बुधवार, 7 जुलाई 2021

शहर के इन इलाकों में गुरुवार को बिजली आपूर्ति होगी बाधित

 मुजफ्फरनगर। आठ जुलाई गुरुवार को 132 केवीए सब स्टेशन भोपा रोड पर पचैंडा रोड गांधी कालोनी के केबल बाक्स एवं पेड की कटिंग का कार्य किया जाएगा जिसके कारण गांधी कालोनी ,पचेंडा रोड एवं जिला अस्पताल की विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। अतः सभी उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि कल 08 जुलाई को सुबह 6.00 बजे से 9.00बजे तक क्षेत्र गांधी कॉलोनी, सुभाषनगर, द्वारकापुरी, नई मंडी, आदर्श कॉलोनी, अंकित विहार, बचन सिंह कॉलोनी, गंगा विहार और लालबाग की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।.

दिल्ली के पॉश इलाके में पूर्व मंत्री की पत्नी की सनसनीखेज हत्या


नई दिल्‍ली. पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत पीआर. कुमारमंगलम की पत्‍नी किट्टी कुमारमंगलम की उनके घर में ही हत्‍या कर दी गई है. दक्षिण-पश्चिम दिल्‍ली में किट्टी कुमारमंगलम  वसंत विहार के पॉश इलाके में रहती थीं. इस हत्‍याकांड में एक संदिग्‍ध को हिरासत में लिया गया है, जबकि दो अन्‍य की तलाश जारी है. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

एक और डबल मर्डर

दिल्‍ली में ही एक और सनसनीखेज में साउथ वेस्ट दिल्ली के पालम इलाके में दोहरे हत्याकांड से पुलिस भी सकते में है. एयरफोर्स में अकाउंटेंट के 27 साल के बेटे और उनकी 52 साल की पत्‍नी की हत्या कर दी गई. हत्या डम्बल से हमला करके की गई. हत्‍या के शिकार हुए शख्‍स के पिता कृष्ण स्वरूप सुधीर एयरफोर्स में एकाउंटेंट हैं. वे पालम एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात हैं. मरने वाले युवक की पहचान गौरव के तौर पर की गई है. गौरव हैदराबाद में डेल कंप्यूटर में नौकरी करते थे, लेकिन वह फिलहाल पिछले एक साल से बेरोजगार थे. जानकारी के मुताबिक, पुलिस को हत्या की इस वारदात की जानकारी उनके पिता ने दी. हालांकि अभी हत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है. मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी है.

नहीं रहे दिलीप कुमार


मुंबई। लीजेंड फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार का निधन हो गया है. काफी समय से सांस लेने में दिक्कत की वजह से वह अस्पताल में बार-बार एडमिट हो रहे थे. 30 जून को दिलीप कुमार को हिंदुजा अस्तपाल के आईसीयू में एडमिट किा था. उनकी पत्नी सायरा बानो लगातार फैंस के साथ दिलीप कुमार का हेल्थ अपडेट शेयर करती जा रही थीं. बीते दिन ही उन्होंने कहा था कि अब दिलीप कुमार की हालत में सुधार है और जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.

सायरा ने कहा था, ‘दिलीप कुमार साहब की हालत अब ठीक है. वह फिलाहल आईसीयू में हैं, हम उन्हें घर लेकर जाना चाहते हैं, लेकिन डॉक्टर्स के अप्रूवल का इंतजार कर रहे हैं. उनके फैंस की प्रार्थनाओं की जरूरत है. वह जल्द वापस आएंगे.’लेकिन इस बार सायरा बानो की यह उम्मीद पूरी नहीं हो सकी और 55 साल पुराना बंधन टूट गया. दिलीप कुमार के डॉक्टर जलील पारकर ने निधन की खबर को कन्फर्म किया है। दिलीप कुमार का अंतिम संस्कार आज मुंबई के सांताक्रूज कब्रिस्तान में किया जाएगा. 

 98 वर्षीय दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद यूसुफ खान था और उनका जन्म अविभाजित भारत के पेशावर में 11 दिसंबर 1922 को हुआ था। उन्होंने साल 1944 में फिल्म 'ज्वार भाटा' से बॉलिवुड डेब्यू किया था। इसके बाद दिलीप कुमार बॉलिवुड के पहले सुपरस्टार बने और उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दीं. 

