बुधवार, 5 अक्टूबर 2022

दशहरा विशेष पंचांग एवँ राशिफल

 


🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

हिंदू पंचांग 

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌤️ *दिनांक - 05 अक्टूबर 2022*

🌤️ *दिन - बुधवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079 (गुजरात-2078)*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - अश्विन*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - दशमी दोपहर 12:00 तक तत्पश्चात एकादशी*

🌤️ *नक्षत्र - श्रवण रात्रि 09:15 तक तत्पश्चात धनिष्ठा*

🌤️ *योग - सुकर्मा सुबह 08:21 तक तत्पश्चात धृति*

🌤️ *राहुकाल - दोपहर 12:27 से दोपहर 01:56 तक*

🌞 *सूर्योदय - 06:31*

🌦️ *सूर्यास्त - 18:21*

👉 *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - विजयादशमी (पूरा दिन शुभ मुहूर्त),विजय मुहूर्त (दोपहर 02:26 से शाम 03:13 तक),(संकल्प, शुभारंभ, नूतन कार्य,सीमोल्लघंन के लिए), दशहरा,गुरू-पूजन,अस्त्र- शस्त्र -शमी वृक्ष-आयुध-वाहन पूजन,सरस्वती विसर्जन*

🔥 *विशेष - 

              🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *एकादशी व्रत के लाभ* 🌷

➡️ *05 अक्टूबर 2022 बुधवार को दोपहर 12:01 से 06 अक्टूबर, गुरुवार को सुबह 09:40 तक एकादशी है।*

💥 *विशेष - 06 अक्टूबर, गुरुवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें।*

🙏🏻 *एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*

🙏🏻 *धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*

🙏🏻 *कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*

🙏🏻 *परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷

🙏🏻 *एकादशी को दिया जलाके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें ..विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l*

🙏🏻 *

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन ये सावधानी रहे* 🌷

🙏🏻 *महीने में १५-१५ दिन में एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के दिन जो चावल खाता है... तो धार्मिक ग्रन्थ से एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है

🙏🏻 *- 


 📖 *

           🌞 *~ वैदिक पंचाग ~* 🌞 

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 5 तारीख को हुआ है। 5 का मूलांक भी 5 ही होता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं।

 

आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 5 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं।


 

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23

 

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50


 

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052

 

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।


 

शुभ रंग : हरा, गुलाबी, जामुनी, क्रीम

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी। यह वर्ष सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी।


परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य मिलने से आपकी काफी सारी समस्याएं हल होंगी। आप अपने किसी परिजन के घर मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आज आपको ज्यादा मेलजोल बढ़ाने से बचना होगा,नहीं तो विरोधी इसका पूरा फायदा उठाएंगे। यदि आप अपने किसी रुके हुए काम को लेकर परेशान है,तो वह आज पूरा हो सकता है,जो लोग लोन या किसी व्यक्ति से उधार लेना चाहते हैं,तो उन्हें वह भी आज आसानी से मिल जाएगा।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आप अध्यात्म के कार्यों की ओर अग्रसर रहेंगे। यदि परिवार में तनाव चल रहा था,तो उसमें स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। आपको आज अपने किसी लक्ष्य के प्रति पूरा फोकस रखना होगा,तभी वह पूरा हो सकेगा,नहीं तो वह लंबा चल सकता है। आज किसी संपत्ति संबंधित विवाद में जीत मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। आप आज संतान की शिक्षा से संबंधित यात्रा पर जा सकते हैं। आपको परिवार के किसी सदस्य के संबंधित फैसला लेने से पहले वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करनी होगी।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए असमंजस भरा रहने वाला है। आप किसी महत्वपूर्ण काम को जल्दबाजी में करने से बचे,नहीं तो आप से कोई गलती हो सकती है। आपको आज किसी पर भरोसा करना नुकसान दे सकता है,इसलिए सावधान रहने की आवश्यकता है। आप आज कुछ पारिवारिक मामलों को सुलझाने में व्यस्त रहेंगे,लेकिन आपको आज अचानक किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में आज कुछ नया सीखने को मिलेगा। परिवार में यदि कोई कलह उत्पन्न हो,तो उसमें आज आपको शांत होकर कोई निर्णय लेना होगा।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके मान सम्मान में वृद्धि लेकर आएगा। आप अपने कुछ बड़े लक्ष्यों के प्रति झुकेंगे। जो जिम्मेदारियां आज घर व बाहर आपको मिलेंगी उन्हे बखूबी निभाएंगे और लोगों को अपनी बातों से प्रसन्न रखेंगे। ससुराल पक्ष के लोगों से आज आपको मेल मिलाप करने जाना पड़ सकता है। आपको आज किसी पिछली की हुई गलती के लिए माफी मांगनी पड़ सकती है,जिससे बाद वह बात खत्म होगी। आपको संतान के करियर की चिंता सता सकती है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको अपनी लापरवाहियों पर अंकुश लगाने होंगे। किसी ट्रस्ट या किसी संस्था से जुड़े लोगों को आज कुछ असुविधा होगी,क्योंकि कोई उनकी छवि को खराब करने की कोशिश कर सकता है। नौकरी कर रहे लोग आज कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करके किसी अच्छे पद की प्राप्ति कर सकते हैं। आप अपने कुछ बढ़ते खर्चों पर नियंत्रण करके अपने धन को भविष्य के लिए संचय करने में कामयाब रहेंगे। धन का लेनदेन आज आप बहुत ही सावधानी से करें।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन रचनात्मक कार्य से जुड़े लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में किसी से सलाह लेने से बचना होगा,नहीं तो वह आपको गलत सलाह दे सकते हैं। आपको अपने कुछ जूनियर्स की गलतियों को भी नजरअंदाज करना होगा। आज आप अपने डेली रूटीन में कुछ बदलाव कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आज आप अपनी नई सोच का पूरा लाभ उठाएंगे। आपको किसी व्यक्ति पर आंख मूंदकर भरोसा करने से बचना होगा,नहीं तो वह गलत हो सकता है। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा को दिया था,तो वह आ सकते है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन करियर के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। यदि आप किसी नए वाहन अथवा नए मकान की खरीदारी करने जा रहे हैं,तो उनकी यह इच्छा भी आज पूरी होगी। आपको शीघ्रता व भावुकता में किसी भी निर्णय को लेने से बचना होगा,नहीं तो वह गलत हो सकता है। वरिष्ठ सदस्यों की मदद से आपको बिजनेस में आ रही समस्या का समाधान आसानी से मिलेगा,जो लोग नौकरी में कार्यरत हैं और किसी दूसरे की तलाश कर रहे हैं,तो उनकी इच्छा पूरी होती दिख रही है। आप अपनी बड़ी सोच का लाभ उठाएंगे।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है। आप मेहनत व ईमानदारी से काम करके अपने लक्ष्य को पूरा करेंगे। आपको जीवनसाथी की ओर से कोई उपहार मिल सकता है। यदि आपको किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिले,तो अवश्य जाएं क्योंकि वह आपके लिए लाभदायक रहने वाली है। आप कार्यक्षेत्र में अपने कामों में कुछ ढील बरत सकते हैं,जिसके लिए बाद में आपको अधिकारियों से डांट खानी पड़ेगी,इसलिए सावधान रहें।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सुखमय रहने वाला है। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोग व्यस्त रहेंगे,उन्हें उनके अच्छे काम के लिए कोई उपहार भी मिल सकता है, लेकिन आप अपनी सेहत के प्रति सचेत रहें। संतान आपके दिए गए सुझाव पर चलकर आपका नाम रोशन करेगी। आपकी किसी मित्र से मुलाकात होगी,जिससे आप पुराने गिले-शिकवे दूर कर सकते हैं। आपके घर में आज किसी अतिथि का आगमन होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। विद्यार्थियों को आज किसी परीक्षा की तैयारी के लिए अत्यधिक मेहनत करनी होगी।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आज आपके प्रभाव में वृद्धि होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपको परिवार के किसी सदस्य की गलती को नजरअंदाज करना होगा,नहीं तो कोई बात बिगड़ सकती है। भाग्य के दृष्टिकोण से आज दिन मिलाजुला रहने वाला है,इसलिए यदि आप किसी नए काम की शुरुआत करना चाहते हैं,तो कर सकते हैं। आप नौकरी में अधिकारियों का भरोसा जीतने में कामयाब रहेंगे,जिसके बाद आपको कोई बड़ा पद सौंप सकते हैं।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आय व व्यय में संतुलन बनाए रखने के लिए रहेगा,इसलिए आप एक बजट बनाए तो आपके लिए बेहतर रहने वाला है। आप धर्म-कर्म के कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और किसी गरीब की मदद के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम भी कर सकते हैं,लेकिन नौकरी में कार्यरत लोग आज अपनी सूझबूझ से आगे बढ़े,तो बेहतर रहेगा नहीं तो उन्हें कोई परेशान करने की कोशिश करेगा व उनकी तरक्की में बाधा बन सकता है। आप किसी गलत तरीके से धन कमाने के चक्कर में ना पड़े।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज आप कुछ महत्वपूर्ण कामों को करने में व्यस्त रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आज विरोधी आपके आपके ऊपर तर्क करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। आप यदि अच्छे लाभ की उम्मीद कर रहे हैं,तो वह आपको अवश्य मिलेगी,लेकिन व्यापार कर रहे लोग आज अपनी योजनाओं पर विशेष ध्यान दे,नहीं तो उनसे कोई गलती हो सकती है। आर्थिक मामलों में दिन बेहतर रहेगा,लेकिन फिर भी किसी को धन उधार देने से बचें। आप किसी सरकारी काम को करने में उसके नियमों को ना तोड़े

