बुधवार, 12 अक्टूबर 2022

सांप ने ले ली दो लोगों की जान


मुजफ्फरनगर । सांप के काटने से दो लोगों की मौत हो गई। 

बताया गया है कि जानसठ में मोहल्ला जन्नताबाद बारादरी निवासी जाकिर हुसैन का 11 वर्षीय पुत्र इसहान घर में अपनी बहनों के साथ सोया हुआ था। उसी दौरान कमरे में सोते हुए एक सांप ने काट लिया। परिजन बालक के हाथ में रस्सी से बंध लगाकर गांव सादपुर में सांप के काटे का झाड़ने वाले के पास लेकर गए। उसने काफी इलाज किया, लेकिन बच्चे की तबीयत और बिगड़ गई। इसके बाद परिजन बालक को मुजफ्फरनगर हॉस्पिटल ले गए। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

इसके अलावा गांव तालड़ा निवासी 40 वर्षीय तालिब पुत्र हुसैन आलम पास के ही गांव गुज्जरेडी में पेड़ काटने के लिए गया था। उसी दौरान निकले सांप को उसने पकड़ लिया। तब सांप ने दो बार उसके हाथ में काट लिया। व्यक्ति द्वारा कोई भी इलाज नहीं कराया गया। जिसके चलते कुछ समय बाद ही उसकी तबीयत खराब होनी शुरू हो गई। परिजनों ने उसे गांव के चिकित्सक को दिखाया, जिसने उसे मेरठ ले जाने को कहा गया। परिजनों द्वारा मेरठ हॉस्पिटल में उसे भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

हिंदू पंचांग 

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


 🌤️ *दिनांक - 12 अक्टूबर 2022*

🌤️ *दिन - बुधवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079 *

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - कार्तिक 

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - तृतीया 13 अक्टूबर रात्रि 01:59 तक तत्पश्चात चतुर्थी*

🌤️ *नक्षत्र - भरणी शाम 05:10 तक तत्पश्चात कृत्तिका*

🌤️ *योग - वज्र दोपहर 02:21 तक तत्पश्चात सिद्धि*

🌤️ *राहुकाल - दोपहर 12:25 से दोपहर 01:53 तक*

🌞 *सूर्योदय - 06:34*

🌦️ *सूर्यास्त - 18:15*

👉 *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - 

🔥 *विशेष - तृतीया 

              🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *कार्तिक में दीपदान* 🌷

👉🏻 *गताअंक से आगे .....*

🔥 *दीपदान कहाँ करें* 🔥

🙏🏻 *देवालय (मंदिर) में, गौशाला में, वृक्ष के नीचे, तुलसी के समक्ष, नदी के तट पर, सड़क पर, चौराहे पर, ब्राह्मण के घर में, अपने घर में ।*

🙏🏻 *अग्निपुराण के 200 वे अध्याय के अनुसार*

🌷 **देवद्विजातिकगृहे दीपदोऽब्दं स सर्वभाक्*

➡ *जो मनुष्य देवमन्दिर अथवा ब्राह्मण के गृह में दीपदान करता है, वह सबकुछ प्राप्त कर लेता है। पद्मपुराण के अनुसार मंदिरों में और नदी के किनारे दीपदान करने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं। दुर्गम स्थान अथवा भूमि पर दीपदान करने से व्यक्ति नरक जाने से बच जाता है।*

🔥 *जो देवालय में, नदी के किनारे, सड़क पर दीप देता है, उसे सर्वतोमुखी लक्ष्मी प्राप्त होती है। कार्तिक में प्रतिदिन दो दीपक जरूर जलाएं। एक श्रीहरि नारायण के समक्ष तथा दूसरा शिवलिंग के समक्ष ।*

🙏🏻 *पद्मपुराण के अनुसार*

🌷 *तेनेष्टं क्रतुभिः सर्वैः कृतं तीर्थावगाहनम्। दीपदानं कृतं येन कार्तिके केशवाग्रतः।।*

➡ *जिसने कार्तिक में भगवान् केशव के समक्ष दीपदान किया है, उसने सम्पूर्ण यज्ञों का अनुष्ठान कर लिया और समस्त तीर्थों में गोता लगा लिया।*

