शुक्रवार, 6 अगस्त 2021
क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने किया अशोक बाठला का स्वागत
मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ क्षेत्रीय पर अध्यक्ष मोहित बेनीवाल द्वारा नवनियुक्त क्षेत्रीय संयोजक प्रबुद्ध प्रकोष्ठ अशोक बाठला को मिठाई खिलाकर बधाई दी। अशोक बाठला ने भी क्षेत्रीय अध्यक्ष का हृदय से धन्यवाद किया और आभार जताया। इस अवसर पर साथ में अमित चांदना जी एवं नवीन अरोड़ा जी उपस्थित रहे।
पालिका के होनहार कर्मचारी के निधन से शोक में डूबी पालिका
मुजफ्फरनगर । आज महाशिवरात्रि के दिन पालिका परिवार के कर्मचारी के निधन से शोक छा गया। पालिका के होनहार कर्मठ कर्मचारी कुलदीप कुमार, जो कर विभाग में बिल कलेक्टर के पद पर कार्यरत थे, आज सुबह 6:00 बजे स्नान करने के बाद संभलहेड़ा शिव मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए तैयार हुए। अचानक उनका अपने जनकपुरी निवास स्थान पर हार्ट फेल होने से दुखद मृत्यु हो गई। पालिका परिवार के लिए यह अपूरणीय क्षति है। जिसकी भरपाई संभव नहीं है। वह हंसमुख व्यवहार कुशल तथा कार्यों को गति प्रदान करने वाले कर्मचारी रहे हैं। नगर पालिका स्वायत्त शासन कर्मचारी संघ ने शोक व्यक्त करते हुए परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं शोक संतप्त परिवार इष्ट मित्र गणों को इस असहनीय कष्ट को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। कुलदीप कुमार जी के पार्थिव शरीर को उनके जनकपुरी निवास स्थान से 1:45 बजे दोपहर ले जाया जाएगा तथा 2:00 बजे जनकपुरी श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
शिवरात्रि विशेष : पंचांग एवँ राशिफल 06 अगस्त 2021
~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 06 अगस्त 2021*
⛅ *दिन - शुक्रवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*
⛅ *शक संवत - 1943*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - वर्षा*
⛅ *मास - श्रावण (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - आषाढ़)*
⛅ *पक्ष - कृष्ण*
⛅ *तिथि - त्रयोदशी शाम 06:28 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*
⛅ *नक्षत्र - आर्द्रा सुबह 06:38 तक तत्पश्चात पुनर्वसु*
⛅ *योग - वज्र 07 अगस्त रात्रि 01:10 तक तत्पश्चात सिद्धि*
⛅ *राहुकाल - सुबह 11:07 से दोपहर 12:44 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:15*
⛅ *सूर्यास्त - 19:13*
⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - मासिक शिवरात्रि*
💥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
💥 *चतुर्मास के दिनों में ताँबे व काँसे के पात्रों का उपयोग न करके अन्य धातुओं के पात्रों का उपयोग करना चाहिए।(स्कन्द पुराण)*
💥 *चतुर्मास में पलाश के पत्तों की पत्तल पर भोजन करना पापनाशक है।*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *श्रावण शनिवार* 🌷
🙏🏻 *भगवान शिव की भक्ति का महीना श्रावण (सावन) (उत्तर भारत हिन्दू पञ्चाङ्ग के अनुसार) से शुरू हो चुका है। (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार अषाढ़ मास चल रहा है वहां 09 अगस्त, सोमवार से श्रावण (सावन) मास आरंभ होगा)*
👉🏻 *बहुत लोगों को श्रावण शनिवार का पूरे वर्ष इंतज़ार रहता है।*
🌷 *स्कन्दपुराण के अनुसार*
*"श्रावणे मासि देवानां त्रयानां पूजनं शनौ। नृसिंहस्य शनैश्चव्य अञ्जनीनन्दनस्य च।।"*
🙏🏻 *श्रावण मास में शनिवार के दिन नृसिंह, शनि तथा अंजनीपुत्र हनुमान इन तीनों देवताओं का पूजन करना चाहिए।*
