मुज़फ्फरनगर l एसएसपी अभिषेक यादव ने सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए सब इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह को पुरकाजी थाने से खतौली
थाने स्थानांतरित किया गया है l
मुज़फ्फरनगर l एसएसपी अभिषेक यादव ने सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए सब इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह को पुरकाजी थाने से खतौली
मुजफ्फरनगर। जिले में कोरोना का प्रकोप पंचायत चुनाव के बाद से गांव-गांव तक पहुंच गया है। आज भी बरला की नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान की कोरोना से मौत हो गई है। शहरों के बाद अब कोरोना गांव में तेजी से पैर फैलता जा रहा है। ऐसा ही एक ताजा मामला पचेंड़ा रोड़ पर देखने को मिला l जहां स्वस्थ्य विभाग के दावों की पोल खोलता दिखाई दिया l जहां एक महिला रास्ते से जा रही थी कि अचानक ही वह चक्कर खाकर गिर गई। महिला के परिजनों द्वारा महिला का कोरोना पॉजिटिव होना बताया जा रहा है।
मामला नई मंडी थाना क्षेत्र के पचेन्डा रोड है जहां एक महिला की तबियत बिगड़ने पर आस-पास मौजूद लोगों ने एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन स्वास्थ विभाग की लापरवाही के चलते करीब एक घंटे तक भी एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची और वही महिला तड़पती रही। महिला ने तड़फ-तड़फ कर वहीं पर दम तोड़ दिया। लोगों ने बताया कि महिला का आक्सीजन लेवल कम हो रहा था l
वर्ष 2016 में 13 मई के दिन बाबा हरदेव सिंह जी अपने नश्वर शरीर को त्याग कर निराकार प्रभु में विलीन हो गए थे। तभी से प्रतिवर्ष यह दिन निरंकारी जगत में "समर्पण दिवस" के रूप में बाबा हरदेव सिंह जी को समर्पित किया जाता है।
इसी उपलक्ष में सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने निरंकारी जगत और प्रभु प्रेमियों को संबोधित करते हुए फरमाया कि जब हम बाबाजी की केवल मुस्कान को याद करते हैं तो कितनी ठंडक महसूस होती है। उन्होंने हमें सच्चा मनुष्य बनने की युक्ति सिखाई । हम सही मायने में मानव की भांति अपना जीवन जिए क्योंकि ऐसा ही भक्ति भरा, प्रेम वाला और निरंकार प्रभु से जुड़ कर जिया गया जीवन ही बाबा जी को प्रिय था । उनकी शिक्षाओं पर चलकर हम प्रतिदिन अपने जीवन में निखार लाएं ताकि यह ज्ञान की ज्योति घर-घर पहुंचे, जो उनकी अभिलाषा थी।
बाबा हरदेव सिंह जी ने 36 वर्षों तक मिशन की बागडोर संभाली। उनकी छत्रछाया में मिशन 17 देशों से चलकर विश्व के प्रत्येक महाद्वीप के 60 राष्ट्रों तक पहुंचा, जिसमें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के समागम, युवा सम्मेलन, सत्संग कार्यक्रम, समाज सेवा उपक्रम, विभिन्न धार्मिक तथा आध्यात्मिक संस्थाओं के साथ तालमेल जैसे आयोजन सम्मिलित थे। संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा संत निरंकारी मिशन को सामाजिक एवं आर्थिक परिषद के सलाहकार के रूप मान्यता भी बाबाजी के समय में ही प्रदान की गई थी।
आध्यात्मिक जागरूकता के अतिरिक्त समाज कल्याण के लिए भी बाबा जी ने अनेक सार्थक कदम उठाए। जिसमें मुख्यतः रक्तदान, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, व्यवसाय मार्गदर्शन केंद्र के लिए किए गए कार्य सम्मिलित हैं। इसके अतिरिक्त बाबा जी ने स्वयं रक्तदान करके मिशन के रक्तदान अभियान की शुरुआत की। मिशन के पहले ब्लड बैंक (Blood Bank) का लोकार्पण 28 जनवरी 2016 को बाबा हरदेव सिंह जी ने किया, जो विले पार्ले मुंबई में स्थित है।
बाबा हरदेव सिंह जी प्रेम और करुणा की सजीव मूरत थे और यही कारण था कि वह प्रत्येक स्तर के लोगों के प्रिय रहे, जिसका प्रतिबिंब संत निरंकारी मिशन है। निरंकारी मिशन में विभिन्न धर्म, जाति, वर्ण के लोग समस्त भेदभाव को भूलाकर प्रेम व शांतिपूर्ण गुण जैसे मानवीय मूल्यों को जीवन में धारण करते हैं ।
उनके द्वारा जन कल्याण के लिए की गई सेवाएं एक स्वर्णिम इतिहास बनकर आज भी मानवता को प्रेरित कर रही हैं। बाबाजी की सिखलाईयों पर चलकर सभी श्रद्धालु भक्त प्रतिपल उनकी शिक्षाओं को याद करते हैं तथा उनका अनुसरण भी करते हैं।
मुजफ्फरनगर । शहर के बीचोबीच बाला जी चौक पर बने कोविड सेंटर में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि विवाद इतना बढ़ गया कि तीमारदारों में डॉक्टर के बीच हाथापाई के साथ-साथ अस्पताल के बाहर गोली भी चली। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई सूचना पर शहर कोतवाली प्रभारी योगेश शर्मा भारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे इसके बाद उन्होंने आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी।
