गुरुवार, 13 अक्टूबर 2022

P.E.T के संबंध में प्रमुख सचिव गृह की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

 


मुजफ्फरनगर । प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा-2022 (P.E.T) पेट के संबंध में प्रमुख सचिव गृह की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त जनपदों के साथ बैठक का आयोजन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रमुख सचिव, गृह की अध्यक्षता में प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 2022 के संबंध में समस्त जनपदों के अधिकारियों के साथ तैयारियों के दृष्टिगत एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसका प्रसारण जनपद के एनआईसी ऑफिस में किया गया। उक्त बैठक में जिलाधिकारी  चन्द्रभूषण सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  विनीत जयसवाल, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)  नरेन्द्र बहादुर सिंह एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में प्रमुख सचिव ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के कुल 1900 केंद्रों पर 15 और 16 अक्टूबर को प्रस्तावित प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (UP PET) के लिए शासन ने भी कमर कस ली है।

 उन्होने कहा कि इस परीक्षा में किसी भी तरह नकल नहीं होनी चाहिए। अभ्यर्थियों को भी किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसलिए सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं। परीक्षा के दिन ड्यूटी पर लगाये गए सभी सेक्टर, स्टेटिक एवं जोनल मजिस्ट्रेट सतर्क रहें एवं सभी परीक्षा केंद्रों पर नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें।

22 अक्टूबर को किसानों की ट्रैक्टर ट्रॉली रोकने पर अंजाम भुगतने को तैयार रहें प्रशासन : चन्दन सिंह चौहान


मुजफ्फरनगर । किसान की ट्रैक्टर ट्रॉली रोकने पर प्रशासन को अंजाम भुगतने की चेतावनी विधायक चन्दन चौहान ने दी है। विधायक ने रालोद की आगामी महापंचायत को लेकर जनसम्पर्क अभियान के अंतर्गत कार्यकर्ताओं संग रूपरेखा बनाई व किसानों से रैली में ट्रैक्टर ट्रॉलियों से आने का आह्वान किया है। अब यह किसान सम्मेलन 19 की बजाय 22 अक्टूबर में होगा।

मोरना में रालोद नेता अमित ठाकरान के आवास पर पहुंचे मीरापुर विधायक चन्दन चौहान ने मोरना चीनी मिल पर होने वाली आगामी 22 अक्टूबर की महापंचायत को लेकर कार्यकर्ताओं संग रणनीति बनाई। चंदन चौहान ने कहा कि अगर किसानों की ट्रैक्टर ट्रॉली रोकी गई तो प्रशासन इसके परिणाम भुगतेगा। ट्रैक्टर ट्रॉली का किसान से भावनात्मक रिश्ता है। कृषि कार्यों सहित किसान अंतिम संस्कार के लिये भी ट्रैक्टर ट्रॉली को सुलभ वाहन के रूप में प्रयोग करता है। दुर्घटनाएं ट्रेन व बसों से भी होती रहती हैं, उन्हें तो बन्द किया नहीं जाता। ट्रैक्टर ट्रॉली के द्वारा ही किसान रैलियों में शामिल होते हैं। एयर कंडीशनर कमरों में बैठकर बनाई गये नियम को सरकार वापस ले अन्यथा पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर आकर आंदोलन करेंगे। इस दौरान मुख्य रूप से डॉ. अमित ठाकरान, बिन्नू राठी, सुन्दर गुर्जर, ललित सहरावत, आमिर राणा, श्यामवीर सिंह, फरमान, रवि सागर, नानू, सद्दाम, गौरव, भूपेन्द्र सिंह, जगपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

करवा चौथ के चांद का हुआ दीदार, खोले व्रत

 मुजफ्फरनगर । करवा चौथ का व्रत एवं त्यौहार शालीनता के साथ मनाया गया। सुहागिनों ने व्रत रख अपने पति की लंबी उम्र की कामना की दिन में कहानी सुनने के बाद रात्रि में चांद का दीदार कर ग्रहणी होने अपना व्रत खोला।


मेरे ऊपर लगाए गए आरोपो की उच्च स्तरीय जांच की जाए : चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल

