रविवार, 7 नवंबर 2021

मुजफ्फरनगर में पालिका सभासदों ने दी सामूहिक इस्तीफे की धमकी




मुजफ्फरनगर । सभासद विपुल भटनागर और प्रवीण पीटर के समर्थन में उतरे तमाम सभासदों ने सामूहिक इस्तीफे की धमकी दी है। उनके विचार इस तरह हैं। 


बोर्ड बैठक में जनता की बात को उठाने पर सभासद पर झूठी FIR होगी तो हमारा सदन का सदस्य रहना बेकार है .. चेयरमैन महोदया सदन की अध्यक्ष है  इसलिए हमें सामूहिक इस्तीफ़ा दे देना चाहिए मै समर्थन करता हूँ

(सभासद नवनीत कुछल) 


अगर समाजके जीमेदारो के साथ भी ऐसा होगा तो बहुत दुख की बात है इस घटना की निंदा करता हूँ और सभासद भाइयों से ये रिक्वेस्ट करता हूँ कि यह आने सामूहिक इस्तीफ़ा दें।

(सभासद परवेज आलम)


 सामूहिक इस्तीफा दिया जाना उचित होगा हम सभी सभासद साथियों को एकजुट होकर के कल अध्यक्ष महोदय जी को अपना इस्तीफा देना चाहिए

(सभासद अरविंद धनगर)


डॉक्टर अतुल के साथ आवेश में हुए अभद्र व्यवहार की समस्त बोर्ड ने सामूहिक निंदा की थी और पीटर जी,विपुल जी व सत्तार साहब व समस्त बोर्ड ने ही डॉक्टर साहब से माफी भी मांग ली थी फिर उसके बाद भी पीटर जी व विपुल जी के ऊपर मुकदमा करवाना अति निंदनीय है इसलिये मैं आपकी बात से पूर्णतया सहमत हूँ कि सामूहिक इस्तीफा दिया जाए

(सभासद सलीम अंसारी)


 इस संबंध में मेरी राय है कि कल ही पूरे बोर्ड को एकमत होकर को चेयरमैन महोदया को अपना इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि अगर एक जनप्रतिनिधि जनहित की बात अपने सदन में नहीं रख सकता तो फिर क्या फायदा ऐसे जनप्रतिनिधि होने का और अगर गलती है तो माफी भी है अगर पीटर भाई से कोई गलती हुई थी तो उन्होंने सार्वजनिक रूप से उसकी माफी मांग ली थी बल्कि उनकी तरफ से पूरे बोर्ड ने माफी मांग ली थी - , उसके बाद भी यह सब होना पूर्णता निंदनीय है

(सभासद सरफराज)


चेयरमैन साहिबा का यह बयान बिल्कुल सत्य है विपुल भटनागर जी एक बहुत अच्छे परिवार से हैं बहुत सी संस्थाओं से जुड़े हुए हैं बहुत नेक इंसान हैं बोर्ड मीटिंग में उन्होंने डॉक्टर साहब को कोई बात नहीं वे दोनों को छुड़ा रहे थे यह सत्य बात है। 

(सभासद नौशाद कुरेशी)


 दोस्तों मैं इतना दुखी हूं कि मैं अपना दुखा बयां नहीं सकता मुझे लगता है की मैंने चुनाव ही गलत लड़ा है मैं तो कल इस्तीफा ही दूंगा मैडम को

(सभासद अरविंद धनगर)।


 मैं भी समर्थन करता हूँ

(सभासद हनी पाल)


 हम भी इस्तीफे के लिए तैयार है

(सभासद संजय सक्सेना)

श्रीमोहन तायल ने किया सदस्यता अभियान का शुभारंभ

 