मंगलवार, 4 अक्टूबर 2022

वैश्य सभा ने किया मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित

 



मुजफ्फरनगर । महाराजा अग्रसेन  की 5146 वी जयंती के शुभ अवसर पर वैश्य सभा जनपद मुजफ्फरनगर की ओर से प्रतिभा शाली, मेधावी छात्र छात्राओं के उत्साह वर्धन के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता सोमांश प्रकाश  पूर्व विधायक ने संचालन महामंत्री अजय कुमार सिंघल वा योगेश भगत जी ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य अतिथि के रूप में कपिल देव अग्रवाल राज्य मंत्री, राकेश बिंदल, गौरव स्वरुप बंसल समाज सेवी रहे। दीप प्रज्वलन अशोक कंसल, सुरेंद्र अग्रवाल, सत्यवीर अग्रवाल, सौरभ स्वरूप बंटी, विकास स्वरूप , माधव स्वरुप द्वारा किया गया। दीप प्रज्वलन, महाराजा अग्रसेन की आरती के पश्चात सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों के द्वारा राष्ट्र गान वा सांस्कृतिक कार्यक्रम की सुन्दर प्रस्तुति दी गई। मुख्य अतिथि वा अधक्ष के उद्बोधन के बाद 85%से अधिक अंक प्राप्त किए 10वी वा 12 वी वा समकक्ष बच्चों व पी एच डी, सी ए, एम बी बी एस, बी एच एम एस, एम डी एस मे चयनित बच्चों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह अध्यक्ष वा मुख्य अतिथि को भी स्मृति चिन्ह, पगड़ी, पटका भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के आयोजन में वैश्य सभा के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल, महामंत्री अजय सिंघल, कोषाध्यक्ष जनार्दन स्वरूप, संयोजक योगेश सिंघल, राकेश कंसल, संजीव गोयल, अचिन कंसल, अशोक सिंघल वा पुरुषोत्तम सिंघल, संजय गुप्ता की विशेष भूमिका रही। उपरोक्तकेसाथ मुख्य रूप से श्याम लाल बंसल, तेजराज गुप्ता, अमित गर्ग एड , रजत गोयल, मुकेश तायल, संजीवकंसल, रविन्द्रगर्ग, शिव कुमार, शोभित गुप्ता, दिनेश बंसल, , मित्र सैन, अजय गर्ग, सौरभ मित्तल, सत्य प्रकाश मित्तल, राकेश गर्ग, अमित गोयल, सुनील तायल, तरुणमित्तल, अभिलक्षमित्तल, गिरवर सिंह ,के साथ साथ कईसोगणमान्यव्यक्ति वाप्रतिभाशालीबच्चे इससुन्दरकार्यक्रममेंउपस्थित रह कर साक्षी बने।

