गुरुवार, 8 जुलाई 2021

बिजली और किसानों की समस्याओं को लेकर आंदोलन को गांव गांव ले जाएगी भाकियू


गाजियाबाद। सरकारों का रूख देखते हुए संयुक्त मोर्चा ने आंदोलन को और व्यापक करने का निर्णय लिया गया है। भारतीय किसान यूनियन गाजीपुर बार्डर के साथ ही पूरे प्रदेश में राज्य सरकार से संबंधित मुद्दों पर आंदोलन तेज करेगी। इसके लिए 11 जुलाई से मंडलवार बैठकें कर तैयारी की जाएगी। सूबे के 18 मंडलों में बैठकें करने के बाद भाकियू एक अगस्त से सूबे में बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी। भाकियू पदाधिकारी गांव-गांव जाएंगे और किसानों को प्रदेश और देश का हाल बताने के साथ ही तीन काले कृषि कानूनों के बारे में बताएंगे और तमाम मुद्दों पर सरकार के रूख भी किसानों के सामने रखेंगे। इसके साथ ही गन्ना मूल्य का बकाया भुगतान और बिजली के मुद्दे पर अपनी बात रखेंगे। किसानों को बताएंगे कि हरियाणा में एक किलोवाट बिजली का रेट केवल 35 रूपए है और यूपी में आकर वही एक किलोवाट बिजली का रेट किसान के लिए कैसे 175 रूपए हो जाता है। यह बातें गुरूवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आंदोलन स्थल पर एक प्रेसवार्ता के दौरान कहीं।

राकेश टिकैत ने कहा कि गेहूं की खरीद नहीं हुई। 1975 रूपए एमएसपी होने के बाद कैसे किसानों ने 1400 रूपए के रेट में सरकार केंद्रों पर ही गेंहू लूट ली गई, सबको पता है। अब चावल की फसल आएगी तो उसका भी यही हाल होगा, इसीलिए किसान एमएसपी पर कानून की मांग कर रहा है लेकिन गूंगी बहरी सरकार को कुछ सुनाई नहीं देता। यूपी में किसान को देश में सबसे महंगी बिजली दी जा रही है। भाकियू राष्ट्रीय महासचिव युद्घवीर सिंह ने कहा कि यूपी में किसान पर बिजली की दोहरी मार पड़ी है। पहले तो सरकार ने खुद ही किलोवाट बढा दिए और फिर किलोवाट का रेट बढा दिया। हम गांव-गांव जाकर किसानों को जागरूक करेंगे। उन्हें काले कृषि कानूनों के बारे में भी बताएंगे और बिजली के रेट वापस लेने व बकाया गन्ना मूल्य का बकाया भुगतान के लिए सरकार को बाध्य कर देंगे। उन्होंने बताया कि यूपी में जहां गन्ना किसानों का अभी भी साढ़े आठ हजार करोड़ रूपया बकाया वहीं पूरे देश में गन्ना ‌किसानों का साढ़े 21 हजार करोड़ रूपया बकाया है। 

श्री सिंह ने कहा कि यूपी में राज्य सरकार से संबंधित मुद्दों की लड़ाई भाकियू की कॉल पर लड़ी जाएगी, लेकिन इस दौरान संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से आने वाली कॉल पर भी पूरे जोर शोर से अमल किया जाएगा। बार्डर पर चल रहे आंदोलन को भी हम कमजोर नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार के व्यवहार को देखते हुए यह तो साफ है कि बार्डर पर आंदोलन लंबा चलेगा। हम तीन कानूनों की वापसी तक इसे पूरी मजबूती से चलाते रहेंगे। प्रदेश सरकार किसानों का ख्याल रखने का ढिंढोरा पीटते नहीं थकती लेकिन स्थिति एकदम इसके उलट है। यूपी में किसान का बुरा हाल है। एक अगस्त से पूरे प्रदेश में एक बड़ा आंदोलन खड़ा करके हम सरकार का असली चेहरा सामने लाने का प्रयास करेंगे। 

भाकियू मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने कहा सूबे में आंदोलन के दौरान कोरोना में मारे गए किसानों को मुआवजा देने की भी मांग की जाएगी। सरकार किसानों को कृषि दुर्घटना बीमा योजना में कवर करे। इसके साथ ही भाकियू किसानों की बिजली के घंटे 18 से घटाकर 12 करने के मुद्दे को भी जोर से उठाएगी। भाकियू प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने कहा कि बार्डर के अलावा प्रदेश में किसानों के साथ तमाम समस्याएं हैं। हर क्षेत्र के किसान की अलग समस्या है। वेस्ट यूपी के किसान का गन्ना मूल्य के बकाया भुगतान का मुद्दा है तो दूसरे क्षेत्रों में कही आलू किसान का मुद्दा है, कहीं दलहन किसान का। भारतीय किसान पूरे सूबे के किसानों को हक को लेकर फिक्रमंद हैं और सभी किसानों की लड़ाई पूरे जोर के साथ लड़ेगी। मंडल स्थल पर बैठकों के बाद हम जिला स्तर, तहसील स्तर, ब्लॉक स्तर और गांव स्तर तक जाएंगे।