मुजफ्फरनगर ।भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की ओर से बीजेपी के नए सदस्य बनाने के लिए अभियान प्रारंभ किया जा रहा है मुजफ्फरनगर की स्थानीय शिव मूर्ति पर आज यह कैंप युवा मोर्चा के अध्यक्ष निकुंज सिंघल की अध्यक्षता में प्रारम्भ हुआ, विशेष बात यह है बहुत लोग भारतीय जनता पार्टी की सरकारों में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्य को देखते हुए बीजेपी की सदस्यता लेना चाहते हैं उसी के निमित्त यह अभियान पार्टी द्वारा चलाया गया है यह सदस्यता अभियान शुरू किया है जो आगामी 15 नवंबर तक विभिन्न स्थानों पर चलेगा अभियान की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता,प्रदेश सह संयोजक स्वच्छ भारत अभियान विभाग भाजपा उत्तर प्रदेश एवं सदस्य एमडीए श्रीमोहन तयाल ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अभियान के जिला संयोजक शरद शर्मा, मंडल अध्यक्ष भाजपा रोहित तायल , मंडल महामंत्री संजय मित्तल, युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष निकुंज सिंगल, वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश बंसल , दीपक मित्तल (मंडल उपाध्यक्ष एवं मंडल सदस्यता अभियान संयोजक) सोशल मीडिया प्रभारी विजय भारद्वाज, राधे वर्मा, शिवकुमार त्यागी, नवीन गोयल,अनुराग शर्मा (नगर उपाध्यक्ष),रजत वर्मा,दीपक गोयल , कार्यालय प्रभारी अमन जैन, प्रशांत भटनागर, तनु गौतम आदि उपस्थित रहे।

रामकुमार सर्राफ़ के यहाँ हुई घटना का राहुल गोयल ने डीजीपी मुकुल गोयल को दिया संज्ञान

 


मुजफ्फरनगर। रामकुमार सर्राफ के यहाँ हुई वारदात को लेकर व्यापारियों में रोष है। जिसके चलते भगत सिंह रोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल और महासचिव राहुल गोयल भाजपा नेता ने पीड़ित सर्राफ़ से मिलकर मिलकर उनको सांत्वना दी। साथ ही इस मामले को लेकर प्रदेश के पुलिस के मुखिया डीजीपी मुकुल गोयल से वार्ता कर रामकुमार सर्राफ़ के यहाँ हुई घटना के बारे में अवगत कराते हुए पुलिस मुखिया से इस घटना के जल्द खुलासे का निवेदन किया।

भाजपा के द्वारा चलाया गया सदस्यता अभियान

 


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी के सबसे बड़े अभियान,मेरा परिवार भाजपा परिवार के अंतर्गत सदस्यता अभियान में गांधी कॉलोनी लक्ष्मी नारायण मंदिर पर और जानसठ रोड पर वशिष्ठ हॉस्पिटल पर भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बनाये गए,कार्यक्रम में पूर्व विधायक अशोक कंसल, पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह , वरिष्ठ नेता राजीव गर्ग , नई मंडी मंडल अध्यक्ष राजेश पराशर ,डॉ अशोक ,डॉ आशुतोष शर्मा ,पवन छाबड़ा ,सीमा शर्मा, अर्श सिंघल ,नवनीत गुप्ता ,आदि उपस्थित रहे

अखिलेश यादव की रैली को प्रमोद त्यागी ने किया व्यापक जनसम्पर्क

 



मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया की 11 नवंबर को बुढाना में आयोजित कश्यप महासम्मेलन मैं सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के स्वागत के लिए भारी संख्या में कश्यप समाज की भागीदारी के लिए सपा जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने लगातार गांव गांव में जनसंपर्क के तहत आज बुढाना क्षेत्र के ग्राम पलड़ी,आदमपुर,ढिंधावली,उमरपुर में कश्यप व अन्य समाज की मीटिंग को सम्बोधित करते हुए 11 नवम्बर के बुढाना कश्यप महासम्मेलन में भारी संख्या में पहुंचने की अपील की।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि बढ़ती महंगाई,घटते रोजगार व किसान,मजदूर,युवाओ की दुर्दशा की जिम्मेदार केवल भाजपा सरकार है भाजपा की योगी मोदी सरकार का चन्द उधोगपति समूह के आगे समर्पण व भाजपा सरकार का सरकारी संसाधनों को कम्पनियो को बेचने का निर्णय फिर से देश को कम्पनियों के आगे गुलाम बनाने जैसे विनाशकारी कदम को साबित करता है उन्होंने कश्यप समाज से बुढाना सम्मेलन में भारी तादाद में पहुंचने की अपील की।