🌷 *शिवपुराण के अनुसार*
*अपमृत्युहरे मंदे रुद्राद्रींश्च यजेद्बुधः ॥*
*तिलहोमेन दानेन तिलान्नेन च भोजयेत् ॥ (शिवपुराण, विध्येश्वर संहिता)*
🙏🏻 *शनैश्चर अल्पमृत्यु का निवारण करने वाला है, उस दिन बुद्धिमान पुरुष रुद्र आदि की पूजा करे। तिल के होम के , दान से देवताओं को संतुष्ट करके ब्राह्मणों को तिलमिश्रित अन्न भोजन कराएं।*
🙏🏻 *स्कन्दपुराण के अनुसार श्रावण शनिवार को हनुमान पूजा :*
👉🏻 *1. “शनिवारे श्रावणे च अभिषेकं समाचरेत, रुद्रमंत्रेण तैलेन हनुमत्प्रीणनाय च। तैलमिश्रितसिन्दूरलेपमं तस्य समर्पयेत” रुद्रमंत्र के द्वारा तेल से हनुमान जी का अभिषेक करना चाहिए। तेल में मिश्रित सिन्दूर का लेप उन्हें समर्पित करना चाहिए।*
👉🏻 *2. जपाकुसुम, आक, मंदारपुष्प की मालाओं से , नैवेद्य से उनकी पूजा करनी चाहिए।*
👉🏻 *3. “जपेद्द्वादश नामानि हनुमत्प्रीतये बुधः” हनुमान जी के 12 नामों का जप करना चाहिए।*
🌷 *"हनुमानञ्जनी सूनुर्वायुपुत्रो* *महाबल:। रामेष्ट: फाल्गुनसख: पिङ्गाक्षोमितविक्रम:।।*
*उदधिक्रमणश्चैव सीताशोकविनाशन:।* *लक्ष्मणप्राणदाता च दशग्रीवस्य दर्पहा।।"*
🙏🏻 *जो मनुष्य प्रातःकाल उठकर इन बारहनामों को पढ़ता है, उसका अमंगल नहीं होता और उसे सभी सम्पदा सुलभ हो जाती है।*
👉🏻 *4. हनुमान जी के मंदिर में हनुमत्कवच का पाठ करना चाहिए।*
🌷 *“श्रावणे मंदवारे तु एवमाराध्य वायुजं। वज्रतुल्यशरीरः स्यादरोगो बलवान्नरः।।*
*वेगवान्कार्यकरणे बुद्धिवैभवभूषितः। शत्रु: संक्षयमाप्नोति मित्रवृद्धि: प्रजायते।।*
*वीर्यवान्कीर्तिमांश्चैव प्रसादादंञ्जनीजने।”*
🙏🏻 *इस प्रकार श्रावण में शनिवार के दिन वायुपुत्र हनुमानजी की आराधना करके मनुष्य वज्रतुल्य शरीर वाला, निरोग और बलवान हो जाता है। अंजनीपुत्र की कृपा से वह कार्य करने में वेगवान, तथा बुद्धि वैभव से युक्त हो जाता है, उसके शत्रु नष्ट हो जाते हैं, मित्रों की वृद्धि होती है और वह वीर्यवान तथा कीर्तिमान हो जाता है।*
🙏🏻 *स्कन्दपुराण के अनुसार* *श्रावण शनिवार को शनि पूजा:*
*शनि की प्रसन्नता के लिए एक लंगड़े ब्राह्मण और उसके अभाव में किसी ब्राह्मण के शरीर में तिल का तेल लगाकर उसे उष्ण जल से स्नान कराना चाहिए और श्रद्धायुक्त होकर खिचड़ी उसे खिलाना चाहिए। तत्पश्च्यात तेल, लोहा, काला तिल, काला उडद, काला कंबल, प्रदान करना चाहिए। इसके बाद व्रती यह कहे कि मैंने यह सब शनि की प्रसन्नता के लिए किया है, शनिदेव मुझपर प्रसन्न हों। तदनन्तर तिल के तेल से शनि का अभिषेक कराना चाहिए। उनके पूजन मेजन तिल तथा उड़द के अक्षत प्रशस्त माने गए हैं।*
🌷 *उसके बाद शनि का ध्यान करें:*
*शनैश्चरः कृष्णवर्णो मन्दः काश्यपगोत्रजः।*
*सौराष्ट्रदेशसम्भूतः सूर्यपुत्रो वरप्रदः। दण्डाकृतिर्मण्डले स्यादिन्द्रनीलसमद्युतिः।*
*बाणबाणासनधरः शूलधृग्गृध्रवाहनः।* *यमाधिदैवतश्चैव ब्रह्मप्रत्यधिदैवतः।*
*कस्तूर्यगुरुगन्ध: स्यात्तथा गुग्गुलुधूपकः। कृसरान्नप्रियश्चैव विधिरस्य प्रकीर्तितः।*
🙏🏻 *पूजा में कृष्ण वस्तु (काली वस्तु) का दान करना चाहिये। ब्राह्मण को काले रंग के दो वस्त्र देने चाहिए और काले बछड़े सहित काली गौ प्रदान करनी चाहिए।*
🌷 *शनि पूजन में वैदिक मंत्र:*
*ॐ शन्नो देवीरभिष्टय आपो भवन्तु पीतये।*
*शंयोरभिस्र वन्तु न:। ॐ शनैश्चराय नम:।*
