सोमवार, 24 मई 2021

जब गरीबों के साथ भोजन करने बैठ गए कपिल देव अग्रवाल



मुजफ्फरनगर । प्रदेश के व्यवासायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  कपिल देव अग्रवाल ने आज अपने प्रभार जनपद मुजफ्फरनगर  के रेलवे स्टेशन पर संस्था के सहयोग से निर्धन लोगों को भोजन बांटा। उन्होंने इस अवसर खुद भी निर्धन लोगों के साथ बैठकर भोजन भी किया है। राज्यमंत्री द्वारा निर्धन लोगों से वार्ता भी की गयी और उनका हाल-चाल लिया गया। उन्होंने निर्धन लोगों के बच्चों से उनकी पढ़ाई लिखाई के बारे में पूछा, जिस पर उन्होंने आवश्यक व्यवस्था करने का आश्वासन भी दिया। निर्धन लोग अपने जनपद के मंत्री जी को समीप पाकर और उनके साथ भोजन कर बहुत प्रसन्न दिखे।

मंत्री जी ने संस्था द्वारा निर्धन लोगों को भोजन कराये जाने के कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा कोरोना कर्फ्यू के दौरान सामुदायिक किचन संचालित किये जा रहें। इन सामुदायिक किचन के माध्यम से निर्धन लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। सामुदायिक किचन सरकार एवं एनजीओ के माध्यम से संचालित किये जा रहें है।

कपिल देव अग्रवाल ने किया खाद्यान्न वितरण व्यवस्था का निरीक्षण

 


मुज़फ्फरनगर। प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आज जनपद के ग्राम बिलासपुर व अलमासपुर में पहुँच कर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के नि:शुल्क खाद्यान्न की गुणवत्ता को परखा व वितरण का औचक निरीक्षण किया।

पूरे देश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के नि:शुल्क खाद्यान्न का वितरण चल रहा हैं जिसके अंतर्गत पात्र ग्रहस्थी तथा अन्त्योदय योजना के कार्डधारको को प्रति यूनिट 3 किलो गेहूं तथा 2 किलो चावल निशुल्क मिल रहा हैं।   

मंत्री कपिल देव ने आज ग्राम बिलासपुर व अलमासपुर में पहुँच कर औचक निरिक्षण करते हुए उप-जिलाधिकारी सदर दीपक कुमार व जिला पूर्ति अधिकारी ब्रजेश कुमार शुक्ला को निर्देशित किया कि कोई भी पात्र परिवार राशन से वंचित न रहे तथा जिन पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड नहीं बने हैं, उन्हें अभियान चलाकर बनवाते हुए उन्हें भी तत्काल निशुल्क राशन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।

कपिल देव ने कहा कि मौके पर गेहूं-चावल की गुणवत्ता को भी परखा जो अति उत्तम स्तर की पाई गयी तथा अच्छी क्वालिटी का खाद्यान वितरण के लिए मुख्यमंत्री की प्रशंसा की आने वाले माह जून, जुलाई, अगस्त में भी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा कोरोना महामारी के मद्देनजर नि:शुल्क राशन वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत नि:शुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा ताकि गरीब और जरूरतमंदों को कोरोना महामारी के दौरान हो रही राशन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिल सके।

कपिल देव अग्रवाल ने सभी राशन डीलर्स से आग्रह किया हैं कि वे निर्धन लोगों, राशन कार्ड धारकों से अपना व्यवहार ठीक रखें, राशन वितरण में कोई कोताही न बरते, घटतौली न करें तथा सभी को मास्क लगाने व सैनेटाइजर प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें ।

कोरोना से दो की मौत, 106 नये मामले मिले


मुजफ्फरनगर । कोरोना पर लाकडाउन का असर दिखाई दे रहा है। आज जिले में कोरोना के 106 मामले मिले और 179 को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया है। हालांकि आज दो लोगों की मौत हो गई। 

*Corona Sheet -Muzaffarnagar DATE--24-05-2021* 

------------------

TOTAL RESULT RECVD--553

 