 मुजफ्फरनगर ।


नगर पालिका परिषद की चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने अपने मीका विहार स्थित अपने आवास पर मीडिया से वार्ता करते हुए अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को निराधार कहा और उन्होंने इस मामले को अपने खिलाफ एक सोचा समझा षड्यंत्र करार दिया उन्होंने कहा कि उन पर जो भी आरोप लगाए गए हैं वह झूठे हैं उन्होंने किसी भी तरह का नगर पालिका में कोई भी गबन नहीं किया गया है वहीं उन्होंने कहा कि यह केवल कुछ नेताओं के इशारों पर उन्हें बदनाम करने का कार्य किया जा रहा है क्योंकि लगातार वह क्षेत्र में विकास कर रही है गौरतलब है कि गत दिनों नगर पालिका परिषद की चेयरमैन अंजू अग्रवाल को शासन के द्वारा भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए बर्खास्त कर दिया गया था जिस पर उनके द्वारा मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि उन पर जो भी आरोप लगाए गए वह सभी आरोप निराधार हैं कुछ नगरपालिका के बाबू एवं अधिकारियों के द्वारा भ्रष्टाचार किया गया है और कुछ सभासद भी इसमें लिप्त है जिसको लेकर उन लोगों को बचाते हुए उन्हें फंसाया गया है नगर पालिका परिषद की चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने कहा कि वह मांग करती है कि इस पूरे प्रकरण की एसआईटी से उच्च स्तरीय जांच हो और उन लोगों पर भी कार्रवाई हो जो भ्रष्टाचार में लिप्त है उन्होंने कहा कि उन पर जो भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं वह निराधार है पहले केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान की शिकायत पर उनकी जांच हो चुकी है मगर उसमें भी वह दोषी नहीं पाई गई थी जिसके बाद कमिश्नर द्वारा पूरे प्रकरण की जांच की गई थी उसमें भी टी पर खरीद में कोई घोटाला नहीं पाया गया था मगर कमिश्नर की जांच होने के बाद आज यह लोग राजनीतिक षड्यंत्र रच कर नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी से जांच करा रहे हैं जबकि कमिश्नर की जांच हो जाने के बाद अधिशासी अधिकारी से जांच कराना कोई मतलब नहीं बैठता उन्होंने बिना नाम लिए उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल और नगरपालिका के चर्चित सभासदों को आरोपित किया है कि उनके खिलाफ यह लोग षड्यंत्र रच रहे हैं अपने साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ वह फिर अदालत का सहारा लेंगी। उन्होंने कहा कि मुझ पर 5 हजार रुपये के घोटाले का आरोप है जबकि मैंने नगरपालिका की बेशकीमती जमीन को कब्जा मुक्त कराया और घाटे में चल रही नगर पालिका को मुनाफे की ओर बढ़ाया मगर जो लोग सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं वही लोग उनके खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं उनके खिलाफ जो 4 आरोप लगे थे जांच में वह निराधार पाए गए थे अब उन्हीं आरोपों के चलते उनकी प्रशासनिक और वित्तीय अधिकार सीज कर दिए गए थे जिसके खिलाफ अब वह हाईकोर्ट में जाएंगे

व्यापरियों ने किया एसएसपी विनित जायसवाल को सम्मानित



मुजफ्फरनगर। संयुक्त व्यापार संघ समिति मुज़फ्फरनगर के पदाधिकारीयों द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में कपड़ा व्यापारी से हुई लूट की घटना का 48 घण्टे में अनावरण और 1 करोड़ रुपये से अधिक की बरामदगी करने तथा जनपद में बेहतर कानून व्यवस्था के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सम्मानित किया गया। 