मीटिंग में मुख्य रूप से सपा विधानसभा अध्यक्ष बुढाना अकरम खान,सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूरहसन सलमानी,अनेश उपाध्याय, हरपाल सिंह कश्यप, प्रधान अतहर हसन,महेंद्र कश्यप बीडीसी,सुभाष कश्यप फौजी,प्रधान ओमप्रकाश कश्यप, पूर्व प्रधान तारा सैनी,सुखबीर सैनी,प्रधान सुशील, पूर्व प्रधान स्वामी सैनी,शेर सिंह,मुकेश सैनी,विनोद सैनी,बिट्टू सैनी,विकास सैनी,अतर सिंह सैनी,रामपाल सैनी राजेंद्र सैनी नरेश सैनी रमेश सैनी अनुज सैनी डॉ नरेश सैनी डॉक्टर शिव कुमार सैनी संजीव सैनी राकेश सैनी शोभाराम प्रधान चौधरी सुरेंद्र कश्यप,किशन लाल कश्यप, राजकुमार कश्यप,अमित कश्यप,योगेश कश्यप,सुभाष कश्यप,हरपाल कश्यप,प्रधान बाबू कुरेशी,प्रधान फरमान, प्रधान सरफराज खान सहित अनेक लोग मोजूद रहे।

चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने की जेल में पीटर से की मुलाकात

 


मुजफ्फरनगर । नगर स्वास्थ्य अधिकारी से मारपीट और अभद्रता के आरोप में जेल गए। सभासद प्रवीण पीटर से मिलने के लिए नगर पालिका परिषद चेयरमैन अंजू अग्रवाल पहुंची। जेल से मिलने के बाद बाहर आते हुए जो घर वालों ने बताया कि हमारे दोनों सभासदों को षड्यंत्र के तहत फंसाया जा रहा है।


शहर के रामकुमार सर्राफ़ के यहाँ 80 लाख के सोने पर चोरों ने किया हाथ साफ


 मुज़फ्फरनगर। शहर के एक बड़े सर्राफ रामकुमार ज्वैलर्स के यहां से चोर हाथ की सफाई दिखाते हुए लगभग 70 से 80 लाख रुपए के सोने के जेवर उड़ा ले गया। 

कोतवाली पुलिस के अनुसार व इस चोरी का पता तब चला जब उन्होंने पाया कि एक डिब्बा गायब है । इसमें सोने की चेन थी। इनकी कीमत 70 से 80 लाख रुपये बताई गई है। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस जांच में जुटी हुई है। चोर का कारनामा सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया। पुलिस घटना के खुलासे के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज सहारा ले रही है।

शाहपुर थाना क्षेत्र में पिकअप गाड़ी और ई-रिक्शा की भिड़ंत में एक की मौत, कई घायल

 


