मंगलवार, 26 अक्टूबर 2021

भाकियू के एक और नेता ने इस्तीफा दिया


 मुजफ्फरनगर। भारतीय यूनियन के एक और सक्रिय नेता ने  इस्तीफा दे दिया। लंबे समय से भारतीय किसान यूनियन के कई पदों पर काम करने वाले चौधरी शक्ति सिंह ने भारतीय किसान यूनियन से इस्तीफा दे दिया।  राजू अहलावत के बाद शक्ति सिंह ने भारतीय किसान यूनियन को विदा कह दिया। 

सडकों की मरम्मत का कार्य जल्द पूरा करने के डीएम ने दिए निर्देश


मुजफ्फरनगर। सडक सुरक्षा समिति की मासिक बैठक में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने सडकों की मरम्मत का कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिये हैं। 

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया गया एवं अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। विकास भवन सभागार में जिला अधिकारी चंद्र भूषण सिंह  की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक आहूत की गई। जिसमें जिलाधिकारी महोदय ने  नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया मेरठ को निर्देश दिए जनपद के सभी ब्लैक स्पॉट को तत्काल मरमत कराते हुए सही कराए जाएं।  पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देशित किया की गड्ढा मुक्त अभियान के अंतर्गत जनपद की समस्त सड़कों को मरम्मत कराते हुए उनके सुधारीकरण का कार्य कर समाप्त किया जाए । इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी  आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, नगर मजिस्ट्रेट  अनूप सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी विनीत मिश्र एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


कांग्रेस के शहर अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

मुज़फ्फरनगर । कांग्रेस के नगर अध्यक्ष जुनैद रऊफ ने भी इस्तीफा दे दिया है। 


सपा का कश्यप महासम्मेलन ऐतिहासिक होगा


मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर पर मुजफ्फरनगर,मेरठ, सहारनपुर,शामली व बिजनौर के वरिष्ठ सपा नेताओं की मीटिंग में सभी नेताओं ने एकजुट होकर 11 नवंबर को बुढाना में आयोजित समाजवादी पार्टी के कश्यप महासम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने का निर्णय लिया गया।

मीटिंग के मुख्य अतिथि समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य डॉ राजपाल कश्यप ने कहा कि 11 नवंबर के बुढाना में आयोजित ऐतिहासिक कश्यप महासम्मेलन में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मुख्य अतिथि रहेंगे कश्यप महासम्मेलन की सफलता के लिए मुजफ्फरनगर सहित मेरठ शामली बागपत सहारनपुर बिजनौर के सभी वरिष्ठ नेता व सपा पदाधिकारी जुटे हुए हैं। कश्यप समाज व अन्य पिछड़ी जातियां भाजपा सरकार द्वारा झूठे वादों पर ठगे जाने के बाद अब एक बार फिर समाजवादी पार्टी के साथ खड़ी हो गई हैं तथा 2022 के विधानसभा चुनाव में कश्यप समाज सहित अन्य पिछड़ी जातियां सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने के लिए लामबंद हो रही है।

 सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि 18 अक्टूबर के कश्यप महासम्मेलन की तैयारी पूर्ण होने के बाद बारिश के चलते स्थगित होना तथा सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा पुनः 11 नवंबर के लिए बुढाना में कश्यप महासम्मेलन में आने की घोषणा से पिछड़ी जातियों सहित अन्य जाति वर्ग में सपा मुखिया अखिलेश यादव के आगमन को लेकर उत्साह का माहौल है।

मीटिंग की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी व संचालन सपा जिला महासचिव जिया चौधरी ने की।

