गुरुवार, 10 जून 2021

समाजवादी युवा नेता चंदन सिंह चौहान के नेतृव में हुई समाजवादी रसोई की शुरुआत

 


मुज़फ्फरनगर l कोरोना काल के चलते जहा आमजन परेशान है और रोजी रोटी से भी परेशान है वही आज सेवा में ही सपा कार्यक्रम के अंतर्गत समाजवादी युवा नेता चंदन सिंह चौहान ने सराहनीय पहल करते हुए आज समाजवादी रसोई की शुरुआत की युवा नेता चन्दन सिंह चौहान ने बताया कि कोरोना काल के चलते रोजाना समाजवादी रसोई की और से गरीब लोगों को खाना वितरण किया 

इस मौके पर समाजवादी नगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी, जिया चौधरी,राकिब कुरैसी,गौरव मुंडे,राहुल वर्मा,निधीश गर्ग,टीटू पाल, शौकत अंसारी,शमशेर मलिक, सूर्य प्रताप, सतीश गुर्जर,सतबीर प्रजापति,अब्दुल्ला राणा,नरेश विश्वकर्मा सहित काफी समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे

मुजफ्फरनगर में पीएनबी का कोरोना काल में बड़ा फर्जीवाड़ा

 मुजफ्फरनगर। कोविड महामारी में पंजाब नेशनल बैंक ने लोन बांटने के लिए किसान के फर्जी खाते खोलकर


फर्जीवाड़ा किया है। 

थाना सिखेडा क्षेत्र के गांव जटमुझेडा निवासी रामपाल ने प्रधानमंत्री व बैंकिंग लोकपाल, पीएनबी भारत सरकार देहरादून हैड आफिस को एक शिकायती पत्र भेजते हुए बताया कि कोविड-19 महामारी में सरकारी लोन योजना के नाम पर पंजाब नेशनल बैंक द्वारा फर्जी लोन खाते खोलकर लोन की रकम गबन कर ली है। जटमुझेडा निवासी रामपाल पुत्र शेरसिंह ने बताया कि उनका बैंक खाता पंजाब नेशनल बैंक शाखा जटमुझेडा में खुला हुआ है। शाखा प्रबंधक उदयवीर सिंह व उनके सहयोगी कर्मचारी ने मेरे नाम पर कोविड-19 महामारी लोन खाता खोलकर मेरा लोन स्वीकृत कर दिया, जबकि मैने कोई आवेदन भी नहीं किया है। बैंक शाखा प्रबंधक ने मेरे दस्तावेजों का दुरूपयोग करते हुए लोन स्वीकृत किया है ओर सात माह 14 दिन बाद मेरा लोन खाता बंद कर दिया। इस मामले में जांच पडताल के बाद पता चला कि शाखा प्रबंधक ने अपने अधिकारों का दुरूपयोग कर छलकपट व धोखाधडी की नीयत से यह कृत्य किया है। शाखा प्रबंधक व उसके सहयोगियों ने बैंक में बहुत से ग्राहकों के साथ भी कोविड-19 महामारी लोन धोखाधडी की है और सरकारी धन का भी दुरूपयोग किया है। आरोप है कि छलकपट व धोखाधडी कर गरीबों को दी जा रही सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है और बैंककर्मी लोगों का हक खा रहे है। पीडित रामपाल ने आरोप लगाया कि बैंक प्रबंधक ने उनके साथ व उनके भतीजे नितिन कुमार के साथ भी अभद्र व्यवहार किया और गाली गलौच करते हुए हाथ पकड कर बैंक से बाहर निकाल दिया। इस सम्बंध में निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए बैंक अधिकारी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही कर मुकदमा दर्ज कराने की मांग भी पीडित ने की है।

यूपी में पानी में डूबने से हुई मौत पर मिलेगा 4 लाख मुआवजा,मुख्यमंत्री योगी ने किया राज्य आपदा घोषित



लखनऊ : उत्तर प्रदेश में अब कुआं, नदी, झील, तालाब, पोखर, नहर, नाला, गड्ढा या अन्‍य किसी जलस्रोत में डूब कर होने वाली मौतों को राज्य आपदा घोषित किया गया है। सूबे कि योगी सरकार पानी में डूबकर होने वाली मौतों पर भी अब पीड़ित परिवारों को 4 लाख मुआवजा देगी। अपर मुख्य सचिव (राजस्व) रेणुका कुमार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।