कल भाकियू की ट्रेक्टर यात्रा शामली जनपद से चलकर 10 जुलाई को सिंघु बॉर्डर पर आएगी। जिसका नेतृत्व गौरव टिकैत करेंगे। किसान ट्रेक्टर यात्रा में हजारों  ट्रेक्टर का काफिला होगा।

एटीएम बदलकर ठगी करने वाले दो गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर। खतौली पुलिस ने एटीएम बदलकर ठगी के दो आरोपियों को बुआडा रोड लोहे के पुल के पास से गिरफ्तार किया है। 

गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम रवि पुत्र सेवाराम निवासी ग्राम खौक्सा सींगरा थाना झिंझाना व शंकर पुत्र शिवचरण निवासी ग्राम खौक्सा सींगरा थाना झिंझाना जनपद शामली हैं। 

उनके पास से 11500 रुपये नगद (सम्बन्धित CN-370/21 US-420,406,411 IPC), तमंचा मय 01 खोखा व 01 जिंदा कारतूस  315 बोर व एक मोटरसाइकिल स्पलेण्डर बिना नम्बर बरामद की।

बघरा में भी भाजपा के गौरव पंवार निर्विरोध, विपक्ष की अनुराधा का पर्चा निरस्त

 


मुजफ्फरनगर । बघरा ब्लॉक से विपक्ष के संयुक्त प्रत्याशी अनुराधा का नामांकन निरस्त हो गया है। इसके साथ ही भाजपा के गौरव पंवार की विजय सुनिश्चित हो गई। 

विपक्ष के संयुक्त प्रत्याशी का नामांकन निरस्त होने के बाद समस्त विपक्ष द्वारा बघरा ब्लॉक के बाहर हंगामा शुरू हो गया है। पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, भाकियू जिलाध्यक्ष धीरज लटियान, रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर, अजीत राठी, सत्येंद्र बालियान, गुफरान काजमी सहित विपक्ष के कई नेता गण बघरा ब्लॉक में मौजूद।


भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला के नेतृत्व में आज जिले में सभी ब्लाॅकों पर ब्लाॅक प्रमुख पद के नामांकन हेतु समस्त भाजपा के समर्थित प्रत्याशियों ने अपने-अपने ब्लाॅक पर नामांकन पत्र दाखिल किये।  आज नामांकन प्रक्रिया में सदर ब्लाॅक पर भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष अमित चौधरी की धर्मपत्नी वर्षा चौधरी ने जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला एव पार्टी पदाधिकारी सुषमा पुण्डीर, रोहिल वाल्मिकी, बिजेन्द्र पाल, रेणु गर्ग, सचिन सिंघल, अचिंत मित्तल, वैभव त्यागी, नितिन मलिक, विकास अग्रवाल, राहुल वर्मा, रमेश खुराना, सुधीर खटीक, सुनील दर्शन, रोहताश पाल, संजय गर्ग, प्रवीण शर्मा, रक्षित नामदेव, सचिन सैनी, उत्कर्ष त्यागी, रविकांत शर्मा आदि सैकडो कार्यकर्ताओ के साथ नामांकन किया।

 चरथावल ब्लाॅक पर अक्षय पुण्डीर पुत्र श्री सुरेन्द्र ने नामांकन किया उनके साथ पिछडा आयोग सदस्य सपना कश्यप व विजय सैनी रहे।

 बघरा ब्लाॅक पर श्रीमती ऋतु चौधरी भाभी गौरव चौधरी ने समर्थकों के साथ नामांकन किया।

 मोरना ब्लाॅक पर अनिल राठी ने नामांकन किया उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष डाॅ0 वीरपाल निर्वाल रहे।भारतीय जनता पार्टी के चार ब्लाॅक (सदर, चरथावल, मोरना, बघरा) निर्विरोध निर्वाचित हुए है।

 पुरकाजी ब्लाॅक पर मालती रानी पत्नी धनप्रकाश ने पर्चा दाखिल किया उनके साथ पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊटवाल रहे।

 जानसठ ब्लाॅक पर नरेन्द्र सिंह पुत्र श्री श्याम ने नामांकन किया उनके साथ खतौली विधायक विक्रम सैनी रहे। 

बुढाना ब्लाॅक पर अजित सिंह उर्फ बबलू ने नामा ंकन किया उनके साथ बुढाना विधायक उमेश मलिक, जिला महामंत्री विनीत कात्यायन उपस्थित रहे।