🙏🏻 *भगवान् शिव, शनिदेव के गुरु हैं। शिव ने ही शनि को न्यायाधीश का पद सौंपा था जिसके फलस्वरूप शनि देव मनुष्य/देव/पशु सभी को कर्मों के अनुसार फल देते हैं। इसलिए श्रावण के महीने में जो भी भगवान् शिव के साथ साथ शनि की उपासना करता है उसको शनि के शुभ फल प्राप्त होते हैं। भगवान् शिव के अवतार पिप्पलाद, भैरव तथा रुद्रावतार हनुमान जी की पूजा भी शनि के प्रकोप से रक्षा करती है।*
📖 *
📒*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷🌻🌹☘🌺🌳🌸🌷🙏🏻पंचक
25 जुलाई रात्रि 10.46 बजे से 30 जुलाई दोपहर 2.03 बजे तक
: 22 अगस्त प्रात: 7.57 बजे से 26 अगस्त रात्रि 10.28 बजे तक
: 18 सितंबर दोपहर 3.26 बजे से 23 सितंबर प्रात: 6.45 बजे तक
एकादशी
04 अगस्त: कामिका एकादशी
18 अगस्त: श्रावण पुत्रदा एकादशी
सितंबर 2021: एकादशी व्रत
03 सितंबर: अजा एकादशी
17 सितंबर: परिवर्तिनी एकादशी
प्रदोष
05 अगस्त: प्रदोष व्रत
20 अगस्त: प्रदोष व्रत
सितंबर 2021: प्रदोष व्रत
04 सितंबर: शनि प्रदोष
18 सितंबर: शनि प्रदोष व्रत
पूर्णिमा
अगस्त 2021
22 अगस्त रविवार श्रावण
सितंबर 2021
20 सितंबर सोमवार भाद्रपद
अमावस्या
8 अगस्त, रविवार श्रावण अमावस्या
07 सितंबर, मंगलवार भाद्रपद अमावस्या
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी जनक रह सकता है। आज आपके मन में कोई भय बना रहेगा कि कहीं कोई अनहोनी ना हो जाए, जिसके कारण आप अपने कुछ कार्य को भी बिगाड़ देंगे। अगर आज आप व्यापार के लिए कोई यात्रा करेंगे, तो आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आज यदि आप किसी व्यक्ति पर भरोसा करके कोई निर्णय लेने वाले हैं, तो उससे पहले कई बार सोच लें, नहीं तो भविष्य में वह गलत हो सकता है। यदि आज आपने अपने परिवार के किसी सदस्य से कोई वादा किया था, तो आज आप उसे पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। सायंकाल के समय आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है, जिसमें कुछ धन भी व्यय होगा
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ भागदौड़ भरा रहेगा। आज नौकरी में भी आपको कुछ कार्यभार सौपा जा सकता है, जिसके कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे लेकिन अपने सहयोगियों की मदद से आप उसे पूरा करने में सफल रहेंगे। पारिवारिक समस्याओं के कारण आज अपने घर के किसी वरिष्ठ सदस्य से सलाह मशवरा कर सकते हैं। संतान को सामाजिक कार्य करते देख आज मन मे प्रसन्नता होगी। आज आपको अपने किसी परिजन के लिए कुछ पैसों का इंतजाम करना पड़ सकता है। ससुराल पक्ष से आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आज सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को कुछ काम सौंपा जा सकता है, जिस कार्य को करने के लिए काफी समय से इच्छुक थे। रोजगार की दिशा में कार्यरत लोगों को आज उत्तम सफलता प्राप्त हो सकती हैं, जिससे उन्हें लाभ भी अवश्य मिलेगा। साझेदारी में यदि आपने किसी व्यापार को चलाया हुआ है, तो उसमें आज आपको आय के नए अवसर प्राप्त होगे। सायंकाल का समय आज आप किसी धार्मिक स्थान की यात्रा के लिए जा सकते हैं, जिसमें आपकी किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात होगी, जो आपके लिए लाभ के सौदे लेकर आएगा।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ व्यस्तता भरा रहेगा। आज आप अपना पूरा दिन व्यापार उलझनो में ही रहेगे और जिसके कारण आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए भी समय नहीं निकाल पाएंगे और आपकी माता जी आप से नाराजगी जता सकती हैं। संतान के स्वास्थ्य में आज कुछ कमी आ सकती है, जिसमें आपका कुछ धन भी व्यय होगा और भागदौड़ भी करनी पड़ेगी। यदि ऐसा हो, तो उन्हें बाहर के खान पीन से परहेज रखने को कहें। आज आप दूसरों के लिए अच्छा सोचेंगे। परिवार में आज आपको अपने भाई व बहन से मदद लेनी पड़ सकती है, जिससे आपके कुछ रुके हुए कार्य बनेंगे।