सोमवार, 7 जून 2021

मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर घायल, दो साथी भी दबोचे



मुजफ्फरनगर। पुलिस का ऑपरेशन क्लीन में टॉप टेन  हिस्ट्रीशीटर बदमाश आकाश मुठभेड़ में घायल हो गया। घायल बदमाश के भाग रहे 2 साथी कांबिंग के बाद गिरफ्तार किया है।

लूट चोरी डकैती और गैंगस्टर समेत लगभग 2 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। घायल बदमाश के पास से एक मोटरसाइकिल एक तमंचा खोखा कारतूस बरामद किया। खतौली थाना क्षेत्र के नवला रोड पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई।

रामपुरी नाला निर्माण पहुंचा एडीएम प्रशासन के दरबार



मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र मौहल्ला रामपुरी में शाहबुद्दीनपुर रोड पर जलनिगम द्वारा पानी निकासी के लिए नाला निर्माण कार्य को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है और दोनों ही पक्ष अपनी-अपनी बात मनवाने पर अडे हुए हैं। रामपुरी क्षेत्र के लोगों का विरोध इस बात को लेकर है कि इस नाले को भी बनाकर इसमें बहने वाले पानी का रूख रामपुरी में पहले से बने हुए अंडर ग्राउंड नाले में मोडा जाएगा, जिससे लोगों को ज्यादा परेशानी उठानी पडेगी। लोगों का कहना है कि उक्त अंडरग्राउंड नाला जरा-सी बारिश में ही ओवर फ्लो हो जाता है। इसी कारण बारिश का पानी घरों में घुस जाता है और इसी के चलते बेहद परेशानी होती है। रामपुरी के निवासियों ने आज कचहरी में पहुंचकर प्रदर्शन किया और निर्माण कार्य को उनकी मांग के अनुसार कराने की अपील डीएम से की है। उनका कहना है कि पहले इस बात की गारंटी दी जाये कि यह नाला रूडकी रोड पर बहने वाले बडे नाले में मिलाया जायेगा, न कि रामपुरी वाले नाले से इसे जोडा जाये। समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में मौहल्ले वालो ने कचहरी में प्रदर्शन किया और फिर से नाला निर्माण कार्य को लेकर एडीएम अमित सिंह से मुलाकात की। समाजसेवी मनीष चौधरी ने एडीएम को बताया कि नाला निर्माण कार्य में सीवर पाइप डालने में ठेकेदार अनियमितता बरत रहा है और अधिकारियों को गुमराह कर रहा है। उन्होंने कहा कि सीवर पाईप लाइन में शाहबुद्दीनपुर, उत्तरी रामपुरी, एकता विहार व शेरपुर का पानी डालने की योजना है, जबकि आगे जाकर सीवर लाईन छोटी हो जाती हैं और इसी कारण थोडी सी बारिश में ही नाला ओवर फ्लो होकर घरों में पानी घुस जाता है। एडीएम ने पूरे मामले में जल निगम के अधिकारी से बात कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है। इस दौरान मनीष चौधरी, राममेहर, विनोद त्यागी, विपिन शर्मा, सुखदेव ठाकुर, बिशम्भर ठाकुर, संजय त्यागी, महेश त्यागी, चमन ठाकुर, संजय धीमान, राजकुमार, दिनेश पुण्डीर, कुलदीप गोस्वामी, दिनेश गुप्ता, नरेंद्र अग्रवाल, श्रीपाल नायक, विनीत कुमार, अंकुर शर्मा, मनीष सिंघानिया, प्रदीप गोस्वामी, सुबोध शर्मा, अंकित शर्मा, मनोज लैमन, ओमबीर सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

सभी को मुफ्त टीकाकरण व गरीबों को मुफ्त राशन जारी रहेगा : मोदी


 नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि सभी नागरिकों को भारत सरकार मुफ्त वैक्‍सीन लगाएगी। 21 जून से इसकी शुरुआत होगी। इसके लिए राज्‍यों को फ्री वैक्‍सीन उपलब्‍ध कराई जाएगी। इसके अलावा गरीबों को मुफ्त राशन दीवाली तक देने का ऐलान किया। 

सोमवार को देश को संबोधित करते हुए पीएम ने यह घोषणा की।कोरोना की दूसरी लहर के बीच पीएम ने यह संबोधन किया। पीएम ने कहा कि भारत कोरोना की लहर के दौरान बहुत बड़ी पीड़ा से गुजरा है। कई लोगों ने अपनों को खोया है। ऐसे परिवारों के प्रति उन्‍होंने संवेदना जताई। पीएम ने बीते 100 सालों में इसे सबसे बड़ी महामारी बताया। उन्‍होंने कहा कि इस तरह की महामारी आधुनिक विश्व ने कभी नहीं देखी थी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोविड से लड़ने के लिए पिछले सवा साल में देश में नया हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया। दूसरी लहर में मेडिकल ऑक्सि‍जन की मांग बढ़ गई थी। इसे पूरा करने के लिए युद्ध स्तर पर काम हुआ। ऑक्सि‍जन सप्‍लाई को पूरा करने के लिए सरकार के सभी तंत्र काम में लग गए।