🙏🏻 *ब्रह्मवैवर्त पुराण में कहा गया है जो कार्तिक में श्रीहरि को घी का दीप देता है, वह जितने पल दीपक जलता है, उतने वर्षों तक हरिधाम में आनन्द भोगता है। फिर अपनी योनि में आकर विष्णुभक्ति पाता है; महाधनवान नेत्र की ज्योति से युक्त तथा दीप्तिमान होता है।*

🙏🏻 *स्कन्दपुराण माहेश्वरखण्ड-केदारखण्ड के अनुसार*

🌷 *ये दीपमालां कुर्वंति कार्तिक्यां श्रद्धयान्विताः॥*

*यावत्कालं प्रज्वलंति दीपास्ते लिंगमग्रतः॥*

*तावद्युगसहस्राणि दाता स्वर्गे महीयते॥*

➡ *जो कार्तिक मास की रात्रि में श्रद्धापूर्वक शिवजी के समीप दीपमाला समर्पित करता है, उसके चढ़ाये गए वे दीप शिवलिंग के सामने जितने समय तक जलते हैं, उतने हजार युगों तक दाता स्वर्गलोक में प्रतिष्ठित होता है।*

🙏🏻 *लिंगपुराण के अनुसार*

🌷 *कार्तिके मासि यो दद्याद्धृतदीपं शिवाग्रतः।।*

*संपूज्यमानं वा पश्येद्विधिना परमेश्वरम्।।*

➡ *जो कार्तिक महिने में शिवजी के सामने घृत का दीपक समर्पित करता है अथवा विधान के साथ पूजित होते हुए परमेश्वर का दर्शन श्रद्धापूर्वक करता है, वह ब्रह्मलोक को जाता है।*

🌷 *यो दद्याद्धृतदीपं च सकृल्लिंगस्य चाग्रतः।।*

*स तां गतिमवाप्नोति स्वाश्रमैर्दुर्लभां रिथराम्।।*

➡ *जो शिव के समक्ष एक बार भी घृत का दीपक अर्पित करता है, वह वर्णाश्रमी लोगों के लिये दुर्लभ स्थिर गति प्राप्त करता है।* 

🌷 *आयसं ताम्रजं वापि रौप्यं सौवर्णिकं तथा।।*

*शिवाय दीपं यो दद्याद्विधिना वापि भक्तितः।।*

*सूर्यायुतसमैः श्लक्ष्णैर्यानैः शिवपुरं व्रजेत्।।*

➡ *जो विधान के अनुसार भक्तिपूर्वक लोहे, ताँबे, चाँदी अथवा सोने का बना हुआ दीपक शिव को समर्पित है, वह दस हजार सूर्यों के सामान देदीप्यमान विमानों से शिवलोक को जाता है।*




➡️

🔥 *जो मनुष्य देवमन्दिर अथवा ब्राह्मण के गृह में एक वर्ष दीपदान करता है, वह सबकुछ प्राप्त कर लेता है।*

🔥 *कार्तिक में दीपदान करने वाला स्वर्गलोक को प्राप्त होता है।*

🔥 *दीपदान से बढ़कर न कोई व्रत है, न था और न होगा ही।*

🔥 *दीपदान से आयु और नेत्रज्योति की प्राप्ति होती है।*

🔥 *दीपदान से धन और पुत्रादि की प्राप्ति होती है।*

🔥 *दीपदान करने वाला सौभाग्ययुक्त होकर स्वर्गलोक में देवताओं द्वारा पूजित होता है।*

🙏🏻 *एकादशी को दीपदान करने वाला स्वर्गलोक में विमान पर आरूढ़ होकर प्रमुदित होता है।*

🌷 *दीपदान कैसे करें* 🌷

🔥 *मिट्टी, ताँबा, चाँदी, पीतल अथवा सोने के दीपक लें। उनको अच्छे से साफ़ कर लें। मिटटी के दीपक को कुछ घंटों के लिए पानी में भिगो कर सुखा लें। उसके पश्च्यात प्रदोषकाल में अथवा सूर्यास्त के बाद उचित समय मिलने पर दीपक, तेल, गाय घी, बत्ती, चावल अथवा गेहूँ लेकर मंदिर जाएँ। घी में रुई की बत्ती तथा तेल के दीपक में लाल धागे या कलावा की बत्ती इस्तेमाल कर सकते हैं। दीपक रखने से पहले उसको चावल अथवा गेहूं अथवा सप्तधान्य का आसन दें। दीपक को भूल कर भी सीधा पृथ्वी पर न रखें क्योंकि कालिका पुराण का कथन है ।*