उत्तराखंड में बड़ा हादसा 10 बारातियों की मौत, कई घायल


 कोटद्वार ।पौड़ी में लैंसडोन के पास ग्राम सिमड़ी के पास बरातियों से भरी एक बस खाई में जा गिरी। इस हादसे में दस बरातियों की मौत हो गई है। बस में 40 बराती सवार थे। बताया गया कि यह बस हरिद्वार जनपद के अंतर्गत लालढांग से बरात लेकर प्रखंड बिरोंखाल के अंतर्गत ग्राम कांडा तल्ला की ओर जा रही थी। ब्लाक प्रमुख राजेश कंडारी ने बताया कि बस करीब 350 मीटर नीचे खाई में गिरी है। बीरोखाल स्वास्थ्य केंद्र से पांच डाक्टरों की टीम मौके पर भेजी गई हैं।बस में सवार लालडांग निवासी ने पंकज ने बताया की मंगलवार दोपहर 12 बजे बस लालढांग से कंडा मल्ला की ओर रवाना हुई। आज शाम करीब सात बजे बस अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी। पंकज ने बताया कि बस में सवार 8-10 अन्य लोग किसी तरह खड्डे से बाहर निकल कर आए। मोबाइल फोन से अपने परिचितों को घटना की सूचना दी।बस में सवार पंकज ने बताया कि बस का पट्टा टूटने के कारण बस अनियंत्रित हो गई और खड्ड में जा गिरी। बताया कि आसपास के ग्रामीण छह घायलों को बस से बाहर निकाल सड़क पर ले आए हैं।वर्ष 2018 में एक जुलाई को सुबह करीब सवा आठ बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ था। उस दिन गढ़वाल मोटर्स यूजर्स कोऑपरेटिव सोसायटी की बस (यूके12पीए/0159करीब) सवा सात बजे बमणसैण (भौन) से रामनगर के लिए चली थी। इसमें चालक और परिचालक समेत 61 यात्री सवार थे।

धुमाकोट से करीब 8 किमी पहले ग्वीन पुल के पास बस गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में 10 बच्चों और 16 महिलाओं समेत 48 लोगों की मौत हो गई थी। बताया गया कि चालक बस पर पर नियंत्रण खो बैठा था।

मुजफ्फरनगर में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर दिखी हिंदू मुस्लिम एकता, मुलायम सिंह के स्वास्थ्य के लिए एक साथ हुआ हवन और नमाज

 



मुजफ्फरनगर। सपा के नि० जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि सपा कार्यालय महावीर चौक मुजफ्फरनगर पर समाजवादी पार्टी मुजफ्फरनगर द्वारा सपा संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य व दीर्घायु जीवन की कामना हेतु हवन व दुआओ के लिए कार्यक्रम कराया गया।

कार्यक्रम में पंडितों द्वारा हवन अनुष्ठान के द्वारा जंहा मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य के लिए भगवान से प्रार्थना की गई वंही मौलवियों द्वारा मुलायम सिंह यादव की सेहत व लम्बी उम्र के लिए दुआए मांगी गई।

सपा के नि०जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने उक्त कार्यक्रम के बारे में बताया कि सपा संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने प्रत्येक जाति वर्ग के कल्याण व उत्थान के लिए ऐतिहासिक कार्यो से जनता के दिलो में ऊंचा मुकाम बनाया है। मुलायम सिंह यादव ने राजनीति में उन लोगो को सम्मान व भागीदारी देने का काम किया जिनको राजनीति में कभी सम्मान नही दिया जाता था इसलिए ही आज मुलायम सिंह यादव जी की खराब सेहत को सुनकर सभी कार्यकर्ता व करोड़ो समर्थक दुखी व चिंतित है उनके बेहतर स्वास्थ्य व लम्बी आयु के लिए सभी समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा हवन व दुआ का कार्यक्रम रखा गया है।


पूर्व सांसद कादिर राणा ने कहा कि धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव राजनीति में देश की धरोहर है उनके द्वारा वंचितों व पीड़ितों के लिये आवाज़ को कोई नही भूल सकता इसलिए हिन्दू मुस्लिम सभी मिलकर उनके स्वास्थ्य के लिए हवन करने के साथ दुआए मांग रहे हैं।

 चरथावल विधानसभा से सपा विधायक पंकज मलिक ने कहा कि सबको बराबर सम्मान व अधिकार की बात करने वाले मुलायम सिंह यादव की देश को अभी भी बड़ी जरूरत है। मुलायम सिंह यादव को लम्बी आयु व सही स्वास्थ्य मिले इसलिए सभी जाति वर्ग के कार्यकर्ता व जनता उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

पूर्व विधानसभा प्रत्याशी व सपा नेता राकेश शर्मा ने कहा कि आज भी मुलायम सिंह यादव जैसे दिग्गज नेताओं की देश को बड़ी जरूरत है उनका आशीर्वाद बना रहे उनके दीर्घायु की कामना हवन करके व दुआए मांगकर की गई है।

