मंगलवार, 31 अगस्त 2021

पंद्रह दिनों में पास होगा अब मकान का नक्शा


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में घर बनाने के लिए नक्शा पास करने की समय-सीमा और कम कर दी गई है। इसके बाद ऑनलाइन नक्शा अब 30 दिन के स्थान पर 15 दिन में ही पास हो जाएगा। 

प्रमुख सचिव आवास दीपक कुमार ने इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है। ऑनलाइन नक्शा सवीकृत करने की समय सीमा 30 कार्य दिवस में करने की व्यवस्था 20 जून 2019 को लागू की गई थी। बिल्डिंग रिफार्म अप्रूवल प्लान (बीआरएपी-2020) के आधार पर इसमें संशोधन करते हुए इसे 15 दिन कर दिया गया है। इसके मुताबिक ऑनलाइन बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम (ओबीपीएएस) पर ऑनलाइन नक्शा जमा होने के बाद पास करने तक के लिए समय सीमा में संशोधन किया गया है।अवर अभियंता को अब तीन दिन में नक्शा संस्तुति करके भेजना होगा। अभी तक वह 15 दिन में इसे संस्तुति करता था। सहायक नगर नियोजक, सहायक अभियंता एक दिन में इसे अग्रसारित करेगा। नगर नियोजक, अधिशासी अभियंता भी एक दिन में ही अग्रसारित करेगा। मुख्य नगर नियोजक दो दिन में, सचिव, अपर सचिव अधिकतम तीन दिन में नक्शा अग्रसारित करेगा।

यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने निकाली साइकिल रैली



मुजफ्फरनगर। यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक के नेतृत्व में आयोजित साईकिल रैली को सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने झंडी दिखाकर रवाना किया।

मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा  के निर्देशानुसार आज जनपद मुजफ्फरनगर में मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने "हर बूथ पर यूथ" के तहत समाजवादी साइकिल रैली निकाली। जिसमें जिलाध्यक्ष  प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने सपा कार्यालय से झंडी दिखाकर साईकिल सवार यूथ ब्रिगेड कार्यकर्ताओ को रवाना किया। मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं  ने  यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक के नेतृत्व में विभिन्न मार्गो से होते हुए  भाजपा सरकार की विनाशकारी नीतियों की पोल खोलते हुए जनहितकारी सपा सरकार लाने की अपील करते हुए समाजवादी साइकिल रैली को सम्पन्न किया।

शादी का झांसा देकर प्रेमी ने किया रेप, बनाया वीडियो


मुजफ्फरनगर। जनपद के थाना  चरथावल क्षेत्र में प्रेमी ने प्रेमिका को शादी का झांसा देकर व अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एक अन्य साथी के साथ मिलकर रेप की घटना को अंजाम दिया है। प्रेमिका  ने अपने परिजनों के साथ थाने में पहुंचकर आरोपियों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराते हुए कार्यवाही की गुहार लगाई है। पुलिस ने घटना की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। चरथावल थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 25 वर्षीय युवती ने थाने पहुंचकर गांव के ही साकिब नाम के युवक पर शादी का झांसा देकर चार साल तक यौन शोषण (रेप) करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की मानें तो उसने साकिब पर शादी का दबाव बनाया तो 27 अगस्त को उसने उसे कोर्ट मैरिज  करने के नाम पर अपने बहनोई आरिफ के घर बुला लिया। यहां दोनों जीजा-साले ने मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया और मोबाइल से उसकी अश्लील वीडियो बना ली। आरोपियों ने युवती को मुंह खोलने पर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की भी धमकी दी। 

डकैती के आरोपी को दस साल कैद और जुर्माना


मुजफ्फरनगर। घर के भीतर  घुसकर डकैती डालने के आरोपी को न्यायालय द्वारा दस वर्ष की सज़ा सुनाई गई हैं और डकैत के ऊपर 30,000 हज़ार रुपये का जुर्माना भी किया गया हैं। जुर्माने की रकम अदा नही करने पर 9 माह की अतिरिक्त सज़ा कटनी होगी।

मंगलवार को जनपद न्यायालय मेंं वर्ष 2009 की एक जुलाई को थाना नईमंडी इलाके में स्थित घर में घुसकर अपने साथियों के साथ डकैती डालने के मामले में हुई सुनवाई के दौरान आरोपी आबिद पुत्र यासीन निवासी ग्राम धनेड़ा ज़िला मुज़फ्फरनगर को न्यायालय ने धारा 395 के तहत दोषी मानते हुए दस वर्ष  के कारावास की  सज़ा सुनाई और दोषी पाये गए आबिद पर 30,000 हज़ार का जुर्माना किया गया है। जुर्माना की रकम अदा न किए जाने पर दोषी को 9 माह की अतिरिक्त सज़ा भुगतनी होगी। मामले की सुनवाई एड़ीजे-12 छोटेलाल यादव की कोर्ट में  हुई। अभियोजन की ओर से एडीजीसी किरणपाल कश्यप जोरदार ने पैरवी की। मामले की सुनवाई के चलते आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया था। इस के बाद उसके बयानों के आधार पर उसे दोषी सिद्ध घोषित  किया गया।