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज आपको अपने व्यापार में थोड़ी सतर्कता बरतने की जरूरत है और अपने चारों और कड़ी नजर बनाए रखनी होगी क्योंकि आज आपके शत्रु आप को नुकसान पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे। यदि ऐसा हो, तो आपको आज किसी की बातों में नहीं आना है। आज आप किसी पास व दूर की यात्रा पर जाने की योजना बना सकते हैं। आपका लंबे समय से उधार दिया हुआ धन आज आपको वापस मिल सकता है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। सायंकाल का समय आज आप अपने किसी प्रियजन के घर जा सकते हैं।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपका परोपकार के कार्यों में व्यतीत होगा। सामाजिक कार्यों में भी आज आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिससे आपके जन समर्थन में इजाफा होगा। आप धार्मिक आयोजनों में भी कुछ धन व्यय करेंगे। व्यापार में आज आप कुछ नया करने की कोशिश में लगे रहेंगे। नौकरी कर रहे जातक यदि किसी के व्यापार को करने के लिए सोच रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। आज आपके ससुराल पक्ष से आपके साले हुए बहनोई में से कोई आपसे धन उधार मांगता है, तो बहुत ही सोच विचार कर दें क्योंकि इससे आपके रिश्तो में दरार पड़ सकती है।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ उलझन भरा रहेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के सामने आज उनका साथी कोई ऐसी मांग रख सकता है, जिसे पूरी करने में उन्हें परेशानी होगी। व्यापार में भी यदि आज आप कोई निर्णय लें, तो अपना दिल और दिमाग दोनों की सुन कर लें और किसी की बातों में ना आए, नहीं तो आप को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित होंगे। नौकरी में आज आपकी कुछ अच्छे लोगों से मुलाकात होगी, जिनसे आपको प्रशंसा भी सुनने को मिलेगी।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
रोजगार की दिशा में कार्यरत लोग यदि किसी नई नौकरी अथवा नए व्यवसाय की तलाश में हैं, तो वह आज उन्हें अपने किसी प्रयोजन के मदद से मिल सकती है। धन के मामले में आज दिन उत्तम रहेगा। विवाह योग्य जातकों के लिए आज उतम विवाह के प्रस्ताव आएंगे, जिन्हें परिवार के सदस्यों से मंजूरी मिल सकती है। सायंकाल का समय आज आप अपने किसी प्रियजन के विवाह में सम्मिलित हो सकते हैं, इसमें आपकी अपने किसी परिचित से मुलाकात होगी, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए लाभ दिलाने वाला रहेगा। आज आप दूसरों से अपने काम निकालने में सफल रहेंगे। आपको ऐसा करने के लिए कड़वाहट को मिठास में बदलने की कला को सीखना होगा। आज आपकी अपने जीवन साथी से कोई बहस बाजी हो सकती है, लेकिन उसमें आपको उनकी बात को समझना होगा। संतान के विवाह में आ रही बाधा को दूर करने के लिए आज आप अपने परिवार के सदस्यों की मदद से दूर करेंगे। आज आप दूसरों से अपने काम निकलवाने में सफल रहेंगे। आय और व्यय दोनों में आज आपको संतुलन बना कर रखना होगा।