🌷 **दातव्यो न तु भूमौ कदाचन।* *सर्वसहा वसुमती सहते न त्विदं द्वयम्।।*

*अकार्यपादघातं च दीपतापं तथैव च। तस्माद् यथा तु पृथ्वी तापं नाप्नोति वै तथा।।*

➡ *अर्थात सब कुछ सहने वाली पृथ्वी को अकारण किया गया पदाघात और दीपक का ताप सहन नही होता ।*

🔥 *उसके बाद एक तेल का दीपक शिवलिंग के समक्ष रखें और दूसरा गाय के घी का दीपक श्रीहरि नारायण के समक्ष रखें। उसके बाद दीपक मंत्र पढ़ते हुए दोनों दीप प्रज्वलित करें। दीपक को प्रणाम करें। दारिद्रदहन शिवस्तोत्र तथा गजेन्द्रमोक्ष का पाठ करें।*

👉🏻 *शेष कल.......*


📖 *

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 12 को जन्मे व्यक्तियों का अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी।


आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।


 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9


 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु


 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है। आपको कड़वाहट को मिठास में बदलने की कला को सीखना होगा तभी वह लोगों से आसानी से काम निकलवा पाएंगे। आपको संतान पक्ष की ओर से कोई प्रसन्नतादायक समाचार सुनने को मिल सकता है,जो आपके लिए खुशी का ठिकाना नहीं होगा। आप अपनी परंपराओं को पूरा ध्यान लगाकर निभाएंगे,लेकिन आपको कुछ अनावश्यक खर्चों पर लगाम लगानी होगी,तभी आप भविष्य के लिए कुछ धन संचय कर समझा कर पाएंगे

