गुरुवार, 8 जुलाई 2021

अरविंद त्यागी ने विधायक उमेश मलिक और माननीयों की मौजूदगी में किया नामांकन

 


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी के शाहपुर ब्लाक प्रमुख के प्रत्याशी अरविंद त्यागी ने अपने जिले के यशस्वी जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला , बुढाना विधानसभा के विधायक उमेश मलिक, विवेक बालियान , की उपस्थिति में नामांकन दाखिल किया साथ में जिले के महामंत्री विनीत कात्यान जिला मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल,शाहपुर नगर के चेयरमैन परमेश सैनी , जिला कार्यकारणी सदस्य अरविंद त्यागी , जिला कार्यकारिणी सदस्य अमित त्यागी , जितेंद्र धवन , पूर्व प्रधान पूरा नीटू त्यागी , पूर्व प्रधान सोहनजनी निशु त्यागी , राहुलदीप त्यागी निजामपुरआदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे

निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख बनने पर अमित चौधरी को लगा बधाइयों का तांता

 


मुज़फ्फरनगर । सदर ब्लाक से दोबारा ब्लॉक प्रमुख बनेंगे अमित चौधरी आज 3 बजे तक था नामांकन करने का समय अमित चौधरी के विपक्ष में नही हुआ कोई पर्चा दाखिल दोबारा निर्विरोध ब्लाक प्रमुख बनेंगे अमित चौधरी समर्थको ने माला पहनाकर व बुके भेट कर किया ख़ुशी का इज़हार योगेंद्र, रवि ,नंदू शर्मा ,विजय उर्फ मेजर,अजीत,हनी,अर्पित सहित काफी समर्थक रहे मौजदू। 

सदर, मोरना व चरथावल में भाजपा को निर्विरोध विजय

 



मुजफ्फरनगर। जनपद में आज 9 ब्लाकों पर ब्लाक प्रमुख पद के लिए नामांकन के बाद सदर ब्लॉक में पूर्व प्रमुख अमित चौधरी, मोरना के अनिल प्रमुख और चरथावल में भाजपा प्रत्याशी अक्षय पुंडीर का अकेला नामांकन आने के बाद इनका निर्विरोध निर्वाचन तय है। हालांकि अभी जांच का काम चल रहा है लेकिन मैदान में अकेले उम्मीदवार रहने के कारण उनका निर्विरोध निर्वाचन तय है। खतौली, बुढाना और जानसठ में कडे मुकाबले के आसार हैं।

ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी शाहपुर अरविंद त्यागी ने किया नामांकन

 


मुज़फ्फरनगर। भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, मंत्री संजीव बालियान के भाई विवेक बालियान भाजपा नेता विकास अग्रवाल के संग ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी शाहपुर अरविंद त्यागी ने नामांकन दाखिल किया। 

सदर ब्लॉक के पूर्व प्रमुख अमित चौधरी की पत्नी ने किया सदर ब्लॉक प्रमुख के लिए नामांकन

 


मुजफ्फरनगर । जिले की सबसे संवेदनशील ब्लाक प्रमुख की सीट पर आज अमित चौधरी की पत्नी के द्वारा ब्लाक प्रमुख की दावेदारी के लिए नामांकन किया गया

जिले के सदर ब्लाक में नामांकन करने पहुंचे अमित चौधरी साथ में बीजेपी जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, विकास अग्रवाल व बीजेपी अन्य नेतागण भी मौजूद रहे।

नगर पालिका की कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा लगाई गई मीठी छबील

 मुजफ्फरनगर । गर्मी से निजात दिलाने के लिए कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर की ओर से मीठी छबील का आयोजन किया गया। 

इस दौरान ठेकेदार आदेश त्यागी अश्वनी त्यागी, माथुर सहित समस्त ठेकेदारों द्वारा मेहनतकश लोगों को मीठे पानी का छबील पिलाया गया।





भाजपा बुढाना से बब्लू के साथ, खतौली को खुला छोड़ा


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी ने खतौली में उम्मीदवार ना घोषित करने का फैसला किया है। दूसरी ओर बुढाना में पूर्व घोषित उम्मीदवार के स्थान पर सपा से आए अजित सिंह बब्लू को पार्टी समर्थन देगी। भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने कहा कि पार्टी पूरी ताकत से चुनाव लडेगी।

जिले में सुरक्षा व्यवस्था के साथ शुरू हुआ ब्लॉक प्रमुख पद के लिए नामांकन

 