दिलीप कुमार को बॉलिवुड का 'ट्रेजिडी किंग' का नाम दिया गया था. उन्होंने अपने करियर में शहीद, मेला, अंदाज, जोगन, बाबुल, दाग, आन, देवदास, आजाद, नया दौर, मधुमती, पैगाम, कोहिनूर, मुगल-ए-आजम, गंगा जमुना, राम और श्याम, आदमी, गोपी, क्रांति, शक्ति, विधाता, कर्मा और सौदागर जैसी एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी थीं.

आज का पंचांग एवँ राशिफल 07 जुलाई 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 07 जुलाई 2021*

⛅ *दिन - बुधवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - वर्षा* 

⛅ *मास - आषाढ़ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - ज्येष्ठ)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - त्रयोदशी 08 जुलाई रात्रि 03:20 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*

⛅ *नक्षत्र - रोहिणी शाम 06:19 तक तत्पश्चात मॄगशिरा*

⛅ *योग - गण्ड शाम 03:36 तक तत्पश्चात वृद्धि*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:44 से दोपहर 02:24 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:03* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:23* 

सूर्योदय और सूर्यास्त के समय में जिलेवार अंतर संभव है)

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - प्रदोष व्रत*

 💥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाना मना होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞अगर कारोबार में मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिलती और लगता है कि किसी ने कारोबार में कुछ टोना टोटका कर दिया या बांध दिया है या अगर आप कारोबार में सफलता की प्राप्ति चाहते हैं तो बुधवार के दिन गणेश जी के लिए लड्डू लाएं और जो घर में व्यापार का मुख्य कर्ता धर्ता हैं, वे सभी लड्डू उनके ऊपर से उतारकर रख दें. अगले दिन परिवार में से कोई एक व्यक्ति सूर्योदय से पहले उन सभी लड्डुओं को गाय को खिला दें, ध्यान रखें कि गाय सफेद होनी चाहिए.

सफलता अवश्य मिलेगी

🌷 *प्रणव’ (ॐ) की महिमा (चतुर्दशी आर्द्रा नक्षत्र योग : 08 जुलाई 2021 रात्रि 08:59 से 09 जुलाई प्रातः 05:17 तक)*

🙏🏻 *सूतजी ने ऋषियों से कहा : “महर्षियों ! ‘प्र’ नाम है प्रकृति से उत्पन्न संसाररूपी महासागर का | प्रणव इससे पार करने के लिए (नव) नाव है | इसलिए इस ॐकार को ‘प्रणव’ की संज्ञा देते हैं | ॐकार अपना जप करनेवाले साधकों से कहता है – ‘प्र –प्रपंच, न – नहीं है, व: - तुम लोगों के लिए |’ अत: इस भाव को लेकर भी ज्ञानी पुरुष ‘ॐ’ को ‘प्रणव’ नाम से जानते हैं | इसका दूसरा भाव है : ‘प्र – प्रकर्षेण, न – नयेत, व: -युष्मान मोक्षम इति वा प्रणव: | अर्थात यह तुम सब उपासकों को बलपूर्वक मोक्ष तक पहुँचा देगा|’ इस अभिप्राय से भी ऋषि-मुनि इसे ‘प्रणव’ कहते हैं | अपना जप करनेवाले योगियों के तथा अपने मंत्र की पूजा करनेवाले उपासको के समस्त कर्मो का नाश करके यह उन्हें दिव्य नूतन ज्ञान देता है, इसलिए भी इसका नाम प्रणव – प्र (कर्मक्षयपूर्वक) नव (नूतन ज्ञान देनेवाला) है |*

🙏🏻 *इस मायारहित महेश्वर को ही नव अर्थात नूतन कहते हैं | वे परमात्मा प्रधान रूप से नव अर्थात शुद्धस्वरुप है, इसलिए ‘प्रणव’ कहलाते हैं | प्रणव साधक को नव अर्थात नवीन (शिवस्वरूप) कर देता है, इसलिए भी विद्वान पुरुष इसे प्रणव के नाम से जानते हैं अथवा प्र – प्रमुख रूप से नव – दिव्य परमात्म – ज्ञान प्रकट करता है, इसलिए यह प्रणव है |*

