बुधवार, 12 अक्टूबर 2022

ऐतिहासिक प्रयास: रामलीला पटेलनगर के मैदान में हिन्दू बालिकाएं ही लगा रही सुहागिन महिलाओं को आकर्षक मेहंदी

 


मुजफ्फरनगर, 12 अक्टूबर। करवाचौथ के मद्देनजर पहली बार श्री आदर्श रामलीला कमैटी पटेलनगर की ओर से सुहागिन महिलाओं को मेहंदी लगवाने के लिये ऐतिहासिक प्रबंध किये गये हैं। स्थानीय हिन्दू बालिकाएं ही सुहागिन महिलाओं के हाथों और पैरों पर आकर्षक तरीके से मेहंदी लगा रही हैं, जो सुहागिन महिलाओं के मन को खूब भा रही हैं। मेहंदी लगवाने के लिये हालांकि किसी शुल्क की मांग नहीं की गई है, किन्तु सम्पन्न महिलाएं स्वैच्छा से मेहंदी लगाने वाली बालिकाओं को 100-50 रूपये दे देती हैं, जिनसे उनके खाने, पीने और उन्हेंं घर से लाने तथा सुरक्षित घर पर छोडने की व्यवस्था श्री आदर्श रामलीला कमैटी पटेलनगर की ओर से की गई है। 

मिली जानकारी के अनुसार श्री आदर्श रामलीला कमैटी पटेलनगर की ओर से इस बार करवाचौथ पर पहली बार ऐतिहासिक व्यवस्था की गई है, जिसकी चारों ओर जमकर प्रशंसा की जा रही है। कमैटी की ओर से न तो लाठी पर तेल लगाने की सलाह दी गई और न ही माहौल खराब करने का प्रयास किया गया। सद्भावना के माहौल में कमैटी की ओर से सुहागिन हिन्दू महिलाओं के त्यौहार को उत्साह के साथ मनाने और उनकी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखने के मद्देनजर पहली बार बडा प्रयस किया गया है, जो सभी के मन को भा भी गया है। श्री आदर्श रामलीला कमैटी की ओर से सुहागिन महिलाओं को मेहंदी लगाने के लिये स्थानीय छोटी-छोटी बच्चियों एवं लडकियों को तैयार किया गया, जो स्वैच्छा से सुहागिन महिलाओं के हाथों और पैरों पर मेहंदी लगवाने के लिये तैयार हो गई। श्री आदर्श रामलीला कमैटी की ओर से इन छोटी-छोटी बच्चियों एवं लडकियों के नाम व पते, उनके माता-पिता के मोबाइल नम्बर और आदि कमैटी ने अपने पास सुरक्षित रख लिये हैं और इनको घर से लाने तथा घर पर छोडने और उनके खाने-पीने आदि की व्यवस्था भी रामलीला कमैटी की ओर से ही की जा रही है। यह कार्य पिछले दो दिनों से चल रहा है। गत दिवस रामलीला ग्राउंड में 75 महिलाओं ने अपने हाथों और पैरों पर मेहंदी लगवाई, जबकि आज भी 150 महिलाओं ने यहां आकर मेहंदी लगवाई। यह पहली बार है कि स्थानीय लडकियों ने सुहागिन महिलाओं को मेहंदी लगाई और वह भी आकर्षक तरीके से। सुहागिन महिलाओं को लडकियों द्वारा लगाई गई मेहंदी खूब भा रही है। इस दौरान रामलीला कमैटी प्रबंध समिति की ओर से लडकियों एवं महिलाओं की सुरक्षा के भी अच्छी तरह से बंदोबस्त किये हुए हैं, ग्राउंड में केवल बालिकाओं एवं महिलाओं को ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। इस दौरान सम्पन्न परिवारों की महिलाएं मेहंदी लगवाने के बाद बच्चियों एवं लडकियों को स्वैच्छा से 100-50 रूपये दे देती हैं, जिनसे उनके खाने और आने-जाने की व्यवस्था रामलीला कमैटी की ओर से की जा रही है। रामलीला कमैटी पटेलनगर के इन प्रयासों की चारों ओर जमकर प्रशंसा की जा रही है। इस दौरान श्री आदर्श रामलीला कमैटी के प्रबंधक अनिल ऐरन, संयोजक विकल्प जैन, संरक्षक मनीष चौधरी, अमित भारद्वाज, अनिल गोयल, अंशुल गुप्ता, मिंटू गिरी, सुंदर पंडित जी, विपिन जैन, सोहन लाल गर्ग, सोनू सिंह आदि ने अपने संरक्षण में मंडी क्षेत्र की महिलाओं को सुरक्षित तरीके से मेहंदी लगवाने का कार्य कराया। 

