सोमवार, 15 नवंबर 2021

सभासद प्रवीण पीटर की जमानत अर्जी रद्द

 


मुज़फ्फरनगर। गत एक नवंबर को सिटी बोर्ड के हेल्थ अफसर के साथ दुर्व्यवहार के मामले में आरोपी सभासद प्रवीण पीटर की जमानत अर्जी की सुनवाई के बाद आज विशेष अदालत के ज़ज़ जमशेद अली ने खारिज करदी है

आज बचाव पक्ष की बहस सुनने के बाद ज़मानत अर्ज़ी रद करदी अदालत अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति कोर्ट के विशेष ज़ज़ जमशेद अली ने खारिज करदी है अब पीटर को जमानत के लिए हाई कोर्ट जाना होगा इस मे काफी समय लग सकता है।

प्रदूषण में मुजफ्फरनगर ने किया यूपी टॉप

 मुजफ्फरनगर । सांस लेने में परेशानी और आंखों में जलन बेरोक उडती गर्द के धूलकण। उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर सबसे प्रदूषित दस शहरों की सूची में टॉप पर पहुंच गई है। 

मुजफ्फरनगर की हवा सबसे खराब रिकॉर्ड हुई है। यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 380 पहुंच गया है। दूसरे नंबर पर बुलंदशहर (366 AQI), तीसरे पर मेरठ (354 AQI) है।


अनिल स्वरूप मानहानि मामले में माउंट लिट्रा के प्रिंसिपल कोर्ट में तलब


मुज़फ्फरनगर । माउंट लिट्रा जी स्कूल विवाद में उद्योगपति अनिल स्वरूप के मानहानि मामले में प्रार्थना पत्र पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट नंबर 19 ने प्रिन्सिपल पीयूष गुप्ता को 20 दिसंबर को तलब किया है। 

शहर के उद्योगपति अनिल स्वरूप ने माउंट लिट्रा जी स्कूल के प्रधानाचार्य पीयूष गुप्ता द्वारा अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं। जिससे मेरी छवि धूमिल हो रही है। 

वही दूसरे पक्ष माउंट लिट्रा जी स्कूल के चेयरमैन नवनीत भारद्वाज ने बताया कि पीयूष गुप्ता माउंट लिट्रा जी स्कूल के प्रिंसिपल हैं, सीबीएसई बोर्ड द्वारा उन्हें कई बार ऑब्जर्वर भी बनाया गया है, कोर्ट में सभी साक्ष्य पेश किए जाएंगे।

देखे मुजफ्फरनगर में लॉकडाउन ही बताया विकल्प, प्रदूषण ने बिगाड़े हालात





मुजफ्फरनगर । दिल्ली सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित एनसीआर में वायू प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है। ओर अभी इसके कम होने के आसार भी कम दिखाई दे रहे है। प्रदूषण को लेकर कोर्ट ने भी सख्त कतम उठाने के लिए सरकारों को हिदायत दी है । सभी के लिए दिवाली के बाद से प्रदूषण मुसिबत बना हुआ है। जिसका नतिजा दिल्ली सहित अन्य राज्यों में भी राज्य सरकारें लॉकडाउन पर विचार विमार्श करने पर मजबूर हो रही है। दिल्ली में तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट से लॉकडाउन की लगाने की अपील की है। वही जनपद में लगातार बढ़ रहे वायू प्रदूषण के चलते लॉकडाउन की स्थिति बन सकती है। ध्यान दे तो जनपद में सुबह के समय प्रदूषण 400 एक्यूआई से ऊपर ही रहा है। एक्यूआई खतरे के ऊपर दर्ज किया गया। यह लोगों के लिए भारी दिक्कत कर रहा है। आंखों में जलन भी आम बात है।सोमवार को शाम के समय वायू प्रदूषण 356 एक्यूआई पर आ गया। जिससे लोगों को हल्की राहत जरूर मिली है। सुबह के समय आसमान तो साफ रहे। लेकिन फौग छाया रहा। सुबह और शाम के समय ठंड़ भी बढ़ गई है। जिला अस्तपाल में भी मरीजों की संख्या बढ़ गई है। खास कर के सांस रोगियों की तादात निजी और सरकारी अस्पताल में बढ़ी है। आंखों के अस्पताल में भी लोगों भीड़ बढ़ गई है। लोगों को आंखों में जलन की शिकायत अब आम बात हो रही है। वही प्रदूषण विभाग के अभी तक से सभी दावे फैल रहे है। प्रदूषण विभाग के लिए सरदर्द बन गया है। विभाग द्वारा जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक मुजफ्फरनगर का प्रदूषण स्तर 380 एक्यूआई पहुंच गया है। वैसे सुबह के समय लगातार प्रदूषण में बढ़ोतरी दर्ज किया गया है। सोमवार को प्रदूषण अधिकारी विपुल कुमार ने बताया कि प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए विभाग और नगर पालिका के कर्मचारी लगातार शहर में टैंकर से जगह-जगह पानी की छिड़काव कर रहे है। शहर में भोपा रोड, जानसठ रोड, मेरठ रोड, रूडकी रोड, शामिली रोड व राणा चौक आदि स्थानों पर पानी का छिड़काव किया गया।