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आप अपने पारिवारिक रिश्तों को बनाने में कामयाब रहेंगे। आप अपने घर में साज सज्जा व सजावट की कुछ वस्तुओं की खरीदारी भी कर सकते हैं। यदि कानून से संबंधित कोई कार्य है,तो उसमें आपको उनके नियमों को मानना होगा,नहीं तो वह आपके लिए समस्या लेकर आ सकते हैं। आप दान पुण्य के कार्य में खर्चा अधिक करेंगे,लेकिन आपको कुछ महत्वपूर्ण कार्यों में किसी अनुभवी व्यक्ति से ही सलाह लेनी होगी।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपको ज्यादा से ज्यादा समय देना होगा,तभी आपकी कुछ योजनाएं पूरी हो पाएंगी और आप विद्यार्थी किसी परीक्षा के परिणामों के आने से प्रसन्न रहेंगे। आपको परिस्थितियों के अनुकूल ही बने रहना होगा। यदि आपको परिवार के किसी सदस्य को कठोरता पूर्वक बोलना पड़े,तो अवश्य बोले,लेकिन किसी काम को जल्दबाजी से कर कर खराब ना करें। आज आय कम रहेगी,लेकिन व्यय अधिक होने से आप परेशान तो रहेंगे।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए कुछ कमजोर रहने वाला है,क्योंकि उनका कोई साथी उनको धोखा दे सकता है। आपको आज किसी व्यक्ति की बातों में आकर किसी निवेश को नहीं करना है। आप संतान के करियर को संवारने की पूरी कोशिश करेंगे। लेनदेन के मामले आज अधिक होंगे,लेकिन उसमें भी आप सोच समझकर किसी पर भरोसा करें,तो आपके लिए बेहतर रहेगा। वर्क फ्रॉम होम में कार्यरत लोगों को आज सावधान रहकर कार्य करना होगा व लापरवाही करने से बचें, नहीं तो उन्हें अपने बॉस से डांट खानी पड़ सकती है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज आप अपने भाई बहनों से विनम्रता से पेश आए,नहीं तो उन्हें आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। छोटे बच्चे मौज मस्ती में लगे रहेंगे,जिन्हें देखकर आपको प्रसन्नता होगी। आप धार्मिक आयोजनों में रुचि रखेंगे,लेकिन आपके कुछ शत्रु उसमें भी आपको परेशान करने की पूरी कोशिश करेंगे। रोजगार की तलाश कर रहे व्यक्तियों को आज कोई अच्छी नौकरी मिल सकती है। आपको एक के बाद एक शुभ सूचना मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। जीवनसाथी आपकी किसी बात पर नाराज हो सकती हैं।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आप परिवार के सदस्यों से आपसी प्रेम भाव की भावना रखने में कामयाब रहेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी की किसी बात से चिंतित रहेंगे और उनकी सेहत की भी चिंता करेंगे। आप किसी आवश्यक कार्य होने पर अपनी दिनचर्या में बदलाव कर सकते हैं,लेकिन आपकी कुछ बातें परिवार में वरिष्ठ सदस्यों को बुरी लग सकती हैं जिनके लिए आपको उनसे माफी मांगनी होगी। जीवनसाथी का सहयोग मिलने से आपकी काफी सारी समस्याएं हल होंगी। आप डटकर लोगों के सामने अपनी बात रखें,नहीं तो वह आपको गलत समझ सकते हैं।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज के दिन आपके चारों ओर का वातावरण सुखमय रहेगा। आप अपने घर की मरम्मत का कार्य शुरू करवा सकते हैं। यदि आपको किसी से धन उधार लेना पड़ेगा,तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा,लेकिन नौकरी में कार्यरत लोग अपने बॉस से किसी दूसरे की सिफारिश ना करें,नहीं तो इससे उनको नुकसान हो सकता है। आप परिवार में अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे और ननिहाल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज आपको अपनी आय को ध्यान में रखते हुए एक बजट प्लान करके चलना होगा। यदि आपने जोश में आकर कुछ अधिक खर्चे किए,तो बाद में आपको आर्थिक संकट से जूझना पड़ सकता है। आप अपने भाई बहनों से रिश्तों में चल रही अनबन को बातचीत के जरिए समाप्त करेंगे,लेकिन माता-पिता की बात मानकर यदि आप किसी यात्रा पर जाएंगे,तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगी और परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खुशियों भरा रहेगा। विद्यार्थी किसी परीक्षा की तैयारी में पूरी मेहनत करते नजर आएंगे,जिसमें वह सफलता भी आसानी से हासिल कर पाएंगे, लेकिन यदि आपको कार्यक्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिले,तो अवश्य दिखाएं,तभी लोग आपको समझ पाएंगे। आप अति अवसरवादी होने से बचे। रचनात्मक कार्यों से जुड़े लोगों को मनोरंजन के अवसर प्राप्त होंगे। यदि बड़े लोग आपको कुछ जिम्मेदारियां सौंपे,तो आपको उनकी बात ध्यान से सुननी होगी,तब आपको उन पर अमल करना होगा।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी भूमि व वाहन आदि की प्राप्ति दिलवाने के लिए रहेगा,लेकिन आपको परिजनों से तालमेल बनाए रखना होगा। यदि किसी बात पर उलझे, तो रिश्ते में दरार पैदा हो सकती है और घर में आप अपनी जिम्मेदारियां बखूबी निभाएंगे,तभी लोग आपकी बात मानते नजर आएंगे,नहीं तो वह आपसे नाराज रहेंगे। भावनात्मक मामलों में आज आप पहल करने से बचें। आपके घर में किसी बाहर वाले व्यक्ति की क्लोज़नेस बढ़ सकती है,जो आपके लिए परेशानी का कारण बनेगी। आपकी अध्ययन व अध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ेगी।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके पराक्रम में वृद्धि लेकर आएगा। आप अपने आलस्य को दूर भगाकर काफी एक्टिव रहेंगे और अपने कार्य पर पूरा ध्यान देंगे,जिससे आपके शत्रु भी आपसे ईष्या कर सकते हैं,लेकिन आपको समझ नहीं आएगा की किन कामों में जल्दबाजी दिखानी चाहिए। कारोबार कर रहे लोग छोटी दूरी की यात्रा पर जाने की सोच सकते हैं,जो उनके लिए लाभदायक सिद्ध होगी। कार्यक्षेत्र में आप अधिकारियों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है,वह भाईचारे को बढ़ावा देंगे,जिससे उनके अधिकारी भी उनसे प्रसन्न रहेंगे। आपको मान सम्मान मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। अपने परिजनों और माता-पिता का भरोसा भी जीतने में आप कामयाब रहेंगे,लेकिन आप धर्म-कर्म के कार्यों में आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। परिवार में यदि कुछ कलह चल रही थी,तो उससे आपको छुटकारा मिलेगा