TOTAL NEGATIVE--479


TOTAL RTPCR POSITIVE 74


TOTAL ANTIGEN POSITIVE --19


PVT LAB POSITIVE --10


Positive Other Distt--3


 *TOTAL POSITIVE CASE --106* 


TOTAL CUMMULATIVE POSITIVE CASE --29481


TOTAL DISCHARGE --179


TOTAL CUMMULATIVE DISCHARGE --26708


TOTAL DEATH---02


CUMMULATIVE DEATH- 241


TOTAL ACTIVE CASE--2532

18 बीघा जमीन से अवैध कब्जा हटवाया



मुजफ्फरनगर । जिला प्रशासन ने 18 बीघा बंजर भूमि कब्जा मुक्त करा ली है। 

मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नरा में बंजर भूमि खसरा नंबर 710 पर अवैध कब्जा हटवाते हुए आज जिला प्रशासन ने अपना कब्जा जमा लिया है। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के निर्देश पर तहसीलदार सदर जयेन्द्र सिंह के नेतृत्व में नायब तहसीलदार कूकड़ा, राजस्व निरीक्षक शहर, लेखपाल लोकेश, विकास, वसंत, बाल किशोर आदि राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही। राजस्व विभाग की टीम ने 18 बीघा बंजर भूमि जिस पर अवैध कब्जा हो चुका था, ट्रेक्टर से जोत कर अपने कब्जे में ले ली है।

कोरोना पीड़ितों के लिए भोजन व्यवस्था की सराहना की


मुजफ्फरनगर । श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना जैन तीर्थ क्षेत्र पर सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिह तथा गौरव स्वरूप, वरिष्ठ सपा नेता का प्रबंध समिति के अध्यक्ष राजेश जैन राजकुमार जैन (नावला वाले) महामंत्री  संजय जैन राजीव जैन पारस TMT शशांक जैन ने क्षेत्र पर  पहुचने पर स्वागत किया इस मोके पर  नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह  व गोरव स्वरूप ने क्षेत्र पर चल रही संपूर्ण भोजन व्यवस्था का अवलोकन किया। कोविड-19 से ग्रस्त रोगियों की इस भोजन व्यवस्था को देखकर दोनों ने ही मुक्त कंठ से प्रशंसा की ।

राजकुमार जैन महामंत्री ने कहा कि कोविड-19 जैसी राष्ट्रीय आपदा के समय पूरे समाज का यह दायित्व है कि जिस से जो बन पड़े अपनी ओर से एक दूसरे की मदद करें। कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना  ने ऐसे नगर वासियों के लिए पहल की है जो कोविड-19 से संक्रमित हैं और डॉक्टर की निगरानी में होम आइसोलेशन में हैं एवं उनके यहां भोजन पकाने की व्यवस्था नहीं है प्रबंध समिति प्रतिदिन शुद्ध सात्विक भोजन घर-घर पहुंचा रही है।

भोजन प्राप्त करने हेतु अपनी rt-pcr या एंटीजन रिपोर्ट, घर के सदस्यों की संख्या, मोबाइल नंबर, व घर का पता, मोबाइल नंबर 75201 53156 पर व्हाट्सएप पर भेजना होगा। यह भोजन व्यव्स्था नियमित रूप से चलाई जा रही है प्रतिदिन सुबह शाम का भोजन पात्र व्यक्तियों के घर-घर पहुचाया जा रहा हे

दवा व्यापारियों का किया वैक्सीनेशन

 


