गुरुवार, 8 जुलाई 2021

आप्रेशन थिएटर में बुलाकर रिसेप्शनिस्ट से अस्पताल मालिक ने किया दुष्कर्म का प्रयास


मेरठ। एक सनसनीखेज़ मामले में शास्त्रीनगर स्थित अस्पताल के मालिक ने ओटी के अंदर रिसेप्शनिस्ट के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। 

इसी अस्पताल की पीड़िता की ओर से नौचंदी थाने में शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने छानबीन के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में ली है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया जाता है कि खरखौदा क्षेत्र निवासी युवती शास्त्रीनगर स्थित हॉस्पिटल में रिसेप्शन पर काम करती है। युवती का आरोप है कि अस्पताल का मालिक ब्रिजेश यादव उससे पिछले छह दिन से छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें कर रहा था। बुधवार सुबह करीब 9:15 बजे वह अस्पताल पहुंची थी। इसी दौरान ब्रिजेश यादव ने उसे ओटी यानी ऑपरेशन थियेटर में साफ सफाई के बहाने बुलाया और अश्लीलता की। इसके बाद विरोध पर दुष्कर्म का प्रयास किया गया। युवती ने जैसे तैसे भागकरअपने साथी कर्मचारियों और परिजनों को सूचना दी। युवती की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। नौचंदी पुलिस ने ब्रिजेश यादव को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई। आगे जांच की जा रही है।

25 करोड़ की करंसी मिलने पर 42 करोड़ जुर्माना

 


मेरठ। शहर में वर्ष 2017 में छापे के दौरान बरामद की गई 25 करोड़ की पुरानी करेंसी के मामले में आयकर विभाग की ओर से बिल्डर संजीव मित्तल पर 42 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। बताया गया है कि इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया गया है। इस मामले में परतापुर पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया था। प्रकरण में कुछ अन्य लोगों को भी जांच के दायरे में लिया गया है। उस समय चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था। बरामद की गई रकम आज भी परतापुर थाने के मालखाने में रखी हुई है। 

दिल्ली रोड पर राजकमल एनक्लेव में बिल्डर और कारोबारी संजीव मित्तल के घर और ऑफिस पर मेरठ पुलिस ने 29 दिसंबर 2017 को छापेमारी की थी। इस दौरान पुलिस को 25 करोड़ रुपये की पुरानी करेंसी मिली थी।

भाजपा विधायक संगीत सोम के गनर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत


मेरठ। भारतीय जनता पार्टी विधायक संगीत सोम की सुरक्षा में तैनात सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । उनका  शव मकान में पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लालकुर्ती थाना पुलिस के अनुसार मूल रूप से शामली के कासमपुर निवासी प्रदीप कुमार यूपी पुलिस 2011 बैच के कॉन्स्टेबल थे। प्रदीप कुमार 5 साल तक शोभा त्यागी की सुरक्षा में तैनात रहे थे। वर्तमान में प्रदीप कुमार भाजपा विधायक संगीत सोम की सुरक्षा में तैनात थे। प्रदीप कुमार बुधवार सुबह करीब 8.30 बजे छिपी टैंक कॉलेज रोड पर अपने दोस्त शोभित त्यागी के मकान पर पहुंचे थे। इसके बाद से कुछ टाइम बाहर गया और शाम वो आपस आया। बुधवार रात को प्रदीप यहीं रुका था। गुरुवार सुबह करीब 9 बजे कमरे के बाथरूम में प्रदीप का शव मिला। 

शोभित ने पुलिस को सूचना दी। प्रदीप कुमार के परिजन भी मेरठ पहुँच गए। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है । फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

ककरौली के भारतीय स्टेट बैंक में 1.16 करोड़ का घोटाला उजागर, कार्यवाही


 मुजफ्फरनगर । उत्तरप्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में भारतीय स्टेट बैंक शाखा ककरौली में 1.16 करोड़ रुपये घोटाला प्रकरण में आरोपी कैशियर वीर बहादुर निवासी के घर पर सोमवार को कुर्की की कार्रवाई की गई है। जबकि दूसरे अभियुक्त कैशियर रविंद्र दयाल ने कोर्ट में समर्पण कर दिया है। शाखा प्रबंधक चंद्रमोहन अभी फरार है। यह घोटाला वर्ष 2019-20 का है।

ढाबों पर चल रहा था देह व्यापार, देसी विदेशी कालगर्ल समेत 15 गिरफ्तार

 


सोनीपत। जिले के चर्चित हाईवे सेटर मुरथल के ढाबों पर सीएम के उड़न दस्ते ने अचानक छापा मारकर वहां चल रहे देह के धंधे का भंडाफोड करते हुए 12 युवक और युवतियों को गिरफ्तार किया है। इनमें तीन विदेशी युवतियां देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार की गई हैं। तीन युवकों को जिस्मफरोशी जबकि 9 को जुआ खेलते पकड़ा गया है।

