रविवार, 14 नवंबर 2021

श्री श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर रजनी राजस्थानी के भजनों पर झूमे श्याम प्रेमी

 









मुजफ्फरनगर ।श्री श्याम परिवार सुखी परिवार द्वारा आयोजित भव्य 21 वां श्री खाटू श्याम जी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इसके मुख्य यजमान मुजफ्फरनगर बुलेटिन संपादक अंकुर दुआ एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अचिंत मित्तल के द्वारा सपरिवार पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम में मेरे खाटू वाले का जन्मदिन आया है की फेम रजनी राजस्थानी ने बाबा के भजनों से भक्तों झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान समिति द्वारा टी आर न्यूज इंडिया के प्रबंध निदेशक अभिषेक वालिया को पटका पहनाकर और बाबा के भोग प्रसाद से सम्मानित किया गया। 

इस दौरान समिति के सदस्य विशु तायल, अचिन कंसल, मनीष अग्रवाल जय भगवान बंसल सहित श्याम प्रेमी मौजूद रहे ।

नई मण्डी मण्डल युवा मोर्चा की कार्यसमिति बैठक का आयोजन




मुजफ्फरनगर । नई मण्डी मण्डल युवा मोर्चा की कार्यसमिति बैठक का आयोजन नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष राजेश पाराशर की अध्यक्षता में नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा नई मण्डी मण्डल नवनीत गुप्ता के नेतृत्व में किया गया। जिसका शुभारम्भ राज्यमंत्री (उ०प्र० सरकार) कपिल देव अग्रवाल , रवि अवाना प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, क्षेत्रीय मंत्री विनोद ठाकुर, नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष राजेश पाराशर , मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा नई मण्डी मण्डल नवनीत गुप्ता , मण्डल अध्यक्ष कूकड़ा मण्डल प्रशान्त गौतम, जिला महामंत्री युवा मोर्चा श्याम रहेजा, रजत त्यागी, जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा अजय सागर ने संयुक्त रूप से दीप प्रवजल्लित कर किया। नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष राजेश पाराशर व मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा नवनीत गुप्ता ने रवि अवाना को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में आए रवि अवाना ने युवा मोर्चा के आगामी कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने के लिए दिशा निर्देश दिए व आगामी विधानसभा चुनाव में युवा मोर्चा द्वारा भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने का आह्वान भी किया। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुज़फ्फरनगर में संभावित रैली की भी जानकारी दी व युवा मोर्चा द्वारा रैली को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष रोशनी पाँचाल, मण्डल महामंत्री महिला मोर्चा निकिता चौधरी जी, मण्डल महामंत्री युवा मोर्चा शुभम भारद्वाज, मण्डल उपाध्यक्ष अर्ष सिंघल, शिवांशु भारद्वाज, पारस कश्यप, मण्डल मंत्री नमन राजवंश, मुकुल भारद्वाज, मण्डल कोषाध्यक्ष मनीष तायल, मण्डल मीडिया प्रभारी आयुष गोयल , सह मीडिया प्रभारी, कुनाल मित्तल, सोशल मीडिया प्रभारी अंकुर शर्मा, मण्डल कार्यकारिणी सदस्य रजनीश पाण्डेय, माधव सुनेजा, आदि उपस्थित रहे।

दिल्ली के बाद अब इस प्रदेश में बंद हुए स्कूल

 


नई दिल्ली। हरियाणा सरकार ने बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर चार जिलों में सभी स्कूल 17 नवंबर तक बंद रखने का फैसला लिया है। इससे पहले दिल्ली सरकार भी सभी स्कूलों को बंद रखने और सरकारी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम का आदेश दे चुकी है।हरियाणा सरकार ने दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के स्तर के बीच गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर के सभी स्कूलों को 17 नवंबर तक बंद करने का फैसला लिया है। सरकार ने कहा है कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है और 17 नवंबर तक प्रभावी रहेगा। यह निर्णय दिल्ली द्वारा बच्चों को प्रदूषण के प्रतिकूल प्रभाव से बचाने के लिए 15 नवंबर से शुरू होने वाले एक सप्ताह के लिए शारीरिक कक्षाओं को स्थगित करने के निर्णय के एक दिन बाद आया है।स्कूलों को बंद करने के अलावा दिल्ली सरकार ने सरकारी विभागों को घर से काम करने के लिए कहा है और निजी कार्यालयों से एक सप्ताह के लिए जितना संभव हो सके घर से काम करने का आग्रह किया है।

भारत तिब्बत सहयोग मंच द्वारा सांसद एवं केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को ज्ञापन दिया



