बुधवार, 4 अगस्त 2021

भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के पश्चिमी क्षेत्र संयोजक बने अशोक बाठला


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी के पश्चिमी प्रांत के विभिन्न प्रकोष्ठों के संयोजक व सह संयोजक घोषित कर दिए गए हैं।

वरिष्ठ पार्टी नेता अशोक बाठला को प्रबुद्ध प्रकोष्ठ का संयोजक बनाया गया है। व्यावसायिक प्रकोष्ठ में आशुतोष शर्मा सह संयोजक बनाए गए हैं। इसके अलावा मुजफ्फरनगर के सुरेंद्र मलिक कानूनी एवं विधि प्रकोष्ठ के सह संयोजक बनाए गए हैं। मुजफ्फरनगर के रोहन त्यागी पंचायत प्रकोष्ठ के सह संयोजक बनाए गए। अरविंद राज शर्मा स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के सह संयोजक बनाए गए हैं ।

गुरुवार को जिले में यहां होगा टीकाकरण

 मुजफ्फरनगर । जनपद में  5 अगस्त,(दिन  बृहस्पतिवार) 2021 को  नागरिक निम्नलिखित 43 स्थानों  पर अपना कोविड टीकाकरण करा सकते हैं।



मुजफ्फरनगर और चरथावल में भूकंप के जोरदार झटके


मुजफ्फरनगर । चरथावल क्षेत्र स्थित गांव रोनी हरजीपुर में आए भूकंप के झटके हताहत की कोई सूचना नहीं वहीं चरथावल क्षेत्र से लगते हुए देवबंद में भी  भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं। इसका केंद्र मुजफ्फरनगर में ही कहीं पर आंका गया है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर केवल 3.6 मैग्नीट्यूड होने के कारण फिलहाल नुकसान होने की कोई खबर नहीं है।



राम मंदिर के दर्शन 2023 में कर सकेंगे श्रद्धालु


अयोध्या. भगवान राम का भव्य मंदिर 2025 तक बनकर तैयार होगा लेकिन इसके पूर्व दिसंबर 2023 से राम मंदिर को भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा. यानि दिसंबर 2023 से भक्त मंदिर में आकर रामलला के दर्शन कर सकेंगे. इस दौरान मंदिर में निर्माण कार्य भी जारी रहेगा. मंदिर परिसर में मंदिर के अलावा एक संग्रहालय, डिजिटल अभिलेखागार और एक शोध केंद्र भी बनेगा. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट  ने राम भक्तों को एक नई सौगात दी है. सभी राम भक्त राम मंदिर निर्माण का काम अब अपनी आंखों से देख सकेंगे. इसके लिए व्यूप्वाइंट का निर्माण किया जाएगा.अयोध्या आने वाले भक्त खुद अपनी आंखों मंदिर निर्माण के कार्य को देख सकेंगे. इसके लिए रामलला के दर्शन मार्ग पर ही एक व्यूप्वाइंट का निर्माण किया जा रहा है. यह पूरी लोहे की जाली से पैक होगा जहां से श्रद्धालु अपनी खुली आंखों से मंदिर निर्माण को देख सकेंगे.

हरियाणवी फिल्मों का हीरो निकला लुटेरा


मेरठ। हरियाणवी फिल्मों का हीरो लुटेरा निकला। एक व्यक्ति से पर्स और मोबाइल लूटकर भाग रहे हरियाणवी फिल्मों के हीरो को दो साथियों समेत पुलिस ने दबोच लिया। इसके अलावा महिला से कुंडल और मोबाइल लूटकर फरार हुए बदमाशों को सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने 12 घंटे में ही दबोच लिया।

