति, निवास प्रमाण के अतिरिक्त अन्य समस्त सुविधाए एक ही स्थान पर उपलब्ध हो सकें। 

उन्होनें कहा कि शासन की मंशा है कि समस्त ग्राम सचिवालय का सुदृढीकरण वहॉ रोस्टर वाईज लेखपाल, ग्राम सचिव एवं खंड विकास अधिकारी बैठक कर ग्रामवासियों की समस्या का निराकरण कराये ताकि आम जन-मानस को ब्लॉक एवं जनपद स्तर पर न आना पडें। साथ ही उन्होनें कहा कि उचित दर विक्रेताओं को भी जन सुविधा केन्द्र उपलब्ध कराये जाये ताकि उनके द्वारा भी शासन की संचालित योजनाओं का लाभ दिलाकर आम जन मानस को लाभ दिलाया जा सके तथा उनकी आमदनी में वृद्वि हो सके। 

जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत स्वंय सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किये जा रहे उत्पादों के प्रचार प्रसार, ब्राडिंग एवं जनपद के ब्लॉक एवं नगर निकायों कार्यालय पर दिवाली पर्व के उपलक्ष्य में कैंप लगाकर उनका प्रचार प्रसार कराया जायें।

इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया अपर जिला अधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह मुख्य चिकित्साधिकारी महावीर सिंह फौजदार सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार सभी उप जिलाधिकारी जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी  जिला, जिला कृषि अधिकारी   जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी  जिला स्तरीय अधिकारी व विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

मूत्राशय में पथरी से बचने के उपाय बताए


मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज के प्रांगण में शनिवार को अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्या वक्ता ज्योति हॉस्पिटल, मुज़फ्फरनगर के मालिक और न्यूरोसर्जन लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ० सिद्दार्थ गुप्ता रहे। श्रीराम कॉलेज में ऐसे स्वास्थ्य सम्बन्धी कार्यक्रम आयोजित कराये जाते हैं जिससे कि महाविद्यालय की सभी संकायों में मौजूद अध्यापको का स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाए। इसी क्रम में इस अतिथि व्याख्यान का आयोजन कराया गया जिसका मुख्य विषय मूत्राशय पथरी के भ्रम और तथ्य रहा। पथरी के बारे में लोगों को काफी भ्रम हैं जिनको डॉक्टर सिद्धार्थ गुप्ता ने दूर किया। 

कुछ लोग यह भी सोचते हैं कि स्टोन होने पर नशीली चीज़ें जैसे बियर और शराब पीने से वह ठीक हो जाता है लेकिन स्पेशलिस्ट डॉक्टर सिद्धार्थ ने इस भ्रम से पर्दा उठाते हुए इसे नकार दिया। उन्होंने बताया कि यह बिलकुल अवधारणा है जो लोगो ने फैलाई हुई है। नशीली चीज़ो से सिर्फ स्वास्थ्य ख़राब होता है। उन्होंने अपने लेक्चर में पुरे विस्तार से इस बीमारी के बारे में बताया। उन्होंने इस बीमारी के कारणों से लेकर लक्षण तक सब पर प्रकाश डाला क्योंकि कभी कभी ऐसा होता है कि हमे समस्या होती है लेकिन हमे पता नहीं होता। डॉ० सिद्धार्थ ने इस बीमारी के लक्षण भी बताये। इसके इलाज के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि यह बीमारी यदि प्रारम्भिक चरण में होगी तो नियमित आहार से ही ठीक हो जाएगी लेकिन अगर यह बीमारी बढ़ जाती है तो फिर इसका एकमात्र इलाज केवल ऑपरेशन ही है। उन्होंने उचित आहार लेने के बारे में भी बताया। इसके साथ ही उन्होंने इस बीमारी से बचने के उपाय भी बताये। 