 मुजफ्फरनगर। भारतीय तिब्बत सहयोग मंच के प्रांतीय मंत्री रेणुका शर्मा, अध्यक्ष संदीप दास, महामंत्री विजय वर्मा एवं विष्णु स्वरूप अग्रवाल द्वारा सांसद एवं केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के आवास पर जाकर एक ज्ञापन दिया जिसमें विजय वर्मा ने बताया कि चीन द्वारा अवैध अतिक्रमण कर भारत की जमीन पर कब्जा करने के विरुद्ध एवं चीन की विस्तार वादी नीति के विरुद्ध भारत ने चीन का विरोध किया तो चीन ने पंचशील सिद्धांत का उल्लंघन कर भारत पर आक्रमण किया जिसमें भारत के अनेकों सैनिक शहीद हुए जिसके लिए 14 नवंबर 1962 को दोनों सदनों में एक प्रस्ताव पास हुआ जिसमें चीन को सबक सिखाने का निर्णय लिया गया राष्ट्रीय स्वयंसेवक हर वर्ष यह दिन संकल्प स्मरण दिवस के रूप में मनाता है और भारत सरकार से यह उम्मीद करता है कि वह इस पर कार्रवाई करें। यह ज्ञापन तैयार कर भारत के सभी जिलों में सभी सांसदों के निवास पर एक साथ दिया गया ।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कपिल पाल अंकित उप्पल दिनेश पुंडीर आकाश अरोरा मनीष चंदेल प्रवीण वर्मा ईश्वर सिंह आदि लोग उपस्थित थे 



विश्वास-भक्ति-आनंद का प्रतीक -74वें वार्षिक निरंकारी संत समागम की तैयारियों का शुभारंभ

 


     मुजफ्फरनगर। निरंकारी संत समागम विश्वभर के प्रभु- प्रेमियों के लिए खुशियों भरा अवसर होता है 

, जहां मानवता का अनुपम संगम देखने को मिलता है। निरंकारी मिशन आध्यात्मिक जागरूकता द्वारा संपूर्ण विश्व में सत्य, प्रेम एवं एकत्व के संदेश को प्रसारित कर रहा है जिसमें सभी अपनी जाति, धर्म, वर्ण, रंग, भाषा, वेशभूषा एवं खान-पान जैसी भिन्नताओं को भुलाकर, आपसी प्रेम एवं मिलवर्तन की भावना को धारण करते हैं।

    उपरोक्त जानकारी देते हुए सन्त निरंकारी मंडल के मीडिया सहायक सुशील कुमार अंश ने बताया कि 74वें वार्षिक निरंकारी संत समागम की तैयारियां इस वर्ष वर्चुअल रूप में पूर्ण समर्पण भाव एवं सजगता के साथ की जा रही है, जिसमें संस्कृति एवं संप्रभुता की बहुरंगी छठा इस वर्ष भी वर्चुअल रूप में दर्शायी जाएगी। यह सभी तैयारियां सरकार द्वारा जारी किए गए कोविड-19 के निर्देशों को ध्यान में रखकर ही की जा रही हैं। इस वर्ष के समागम की तिथियां 27, 28 एवं 29 नवंबर 2021 को निर्धारित की गई हैं। इस वर्ष के निरंकारी संत समागम का शीर्षक- 'विश्वास,भक्ति, आनंद' विषय पर आधारित है जिसमें विश्वभर से वक्ता, गीतकार एवं कविजन अपनी प्रेरक एवं भक्तिमय प्रस्तुति व्यक्त करेंगे। "विश्वास-भक्ति और आनंद" आध्यात्मिक जागृति का एक ऐसा अनुपम सूत्र है, जिस पर चलकर हम इस परमात्मा का न केवल साक्षात्कार प्राप्त कर सकते हैं अपितु इससे इकमिक भी हो सकते हैं। इस सूचना से समस्त साध-संगत में जहां हर्षोल्लास का वातावरण है, वही सभी भक्तों ने निरंकार प्रभु-परमात्मा की रजा में रहकर इसे सहज रूप में स्वीकार भी किया है। संपूर्ण समागम का सीधा प्रसारण (लाइव टेलीकास्ट) मिशन की वेबसाइट पर तथा साधना टीवी चैनल के माध्यम द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। मिशन के इतिहास में ऐसा प्रथम बार होने जा रहा है, जब वर्चुअल समागम का सीधा प्रसारण किया जा रहा हो। समागम के तीनों दिन सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज अपने पावन प्रवचनों द्वारा मानवमात्र को आशीर्वाद प्रदान करेंगे।

