गुरुवार, 5 अगस्त 2021

धर्म स्थल में ले जाकर पांच साल की मासूम से हैवानियत, आरोपी गिरफ्तार


मुज़फ्फरनगर । टाफी के बहाने पांच साल की मासूम को धर्म स्थल में ले जाकर हैवानियत करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

चरथावल में इसांनियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। बताया जाता है कि 5 वर्षीय मासूम बच्ची को पड़ोसी युवक उवेश ने टॉफी का लालच देकर उसके साथ हैवानियत की वारदात को अंजाम दिया। रोती-बिलखती पीड़ित मासूम बच्ची ने अपने साथ हुई हैवानियत की जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और नाबालिग मासूम बच्ची को मेडिकल के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी उवेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

शहर के इन मंदिरों पर शिव भक्तों को गंगाजल उपलब्ध होगा


मुजफ्फरनगर । महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानन्द जी महाराज श्री की प्रेरणा से जीओ गीता युवा चेतना मुज़फ्फरनगर द्वारा कोरोना महामारी के चलते कावड़ यात्रा रद होने के कारण.शिव रात्रि के पावन पर्व पर शिव भक्तों के लिए जीओ गीता युवा चेतना मुज़फ्फरनगर हरिद्वार हरकी पौड़ी ब्रह्म कुंड से लाया भारी संख्या मे पवित्र गंगा जल जो की नगर के 6 मंदिरों में वितरित किया जायेगा। जिसमें शिवमूर्ति तुलसी पार्क , शिवमंदिर गाँधी कालोनी, राधा कृष्ण मंदिर शाहबुद्दीनपुर, शिव शक्ति धाम रामपुरम, प्राचीन शिव मंदिर रेलवे स्टेशन के सामने,विष्णु धाम मंदिर  जानसठ रोड इन सभी मंदिरो मेक उपलब्ध कराया जायेगा।  जिसके लिए आज एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे जीओ गीता युवा चेतना के संरक्षक राकेश गर्ग, ठाकुर दिवाकर विक्रम सिंह सोलंकी अध्यक्ष सुनील शर्मा महामंत्री शैलेन्द्र किंगर कोषाध्यक्ष अमित गर्ग विशेष सहयोगी गोपाल गर्ग,मनसुख शर्मा मौजूद रहे।

जिले में बसपा के बाद अब कांग्रेस का यह बड़ा नेता जा रहा है सपा में


मुजफ्फरनगर। जिले की राजनीति में कांग्रेस पार्टी को लगा एक और बड़ा झटका सत्याग्रही रहे उस समय ग्राम सुनना के प्रधान रहे स्वर्गीय पंडित श्री देवदत्त शर्मा के सुपुत्र पंडित उमादत्त शर्मा जो सन 1978 से संजय गांधी की यूथ कांग्रेस का हिस्सा रहे और फिलहाल कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य हैं। 
पंडित उमादत्त शर्मा 7/8/2021 को लखनऊ में अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी मैं शामिल होंगे। लंबे समय कांग्रेस में रहने के बावजूद उपेक्षा का शिकार रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता उमा दत्त शर्मा कांग्रेस का चार दशक पुराना साथ छोड़ कर साईकिल की सवारी करेंगे। पूर्व सांसद राजपाल सैनी के साथ वे सात अगस्त को लखनऊ में समाजवादी पार्टी की सदस्यता लेंगे। 

यह जानकारी देते हुए उमा दत्त शर्मा ने कहा कि कांग्रेस में वे लंबे समय तक रहे हैं। आज लगता है कि पार्टी परिवार के चंगुल में फंसी है और अपने राजनीतिक और राष्ट्रीय दायित्वों से भटक गयी है। ऐसे में उन्होंने समाजवादी पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है। वे सात अगस्त को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष सपा में शामिल होंगे।

ब्लॉक प्रमुख अरविंद त्यागी ने किया अन्न महोत्सव के अंतर्गत राशन वितरित

 