इस अवसर पर श्री राम ग्रुप आफ कॉलेजेज के चेयरमैन डॉ० एस० सी० कुलश्रेष्ठ ने कहा की हमे डॉ० सिदार्थ की बातों पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि आजकल अधिकतर युवाओ में स्टोन की समस्या देखने को मिलती है जो बाद में जाकर बहुत तकलीफ देती है इसलिए जरुरी है कि हम अभी से अपने आप को इतना सुरक्षित और तैयार कर लें कि हमे ये बीमारी ना हो और अगर किसी कारणवश हो भी जाए तो हम इसका इलाज भी आसानी से करा लें। 

इस अवसर पर श्री राम कॉलेज के सभी अध्यापक मौजूद रहे और उन्होंने डॉ० सिद्वार्थ का धन्यवाद् देते हुए यह आश्वासन दिया कि वह इस तरह की बीमारी को लेकर सचेत रहेंगे जिससे कि एक स्वस्थ और सुखद जीवन व्यतीत कर सकें।

जिले के कॉलेजों पर कसेगा शिकंजा


मुजफ्फरनगर । जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार ने शिक्षकों एवं प्रधानाचार्य को समय सारणी का पालन करने के निर्देश दिए हैं।           

जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार ने एक बयान में बताया कि उन्होंने अपने विद्यालय निरीक्षण के दौरान प्रायः यह पाया है की कतिपय विद्यालयों में विद्यालय की समय सारणी या तो सही प्रकार से नहीं बनायी गयी होती है या उसका अनुपालन सही प्रकार नहीं किया जा रहा होता है। सामान्य समझ यह है की कठिन विषयों को पहले सत्र में तथा कम कठिन विषयों को मध्यांतर के बाद के कालंशों में रखा जाना चाहिए साथ ही शिक्षक को थकान से बचाने के लिए प्रति दो कालांशों के बाद ख़ाली कालांश दिया जाय। इस समय सारणी में प्रधानाचार्य के भी कम से कम दो अलग अलग कक्षाओं में प्रतिदिन दो पिरीयड होना तथा उनका अनुपालन होना अनिवार्य है । जिला विद्यालय निरीक्षक श्री गजेंद्र कुमार ने बताया कि कुछ प्रधानाचार्य या तो समय सारणी में अपने लिए कालांश लगाते ही नहीं हैं या फिर वो समय सारणी के अनुसार अपनी कक्षाओं में जाते ही नहीं है, ना ही वो अपनी शिक्षक डायरी बनाते हैं और ना ही अपने शिक्षकों से बनवाने का नैतिक बल ही रखते हैं क्योंकि शैक्षिक नेतृत्व कर्ता के रूप में जब वो स्वयं इस कार्य को नहीं करते हैं तो वो अपने अधीनस्थ शिक्षक शिक्षिकाओं से भी ऐसा करने को नहीं कह पाते। यह स्थिति खेदजनक और अस्वीकार्य है। प्रधानाचार्य पहले एक शिक्षक है फिर उसके बाद एक शैक्षिक प्रशासक, प्रधानाचार्य को शिक्षक माने जाने के कारण ही सेवानिवृत्ति के समय उनको भी सत्र लाभ दिए जाने की व्यवस्था है। जिला विद्यालय निरीक्षक श्री गजेंद्र कुमार ने बताया कि समय सारणी कालांश और शिक्षकवाइज़ बनाना ज़रूरी है तथा उसका डिस्प्ले प्रधानाचार्य के कक्ष तथा स्टाफ़ रूम में होना ज़रूरी है। प्रति कक्षा में कक्षा अध्यापक द्वारा अपनी कक्षा की समय सारणी को अलग से डिस्प्ले किया जाना भी आवश्यक है जिससे निरीक्षणकर्ता अधिकारी को यह पूछने की आवश्यकता ही ना रहे की किसी पिरीयड में किस शिक्षक को उस कक्षा में होना चाहिये। 