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के आर्यपुरी स्थित डॉ. देवेन्द्र सैनी हार्ट केयर सेंटर को बनाए गए कॉविड सेंटर का है जहां कोरोना ग्रस्त एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत के बाद युवक के परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए वहां जम कर हंगामा किया। हंगामे को देखते हुए अस्पताल से डॉक्टर और वहां कार्यरत स्टाफ बहार आया जिसके बाद परिजनों एवं डॉक्टरों के बीच हाथापाई हुई। विवाद इतना बढ़ गया कि मरीज के परिजनों ने गुस्से में आकर अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया। अस्पताल के बाहर ही कई राउंड फायरिंग किए जाने से दहशत फैल गई। बताया जाता है कि अस्पताल की ओर से गोली चलाई गई। अस्पताल में झगड़े की सूचना शहर कोतवाली को दी गई जहां से इस्पेक्टर योगेश शर्मा मय फोर्स के मौके पर मौके पर पहुंचे। मामले को संभालने की कोशिश की। मामला संभलता ना देख स्पेक्टर योगेश शर्मा ने आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी सूचना पर एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार व सीओ सिटी कुलदीप कुमार मौके पर पहुंचे जिसके बाद से अभी तक परिजनों को समझाने की भरसक कोशिश की जा रही है। दूसरी ओर डाक्टर ने हंगामा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस अस्पताल का संचालन आईएमए के अध्यक्ष डॉ एम एल गर्ग एवं डा सैनी कर रहे हैं। यहां 11 हजार रुपये प्रतिदिन में इलाज का दावा किया गया था लेकिन आरोप है कि मरीजों से लाखों रुपये वसूल किए जा रहे हैं। इस मामले में भी दो दिन में दो लाख वसूली का आरोप है।
*Corona Sheet -Muzaffarnagar DATE--13-05-2021*
------------------
TOTAL RESULT RECVD--1053
TOTAL NEGATIVE--872
TOTAL RTPCR POSITIVE 181
TOTAL ANTIGEN POSITIVE --120
PVT LAB POSITIVE --137
Positive Other Distt--4
*TOTAL POSITIVE CASE --442*
TOTAL CUMMULATIVE POSITIVE CASE --26797
TOTAL DISCHARGE --855
TOTAL CUMMULATIVE DISCHARGE 20981
TOTAL DEATH---02
CUMMULATIVE DEATH- 215
TOTAL ACTIVE CASE--5601
मुजफ्फरनगर l खेत में पानी देने के लिए गए युवा किसान की करंट लगने से मौत हो गई l जिसकी सूचना खेत में काम कर रहे लोगों ने परिजनों को दी l परिजनों में कोहराम मच गया l
मामला जानसठ थाना क्षेत्र के गांव का है पानी देने गए युवक की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई l इसकी सूचना जैसे ही परिवार में पहुंची परिवार में कोहराम मच गया l
देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने हेतु शामली रोड पर स्थित आज भूमिया के मंदिर में यज्ञ किया गया और परमपिता परमात्मा से इस भयंकर बीमारी को धरती से खत्म करने की प्रार्थना की गई इसके तत्पश्चात अध्यक्ष द्वारा वार्ड संख्या 2 श्रीमती सुनीता खटीक पत्नी नरेश खटीक मान्य सभासद तथा सचिन कुमार सभासद वार्ड संख्या 4 के रामलीला क्षेत्र में पावर स्प्रे सैनिटाइजर का निरीक्षण किया गया। अंजू अग्रवाल के द्वारा कहा गया कि कल सेकंड राउंड का सैनिटाइजर कार्य पूर्ण हो जाएगा और फिर हम थर्ड राउंड में नगर मैं सैनिटाइजर करने का कार्य करेंगे तथा यह अनवरत जारी रहेगा l आज वार्ड संख्या 46, 47, 22, 40 एवं 6, 19 एवं 34 में भी सैनिटाइजर का कार्य कराया गया l पृथक प्रथक स्थानों पर पालिका अध्यक्ष के साथ अमित बॉबी मोहित मलिक सचिन कुमार नरेश खटीक सभासद के अलावा डॉक्टर संजीव कुमार नगर स्वास्थ्य अधिकारी, राजीव कुमार मुख्य सफाई निरीक्षक, उमाकांत शर्मा, नदीम खान सुपरवाइजर, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एवं एसके बिट्टू मौजूद रहे ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि कि वे बीमार होने पर अपना इलाज किसी भी फर्जी झोलाछाप चिकित्सक से ना कराएं वह केवल पंजीकृत चिकित्सकों से तथा सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर ही अपना इलाज कराएं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जो मरीज होम आइसोलेशन में रह रहे उन व्यक्तियों को आसानी से ऑक्सीजन उपलब्ध हो सके इसके लिए प्रतिदिन प्रत्येक ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर 10-10 ऑक्सीजन सिलेंडर देने की व्यवस्था की गई है, इससे नागरिकों को ऑक्सीजन सिलेंडर लेने में सुलभता होगी तथा वह अपने गांव के ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य केंद्र से ही ऑक्सीजन सिलेंडर प्राप्त कर सकेंगे।
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...