मुज़फ्फरनगर। सोमवार को अग्रवाल मार्केट स्थित चंद्र शील डिस्ट्रीब्यूटर पर जनपद के दवा व्यापारियों एवं उनके परिवार के लिए कोरोना वैक्सीन के कैंप का आयोजन मुजफ्फरनगर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल द्वारा किया गया। कैंप में जिलाध्यक्ष सुभाष चौहान एवं उनके परिवार ने पहली डोज लगवाई। कोरोना वैक्सीन के इस कैंप में काफी संख्या में दवा व्यापारियों ने अपने एवं अपने परिवार के लिए कोरोना की वैक्सीन लगवाई। कैंप में जिन लोगों के 12 हफ्ते पूरे हो गए थे उन्होंने वैक्सीन की दूसरी डोज भी इस कैंप के माध्यम से लगवाई। जिलाध्यक्ष सुभाष चौहान ने बताया कि उन्होंने एसोसिएशन के पत्र के माध्यम से  मंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला से आग्रह किया था की दवा व्यापारियों के लिए अलग से कोरोना वैक्सीन के लगाने की व्यवस्था की जाए। सुभाष चौहान ने बताया कि आगे भी इसी प्रकार के कैंप दवा व्यापारियों के लिए अलग से लगाने का प्रयास करेंगे। जिला परिषद में यदि जगह की व्यवस्था हो जाती है तो वहां पर भी शीघ्र ही एक कोरोना वैक्सीन के कैंप की व्यवस्था की जाएगी। इसके पश्चात 18 साल से ऊपर के दवा व्यापारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए भी कोरोना वैक्सीन के एक कैंप की व्यवस्था कराई जाएगी। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान के इस प्रयास का जनपद के सभी दवा व्यापारियों ने प्रशंसा की है। मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी भी इस कैंप पर उपस्थित रहे। पदाधिकारियों में डॉ आर के गुप्ता ,संजय गुप्ता, सतीश तायल ,संजीव वर्मा ,दिव्य प्रताप सोलंकी ,सचिन त्यागी, राजेश जुनेजा आदि दवा व्यापारी कैंप में उपस्थित रहे।

चक्रवात के चलते यूपी के 27 जिलों में तूफान का अलर्ट


लखनऊ। यास चक्रवात के कारण मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 27 जिलों में 24 से 28 मई के बीच तूफान की चेतावनी देते हुए अलर्ट रहने को कहा गया है। शासन ने सभी डीएम को जरूरी तैयारियां करने का निर्देश दिया है। मौसम विभाग की ओर से संबंधित जिलों के डीएम और राहत आयुक्त को अलर्ट किया गया है। इन जनपदों के लोगों को सलाह दी गई है कि वे मौसम पर निगाह रखें और यथासंभव खुद सुरक्षित स्थान पर रहें। मौसम विभाग की ओर से मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, संभल, बदायूं, कासगंज, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, जौनपुर, आंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, संत कबीर नगर, महराजगंज और कुशीनगर जनपद को अलर्ट किया गया है।

चक्रवात 'यास' का असर 28 मई से पहले बिहार व पूर्वी उत्तर प्रदेश में दिखेगा। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इसका असर वाराणसी व आसपास के जिलों के साथ ही गोरखपुर, प्रयागराज और लखनऊ तक दिख सकता है। जैस-जैसे यह पश्चिम की ओर बढ़ेगा इसका असर कम होता जाएगा। बीएचयू के पूर्व प्रोफेसर और मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन पांडेय ने बताया कि इस दौरान तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। जिस क्षेत्र में हवा का दवाब कम होगा, वहां तेज बारिश भी हो सकती है।

वरिष्ठ पत्रकार जेपी त्यागी के बड़े भाई का निधन

 


लखनऊ। यूएनआई के वरिष्ठ पत्रकार जेपी त्यागी के बड़े भाई डा. बी एस त्यागी का कल रात दिल्ली में निधन हो गया। वह करीब 78 वर्ष के थे तथा कुछ  दिन पहले कोरोना संक्रमित होने के बाद ठीक भी हो गये थे। कल रात उन्होंने अंतिम सांस ली।

टीआर न्यूज परिवार ईश्वर से प्रार्थना करता है कि त्यागी जी की आत्मा को शांति दे और परिवार को दुःख सहने की शक्ति दे।

आज का पंचांग और राशिफल 24 मई 2021

🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 24 मई 2021*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - वैशाख*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - त्रयोदशी रात्रि 12:11 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*

⛅ *नक्षत्र - चित्रा सुबह 09:49 तक तत्पश्चात स्वाती*

⛅ *योग - व्यतिपात सुबह 11:14 तक तत्पश्चात वरीयान्*

⛅ *राहुकाल - सुबह 07:37 से सुबह 09:17 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 05:59* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:12* 

(सूर्योदय और सुर्यास्त के समय मे जिलेवार अंतर संभव है)

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - सोमप्रदोष व्रत*

 💥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाना मना होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *वैशाख मास की अंतिम तीन तिथि* 🌷

