मंगलवार, 11 मई 2021

मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में सीएमओ ने पूछी मरीजों की खैरियत


 मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार द्वारा आज मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर में कॉविड वार्ड पहुंच कर रोगियों से बात कर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना तथा उनकी समस्याओं को सुनकर उनका समाधान कराया। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद में मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर को कोविड-19 अस्पताल बनाया गया है,जहां पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एसडीएम आदि अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा प्रतिदिन प्रातः 10:00 बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में पहुंचकर वहां पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वार्ड में भर्ती मरीजों का हाल स्वयं जिलाधिकारी महोदया द्वारा व्यक्तिगत रूप से लिया जाता है लेकिन आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग वार्ता में तकनीकी खराबी के कारण कुछ ही मरीजों से वार्ता हो पाई थी जिस वजह से मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्वयं पी पी ई  किट पहनकर कोविड-19 वार्ड में मरीजों का हाल जानने के लिए पहुंच गए।

 मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से जनपद के जनप्रतिनिधियों द्वारा भी उनसे यह शिकायत की जा रही थी कि वार्ड में भर्ती मरीजों की समस्याएं नहीं सुनी जा रही है जिस वजह से भी आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्वयं ही पीपीई किट पहनकर कोविड-19  वार्ड पहुंचकर प्रत्येक मरीज का हालचाल जाना तथा उन्हें स्वास्थ्य  संबंधी परामर्श दिया उन्होंने सभी रोगियों के पास पहुंचकर व्यक्तिगत रूप से उनसे बात कर उन्हें मानसिक रूप से सशक्त बनने के लिए प्रेरित किया तथा उन्हें यदि किसी प्रकार की समस्या थी तो उस समस्या के समाधान का निवारण भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा  त्वरित रूप से कराया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना कि इस वैश्विक महामारी में हम सभी का कर्तव्य है कि हम सब कोरोना से बचाव के प्रति सजग रहें, स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों का पालन करें तथा अतिआवश्यक होने पर अपने घरों से बाहर निकले तथा मानसिक रूप से सशक्त बने रहे।

अनूठी सेवा : गरीबों को मुफ्त दवाएं देंगे राजेश जुनेजा


मुजफ्फरनगर । कोरोना आपदा के इस विकट समय में  सभी लोग तरह तरह की विपत्तियों में घिरे हुए हैं।सभी लोग मजबूर हैं वह चाह कर भी किसी की मदद भी नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे विकट समय में मुज़फ्फरनगर कैमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान ने अपने सभी पदाधिकारियों एवं सभी दवा व्यापारियों से एक अपील की है कि कोरोना आपदा के इस विकट समय में जिससे जो भी बन सके वह उस रूप में लोगों की मदद करे।अध्यक्ष सुभाष चौहान की अपील पर  एसोसिएशन के संगठन मंत्री राजेश जुनेजा ने गरीब लोगों की मदद के लिए एक अनूठी पहल की है।इस महामारी में कुछ दवाईयों की बाजार में शॉर्टेज हो गई है।उन्हीं में से कुछ आवश्यक दवाइयां जेसे कि TAB ZINC 50 MG ,TAB IVERMECTIN 12 MG,TAB PARACETAMOL 650 MG, CHOLECALCIFEROL 60000 IU SACHET/CAPSULE  राजेश जुनेजा जी के प्रतिष्ठान श्री कृष्णा फार्मास्युटिकल,34/41,आर्य समाज रोड, मुज़फ्फरनगर पर उपलब्ध हैं।राजेश जुनेजा ने कहा है कि वह इन आवश्यक दवाओं को गरीब लोगों को डॉक्टर के पर्चे पर फ्री में देंगे।उन्होंने कहा कि मेरे पास इन आवश्यक दवाओं का जितना भी स्टॉक है वह इस सारे स्टॉक को गरीब लोगों को फ्री में उपलब्ध कराएंगे राजेश जुनेजा की इस पहल का सभी लोगों ने दिल से स्वागत किया है।

जिले में सभी सीएचसी और पीएचसी पर ओपीडी सुविधा प्रारंभ


मुजफ्फरनगर । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं ट्रॉमा सेंटर पर चिकित्सकों की तैनाती कर दी गई है , जिससे नागरिक अपनी सुविधानुसार अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अथवा दूरभाष के माध्यम से संपर्क कर स्वास्थ्य परामर्श ले सकते हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में वर्तमान समय में 11 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 43 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा एक ट्रामा सेंटर है जिन पर चिकित्सकों की नियुक्ति कर दी गई है वर्तमान में पूरे जनपद में ऐसा कोई भी सामुदायिक या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं है जहां पर चिकित्सक की तैनाती नहीं की गई हो उन्होंने सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह अपने निर्धारित स्थान पर प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक ओपीडी करना सुनिश्चित करेंगे साथ ही उन को निर्देशित किया गया है कि उनके दूरभाष नंबर पर किसी भी रोगी की कॉल

आने पर संबंधित चिकित्सा अधिकारी रोगी की काल कॉल को सुनते हुए उनकी परेशानी का निस्तारण कर रोगी को उपचार कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सा अधिकारी अपने पूर्ण मनोयोग के साथ ड्यूटी करना सुनिश्चित करें अन्यथा किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर उनके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