🙏🏻 *यध्यपि जीवन्मुक्त के लिए किसी साधन की आवश्यकता नहीं है क्योंकि वह सिद्धरुप है, तथापि दूसरों की दृष्टि में जब तक उसका शरीर रहता है, टीवी तक उसके द्वारा प्रणव – जप की सहज साधना स्वत: होती रहती है | वह अपनी देह का विलय होने तक सूक्ष्म प्रणव मंत्र का जप और उसके अर्थभूत परमात्म-तत्त्व का अनुसंधान करता रहता है | जो अर्थ का अनुसंधान न करके केवल मंत्र का जप करता है, उसे निश्चय ही योग की प्राप्ति होती है | जिसने इस मंत्र का ३६ करोड़ जप कर लिया हो, उसे अवश्य ही योग प्राप्त हो जाता है | ‘अ’ शिव है, ‘उ’ शक्ति है और ‘मकार’ इन दोनों की एकता यह त्रितत्त्वरूप है, ऐसा समझकर ‘ह्रस्व प्रणव’ का जप करना चाहिए | जो अपने समस्त पापों का क्षय करना चाहते हैं, उनके लिए इस ह्रस्व प्रणव का जप अत्यंत आवश्यक है |*

🙏🏻 *वेद के आदि में और दोनों संध्याओं की उपासना के समय भी ॐकार का उच्चारण करना चाहिए | भगवान शिव ने भगवान ब्रम्हाजी और भगवान विष्णु से कहा : “मैंने पूर्वकाल में अपने स्वरूपभूत मंत्र का उपदेश किया है, जो ॐकार के रूप में प्रसिद्ध है | वह महामंगलकारी मंत्र है | सबसे पहले मेरे मुख से ॐकार ( ॐ ) प्रकट हुआ, जो मेरे स्वरूप का बोध करानेवाला है | ॐकार वाचक है और मैं वाच्य हूँ | यह मंत्र मेरा स्वरुप ही है | प्रतिदिन ॐकार का निरंतर स्मरण करने से मेरा ही सदा स्मरण होता है |*

🙏🏻 *मुनीश्वरो ! प्रतिदिन दस हजार प्रणवमंत्र का जप करें अथवा दोनों संध्याओं के समय एक-एक हजार प्रणव का जप किया करें | यह क्रम भी शिवप्रद की प्राप्ति करानेवाला है |*

🙏🏻 *‘ॐ’ इस मंत्र का प्रतिदिन मात्र एक हजार जप करने पर सम्पूर्ण मनोरथों की सिद्धि होती है |*

🙏🏻 *प्रणव के ‘अ’ , ‘उ’ और ‘म’ इन तीनों अक्षरों से जीव और ब्रम्ह की एकता का प्रतिपादन होता है – इस बात को जानकर प्रणव ( ॐ ) का जप करना चाहिए | जपकाल में यह भावना करनी चाहिए कि ‘हम तीनों लोकों की सृष्टि करनेवाले ब्रम्हा, पालन करनेवाले विष्णु तथा संहार करनेवाले रुद्र जो स्वयंप्रकाश चिन्मय हैं, उनकी उपसना करते हैं | यह ब्रम्हस्वरूप ॐकार हमारी कर्मन्द्रियों और ज्ञानेन्द्रियों की वृत्तियों को, मन की वृत्तियों को तथा बुद्धि की वृत्तियों को सदा भोग और मोक्ष प्रदान करनेवाले धर्म एवं ज्ञान की ओर प्रेरित करें | प्रणव के इस अर्थ का बुद्धि के द्वारा चिंतन करता हुआ जो इसका जप करता है, वह निश्चय ही ब्रम्ह को प्राप्त कर लेता है | अथवा अर्थानुसंधान के बिना भी प्रणव का नित्य जप करना चाहिए |* 🙏🏻 *(‘शिव पुराण’ अंतर्गत विद्धेश्वर संहिता से संकलित)*

👉🏻 *भिन्न-भिन्न काल में ‘ॐ’ की महिमा*

➡ *आर्दा नक्षत्र से युक्त चतुर्दशी के योग में (दिनांक 08 जुलाई 2021 रात्रि 08:59 से 09 जुलाई प्रातः 05:17 तक) प्रणव का जप किया जाय तो वह अक्षय फल देनेवाला होता है |*