उन्‍होंने बताया कि नेजल वैक्‍सीन पर भी रिसर्च हो रही है। इसके चलते वैक्‍सीन को सिरिंज से न लेकर नाक में स्प्रे किया जाएगा। अगर टेस्‍ट में कामयाबी मिली तो वैक्सीनेशन की मुह‍िम में और तेजी आएगी।

मोदी ने बंद शब्‍दों में कांग्रेस की पिछली सरकारों पर भी हमला किया। पीएम बोले कि कोरोना से लड़ाई में वैक्सीन हमारे लिए सुरक्षा कवच की तरह है। आज अगर हमारे पास वैक्सीन नहीं होती तो भारत जैसे विशाल देश की क्या स्थिति होती? कई दशक पहले भारत को विदेश से वैक्सीन लेने के लिए दशकों लग जाते थे। भारत ने आज एक साल के अंदर 'मेड इन इंडिया' वैक्सीन लॉन्‍च कर दी।

अच्छी नौकरी कैसे पाएं पर कई चर्चा


मुजफ्फरनगर । प्रबुद्ध जनमंच एवं श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज द्वारा संयुक्त रूप से माननीय मंत्री व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास उत्तरप्रदेश सरकार कपिल देव जी के जन्मदिन के अवसर पर इन्फारमेशन टेक्नोलोजी एवं कम्प्यूटर सांईस के इंजिनियरिंग के छात्रों एवं प्रोफेशनल्स को अच्छी जॉब कैसे मिले और क्या-क्या तैयारी करें, इस संबंध में जानकारी देने के लिए विश्व की प्रतिष्ठित कम्पनी गूगल के वरिष्ठ अधिकारी एवं कार्यक्रम के मुख्यवक्ता रुचिर जैन के साथ संवाद वर्चुअल सभा आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता श्री राम ग्रुप कालेज के चेयरमैन डा० एस० सी० कुलश्रेष्ठ ने की। विभिन्न इंजिनियरिंग कालेजों के करीब 250 छात्रों ने सभा का लाभ उठाया, राज्य मंत्री ने संस्था के संस्थापक अध्यक्ष निशांक जैन के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि छात्रों को इस प्रकार से मार्गदर्शन प्रदान करने की बहुत आवश्यकता है। क्योंकि आज की प्रतिस्पर्धा के समय में सिर्फ काॅलेज की पढ़ाई ही नही और भी कई योग्यता विकसित करने की जरूरत है, इस अवसर पर बोलते हुए कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रूचिर जैन ने ऑनलाइन कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों को नौकरी मे ब्ट के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कैसे आकर्षक और प्रभावी ब्ट बनाया जाए जो रोजगार के अच्छे अवसरों की प्राप्ति मे सहायक हो तथा उन्होंने बताया कि हमे अपने आप ज्ञान और कौशल को नवीनता प्रदान करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा वर्तमान दौर प्रतिस्पर्धा का दौर है और इस प्रतिस्पर्धा मे बने रहने के लिए आपका अनन्य और विशिष्ट होना बेहद जरुरी है। आप अपने आप को ऑनलाइन कोर्सेज के माध्यम से नई स्किल्स को विकसित कर सकते है जो आपके व्यवसायिक जीवन के लिए बहुत ही लाभप्रद हो सकती है। इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को सफलता के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि जो आराम से प्राप्त हो जाए वह सफलता नहीं है सफलता कठिन परिश्रम, त्याग और दृढ़ इच्छा शक्ति से ही संभव हो पाती है। साथी उन्होंने अनेक व्यवहारिक विषयो पर युवाओं से विस्तार से बात की और उनके अनेक प्रश्नो के जवाब दिये और उनकी जिज्ञासा को शांत किया। कार्यक्रम के दौरान प्रबुद्ध जनमंच के संस्थापक अध्यक्ष निशांक जैन ने कार्यक्रम के मुख्यवक्ता एवं गूगल कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी रुचिर जैन से आग्रह करते हुए कहा कि मुजफ्फरनगर के प्रतिभावान बच्चो को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं मे रोजगार के अवसर प्रदान करने मे सहयोग देने की कृपा करें। अतः इस बात पर उन्होंने उपस्थित युवाओं से अपनी मेल आई डी० साझा करते हुए हर संभव सहायता एवं सहयोग देने के लिए आश्वस्त करते हुए कहा कि छात्रों को जब भी मेरी मदद की जरूरत होगी उनकी सहायता का यथा संभव प्रयास करूँगा।

 इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रीराम काॅलेज के छात्र- छात्राए कार्यक्रम में ऑनलाइन उपस्थित रहे। जिसके प्रबंधन में एसोसिएट प्रोफेसेर निशांत राठी एवं इंजीनियर पवन गोयल का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में श्रीराम काॅलेज की प्राचार्य, डा० प्रेरणा मित्तल, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौततम, संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी विपुल भटनागर, प्रवीन कुमार, अनुराग सिंघल, कौशल कृष्ण, रत्नेश जैन ,रीना अग्रवाल, पंकज कुमार जैन (गांधी ८ैन्ट), प्रगति कुमार ब्।, कपिल मित्तल, विनय सिंघल, नीरज गुप्ता, जी ० बी ० पाण्डेय (एम0जी0 पब्लिक स्कूल) मुकेश लाल (एडव) विशाल गर्ग आदि सदस्यों का सहयोग रहा।