गौरतलब है कि इससे पहले बेमौसम भारी बारिश, अतिवृष्टि, आकाशीय बिजली, आंधी-तूफान, लू-प्रकोप, नाव दुर्घटना, सर्पदंश, सीवर सफाई, गैस रिसाव, बोरबेल में गिरने से होने वाली मौत को ही राज्य आपदा घोषित किया गया था।अब इस श्रेणी में किसी भी तरह पानी में डूबकर होने वाली मौतों को भी शामिल किया गया है. इस संबंध में प्रदेश के सभी डीएम को निर्देश भेज दिया गया है।

अधिसूचना में यह स्पष्ट किया गया है कि किसी व्यक्ति की मृत्यु आत्महत्या या अन्य आपराधिक मामलों के फलस्वरूप होती है तो ऐसी दशा में मृतक आश्रित को कोई सहायता राशि नहीं दी जाएगी उक्त घोषित राज्य आपदा के संबंध में होने वाला खर्च स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फंड से व्यय किया जाएगा ।

मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज की ओपीडी और आपातकाल सेवा 14 जून से शुरू

 मुजफ्फरनगर l मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरनगर में 14 जून से सभी प्रकार के मरीजों की ओपीडी सेवा शुरू कर दी जाएगी l यह जानकारी संस्था के प्राचार्य डॉक्टर जी. एस. मनचंदा व सीएमएस डॉक्टर कीर्ति गिरी जी. गोस्वामी द्वारा दी गई l अस्पताल में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक सभी विभागों के मरीज देखे जाएंगे l आपातकालीन सेवाएं 24 घंटे के लिए जारी रहेंगे l


सीसीएसयू की अंतिम वर्ष की परीक्षा एक जुलाई से


मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में 1 जुलाई से यूजी और पीजी की फाइनल ईयर की परीक्षाएं होंगी। इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए विश्वविद्यालय ने छात्रों को 20 दिन का समय दिया है। वहीं, विश्वविद्यालय ने संबंधित सभी डिग्री कॉलेजों व कैंपस में 10 से 30 जून तक के लिए समर ब्रेक घोषित कर दिया है।

इस समर ब्रेक में छात्र फाइनल ईयर की परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। तब तक विश्वविद्यालय व इससे जुड़े अन्य जिलों के सभी डिग्री कॉलेज व शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई पूरी तरह बंद रहेगी। ऑफलाइन, ऑनलाइन किसी भी प्रकार से कक्षाएं नहीं होगी।

कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन : 5 साल से कम उम्र के बच्चों को मास्क की जरूरत नहीं


नई दिल्ली. कोरोनावायरस को लेकर 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए केंद्र सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. इन गाइडलाइंस में बच्चों को रेमडेसिविर इंजेक्शन देने से सख्त मना किया गया है. यह भी कहा गया है कि 5 साल या इससे कम उम्र के बच्चों को मास्क लगाने की जरूरत नहीं है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज की तरफ से जारी गाइडलाइन में साफ कहा गया है कि Remdesivir का इस्तेमाल बच्चों पर नहीं करना है. एसिंप्‍टोमेटिक और माइल्ड कैटेगरी के बच्चों में किसी तरह की कोई जांच की जरूरत नहीं है, जैसे- CBC, LFT, KFT, यूरीन रूटीन. इन जांचों की जरूरत सिर्फ मॉडरेट और सीवियर बच्चों को होती है.

माइल्ड लक्षणों में ‘ऑक्सीजन सैचुरेशन कमरे में 94 प्रतिशत या इससे ज्यादा, गले में दिक्कत, खांसने पर सांस लेने में परेशानी का न होना’ शामिल है. इसका ट्रीटमेंट- बुखार में 4-6 घंटे पर पैरासिटामोल देना, खांसी के लिए गर्म पानी से गरारे करना है. मॉनिटरिंग चार्ट- रेस्पिरेटरी रेट (2-3 बार), सांस की दिक्कत, बुखार, बीपी, SpO2, नाखून या होंठ का नीला, छाती खींचने को लेकर सुबह 8 से रात 8 बजे तक 4 बार करें. 

आइसोलेशन में गए बच्चों से परिवार के सदस्य संपर्क में रहें. पॉजिटिव बातचीत करें. फोन या वीडियो कॉल का सहारा लिया जा सकता है. मॉडरेट कैटेगरी इन्फेक्शन (SpO 2: 90-93 प्रतिशत). इसमें निमोनिया की शिकायत हो सकती है, इसलिए इसपर निगरानी रखने की जरूरत है. एसिंप्‍टोमेटिक और माइल्ड कैटेगरी इन्फेक्शन के बच्चों में ऑक्सीजन सैचुरेशन को समझने के लिए घर पर 6 मिनट वॉक टेस्ट कराया जा सकता है.