रामकुमार सर्राफ़ के यहाँ चोरी के खुलासे पर भगत सिंह रोड व्यापार ने किया पुलिस का आभार

 


मुजफ्फरनगर । रामकुमार सर्राफ़ के यहां हुई चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। जिसको लेकर व्यापारियों में पुलिस के प्रति सम्मान की भावना जागृत हो गई है। 

भगत सिंह रोड व्यापार मंडल सुरेंद्र अग्रवाल, महासचिव राहुल गोयल, कोषाध्यक्ष सुशील संगल ने रामकुमार ज्वेलर्स के पराग गोयल, संजय गोयल को बधाई देते हुए। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह, शहर कोतवाली प्रभारी आनंद देव मिश्राके इस साहसिक कार्य पर बधाई देते हुए कहा है कि यदि जिले एवं प्रदेश कि पुलिस इसी तरह निष्पक्ष कार्रवाई करते रहे तो प्रदेश से अपराध पूरी तरह समाप्त हो जाएगा।

श्री गणपति खाटू श्याम मंदिर में श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव पर भजन संध्या का आयोजन

 



मुजफ्फरनगर । श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव के दौरान श्री गणपति खाटू श्याम मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया। शाम से शुरू हुई भजन संध्या सुबह मंगला आरती के समय समाप्त हुई। इस दौरान भजन गायकों द्वारा बाबा श्याम के भजनों का गुणगान किया गया साथ ही विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मंदिर के संस्थापक संरक्षक भीमसेन कंसल, मंदिर के प्रधान अशोक गर्ग, कैलाश चंद ज्ञानी, जेपी चाचा, अमरीश गोयल, लोकेश गोयल, रजत राठी, अंकित अग्रवाल सहित मंदिर समिति के सदस्य मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर सहित इन जिलों में जल्द लागू होगा लॉक डाउन


नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से दिल्ली में लॉकडाउन लगाने की सलाह को लेकर केजरीवाल सरकार ने सोमवार को एफिडेविट दाखिल किया। इसमें दिल्ली सरकार ने कहा कि अगर प्रदूषण रोकने के लिए पूरे एनसीआर में लॉकडाउन लगाया जाता है तो दिल्ली भी इसके लिए तैयार है। दिल्ली सरकार ने कोर्ट से कहा कि वह लॉकडाउन लगाने के लिए तैयार है, चूंकि हवाओं की सीमाएं नहीं होतीं, इसलिए केंद्र सरकार को पूरे एनसीआर और आसपास के राज्यों में लॉकडाउन लगाने के लिए सोचना चाहिए। ऐसे में यह सवाल उठना शुरु हो गया है कि क्या मुजफ्फरनगर सहित एनसीआर में आने वाले पश्चिमी उत्तर प्रदेश व हरियाणा के जिलों में लॉकडाउन लागू होगा?सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार ने अपने एफिडेविट में कहा, ’हम स्थानीय उत्सर्जन को नियंत्रण करने के लिए पूरे लॉकडाउन जैसे कदम उठाने को तैयार हैं।’ हालांकि, ऐसे कदम तब ही कारगर होंगे जब इसे पूरे एनसीआर और पड़ोसी राज्यों में भी लगाया जाए।