     जिला विद्यालय निरीक्षक श्री गजेंद्र कुमार ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि समस्त प्रधानाचार्यगण को निर्देशित किया जाता है की अपने अपने विद्यालयों में समय सारणी की व्यवस्था सही प्रकार कर लें तथा स्वयं भी तथा समस्त शिक्षक कड़ाई से उसका अनुपालन करें। समय सारणी पर शिक्षा सत्र वर्ष अंकित किया जाय, विद्यालय का नाम अंकित किया जाय तथा शिक्षकों के नाम शॉर्ट फ़ॉर्म में लिखें जायें। समय सारणी प्रधानाचार्य एवं ऐकडेमिक प्रभारी( वरिष्ठ अध्यापक) द्वारा दिनांक सहित हस्ताक्षरित होनी चाहिये। जिला विद्यालय निरीक्षक श्री गजेंद्र कुमार ने कहा कि आदेश का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।

मुजफ्फरनगर कचहरी होगा कायाकल्प


मुजफ्फरनगर । वकीलों के लिये जिला प्रशासन नए चैम्बर बनवाएगा। मुज़फ्फरनगर कचहरी का  कायापलट करने की तैयारी है। 

कचहरी परिसर में पुराने डीएम ऑफिस, एडीएम ऑफिस, ट्रेजरी रिकॉर्ड रूम, डीएम कोर्ट खनन ऑफिस आदि सहित कचहरी में बने वकीलों के पुराने चेम्बरों व पुरानी कैंटीनों की भी कायापलट की योजना बनाई गई है। 

एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने इसके लिए मास्टर प्लान तैयार किया है।  नई कचहरी की बिल्डिंग आधुनिक और बहुमंजिला होगी। इसमें लिफ्ट और पार्किंग की भी सुविधा होगी। सौन्दर्यकरण के साथ नए नए फव्वारे भी लगाए जाएंगे। इससे कचहरी भीड़भाड़ और जाम से मुक्त होगी। कचहरी के अंदर सिंगल एंट्री से प्रवेश होगा। 

भारी मात्रा में चोरी के माल सहित पांच शातिर दबोचे


मुजफ्फरनगर । नई मंडी पुलिस ने पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार कर दो वारदातों का किया खुलासा माल बरामद किया है। 

थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग 05 शातिर चोर अभियुक्तगण गिरफ्तार। चोरी के 02 अभियोगों का सफल अनावरण। कब्जे से चोरी की गयी 10 बिजली की मोटर सहित अन्य माल, अवैध शस्त्र तथा घटना में प्रयुक्त कार बरामद कर ली। आज थाना नई मंडी में आयोजित प्रेस वार्ता में यह खुलासा किया गया मिली जानकारी के अनुसार जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर/लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  विनीत जायसवाल  के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर श्री अर्पित विजयवर्गीय के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नई मण्डी हिमांशू गौरव व प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी थाना नई मण्डी के कुशल नेतृत्व में दिनांक 13.10.2022 की रात्रि को थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग 05 शातिर चोर अभियुक्तगण को जौली रोड विलासपुर से आगे बन्द पडे कोल्हू के सामने से गिरफ्तार करते हुए चोरी के 02 अभियोगों का सफल अनावरण किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किये गये माल सहित 01 तमंचा मय 01 जिंदा कारतूस 315 बोर, 02 चाकू व घटना में प्रयुक्त गाड़ी फिएट लिनिया बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तगणों  ने पूछताछ मे बताया कि उनके द्वारा दिनांक 15.09.2022 की रात्रि को सुप्रिम पैकेजिग सोल्यूशन फैक्ट्री से 3000 हजार रूपये व एक मौबाईल फोन व 12 बिजली की मोटर, 01 स्क्रू कसने व खोलने की मशीन चोरी की गयी थी तथा दिनांक 03.10.2022 की रात्रि को सुरेन्द्र नगर कूकडा से निर्माणधीन मकान से 01 छोटा पाईप , 03 बैल्डिंग मसीन की कायल तांबे की, 03 बंडल खुले तार राजधानी कंपनी, 05 कुँडी , 01 शिकंजा लकडी कसने वाला , 02 पासनर स्टील, 15 कब्जे छोटे स्टील , 01 बडा कब्जा स्टील , 02 कटिंग टूल स्टील ,01 पत्थर काटने वाली कटिंग मशीन की चोरी की घटनाओं को कारित किया गया था। उपरोक्त दोनो घटनाओं के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किए गए थे। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा उपरोक्त दोनो घटनाओं का सफल अनावरण किया गया है।


*गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम व पताः-*

*1.* संदीप पुत्र सिंह राम निवासी मंसूरपुर थाना मंसूरपुर, हाल पता हरिपुरम कूकडा थाना नईमण्डी मुजफ्फरनगर। 

*2.* दाऊद पुत्र हातिम निवासी शेरनगर थाना नईमण्डी मुजफ्फरनगर। 

*3.* वाजिद पुत्र जमील निवासी धन्धेडा थाना सिखेडा मुजफ्फरनगर। 

*4.* कामिल पुत्र मौ0 साबू निवासी शहीद चौक लोहिया बाजार थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर।

*5.* उजैफा पुत्र शाहिद निवासी दक्षिणी खालापार थाना को0नगर मुजफ्फरनगर।


*बरामदगीः-*

➡️09 बिजली मोटर (भिन्न-भिन्न हॉर्स पावर की), 01 बिजली मोटर आधा हार्स पावर (खुली हुई)।

➡️01 बडा स्क्रू कसने व खोलने की मशीन।

*(उपरोक्त बरामदगी मु0अ0सं0 515/22 धारा 380/411 भादवि से सम्बन्धित है।)*

➡️01 छोटा पाईप , 03 अदद बैल्डिंग मसीन की कायल तांबे की।

➡️03 बंडल खुले तार राजधानी कंपनी, 01 शिकंजा लकडी कसने वाला।

➡️05 कुँडी, 02 पासनर स्टील, 15 कब्जे छोटे स्टील, 01 बडा कब्जा स्टील।

➡️02 कटिंग टूल स्टील, 01 पत्थर काटने वाली कटिंग मशीन।

*(उपरोक्त बरामदगी मु0अ0सं0 560/22 धारा 380/411 भादवि से सम्बन्धित है)*

➡️01 तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कार0 315 बोर व 01 चाकू।

➡️01 फिएट लिनिया कार नं0 HR 26 BH 0248 (घटना में प्रयुक्त)

शशांक त्यागी युवा जिलाध्यक्ष और युवा जिला महामंत्री अरविंद सैनी मनोनीत


मुजफ्फरनगर । व्यापारियों की आवाज़ व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश की एक मीटिंग सदर बाज़ार इकाई कोषाध्यक्ष देवेश गर्ग के प्रतिष्ठान पर हुई।

जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शलभ गुप्ता एड.द्वारा और संचालन जिला महामंत्री जनार्दन  विश्वकर्मा द्वारा किया गया। बैठक मे सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष शलभ गुप्ता द्वारा शशांक त्यागी को युवा जिलाध्यक्ष और युवा जिला महामंत्री अरविंद सैनी को  मनोनीत किया गया। नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता और नगर महामंत्री विजय बाटा द्वारा दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया।

परवीन तायल,अक्षित अग्रवाल,लवी गोयल ने कहां की द्वीपावली का त्योहार आ रहा है जिला प्रशासन से अनुरोध  की त्योहारों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बाजारों मै की जाए जिससे व्यापारी खुद को सुरक्षित महसूस कर सके। महक सिंह ,अमित शील,रमित मित्तल द्वारा शशांक त्यागी को बधाई दी।

नवनियुक्त युवा जिलाध्यक्ष शशांक त्यागी और युवा जिला महासचिव अरविंद सैनी द्वारा संघटन के जिलाध्यश शलभ गुप्ता का धन्यवाद अदा किया और कहां जो जिम्मेदारी आपने हमे सौंपी है हम उसका पूरे तन मन धन से पालन करेंगे और ज्यादा से ज्यादा व्यापारियों को व्यापारियों की आवाज़ व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश से जोड़ने का कार्य करेंगे!अन्त में  सदर बाजार इकाई सचिव मनीष कुमार जी की माता जी श्रीमती माला गुप्ता के निधन होने पर 2 मिनट का मौन रख सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