 पुलिस कार्यालय में  संजय मिश्रा अध्यक्ष संयुक्त व्यापार संघ समिति मुजफ्फरनगर, कृष्ण गोपाल मित्तल सतपाल सिंह मान द्वारा थानाक्षेत्र कोतवाली नगर में कपड़ा व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना का त्वरित अनावरण तथा 1 करोड़ से आधिक की बरामदगी करने, जनपद में बेहतर कानून व्यवस्था बनाने, अपराधियों के प्रति सख्त कार्यवाही करने तथा विभिन्न त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  विनीत जायसवाल  को पगड़ी एवं पटका पहनाकर सम्मानित किया गया । साथ ही  संजय मिश्रा  ने कहा कि जनपद मुज़फ्फरनगर पुलिस द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है। जिससे जनपदवासियों में पुलिस के प्रति विश्वास तथा सुरक्षा की भावना जागृत हुई है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी को धन्यवाद कहते हुए आभार प्रकट किया गया तथा उपस्थित सम्मानित व्यापारी बन्धुओं से उनकी कुशलक्षेम लेकर समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई और उनकी सुरक्षा से संबंधित समस्त पहलुओं की समीक्षा कर निराकरण करने एवं सम्पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन देते हुए उनकी समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी निराकरण करने हेतु व्यापारी बन्धुओं को आश्वस्त किया गया । साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से व्यापारियों को अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, प्रकाश की व्यवस्था रखने, व्यापारिक कार्यों के दौरान कैश के परिवहन करने से पूर्व पुलिस को सूचित करने आदि के संबंध में अवगत कराया गया । इस दौरान  कृष्ण गोपाल मित्तल (संरक्षक), राकेश त्यागी (संयोजक),  बलविन्दर सिंह( संयोजक) रवि शर्मा सुखवीर सिंह रमन शर्मा सलभ गुप्ता नदीम सुनील ग्रोवर सुरेंद्र मित्तल विक्की चावला सहित संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

व्यापारियों ने डीएम को मुज़फ्फरनगर की जनसमस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन

 


 मुज़फ्फरनगर।  डीएम कार्यालय पर आज संयुक्त व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने एक ज्ञापन डीएम चंद्रभूषन सिंह को मुजफ्फरनगर की मूलभूत समस्याओं के निराकरण के संबंध में एक ज्ञापन सोपा ओर मांग उठाई की इन समस्याओं का निस्तारण किया जाए

1.मुजफ्फरनगर शहर व नई मंडी में जगह-जगह सड़कों पर काफी गड्ढे हो रहे हैं और सड़क टूटी हुई है उनका पुनर्निर्माण करवाया जाए

2. त्योहारों के कारण शहर में सभी जगह लाइट की व्यवस्था करवाई जाए 3.रुड़की रोड जो डिवाइडर बनाए गए हैं उनके पास में ट्रांसफार्मर और बिजली के खंभे हैं जिसके कारण आने जाने वालों को परेशानी खानी पड़ती है दुर्घटना का खतरा बना हुआ रहता है उन्ह बिजली के खम्बो को व टांस्फारमर उचित जगह लगवाया जाए

4. सड़कों पर डिवाइडर वही लगाए जाए जहां सड़क की चौड़ाई एक्साइड 14 फुट से अधिक हो जिससे आवागमन सही हो

5.आगे कोहरे का मौसम सर्दी का मौसम की शुरुआत है डिवाइडर पर अच्छी क्वालिटी के रिफ्लेक्टर लगाए हैं जिससे दुर्घटनाओं में कमी आए 6.भोपा रोड पर पचेंडा लिंक रोड जिस पर बड़े वाहनों की आवाजाही काफी है जिस पर दो-दो फुट गहरे गड्ढे हो रहे हैं उस सड़क का निर्माण बार-बार हमारे अनुरोध करने नहीं हो रहा है उस सड़क का निर्माण करवाया जाए 

7.बालाजी मंदिर चौराहे पर जहां डिवाइडर लगाए गए हैं उधर एक्साइड कूड़ा डालते है जिसकी वजह से वहां पर आवारा पशु भी रहते हैं इसी कारण से सड़क पर जगह कम बचती है और दुर्घटना होने का कारण बना रहता है

8.शहर के सोन्दर्य करण के लिए अपने कुछ गणमान्य लोगो के साथ एक कमेटी बनाई गई थी जोकि एक मीटिंग के पश्चात कोई मीटिंग नही बुलाई गई अतः आपसे निवेदन है कि उस कमेटी को भी सक्रिय किया जाएं जिससे कि शहर का सौंदर्य करण हो सके

विश्वास है कि निम्नांकित समस्याओं पर आपके द्वारा गहनता से विचार करते हुए अपने स्तर से आवश्यक निर्देश निर्गत करने की कृपा करें अध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल, संजय मिश्रा, संयोजक सतपाल सिंह मान राकेश त्यागी बलविंदर सिंह पवन वर्मा सुनील ग्रोवर रवि शर्मा रमन शर्मा सुखबीर सिंह विक्की चावला एडवोकेट शलभ गुप्ता जयवीर सिंह सुरेंद्र मित्तल सचिन शर्मा अंकुर गुप्ता मोहम्मद नदीम मोहम्मद सलीम आदि व्यापारी मौजूद रहे