कार्यक्रम के दौरान प्रमुख समाजसेवी एवं श्री आदर्श रामलीला कमैटी के संरक्षक मनीष चौधरी एवं संयोजक तथा क्षेत्रीय सभासद विकल्प जैन ने कहा कि यह पहली बार है कि हिन्दू लडकियां ही सुहागिन महिलाओं को सुरक्षित तरीके से मेहंदी लगा रही हैं। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि सुहागिन महिलाएं मेहंदी लगवाने के लिये इधर-उधर न जायें, बल्कि सुरक्षित तरीके से अपने क्षेत्र में ही मेहंदी लगवायें। उन्होंने कहा कि दोनों हाथों पर मेहंदी लगवाने के लिये 100 रूपये का रेट रखा गया है, जिससे मेहंदी लगाने वाली लडकियों के खाने ओर चाय-बिस्कुट तथा उन्हें सुरक्षित उनके घरों से लाने और छोडने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि मेहंदी लगाने को लेकर स्थानीय छोटी-छोटी बच्चियों एवं लडकियों में भी खासा उत्साह दिखाई दे रहा है और वे एक प्रशिक्षु की तरह ही आकर्षक तरीके से सुहागिन महिलाओं को मेहंदी लगा रही हैं, जो सुहागिन महिलाओं को खूब भा रही है।

भाजपा विधायक विक्रम सैनी एक अन्य भड़काऊ भाषण देने के मामले में बरी 

 


मुजफ्फरनगर ।21 फरवरी 2013 को कवाल ग्राम में भड़काऊ भाषण देकर लीगों को भड़काने का आरोप था। 

गत 21 फरवरी 2013 को ग्राम कवाल में लोगों को भड़काकर एक विशेष वर्ग के विरुद्ध लोगों उभरने के मामले में आरोपी भाजपा विधायक विक्रम सैनी को विशेष अदालत ने बरी करदिया है

विशेष एमपी /एमलए कोर्ट के ज़ज़ मयांक जैसवाल ने सबूत के अभाव में विक्रम सैनी को बरी करदिया है आरोपी विक्रम सैनी कोर्ट में उपस्थित थे बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता भारत वीर अहलावत ने पैरवी की 

गौरतलब है कि मंगलवार को एक दूसरी अदालत ने मुज़फ्फरनगर दंगे के एक मामले में दो वर्ष की सज़ा सुनाई थी और दस हज़ार रुपये का जुर्माना किया था एम रहमान

श्री राम कालेज में छात्रों के कैरियर को मिलेगी ऊंची उड़ान


मुजफ्फरनगर । श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर के ललित कला विभाग ने बुकमैन इंडिया मुजफ्फरनगर के साथ उद्योग संस्थान साझेदारी के तहत सहमति पत्र (एम0ओ0यू0) पर हस्ताक्षर किए। इस एम0ओ0यू0 का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को कैरियर परामर्श, नौकरी के अवसरों के लिए प्रशिक्षण, परियोजना सलाह और इण्टर्नशिप में मदद करने के अलावा पूर्णकालिक रोजगार क्षमता में वृद्धि करना है। ललित कला विभाग द्वारा बुकमैन इंडिया के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी इण्टर्नशिप का आयोजन भी किया गया। जिसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं के डिजाईनिंग में ज्ञानवर्धन हेतु रहा। इस इण्टर्नशिप का कार्यभार बुकमैन इंडिया के प्रमुख डिजाईनर आलोक मित्तल के निर्देशन में चल रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों को बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के बारे में विस्तार से बताया एवं उन कम्पनियों में छात्र-छात्राएं कैसे रोजगार प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए भी मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी की शिक्षा की गुणवत्ता का स्तर व्यवहारिक ज्ञान के अभाव में दिन-प्रतिदिन घटता जा रहा है। आज का विद्यार्थी भविष्य में भावी डिजाईनर के रूप में समाज और विश्व को बेहतर बनाने की दिशा में अपनी भूमिका को निभाने वाला होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इण्टर्नशिप के मॉड्यूल्स विद्यार्थी के अपने व्यवसाय से परिचित होते हैं। जहां उन्हें वास्तविक परिस्थितियों में कार्य करने का अनुभव प्राप्त होता है। विद्यार्थी सीधे तौर पर पुस्तकीय ज्ञान से जुड़ा होता है। जिसके कारण उसे कम्पनी में होने वाले डिजाईनिंग शिक्षा का ज्ञान नहीं हो पाता। इसलिए इण्टर्नशिप के द्वारा उसे शिक्षण, सह-शैक्षिक गतिविधियों के द्वारा उसे समाज व समुदाय से जोड़ने का अवसर मिलता है। जिससे विद्यार्थी की अन्तःदृष्टि का विकास होता है। इसलिए विद्यार्थी के भविष्य के लिए इण्टर्नशिप आवश्यक हो गई है।