      जनपदीय संयोजक हरीश कुमार एवं मीडिया सहायक सुशील कुमार अंश ने बताया कि इस वर्ष का समागम पूर्णतः वर्चुअल रूप में आयोजित किया जा रहा है, किंतु इसे जीवंत स्वरूप देने के लिए मिशन द्वारा दिन-रात अथक प्रयास किए जा रहे हैं ताकि जब इसका प्रसारण किया जाए, तब इसकी अनुभूति प्रत्यक्ष समागम जैसी ही हो और सभी इसका आनंद प्राप्त कर सकें। यह सब सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के दिव्य मार्गदर्शन द्वारा ही संभव हो पाया है।

     जैसाकि सर्वविदित ही है कि मिशन का प्रथम निरंकारी संत समागम सन् 1948 में बाबा अवतार सिंह जी महाराज की दिव्य उपस्थिति में हुआ। यद्यपि संत निरंकारी मिशन का आरंभ बाबा बूटा सिंह जी के निर्देशन में हुआ, जिसे गुरमत का रूप देकर बाबा अवतार सिंह जी महाराज ने आगे बढ़ाया। निरंकारी संत समागम को व्यवस्थित, सुसज्जित तथा प्रफुल्लित करने का श्रेय युगप्रवर्तक बाबा गुरबचन सिंह जी को जाता है। तदुपरांत युगदृष्टा बाबा हरदेव सिंह जी महाराज ने न केवल समागम को अंतर्राष्ट्रीय स्वरूप प्रदान किया अपितु 'एकत्व' के आधार पर "वसुधैव कुटुंबकम" और "दीवार रहित संसार" की सोच के साथ 'यूनिवर्सल ब्रदरहुड' की पहचान देकर, संसार को जाति,धर्म,वर्ग,वर्ण,भाषा और देश की विभिन्नताओं से ऊपर 'अनेकता में एकता' का दर्शन कराया। वात्सल्य एवं मातृत्व की साक्षात् मूर्ति माता सविंदर हरदेव जी ने एक नए युग का सर्जन किया और 'युग निर्माता' के रूप में प्रकट होकर अपने कर्तव्य को पूर्ण रूप से निभाया। वर्तमान समय में सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज नई सोच, एकाग्रता और सामुदायिक सामंजस्य की भावना के साथ इसे आगे से आगे बढ़ा रहे हैं।

     इस प्रकार *निरंकारी संत समागम* अनेकता में एकता का एक अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करता है। -- *सुशील कुमार "अंश" (मुजफ्फरनगर)*

लखनऊ में वैश्य- व्यापारी सम्मेलन का भव्य आयोजन

 




लखनऊ । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन द्वारा आयोजित,वैश्य- व्यापारी सम्मेलन का भव्य आयोजन लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पर किया गया,सम्मेलन में मुख्य अतिथि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ जी  गरिमामय उपस्थिति रही,विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल,उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा,केशव प्रसाद मौर्य,प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव,कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी,संगठन प्रमुख जे पी एस राठौर,प्रदेश अध्यक्ष एवं डिप्टी स्पीकर विधानसभा उ0 प्र0 नितिन अग्रवाल उपस्थित रहे

सम्मेलन की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल द्वारा की गई

सम्मेलन में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल द्वारा सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश के व्यापारियों की प्रमुख समस्याओं के बारे में अतिथियों को बताया गया एव मुजफ्फरनगर नगर पालिका में नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सभासदों के उत्पीड़न के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री जी को अवगत कराकर, कोरोना महामारी के दौरान व्यापारियों को हुए नुकसान के संबंध में भी माननीय मुख्यमंत्री जी को एक ज्ञापन सौंपा गया व व्यापारियों के नुकसान भरपाई की मांग की,एवं प्रदेशभर से आए हुए व्यापारियों से आगामी 2022 में दोबारा माननीय योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की सरकार बनाने का आह्वान किया गया

सम्मेलन में प्रदेश भर से लाखों की संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे मुजफ्फरनगर से प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल,ओम प्रकाश गुप्ता, राकेश त्यागी,सरदार बलविंदर सिंह,शिव कुमार सिंघल,आनंद गुप्ता,प्रवीन जैन,सुनील वर्मा,तरुण मित्तल,पवन अग्रवाल,गौरव जैन, अभिलक्ष मित्तल,शुभम,अतुल गोयल,पराग अग्रवाल,राहुल गोयल, पुनीत गुप्ता,मनोज गोयल सहित सहारनपुर मंडल के सैकड़ों व्यापारियों ने सम्मेलन में शिरकत की

गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

 


मुज़फ्फरनगर । स्वामी कल्याण देव राजेश पायलट युवा कल्याण केंद्र रामपुर तिराहा मुज़फ्फरनगर द्वारा आज प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया।