मुजफ्फरनगर। मार्ग पर हरसौली कांटे के पास तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा चालक सहित उसमें मौजूद छह लोग घायल हो गए, जिन्हें सीएचसी ले जाकर उपचार दिलाया गया। पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लेते हुए पिकअप को भी कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल कनीजा की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव हरसौली निवासी इंतजार ई-रिक्शा चलाता है। शनिवार शाम वह शाहपुर से सवारियां लेकर हरसौली के लिए निकला था। ई-रिक्शा में छह लोग सवार थे। जैसे ही ई-रिक्शा मुजफ्फरनगर मार्ग पर हरसौली कांटे के निकट पहुंचा, हरसौली की ओर से आती तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी।पिकअप की टक्कर से ई-रिक्शा बीच सड़क पर पलट गया, जिससे उसमें सवार सभी लोग सड़क पर जा गिरे। पुलिस ने तत्काल सभी को ई-रिक्शा से निकालने के बाद घायल चालक समेत छह लोगों को सीएचसी भेज दिया। घायलों में ई-रिक्शा चालक इंतजार के साथ ही शमशेर व उसकी पत्नी कनीजा, शीबा पत्नी इब्राहिम, खुर्शीदा पत्नी ताहिर और सनी सभी हरसौली निवासी शामिल हैं। पुलिस ने हादसे के बाद आरोपी चालक को हिरासत में लेते हुए पिकअप को भी कब्जे में ले लिया है।

पैसों के लेनदेन को लेकर हुई थी तालड़ा निवासी मोहित की हत्या

 


मुजफ्फरनगर। गांव तालड़ा में दीपावली की रात्रि में मोहित सैनी की उसके घनिष्ठ दोस्त सतीश पाल ने पैसों के लेनदेन के विवाद की रंजिश के चलते गोली मारकर हत्या की थी। पुलिस ने 36 घंटे में ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर आलाकत्ल भी बरामद कर लिया।

शनिवार को कोतवाली में सीओ शकील अहमद ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि गांव तालड़ा निवासी रविंद्र सैनी के पुत्र मोहित सैनी की गांव के ही सराफ सतीश पाल से दोस्ती थी। दीपावली की रात सतीश मिठाई बंटवाने के बहाने मोहित को उसके घर से बुलाकर ले गया था। मिठाई बांटने के बाद दोनों बृहस्पतिवार रात करीब 10.30 बजे गांव में ही धारा की किराना शॉप पर बैठे थे। इसी दौरान सतीश ने मोहित को तमंचे से गोली मार दी। गोली मोहित की जांघ में लगकर पेट को पार करते हुए बाहर निकल गई थी। लहूलुहान मोहित ने घर पहुंचकर मां विमला व पत्नी पिंकी को सतीश द्वारा गोली मारने की जानकारी दी और अचेत हो गया था। परिजन उसे जानसठ सीएचसी ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी।मोहित के पिता रविंद्र सैनी ने सतीश पाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सीओ ने बताया कि पुलिस ने 36 घंटे के अंदर ही नामजद आरोपी सतीश पाल को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसके मोहित पर रुपये उधार थे। चार माह पूर्व पैसों के लेनदेन को लेकर उसका मोहित से झगड़ा भी हुआ था। उसी दिन से वह मोहित से रंजिश रखने लगा था। पैसों की रंजिश में ही उसने मोहित को गोली मारी। सीओ ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

हत्या का कोई पछतावा नहीं

जानसठ। गांव तालड़ा में मोहित सैनी की हत्या करने वाले आरोपी सतीश पाल ने जेल जाने से पूर्व बताया कि उसने ही अपने दोस्त की हत्या की है। हत्या करने का उसे कोई पछतावा नहीं है। उसका कहना था कि मोहित ने उससे कुछ रुपये उधार लिए थे, पैसे मांगने पर भी मोहित नहीं दे रहा था। पैसे मांगने पर मोहित उसको गाली गलौज और धमकी भी देता था। पैसों की रंजिश में हत्या कर दी।

चरथावल निवासी युवक की पचेंडा में मौत से हड़कंप


 मुजफ्फरनगर । लोहारी खुर्द निवासी युवक की पचेंडा स्थित कोल्हू में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने के कारण परिवार में कोहराम मच गया। इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शव की शिनाख्त करा कर परीक्षा हेतु भेज दिया। 

मिली जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र स्थित पचेंडा में कोल्हू पर काम कर रहे हैं थाना चरथावल क्षेत्र के ग्राम लोहारी निवासी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसको लेकर परिवार में कोहराम मच गया परिवार ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया साथ ही परीक्षण हेतु भेज दिया।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...