6 मिनट वॉक टेस्ट (12 साल से ऊपर के बच्चे घर के बड़े की निगरानी में करें), ये कार्डियोपल्मोनरी स्थिति को समझने को लेकर क्लीनिकल टेस्ट का एक तरीका है. इसमें बच्चे की अंगुली में पल्स ऑक्सीमीटर लगा दें और कमरे में छह मिनट लगातार चलने के लिए कहें. इस दौरान ऑक्सीजन सैचुरेशन के स्तर को देखें. अगर 94 प्रतिशत से वो कम हो जाता है या फिर सैचुरेशन में 3-5 प्रतिशत ड्रॉप होता है या चलने पर बच्चे को सांस की दिक्कत महसूस होती है तब अस्पताल में दाखिल करने की नौबत आ सकती है.

यह टेस्ट 6 से 8 घंटे पर घर में किया जा सकता है. उन बच्चों को ये टेस्ट न करवाएं जिनको अनकंट्रोल्ड अस्थमा हो. वहीं मास्क के इस्तेमाल की बात करें तो 5 साल या इससे कम उम्र के बच्चों को मास्क की जरूरत नहीं है. हालांकि 6 से 11 साल के बच्चे पैरेंट्स की निगरानी में मास्क लगा सकते हैं और 12 साल या इससे अधिक उम्र के बच्चे ठीक वैसे ही मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि बड़े करते हैं.

एसिंप्‍टोमेटिक और माइल्ड बच्चों पर स्टेरॉयड का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए. स्टेरॉयड सिर्फ अस्पताल में एडमिट मॉडरेट, सीवियर और क्रिटिकल बच्चों को ही सख्त निगरानी में दिया जाना चाहिए. यह भी ध्यान रखना चाहिए कि सही समय पर सही डोज, उचित समय तक ही स्टेरॉयड दें.

इस टेस्ट को लेकर इलाज कर रहे डॉक्टर को हाईली सेलेक्टिव होना चाहिए. जब बहुत जरूरी हो तभी यह टेस्ट किया जाना चाहिए. HRCT स्कैन को रूटीन के तौर पर नहीं किया जाना चाहिए. कोविड-19 इन्फेक्शन की स्क्रीनिंग को लेकर HRCT नहीं होना चाहिए. एसिंप्‍टोमेटिक और माइल्ड मरीजों का यह टेस्ट करने से बचें. HRCT स्कैन तभी किया जाना चाहिए जब मरीज शक के दायरे में या मॉडरेट कैटेगरी में हो या जिसकी हालत इलाज के बाद भी लगातार बिगड़ती जा रही हो.

प्रदेश सरकार ने फिर किए आईएएस अधिकारियों के तबादले


 लखनऊ। शासन ने प्रशासनिक कार्यों को गति देने के लिए तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए 5 आईएएस अफसरों को इधर से उधर किया है। बृहस्पतिवार को शासन की ओर से किए गए आईएएस अफसरों के तबादले के तहत आईएएस आनंद कुमार को संस्कृति विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। आईएएस अफसर मनोज कुमार पर्यटन विभाग में विशेष सचिव बनाए गए हैं। आईएएस उदय भान त्रिपाठी का तबादला नगर विकास विभाग में विशेष सचिव के पद पर किया गया है। आईएएस अफसर यदु रस्तोगी को विशेष सचिव एसीपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनके अलावा आईएएस नवनीत सहगल को रेशम और हथकरघा विभाग का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।



देश में कोरोना से मौतों के आंकडों से दहशत, 24 घंटो में दर्ज हुई 6148 मौतें

नई दिल्ली l


कोरोना के नए केसों की रफ्तार भले ही बीते तीन दिनों से थमी हुई हैए लेकिन मौतों के आंकड़े ने डरा दिया है। बीते 24 घंटे में कोरोना के चलते 6148 लोगों की मौत दर्ज की गई है। यह आंकड़ा अब तक का सबसे अधिक है। भारत में कोरोना संक्रमण की शुरुआत से अब तक किसी भी दिन इतनी ज्यादा मौतें नहीं हुई थीं। पिछले एक दिन में कोरोना के 94,052 नए केस मिले हैं। इसके अलावा 1,51,367 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। इस तरह से देखें तो नए केस के मुकाबले रिकवरी रेट डेढ़ गुना है। लेकिन मौतों के आंकड़ने दहशत पैदा कर दी है। इससे साफ है कि कोरोना को हल्के में नहीं लिया जा सकता और वह अब भी कहर बरपा सकता है।