संस्था के संस्थापक चेयरमैन श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज मुजफ्फरनगर, डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने कहा कि इस एम0ओ0यू0 के माध्यम से छात्र-छात्रओं को प्रदान किया गया औद्योगिक प्रशिक्षण और एक्सपोजर आत्म विश्वास उत्पन्न करेगा और छात्रों को शैक्षणिक से कामकाजी कैरियर बनाने में मदद करेगा एवं ललित कला विभाग द्वारा आयोजित इण्टर्नशिप की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार की इण्टर्नशिप के माध्यम से छात्र-छात्राओं का तकनीकि ज्ञान विकसित होता है तथा उनके आत्म विश्वास में भी वृद्धि होती है। विद्यार्थियों को आजकल के डिजाइनिंग आधारित युग में निरन्तर अपडेट रहने की आवश्यकता है और इसमें इण्टर्नशिप की अहम भूमिका है।

विभागाध्यक्षा रूपल मलिक ने कहा कि प्रमुख डिजाईनर श्री आलोक मित्तल द्वारा दी जाने वाली इण्टर्नशिप छात्रों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसका अनुसरण करके छात्र-छात्राएं आने वाले समय में एक बेहतर भविष्य तलाश कर सकते हैं। 

इस छात्र प्रशिक्षण के अन्तर्गत ललित कला विभाग के निदेशक डॉ0 मनोज धीमान ने कहा कि आज के औद्योगिककरण के युग में पुस्तकीय शिक्षा के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान का भी होना आवश्यक है। इस प्रकार के प्रशिक्षण से ललित कला विभाग के छात्र-छात्राओं के मन मेे अपने भविष्य के प्रति जागरूकता उत्पन्न होगी एवं व्यवहारिक ज्ञान में निश्चित रूप से वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ हमारे संस्थान में समय-समय पर विद्यार्थियों के भविष्य के लिए ऐसे प्रशिक्षण कराते रहना चाहिए। विद्यार्थी आगे चलकर मात्र एक डिग्री के आधीन न रहे बल्कि व्यवसायिक रूप से भावी डिजाईनर बनने की दिशा में अग्रसर हो।

तत्पश्चात श्रीराम कॉलेज, ललित कला विभाग के निदेशक डॉ0 मनोज धीमान ने साझेदारी के तहत सहमति पत्र एम0ओ0यू0 पर हस्ताक्षर के लिए बुकमैन इंडिया के संस्थापक संदीप गुप्ता एवं तरूण गुप्ता और उनके पिता निदेशक रमेश चन्द्र गुप्ता तथा प्रमुख डिजाईनर आलोक मित्तल का आभार व्यक्त किया।

त्योहारों पर यातायात व्यवस्था और सफाई दुरुस्त रखने की मांग


मुजफ्फरनगर । संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति की एक बैठक अध्यक्ष संजय मिश्रा के नवीन मंडी स्थल प्रतिष्ठान पर संपन्न हुई। 

बैठक में नगर के सौंदर्यकरण एवं नगर से संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गई,जिसमें आगामी त्योहारों को देखते हुए यातायात व्यवस्था सुगम बनी रहे जिससे बाजार में आने वाले ग्राहकों एवं दुकानदारों को कोई परेशानी न हो एव त्योहारों के मद्देनजर शहर में सफाई व्यवस्था, जगह-जगह लटके हुए जर्जर बिजली के तार,आदि समस्याओं को लेकर संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से भेंट कर वार्ता करेंगे। 