भाजपा के निकाय चुनाव प्रत्याशियों को टटोलने का काम तेज



मुजफ्फरनगर। गाँधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में नगर निकाय चुनाव को लेकर एक बैठक आहूत की गई।

बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन जिला उपाध्यक्ष एवं जिला संयोजक नगर निकाय चुनाव द्वारा किया गया। सर्वप्रथम मंचासीन पदाधिकारियो द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। तत्पश्चात जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री मोहित बेनीवाल जी, लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री उ०प्र० एवं मु0नगर नगर पालिका परिषद प्रभारी श्री बृजेश सिंह जी व चेयरमैन राज्य निर्माण सहकारी संघ लि० उ०प्र० एवं मु0नगर नगर पालिका परिषद प्रभारी श्री सूर्य प्रकाश पाल जी को अंग वस्त्र व पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया।

सांसद एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री भारत सरकार डॉ0 संजीव बालियान, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उ०प्र० कपिल देव अग्रवाल, डॉ० वीरपाल निर्वाल, पूर्व विधायक एवं मु0नगर नगर पालिका परिषद चुनाव संयोजक अशोक कंसल मंच पर उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मु0नगर नगर पालिका परिषद चुनाव के प्रभारी श्री बृजेश सिंह जी नगर निकाय चुनाव की समीक्षा की और बताया कि सभी 20 अक्टूबर 2022 तक निर्वाचन आयोग से वोटर लिस्ट प्राप्त कर निकाय में आने वाले सभी मण्डलो पर निरिक्षण हेतु भेजने का कार्य करें। विशेष मतदाता अभियान में पार्टी के प्रदेश स्तर से लेकर बूथ स्तर तक के सभी पदाधिकारी अपने-अपने बूथों पर पुरानी मतदाता सूची को लेकर घर-घर जाना है। सभी मण्डल प्रभारी व अध्यक्ष शक्तिकेन्द्र के संयोजक व प्रभारी के साथ 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक वार्डो की बैठक सम्पन्न कराए। दिनांक 7 से 12 नवम्बर तक घर-घर सम्पर्क अभियान के तहत मतदाता सूची के साथ घर-घर जाकर नई / छुटी हुई वोटो के फार्म भरवाकर मतदाता सूची में दर्ज कराने का कार्य करें।

चेयरमैन पैक्सफैड सूर्य प्रकाश पाल जी ने बताया कि चुनाव की इच्छा व्यक्त करने वाले सभी कार्यकर्ता अपने-अपने वार्डो में सम्पर्क अभियान करें, अधिक से अधिक वोट बनवाये व सम्पर्क अभियान में जुट जाये। सभी मण्डल अध्यक्ष व प्रभारी चुनाव लडने के इच्छुक कार्यकर्ता की सूची बनाकर बैठक करें, सभी की बात सुने आपसी मन-मुटाव व टकराव न हो ।

क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल जी बताया कि बूथ स्तर की पहली बैठक में नये जोडने वाले मतदाताओ के नामो की सूची बनाना व परिवर्धन फार्म वितरण करना है, निकाय स्तर पर यह तय करना है कि प्रत्येक परिवार का वोट एक ही कलस्टर में रखा जाये, वार्डो की बैठक कर बूथो के अनुसार पन्ना प्रमुख बनाने का कार्य करना है, प्रत्येक पन्ना प्रमुख बूथ समिति की बैठक कर अपने-अपने मजबूत कर आगामी चुनाव में मेरा बूथ सबसे मंत्र के साथ अपने बूथ को जीताने का कार्य करें ।

उन्होने पार्टी द्वारा चलाये जा रहे आगामी अभियानो के बारे में बताया कि सभी को 22 से 25 अक्टूबर तक दीपावली मिलन का कार्यक्रम करना है, इसी कडी में दीपावली की पूर्व संध्या पर निकायो में कमल का फूल बनाकर दीप प्रज्वलित करना है। 31 अक्टूबर को सरदार बल्लभ भाई पटेल जयन्ती के उपलक्ष में सभी बूथों पर मनाई जाएगी जिसके अंतगर्त सेवा कार्य, मैराथन दौड, रन फार यूनिटी, चिकित्सालयो व दलीत बस्तीयो में जाकर सेवा कार्य करने है ।