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा। आज आपके पुराने रुके हुए कार्य बनते नजर आ रहे है, जिसके कारण आज आपके सभी कार्य सफल होंगे। सायं काल का समय आज आप अपने किसी देवी देवता के दर्शन के लिए जा सकते हैं। यदि आज आप अपनी किसी समस्या को अपने किसी परिवार के वरिष्ठ सदस्य के सामने रखेंगे, तो वह समझेंगे और उसे पूरा करने में आपकी मदद करेंगे। परिवार में यदि कोई तनाव चल रहा है, तो वह समाप्त होगा। परिवार के छोटे बच्चे आज आपसे कुछ फरमाइशें कर सकते हैं।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। नौकरी से जुड़े जातकों को आज वेतन वृद्धि अथवा पदभार सौंपा जा सकता है, जिसके कारण प्रसन्न रहेंगे। आज यदि आपको कोई पुरानी समस्या परेशान कर रही थी, जो वह समाप्त होगी, जिससे आप थोड़ा रिलैक्स महसूस करेंगे। आज आपको स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा सचेत रहना होगा। यदि आपने इसमें लापरवाही कि तो आप किसी बड़ी बीमारी का शिकार हो सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के बीच आज कोई आपसी तनातनी हो सकती है। सायंकाल के समय आज यदि किसी से कोई वाद-विवाद हो, तो आपको अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपको किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित होने का अवसर मिलेगा, जिसमें सम्मिलित होने के लिए आप अपनी साज सज्जा पर भी कुछ खर्च करेंगे, लेकिन फिजूलखर्ची से बचना ही बेहतर होगा। दांपत्य जीवन खुशियों से भरा रहेगा। आज आपको किसी भी शान दिखाने वाले व्यक्ति से अपना मुकाबला नहीं करना है। यदि ऐसा किया, तो आप अपना धन ही व्यय करेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपनी संतान के साथ कुछ समय व्यतीत करेंगे, जिससे आपको उनके मन की बात जानने का मौका मिलेगा।
दिनांक 6 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं।
6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरूषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।
शुभ दिनांक : 6, 15, 24
शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78
शुभ वर्ष : 2022, 2026
ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी
शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी
शुक्रताल से जल लेने गए युवक की करंट लगने से मौत
मुजफ्फरनगर । शुक्रताल से जल लेने गए युवक की करंट लगने से मौत हो गई l जिसकी सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया,
भोपा थाना क्षेत्र के गांव भोपा निवासी हर्ष 17 वर्षीय की शुकतीर्थ में विद्युत पोल में आए करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। साथियों के साथ शुक्रतीर्थ गंगाजल लेने गया था । बीती रात की घटना, शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है।
वरिष्ठ पत्रकार रणवीर सैनी के पिता का दुखद निधन
मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ पत्रकार साथी रणवीर सैनी ( अमर उजाला, दूरदर्शन, आकाशवाणी) के पूज्य पिताजी श्री जयपाल सैनी का आकस्मिक निधन हो गया।
टीआर न्यूज परिवार दुख की इस घड़ी में ईश्वर से प्रार्थना कर्ता है कि प्रभु उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें और रणवीर सैनी जी एवं उनके परिजनों को इस दुख की घड़ी में साहस और संबल प्रदान करें।
गुरुवार, 5 अगस्त 2021
पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने सपरिवार संभलहेडा मंदिर में किया रुद्राभिषेक
मुजफ्फरनगर । मुज़फ्फरनगर नगरपालिका अध्यक्षा श्रीमती अंजू अग्रवाल ने आज सावन के पावन माह में विश्व के तीन पंचमुखी मंदिरों में से एक सम्भलहेड़ा महादेव मंदिर में सपरिवार रुद्राभिषेक कर भगवान आशुतोष से आशीर्वाद प्राप्त और नगर व देश की खुशहाली की कामना की।