🙏🏻 *- 

*

📒*

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷☘🌹🌺💐🌸🌻🌷🙏🏻 पंचक आरम्भ

जुलाई 25, 2021, रविवार को 10:48 pm

पंचक अंत

जुलाई 30, 2021, शुक्रवार को 02:03 pm

एकादशी

 

 5 जुलाई- योगिनी एकादशी

 

 20 जुलाई- देवशयनी, हरिशयनी एकादशी

प्रदोष

जुलाई 2021: प्रदोष व्रत


07 जुलाई: प्रदोष व्रत


21 जुलाई: प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

आषाढ़ पूर्णिमा व्रत जुलाई 23, शुक्रवार

श्रावण पूर्णिमा 22 अगस्त, रविवार


अमावस्या


जुलाई, 2021 में अमावस्या तीथि 09 जुलाई, सुबह 5:16 बजे - 10 जुलाई, 6:46 बजे

अगस्त 2021 में अमावस्या तिथि (हरियाली अमावस्या) 07 अगस्त 7:11 बजे - 08 अगस्त 7:20 बजे


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ निश्चित परिणाम लेकर आएगा। अगर आज अपनी किसी जरूरी काम की यात्रा पर जाएंगे, तो उसमें आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी और आपके उस उद्देश्य की पूर्ति भी अवश्य होगी। यदि आज आप अपने घर व व्यापार किसी का भी कोई कार्य करें, तो बहुत ही सावधानी से करें क्योंकि शत्रु आपको परेशान करने की पूरी कोशिश में लगे हैं। आज यदि अधिकारी से आपका कोई विवाद होता है, तो उसमें किसी से बहस में ना पड़ें क्योंकि नहीं तो वह कानूनी हो सकता है। सायं काल के समय आपके घर किसी प्रयोजन का आगमन हो सकता है, जिसमें कुछ खर्चा भी करने पड़ सकते है। रोजगार की दिशा में कार्यरत लोगों को आज उत्तम अवसर प्राप्त होंगे।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उन्नति के नए-नए मार्ग खोलेगा। आज भौतिक सुख व साधनों में वृद्धि अवश्य होगी। यदि आज आप किसी प्रॉपर्टी में निवेश करने का मन बना रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। आज आप अपने घर व नौकरी में अपने मन के मुताबिक काम करने में कामयाब रहेंगे। आज आप अपनी सुख सुविधाओं को बढ़ाने के लिए भी कुछ धन खर्च करेंगे, जिसका आपको लाभ भी मिलेगा। साझेदारी में यदि आपने कोई व्यापार किया हुआ है, तो वह आज आपको भरपूर लाभ दे सकता है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा और आप अपने व्यापार की कुछ नई योजनाएं बनाने में सफल होंगे। आज आपको कुछ ऐसा सीखने का मौका मिल सकता है, जिसके बारे में आप लंबे समय से सोच विचार कर रहे थे, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा, लेकिन आज आपको अप्रिय व्यक्तियो से बचना होगा। संतान पक्ष का सुख व सहयोग भी आज आपको प्राप्त होता दिख रहा है। आज आप अपने पुराने कुछ कर्जा से भी मुक्ति पा सकते हैं। विद्यार्थियों को अपनी परीक्षा की तैयारी में अधिक परिश्रम की आवश्यकता है, तभी सफलता मिलती दिख रही है।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सुख व समृद्धि लेकर आएगा। आज आप शुभ व्यय पर भी कुछ खर्चा कर सकते हैं, जिससे आपकी कीर्ति बढ़ेगी और आपको एक विशेष प्रकार की संतुष्टि का अनुभव होगा। यदि आपकी नौकरी में अपने सहयोगियो से अनबन चल रही थी, तो वह आज समाप्त होगी। सायंकाल से लेकर रात्रि तक का समय आज आप धार्मिक कार्यक्रमों में व्यतीत करेंगे, इसका आपको लाभ भी अवश्य मिलेगा। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से यदि आज कोई वाद विवाद होता है, तो जीवन साथी आपके साथ खड़े नजर आएंगे।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ विशेष काम करने के लिए होगा। आज आपको अपने पुराने सहयोगियों से लाभ होगा। यदि आपने अपने व्यापार में बुद्धि व विवेक से कोई निर्णय लिया, तो वह आपको सफलता प्रदान करेगा। सायंकाल का समय आप किसी मांगलिक समारोह में भाग ले सकते हैं। धार्मिक कार्यों में आज आप पर चढ़कर हिस्सा लेंगे व कुछ धन भी व्यय करेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों ने अभी तक यदि अपनी रिया को अपने परिवार वालों से नहीं मिलवाया है, तो वह आज मिलवा सकते हैं। आज आपको अपने किसी मित्र की मदद के लिए आगे आना पड़ सकता है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। यदि आज आप कोई नया वाहन खरीदने की सोच रहे हैं, तो बिल्कुल ना खरीदे क्योंकि वह आपकी परेशानी का कारण बन सकता है। यदि आज आप साझेदारी में कोई व्यापार करने का मन बना रहे हैं, तो वह उत्तम रहेगा। आज आप जिस भी कार्य को करने की सोचेंगे, वह कम परिश्रम से ही पूरा होगा, जिससे आपको खुशी होगी। सायंकाल का समय आज आप अपने दोस्तों के साथ बातचीत में व्यतीत करेंगे।