➡ *वैशाख मास की अंतिम तीन तिथि का महत्व (24, 25 एवं 26 मई 2021)*

🙏🏻 *स्कन्दपुराण के वैष्णव खण्ड के अनुसार* 

*यास्तिस्रस्तिथयः पुण्या अंतिमाः शुक्लपक्षके ।। वैशाखमासि राजेंद्र पूर्णिमांताः शुभावहाः ।।*

*अन्त्याः पुष्करिणीसंज्ञाः सर्वपापक्षयावहाः ।। माधवे मासि यः पूर्णं स्नानं कर्त्तुं न च क्षमः ।।*

*तिथिष्वेतासु स स्नायात्पूर्ण मेव फलं लभेत् ।। सर्वे देवास्त्रयोदश्यां स्थित्वा जंतून्पुनंति हि ।।*

*पूर्णायाः पर्वतीर्थैश्च विष्णुना सह संस्थिताः ।। चतुर्दश्यां सयज्ञाश्च देवा एतान्पुनंति हि ।।* 

🙏🏻 *वैशाख मास की अंतिम तीन तिथि (त्रियोदशी, चतुर्दशी, पूर्णिमा) बहुत पवित्र और शुभकारक हैं उनका नाम "पुष्करिणी" है। ये सब पापों का क्षय करनेवाली हैं | जो सम्पूर्ण वैशाख मास में ब्राम्हमुहूर्त में पुण्यस्नान, व्रत, नियम आदि करने में असमर्थ हों, वह यदि इन ३ तिथियों में भी उसे करें तो वैशाख मास का पूरा फल पा लेता है |*

🌷 *ब्रह्मघ्नं वा सुरापं वा सर्वानेतान्पुनंति हि ।। एकादश्यां पुरा जज्ञे वैशाख्याममृतं शुभम् ।।*

*द्वादश्यां पालितं तच्च विष्णुना प्रभविष्णुना ।। त्रयोदश्यां सुधां देवान्पाययामास वै हरिः ।।*

*जघान च चतुर्दश्यां दैत्यान्देवविरोधिनः ।। पूर्णायां सर्वदेवानां साम्राज्याऽऽप्तिर्बभूव ह ।।*

*ततो देवाः सुसंतुष्टा एतासां च वरं ददुः ।। तिसृणां च तिथीनां वै प्रीत्योत्फुल्लविलोचनाः ।।*

*एता वैशाख मासस्य तिस्रश्च तिथयः शुभाः ।।* *पुत्रपौत्रादिफलदा नराणां पापहानिदाः ।।*

*योऽस्मिन्मासे च संपूर्णे न स्नातो मनुजाधमः ।। तिथित्रये तु स स्नात्वा पूर्णमेव फलं लभेत् ।।*

*तिथित्रयेप्यकुर्वाणः स्नानदानादिकं नरः ।। चांडालीं योनिमासाद्य पश्चाद्रौरवमश्नुते ।।*

🙏🏻  *पूर्वकाल में वैशाख शुक्ल एकादशी को शुभ अमृत प्रकट हुआ।  द्वादशी को भगवान विष्णु ने उसकी रक्षा की। त्रयोदशी को उन श्री हरि ने देवताओं को सुधापान कराया।  चतुर्दशी को देवविरोधी दैत्यों का संहार किया और पूर्णिमा के दिन समस्त देवताओं को उनका साम्राज्य प्राप्त हो गया। इसलिए देवताओं ने संतुष्ट होकर इन तीन तिथियों को वर दिया - “वैशाख की ये तीन शुभ तिथियाँ मनुष्यों के पापों का नाश करने वाली तथा उन्हें पुत्र-पौत्रादि फल देनेवाली हों।  जो सम्पूर्ण वैशाख में प्रात: पुण्य स्नान न कर सका हो, वह इन तिथियों में उसे कर लेने पर पूर्ण फल को ही पाता  है।  वैशाख में लौकिक कामनाओं को नियंत्रित करने पर मनुष्य निश्चय ही भगवान विष्णु का सायुज्य प्राप्त कर लेता है।”*

🌷 *गीतापाठं तु यः कुर्यादंतिमे च दिनत्रये ।। दिनेदिनेऽश्वमेधानां फलमेति न संशयः ।।*

🙏🏻 *जो वैशाख मास में अंतिम ३ दिन ‘गीता’ का पाठ करता है, उसे प्रतिदिन अश्वमेध यज्ञ का फल मिलता है |*