सीएम के उड़न दस्ते को बुधवार देर रात मुरथल के ढाबों में वेश्यावृति और नशे का धंधा होने की शिकायत मिली थी। इसी वजह से यहां छापेमारी की गई। एक सूचना पर डीएसपी अजीत सिंह के नेतृत्व में  6 ढाबों पर छापे के दौरान तीन को वेश्यावृति और एक को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया है।  उड़न दस्ता रात करीब 9 बजे मुरथल पहुंचा। टीम का नेतृत्व डीएसपी अजीत सिंह और एसडीएम सोनीपत संयुक्त रूप से कर रहे थे। टीम ने हैप्पी, राजा और होटल वेस्ट इन ढाबों पर छापामारी की। यहां से आपत्तिजनक स्थिति में 12 युवतियों सहित तीन युवक मिले। इनमें 9 दिल्ली की रहने वाली हैं। तीन युवतियां उजबेकिस्तान, तुर्की और रूस की हैं। एक टीम ने ब्राउन स्टोन ढाबे पर रेड मारी। यहां 12 युवक जुआ खेलते हुए पकड़े गए। इनके पास से 1.63 लाख रुपये बरामद हुए हैं। कार्रवाई के दौरान कई ढाबों पर पुलिस टीम तैनात थी। छापे की सूचना पर दूसरे ढाबों पर भगदड़ मच गई और वहां से लोग भाग खडे हुए।

ज्वैलरी शो रूम से दो करोड़ के आभूषण लूटे



हरिद्वार। ज्वेलरी शोरूम से बदमाश लगभग दो करोड रूपये की ज्वेलरी तथा नकदी लूट कर ले गए। आधा दर्जन बदमाशों ने हथियारों के बल पर ज्वेलर्स की दुकान में घुसकर   आभूषण  तथा नगदी  लूट कर फरार हो गए।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की तलाश की जा रही है। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के शंकर आश्रम के पास मोरल तारा ज्वेलर्स का शोरूम है। बृहस्पतिवार की शाम 4:00 बजे आधा दर्जन बदमाश दुकान में घुसे और हथियारों के बल  पर दुकान के अंदर बैठे ग्राहकों को आतंकित करते हुए लूटपाट  शुरू कर दी।  बदमाश 1 5  मिनट में ही घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने  शोरूम के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर बदमाशों की पड़ताल शुरू कर दी ।सीओ सिटी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है।

स्टेट यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स रुडकी का गठन


रुडकी।स्टेट यूनियन आंफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स रुडकी इकाई का गठन किया।इसमें कृष्ण कुमार शर्मा अध्यक्ष व दीपक मिश्रा महामंत्री चुने गए।

श्री गार्डन वेंकट हाल में वरिष्ठ पत्रकार जगदीश प्रसाद शर्मा "देशप्रेमी" की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन करने का निर्णय लिया गया।इसमें कृष्ण कुमार शर्मा दैनिक जागरण अध्यक्ष,दीपक मिश्रा दैनिक जागरण महामंत्री व नितिन कुमार रुडकी हब कोषाध्यक्ष चुने गए।इनके अलावा चो•अनवर राणा दैनिक रुडकी बुलेटिन,मुनवर हुसैन हिन्दुस्तान,गोरव वत्स रुडकी हब उपाध्यक्ष,रीना डंडरियाल दैनिक जागरण,अमित शर्मा रुडकी हब सचिव बनायें गये।

यूनियन के प्रान्तीय उपाध्यक्ष/इकाई संयोजक मो गुलबहार गोरी ने सर्वसम्मति से चुनाव होने के पर नव निर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।चुनाव में अमित सैनी अमर उजाला,मुकेश गोयल दैनिक जागरण ,मोनू शर्मा अमर उजाला, मुकेश रावत अमर उजाला व भारत भूषण हिन्दुस्तान को इकाई का कार्यकारिणी सदस्य तथा जगदीश प्रसाद शर्मा "देशप्रेमी" पंजाब केसरी की अध्यक्षता में चार सदस्यीय अनुशासन समिति में रमन त्यागी दैनिक जागरण,दीपक सेमवाल हिन्दुस्तान व अंकित गर्ग अमर उजाला चुने गए।बैठक में प्रदेश नेतृत्व के साथ पत्रकार हितो को लेकर संघर्ष करने का संकल्प लिया गया। रमन त्यागी के संचालन में हुई बैठक में नवनिर्वाचित अध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा ने कहा कि शीघ्र ही सदस्यता अभियान चलाकर संगठन को मजबूत प्रदान करने के साथ ही कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा।अनुशासन समिति के अध्यक्ष श्री देशप्रेमी व अंकित गर्ग ने कहा कि विस्तार के बाद कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।

कोरोना प्रोटोकाल के तहत कांवड़ यात्रा को मंजूरी

 


देहरादून । कांवड़ यात्रा को उत्तराखंड सरकार की हरी झंडी मिल गई है। 

कांवड़ यात्रा को लेकर  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का बैठक के बाद बड़ा निर्णय, पहले कांवड़ यात्रा पर  रोक लगाई थी। 

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कोविड प्रोटोकॉल के तहत यात्रा सुचारू कराने के निर्देश दिए थे

शुक्रवार को जिले में इन 40 बूथों पर होगा टीकाकरण

 मुजफ्फरनगर । जनपद में कल शुक्रवार 9 जुलाई 2021 को  नागरिक निम्नलिखित 40 स्थानों के 62 बूथों पर अपना कोविड टीकाकरण करा सकते हैं। 



जिले में आज मिला केवल एक कोरोना पाजिटिव


मुजफ्फरनगर । जिले में आज केवल एक कोरोना का मामला मिला। 

इस बीच मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि आज जनपद में आज  13275 लोगों का कोरोना टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि आज टीकाकरण केंद्रों पर 10744 लोगों को टीकाकरण किया गया जिनमें से 8623 लोगों को प्रथम डोज लगाई गई तथा 2121 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई।

जनपद में आज ऑनलाइन स्लॉट लेकर 18 से 44 आयु वर्ग में 2531लोगों ने अपना टीकाकरण कराया।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...