नोएडा निवासी जितेंद्र हरियाणवी फिल्मों में हीरो हैं। तीन दिन पहले वह अपने दोस्त के साथ हरिद्वार में शूटिंग करने गए थे। शूटिंग के बाद वह घर लौट रहे थे। रास्ते में उनको दोस्त नवजीत निवासी मुरादाबाद मिल गया था। आरोप है कि सदर बाजार क्षेत्र में भैंसाली डिपो के पास तीनों ने एक व्यक्ति से मोबाइल और पर्स लूट लिया था। बागपत अड्डे के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी। तीनों को दबोच लिया और थाने ले आए।सोमवार दोपहर ब्रह्मपुरी क्षेत्र में महिला से कुंडल और मोबाइल फोन लूट लिया था। पुलिस ने 12 घंटे में ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित शंकर निवासी माता का मोहल्ला थाना ब्रह्मपुरी और फरमान निवासी गुदड़ी बाजार थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा 1 जुलाई को हुई लूट के मामले में ब्रह्मपुरी पुलिस ने फिरोज निवासी लिसाड़ी गेट को भी गिरफ्तार किया है। उस पर लूट के 12 से ज्यादा मुकदमे हैं।

महंगाई के विरोध में किसानों ने किया प्रदर्शन


मुजफ्फरनगर। आज कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पर  डॉ इसरार सैफी प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति ने बेरोजगारी दर बढ़ने पर और महंगाई दर बढ़ने पर कलेक्टर ऑफिस में धरना प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम एडीएम प्रसासन अमित कुमार को एक ज्ञापन दिया जिसमें डॉ इसरार सैफी प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश ने बताया कि बेरोजगारी देश में बढ़ रही है और सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही और डीजल पेट्रोल के दाम दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं सभी दाले और सरसों का तेल गैस सिलेंडर इतना महंगा हो गया है कि गरीब की रसोई का हिसाब डगमगा गया भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति भारत सरकार से निवेदन करती है कि महंगाई दर कम की जाए और युवाओं को रोजगार दिए जाएं कारी गययूर जिला प्रवक्ता ने कहा तीनों कृषि कानून वापस लिए जाएं एमएसपी पर गारंटी कानून बनाया जाए वही ज्ञापन देने में ललिता चौधरी कारी गयूर जिला प्रवक्ता नाजिमा सदर तहसील अध्यक्ष सलमा रफी शान मोहम्मद जावेद नैन सिंह हरिलाल और समस्त भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे। 

पालिका के 300 सफाई कर्मी बोले वेतन नहीं मिला तो कर लेंगे आत्मदाह

 


मुजफ्फरनगर। नगर पालिका में सफाई कर्मियों ने वेतन ना मिलने पर बुधवार को जमकर हंगामा किया। उन्होंने वेतन ना मिले पर आत्मदाह की चेतावनी दी।

प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े सभी 300 सफाई कर्मचारियों ने 2 साल से वेतन ना मिलने का आरोप लगाते हुए आज जमकर हंगामा किया। इन सफाई कर्चारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन उनको काम पर लगाया गया था लेकिन करीब 2 साल बीत गए अभी तक वेतन नहीं मिला है। जिसके कारण वह आर्थिक तंगी से गुजर रहे है। करीब 300 महिला सफाई कर्चारियों ने वेतन ना मिलने पर आत्मदाह की चेतावनी दी।

बाइक की टक्कर से महिला की मौत पर हंगामा व रास्ता जाम

मुजफ्फरनगर। शाहपुर के गांव तावली में मोटरसाइकिल की चपेट में आने से 60 वर्षीया आसिया पत्नी यूनुस की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने बाइक सवार युवकों को पकड़ कर पीटा और रास्ते पर जाम लगाकर हंगामा कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवा दिया। परिजनों ने बिना कार्यवाही के शव को


सुपुर्द ए खाक कर दिया।

मुर्दाबाद के नारों के साथ व्यापारियों ने किया नगरपालिका के खिलाफ प्रदर्शन

 


मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल के नेतृत्व में व्यापारियों ने डीएम कार्यालय पर पालिका मुर्दाबाद के नारों के साथ प्रदर्शन करते हुए डीएम से मिलकर नगरपालिका में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।