कार्यक्रम में मुख्यरूप से पूर्व मंत्री राजकुमार यादव,पूर्व मंत्री महेश बंसल,पूर्व जिलाध्यक्ष सतेंद्र सैनी,सपा नेता अब्दुल्ला राणा,सपा नेता साजिद पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन,असद पाशा, सुमित खेड़ा, सलीम मलिक,विधानसभा अध्यक्ष पंडित सत्यदेव शर्मा, सत्यवीर त्यागी, जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी संदीप धनगर, सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूरहसन सलमानी,सपा छात्र सभा जिलाध्यक्ष यूसुफ गौर,लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय सचिव रोहन त्यागी, यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक नि०महानगर महासचिव शलभ गुप्ता एडवोकेट, प्रदेश सचिव लोहिया वाहिनी डॉ इसरार अल्वी,प्रदेश सचिव यूथ ब्रिगेड शमशेर मलिक,जिला पंचायत सदस्य आमिर कासिम एडवोकेट, दिलशाद अंसारी, फिरोज अख्तर,पंकज सैनी, तरुण सौदाई एडवोकेट, अरशद मलिक,सावन कुमार एडवोकेट, वीरेंद्र तेजियांन, शशांक त्यागी राज किशोर शर्मा,अन्नू कुरेशी सभासद, संजीव लांबा,मुकेश फौजी, सलमान त्यागी, नदीम राणा, एहसान अंसारी, राशिद जैदी, पवन पाल, सागर कश्यप,अब्दुल्ला कुरेशी, तरुण शर्मा, सात्विक भारद्वाज, विष्णु शर्मा वीरेंद्र कुमार सुनील सैनी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

श्री आदर्श रामलीला पटेलनगर में अंगद संवाद, लक्ष्मण शक्ति बाण और हनुमान जी द्वारा संजीवनी लाने का हुआ मनोहारी मंचन

 


मुजफ्फरनगर । श्री आदर्श रामलीला कमैटी पटेलनगर की ओर से आयोजित की जा रही श्री रामलीला इन दिनों अपने चरम पर पहुंच गई है और यहां रोजाना श्रद्धालुओं की संख्या में काफी इजाफा हो रहा है। गत रात्रि रामलीला में अंगद संवाद, लक्ष्माा शक्ति बाण, कालनेमि वध एवं श्री हनुमान जी द्वारा संजीवनी बूटी लाने का मनोहारी मंचन किया गया। 

ज्ञातव्य है कि श्री आदर्श रामलीला कमैटी पटेलनगर की ओर से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री रामलीला का मंचन किया जा रहा है। गत रात्रि आयोजित किये गये कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  दिनेश गर्ग मैग्मा इंस्डस्ट्रीज, सतीश गोयल, वेद प्रकाश गोयल बाबाजी, सत्य प्रकाश मित्तल, मनमोहन जैन मोनिका पाईप ने श्री गणेश जी की आरती पूजन तथा दीप प्रज्जवलित कर रामलीला के अगले एपिसोड का शुभारम्भ किया। इस दौरान आयोजित की गई श्री रामलीला में कलाकारों द्वारा अंगद संवाद, लक्ष्मण शक्ति बाण, कालनेमि वध एवं श्री हनुमान जी द्वारा संजीवनी बूटी लाने का मनोहारी मंचन किया गया, जिसे देख दर्शक भाव विभोर हो गये और श्री रामलीला का जमकर लुत्फ उठाया। कलाकारों ने भी श्री रामलीला के पात्रों का संजीव मंचन कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। इस अवसर मुख्य अतिथि प्रदेश के राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कलाकारों की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि भगवान श्रीराम हमारे आदर्श हैं, उनके जीवन चरित्र से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उन्होंने युवाओं से भगवान श्रीराम के बताये मार्ग पर चलने की अपील की। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, श्री आदर्श रामलीला कमेटी से प्रबंधक अनिल ऐरन, रामलीला कार्यक्रम संयोजक विकल्प जैन, संजय अग्रवाल बजरंग एलम, संजय अग्रवाल इलेक्ट्रॉनिक, गोपाल चौधरी, प्रमोद गुप्ता, सुरेंद्र मंगल, जितेंद्र कुच्छल, अमित भारद्वाज, नारायण एरन, अंशुल गुप्ता, अनिल गोयल, विशेष गर्ग, पंकज शर्मा, विजय मित्तल आदि देर रात्रि तक मौजूद रहे।