राजेश पायलट युवा कल्याण केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में गुर्जर समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मलूक नागर, सासंद बिजनोर लोकसभा रहे, समारोह की अध्यक्षता ब्रिगेडियर सुभाष पंवार ने की। कार्यक्रम में 60 से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ कलमसिंह व् रामपाल सिंह ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि बालेन्द्र कुमार, ओंकार सिंह, कर्नल करण पाल सिंह, तसवीर चपराना, कैप्टन सुभाष , डॉ सुशील भाटी रहे।

 गुर्जर गौरव के रूप में इसी वर्ष चयनित आईएएस बसंत सिंह, आदित्य भाटी, रोमिल डोंक,एवं हरियाणा सिविल सर्विसेज में चयनित कुमारी पूर्णिमा के साथ साथ इतिहासकार सुशील भाटी, मोहित तोमर, अजय प्रताप सिंह, ओ पी चौहान, मदनपाल सिंह, कु प्रीति देवी, मुकुल सिंह, भूमिका चौहान, दिनेश कुमार को सम्मानित किया गया। 

समारोह को संबोधित करते हुए मलूक नागर ने कहा कि जाति की प्रतिभाओं का सम्मान करने से नवीन प्रतिभाओं को प्रेरणा मिलती है और अभिभावकों को अपने बच्चों को शिक्षा की ओर बढ़ाने का उत्साह मिलता है। रामपाल सिंह ने घोषणा की कि समाज का कोई भी बच्चा यदि आगे बढ़ना चाहता है तो हम प्राणप्रण से उसकी सहायता करेंगे। कार्यक्रम में बोलते हुए संस्था के सचिव पुष्पेंद्र कुमार ने कहा कि इस छात्रावास ने इस समाज को कई प्रतिभाएं दी हैं। ओंकार सिंह जो आजकल आई बी एम में सिनियर मैनेजर की पोस्ट पर कर्यरत है वो भी हमारे ही छात्रावास के छात्र रहे है। हम अपनी भावी पीढ़ी को आश्वस्त कर देना चाहते हैं कि उनके विकास के रास्ते में आने वाली रुकावटों को दूर करना हमारा काम है और आगे बढ़ना उनका काम है।

 युवा लोकदल नेता अभिषेक चौधरी ने अपने वक्तव्य में कहा कि समाज के युवाओं को समाज से संबंधित जितनी भी गतिविधिया जिला स्तर पर या गांव स्तर पर होती है उनमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए तथा पढ़ लिखकर सिविल सेवा की नौकरियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ानी चाहिए।

ओ पी चौहान ने कहा कि गुर्जर समाज तभी उन्नति कर सकता जब हमारा युवा जागरूक व उच्च शिक्षित होगा अतः समाज के कल्याण के लिए सम्राट मिहिरभोज के जीवन से प्रेरणा लेते हुए हम सबको समाज की प्रतिभाओं को संवारने के कार्य करना चाहिए तथा उनकी हर संभव मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज के छात्र व छात्राओं हेतू कैरियर कॉउंसलिंग के कार्यक्रम संचालित करने चाहिए

समारोह को बालकराम, मनोज कुमार, मदनपाल, कृष्णपाल गुर्जर मेरठ आदि ने संबोधित किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से संदीप, देवीसिंह, सुरेश जी, नवाब सिंह जी सतपाल सिंह चौहान आदि का विशेष सहयोग रहा।

मुजफ्फरनगर में नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी



मुजफ्फरनगर । नई मंडी पुलिस ने नकली खाद एवं पोटास बनाने वाले गिरोह के दो सदस्यों में से एक को गिरफ्तार किया है। 

आज थाना नई मंडी प्रभारी पंकज पंत व वरिष्ठ उप निरीक्षक अजीत,एसआई मानवेंद्र सिंह भाटी, उप निरीक्षक लाल सिंह,हेड कांस्टेबल हरविंदर,हेड कांस्टेबल सोविन्दर, हेड कांस्टेबल सुशील, कांस्टेबल मनेन्द्र राणा व कॉन्स्टेबल विकास एवं कॉन्स्टेबल दिनेश ने अवैध नकली पोटास आईपीएल डीएपी के बोरे में भरकर ब्रांडेड कम्पनी व नकली रसायन उर्वरक पैकिंग की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया हैं। बताया जा रहा हैं नई मंडी पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि रमेश पाल पुत्र रघुवीर सिंह निवासी बच्चन सिंह कॉलोनी थाना नई मंडी ईदगाह के सामने दो मंजिले मकान ग्राम कूकड़ा से गिरफ्तार कर अवैध नकली पोटास व नकली रसायन बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दा फाश करते हुए वहां से एक मिक्चर मशीन मय इलेक्ट्रॉनिक मोटर इलेक्ट्रॉनिक मशीन, एक सिलाई मशीन, 59 आईपीएल डी.ए.पी की खाली बोरी,116 आईपीएल एमओपी की खाली बोरी,चार नमक की बोरी, दो क्विंटल बदरपुर, दो रील धागा,दो फावड़ा,एक बेलचा, गेरू की चार बोरी भरे आईपीएल एमओपी 32,70 किलोग्राम, एक वाहन चार पहिया बरामद किया हैं तथा वही एक अभियुक्त धर्मेंद्र पुत्र अनिल निवासी  मिर्जापुर पुलिस स्टेशन बड़गांव जिला सहारनपुर बताया जा रहा है।