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि दिल्ली और पूर्वी राज्यों में प्रदूषण के लिए पराली जलना बड़ी वजह नहीं है, क्योंकि इसका प्रदूषण में सिर्फ 10 फीसदी योगदान है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से पूछा है कि क्या वह उद्योगों को रोकने के अलावा वाहनों पर लगाम लगा सकते हैं। इसके अलावा कोर्ट ने उन पावर प्लांट्स की भी जानकारी मांगी है, जिन्हें रोका जा सकता है। बेंच ने जवाब दाखिल करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार को कल शाम तक का वक्त दिया है। 

इस पर चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस सूर्यकांत की बेंच ने कहा कि हम अभी संकट की स्थिति में हैं। कोर्ट ने कहा कि दिल्ली सरकार से कहा कि हम फिलहाल एक कमेटी के गठन जैसे नए मुद्दों से नहीं जूझ सकते। केंद्र सरकार ने एक विस्तृत एफिडेविट दिया है, जिसके जरिए आप भी सलाह दे सकते हैं। 

सुप्रीम कोर्ट ने आगे केंद्र और दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि जिस तरह प्रदूषण पर आपात बैठक हुई, उस तरह कोई बैठक की उम्मीद नहीं की जा सकती। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमें उनके लिए एजेंडा सेट करना पड़ता है। 

हवा की दिशा में बदलाव के कारण दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार के बावजूद वह गंभीर से बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है। स्मॉग की परत रविवार को हल्की हो गई। सफर के मुताबिक ग्रैप के तहत दिल्ली-एनसीआर में अलग-अलग मानवीय गतिविधियों पर लगाई गई पाबंदियों से हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार होगा।

एनसीआर के सभी शहरों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) पिछले 24 घंटे के मुकाबले गंभीर श्रेणी से निकलकर बहुत खराब स्तर में पहुंच गया। इससे लोगों को थोड़ी राहत मिली। गाजियाबाद का एक्यूआई सबसे अधिक 331 व सबसे कम गुरुग्राम का 287 दर्ज किया गया। वहीं, 330 एक्यूआई के साथ दिल्ली की वायु गुणवत्ता बेहद खराब रही।

प्रदूषण में कमी के बारे में सफर का कहना है कि ऊपरी सतह पर उत्तर पश्चिम से चलने वाली हवाओं की चाल कमजोर पड़ने से पड़ोसी राज्यों से पराली का धुआं दिल्ली नहीं पहुंच सका। 24 घंटे में पराली के धुएं का हिस्सा 31 फीसदी से गिरकर 12 फीसदी होने से दिल्ली-एनसीआर के प्रदूषण स्तर में सुधार आया है। हालांकि इस दौरान पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने के मामले 3,157 से बढ़कर 3,445 दर्ज किए गए। इस बीच हवा की चाल में सुधार से प्रदूषक तत्व बिखर गए।

एजेंसियों का अनुमान है कि अगले दो दिनों में प्रदूषण स्तर में बड़ा बदलाव नहीं होगा। वायु गुणवत्ता बेहद खराब व गंभीर स्तर के बीच बनी रहेगी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, दो दिनों से गंभीर स्तर की गुणवत्ता में सांस ले रहे फरीदाबाद और गुरुग्राम के लोगों को बड़ी राहत मिली। सौ से भी ज्यादा अंकों के सुधार के साथ दोनों शहरों की हवा खराब स्तर पर पहुंच गई।