इसके पश्चात अंजू अग्रवाल जी ने सपरिवार शीतला माता बबरे वाली की पूजा की इस दौरान उनके साथ उनके पति इंजीनियरिंग अशोक अग्रवाल और पुत्र प्रमुख समाज सेवी अभिषेक अग्रवाल एवं सौरभ मित्तल मौजूद रहे।
प्रदेश में 6 उप अधीक्षकों के तबादले
लखनऊ । प्रदेश में 6 उप अधीक्षकों के तबादले किए गए हैं । गत दिवस भी 14 नए आईपीएस ट्रेनी अधिकारियों को प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए तैनाती दी गई थी।
वीडियो : पाकिस्तान में तोड़े गये मंदिर को बनाएगी सरकार
नई दिल्ली। पाकिस्तान में स्थित एक मंदिर में हुई तोड़फोड़ की घटना के बाद भारत के विरोध और आलोचना के बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंदिर में हुई तोड़फोड़ की घटना की निंदा की और मंदिर को फिर से बनवाने का भरोसा दिया। इतना ही नहीं पाकिस्तानी पीएम ने यह भी कहा है कि इस हमले में शामिल बदमाशों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा। पाकिस्तानी पीएम ने एक ट्वीट कर अपनी बात रखी है। इमरान खान ने ट्वीट कर कहा कि 'भुंग स्थित गणेश मंदिर में हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मैंने पहले ही पंजाब के आईजी को कहा है कि इस मामले में शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और अगर पुलिस ने किसी भी तरह की लापरवाही की है तो उनपर भी एक्शन लिया जाए। सरकार इस मंदिर को दोबारा बनवाएगी।
वीरपाल निर्वाल और विजय शुक्ला का क्षत्रिय समाज ने किया अभिनंदन
मुजफ्फरनगर । क्षत्रिय समाज ने जिला पंचायत अध्यक्ष व भाजपा जिला अध्यक्ष का भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया।
साकेत कॉलोनी स्थित ठाकुर अमित पुंडीर के निवास पर क्षत्रिय समाज की सभा में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल का भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गय जिसमें क्षत्रिय समाज ने डॉक्टर वीरपाल निर्वाल को महाराणा प्रताप के चित्र वह फूल माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस सम्मान से अभिभूत होकर डॉक्टर वीरपाल निर्वाल ने कहा कि मैं आज ठाकुर समाज का ऋणी हो गया हूं जिनके द्वारा आज मुझे महाराणा प्रताप के चित्र से सम्मानित किया गया है। ठाकुर समाज ने बीजेपी जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला को भी महाराणा प्रताप का चित्र व फूलमालाएं ओर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए कहा कि जनपद में 6 विधानसभा हैं और किसी भी विधानसभा पर ठाकुर समाज का प्रतिनिधि करने के लिए कोई जनप्रतिनिधि नहीं है। ठाकुर समाज हमेशा से बीजेपी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहा है और किसी भी परिस्थिति हो उसने बीजेपी का साथ नही छोड़ा और बीजेपी को ही वोट दिया है। लेकिन अब ठाकुर समाज अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहा है और अपनी समस्याएं सुलझाने व समस्याए बताने के लिए और अपनी पीड़ा में हर वक्त साथ खड़ा होने के लिए एक अपने समाज का जनप्रतिनिधि भारतीय जनता पार्टी से चरथावल विधानसभा से 2022 के चुनाव में मांगता है। समाज आशा करता है कि बीजेपी के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला हमारी इस मांग को ठुकराएंगे नहीं और हमें चरथावल विधानसभा से जो कि ठाकुर बहुल क्षेत्र है पर एक ठाकुर समाज का प्रत्याशी 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी से लड़ने के लिए देगा। बीजेपी जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने कहा कि मैं क्षत्रिय समाज का सम्मान करता हूं क्षत्रिय समाज का ऋणी हूं। और मैं पूरी कोशिश करूंगा कि विधानसभा चुनाव में क्षत्रिय समाज भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। आप लोग पार्टी हाईकमान वह संगठन मंत्री के समक्ष अपनी बात रखें और उनसे क्षत्रिय समाज के लिए टिकट की दावेदारी करें। क्योंकि जब तक आप लोग संगठन में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराएंगे तब तक कोई टिकट नहीं देगा। इसलिए आप लोग क्षत्रिय समाज के लिए कोशिश करते रहें। मैं हर वक्त आप लोगों के साथ खड़ा हूं। क्षत्रिय समाज द्वारा दोनों अध्यक्षो ने स्वागत सम्मानित करने पर उनका आभार जताया। राजपूत समाज के लोगों ने एकजुट में कहा कि हम तन मन धन से बीजेपी के पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। स्वागत कार्यक्रम कि अध्यक्षता ठाकुर रामफल सिंह पुंडीर ने की और जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल व बीजेपी जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन ठाकुर अग्रीस राणा ने किया। कार्यक्रम में ठाकुर अशोक कुमार सिंह एडवोकेट, केमिस्ट व ड्रगिस्ट एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष ठाकुर सुभाष चौहान, ठाकुर राजेंद्र सिंह पुंडीर, ठाकुर अनिल पुंडीर, ठाकुर रणबीर सिंह एडवोकेट, ठाकुर शैलेन्द्र राणा, विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ नेता एडवोकेट भूपेंद्र सिंह एडवोकेट, कार्यक्रम आयोजक ठाकुर अमित सिंह पुंडीर, ठाकुर दिनेश पुंडीर, ठाकुर सत्यपाल सिंह एडवोकेट, भूपेंद्र सिंह रामपुर, ठाकुर संजय राणा, डाक्टर विनोद बामनहेरी, ठाकुर सुभाष प्रधान, ठाकुर नीरज राणा, ठाकुर लोकेश पुंडीर, कुलदीप सिंह एडवोकेट, ठाकुर दीपक पुंडीर, ठाकुर गजेन्द्र सिंह, उत्तमशर्मा, रविन्द्र शर्मा, निश्चय भारद्वाज आदि मौजूद रहे।
शिवचौक समेत सभी मंदिरों पर जलाभिषेक के लिए पुलिस फोर्स तैनात
मुजफ्फरनगर। प्रतिबंध के बावजूद इक्का-दुक्का शिवभक्तों का गंगाजल लेकर पहुंचने का क्रम जारी है। इस बीच महाशिवरात्रि पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए शिव चौक पहुंचे एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने पुलिस को वहां मुस्तैद रहने के निर्देश दिए।
मुजफ्फरनगर में आज देर रात से भगवान शंकर का जलाभिषेक शुरू हो जाएगा जिसके लिए महाशिवरात्रि के पावन पर्व को सकुशल व सुरक्षित संपन्न कराने के लिए देर शाम एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। एसपी सिटी ने शिव मूर्ति संचालक मंडल के पदाधिकारियों व शहर कोतवाल संतोष त्यागी से महाशिवरात्रि पर्व पर भक्तों द्वारा जलाभिषेक करने के लिए पूरी जानकारी ली और उन्हें सुरक्षा व्यवस्था के दिशा निर्देश दिए।
पुलिस ने शिव मूर्ति के चारों तरफ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैरिकेडिंग और व्यवस्थाओं को सही किया। देर रात जलाभिषेक के लिए पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। वहीं बाहर से आने वाले कांवड़ियों को शिव मूर्ति पर जल चढ़ाने व सुरक्षा व्यवस्था को वॉलिंटियर तैनात किये गये हैं। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने शिव मूर्ति की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के शहर कोतवाल को दिशा निर्देश दिए। जिले में तमाम मंदिरों पर जलाभिषेक के दौरान पुलिस तैनात रहेगी।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...