मीटिंग में शलभ गुप्ता एड.जनार्दन विश्वकर्मा,मनोज गुप्ता,विजय बाटा,परवीन तायल,शशांक त्यागी,अरविंद सैनी, खिलेंदर सैनी,रमित मित्तल,महेक सिंह,अमित शील,अक्षित अग्रवाल,लवी गोयल,अंकुर जैन,दीपक गर्ग,विशाल आदि व्यापारी मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर में स्कूल बस से कुचलकर मासूम बालक की मौत

 


मुजफ्फरनगर। भोपा थाना क्षेत्र के गांव सीकरी में आज सवेरे स्कूल बस से कुचलकर एक 4 वर्षीय बालक की मौत हो गई। बालक की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया और शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी।

वाह री सरकार रोटी और परांठे में करा दी लड़ाई


नई दिल्ली। अब पराठा खाना है तो आपको 18 फीसदी जीएसटी देना पड़ेगा, लेकिन सूखी चपाती पर पांच फीसदी ही टैक्स लगेगा। 

देश में एक समान वस्तु व सेवा शुल्क जीएसटी (जीएसटी) प्रणाली लागू हुए इस साल जुलाई में पांच साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन जीएसटी के अमल व अधिसूचनाओं को लेकर आए दिन विवाद सामने आते रहते हैं। ऐसा ही मामला रोटी व पराठे पर अलग-अलग जीएसटी दरों का है। 

यदि आप पराठा खाना चाहते हैं तो उस पर 18 फीसदी जीएसटी चुकाना पड़ेगा, वहीं रोटी खाना चाहते हैं तो 5 फीसदी। फ्रोजन रोटी-पराठे पर जीएसटी को लेकर पहले भी सवाल उठे हैं। इस उद्योग से जुड़ी कंपनियों का कहना है कि दोनों को बनाने की मूल सामग्री चूंकि गेहूं का आटा है, इसलिए इस पर समान जीएसटी लागू होना चाहिए। वाडीलाल इंडस्ट्रीज का कहना था कि वह 8 तरह के पराठे बनाती है। इसमें मुख्यतः आटे का ही इस्तेमाल होता है। मालाबार पराठे में आटे की मात्रा 62 फीसदी और मिक्स्ड वेजिटेबल पराठे में 36 फीसदी होती है।

लेकिन गुजरात जीएसटी प्राधिकरण ने कहा कि रोटी रेडी टु ईट है, जबकि कंपनी का पराठा रेडी टू कूक है। कर प्राधिकारियों का साफ कहना है कि पराठा रोटी से पूरी तरह अलग है। रोटी या चपाती को आप बगैर मक्खन या घी लगाए भी खा सकते हैं, लेकिन पराठा इनके बगैर नहीं बनता, चूंकि घी चुपड़ी रोटी या पराठा एक तरह से विलासिता की श्रेणी में आते हैं, इसलिए इन पर 18 फीसदी की दर से कर वसूलना लाजमी है। 

रोटी पराठे जैसा ही जीएसटी विवाद दूध और सुगंधित या फ्लेवर्ड दूध को लेकर भी है। गुजरात के जीएसटी प्राधिकारियों ने सुगंधित दूध पर 12 फीसदी जीएसटी को वैध माना है, जबकि दूध पर कोई कर नहीं लगता है। इसी तरह का मामला तमिलनाडु के जीएसटी प्रशासन के समक्ष आया। वहां जीएसटी प्रशासन ने रेडी टू कूक डोसा, इडली और दलिया मिक्स आदि पर 18 फीसदी जीएसटी लगाया, लेकिन डोसा या इडली बनाने के तैयार घोल (बैटर) के तौर पर बेचने पर 5 फीसदी जीएसटी लगाया। वहीं, गुजरात कर प्रशासन ने पुरी, पापड़ और बिना तले पापड़ पर 5 फीसदी जीएसटी थोपा, जबकि कर्नाटक में रवा इडली डोसा पर 18 फीसदी जीएसटी लगाया गया।

गजब: दसवीं फेल को ही बना दिया कैशियर


मुजफ्फरनगर। 32 साल तक ट्रेजरी में खजांची की नौकरी करने वाले दसवीं फेल प्रमोद कुमार को फिर से चपरासी बना दिया गया है। चपरासी से सहायक रोकड़िया और रोकडिया के पद पर  प्रमोशन नियम विरुद्ध मिलने के बाद डीएम सीबी सिंह ने प्रमोद कुमार को उसके मूल चपरासी के पद पर भेजे जाने के आदेश दिए हैं।