रामकुमार सर्राफ़ के यहाँ तीन नौकरों ने दिया चोरी की घटना को अंजाम, साथियों सहित गिरफ्तार




मुजफ्फरनगर । रामकुमार सर्राफ़ के यहाँ हुई चोरी की वारदात का खुलासा प्रेस वार्ता कर किया गया। 

शहर में हुई बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक मुख्य आरोपी सहित चार अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर दी गई। रामकुमार ज्वेलर्स के यहां पर हुई चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा दुकान पर नौकरी करने वाले तीन नौकरों सहित चोरी करने वाले युवक को किया गिरफ्तार। नौकरों ने चोरी की घटना का चोर के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई थी। 

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में संदिग्ध को अंतिम बार पंचमुखी में देखा गया।  कई संदिग्धों से इस संबंध में करीब 20 लोगों से पूछताछ की। जिनमें से 16 को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था। पत्रकारों के साथ वार्ता में करते हुए एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि रामपुरी गेट वाली गली में दो बदमाश तुषार शर्मा उर्फ लक्की पुत्र रमाकांत शर्मा निवासी रामपुरी तथा अभिषेक शर्मा पुत्र स्व. सुनील कुमार शर्मा निवासी होली चौक के समीप मय चोरी की गई संपत्ति सोने की 46 चेन के साथ कहीं फरार होने वाले हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को चोरी की गई साेने की 46 चेन के साथ दबोच लिया।

एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि चोरी की योजना डेढ माह पूर्व बनाई गई थी। शोरूम में चोरी को लेकर सेल्समैन अभिषेक से पूछताछ में सामने आया कि उसके साथ रामकुमार ज्वैलर्स पर काम करने वाले केतन उर्फ कन्नु व कन्हैया वर्मा उर्फ मोंटी तथा उसके दोस्त तुषार वर्मा उर्फ लक्की निवासी रामपुरी गेट ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। सीसीटीवी कैमरे में चेन का डिब्बा चुराते कैद हुए चोर को सोने की चेन का डिब्बा दिखाने वाले शोरूम सेल्समैन अभिषेक से  पूछताछ में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। इससे पता चला कि सेल्समैन अभिषेक के साथ मिलकर ही चोरी की योजना बनाई गई थी। इसी आधार पर उसकी निशानदेही पर चोरी करने वाले मुख्य आरोपी शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पंचमुखी निवासी मोंटी सहित एक अन्य को भी कई दिन पहले हिरासत में ले लिया था।

रामकुमार सर्राफ के यहां चोरी का संदिग्ध दबोचा!

 


मुज़फ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस को रामकुमार सर्राफ के यहां सोने की चेन से भरा डिब्बा चोरी किए जाने के मामले में बड़ी सफलता मिली है। आरोपी पुलिस के शिकंजे में आ गया है। 

सूत्रों के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र में प्रसिद्ध रामकुमार सर्राफ के यहां दिन दहाड़े हुई करीब 75 लाख के सोने की चोरी का  कोतवाली पुलिस ने सफल अनावरण कर दिया है। कोतवाली पुलिस के लिए सिर दर्द बनी चोरी का कोतवाली पुलिस ने  खुलासा  कर दिया है। एस एस पी अभिषेक यादव एवंम सीओ सिटी सिटी कुलदीप सिंह के निर्देशन में कोतवाली थाना प्रभारी आनद देव मिश्रा व कोतवाली पुलिस  टीम को उस समय बड़ी मिली सफलता मिली जब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध को दबोच लिया गया। कोतवाली प्रभारी आनद देव मिश्रा के प्रयास से माली इस सफलता को लेकर जल्द कोतवाली पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 15 नवंबर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 15 नवंबर 2021*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - कार्तिक*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - द्वादशी पूर्ण रात्रि तक*

⛅ *नक्षत्र - उत्तर भाद्रपद शाम 06:09 तक तत्पश्चात रेवती*

⛅ *योग - वज्र 16 नवंबर रात्रि 01:36 तक तत्पश्चात सिद्धि*

⛅ *राहुकाल - सुबह 08:13 से सुबह 09:36 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:50* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:55*