इंजतार त्यागी बने आजाद समाज पार्टी के चरथावल प्रभारी

 मुजफ्फरनगर lआजाद समाज पार्टी ने सरवट के पूर्व प्रधान इंतजार त्यागी को चरथावल विधानसभा प्रभारी नियुक्त कियाl



आजाद समाज पार्टी से जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी सईदुजम्मा ने कहा हमारे साथ 28 सदस्य हैं l आजाद समाज पार्टी के बीच सभी पंचायत सदस्य एकजुट हैं l कल सिर्फ दावत खाने गए थे

जिले में मिले 19 नए मामले

 मुजफ्फरनगर । जिले में आज कोरोना वायरस के 19 नये मामले मिले। 72 लोगों को डिस्चार्ज करने के बाद 509 कुल पाजिटिव बचे हैं।

 *Corona Sheet -Muzaffarnagar DATE--07-06-2021* 

------------------

TOTAL RESULT RECVD--546

 

TOTAL NEGATIVE--544


TOTAL RTPCR POSITIVE 02



TOTAL ANTIGEN POSITIVE --08


PVT LAB POSITIVE --09


Positive Other Distt--0


 *TOTAL POSITIVE CASE --19* 


TOTAL CUMMULATIVE POSITIVE CASE --30368


TOTAL DISCHARGE --72


TOTAL CUMMULATIVE DISCHARGE --29596


TOTAL DEATH---0


CUMMULATIVE DEATH- 263


TOTAL ACTIVE CASE--509

भाजपा नेताओं ने की डीएम से मुलाकात

मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में संगठन पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से सेल्वा कुमार जे से मिला। इस दौरान उन्होंने जिले के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष नितिन मालिक, संजय गर्ग, बिजेन्दर पाल, शरद शर्मा, राजीव गुज्जर, अमित चैधरी, जिला कोषाध्यक्ष रमेश खुराना, जिला महामंत्री सुषमा पुंडीर, रोहिल कुमार, विजय सैनी, जिला मंत्री सुनील दर्शन, रोहताश पाल, सतीश खटीक, रेणु गर्ग, सचिन सिंघल, साधना सिंघल, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, अचिंत मित्तल और विकास अग्रवाल भी इनमें शामिल थे।

सिटी मजिस्ट्रेट ने किया वार्ड 32 का भ्रमण


मुजफ्फरनगर। गत एक माह से वार्ड 32 में सफाई कर्मचारियों की चली आ रही समस्या का जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा संज्ञान लेने पर आज सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार ने नगरपालिका स्वास्थ अधिकारियों के साथ वार्ड का निरीक्षण किया व समस्या समाधान के लिए आश्वासन दिया व सफाई व्यवस्था सुचारु कराने के निर्देश दिए कुछ कर्मचारी वापस भी आएं। सभासद विपुल भटनागर सभासद ने अपने वार्ड 32 से


सफाईकर्मियों को हटाए जाने की समस्या उठाई थी।

पूर्व सांसद शाहिद सिद्दीक़ी व इस्माइल चौधरी राष्ट्रीय लोक दल में

 


मुज़फ्फरनगर l नई दुनिया समाचार पत्र के संपादक,वरिष्ठ पत्रकार और पूर्व सांसद शाहिद सिद्दीकी ने आज राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी जी से मुलाकात कर राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की ,साथ ही बसपा के पूर्व प्रधान महासचिव व 1989 में बसपा के टिकट पर कैराना लोकसभा से चुनाव लड़ें,और 1993 में बसपा के ही टिकट से थानाभवन विधानसभा सीट पर भी चुनाव लड़ें व शामली विधानसभा प्रत्याशी भी रहे चौधरी मौ० इस्लाम ने आज जयंत चौधरी से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाक़ात कर जयंत चौधरी की उपस्थिति में राष्ट्रीय लोकदल में शामिल हुए तथा आगे की रणनीति पर चर्चा करते हुए चौधरी इस्माइल ने जयंत चौधरी जी द्वारा मिशन 2022 की चुनावी तैयारियों में बढ़ चढ़कर सहभागिता के साथ ही चौधरी साहब के सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया।

राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी गुर्जर ने बताया कि राष्ट्रीय लोक दल के बढ़ते जनाधार व जनता के मध्य जयंत चौधरी की बढ़ती लोकप्रियता से कई दलों के राजनेता व देश तथा समाज के प्रति सकारात्मक सोच रखने वाले लोग आने वाले दिनों में पार्टी में शामिल होंगे ।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह एक दिवसीय दौरे पर कल जनपद में


 मुजफ्फरनगर l भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मंगलवार को जनपद में प्रवास करेंगे l जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मंगलवार को जनपद में पुराना महामारी के दौरान मृतक भाजपा कार्यकर्ताओं के परिवारों से भेंट करेंगे l

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...