6 दिसंबर को डॉo बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी की पुण्यतिथि के अवसर पर सभी निकायो में बाबा साहब की मूर्तियों की सफाई और माल्यार्पण करना है निकायो की सभी बस्तीयो में स्वच्छता अभियान भी चलाना है।

जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा सभी उपस्थित सभी मण्डल एवं प्रभारी अपने-अपने मण्डलो बैठक करें व निकाय चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए बूथो की बैठक तय करें और जनपद की सभी निकायों को जीताने के कार्य में जुट जाये ।

इस अवसर पर जिला महामंत्री / जिला मतदाता प्रमुख विजय सैनी, जिला महामंत्री / जिला मुख्यालय प्रमुख रोहिल वाल्मीकि, जिला उपाध्यक्ष / जिला बूथ प्रबंधन प्रमुख रोहताश पाल, जिला मंत्री / जिला सह संयोजक निकाय चुनाव सचिन सिंघल, जिला संयोजक स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ दीपक नारंग, जिला सह संयोजक स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ गोपाल मित्तल, दीपक वर्मा, नगर पालिका मतदाता प्रमुख धर्मेन्द्र तायल, नगर पालिका बूथ प्रबंधन प्रमुख जितेन्द्र कुच्छल, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, जिला संयोजक सोशल मीडिया रक्षित नामदेव, जिला संयोजक आईटी विभाग सचिन सैनी, मण्डल प्रभारी महेशा चौधरी, राजकुमार छाबडा, यशवीर सिंह, मण्डल अध्यक्ष राजेश पाराशर, रोहित तायल, हरेन्द्रपाल, महेश सैनी, संजय चौधरी, डॉ० जयकुमार, मण्डल महामंत्री नंदकिशोर पाल आदि उपस्थित रहे ।

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कश्मीर से शुरू यात्रा का स्वागत


मुजफ्फरनगर । पुरानी पेंशन बहाली योजना को लेकर कश्मीर से कन्याकुमारी तक निकली यात्रा का आज यहां पहुंचने पर स्वागत किया गया। पुरानी पेंशन बहाल योजना को दोबारा से लागू करने के लिए कश्मीर से शुरू हुई राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी रावत के नेतृत्व में आज मुजफ्फरनगर के आयकर कार्यालय पर पहुंची जहां इनकम टैक्स अधिकारी अमिताभ श्रीवास्तव ब इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने यात्रा का स्वागत किया वई राष्ट्रीय अध्यक्ष को फूल माला पहनाकर उनका इस यात्रा को सफल बनाने के लिए आभार प्रकट किया और पुरानी पेंशन बहाली को लेकर नारेबाजी की राष्ट्रीय अध्यक्ष  रावत ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली योजना को लेकर कश्मीर के लाल चौक से हमने यह यात्रा शुरू की थी जो आज मुजफ्फरनगर पहुंची है और यहां से हम मेरठ गाजियाबाद दिल्ली होते हुए कन्याकुमारी जाएंगे और सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करते रहेंगे वही लगातार हम पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए धरना प्रदर्शन ज्ञापन जैसे काम कर रहे हैं तो वहीं हमने कश्मीर से कन्याकुमारी तक पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए यात्रा निकाली है यात्रा हम सड़क मार्ग से निकाल रहे हैं और जगह-जगह पेंशनर हम लोगों का भव्य स्वागत कर रहे हैं आज मुजफ्फरनगर पहुंचने पर आयकर अधिकारियों व भूतपूर्व पेंशन अधिकारियों ने हमारा भव्य स्वागत किया है और हमें अपना पूर्ण समर्थन दिया है। 

खबर एक नजर


🌟 यूपी: सिद्धार्थनगर के इटवा में बूढ़ी राप्ती नदी पर बना बांध टूटा, कई गांव डूबे


🌟काशीपुर शूटआउट: पोस्टमॉर्टम के बाद भरतपुर गांव पहुंचा शव, भारी पुलिस बल तैनात


🌟RSS प्रमुख मोहन भागवत 11 दिवसीय प्रवास पर प्रयागराज पहुंचे


🌟गुजरात चुनाव: बीजेपी की गौरव यात्रा को आज हरी झंडी दिखाएंगे अमित शाह


🌟उत्तर कोरिया ने एक बार फिर लंबी दूरी वाली क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया


🌟आज हिमाचल दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी


🌟काशीपुर फायरिंग: SSP बोले- हमारी तरफ से कोई फायरिंग नहीं हुई, दो जवानों को गोली लगी


🌟काशीपुर फायरिंग: जांच करने के लिए मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम


🌟कर्नाटक हिजाब विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा बड़ा फैसला


➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

आज का पंचाग एवँ राशिफल


 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

हिंदू पंचांग 

 🌤️ *दिनांक - 13 अक्टूबर 2022*

🌤️ *दिन - गुरुवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079 (गुजरात-2078)*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार अश्विन)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - चतुर्थी 14 अक्टूबर रात्रि 03:08 तक तत्पश्चात पंचमी*

🌤️ *नक्षत्र - कृत्तिका शाम 06:41 तक तत्पश्चात रोहिणी*

🌤️ *योग - सिद्धि दोपहर 01:55 तक तत्पश्चात व्यतीपात*

🌤️ *राहुकाल - दोपहर 01:53 से शाम 03:20 तक* 

🌞 *सूर्योदय - 06:34*

🌦️ *सूर्यास्त - 18:15*

👉 *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - संकष्ट चतुर्थी (चंद्रोदय रात्रि 08:42), करवा चौथ, दाशरथी-करक चतुर्थी*

🔥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

              🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *व्यतिपात योग* 🌷

🙏🏻 *व्यतिपात योग की ऐसी महिमा है कि उस समय जप पाठ प्राणायम, माला से जप या मानसिक जप करने से भगवान की और विशेष कर भगवान सूर्यनारायण की प्रसन्नता प्राप्त होती है जप करने वालों को, व्यतिपात योग में जो कुछ भी किया जाता है उसका १ लाख गुना फल मिलता है।*

🙏🏻 *वाराह पुराण में ये बात आती है व्यतिपात योग की।*

🙏🏻 *व्यतिपात योग माने क्या कि देवताओं के गुरु बृहस्पति की धर्मपत्नी तारा पर चन्द्र देव की गलत नजर थी जिसके कारण सूर्य देव अप्रसन्न हुऐ नाराज हुऐ, उन्होनें चन्द्रदेव को समझाया पर चन्द्रदेव ने उनकी बात को अनसुना कर दिया तो सूर्य देव को दुःख हुआ कि मैने इनको सही बात बताई फिर भी ध्यान नही दिया और सूर्यदेव को अपने गुरुदेव की याद आई कि कैसा गुरुदेव के लिये आदर प्रेम श्रद्धा होना चाहिये पर इसको इतना नही थोडा भूल रहा है ये, सूर्यदेव को गुरुदेव की याद आई और आँखों से आँसु बहे वो समय व्यतिपात योग कहलाता है। और उस समय किया हुआ जप, सुमिरन, पाठ, प्रायाणाम, गुरुदर्शन की खूब महिमा बताई है वाराह पुराण में।*

💥 *विशेष ~ 13 अक्टूबर 2022 गुरुवार को दोपहर 01:56 से 14 अक्टूबर, शुक्रवार को दोपहर 01:58 तक व्यतिपात योग है।*

🙏🏻 *

            🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *विघ्नों और मुसीबते दूर करने के लिए* 🌷

👉 *13 अक्टूबर 2022 गुरुवार को संकष्ट चतुर्थी है (चन्द्रोदय रात्रि 08:42)*

🙏🏻 *शिव पुराण में आता हैं कि हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी ( पूनम के बाद की ) के दिन सुबह में गणपतिजी का पूजन करें और रात को चन्द्रमा में गणपतिजी की भावना करके अर्घ्य दें और ये मंत्र बोलें :*

🌷 *ॐ गं गणपते नमः ।*

🌷 *ॐ सोमाय नमः ।*

🙏🏻 *- 

           🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *कोई कष्ट हो तो* 🌷

🙏🏻 *हमारे जीवन में बहुत समस्याएँ आती रहती हैं, मिटती नहीं हैं ।, कभी कोई कष्ट, कभी कोई समस्या | ऐसे लोग शिवपुराण में बताया हुआ एक प्रयोग कर सकते हैं कि, कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (मतलब पुर्णिमा के बाद की चतुर्थी ) आती है | उस दिन सुबह छः मंत्र बोलते हुये गणपतिजी को प्रणाम करें कि हमारे घर में ये बार-बार कष्ट और समस्याएं आ रही हैं वो नष्ट हों |*