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आज यदि आपका कोई काम बिगड़ा हुआ था, तो वह बनने की पूरी संभावना है और आज नौकरी में भी आपके सहयोगी आपके काम में हाथ बटाते नजर आएंगे। धन प्राप्ति से आज आपके धन कोष में भी वृद्धि होगी। विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा में विजय प्राप्त होगी। आज आपके घर किसी मांगलिक कार्यक्रम पर विचार विमर्श हो सकता है। विदेश में रह रहे परिजनों से आज आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। यदि आपका लंबे समय से कहीं धन फंसा हुआ था, तो वह आज आपको प्राप्त हो सकता है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपको मन के मुताबिक कार्य करने का मौका मिलेगा, जिनमें सफलता भी अवश्य मिलेगी, लेकिन आज आपको कड़वाहट को मिठास में बदलने की कला सीखनी होगी, तभी वह आपको उत्तम परिणाम दे पाएंगी। यदि आज आपको पास व दूर की यात्रा पर जाना पड़े, तो बहुत ही सावधानी से जाएं। ससुराल पक्ष की ओर से आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के वरिष्ठ सदस्यो के साथ भाई के विवाह में आ रही बाधा को दूर करने पर बातचीत करेंगे।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज आपको अपने विचलित मन को एकाग्र करना होगा, तभी आप अपने अधूरे कार्य को पूरा कर सकेंगे। पूजा पाठ के कार्य में भी आज आपकी रुचि बढ़ी दिखेगी। व्यापार में आज आप कुछ नवीन योजनाएं बनाएंगे और जिन्हें लागू करेंगे, जिसका आपको लाभ भी अवश्य होगा। आज आपको भाई बहनों का सुख और सहयोग प्राप्त होगा, जिससे आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। जीवनसाथी के साथ यदि कोई विवाद चल रहा था, तो वह भी आज समाप्त होगा। सायंकाल का समय आज आप किसी मित्र के घर पार्टी में जा सकते हैं।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सभी मामलों में सतर्कता रखने वाला रहेगा। आज आपको अपने व्यापार में यदि किसी डील को फाइनल करना है, तो आपको दूसरों की बातों में नहीं आना है व अपने दिल और दिमाग दोनों से सोच कर ही फैसला लेना होगा, नहीं तो भविष्य में आपको निराशा का सामना करना पड़ सकता है। आज किसी को भी यदि धन उधार देना हो, तो बहुत ही सोच विचार कर दें क्योंकि उसके वापस मिलने की उम्मीद ना के बराबर है। परिवार में आज भाई व बहन से यदि कोई विवाद था, तो वह दूर होगा।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ खर्चे वाला रहेगा। आज आप अपनी किसी भूमि के निर्माण कार्य में लगे रहेंगे, जिसमें आपका खर्चा भी अधिक होगा। आज आपको अपने खर्चों को कंट्रोल में रखना होगा क्योंकि आज आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति पर भी कुछ धन्य व्यय करेंगे व घर की साज-सज्जा के लिए भी कुछ खरीदारी कर सकते हैं, लेकिन आपको अपनी आय को ध्यान में रखकर ही व्यय करना होगा। सायंकाल के वक्त आज आपको किसी धार्मिक समारोह में जाने का मौका मिलेगा।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सुबह से ही शुभ समाचार की लाइन लगी रहेगी, जिससे मन प्रसन्न रहेगा और आज आपका सारा दिन सुखद रहेगा। दोस्तों व रिश्तेदारों से भी आज आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। आज धार्मिक कार्य में अधिक रूचि रहेगी, जिसमें आप कुछ धन व्यय करेंगे। व्यापार के दृष्टिकोण से आज दिन उत्तम रहेगा। यदि व्यापार में आप कुछ निवेश करेंगे, तो वह भी भविष्य में आपको उत्तम लाभ प्रदान करेगा। विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए अपने गुरुजनों की सलाह की आवश्यकता होगी।