अभियोजन की कहानी के अनुसार गत  एक जुलाई 2009 को थाना नई मंडी इलाके के घर मे घुसकर डकैतों ने परिवाजनों को एक कमरे में बंद कर दिया था और बंधक बने लोगों से घर की अलमारियों की चाबियां लेकर उनमें रखे मिले सोने के 17-18 तोला वजन के ज़ेवर, 60 हज़ार रुपए नकद व 3 मोबाइल लूट ले गए थे। पुलिस ने अज्ञात में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। मामले की तफ्तीश में आबिद का नाम प्रकाश में आया। पुलिस ने उसे  गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने की नई मंडी में चोरी का शिकार हुए व्यापारी से मुलाकात

 



मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला तथा भाजपा नेता विकास अग्रवाल नई मंडी में राधिका ज्वेलर्स पर पहुँचे। जहां उन्होंने पीड़ित दुकानदार को बताया कि उनकी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से वार्ता हुई, जिसमें उन्होंने कहां कि चोरी का जल्दी खुलासा किया जायेगा।

पालिका से सेवानिवृत कर्मचारियों को दी विदाई


मुजफ्फरनगर। स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ पंजीकृत उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में आज नगर पालिका परिषद में पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल के सामने सेवानिवृत्त हुए श्री पूरन चंद पाल प्रभारी कार्यालय अधीक्षक, श्री संजय गुप्ता, श्री संजीव कुमार गुप्ता एवं श्री राजेंद्र कुमार योगी लिपिकगण का पालिका सभागार में बड़े धूमधाम से ढोल नगाड़ों के साथ विदाई समारोह आयोजित किया गया l सेवानिवृत्त कर्मियों को माल्यार्पण,बुके,सम्मान पत्र, घड़ी और छतरी तथा रामायण व शॉल भेंट किए गए l कार्यक्रम में  श्रीमती अंजू अग्रवाल पालिका अध्यक् मुख्य अतिथि रही तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में हेमराज सिंह अधिशासी अधिकारी

रहे lअधिशासी अधिकारी एवं पालिका अध्यक्ष द्वारा सेवानिवृत्त कर्मियों के कार्यों की प्रशंसा की गई तथा इनके दीर्घायु तथा यशस्वी होने की कामना की गई l विदाई कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री अशोक ढींगरा, श्री मेनपाल सिंह, श्री अशोक पाल, प्रवीण कुमार, श्री मनोज बालियान, श्रीमती प्रीति रानी लेखाकार,श्री मनोज पाल, श्री आकाशदीप, श्री मोहन कुमार, श्री संजय कुमार, श्री संदीप यादव ,श्री राजेश्वर शर्मा, श्री गोपीचंद वर्मा, श्री कैलाश नारायण, श्री गगन महिंद्रा, श्री फिरोज खान सुनील गर्ग, विवेक कुमार , निपुण कनौजिया नितिन कुमार, श्री सुनील वर्मा श्री प्रियेश कुमार एवं एसके बिट्टू आदि समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहेl कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रुप से स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष गोपाल त्यागी एवं महामंत्री श्री तनवीर आलम के द्वारा किया गया l 


राजस्व लेखपाल के लिए कब शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया


लखनउ।  उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर होने वाली लेखपाल भर्ती को लेकर छात्रों को इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया के शुरू किए जाने का इंतजार है।  

उत्तर प्रदेश में जल्द ही राजस्व लेखपाल के पदों पर हजारों भर्तियां आयोजित की जानी हैं। यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अनुसार अभी राजस्व लेखपाल के 7,882 पदों को भरा जाना है, अनुमान है कि जल्द ही चकबंदी लेखपाल के पदों की प्रक्रिया को भी अमलीजामा पहनाया जा सकता है। इसलिए आज हम इस आर्टिकल में राजस्व लेखपाल की भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने जा रहे हैं। बीते करीब 2 सालों से यूपी में राजस्व और चकबंदी लेखपाल के हजारों पद खाली चल रहे हैं, जिसके बाद हाल ही में सरकार की मंजूरी मिलते ही राजस्व लेखपाल पदों को भरे जाने की प्रक्रिया में तेजी लाई जा चुकी है। 