मुजफ्फरनगर ।शाहपुर ब्लॉक कार्यालय में व गांव मुबारिकपुर,मोरकुक्का मे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनहितकारी योजना "प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना" के अंतर्गत आयोजित निःशुल्क अन्न वितरण कार्यक्रम "अन्न महोत्सव" में लाभार्थियों को निःशुल्क राशन वितरण किया। शाहपुर ब्लॉक प्रमुख अरविंद त्यागी , गौरव त्यागी (पूर्व जिला पंचायत सदस्य), विजय दूल्हेरा (जिला पंचायत सदस्य), बीडीओ शाहपुर तेवतीया, डॉक्टर के के त्यागी ने योजना का शुभारंभ किया। व नीरज त्यागी प्रधान, सुभाष प्रधान, सुनील प्रधान, राजेंद्र त्यागी, मास्टर सत्यप्रकाश त्यागी की गरिमामय उपस्थिति रही ।

इस लिए विशेष है सावन की शिवरात्री


सावन शिवरात्रि का व्रत 6 अगस्‍त  2021 शुक्रवार को रखा जाएगा, और इसका पारण आप 7 अगस्‍त को सुबह 5 बजकर 46 मिनट से दोपहर 3 बजकर 47 मिनट के मध्य कभी भी कर सकते हैं...।।

       -----------------------------

--प्रत्येक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को भोलेनाथ ही उपासना की जाती है और इस दिन को मासिक शिवरात्रि कहा जाता है।

माना जाता है कि महाशिवरात्रि के बाद अगर प्रत्येक माह शिवरात्रि पर भी मोक्ष प्राप्ति के चार संकल्पों भगवान शिव की पूजा, रुद्रमंत्र का जप, शिवमंदिर में उपवास तथा काशी में देहत्याग का नियम से पालन किया जाए तो मोक्ष अवश्य ही प्राप्त होता है। इस पावन अवसर पर शिवलिंग की विधि पूर्वक पूजा और अभिषेक करने से मनवांछित फल प्राप्त होता है..।


-- अन्य भारतीय पौराणिक कथाओं के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन मध्य रात्रि में भगवान शिव लिङ्ग के रूप में प्रकट हुए थे। पहली बार शिव लिङ्ग की पूजा भगवान विष्णु और ब्रह्माजी द्वारा की गयी थी। इसीलिए महा शिवरात्रि को भगवान शिव के जन्मदिन के रूप में जाना जाता है और श्रद्धालु लोग शिवरात्रि के दिन शिव लिङ्ग की पूजा करते हैं। शिवरात्रि व्रत प्राचीन काल से प्रचलित है। हिन्दु पुराणों में हमें शिवरात्रि व्रत का उल्लेख मिलता हैं। शास्त्रों के अनुसार देवी लक्ष्मी, इन्द्राणी, सरस्वती, गायत्री, सावित्री, सीता, पार्वती और रति ने भी शिवरात्रि का व्रत किया था। जो श्रद्धालु मासिक शिवरात्रि का व्रत करना चाहते है, वह इसे महा शिवरात्रि से आरम्भ कर सकते हैं और एक साल तक कायम रख सकते हैं। यह माना जाता है कि मासिक शिवरात्रि के व्रत को करने से भगवान शिव की कृपा द्वारा कोई भी मुश्किल और असम्भव कार्य पूरे किये जा सकते हैं। श्रद्धालुओं को शिवरात्रि के दौरान जागरण रहना चाहिए और रात्रि के दौरान भगवान शिव की पूजा करना चाहिए। अविवाहित महिलाएँ इस व्रत को विवाहित होने हेतु एवं विवाहित महिलाएँ अपने विवाहित जीवन में सुख और शान्ति बनाये रखने के लिए इस व्रत को करती है...।


 -- शिवरात्रि पूजन मध्य रात्रि के दौरान किया जाता है। मध्य रात्रि को निशिता काल के नाम से जाना जाता है और यह दो घटी के लिए प्रबल होती है। 