हालांकि कोरोना से एक दिन में मौतों का यह आंकड़ा इसलिए बढ़ा है क्योंकि बिहार ने अपना डेटा रिवाइज किया है। बिहार में कोरोना से मौतों के 3900 पुराने मामलों को भी बीते एक दिन में गई जानों में जोड़ दिया गया है। इसके चलते यह आंकड़ा काफी बड़ा दिख रहा है। यदि बिहार के 3ए900 केसों को हटा दें तो पिछले एक दिन में 2248 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा देश में कुल एक्टिव केसों की संख्या में भी तेजी से कमी आ रही है। भारत में फिलहाल अब एक्टिव केसों की संख्या 12 लाख से भी कम होते हुए 11ए67ए952 ही रह गई है। 60 दिन बाद एक्टिव केसों की संख्या में इतनी कमी आई है। 


जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए बीजेपी के हर एक उम्मीदवार पर सीएम योगी की पैनी नजर, जल्द जारी होगी लिस्ट

 


लखनऊ । प्रदेश में होने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी सभी तैयारी पूरी कर ली है।  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मंथन किया। इस दौरान सभी क्षेत्रों के नामों पर एक.एक कर चर्चा की गई है। तय किया गया है कि जिलों में चुनाव के दौरान निगरानी में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों, मंत्रियों और विधायकों व सांसदों को लगाया जाएगा।

भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर थे। वह शाम को लखनऊ लौटे। वहीं महामंत्री संगठन सुनील बंसल पूर्वांचल के दौरे पर थे। वाराणसी से लौटने के बाद शाम सात बजे के बाद दोनों नेता मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे। वहां उनकी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक हुई। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्षों के उम्मीदवारों के नामों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मंथन किया गया। साथ ही ब्लाक प्रमुखों के उम्मीदवारों पर भी चर्चा हुई। भाजपा का ज्यादा फोकस फिलहाल ज्यादा से ज्यादा जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर जीत हासिल करने का है ताकि विधानसभा चुनावों के लिए बड़ा संदेश दिया जा सके। नतीजतनए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं जिलों से भी फीडबैक ले रहे हैं। इस संबंध में जिला अध्यक्षों से भी रिपोर्ट ली गई है। दूसरी ओर बैठक में निगमों और बोर्डों के सदस्यों के पद पर पार्टी कार्यकर्ताओं को नामित करने के साथ ही कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में हादसा, इमारत ढहने से अब तक 11 लोगों की मौत, 8 गंभीर रूप से घायल


मुंबई  ! महाराष्ट्र की राजधानी में मॉनसून की पहली बारिश की वजह से बुधवार की देर रात एक बड़ा हादसा हो गया और इमारत ढहने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। बृहन्मुंबई नगर निगम बीएमसी ने सूचना दी कि बुधवार देर रात मुंबई के मलाड पश्चिम के न्यू कलेक्टर परिसर में एक आवासीय इमारत गिरने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए।

बीएमसी के अनुसारए इस क्षतिग्रस्त बिल्डिंग ने पास की एक और आवासीय घर को भी अपनी चपेट में ले लिया। नगर निगम ने कहा कि इसने क्षेत्र में एक और आवासीय संरचना को भी प्रभावित किया जो अब खतरनाक स्थिति में है। प्रभावित इमारतों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित निकाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त इमारत में फंसे लोगों को बचाने के लिए सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। घायलों को बीडीबीए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैए जहां उनका इलाज चल रहा है। 

मुंबई में जोन 11 के पुलिस उपायुक्त -डीसीपीद्ध विशाल ठाकुर ने कहा कि महिलाओं और बच्चों सहित 15 लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मलबे में और लोगों के फंसे होने की आशंका है। लोगों को बचाने के लिए टीमें यहां मौजूद हैं। वहींए घटना स्थल पर पहुंचे महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख ने कहा कि बारिश के कारण इमारतें गिर गई हैं। बचाव अभियान जारी है। घायल लोगों को अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। इमारतों के मलबे को हटाया जा रहा है ताकि यह देखा जा सके कि और लोग इसके नीचे फंसे हैं या नहीं। 

मौके पर मौजूद स्थानीय निवासी सिद्दीकी ने बताया कि घटना रात करीब 10 बजे हुई। चश्मदीद ने कहा श्यह घटना रात करीब 10.15 बजे हुई। दो लोगों द्वारा हमें इमारत छोड़ने के लिए कहने के बाद मैं बाहर आया। जैसे ही मैं बाहर निकल रहा थाए मैंने देखा कि हमारी इमारत के पास एक डेयरी सहित तीन इमारतों को ध्वस्त कर दिया गया था।श्

 

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...