 शाहपुर ब्लाॅक पर अरविन्द त्यागी पुत्र श्री शरदानन्द त्यागी ने जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व बुढाना विधायक उमेश मलिक, जिला महामंत्री विनीत कात्यायन की उपस्थिति में नामांकन किया।

 जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने चारो ब्लाॅक प्रमुखो को निर्विरोध निर्वाचित होने पर बधाई दी।

अरविंद त्यागी ने विधायक उमेश मलिक और माननीयों की मौजूदगी में किया नामांकन

 


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी के शाहपुर ब्लाक प्रमुख के प्रत्याशी अरविंद त्यागी ने अपने जिले के यशस्वी जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला , बुढाना विधानसभा के विधायक उमेश मलिक, विवेक बालियान , की उपस्थिति में नामांकन दाखिल किया साथ में जिले के महामंत्री विनीत कात्यान जिला मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल,शाहपुर नगर के चेयरमैन परमेश सैनी , जिला कार्यकारणी सदस्य अरविंद त्यागी , जिला कार्यकारिणी सदस्य अमित त्यागी , जितेंद्र धवन , पूर्व प्रधान पूरा नीटू त्यागी , पूर्व प्रधान सोहनजनी निशु त्यागी , राहुलदीप त्यागी निजामपुरआदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे

निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख बनने पर अमित चौधरी को लगा बधाइयों का तांता

 


मुज़फ्फरनगर । सदर ब्लाक से दोबारा ब्लॉक प्रमुख बनेंगे अमित चौधरी आज 3 बजे तक था नामांकन करने का समय अमित चौधरी के विपक्ष में नही हुआ कोई पर्चा दाखिल दोबारा निर्विरोध ब्लाक प्रमुख बनेंगे अमित चौधरी समर्थको ने माला पहनाकर व बुके भेट कर किया ख़ुशी का इज़हार योगेंद्र, रवि ,नंदू शर्मा ,विजय उर्फ मेजर,अजीत,हनी,अर्पित सहित काफी समर्थक रहे मौजदू। 

सदर, मोरना व चरथावल में भाजपा को निर्विरोध विजय

 



मुजफ्फरनगर। जनपद में आज 9 ब्लाकों पर ब्लाक प्रमुख पद के लिए नामांकन के बाद सदर ब्लॉक में पूर्व प्रमुख अमित चौधरी, मोरना के अनिल प्रमुख और चरथावल में भाजपा प्रत्याशी अक्षय पुंडीर का अकेला नामांकन आने के बाद इनका निर्विरोध निर्वाचन तय है। हालांकि अभी जांच का काम चल रहा है लेकिन मैदान में अकेले उम्मीदवार रहने के कारण उनका निर्विरोध निर्वाचन तय है। खतौली, बुढाना और जानसठ में कडे मुकाबले के आसार हैं।

ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी शाहपुर अरविंद त्यागी ने किया नामांकन

 


मुज़फ्फरनगर। भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, मंत्री संजीव बालियान के भाई विवेक बालियान भाजपा नेता विकास अग्रवाल के संग ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी शाहपुर अरविंद त्यागी ने नामांकन दाखिल किया। 

सदर ब्लॉक के पूर्व प्रमुख अमित चौधरी की पत्नी ने किया सदर ब्लॉक प्रमुख के लिए नामांकन

 


मुजफ्फरनगर । जिले की सबसे संवेदनशील ब्लाक प्रमुख की सीट पर आज अमित चौधरी की पत्नी के द्वारा ब्लाक प्रमुख की दावेदारी के लिए नामांकन किया गया

जिले के सदर ब्लाक में नामांकन करने पहुंचे अमित चौधरी साथ में बीजेपी जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, विकास अग्रवाल व बीजेपी अन्य नेतागण भी मौजूद रहे।

नगर पालिका की कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा लगाई गई मीठी छबील

 मुजफ्फरनगर । गर्मी से निजात दिलाने के लिए कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर की ओर से मीठी छबील का आयोजन किया गया। 

इस दौरान ठेकेदार आदेश त्यागी अश्वनी त्यागी, माथुर सहित समस्त ठेकेदारों द्वारा मेहनतकश लोगों को मीठे पानी का छबील पिलाया गया।





भाजपा बुढाना से बब्लू के साथ, खतौली को खुला छोड़ा


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी ने खतौली में उम्मीदवार ना घोषित करने का फैसला किया है। दूसरी ओर बुढाना में पूर्व घोषित उम्मीदवार के स्थान पर सपा से आए अजित सिंह बब्लू को पार्टी समर्थन देगी। भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने कहा कि पार्टी पूरी ताकत से चुनाव लडेगी।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...