👉🏻 *छः मंत्र इस प्रकार हैं –*

🌷 *ॐ सुमुखाय नम: : सुंदर मुख वाले; हमारे मुख पर भी सच्ची भक्ति प्रदान सुंदरता रहे ।*

🌷 *ॐ दुर्मुखाय नम: : मतलब भक्त को जब कोई आसुरी प्रवृत्ति वाला सताता है तो… भैरव देख दुष्ट घबराये ।*

🌷 *ॐ मोदाय नम: : मुदित रहने वाले, प्रसन्न रहने वाले । उनका सुमिरन करने वाले भी प्रसन्न हो जायें ।*

🌷 *ॐ प्रमोदाय नम: : प्रमोदाय; दूसरों को भी आनंदित करते हैं । भक्त भी प्रमोदी होता है और अभक्त प्रमादी होता है, आलसी । आलसी आदमी को लक्ष्मी छोड़ कर चली जाती है । और जो प्रमादी न हो, लक्ष्मी स्थायी होती है ।*

🌷 *ॐ अविघ्नाय नम:*

🌷 *ॐ विघ्नकरत्र्येय नम:* 


📖 *

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 13 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है।


जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।


 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31,

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57,


 

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा।


शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ उलझनों भरा रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपके कुछ साथी आपकी मुश्किलें बढ़ाने की पूरी कोशिश करेंगे और आपकी पदोन्नति में भी बाधा डाल सकते हैं। आपको किसी डील को फाइनल करने में अपने मन में चल रही बातें किसी को बताने से बचना होगा,नहीं तो वह इसका फायदा उठा सकता है। बिजनेस कर रहे लोगों को कड़वाहट को मिठास में बदलने की कला को सीखना होगा,तभी वह अच्छा लाभ कमा पाएंगे।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन उन्नति के नए-नए मार्ग खोलेगा। आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। परिवार में किसी पूजा पाठ व धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होने से परिवार के सदस्य एकजुट नजर आएंगे,लेकिन कोई परिजन आपके परिवार में खोट डालने की कोशिश कर सकता है। आपको किसी वृद्ध की सेवा करने का मौका मिले,तो अवश्य करें और किसी यात्रा पर जाने से पहले माता-पिता से सलाह लेकर जाए।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। विद्यार्थियों को किसी अन्य विषय की पढ़ाई मे रुचि जाग सकती है,जो लोग विदेश जाकर नौकरी करना चाहते हैं, उनकी वह इच्छा भी पूरी हो सकती है। विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। परिवार में चल रही अनबन से आपको छुटकारा मिलेगा,लेकिन फिर भी किसी से आपको गलत बोलने से बचना होगा व आपको अपने किसी महत्वपूर्ण काम के पूरे होने से अपने अंदर अहंकार नहीं लाना है।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आप अपनी कला का प्रदर्शन करके अधिकारियों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे,लेकिन किसी कानूनी मामले में आपको किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह लेने से बचना होगा। बिजनेस कर रहे लोगों को एक के बाद एक लाभ की सूचना मिलती रहेगी,जिससे उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। भाई के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी,तो वह भी परिवार के सदस्यों द्वारा आपसी मेलजोल से समाप्त होगी। आप किसी बड़े लक्ष्य की प्राप्ति की कोशिश में लगे रहेंगे। औद्योगिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग अच्छा नाम व शोहरत कमाएंगे।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपकी पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि लेकर आएगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को पदोन्नति अथवा वेतन वृद्धि जैसी कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आप नौकरी के साथ साथ किसी पार्ट टाइम काम में भी हाथ आजमाने की सोचेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी को परिवार के सदस्यों से मिलवा सकते हैं,जिन्हें परिवार के सदस्यों द्वारा तुरंत मंजूरी भी मिल सकती है,लेकिन आपको आज अपनी किसी बात को गुप्त रखना होगा। यदि लोगों के सामने उजागर