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने करवा चौथ मेहंदी कैंप लगवाया


मुजफ्फरनगर । विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने करवा चौथ मेहंदी कैंप लगाकर स्लोगन दिया अपना त्योहार अपनों को रोजगार जिहाद पर प्रहार। 

जनपद मुजफ्फरनगर के हदयस्थली शिव चौक पर आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा करवा चौथ के पवित्र त्योहार पर एक मेहंदी कैंप का उद्घाटन किया गया जिसमें करीब 100 महिलाओं ने अभी तक मेहंदी लगवाई विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के इस कैंप में आगामी करवा चौथ के त्यौहार को लेकर युवतियों द्वारा न्यूनतम दरों पर करवा चौथ का व्रत रखने वाली युवतियों को मेहंदी लगाई जा रही है विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों कहना है कि अपनी हिंदू संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए हिंदू युवतियों द्वारा यह मेहंदी करवाचौथ का वृत रखने वाली महिलाओं और नव विवाहित युवतियों को लगाई जा रही है यहां युवकों का प्रवेश वर्जित है चाहे वह कोई भी हो वही मेहंदी लगवा रही नवविवाहित युवती  ने बताया कि आज इस कैंप में मेहंदी लगाते हुए बड़ा कंफर्ट फील कर रही हूं युवकों द्वारा मेहंदी लगवाने से अनकंफर्ट फील किया जाता है हम लोग युवतियों से मेहंदी लगाकर अच्छा महसूस कर रहे हैं और आगे भी इसी तरह के कैंप में मेहंदी लगवाया करेंगे वहीं मेहंदी कैंप में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के महिला पदाधिकारी अपनी टीम के साथ मेहंदी कैंप की व्यवस्था देख रहे हैं वहीं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा नगर के कई जगह इस तरह के मेहंदी कैंप लगवाए गए हैं और युवतियों में इन मेहंदी कैंप में मेहंदी लगवाते हुए बड़ी खुशी हो रही है। 

मंगलवार, 11 अक्टूबर 2022

कराटे में किया जोरदार प्रदर्शन


मुजफ्फरनगर । इन्टर नेशनल कराटे अकेडमी आर्यपुरी मुज़फ्फ़रनगर से शिहान वेदप्रकाश शर्मा के 14 होनहार जांबाज कराटे खिलाड़ियों ने दमदार फाइट प्रदर्शन कर 2 गोल्ड,6 सिल्वर,6 कांस्य 14 ही पदक जीतकर जनपद का नाम रोशन किया 9 अक्टूबर दिन रविवार G.R.CONVENT SR.SEC.SCHOOL इन्दिरा पुरम जनपद गाजियाबाद में इस कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था मुज़फ्फ़रनगर टीम के सर्वश्रेष्ठ दमदार प्रदर्शन पर मुख्य अतिथि एवं वरिष्ठ अतिथियों द्वारा मुज़फ्फ़रनगर की 14 सदस्यीय कराटे टीम एवं आई.एस.काई. डायरेक्टर शिहान वेदप्रकाश शर्मा,सैनसाई तुषार शर्मा,सैनसाई अभिषेक शर्मा को उच्च स्तरीय सम्मान दिया गया,,,,

जिनमें कराटे खेल के भीष्म पितामह श्री अनिल कौशिक जी,काई के सह सचिव बैकुंठ सिंह जी प्रधानाचार्या श्रीमती कविता शर्मा, उ0 प्र0 जनरल सेक्रेटरी शिहान अमित गुप्ता,शिहान पुष्पेन्द्र रावत,सैनसाई संदीप श्रीवास्तव,

सैनसाई,करीम खान, तथा शिहान दिलीप जी,शिहान दिनेश जी,शिहान सुनिल जी,शिहान संदीप जी,शिहान अजय जी ने रेफरी/जज की सफल भूमिका निभाई

करवा चौथ का सामान खरीदा और घर आकर पति पत्नी ने मौत को गले लगाया


सहारनपुर। शहर से सटे शेखपुरा कदीम में दंपती ने संदिग्ध हालात में आत्महत्या कर ली। विवाहिता ने फांसी लगाकर, जबकि उसके पति ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दी है। पता लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। एसएसपी, एसपी सिटी और एएसपी ने मौके पर पहुंचकर जांच की। दोनों ने खुदकुशी क्यों की है, पुलिस इसकी छानबीन में जुटी है। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। 