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - देवउठी-प्रबोधिनी एकादशी (भागवत), तुलसी विवाह प्रारंभ, चातुर्मास समाप्त, पंढरपुर यात्रा, द्वादशी वृद्धि तिथि*

💥 *विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *आर्थिक परेशानी या कर्जा हो तो* 🌷

➡ *16 नवम्बर 2021 मंगलवार को भौम प्रदोष योग है ।*

🙏🏻 *किसी को आर्थिक परेशानी या कर्जा हो तो भौम प्रदोष योग हो, उस दिन शाम को सूर्य अस्त के समय घर के आसपास कोई शिवजी का मंदिर हो तो जाए और ५ बत्ती वाला दीपक जलाये और थोड़ी देर जप करें :*

👉🏻 *ये मंत्र बोले :–*

🌷 *ॐ भौमाय नमः*

🌷 *ॐ मंगलाय नमः*

🌷 *ॐ भुजाय नमः*

🌷 *ॐ रुन्ह्र्ताय नमः*

🌷 *ॐ भूमिपुत्राय नमः*

🌷 *ॐ अंगारकाय नमः*

👉🏻 *और हर मंगलवार को ये मंगल की स्तुति करें:-*

🌷 *धरणी गर्भ संभूतं विद्युत् कांति समप्रभम |*

*कुमारं शक्ति हस्तं तं मंगलम प्रणमाम्यहम ||*

🙏🏻 *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 🌷 *कर्ज-निवारक कुंजी भौम प्रदोष व्रत* 🌷

🙏🏻 *त्रयोदशी को मंगलवार उसे भौम प्रदोष कहते हैं ....इस दिन नमक, मिर्च नहीं खाना चाहिये, इससे जल्दी फायदा होता है | मंगलदेव ऋणहर्ता देव हैं। इस दिन संध्या के समय यदि भगवान भोलेनाथ का पूजन करें तो भोलेनाथ की, गुरु की कृपा से हम जल्दी ही कर्ज से मुक्त हो सकते हैं। इस दैवी सहायता के साथ थोड़ा स्वयं भी पुरुषार्थ करें। पूजा करते समय यह मंत्र बोलें –*

🌷 *मृत्युंजयमहादेव त्राहिमां शरणागतम्।* *जन्ममृत्युजराव्याधिपीड़ितः कर्मबन्धनः।।*     

🙏🏻*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *विष्णुपदी संक्रांति* 🌷

➡ *जप तिथि : 16 नवम्बर 2021 मंगलवार को ( विष्णुपदी संक्रांति )*

*पुण्य काल सूर्योदय से दोपहर 01:04 तक |*

🙏🏻 *विष्णुपदी संक्रांति में किये गये जप-ध्यान व पुण्यकर्म का फल लाख गुना होता है | – (पद्म पुराण , सृष्टि खंड)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कार्तिक मास के अंतिम 3 दिन दिलाएं महा पुण्य पुंज*

🙏🏻 *कार्तिक मास में सभी दिन अगर कोई स्नान ना कर पाए तो त्रयोदशी, चौदस और पूनम ये तीन दिन सुबह सूर्योदय से पूर्व स्नान कर लेने से पूरे कार्तिक मास के स्नान के पुण्यो की प्राप्ति होती है l*

🙏🏻 *इन तीन दिन विष्णु सहस्रनाम पाठ और गीता का पाठ भी अत्यंत प्रभावशाली और पुण्यदायी है l*


📖 *)*

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏

Featured Post

मुजफ्फरनगर पत्रकार पर फर्जी मुकदमे को लेकर एकजुट हुए पत्रकार, पुलिस प्रशासन को अल्टीमेटम

 *पत्रकारिता की आजादी पर हमला: पुलिस की मनमानी के खिलाफ पत्रकारों का जबरदस्त प्रदर्शन"*    *ककरौली थाने पर जुटे सैकड़ों पत्रकार, फर्जी ...