लेखपाल संघ ने गरीब महिलाओं को शॉल वितरित कर मनाया स्थापना दिवस

 


मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ शाखा जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के स्थापना दिवस के अवसर पर गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी तहसील सदर के लेखपाल भवन में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया तथा संस्था के संस्थापक पंडित स्व मुरारी लाल शर्मा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। गोष्ठी में साथियों द्वारा वर्ग के उत्थान के लिए अपने अपने विचार व्यक्त किए। 

तत्पश्चात राधा कृष्ण मंदिर कुष्ठ आश्रम रुड़की रोड पर पहुंचकर वहां निवासरत 55 महिलाओं को शॉल उड़ाकर मिष्ठान वितरित किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा, जिला मंत्री अनिल कुमार वर्मा, जिला उपाध्यक्ष विनोद कुमार, एनूल हसन, पूर्व खंड मंत्री रणधीर शर्मा, पूर्व जिला मंत्री अरविंद शर्मा, तहसील सदर के अध्यक्ष संजीव मलिक, तहसील जानसठ के अध्यक्ष चंद्रपाल शर्मा, तहसील जानसठ के मंत्री अमित कुमार, तहसील बुढ़ाना के मंत्री ललित मोहन शर्मा, राजीव कुमार शर्मा सहित लेखपाल मौजूद रहे।

श्री खाटू श्याम बाबा जी के जन्मोत्सव पर धूमधाम से निकली निशान यात्रा

 




मुजफ्फरनगर। बाबा खाटू श्याम के जन्मोत्सव के दौरान आज निशान यात्रा शिव चौक से श्री गणपति खाटू श्याम मंदिर पहुंचे इस दौरान हजारों की संख्या में भक्तजन मौजूद रहे। मुजफ्फरनगर की सदर विधानसभा क्षेत्र में हारे के सहारे बाबा खाटू श्याम जी की निशान यात्रा में भक्त ज़न परिवार सहित पूरे समय उपस्थित रहे।  श्री गणपति खाटू श्याम धाम मंदिर में चल रहे श्री गणपति खाटू श्याम धाम मंदिर में चल रहे हैं बाबा खाटू श्याम के जन्मोत्सव के दौरान आज निशान यात्रा निकाली गई इस दौरान केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान नगर विधायक एवं स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, भारत स्वच्छता मिशन के प्रदेश सह संयोजक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता श्रीमोहन तायल, मंदिर के संस्थापक संरक्षक एवं प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी भीमसेन कंसल ने यात्रा की शुरुआत की। सभी भक्तजन डीजे पर चल रहे बाबा के भजनों पर झूमते नाचते बाबा के निशान यात्रा लेकर मंदिर प्रांगण पहुंचे। जहां आरती के बाद बाबा को निशान चढ़ा कर अपनी मन्नतें मांगी। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकारअरविंद भारद्वाज , वरिष्ठ पत्रकार ऋषिराज राही, प्रदीप बंसल,ठाकुर चमन सिंह, मंदिर के प्रधान अशोक गर्ग, अमरीश गर्ग, कैलाश चंद ज्ञानी, जेपी चाचा, अंकित अग्रवाल, टीआर न्यूज इंडिया के प्रबंध निदेशक अभिषेक वालिया, भाजपा नेता नवनीत गुप्ता, अमित गोयल सहित अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Featured Post

मुजफ्फरनगर पत्रकार पर फर्जी मुकदमे को लेकर एकजुट हुए पत्रकार, पुलिस प्रशासन को अल्टीमेटम

 *पत्रकारिता की आजादी पर हमला: पुलिस की मनमानी के खिलाफ पत्रकारों का जबरदस्त प्रदर्शन"*    *ककरौली थाने पर जुटे सैकड़ों पत्रकार, फर्जी ...