गुरुवार, 8 जुलाई 2021

25 करोड़ की करंसी मिलने पर 42 करोड़ जुर्माना

 


मेरठ। शहर में वर्ष 2017 में छापे के दौरान बरामद की गई 25 करोड़ की पुरानी करेंसी के मामले में आयकर विभाग की ओर से बिल्डर संजीव मित्तल पर 42 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। बताया गया है कि इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया गया है। इस मामले में परतापुर पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया था। प्रकरण में कुछ अन्य लोगों को भी जांच के दायरे में लिया गया है। उस समय चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था। बरामद की गई रकम आज भी परतापुर थाने के मालखाने में रखी हुई है। 

दिल्ली रोड पर राजकमल एनक्लेव में बिल्डर और कारोबारी संजीव मित्तल के घर और ऑफिस पर मेरठ पुलिस ने 29 दिसंबर 2017 को छापेमारी की थी। इस दौरान पुलिस को 25 करोड़ रुपये की पुरानी करेंसी मिली थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...