यह घटना मंगलवार को देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव शेखपुरा कदीम में हुई। यहां का निवासी शुभम (24) पेंटर का काम करता था। तीन साल पहले उसकी शादी रुड़की के लंढौरा गांव निवासी सोनम (23) के साथ हुई थी। परिजनों के मुताबिक, सुबह के समय दोनों बाजार गए थे। बताया जा रहा है कि दोनों करवाचौथ पर्व का सामान लेकर घर लौटे थे, लेकिन अचानक ऐसा क्या हुआ कि दोनों ने आत्महत्या कर ली। इसको लेकर ग्रामीण और रिश्तेदार भी हैरान हैं।

मुजफ्फरनगर दंगा भाजपा विधायक सहित 12 को सजा, ज़मानत

 


मुजफ्फरनगर । कवाल कांड के दौरान हुई हिंसा के मामले में खतौली के भाजपा विधायक विक्रम सैनी समेत 12 आरोपियों को अदालत ने दोषी माना है। विधायक समेत 12 आरोपियों को अदालत ने दो साल कारावास की सजा सुनाई गई है। प्रकरण की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश गोपाल उपाध्याय ने की।

सजा होने के बाद विधायक ने अदालत में जमानत अर्जी दाखिल की, जिसे अदालत ने स्वीकृत कर लिया। फिलहाल जमानत मिल जाने से विधायक को राहत मिल गई है। ममेेरे-फुफुरे भाई की हत्या के बाद कवाल गांव में हिंसा हुई थी। आगजनी और हिंसा में तब के भाजपा नेता और वर्तमान विधायक विक्रम सैनी को नामजद कराया गया था।

 इस मामले की सुनवाई करते हुए एमपी-एमएलए कोर्ट ने खतौली से भाजपा विधायक विक्रम सैनी समेत 12 आरोपियों को दो-दो साल की सजा और 10-10 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई। इस दौरान उनके साथ भाजपा के पूर्व विधायक उमेश मलिक भाजपा नेता संजय अग्रवाल जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला जिला कार्यकारिणी में महामंत्री सचिन सिंघल सहित कई लोग मौजूद रहे

मुजफ्फरनगर में महिला ने पिया तेजाब, मौत, मुक़दमा दर्ज

 


मुजफ्फरनगर । एक विवाहिता ने शौचालय में रखा तेजाब पीकर सुसाइड कर लिया। मृतका के पिता ने उसके पति और ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए बताया कि वे उसे काली होने का ताना मारते थे। जिससे क्षुब्ध होकर महिला ने तेजाब पी लिया था। पुलिस ने दहेज उत्पीड़न ओर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पति समेत 3 लोगों पर मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी।

शहर कोतवाली इलाके के खालापार मक्की नगर निवासी मोहम्मद गुलजार ने बताया कि उनकी बेटी तबस्सुम की शादी 11 साल पहले थाना मंसूरपुर इलाके के नावला के रहने वाले मोहम् हारून से हुई थी। शादी के बाद से बेटी तबस्सुम को उसके ससुराल वाले काली होने का ताना देते थे। साथ ही कहते थे कि वे हारून का दूसरा निकाह किसी अन्य लड़की से कराएंगे।

उन्होंने बताया कि 8 अक्टूबर को ससुराल वालों ने तबस्सुम को काली होने का ताना मारा। जिसके बारे में बेटी ने उन्हें बताया था। ताना मारने पर 8 अक्टूबर को उनकी बेटी तबस्सुम ने अपने ससुराल में शौचालय में रखा तेजाब पी लिया। गंभीर हालत में वे लोग उसे मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए लेकर पहुंचे थे। जहां 2 दिन उपचार के बाद 10 अक्टूबर की रात को तबस्सुम ने दम तोड़ दिया।

