गुरुवार, 8 जुलाई 2021

बघरा में भी भाजपा के गौरव पंवार निर्विरोध, विपक्ष की अनुराधा का पर्चा निरस्त

 


मुजफ्फरनगर । बघरा ब्लॉक से विपक्ष के संयुक्त प्रत्याशी अनुराधा का नामांकन निरस्त हो गया है। इसके साथ ही भाजपा के गौरव पंवार की विजय सुनिश्चित हो गई। 

विपक्ष के संयुक्त प्रत्याशी का नामांकन निरस्त होने के बाद समस्त विपक्ष द्वारा बघरा ब्लॉक के बाहर हंगामा शुरू हो गया है। पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, भाकियू जिलाध्यक्ष धीरज लटियान, रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर, अजीत राठी, सत्येंद्र बालियान, गुफरान काजमी सहित विपक्ष के कई नेता गण बघरा ब्लॉक में मौजूद।


भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला के नेतृत्व में आज जिले में सभी ब्लाॅकों पर ब्लाॅक प्रमुख पद के नामांकन हेतु समस्त भाजपा के समर्थित प्रत्याशियों ने अपने-अपने ब्लाॅक पर नामांकन पत्र दाखिल किये।  आज नामांकन प्रक्रिया में सदर ब्लाॅक पर भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष अमित चौधरी की धर्मपत्नी वर्षा चौधरी ने जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला एव पार्टी पदाधिकारी सुषमा पुण्डीर, रोहिल वाल्मिकी, बिजेन्द्र पाल, रेणु गर्ग, सचिन सिंघल, अचिंत मित्तल, वैभव त्यागी, नितिन मलिक, विकास अग्रवाल, राहुल वर्मा, रमेश खुराना, सुधीर खटीक, सुनील दर्शन, रोहताश पाल, संजय गर्ग, प्रवीण शर्मा, रक्षित नामदेव, सचिन सैनी, उत्कर्ष त्यागी, रविकांत शर्मा आदि सैकडो कार्यकर्ताओ के साथ नामांकन किया।

 चरथावल ब्लाॅक पर अक्षय पुण्डीर पुत्र श्री सुरेन्द्र ने नामांकन किया उनके साथ पिछडा आयोग सदस्य सपना कश्यप व विजय सैनी रहे।

 बघरा ब्लाॅक पर श्रीमती ऋतु चौधरी भाभी गौरव चौधरी ने समर्थकों के साथ नामांकन किया।

 मोरना ब्लाॅक पर अनिल राठी ने नामांकन किया उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष डाॅ0 वीरपाल निर्वाल रहे।भारतीय जनता पार्टी के चार ब्लाॅक (सदर, चरथावल, मोरना, बघरा) निर्विरोध निर्वाचित हुए है।

 पुरकाजी ब्लाॅक पर मालती रानी पत्नी धनप्रकाश ने पर्चा दाखिल किया उनके साथ पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊटवाल रहे।

 जानसठ ब्लाॅक पर नरेन्द्र सिंह पुत्र श्री श्याम ने नामांकन किया उनके साथ खतौली विधायक विक्रम सैनी रहे। 

बुढाना ब्लाॅक पर अजित सिंह उर्फ बबलू ने नामा ंकन किया उनके साथ बुढाना विधायक उमेश मलिक, जिला महामंत्री विनीत कात्यायन उपस्थित रहे।

 शाहपुर ब्लाॅक पर अरविन्द त्यागी पुत्र श्री शरदानन्द त्यागी ने जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व बुढाना विधायक उमेश मलिक, जिला महामंत्री विनीत कात्यायन की उपस्थिति में नामांकन किया।

 जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने चारो ब्लाॅक प्रमुखो को निर्विरोध निर्वाचित होने पर बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...