 *मासिक शिवरात्रि पूजा विधि* 

-------------------------------------

इस दिन सुबह सूर्योंदय से पहले उठकर स्नान आदि कार्यों से निवृत हो जाएं। अपने पास के मंदिर में जाकर भगवान शिव परिवार की धूप, दीप, नेवैद्य, फल और फूलों आदि से पूजा करनी चाहिए। सच्चे भाव से पूरा दिन उपवास करना चाहिए। इस दिन शिवलिंग पर बेलपत्र जरूर चढ़ाने चाहिए और रुद्राभिषेक करना चाहिए। इस दिन शिव जी रुद्राभिषेक से बहुत ही जयादा खुश हो जाते हैं. शिवलिंग के अभिषेक में जल, दूध, दही, शुद्ध घी, शहद, शक्कर या चीनी इत्यादि का उपयोग किया जाता है। शाम के समय आप मीठा भोजन कर सकते हैं, वहीं अगले दिन भगवान शिव के पूजा के बाद दान आदि कर के ही अपने व्रत का पारण करें। अपने किए गए संकल्प के अनुसार व्रत करके ही उसका विधिवत तरीके से उद्यापन करना चाहिए। शिवरात्रि पूजन मध्य रात्रि के दौरान किया जाता है। रात को 12 बजें के बाद थोड़ी देर जाग कर भगवान शिव की आराधना करें और श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें, इससे आर्थिक परेशानी दूर होती हैं। इस दिन सफेद वस्तुओं के दान की अधिक महिमा होती है, इससे कभी भी आपके घर में धन की कमी नहीं होगी। अगर आप सच्चे मन से मासिक शिवरात्रि का व्रत रखते हैं तो आपका कोई भी मुश्किल कार्य आसानी से हो जायेगा. इस दिन शिव पार्वती की पूजा करने से सभी कर्जों से मुक्ति मिलने की भी मान्यता हैं।


 *शिवरात्रि पर रात्रि जागरण और पूजन का महत्त्व* --

--------------------------------------

माना जाता है कि आध्यात्मिक साधना के लिए उपवास करना अति आवश्यक है। इस दिन रात्रि को जागरण कर शिवपुराण का पाठ सुनना हर एक उपवास रखने वाले का धर्म माना गया है। इस अवसर पर रात्रि जागरण करने वाले भक्तों को शिव नाम, पंचाक्षर मंत्र अथवा शिव स्रोत का आश्रय लेकर अपने जागरण को सफल करना चाहिए।


उपवास के साथ रात्रि जागरण के महत्व पर संतों का कहना है कि पांचों इंद्रियों द्वारा आत्मा पर जो विकार छा गया है उसके प्रति जाग्रत हो जाना ही जागरण है। यही नहीं रात्रि प्रिय महादेव से भेंट करने का सबसे उपयुक्त समय भी यही होता है। इसी कारण भक्त उपवास के साथ रात्रि में जागकर भोलेनाथ की पूजा करते है।


शास्त्रों में शिवरात्रि के पूजन को बहुत ही महत्वपूर्ण बताया गया है। कहते हैं महाशिवरात्रि के बाद शिव जी को प्रसन्न करने के लिए हर मासिक शिवरात्रि पर विधिपूर्वक व्रत और पूजा करनी चाहिए। माना जाता है कि इस दिन महादेव की आराधना करने से मनुष्य के जीवन से सभी कष्ट दूर होते हैं। साथ ही उसे आर्थिक परेशनियों से भी छुटकारा मिलता है। अगर आप पुराने कर्ज़ों से परेशान हैं तो इस दिन भोलेनाथ की उपासना कर आप अपनी समस्या से निजात पा सकते हैं। इसके अलावा भोलेनाथ की कृपा से कोई भी कार्य बिना किसी बाधा के पूर्ण हो जाता है।



 *शिवपुराण कथा में छः वस्तुओं का महत्व* ---

----------------------------------

-- बेलपत्र से शिवलिंग पर पानी छिड़कने का अर्थ है कि महादेव की क्रोध की ज्वाला को शान्त करने के लिए उन्हें ठंडे जल से स्नान कराया जाता है।


-- शिवलिंग पर चन्दन का टीका लगाना शुभ जाग्रत करने का प्रतीक है। फल, फूल चढ़ाना इसका अर्थ है भगवान का धन्यवाद करना।


-- धूप जलाना, इसका अर्थ है सारे कष्ट और दुःख दूर रहे।


-- दीपक जलाना इसका अर्थ है कि भगवान अज्ञानता के अंधेरे को मिटा कर हमें शिक्षा की रौशनी प्रदान करें जिससे हम अपने जीवन में उन्नति कर सकें।


-- पान का पत्ता, इसका अर्थ है कि आपने हमें जो दिया जितना दिया हम उसमें संतुष्ट है और आपके आभारी हैं।