थोक एवं खुदरा दवा व्यापारियों से बिल पर व्यापार करने कि की अपील


मुजफ्फरनगर । जिला परिषद बाजार में मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों की एक आवश्यक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें दवा व्यापार में आए दिन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिस पर सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए जिसमें संरक्षक डॉ आर के गुप्ता ने थोक दवा विक्रेताओं से अपील की, कि सभी दवा थोक विक्रेता लाइसेंस धारी मेडिकल स्टोर को ही  बिल पर दवा  दें, चेयरमैन प्रमोद मित्तल ने कहा कि जिला परिषद मार्केट में आए दिन बाहर की टीम हमारे दवा व्यापारियों से आकर पूछताछ करती हैं और वह लोकल ड्रग इंस्पेक्टर को साथ नहीं रखती इसलिए जिला प्रशासन से हमारा अनुरोध है कि जब भी कोई बाहर की टीम आए तो लोकल ड्रग इंस्पेक्टर की उपस्थिति होनी आवश्यक है। जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान ने कहा की ऑनलाइन दवा व्यापार दवा व्यापारियों का हक ले रहा है, एवं ऑनलाइन दवा व्यापार के लिए कोई नियमावली नहीं बनी हैं, लेकिन हमारे दवा व्यापारियों पर आए दिन नए नए नियम लागू होते जा रहे हैं, 15 अगस्त को लखनऊ औषधि प्रशासन द्वारा जो पत्र जारी हुआ है उसमें कुछ सुधार की आवश्यकता है, मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन  हमेशा से नशा माफियाओं के खिलाफ कार्य करता रहा है और आगे भी करता रहेगा, लेकिन जिला प्रशासन से अनुरोध है कि 95% हमारा दवा व्यापारी सही कार्य करता है उसको अनावश्यक परेशान ना किया जाए, पांच परसेंट जो नशे का कार्य कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें, महामंत्री संजय गुप्ता ने कहा जो अवैध मेडिकल (बगैर लाइसेंस) स्टोर चल रहे हैं उन पर प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, संगठन के पदाधिकारियों ने माननीय पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की, सभा में मुख्यता सुरेंद्र गर्ग, सुबोध जैन, सुधीर त्यागी, कुलदीप शर्मा मुकेश शर्मा सतीश तायल दिव्य प्रताप सोलंकी पंकज तनेजा मयंक बंसल सचिन त्यागी अभिषेक वालिया आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

वि प समृद्धि द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता के विजयी छात्रों भाका सम्मान


मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद समृद्धि मुज़फ्फरनगर द्वारा आज भारत को जानो प्रतियोगिता के विजयी छात्र एव छात्राओं को ग्रेन चैम्बर पब्लिक स्कूल मुज़फ्फरनगर में सम्मानित किया। जिसमें फर्स्ट रैंक विदुषी राठी  एव आन्या गर्ग ,सेकंड रैंक अनुष्का टंडन एव राधिका अग्रवाल, थर्ड रैंक वैभव सहरावत एव श्रेया सिंह, फोर्थ रैंक काव्यांश सिंघवाल एव कृष्णा , फिफ्थ रैंक करण प्रताप, नैतिक मालिया, हर्ष गौतम एव अंश गौतम को दिया गया। सभी को प्रशस्ति पत्र एव मेडल देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने बताया कि इनमे से चार सर्वश्रेष्ठ छात्राओ को प्रान्तीय स्तर पर 16 अक्टूबर को मेरठ भेजा जाएगा। कार्यक्रम चैयरमैन कौशल कृष्ण अग्रवाल जी द्वारा सभी का अभिवादन किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य अज़ादवीर जी एव हेड मिस्ट्रेस ममता चौहान जी द्वारा बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया ।इस मौके पर शाखा सदस्य प्रदीप गर्ग, आशीष अग्रवाल एव अचिन अग्रवाल ,अध्यक्ष  अरविंद गुप्ता, सचिव पंकज बंसल, कोषाध्यक्ष विवेक मित्तल, महिला संयोजिका अंजू मित्तल की उपस्थिति एव सहयोग रहा।

हनुमान मंदिर पर कार पार्किंग बनी मुसीबत, लग रहा जाम


मुजफ्फरनगर । नगर में यातायात व्यवस्था सुधारने के नाम पर किए जा रहे बचकाने काम मुसीबत बन रहे हैं। 

शिवचौक के पास हनुमान मन्दिर के सामने गाड़ी पार्किंग की जगह बना देने के कारण आधी सड़क पर कार पार्किंग आगे रेलिंग द्वारा बन्द कर दी गई है। वनवे मार्ग पर लगाए गए बोर्ड की वजह से आधी सड़क बंद हो गई है। इसके चलते यहां दिन भर जाम के हालात बन रहे हैं। यहां पन्नी वालों के ठिए भी लगे हुए हैं। 

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...