उत्तर प्रदेश में आयोजित की जाने वाली राजस्व लेखपाल भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं को बता दें कि जल्द ही इस भर्ती के लिए आयोग की ओर से ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है, जिसके बाद लेखपाल भर्ती में आवेदन की शुरुआत की जा सकती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस भर्ती के लिए सितंबर माह के पहले या दूसरे सप्ताह तक आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत की जा सकती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि सितंबर महीने में के अंत तक इस भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत कर दी जाएगी। लेकिन भर्ती से पहले इन दिनों लेखपाल भर्ती की लिखित परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों के मन में कई तरह के सवाल भी देखने को मिल रहे हैं। इसलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में उन्हीं सवालों को लेकर कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां साझा करने जा रहे हैं जो प्रतियोगी युवाओं के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है। ऐसे में उम्मीदवारों के बीच इस भर्ती की तैयारियां जोरों पर है। लेकिन अभ्यर्थियों के मन में सवाल यह भी देखा जा रहा है कि क्या लेखपाल भर्ती के साक्षात्कार समाप्त क्या जाने के बाद परीक्षा में इंग्लिश विषय को जोड़ा जाएगा। इस बात को लेकर संशय तब और बढ़ गया जब आयोग द्वारा लागू की गई पात्रता परीक्षा में अंग्रेजी को शामिल कर दिया गया। ऐसे में युवाओं के बीच इस बात को लेकर काफी लंबे समय से ऊहापोह मचा हुआ है। लेकिन इस संबंध में अभी तक आयोग की ओर से कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। इस बारे में आयोग के जरिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही जानकारी सत्य होने की पुष्टि की जा सकती है।  

जिला पंचायत अध्यक्ष के औचक निरीक्षण से जिला पंचायत में हड़कंप


 मुजफ्फरनगर । डा0 वीरपाल निर्वाल,  अध्यक्ष जिला पंचायत,मुजफफरनगर द्वारा कार्यालय जिला पंचायत का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। कार्यालय जिला पंचायत में विभिन्न पटलो पर जाकर पत्रावलियो का अवलोकन किया गया। सभी कर्मचारी अपने-अपने पटल पर उपस्थित होकर कार्य करते पाये गये। कर्मचारियो/अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि कार्यालय समय में कोई भी कर्मचारी बिना किसी अपरिहार्य कारण के कार्यालय से अनुपस्थित न रहे तथा अपने-अपने पटलो के कार्यो का निर्धारित समय कें भीतर निष्पादन करें। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित किया गया कि जिला पंचायत की आय को बढाने हेतु भरसक प्रयास किये जाये तथा अपर प्रमुख सचिव महोदय उ0प्र0शासन,पंचायती राज,लखनऊ द्वारा वी0सी0 के माध्यम से दिये गये निर्देशो का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करायें। 

             निरीक्षण के समय कार्यालय सफाई सुचारू पायी गयी तथा निर्देश दिये गये कि कार्यालय सफाई में कोई भी लापरवाही न बरती जाये। जिला पंचायत प्रागंण में जिला सूचना अधिकारी कार्यालय का भी अध्यक्ष जी द्वारा निरीक्षण किया गया । वहॅा पर भी सभी व्यवस्थायें सुचारू पायी गयी।

संजीव बालियान ने दी कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि


अलीगढ़। केंद्रीय राज्यमंत्री व लोकप्रिय सांसद डॉक्टर संजीव बालियान के स्वास्थ्य में सुधार के बाद आज उन्होंने यहां स्व कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि दी।

आज स्वास्थ्य में सुधार होने के उपरांत, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान एवं अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम  के साथ स्वर्गीय श्री कल्याण सिंह बाबू जी के अलीगढ़ आवास पर उनके पुत्र एटा से सांसद राजू भैया से मिलकर मंत्री संजीव बालियान ने सांत्वना प्रकट की।

लक्ष्मी नारायण मंदिर में अशोक बाठला का ओढ़ाकर सम्मान किया



मुजफ्फरनगर। जन्माष्टमी के उपलक्ष में लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा अर्चना एवं केक काटकर अपने इष्ट कृष्ण भगवान का जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर वरिष्ठ व्यापारी नेेेेेेेेेेेेेेेेेेेता तथा भाजपा प्रबुद्ध प्रकोेेेेेेेेेेेेेेेेष्ठ के प्रांत संयोजक अशोक बाठला व उनकी अर्धांगिनी श्रीमती अंजू बाठला मुख्य अतिथि रहे। मंदिर के पदाधिकारीगण ने उनका सम्मान किया। अशोक बाठला ने कहा कि भगवान कृष्ण का जीवन हम सबके लिए प्रेरणा का विषय है। इस मौके पर सभी कार्यकर्ता व भक्त उपस्थित थे। लक्ष्मी नारायण मंदिर में मंदिर के पदाधिकारियों ने शाल ओढ़ाकर सम्मान किया। प्रधान राकेश हुडिया, महामंत्री विनोद छाबड़ा, संरक्षक चुन्नीलाल सुनेजा, अमर बजाज, राज बाठला तथा विकास आहूजा आदि उपस्थित थे।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...