 मीटिंग में 11 नवंबर की बुढ़ाना रैली के लिए सभी को जिम्मेदारी सौंपी गई मीटिंग को मुख्य रूप से सहारनपुर जिलाध्यक्ष चौधरी रूद्रसेन शामली सपा जिलाध्यक्ष अशोक चौधरी मेरठ सपा जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह पूर्व मंत्री स्वामी ओमवेश पूर्व सांसद पूर्व मंत्री राजपाल सैनी पूर्व मंत्री किरण पाल कश्यप पूर्व मंत्री सुधाकर कश्यप,पूर्व मंत्री राजकुमार यादव पूर्व मंत्री उमाकिरण पूर्व विधायक अनिल कुमार  पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी गौरव स्वरूप सपा नेता बी के कश्यप,विनय पाल, उदयवीर कश्यप,मांगेराम कश्यप,पूर्व विधानसभा प्रत्याशी हाजी लियाकत अली,चंदन चौहान, पूर्व प्रत्याशी राकेश शर्मा, पूर्व मंत्री महेश बंसल,सत्यवीर प्रजापति एडवोकेट, रामनिवास पाल आदि ने संबोधित करते हुए 11 नवंबर के बुढाना में आयोजित कश्यप महासम्मेलन की सफलता के लिए सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों से एकजुट होकर तैयारी के लिए आह्वान किया।

मीटिंग में मुख्यरूप से इंजीनियर बृजेश कुमार कश्यप पूर्व जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सैनी,पूर्व विधानसभा प्रत्याशी शिवान सैनी,चेयरमैन सतेंद्र त्यागी,अजय कुमार,सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन सपा नेता बॉबी त्यागी महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती,सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सतीश गुर्जर,दिलदार अफसर,सपा जिला उपाध्यक्ष राजीव बालियान,असद पाशा,महानगर अध्यक्ष मेरठ विजय कश्यप,धनवीर कश्यप,सपा नेता निधीश राज गर्ग,शलभ गुप्ता एडवोकेट,गोल्डी अहलावत,लोकेश कश्यप,राजन कश्यप,सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूर हसन स्लमानी,हाजी जावेद आढ़ती,सपा नेता बाबूराम कश्यप,प्रमोद कश्यप, नरेश कश्यप, सन्दीप धनगर,राकेश कश्यप, डॉ सत्यपाल कश्यप, रिजवान राजा जिलाध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड,सहेंद्र सिंह कश्यप,सुमित पँवार बारी,सलमान त्यागी,काज़ी फसीह अख्तर,कपिल चौधरी,कल्लू कश्यप सहित अनेक सपा पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

झूठे और गंदे पानी में धोए जा रहे बर्तन


मुजफ्फरनगर। शिव चौक के समीप एक छोले-चावल के ठेले पर नागरिकों के स्वास्थ्य से बुरी तरह से खिलवाड किया जा रहा है। यहां बेहद गंदे पानी में झूठे बर्तनों को साफ किया जा रहा है, जिससे ये बर्तन और भी गंधीले होकर नागरिकों की जान को जोखिम में डाल रहे हैं। 

जी हां... आपको बतातें चलें कि शिव चौक के समीप स्थित एक छोले-भटूरे वाले के यहां गंदगी का यह आलम है कि उसके यहां जिस तरह से गंदे पानी में बर्तन धोये जा रहे हैं, उसको देखकर आपके भी रौंगटे खडे हो जायेंगे। छोले भटूरे वाले के यहां काम करने वाला एक लडका बेहद और बदबूदार पानी में झूठे बर्तन साफ कर रहा है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसको देखकर ऐसा लगता है कि बर्तनों को साफ कम किया जा रहा है, जबकि गंदा ज्यादा। वीडियो देखने के बाद साफ जाहिर हो जाता है कि यदि इन बर्तनों में कोई छोले-भटूरे खायेगा, 100 प्रतिशत बीमार पड जायेगा।


चीन और पाकिस्तान का पुतला फूंका



मुजफ्फरनगर । भारत तिब्बत सहयोग मंच द्वारा धूर्त चीन एवं पापी पाकिस्तान का पुतला दहन ।

संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्रीमान इंद्रेश कुमार जी के मार्गदर्शन एवं पंकज जी के निर्देशन में चलने वाले संगठन भारत तिब्बत सहयोग मंच के प्रांतीय अध्यक्ष संदीप चौधरी, प्रांतीय महामंत्री कपिल त्यागी, प्रांतीय मंत्री रेणुका शर्मा, जिलाध्यक्ष संदीप दास एडवोकेट, महामंत्री विजय वर्मा, विष्णु स्वरूप अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नितेश बक्शी आदि के सानिध्य में धूर्त चीन की विस्तार वाद नीति,पापी पाकिस्तान द्वारा पीओके पर अवैध कब्जे एवम् हमारे आराध्य भगवान शंकर के निवास स्थान कैलाश मानसरोवर पर्वत की चीन से मुक्ति, तिब्बत को चीन से आजाद कराने एवं चीनी सामान का बहिष्कार करने के लिए शिव चौक पर पूरी टीम ने पहुंच कर धूर्त चीन एवं पापी पाकिस्तान के विरुद्ध नारेबाजी कर अपना गुस्सा व भड़ास निकाला।

विजय वर्मा एवं उनकी टीम ने चेतावनी दी यदि भविष्य में चीन एवं पाकिस्तान ने भारत से टक्कर लेने की कोशिश थी तो यह उनके लिए अच्छा नहीं होगा, अब यह नया भारत है, नए युग का भारत है, हम किसी को छेड़ते नहीं यदि हमें कोई छेड़ेगा तो फिर हम छोड़ते नहीं। वहां उपस्थित सभी लोगों ने चीनी सामान का बहिष्कार किया और सभी नागरिकों से भी चीनी सामान का बहिष्कार करने का निवेदन किया और संकल्प लिया कि भविष्य में हम चीनी सामान कम से कम खरीद कर भारत को आत्मनिर्भर की और ले जाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।

इस कार्यक्रम में पवन छाबड़ा, हरिकिशन सुनेजा, नमीश चंदेल, कपिल पाल, दिनेश पुंडीर, अंकित उप्पल, प्रवीण वर्मा, मदन पाल, मुकेश बंसल, कमल कांत शर्मा, राजकुमार रहेजा, आकाश अरोड़ा, ईश्वर पाल सिंह, योगेश चौधरी, रवि वर्मा, यश कपू,र नरेश सिंगल, राजीव सक्सेना, विशाल वत्स, नरेश शर्मा, कार्तिक, प्रशांत मक्कड़, विमल मदान, मोहित कुमार, दिनेश किंगर, माधव सुनेजा, दीपक बजाज, सुनील, विकी राणा, पंकज राजपूत, रवि शर्मा ,अभिनव वर्मा आदि लोग उपस्थित थे। 

सोलह साल की किशोरी से दुष्कर्म में दोषी करार


मुजफ्फरनगर । 16 वर्षीय बालिका के साथ बलात्कार के आरोपी टीनू को अदालत ने दोषी घोषित किया है। उसे सज़ा 27 को सुनाई जाएगी। 

अभियोजन पक्ष के अनुसार गत 2 फरवरी 2019 को थाना भोपा के एक गांव में 16 वर्षीय बालिका घर से लघुशंका के लिए जाते हुए आरोपी टीनू ने उसे दबोच लिया और उसके साथ बलात्कार किया। पीड़िता के घर पहुँचने पर अपनी मां से घटना बताई। इस पर पीड़ित परिजनों ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था। कोर्ट ने आरोपी को धारा 376 आईपीसी व पॉक्सो अधिनियम में दोषी ठहराया है। सज़ा के लिए 27 अक्टूबर नियत की है। मामले की सुनवाई विशेष अदालत पोक्सो के जज संजीव कुमार तिवारी की कोर्ट में हुई। अभियोजन की ओर से विशेष अभियोजक दिनेश शर्मा व मनमोहन वर्मा ने पैरवी कर 6 गवाह पेश किए। अभियोजन की कहानी के अनुसार गत 2 फरवरी 2019 को भोपा थाने के एक गांव में 16 वर्षीय बालिका लघुशंका के लिए घर से बाहर गई थी। पीडिता को अकेले पाकर उसे आरोपी टीनू ने दबोच लिया और डरा धमकाकर उसके साथ बलात्कार किया। पीड़ित ने उसके साथ घटी  घटना को परिजन से बताया। परिजन ने आरोपी  के विरुद्ध मामला दर्ज कराया।