जिनका आज जन्मदिन है उनको शुभाशीष

दिनांक 7 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34



 

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं। आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी।

मंगलवार, 6 जुलाई 2021

तंत्र मंत्र के जाल में फंसा चार तांत्रिकों ने किया गैंगरेप


मेरठ। तंत्र मंत्र के फंदे में फंसाकर अमरोहा के गजरौला क्षेत्र निवासी एक किशोरी के साथ मेरठ के तांत्रिकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। एसएसपी की ओर से सीओ कोतवाली को जांच और मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया है। आरोपी तांत्रिक फरार हैं।

बुधवार को परिवार के लोग दुष्कर्म की शिकार बेटी को लेकर एसएसपी मेरठ प्रभाकर चौधरी से मिले और बताया कि उनकी बेटी काफी समय से बीमार थी। इसी दौरान उनके भावनपुर क्षेत्र के रहने वाले तारिक नामक परिचित ने तांत्रिक अफजाल मलिक निवासी रशीदनगर-गली-3 के बारे में बताया। तारिक ने बताया कि अफजाल किशोरी को ठीक कर देगा। वह अफजाल के पास आए थे।

परिवारजनों ने आरोप लगाया कि तांत्रिक अफजाल मलिक के पास ही तारिक, असलम, कारी जुल्फिकार भी तंत्र क्रिया सीखते हैं। इन्हीं आरोपियों ने मिलकर कुछ समय पूर्व किशोरी के साथ गैंगरेप किया। आरोप लगाया कि पांच जुलाई को भी आरोपियों ने किशोरी के साथ गैंगरेप किया, जिसके बाद किशोरी ने सारी बात बताई। एसएसपी की ओर से सीओ कोतवाली को आरोपों की जांच और कार्रवाई के लिए निर्देश दिया गया  है। दूसरी ओर सभी आरोपी तांत्रिक फरार हो गए।