डीएम कार्यालय पर नगरपालिका के खिलाफ नारेबाजी ओर मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए व्यापारियों ने प्रदर्शन किया। इस मौके पर व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि तत्कालीन जिलाधिकारी द्वारा पत्र संख्या 2170/मिस/2019-20 एल बी सी दिनांक 14-8-2019 के पत्र अनुसार अध्यक्षा नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर द्वारा अपने पदीय दायित्वों का दुरुपयोग करते हुए मनमाने तरीके से कार्य किए गए जिसमें गंभीर वित्तीय व प्रशासनिक अनियमितताएं संचालित हुई उक्त पत्र में आरोप स्पष्ट किए गए हैं। नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर द्वारा विश्वसनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि वर्ष 2018 में कांवड़ यात्रा के दौरान नगर क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से कैमरे लगाए गए थे जिसका कंट्रोल रूम पुलिस लाइन में बनाया गया था उन कैमरों की लाइनो पर आप्टिकल फाइबर से नेट चलाया जा रहा है। अगस्त 2020 में नगर पालिका परिषद द्वारा संबंधित ठेकेदारों को अग्रिम वर्षों तक कैमरो की लाईने बेच दी गई उक्त कृत्य से नगर की सुरक्षा व पुलिस प्रशासन की गोपनीयता भंग की गई जो अंडरग्राउंड डस्टबिन नगर में विभिन्न स्थानों पर बनाए गए थे सभी कूड़े से अटे पड़े हैं तथा कूड़ा डस्टबिन के बाहर सड़कों पर फैला रहता है जिससे आज कल बरसात के मौसम में संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है।

उनका कहना है कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत वाहन खरीदने में 82.49 लाख का घोटाला साबित हुआ है इस संबंध में गोल्डन ट्रायंगल कंपनी संबंधित अधिकारियो व नगर पालिका अध्यक्षा पर कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गयी हाउस टैक्स वाटर टैक्स में बेतहाशा वृद्धि के बाद भी आम जनता को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है आबादी के अनुसार सफाई कर्मियो की संख्या बेहद कम है जिसको आवश्यकता अनुसार बढ़ाया जाना चाहिए। नगर पालिका के बड़े-बड़े दावों के बावजूद नगर क्षेत्र की सड़कों का हाल बहुत खराब है गहरे गहरे गड्ढे दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे हैं जिसमें पैच वर्क का कार्य होना बेहद जरूरी है नगर की प्रथम नागरिक होने के बावजूद भी नगर पालिका परिषद अध्यक्षा का गलत व्यवहार नगर की जनता के साथ लगातार देखने को मिलता है। इसी को लेकर पूर्व में एक आडियो भी पालिका अध्यक्ष का वायरल हो चुका है नगर पालिका परिषद के ई ओ सही तरीके से कार्य करना चाहते हैं लेकिन नगर पालिका अध्यक्षा के दबाव के कारण विघ्न उत्पन्न होता है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन नगर पालिका किरायेदारों की समस्या प्रशासनिक स्थल से हल कराने का प्रयास करें क्योंकि दुकानदार राजस्व सही माध्यम से सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं भ्रष्टाचारियों के माध्यम से नहीं देना चाहते।

प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल के साथ नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी, पवन वर्मा, सरदार बलविंदर सिंह, प्रवीण जैन, अखिलेश शर्मा, तरुण मित्तल, सुनील वर्मा, भूरा कुरेशी, सुनील तायल (नमकीन वाले), शिव कुमार सिंघल, संजीव कुमार, उदित किंगर, विजय कुछल, इम्तियाज खान, कार्तिक गोयल, देवेंद्रसिंह, शहजाद व अमन आदि सैकड़ो व्यापारी उपस्थित रहे।

सपा की साईकिल यात्रा के प्रभारी बने प्रमोद त्यागी



मुजफ्फरनगर । सपा के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि 5 अगस्त को समाजवादी आंदोलन के नेता पँडित जनेश्वर मिश्र के जन्मदिन पर भाजपा सरकार की विफलताओं की पोल खोलने के लिए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रदेशव्यापी आह्वान पर साईकिल यात्रा निकाली जाएगी।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट द्वारा सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय करते हुए प्रत्येक तहसील व विधानसभा क्षेत्र में सफल प्रभावी साइकिल यात्रा 60 से अधिक स्थानों से शुरू होकर जनपद के सभी कस्बो व गांवो से होकर गुजरेगी।

सभी जनपदों में सपा की साईकिल यात्रा की सफलता के लिए वरिष्ठ नेताओं को प्रभारी बनाये जाने के क्रम में मुजफ्फरनगर सपा साईकिल यात्रा का प्रभारी सपा के वरिष्ठ नेता प्रमोद त्यागी एडवोकेट को बनाया गया है।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी को सपा साईकिल यात्रा का प्रभारी बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...