उद्योग बंधु की बैठक में बिजली की समस्या छाई रही



मुजफ्फरनगर । विकास भवन सभागार में उघोग बंधुओ की समस्याओं को लेकर जिला उद्योग बंधु की बैठक आहूत की गई।

आज विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी  चंद्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक आहूत की गई। जिसमें उद्योग बंधु द्वारा बिजली की ट्रिपिंग की समस्या एवं जर्जर तारों को बदलवाने का निवेदन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द बिजली से संबंधित ट्रिपिंग अर्थइग की समस्या को समाप्त किया जाए एवं रिवैंम्प योजना के अंतर्गत अंडरग्राउंड केबल बिछाने का कार्य भी शीघ्र ही शुरू किया जाए। उद्योग बंधुओं द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में जर्जर हो चुकी सडकों को मरम्मत कराये जाने हेतु ​अनुरोध किया गया। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वहलना चौक स्थित रोड का निर्माण कार्य शीघ्र ही कराया जाएगा त​था अन्य सडकों को सही कराने हेतु संबंधित विभा्ग को निर्देशित ​कर दिया गया है। उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी  आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र परमहंस मौर्य एवं अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ उद्योग बंधु भी उपस्थित रहे।

रालोद के बड़े नेता को हुआ डेंगू


 मुजफ्फरनगर। कादिर राणा के बाद रालोद के युवा नेता को डेंगू हो गया है। 

वरिष्ठ रालोद नेता अभिषेक चौधरी को डेंगू हुआ है। बुखार के बाद जांच में उन्हें डेंगू की पुष्टि हुई। उनका उपचार किया जा रहा है।

कपिलदेव अग्रवाल ने कश्यप सम्मेलन में गिनाई सरकार की उपलब्धियां


मुजफ्फरनगर। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कश्यप सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला तथा समाज के लोगों ने श्री योगी आदित्यनाथ को पुनः मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया।

मुजफ्फरनगर विधानसभा सीट से विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र के मौहल्ला गऊशाला नदी रोड स्थित कश्यप धर्मशाला में आयोजित कश्यप सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर जनसमूह को संबोधित किया।

मौहल्ले के व्यक्तियों ने फूल मालाओं के साथ मंत्री कपिल देव का स्वागत किया और भाजपा सरकार को जनहितैषी बताते हुए आगामी विधानसभा चुनावों में भारी बहुमत के साथ जीत दिलाने का संकल्प लिया।

मंत्री कपिल देव ने जनहित में चलाई जा रही भाजपा सरकार की योजनाओं जैसे, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पीएम आवास योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना आदि पर चर्चा करते हुए कोरोना के समय निःशुल्क भोजन, राशन इत्यादि पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में गुंडाराज खत्म हो गया है तथा प्रदेश का वातावरण भयमुक्त, भ्रष्टाचारमुक्त हुआ है।

इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष रोहित तायल, मण्डल महामंत्री राधे वर्मा, किसान मोर्चा मण्डल मंत्री मनोज पांचाल, मण्डल उपाध्यक्ष नितिन, अरुण वाल्मीकि, मण्डल मंत्री अखिलेश, आशुतोष वर्मा, सैक्टर संयोजक ललित मित्तल, रामकुमार वर्मा, बूथ अध्यक्ष मनीष पाल, बिरजू यादव, पुलकित कश्यप, प्रकाश कश्यप, सोनू कश्यप, सन्नी कश्यप, बाबूराम प्रजापति, पिंकेश कश्यप आदि उपस्थित रहे।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...