*सहस्रनामपठनं यः कुर्य्याच्च दिनत्रये ।। तस्य पुण्यफलं वक्तुं कः शक्तो दिवि वा भुवि ।।*

🙏🏻 *जो इन तीनों दिन ‘श्रीविष्णुसहस्रनाम’ का पाठ करता है,  उसके पुण्यफल का वर्णन करने में तो इस भूलोक व स्वर्गलोक में कौन समर्थ है | जो इन तीन दिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करता है उसके पुण्यफल की व्याख्या करने में पृथ्वीलोक तथा स्वर्गलोक में कोई समर्थ नहीं।*

🌷 *सहस्रनामभिर्देवं पूर्णायां मधुसूदनम् ।। पयसा स्नाप्य वै याति विष्णुलोकमकल्मषम् ।।*

🙏🏻 *जो वैशाख पूर्णिमा को सहस्रनामों के द्वारा भगवान् मधुसूदन को दूध से स्नान कराता है वो वैकुण्ठ धाम को जाता है।*

🌷 *यो वै भागवतं शास्त्रं शृणोत्येतद्दिनत्रये ।। न पापैर्लिप्यते क्वाऽपि पद्मपत्रमिवांभसा ।।*

🙏🏻 *जो वैशाख के अंतिम ३ दिनों में ‘भागवत’ शास्त्र का श्रवण करता है, वह जल में कमल के पत्तों की भांति कभी पापों में लिप्त नहीं होता |*

🌷 *देवत्वं मनुजैः प्राप्तं कैश्चित्सिद्धत्वमेव च ।।* *कैश्चित्प्राप्तो ब्रह्मभावो दिनत्रयनिषेवणात् ।।*

🙏🏻 *इन अंतिम ३ दिनों में शास्त्र-पठन व पुन्य्कर्मों से कितने ही मनुष्यों ने देवत्व प्राप्त कर लिया और कितने ही सिद्ध हो गये | अत: वैशाख के अंतिम दिनों में स्नान, दान, पूजन अवश्य करना चाहिए |*



          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक


: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी

06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


24 मई: सोम प्रदोष व्रत


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा


26 मई, बुधवार: बुद्ध पूर्णिमा


मेष 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज का दिन कारोबारियों के लिए लाभदायक रहेगा, लेकिन नौकरी पेशा लोगों को अपने कार्य क्षेत्र में भी सतर्क रहना होगा क्योंकि उनके शत्रु उनको परेशान करने की कोशिश करेंगे। विद्यार्थियों को पढ़ाई पर फोकस करना होगा और मन तकनीकी चीजों की ओर ज्यादा लगेगा। आज आपको अपने व्यापार के लिए कुछ अनुभवी व वरिष्ठ सदस्यों की सलाह की आवश्यकता होगी। दांपत्य जीवन का सुखमय रहेगा। सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों की ख्याति आज चारों ओर फैलेगी। सायंकाल का समय आज आप अपने पिताजी के साथ कुछ पारिवारिक समस्याओं का समाधान खोजने में व्यतीत करेंगे।

वृष 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आप किसी जरूरी चीज की खरीदारी का मन बना सकते है, लेकिन बजट और परिस्थिति को देखकर फिलहाल आपका मूड बदल सकता हैं। आपको अपनी आय और व्यय दोनों में संतुलन बना कर रखना होगा, नहीं तो आपकी आर्थिक स्थिति पर संकट मंडरा सकता है। नौकरी में आज आपको महिला मित्रों के साथ तालमेल बनाकर रखना होगा, तभी फायदा होगा। यदि आज किसी संपत्ति को खरीदने का मन बना रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। सायं काल का समय आज आप अपने जीवनसाथी के साथ संतान के भविष्य की योजनाओं पर विचार विमर्श करें

