सोमवार, 7 जून 2021

अच्छी नौकरी कैसे पाएं पर कई चर्चा


मुजफ्फरनगर । प्रबुद्ध जनमंच एवं श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज द्वारा संयुक्त रूप से माननीय मंत्री व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास उत्तरप्रदेश सरकार कपिल देव जी के जन्मदिन के अवसर पर इन्फारमेशन टेक्नोलोजी एवं कम्प्यूटर सांईस के इंजिनियरिंग के छात्रों एवं प्रोफेशनल्स को अच्छी जॉब कैसे मिले और क्या-क्या तैयारी करें, इस संबंध में जानकारी देने के लिए विश्व की प्रतिष्ठित कम्पनी गूगल के वरिष्ठ अधिकारी एवं कार्यक्रम के मुख्यवक्ता रुचिर जैन के साथ संवाद वर्चुअल सभा आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता श्री राम ग्रुप कालेज के चेयरमैन डा० एस० सी० कुलश्रेष्ठ ने की। विभिन्न इंजिनियरिंग कालेजों के करीब 250 छात्रों ने सभा का लाभ उठाया, राज्य मंत्री ने संस्था के संस्थापक अध्यक्ष निशांक जैन के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि छात्रों को इस प्रकार से मार्गदर्शन प्रदान करने की बहुत आवश्यकता है। क्योंकि आज की प्रतिस्पर्धा के समय में सिर्फ काॅलेज की पढ़ाई ही नही और भी कई योग्यता विकसित करने की जरूरत है, इस अवसर पर बोलते हुए कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रूचिर जैन ने ऑनलाइन कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों को नौकरी मे ब्ट के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कैसे आकर्षक और प्रभावी ब्ट बनाया जाए जो रोजगार के अच्छे अवसरों की प्राप्ति मे सहायक हो तथा उन्होंने बताया कि हमे अपने आप ज्ञान और कौशल को नवीनता प्रदान करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा वर्तमान दौर प्रतिस्पर्धा का दौर है और इस प्रतिस्पर्धा मे बने रहने के लिए आपका अनन्य और विशिष्ट होना बेहद जरुरी है। आप अपने आप को ऑनलाइन कोर्सेज के माध्यम से नई स्किल्स को विकसित कर सकते है जो आपके व्यवसायिक जीवन के लिए बहुत ही लाभप्रद हो सकती है। इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को सफलता के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि जो आराम से प्राप्त हो जाए वह सफलता नहीं है सफलता कठिन परिश्रम, त्याग और दृढ़ इच्छा शक्ति से ही संभव हो पाती है। साथी उन्होंने अनेक व्यवहारिक विषयो पर युवाओं से विस्तार से बात की और उनके अनेक प्रश्नो के जवाब दिये और उनकी जिज्ञासा को शांत किया। कार्यक्रम के दौरान प्रबुद्ध जनमंच के संस्थापक अध्यक्ष निशांक जैन ने कार्यक्रम के मुख्यवक्ता एवं गूगल कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी रुचिर जैन से आग्रह करते हुए कहा कि मुजफ्फरनगर के प्रतिभावान बच्चो को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं मे रोजगार के अवसर प्रदान करने मे सहयोग देने की कृपा करें। अतः इस बात पर उन्होंने उपस्थित युवाओं से अपनी मेल आई डी० साझा करते हुए हर संभव सहायता एवं सहयोग देने के लिए आश्वस्त करते हुए कहा कि छात्रों को जब भी मेरी मदद की जरूरत होगी उनकी सहायता का यथा संभव प्रयास करूँगा।

 इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रीराम काॅलेज के छात्र- छात्राए कार्यक्रम में ऑनलाइन उपस्थित रहे। जिसके प्रबंधन में एसोसिएट प्रोफेसेर निशांत राठी एवं इंजीनियर पवन गोयल का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में श्रीराम काॅलेज की प्राचार्य, डा० प्रेरणा मित्तल, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौततम, संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी विपुल भटनागर, प्रवीन कुमार, अनुराग सिंघल, कौशल कृष्ण, रत्नेश जैन ,रीना अग्रवाल, पंकज कुमार जैन (गांधी ८ैन्ट), प्रगति कुमार ब्।, कपिल मित्तल, विनय सिंघल, नीरज गुप्ता, जी ० बी ० पाण्डेय (एम0जी0 पब्लिक स्कूल) मुकेश लाल (एडव) विशाल गर्ग आदि सदस्यों का सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...