जिले में बुधवार को 87 स्थानों पर कोरोना टीकाकरण


मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी  डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद में कल 7 जुलाई को 87 स्थानों पर कोरोना टीकाकरण किया जाएगा जिनमें से 15 स्थानों पर ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से टीकाकरण होगा, 4 सत्र वर्कप्लेस पर तथा पूरे जनपद में 68 स्थानों पर नागरिक टीकाकरण स्थल पर ही अपना रजिस्ट्रेशन करा कर टीकाकरण करवा सकते हैं। मुज़फ्फरनगर में आज कुल 2 पॉजिटिव केस मिले हैं, 5 ठीक होकर डिस्चार्ज किये गए हैं। अब जनपद में कुल 43 एक्टिव पॉजिटिव केस हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि बताया कि  मुजफ्फरनगर जनपद के नगरीय क्षेत्र मे क्लस्टर अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत नई मंडी, पटेल नगर, लक्ष्मण विहार, जाट कॉलोनी, भरतिया कॉलोनी, अवध विहार, उत्तरी एवं दक्षिणी सिविल लाइन, आर्य पुरी, नुमाइश कैंप, शिक्षक कॉलोनी, केशव पुरी आवास विकास के पास का क्षेत्र लिया गया है जिनमें 1 जुलाई से टीकाकरण किया जा रहा है उन्होंने बताया कि कल से इन क्षेत्रों के लोगों के लिए टीकाकरण के लिए नए स्थानों पर टीकाकरण किया जाएगा जिससे लोग सुविधानुसार अपने घर के पास वाले क्षेत्र में अपना टीकाकरण करा सकते हैं जिनमें एफ सी एस डी पब्लिक स्कूल जाट कॉलोनी, दयानंद धर्मशाला मंडी समिति रोड, सन फ्लावर पब्लिक स्कूल भरतियां कॉलोनी,एस एफ डीएवी पब्लिक स्कूल शाकुंतलम आवास विकास, तथा होली एंजेल्स कॉन्वेंट स्कूल मालवीय चौक में टीकाकरण कैंप लगाए जाएंगे। जहां पर 18 वर्ष से अधिक आयु के लोग अपना आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड आदि लाकर अपना सीधा रजिस्ट्रेशन कराकर कोरोना का टीकाकरण करा सकते हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि नगरीय क्लस्टरों इन्हीं स्थानों पर रहने वाले लोग अपना टीकाकरण कराने आए इन टीकाकरण केंद्रों में प्रथम एवं द्वितीय दोनों डोज नागरिक लगवा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा ऐसे नागरिक जो इन क्षेत्रों में निवास नहीं करते हैं अपना कोरोना का टीकाकरण ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से स्लॉट बुक करा कर करा सकते हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में मोरना, चरथावल और शाहपुर ब्लॉक में भी क्लस्टर अभियान चलाया जा रहा है जिन गांवो में क्लस्टर अभियान चलाया जा रहा है वहां पर 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग कोरोना टीकाकरण की प्रथम व द्वितीय डोज लगवा सकते हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि नागरिक टीकाकरण से संबंधित किसी भी जानकारी , समस्या या शिकायत के लिए कंट्रोल रूम नंबर 0131- 2440966 पर संपर्क कर सकते हैं। 

मेरठ रेंज में पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर तबादले

 


मेरठ । आईजी रेंज द्वारा पुलिस विभाग में बंपर तबादले किए गए हैं। 

आपको बता देगी रेंज में सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए कई वर्षों से 1 जगह जमे पुलिसकर्मियों के आईजी रेंज प्रवीण कुमार द्वारा तबादले किए गए हैं। 

बताया जा रहा है कि आई जी रेंज प्रवीण कुमार द्वारा लगभग 900 पुलिसकर्मियों के तबादले किए गए हैं। जिनमें सब इंस्पेक्टर हेड कांस्टेबल और कॉन्स्टेबल के नाम तबादला सूची में शामिल है। इन सभी के तबादले संबंधित जिलों में समय अवधि पूरा करने के पश्चात किए गए हैं।

खंभे पर काम करते समय लाइन मैन बुरी तरह झुलसा


मुजफ्फरनगर। बुढाना इलाके में कुरथल बिजलीघर पर तैनात लाइनमैन राजकुमार खंभे पर काम करते समय करंट की चपेट में आने के कारण झुलस गया। 

बताया गया है कि महलजना गांव में ट्रांसफार्मर बिजली अर्थ ठीक कर रहे राजकुमार को बिजली करंट लग गया। तारों से चिंगारियां उठने से वह बुरी तरह झुलस गया। बाद में बिजली बंद कर उसे खंभे से उतारा गया। उसे मेरठ अस्पताल ले जाया गया वहां उसकी हालात नाजुक बनी हुई है।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने एमडीए का किया औचक निरीक्षण


मुजफ्फरनगर। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण कार्यालय का औचक निरीक्षण कर प्रधानमंत्री योजना के आवास आवास तुरंत आबंटित करने व जनपद के विकास कार्यों को गति प्रदान करने के निर्देश दिए। 

नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि 2022 तक सबका अपना घर हो। इसी कड़ी में उन्होंने कल (05 जुलाई) मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण में पहुँचकर प्रधानमंत्री आवास योजना के आवंटन व निर्माणाधीन योजनाओं की वर्तमान स्थिती की जानकारी ली।

मंत्री कपिल देव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही प्रदेश सरकार द्वारा सभी जनपदों में विकास कार्यों की गति तीव्रता के साथ आगे बढ़ी है। इस अवसर पर उन्होंने सचिव एम.डी.ए. महेंद्र सिंह को जनपद में चल रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता, महायोजना 2030, नक्शों की स्वीकृति में तीव्रता, शहर व शुकतीर्थ के श्मशान घाटों के सौंदर्यकरण व मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के कार्यालय में 500 सीटिंग वाले एक मीटिंग हॉल की स्थापना के लिए निर्देशित किया।