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए कुछ उलझन भरा रह सकता है। व्यापार में अच्छी तरह से काम आपके हाथ मे आ सकते हैं, जिससे व्यस्तता रहेगी और आप परिवार के सदस्यों को समय नहीं दे पाएंगे, जिससे आपके जीवनसाथी से आपकी अनबन हो सकती है, लेकिन आज आपको उन्हें मनाने का भरपूर प्रयास करना होगा। यदि आप अपने व्यापार के लिए किसी संस्था या व्यक्ति से कर्ज लेना चाहते हैं, तो वह आज आपको आसानी से मिल जाएगा। आज आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना हितकर रहेगा, जिससे आपको अनेकों लाभ भी होंगे। राजनीतिक क्षेत्र में भी आज आपकी रुचि बढ़ी हुई दिखेगी।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए उन्नति के नए-नए मार्ग खोलेगा। आज आप अपने बिजनेस के लिए अपने बड़े भाई व अपनी बहन से सलाह ले सकते हैं। आज आपके परिवार में यदि किसी सदस्य से तनाव चल रहा था, तो आज पुरानी बातों को लेकर सोच विचार कर सकते हैं। नौकरी मे आपका काम सुचारू रूप से लेगा, इसका आपको ध्यान रखना होगा, तभी आपकी तरक्की होती दिख रही है। साहस और जोखिम वाले काम में भी आज आप हाथ डाल सकते हैं, इसमें आपको भरपूर लाभ भी होगा। विद्यार्थी यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा।

सिंह

आज का दिन आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा। कार्यक्षेत्र में जिम्मेदारियों का दबाव रहेगा, लेकिन आपको अधिकारियों और साथियों का सहयोग मिलेगा, जिससे आप अपने ऊपर दवाब कम महसूस करेंगे और अपने कार्य को समय पर करके देंगे। आर्थिक मामलों में आपका दिन मिलाजुला रहेगा। आज आप को किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़े, तो उसे कुछ समय के लिए टाल देना क्योंकि आज आपके स्वास्थ्य में कमी आ सकती है। यदि आज आप किसी नए काम व योजना पर कार्य शुरू करना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम नहीं है, उसे आगे के लिए टाल दें। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए विकास का कारक रहेगा। आज आपको अपनी संतान की शिक्षा की चिंता सता सकती हैं, जिससे आप परेशान नजर आएंगे, लेकिन जीवन साथी के सहयोग से सायंकाल तक आपकी परेशानी हल होगी। कार्य क्षेत्र में आज स्थिति सामान्य रहेगी। आय के नए स्त्रोत बनेंगे, लेकिन मार्केटिंग और सेल्स से जुड़े लोगों पर आज टारगेट का दवाब रहेगा, जिससे वह थोड़ा चिंतित में नजर आएंगे। आज आप घरेलू उपयोग की चीजों के कुछ खरीदारी भी कर सकते हैं। सायंकाल के समय आज आपका मन आध्यात्म में लगेगा। आज आप अपने लिए कुछ धन व्यय करेंगे, जिसमें कुछ जरूरी चीजें मोबाइल, लैपटॉप इत्यादि खरीद सकते हैं।

तुला 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपके लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होंगे, जिससे आपके मन में प्रसन्नता रहेगी। भाई बहनों के सहयोग से पारिवारिक बिजनेस में उन्नति होगी। आर्थिक विषयों को लेकर आज थोड़े चिंतित हो सकते हैं। आज आपको जोखिम भरे कार्यों से दूर रहना होगा क्योंकि इसमें आपको नुकसान हो सकता है। व्यापार के लिए आज आप छोटी दूरी की यात्रा पर भी जा सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। भाई के विवाह में आ रही बाधा आज दूर होगी।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से उन्नति दायक रहेगा। अगर आज आप कहीं निवेश करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। पारिवारिक जीवन में तालमेल बना रहेगा। आज आप अपने गृह निर्माण से जुड़े कुछ कार्य को करवा सकते हैं। प्रेम जीवन में आज कोई तनाव उत्पन्न हो सकता है, जिससे आपका जीवन साथी के साथ टकराव हो सकता है। संतान के विवाह में आ रही बाधा दूर होगी, जिससे आपका मानसिक बोझ कम होगा। आज आपको अपनी माता जी की सेहत के प्रति सचेत रहना होगा क्योंकि उनको कोई रोग परेशान कर सकता है।