 *समुद्र मंथन की कथा* --

       ----------------------------

समुद्र मंथन अमर अमृत का उत्पादन करने के लिए निश्चित थी, लेकिन इसके साथ ही हलाहल नामक विष भी पैदा हुआ था। हलाहल विष में ब्रह्मांड को नष्ट करने की क्षमता थी और इसलिए केवल भगवान शिव इसे नष्ट कर सकते थे। भगवान शिव ने हलाहल नामक विष को अपने कंठ में रख लिया था। जहर इतना शक्तिशाली था कि भगवान शिव बहुत दर्द से पीड़ित थे और उनका गला बहुत नीला हो गया था। इस कारण से भगवान शिव 'नीलकंठ' के नाम से प्रसिद्ध हैं। उपचार के लिए, चिकित्सकों ने देवताओं को भगवान शिव को रात भर जागते रहने की सलाह दी। इस प्रकार, भगवान भगवान शिव के चिंतन में एक सतर्कता रखी। शिव का आनंद लेने और जागने के लिए, देवताओं ने अलग-अलग नृत्य और संगीत बजाने लगे। जैसे सुबह  हुई, उनकी भक्ति से प्रसन्न भगवान शिव ने उन सभी को आशीर्वाद दिया। शिवरात्रि इस घटना का उत्सव है, जिससे शिव ने दुनिया को बचाया। तब से इस दिन, भक्त उपवास करते है...।।


 *शिवरात्रि शुक्रवार विशेष* 

सावन की शिवरात्रि अबकी बार शुक्रवार को पड़ रही है, अतः शुक्रवार का दिन *मां* का है, शिव की उपासना के साथ-साथ शक्ति स्वरूपा मां की उपासना का खास दिन है.. इसलिए शिव के साथ मां पार्वती की उपासना करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होगी...।

इस दिन मां पार्वती को सौंदर्य प्रसाधन का सामान व अच्छे-अच्छे वस्त्र, आभूषण भेंट करें.. और मां पार्वती को ये भेंट की हुई वस्तुएं किसी अति गरीब कन्या की शादी में दे...।।।।



 *ऊं त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्* 

 *उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्*


              ☘️🌱☘️

          *ऊं नमः शिवाय*

नई मंडी मंडल में यशपाल पंवार ने किया राशन वितरण

 


मुजफ्फरनगर । नई मंडी मंडल के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में स्थित दीप्ति शर्मा राशन वितरक के माध्यम से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन योजना के अंतर्गत अन्न महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें गरीब लोगों को निशुल्क राशन का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के भाजपा के वरिष्ठ नेता आदरणीय यशपाल पंवार  व जिला उपाध्यक्ष रेणु गर्ग रही तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में नई मंडी मंडल के अध्यक्ष राजेश पराशर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नामित सभासद वह केशव मंडल के उपाध्यक्ष  सुरेश शर्मा ने की कार्यक्रम का संचालन नई मंडी मंडल मीडिया प्रभारी कमल कांत शर्मा ने किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यशपाल पंवार ने भाजपा सरकार की जन हितेषी विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को बताया और कहां की योजनाएं सभी के लिए हैं हमारे प्रधानमंत्री जी का कहना है सबका साथ सबका विकास इसलिए योजनाएं भी सभी के लिए हैं रेनू गर्ग जी ने कहा लगभग 3 माह से केंद्र में राज्य सरकार द्वारा फ्री में राशन वितरण किया जा रहा है प्रधानमंत्री गरीब अन योजना के अंतर्गत राशन कार्ड धारकों को 56.19 मी टन खाद्यान्न व 2.69 लाख मी टन चना निशुल्क वितरित किया गया है कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता बृजेश दीक्षित जी, वार्ड सभासद पति संजय सक्सेना जी, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक संदीप शर्मा ,केशव मंडल के महामंत्री नंदकिशोर  , अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री मोहम्मद सलीम  सेक्टर संयोजक पंकज शर्मा आदेश गौतम आनंद प्रकाश गोयल शुभम आदि शामिल रहे

श्रीराम कॉलेज में बीसीए का परिणाम रहा शत प्रतिशत




मुजफ्फरनगर । श्रीराम काॅलेज के छात्रों ने बी.सी.ए. में शत प्रतिशत रिजल्ट देकर एक बार फिर सफलता का परचम लहराया। आज बी.सी.ए. पंचम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम की मेरिट सूची तैयार की गयी। 

पंचम सेमेस्टर की मेरिट सूची में इसिका सिंघल ने सर्वाधिक 84.67 प्रतिशत, इसिका जैन ने 83.67 प्रतिशत एवं अभिषेक गर्ग ने 82.83 प्रतिषत अंक प्राप्त करके महाविद्यालय में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेरिट सूची में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने इस सफलता का श्रेय भगवान, माता-पिता एव अध्यापकगणों को देते हुये उनका धन्यवाद दिया। उन्होनें बताया कि सफलता प्राप्त करने में अध्यापकगणों ने बहुत सहयोग दिया है, तथा उनकी अपने-अपने विषय पर पकड़ बहुत अच्छी है, जिसके कारण किसी भी विषय को समझने में कोई समस्या उत्पन्न नहीं होती है। 