एसएसपी विनीत जायसवाल ने यातायात नियमों के पालन की अपील की



मुजफ्फरनगर । सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत यातायात नियमों का पालन करने के लिए आमजन को जागरूक करने की दिशा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुज़फ्फरनगर विनीत जायसवाल द्वारा  अपील की गई। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुज़फ्फरनगर श्री विनीत जायसवाल द्वारा जनता से यातायात नियमों के पालन हेतु की गयी अपील को रिकॉर्ड कर मुज़फ्फरनगर पुलिस द्वारा मुख्य चौराहों, बाज़ारों, गली/मोहल्लों/ग्राम व मुख्य स्थानों पर पुलिस वाहनों पर लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम , थाने चौकियों व नगर पालिका/पंचायत के स्थायी पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से जनता को जागरुक किया जा रहा है जिससे जनपदवासी बतायी गई सावधानियों पर अमल कर उन्हें अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल कर सके तथा यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक हो तथा अपने एवं अपने परिजनों को किसी भी अनहोनी सड़क दुर्घटना से बचा सके । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुज़फ्फरनगर विनीत जायसवाल द्वारा जनता से की गई अपील रिकार्डिंग के माध्यम से जारी की गयी जो इस प्रकार है :-

"कृपया सभी यातायात नियमो का पालन करें, दो पहिया वाहन चलाते समय कभी भी तीन सवारी न बैठाये , दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाये ,बिना नम्बर के वाहन न चलाये, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन से बात न करे, निर्धारित गति से अधिक गति से वाहन न चलाये, शराब पीकर वाहन कभी न चलाये । मालवाहक वाहन जैसे ट्रैक्टर ट्रॉली,डाला, डंफर आदि को सवारी हेतु इस्तेमाल बिल्कुल न करें । यातायात नियमों के उल्लंघन पर भारी ज़ुर्माने का प्रावधान है। आप सभी से अपील है, कृपया सभी यातायत नियमो का पालन करे तथा अपने आपको एवं अपनो को सुरक्षित रखे। याद रखे, आपकी जरा सी असावधानी आपके लिये जानलेवा साबित हो सकती है, धन्यवाद।

मुज़फ्फरनगर पुलिस द्वारा पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुज़फ्फरनगर द्वारा की गई अपील को निरन्तर चौराहों, बाजार, गली/मोहल्लों/ग्राम व मुख्य स्थानों पर पुलिस वाहनों में चलाया जा रहा है जिससे लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैले। 

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में फिर चार पांच दिनों जमकर बरसात के आसार


नयी दिल्ली। उत्तर प्रदेश में फिर चार पांच दिन जमकर बारिश के आसार हैं। 

मौसम विभाग ने मंगलवार को जानकारी दी है कि आने वाले 4-5 दिनों में राज्य में बादल जमकर मेहरबान हो सकते हैं। साथ ही विभाग ने पूर्वोत्तर भारत में भी भारी बारिश का अनुमान लगाया है। खास बात है कि इस साल मानसून के दौर में भी कई हिस्सों में बारिश की कमी दर्ज की गई थी। विभाग की तरफ से लगाए गए पूर्वानुमान के अनुसार, 'मध्य बंगाल की खाड़ी और उसे सटे इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है।इसके अलावा बिहार, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा में मंगलवार को बहुत भारी बारिश हो सकती है। जबकि, उत्तराखंड और उत्तरपश्चिम उत्तर प्रदेश में 7 अक्टूबर को अत्याधिक बारिश की संभावनाएं हैं।

समर्पित युवा समिति ने मंत्री कपिल देव अग्रवाल से मिलकर गांधी कॉलोनी फ्लाईओवर पर नई लाइटें लगवाई

 


मुजफ्फरनगर। आज सुबह समर्पित युवा समिति का एक प्रतिनिधिमंडल गांधी कॉलोनी फ्लाईओवर पर बंद हो चुकी लाइटों को बदलवाने की मांग को लेकर राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल को ज्ञापन देने पहुंचा। 

       ज्ञात हो कि कुछ समय से गांधी कॉलोनी फ्लाईओवर की सभी लाइटें बंद पड़ गई थी जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था समर्पित युवा समिति जनहित से जुड़े मुद्दों को सदैव पूरी कर्तव्यनिष्ठा से उठाती रही है इसी परिपेक्ष में त्योहारों को देखते हुए आज मंत्री जी को इस संबंध में ज्ञापन दिया गया