धनु 

आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। कार्य क्षेत्र में आज तकनीकी ज्ञान और अनुभव का आपको लाभ मिलेगा। धर्म-कर्म के कार्य में भी आज आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, इसमें कुछ धन भी व्यय होगा। नौकरी कर रहे जातकों को आज किसी महिला मित्र के सहयोग से लाभ मिलता दिख रहा है, लेकिन आपको अपने अधिकारियों से मधुर वाणी का प्रयोग करना होगा, नहीं तो वह आपके बनते हुए काम बिगाड़ सकते हैं। आज आपकी संपत्ति में भी इजाफा होगा। आज आप अपने घर की दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी कुछ धन व्यय करेंगे।

मकर 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहेगा। कार्य क्षेत्र में आज आप कुछ नए-नए प्रयास करेंगे, जिनका आपको भरपूर लाभ भी मिलेगा। आज यदि आपका इस परिवार में किसी से कोई वाद विवाद हुआ है, तो उसे लेकर आज आप सोच विचार में रहेंगे। आज आप अपनी संतान की सेहत के प्रति थोड़े चिंतित रह सकते हैं। ससुराल पक्ष से आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है, लेकिन आज आपको अपनी आय और व्यय दोनों में संतुलन बना कर रखना होगा। यदि आपने साझेदारी में कोई व्यापार चलाया हुआ है, तो उसमें आज आपको भरपूर सफलता मिलेगी।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। यदि आज आप को व्यापार संबंधी कोई महत्वपूर्ण फैसला लेना हो, तो कोई निर्णय जल्दबाजी में बिल्कुल ना लें, नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। आज आपको अपनी सेहत के प्रति सचेत रहना होगा क्योंकि उसमें कमी आ सकती है। यदि आपको कोई रोग लंबे समय से परेशान कर रहा था, तो उसमें आज वृद्धि हो सकती है। आज आपको अपने किसी परिचित से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आज आप अपनी संतान के भविष्य से संबंधित कुछ अहम फैसलों पर निर्णय ले सकते हैं, जिनमें आपको पिताजी की सलाह की आवश्यकता होगी।

मीन 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। पारिवारिक बिजनेस मे जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। आज आपका कोई जरूरी कार्य बन जाने से आपको बहुत खुशी होगी, जिसके लिए आप कोई पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं। सायंकाल का समय आज आप किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं। सामाजिक क्षेत्र में आज आपकी ख्याति चारो ओर फैलेगी, जिसमें आप कुछ धन भी व्यय करेंगे। विद्यार्थियों को आज अत्यधिक मेहनत की आवश्यकता होगी, तभी सफलता मिलती दिख रही है। पारिवारिक जीवन आनंददायक रहेगा


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 24 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं।


अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा।



 

शुभ दिनांक : 6, 15, 24

 

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78


 

शुभ वर्ष : 2022, 2026

 

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी

 

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा। लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।

रविवार, 23 मई 2021

तीन भाईयों के विछोह पर डा संजीव बालियान का मार्मिक संदेश


मुजफ्फरनगर । केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने अपने दो भाईयों और राज्य मंत्री विजय कश्यप के निधन पर मार्मिक संदेश जारी कर उनके अधूरे संकल्पों को पूरा करने का संकल्प जताया है। उनका श्रद्धांजलि संदेश - 

मेरे भाई

आप एक यौद्धा थे आपने हमे हर परिस्थिति में लड़ना सिखाया। आप थे तो कैसी भी कठिनाई हो लगता था आपको बता दूंगा आप संभाल लेंगे । अब कोई डांट लगाने वाला या समझाने वाला भी नही रहा।

आपका सपना शाहपुर को एक खेल एवं अध्ययन का केंद्र बनाने का था जहाँ कुश्ती, कब्बड़ीं, एथेलेटिक्स, शूटिंग सबके सेन्टर शाहपुर कॉलेज में हो आपने शुरुआत कर दी थी कोशिश करूंगा आपका सपना पूरा हो पर आपके बिना यह सब पूरा करना बड़ा मुश्किल होगा।

पिछले एक सप्ताह में तीन भाई हमे छोड़कर चले गये, दो जिनसे खून का रिश्ता था राहुल व जितेंद्र और तीसरा मेरा धर्म भाई विजय कश्यप  मेरा बेहद विश्वसनीय राजनीति मित्र जो हमेशा हर स्थिति में मेरे साथ रहा-- मेरा विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री।


अलविदा भाइयो

संजीव बालियान

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...