कम्प्यूटर एप्लीकेशन संकाय के विभागाध्यक्ष निषांत राठी ने सभी छात्रों को बधाई दी। उन्होनें विभाग के सभी प्रवक्ताओं को उनके सतत प्रयासों के लिये सराहना की तथा भविष्य में भी इसी प्रकार की सफलताओं के आकाष को छूने की आषा व्यक्त की। संकाय के सभी षिक्षको ने विद्यार्थियों को आर्षीवाद देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये कहा कि विद्यार्थियों ने षिक्षको का मान बढाया है। 

काॅलेज के निदेषक डा0 आदित्य गौतम ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होनें कहा कि हमारे महाविद्यालय के छात्रों ने अथक प्रयास किया है जिसका परिणाम यह है कि आज हमारे महाविद्यालय की जिले में उत्कृष्ट पहचान बन गयी है, जो बहुत गर्व की बात है। छात्रों के साथ साथ इस महाविद्यालय के प्रवक्ता भी बधाई के पात्र हैं जिन्होनें छात्रों को उनके पाठ्यक्रम से सम्बन्धित सभी जानकारियाँ उपलब्ध कराई हैं। 

छात्रों को सम्मानित करने के मौके पर महाविद्यालय के निदेशक डा0 आदित्य गौतम के साथ संकाय के विभागाध्यक्ष श्री निषांत राठी एवं प्रवक्ता नीतू सिंह, प्रवीण कुमार, अमित त्यागी, संजय कान्त त्यागी, नीतिन त्यागी, डा. प्रमोद कुमार, विकास कुमार, मौ. युसुफ, श्रीला पारिक, हिमांषु होरा, अनुज दीक्षित, अंकुर रोहेला, विनीत कुमार, रिषु जैन, योगेन्द्र कुमार हंस कुमार, मनोज पुण्डीर एवं  दिनेष यादव आदि ने सभी को बधाई दी।

फंगस से सूजडू निवासी व्यक्ति की मौत



मुजफ्फरनगर । निकटवर्ती गांव सूजड़ू में फंगस से एक व्यक्ति की मृत्यु होने से परिवार में कोहराम मच गया। 

बताया गया है कि अब्दुल हलीम उर्फ गुड्डू पुत्र इरशाद निवासी खालसा पट्टी सूजड़ू  को दो तीन दिन पहले सांस की दिक्कत होने पर मेरठ न्यूट्रिमा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जांच में फंगस की पुष्टि हुई। उनकी आज मृत्यु हो गयी। फंगस को लेकर गांव के ग्रामीणों में दहशत है।

शिवरात्री पर टीकाकरण का भी अवकाश रहेगा


मुजफ्फरनगर । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि कल  6 अगस्त दिन शुक्रवार को शिवरात्रि अवकाश होने के कारण कोरोना टीकाकरण नहीं होगा। उन्होंने बताया कि समस्त जनपद में किसी भी केंद्र पर टीकाकरण नहीं होगा, ना ही ऑनलाइन स्लाट लेकर हो सकेगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ  फौजदार ने बताया कि आज जनपद में आज  13517 लोगों का कोरोना टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि आज टीकाकरण केंद्रों पर 11417 लोगों को टीकाकरण किया गया जिनमें से 10272 लोगों को प्रथम डोज लगाई गई तथा 1145 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। जनपद में आज ऑनलाइन स्लॉट लेकर 18 से 44 आयु वर्ग में 2100 लोगों ने अपना टीकाकरण कराया।

जनपद में कोरोना के चलते आज एक ओर मरीज की मौत

 


मुजफ्फरनगर। जनपद में कोरोना ने आज एक बार फिर से कहर बरपाया है। जनपद में कोरोना के चलते आज एक ओर मरीज की मौत हो गई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद में आज कोरोना का कोई नया पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है, जबकि आज एक कोरोना मरीज को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिले में कईं दिनों बाद कोरोना के चलते एक ओर मरीज की मौत का समाचार है, जो कि जिले के लिए बुरी खबर है। जिले में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 8 रह गई है।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...