हुई,तो वह आपके लिए मुसीबत बन सकती है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आपके परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम के आयोजन होने से परिवार में परिजनों का आना-जाना लगी रह लगा रहेगा। आप कार्यक्षेत्र में भी सभी को जोड़ने में कामयाब रहेंगे और आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवा सकती है। आपकी किसी नए वाहन की प्राप्ति की इच्छा भी पूरी होगी और परिवार के लोगों का उसमें आपको पूरा साथ मिलेगा। ससुराल पक्ष आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज के दिन व्यापार कर रहे लोगों को कोई बड़ा जोखिम उठाने से बचना होगा। आपको व्यापार में लाभ के अवसरों को पहचान कर उन पर अमल करना होगा और आपके कुछ व्यक्तिगत मसले भी सुलझेंगे। आपकी आज अपने किसी परिजन से लंबे समय बाद मुलाकात होगी,जो आपसे कुछ धन उधार भी मांग सकते हैं। आप परिवार में शान शौकत की वस्तुओं की कुछ खरीदारी भी कर सकते हैं। माता जी को कोई स्वास्थ्य समस्या हाथ,पैरों में दर्द अथवा कमर दर्द आदि की समस्या हो सकती है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन साझेदारी में व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है व किसी बड़ी डील को फाइनल करके अच्छा मुनाफा कमाएंगे। आपका कोई महत्वपूर्ण कार्य आपके लिए समस्या तो लेकर आएगा,लेकिन आप उसे अपने किसी मदद मित्र की मदद से आसानी से पूरा कर पाएंगे। संतान आपसे किसी ने वाहन की फरमाइश कर सकती हैं,जिसे आप पूरी भी अवश्य करेंगे। परिवार के सदस्यों के साथ रिश्ते में यदि कुछ अनबन चल रही थी,तो आप उसे बातचीत के जरिए समाप्त करके एक दूसरे के साथ मिलकर रहेंगे।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए कुछ समस्याएं तो लेकर आएगा,लेकिन फिर भी आप अपने बिखरे व्यापार को संभालने की पूरी कोशिश में लगे रहेंगे। आपको किसी संपत्ति के क्रय विक्रय की योजना बहुत ही सावधानी से बनानी होगी व उसके वैधानिक पहलुओं को स्वाधीनता से जांच ले,नहीं तो आपके साथ कोई धोखा हो सकता है। आपको किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है,लेकिन अभी आपको पुरानी में ही टिके रहना होगा। आप अपने पुराने उभरते हुए रोगों को लेकर परेशान रहेंगे,जिनके लिए आपको डॉक्टरी परामर्श लेना होगा।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए ऊर्जा से भरपूर रहने वाला है। आप एनर्जी से भरपूर रहने के कारण अपने सभी कार्य को पूरा करने में लगे रहेंगे और किसी भी कार्य को आसानी से पूरा कर पाएंगे। आप मित्रों के साथ किसी पिकनिक व छोटी मोटी पार्टी आदि का भी प्लान कर सकते हैं,लेकिन आपको कुछ संवेदनशील मामलों में सावधान रहना होगा। आपको किसी वरिष्ठ सदस्य का दिल नहीं दुखाना है। यदि वह आपको कोई काम सौंपे,तो उसे जिम्मेदारी से पूरा करना होगा। कार्यक्षेत्र में आपको आपकी मेहनत का पूरा लाभ मिलेगा।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सुखमय रहने वाला है। आप अपनी सुख-सुविधाओं की चीजों की खरीदारी पर भी कुछ धन व्यय करेंगे और आप अपने लिए कुछ नहीं कपड़े, मोबाइल,लैपटॉप आदि की खरीदारी भी कर सकते हैं,लेकिन आपको अपने व्यवहार में अहंकार लाने से बचना होगा और परिवार में वरिष्ठ सदस्य आपकी बात का बुरा मान के रखेंगे,जिससे वह भी आपसे प्रसन्न रहेंगे। आप अपनी आर्थिक स्थिति के मजबूत होने से प्रसन्न रहेंगे और इसके साथ-साथ आप और दूसरों की मदद भी आसानी से कर पाएंगे।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है,उन्हें कुछ सरकारी योजनाओं का भी लाभ मिलेगा। सामाजिक गतिविधियों में आप बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे,जिससे आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नही रहेगा। आप अपने साहस व पराक्रम से किसी मुश्किल काम को आसानी से पूरा कर पाएंगे जिससे आपका विश्वास और गहरा होगा। विद्यार्थी अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर अपने गुरुजनों व अपने सीनियर से बातचीत कर सकते

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...