गुरुवार, 10 जून 2021

देश में कोरोना से मौतों के आंकडों से दहशत, 24 घंटो में दर्ज हुई 6148 मौतें

नई दिल्ली l


कोरोना के नए केसों की रफ्तार भले ही बीते तीन दिनों से थमी हुई हैए लेकिन मौतों के आंकड़े ने डरा दिया है। बीते 24 घंटे में कोरोना के चलते 6148 लोगों की मौत दर्ज की गई है। यह आंकड़ा अब तक का सबसे अधिक है। भारत में कोरोना संक्रमण की शुरुआत से अब तक किसी भी दिन इतनी ज्यादा मौतें नहीं हुई थीं। पिछले एक दिन में कोरोना के 94,052 नए केस मिले हैं। इसके अलावा 1,51,367 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। इस तरह से देखें तो नए केस के मुकाबले रिकवरी रेट डेढ़ गुना है। लेकिन मौतों के आंकड़ने दहशत पैदा कर दी है। इससे साफ है कि कोरोना को हल्के में नहीं लिया जा सकता और वह अब भी कहर बरपा सकता है।

हालांकि कोरोना से एक दिन में मौतों का यह आंकड़ा इसलिए बढ़ा है क्योंकि बिहार ने अपना डेटा रिवाइज किया है। बिहार में कोरोना से मौतों के 3900 पुराने मामलों को भी बीते एक दिन में गई जानों में जोड़ दिया गया है। इसके चलते यह आंकड़ा काफी बड़ा दिख रहा है। यदि बिहार के 3ए900 केसों को हटा दें तो पिछले एक दिन में 2248 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा देश में कुल एक्टिव केसों की संख्या में भी तेजी से कमी आ रही है। भारत में फिलहाल अब एक्टिव केसों की संख्या 12 लाख से भी कम होते हुए 11ए67ए952 ही रह गई है। 60 दिन बाद एक्टिव केसों की संख्या में इतनी कमी आई है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...