मुजफ्फरनगर । जिले में ब्लाक प्रमुख पद के नामांकन की प्रक्रिया को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजामों के साथ शुरू की गई। जिले के सभी 9 ब्लॉकों में आज प्रमुख पद के लिए नामांकन प्रक्रिया सुरक्षा व्यवस्था के साथ जोरों शोरों से चल रही है। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई है। बताया जा रहा है कि नामांकन प्रक्रिया शाम 3:00 बजे तक चलेगी। पुलिस प्रशासन किसी भी स्थिति में अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरी तरीके से तैयार है।

19 लेखपाल सस्पेंड, जानिए क्यों हुई कार्रवाई


कानपुर। शादी अनुदान और पारिवारिक लाभ योजना में फर्जीवाड़े के मामले में सदर तहसील के 19 लेखपालों को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में वर्तमान और पूर्व अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, दोनों विभाग के लेखाकार, दो नायब तहसीलदार और तत्कालीन तहसीलदार व वर्तमान एसीएम द्वितीय के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की है। आठ कानूनगो पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई सिफारिश की है। याद रहे कि जांच रिपोर्ट में सदर तहसील में तैनात रहे 19 लेखपालों को लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से अपात्र आवेदनों पर रिपोर्ट लगाने का दोषी माना गया है। लेखपालों को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए एसडीएम सदर को आदेश दिया है। ठीक से पर्यवेक्षण नहीं करने और लापरवाही पर वर्तमान पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी लालमणि मौर्य, पूर्व अजीत प्रताप सिंह, वर्तमान अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी वर्षा अग्रवाल, पूर्व प्रियंका अवस्थी, लेखाकार संजय पांडेय और नीरज मेहरोत्रा पर विभागीय कार्रवाई के लिए अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। नायब तहसीलदार विराग करवरिया और अरसला नाज (वर्तमान में हरदोई की नायब तहसीलदार)  को अपात्रों की संस्तुति जिला स्तरीय समिति को भेजने का दोषी माना है। तत्कालीन तहसीलदार व एसीएम द्वितीय अमित कुमार गुप्ता के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए अपर मुख्य सचिव नियुक्ति और अध्यक्ष बोर्ड आफ रेवन्यू को लिखा गया है।

नावला में गौकशी करने वाले अवशेष छोड़कर फरार


मुजफ्फरनगर । विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश मंत्री प्रमोद त्यागी ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित पूरे प्रदेश में गौकशी की घटना बढ़ रही हैं जिसे रोकने में प्रशासन पूरी तरह असफल है उन्होंने बताया कि जनपद में गौकशी के मामले लगातार बढ़ रहे है।

कल रात थाना मंसूरपुर के नावला गाँव में गौकशी करनें वाले कुछ अज्ञात आरोपी एक ग्रामीण वासुदेव त्यागी के खेत में 3 बैल, काट रहे थे।रात्रि 2 बजे के आसपास अपनी ट्यूबवेल पर आया तो उसको देख कर कुछ अज्ञात आरोपी कार वापिस मोड़कर भाग गए।आशंका व्यक्त की जा रही है कि उस कार से गोमांस लेकर जाया जाता।बाकी अज्ञात आरोपी भी फरार हो गए। सुबह मार्निंग वॉक पर गए बच्चों ने उक्त गोमांस को देखा और शोर मचाया।  बच्चों के शोर मचाने पर ग्रामीण एकत्र हो गई कटे हुए जिसकी सूचना डायल 112 पर दी तत्पश्चात पुलिस मौके पर पहुंची तब तक आरोपी फरार हो चुके थे, वासुदेव ने बताया कि एक गाड़ी कटे अवशेषों को उठाने के लिए भी चक्कर लगा रही थी लेकिन पुलिस हूटर व उसकी उपस्थिति को देख आरोपी फरार हो गए। 

घटना से गाँव वालों में रोष व्याप्त है, ग्रामीणों ने पुलिस से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाने की माँग की हैं।साथ ही साथ ये भी बताया कि काफी समय से इस गांव में गौकशी चल रही है लेकिन स्थानीय पुलिस की उदासीनता से हत्यारों के हौसले बुलंद है।

विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश मंत्री प्रमोद त्यागी ने बताया कि घटनास्थल पर आरोपियों ने रस्सी जिसमें गौवंश को बाँधा गया था, हथियार व अपने कपड़ों को भी मौके पर छोड़ कर फरार हो गए, उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता हैं तो शीघ्र ही सख्त कार्यवाही को अमलीजामा पहनाया जाएगा।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...