सचिव महेंद्र प्रसाद ने जनपद में चल रही विकास योजनाओं, प्रधानमंत्री आवास योजना व आगामी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।

विरोधी खेमे के बायकाट के बीच पालिका का दो अरब का बजट पास


मुजफ्फरनगर। नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर की बोर्ड बजट बैठक में चेयरमैन श्रीमती अंजू अग्रवाल की अध्यक्षता में मुजफ्फरनगर के विकास कार्यों आदि खर्च हेतु प्रस्ताव 404 विशेष बजट लगभग दो अरब रुपया का बजट सर्वसम्मति से पास हो गया। विरोधी खेमे के सदस्यों ने बैठक का बायकाट किया। 

आज कुल 69 प्रस्ताव एजेंडे में शामिल किए गए थे एवं प्रस्ताव संख्या 403 और 405 से लेकर 471 तक प्रस्ताव सामान्य श्रेणी के रहे। जिलाधिकारी की ओर से बोर्ड बैठक में बोर्ड की कार्यवाही पर नजर रखने हेतु एक मजिस्ट्रेट भी गए जिन्होंने सभासदों की उपस्थिति भी चेक की एवं हाजिरी लगाई। बैठक में कुल 31 सभासद मौजूद रहे। बिना किसी हंगामे के विशेष बजट सर्वसम्मति से पास हो गया। कहा यह भी जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के जो सभासद बोर्ड बैठक से गायब रहे हैं उनकी जांच पार्टी स्तर पर की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार जबकि भारतीय जनता पार्टी के कुछ सभासद बिना किसी पूर्व सूचना के बोर्ड बैठक से नदारद रहे। भाजपा सभासद दल के नेता प्रेमी छाबड़ा  एवं उप नेता विपुल भटनागर का बयान भारतीय जनता पार्टी के सभी सभासद नगर विकास में पार्टी की चेयरमैन अंजू अग्रवाल के साथ हैं। आज भाजपा सभासद दल के नेता  प्रेमी छाबड़ा एवं उप नेता विपुल भटनागर ने एक बैठक की बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी सभासद दल के नेता प्रेमी छाबड़ा ने कहा कि बोर्ड मीटिंग में पार्टी के सभी सभासद नगर विकास के लिए बनाए गए एजेंडे के साथ हैं। जैसे कि कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं की भाजपा सभासद बोर्ड मीटिंग का बहिष्कार करेंगे वह सरासर गलत है। भारतीय जनता पार्टी का सदैव कहना रहा है विकास किया है विकास करेंगे दो या तीन लोग जो बोर्ड मीटिंग का विरोध कर रहे हैं वह उनका निजी विरोध है। पार्टी का उससे कोई मतलब नहीं है। इस मीटिंग में  प्रेमी छाबड़ा व विपुल भटनागर, प्रियांशु जैन, संजय सक्सेना पति सभासद पति सभासद लक्ष्मण, नवनीत कुछल, विकास गुप्ता, भीष्म   सिंह  पवन चौधरी, विवेक चुग, मोहित मलिक इंजीनियर राजू त्यागी  सुषमा पुंडीर आदि सभी साथ हैं परंतु फिर भी भाजपा के कुछ सभासद नदारद रहे एवं मुजफ्फरनगर से बाहर रहे  । कई प्रकार के आरोप भी लगाए गए। कुल मिलाकर नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर की बजट बैठक में विरोधी खेमे के गैर मौजूद रहने के साथ मुजफ्फरनगर के विकास कार्यों हेतु विशेष बजट लगभग दो अरब रुपये का सर्वसम्मति से पास हो गया। बोर्ड की बैठक की कार्यवाही का संचालन स्टेनो अध्यक्ष  गोपाल त्यागी ने बहुत ही अच्छे अंदाज में किया कुल मिलाकर बोर्ड बैठक शांतिपूर्वक संपन्न हो गई एवं बजट भी पास हो गया।

नगर पालिका में बोर्ड मीटिंग से पहले चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने विपुल भटनागर को आईआईएम अध्यक्ष और पूनम शर्मा सभासद को उप्र सभासद एसोसिएशन का महामंत्री बनने पर सम्मानित किया।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...