सूत्रों के अनुसार जिला कोषागार में सहायक रोकड़िया और रोकड़िया की न्यूनतम योग्यता इंटर कॉमर्स है। ट्रेजरी के अफसरों ने ऐसा खेल किया कि दसवीं फेल चपरासी को ही प्रमोशन देकर पहले सहायक रोकड़िया और फिर रोकड़िया बना दिया। ट्रेजरी में कार्यरत प्रमोद कुमार ने 1979 से प्राइवेट रूप से चतुर्थ श्रेणी का कार्य शुरू किया। 1984 में उसकी चतुर्थ श्रेणी के पद पर नियुक्ति कर दी गई। 1991 में इसका प्रमोशन सहायक रोकड़िया और 1999 में रोकड़िया के पद पर कर दिया गया। शहर के रामपुरम निवासी जयप्रकाश ने 10 दिसंबर को मुख्यमंत्री के यहां इसकी शिकायत की। इसके बाद शासन से जांच शुरू हुई। जिला स्तर पर भी जांच के आदेश हुए। जांच में प्रमोद के पास केवल दसवी फेल की ही डिग्री मिली।

डीएम सीबी सिंह ने एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह और शासन से आई जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रमोद कुमार को पुन: चपरासी के पद पर भेजने के आदेश कर दिए हैं। आदेश में लिखा गया है कि प्रमोद कुमार के मौखिक और लिखित में अपने पक्ष में दिए तर्क बलहीन है। नियम विरुद्ध होने के कारण स्वीकार करने योग्य नहीं है। प्रमोद कुमार की पदोन्नति विधि एवं नियम विरुद्ध है। प्रारंभिक मूल पद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर अवनति किए जाने का न्यायोचित आधार है। सहायक रोकड़िया एवं रोकड़िया के पद पर की गई पदोन्नतियां एवं स्थायीकरण के आदेश विधि विरुद्ध होने के कारण निरस्त किए जाते हैं।

डीएम सीबी सिंह ने कहा कि प्रमोद कुमार को उसके मूल चपरासी के पद पर भेज दिया गया है। उसके सभी प्रमोशन और स्थायीकरण निरस्त कर दिए गए हैं। प्रमोद कुमार का रिटायरमेंट 31 जनवरी 2023 को है। दसवीं फेल प्रमोद ने पूरी नौकरी नियम विरुद्ध की। सेवानिवृत्ति के 108 दिन पहले उन्हें मूल चपरासी के पद पर भेजा गया।

अंधाधुंध गोलीबारी में पुलिसकर्मी समेत पांच की मौत


वाशिंग्टन। दक्षिणी अमेरिकी राज्य उत्तरी कैरोलिना के एक रिहायशी इलाके में गोलीबारी में एक ऑफ-ड्यूटी पुलिसकर्मी सहित पांच लोगों के मारे जाने की खबर है। 

मेयर मैरी-एन बाल्डविन ने वारदात में पांच लोगों की मौत की पुष्टि की है। उनका कहना है कि इस घटना में कम से कम चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। मामले में रैले पुलिस विभाग की ओर से भी बयान जारी किया गया है। वारदात वाले इलाके में लोगों को आगाह किया गया है कि वे बिना जरूरी काम के घर से बाहर न निकलें। पूरे इलाके में सख्ती बढ़ा दी गई है। इसके अलावा इस मामले में उत्तरी कैरोलिना के गवर्नर रॉय कूपर ने शहर के मेयर से भी बात की है और पूरे इलाके में सख्त कानून व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि घटना के संदिग्ध ने इलाके के एक घर में खुद को कैद कर लिया है। ऐसे में पूरे इलाके की घेरेबंदी की गई है। आसपास की सड़कों को भी बंद कर दिया गया है। पुलिस की कई गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं और संदिग्ध की घेराबंदी कर दी है।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...