इस दौरान संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल,अध्यक्ष संजय मिश्रा एव समस्त पदाधिकारियों द्वारा  हाल ही में दशहरे वाले दिन हुई लूट को तीर्वता से खोले जाने एवं रिपोर्ट में दर्ज रकम से कहीं ज्यादा लूटी गई पूर्ण रकम की वसूली किए जाने पर एस एस पी मुजफ्फरनगर समेत समस्त पुलिस टीम की प्रशंसा की गई। बैठक में संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल, अध्यक्ष संजय मिश्रा, संयोजक सतपाल सिंह मान,राकेश त्यागी, बलविंदर सिंह,पवन वर्मा,रवि शर्मा, रमन शर्मा, सुखबीर सिंह,  सुनील ग्रोवर, शलभ गुप्ता, अंकुर गुप्ता, सुरेंद्र मित्तल,  नदीम, विक्की चावला, जयवीर सिंह, मो सलीम उपस्थित रहे।

मुजफ्फरनगर का युवक भोपा गंगनहर में कूदा


मुज़फ्फरनगर । भोपा के पास बेलडा गंग नहर पुल से युवक ने आत्महत्या के इरादे से नहर में छलाँग लगा दी। 

गंगनहर में पानी बंद होने के कारण युवक की जान बच गई। युवक मुजफ्फरनगर निवासी बताया जा रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहां भारी भीड़ जमा हो गई।

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष को साजिद खान की रेप की धमकी!


मुजफ्फरनगर । यौन उत्पीड़न के आरोपी अभिनेता साजिद खान के बिग बॉस 16 में जाने के बाद कई लोग उनके शो में होने का विरोध कर रहे हैं। बीते दिनों दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने सूचना और प्रसारण मंत्री को लेटर लिखा था कि साजिद को बिग बॉस से बाहर किया जाए। अब स्वाति ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि ऐसा करने के बाद उन्हें रेप की धमकियां दी जा रही हैं। उन्होंने लिखा कि वह दिल्ली पुलिस को इस मामले में जानकारी दे रही हैं।

स्वाति ने ट्वीट किया है, जब से #SajidKhan को Big Boss से बाहर करने के लिए I&B मंत्री को चिट्ठी लिखी है, तबसे मुझे इंस्टाग्राम पर रेप की धमकी दी जा रही है। ज़ाहिर है ये हमारा काम रोकना चाहते हैं। दिल्ली पुलिस को शिकायत दे रही हूं। FIR दर्ज करें और जांच करें। जो लोग भी इनके पीछे है उनको अरेस्ट करें। 

स्वाति ने ट्वीट के साथ स्क्रीनशॉट्स अटैच किए हैं। इनमें स्वाति के लिए आपत्तिजनक भाषा लिखी गई है। एक मैसेज में लिखा है कि बिग बॉस से निकलने के बाद साजिद खान तुम्हारा रेप कर देगा।

हनुमान भक्त ने हनुमान जी के चरणों में त्यागे प्राण


मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी क्षेत्र के मौहल्ला गांधी कॉलोनी चौराहे पर स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी की पूजा अर्चना करते समय मंदिर में ही अचानक मृत्यु हो गई। मृत्यु का कारण हार्ट फेल होना बताया जा रहा है।

गांधी कालोनी के दुकानदारों ने बताया कि मंदिर के पुजारी पंडित दुर्गा प्रसाद तिवारी आज सुबह के समय हनुमान मंदिर में ही पूजा अर्चना कर रहे थे। तभी वे चक्कर खाकर वहीं गिर पडे। उन्हें तत्काल पास के ही एक चिकित्सक को दिखाया गया, जहाँ चिकित्सक ने पंडितजी को मृत घोषित कर दिया। मंदिर के पुजारी पंडित दुर्गा प्रसाद तिवारी की असमय मृत्यु से गांधी कॉलोनी में शोक छा गया।

ऐसे करेंगी करवा चौथ पूजा तो पूरी होंगी सभी मनोकामनाएं


करवा चौथ पर सुहागिन महिलाएं सुखी वैवाहिक जीवन के लिए पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं।इस बार 13 अक्टूबर को देशभर की महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए करवाचौथ का व्रत रख रही हैं कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के दिन करवाचौथ व्रत किया जाता हैं इस दिन अन्न और जल का त्याग करके रात में चंद्र दर्शन के बाद ही व्रत खोला जाता हैं और सबसे पहले पति के हाथों से ही जल ग्रहण किया जाता हैं कहते हैं कि पति की लंबी आयु की पूजा के लिए करवा माता की आरती और मंत्रों का जाप करना बेहद जरूरी हैं इससे करवा माता प्रसन्न हो जाती हैं और सभी मनोकामनाओं की पूर्ति भी करती हैं, तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं करवा माता की आरती और मंत्र, तो आइए जानते हैं।