राज्य मंत्री ने तुरंत संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारी को उसी समय फोन किया एवं नई लाइट लगवाने के लिए आदेशित किया दोपहर होते-होते तक पुल पर लगी सभी लाइटें बदल दी गई।

      समर्पित युवा समिति के सभी सदस्य इस तत्वरित कार्यवाही के लिए हर्षित हृदय से राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल का हार्दिक आभार व्यक्त करती है एवं भविष्य में भी इसी प्रकार आम जनता से जुड़े मुद्दों पर कार्य करने का वचन देती है प्रतिनिधिमंडल में अमित पटपटिया , हरीश अरोरा, अमित अरोरा ,ऋषभ जग्गा ,कार्तिक कपिल आदि शामिल थे।

एसएसपी विनीत जायसवाल ने देखी लंका दहन की लीला



मुजफ्फरनगर । नई मंडी रामलीला में रावण हनुमान संवाद व लंका दहन को देखने पहुंचे एस.एस.पी. विनीत जायसवाल ने कलाकारों की सराहना की। 

 नई मंडी रामलीला में हो रही लीला के दसवें दिन अतिथि के रूप में आए एसएसपी विनीत जयसवाल एसपी सिटी विजयवर्गीय सीएफओ रामाशंकर तिवारी सीओ मंडी हिमांशु गौरव ने लीला का आनंद लिया। इससे पूर्व  अतिथि के रुप में पधारे समाजसेवी एवं उद्यमी रघुराज गर्ग नरेंद्र गोयल अमित बिंदल भाजपा नेता कुश पुरी राजेश गोयल ने ठाकुर जी की आरती कर लीला का शुभारंभ किया। तत्पश्चात लीला का मंचन वृंदावन से आई मंडली श्री गिरिराज लीला संस्थान के कलाकारों ने किया जिसमें भगवान राम वह रामा दल के द्वारा हनुमान जी को सीता माता का पता लगाने के लिए समुद्र पार करने के लिए उनको उनकी शक्ति याद दिलाई। शक्ति याद आते ही हनुमान जी समुंदर पार करके लंका में पहुंचे जहां उनकी भेंट अशोक वाटिका में माता सीता से हुई उन्होंने माता सीता से कहा कि मैं रामदूत हनुमान हूं जब सीता माता ने उनको नहीं पहचाना तो उन्होंने सीता माता को राम जी के द्वारा निशानी के तौर पर दी गई मुद्रिका दिखाई। सीता माता ने उनको पहचान लिया। हनुमान जी ने आज्ञा लेकर फल खाने की इच्छा जाहिर की तथा वह फल खाने लगे अपने वानर स्वभाव के कारण उन्होंने कुछ फल खाए व बाकी फल तोड़फोड़ कर दिए। जब रावण को पता चला उन्होंने अपने पुत्र मेघनाथ को भेज कर हनुमान को ब्रमास्त से बंधक बना लिया तथा रावण के दरबार में पेश किया। रावण ने सजा के तौर पर हनुमान जी की पूंछ में आग लगा दी हनुमान जी ने अपनी आग लगी। पूछते पूरी लंका को जला दिया। 


 कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमेटी के अध्यक्ष संजय मित्तल मंत्री अशोक गर्ग कोषाध्यक्ष आदित्य भारतिया राजीव अग्रवाल ब्रज गोपाल छारिया डॉ प्रदीप जैन संजय जिंदल अभिषेक कुच्छल विदित गुप्ता मनोज मोदी राजेश गोयल उपेंद्र मित्तल कुलदीप शर्मा रवि गोयल शरद गोयल अतुल जैन आदि मौजूद रहे।

ग्राम प्रधान के पुत्र की करंट लगने से मौत


मुजफ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र के गांव बुड्ढा खेड़ा में करंट लगने से प्रधान के पुत्र की दर्दनाक मौत के बाद शोक छा गया।  

परिजनों ने बताया कि गौरव (20) पुत्र श्रीराम घर में रखे तूफान पंखे को उठाकर रख रहा था। इसी दौरान पंखे में उतरे करंट लगने से उसे तेज झटका लगा और उसकी मौत हो गई। ग्राम प्रधान के युवा पुत्र गौरव की मौत तो परिजनों में कोहराम मच गया। हादसे के बाद परिजन प्राथमिक उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल लेकर गए वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...