करवाचौथ का मंत्र—

करवाचौथ पर शिव परिवार के साथ चंद्रमा का पूजन किया जाता हैं इसके साथ ही पति की लंबी आयु के लिए इन मंत्रों का जाप करना चाहिए।


श्रीगणेश का मंत्र – ॐ गणेशाय नमः


श्रीगणेश का मंत्र – ॐ गणेशाय नमः


शिव का मंत्र – ॐ नमः शिवाय


पार्वतीजी का मंत्र – ॐ शिवायै नमः


स्वामी कार्तिकेय का मंत्र – ॐ षण्मुखाय नमः

चंद्रमा का पूजन मंत्र – ॐ सोमाय नमः


‘मम सुख सौभाग्य पुत्र-पौत्रादि सुस्थिर श्री प्राप्तये करक चतुर्थी व्रतमहं करिष्ये।’


‘नमस्त्यै शिवायै शर्वाण्यै सौभाग्यं संतति शुभा। प्रयच्छ भक्तियुक्तानां नारीणां हरवल्लभे।’


करवा माता की संपूर्ण आरती—


ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया।


जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया।। ओम जय करवा मैया।


सब जग की हो माता, तुम हो रुद्राणी।


यश तुम्हारा गावत, जग के सब प्राणी।।


ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया।


जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया।।


कार्तिक कृष्ण चतुर्थी, जो नारी व्रत करती।


दीर्घायु पति होवे , दुख सारे हरती।।

ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया।


जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया।।


होए सुहागिन नारी, सुख संपत्ति पावे।


गणपति जी बड़े दयालु, विघ्न सभी नाशे।।


ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया।

व्रत हो जाता पूरन, सब विधि सुख पावे,

ऊँ जय करवा मइया

मुजफ्फरनगर में डेंगू का प्रकोप, दो की मौत


मुजफ्फरनगर । बारिश के बाद डेंगू फैलने लगा है। जिले में दो डेंगू पीड़ितों की मौत हो गई। 

जानसठ क्षेत्र के गांव तालड़ा की नई बस्ती में डेंगू बुखार के चलते 15 दिन के अंदर दो महिलाओं की बुखार होने के कारण इलाज के दौरान मौत हो गई। गांव निवासी नईम पुत्र फारूक उम्र 28 वर्ष व नसरीन पत्नी पप्पू 50 वर्षीय काफी समय से बुखार आ रहा था। जिसके चलते उसकी तबीयत ज्यादा खराब होने से जब बुखार की जांच कराई गई। तो डेंगू के लक्षण पाए गए तो दोनों को देहरादून जौली ग्रांट में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई। तालड़ा की नई बस्ती में डेंगू का प्रकोप के चलते ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य शिविर व फॉगिंग कराने की मांग की है। जबकि गांव के रईसु का इलाज मुजफ्फरनगर के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में कराया जा रहा है। सीएससी प्रभारी डॉ अशोक कुमार ने बताया कि अभी तक कोई मामला जानकारी में नहीं आया है, यदि बुखार से मौत हुई है तो कल को टीम भेजकर जांच कराकर दवाई वितरित कराई जाएगी।


आप विधायक का एक और विवादित वीडियो वायरल


नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आम आदमी पार्टी (आप) के गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया का नया वीडियो जारी किया है। 

भाजपा का दावा है कि गोपाल इटालिया इस वीडियो में मंदिर और कथाओं में नहीं जाने की सलाह दे रहे हैं। इस वीडियो में कथित तौर से गोपाल इटालिया कह रहे हैं कि मेरी आपकी माता-बहनों को भी रिक्वेस्ट करनी चाहिए। हे मेरी माताओं, हे मेरी बहनों, हे मेरी बेटियों कथाओं और मंदिरों में आपको कुछ मिलेगा नहीं मिलेगा वो शोषण के घर हैं। अगर आपको आपका अधिकार चाहिए, इस देश पर आपको शासन करना हो, समान हक चाहिए। तो कथाओं में नाचने की बजाए मेरी माताओं, बहनों ये पढ़ो। इस वीडियो में गोपाल इटारिया के हाथ में एक किताब नजर आ रही है।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...