जिले में आक्सीजन की एक और बंदिश , पंजीकृत चिकित्सकों के पर्चे पर ही मिलेगी ऑक्सीजन


 


मुजफ्फरनगर । जिला स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा अब पंजीकृत चिकित्सकों द्वारा ही  जारी किए गए पर्चे पर  ऑक्सीजन देने की सूचना जारी की है ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में घर में अपना इलाज करा रहे रोगियों के लिए अब केवल मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में पंजीकृत चिकित्सकों के द्वारा ही ऑक्सीजन की मांग की जा सकती है जिसके लिए निजी चिकित्सक को एक निर्धारित प्रारूप पर ऑक्सीजन की मांग के लिए प्रमाण पत्र देना होगा साथ ही चिकित्सक के द्वारा अपना (प्रिसक्रिप्शन) पर्चा भी उपलब्ध कराया जाएगा जिसके पश्चात मरीज को ऑक्सीजन दी जा सकेगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में पंजीकृत एमबीबीएस चिकित्सकों के अलावा अन्य किसी भी पद्धति के चिकित्सकों को ऑक्सीजन नहीं दी जाएगी उन्होंने बताया कि ऐसा करने से ऑक्सीजन का दुरुपयोग भी रोका जा सकेगा।

मिलकर लड़ेंगे तो जीतेंगे कोरोना से जंग : अशोक बाठला


मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ समाजसेवी व भाजपा नेता अशोक बाठला ने सभी जनपद वासियों से अपील की जिस तरह पवित्र त्योहार ईद उल फितर आ रहा है इसी के मद्देनजर सभी जनपद वासियों से अपील  है कि महामारी के खात्मे के लिए बाजारों में अनावश्यक भीड ना करें। सोशल डिस्टेंसिंग कोविड-19 के नियमों का विशेष रूप से ध्यान रखें। सभी मुस्लिम भाई अपने घरों  में ईद का पवित्र त्यौहार अपने परिवार के साथ मनाएं। कोरोना चरम सीमा पर है। उसी के मद्देनजर पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगा हुआ है। उन्होंने सभी जनपद वासियों से अपील है कि कोई भी लॉक डाउन का उल्लंघन ना करें। कोई भी बाहर मत घूमें। अनावश्यक रूप से इधर उधर सड़कों पर मत खड़े होंं। रोड पर मत घूमें। अपने घरों में रहेंं। लगातार सैनिटाइजर करते रहे बिना मास्क के रोड पर बिल्कुल भी ना निकले यदि कोई आवश्यक कार्य है तभी घर से बाहर निकलें। अनावश्यक रूप से घरों से बाहर बिल्कुल भी ना निकले लगातार हाथ धोते रहें साथ ही अपना इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत रखें। खाली पेट ना रहे पानी ज्यादा से ज्यादा पिए गुनगुना पानी पिएं। घर में पेड़ पौधे लगाएं। सब नियमों का पालन करेंगे तो कोरोना को हराने में कामयाब होंगे।

मुजफ्फरनगर पहुंचा ब्लैक फंगस का खतरा


 मेरठ । महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद मेरठ में ब्लैक फंगस का केस आया। मेरठ में ब्लैक फंगस से पीड़ित 2 कोविड मरीज़ मिलें हैं।  इनमें मुजफ्फरनगर के एक मरीज शामिल हैं। 

कोरोना मरीजों के लिए ब्लैक फंगस नया खतरा बनकर उभरा है। महाराष्ट्र और नई दिल्ली के बाद  मेरठ में भी ब्लैक फंगस के दो मरीज मिले हैं। न्यूटीमा अस्पताल के कोविड केंद्र में भर्ती दो मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है मरीज की हालत गंभीर है। इनमें एक मूल रूप से मुजफ्फरनगर निवासी सतीश चंद्र अग्रवाल हैं जिनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था जबकि दूसरे बिजनौर निवासी मनोज सैनी हैं। यह बीमारी उन मरीजों में ज्यादा है, जो इम्युनोसप्रेशन की दवाएं लेते हैं या जिनकी प्रतिरोधक क्षमता कम हो गई है मेरठ में ब्लेक फंगस के मरीजो के मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम मचा हुआ है। डॉक्टरों की एक टीम दोनों मरीजो की स्थिति पर नज़र रखे हुए है मगर मरीजों की हालत काफी नाजुक है

डाक्टरों ने बताया कि ब्लैक फंगस यानी म्यूकरमाइकोसिस नामक बीमारी नान कोविड में मिलती रही है, लेकिन कोविड में पहली बार दिखी यह बीमारी म्यूकर नामक फंगस से होती है, जो वातावरण में रहते हैं नाक और आंख से होता हुआ संक्रमण दिमाग तक पहुंचता है। इसमें मरीज के दिमाग का अगला हिस्सा अंदर से सूज जाता है आंखें काली पडऩे के साथ ही बाहर निकल आती हैं। आंखों के मूवमेंट के साथ रोशनी भी खत्म हो जाती है। डाक्टरों का कहना है कि यह फंगस कई मरीजों के साइनस में रहता है लेकिन एक्टिव नहीं हो पाता है नाक में एक विशेष उपकरण डालकर साइनस को साफ भी करते हैं। कोरोना में प्रतिरोधक क्षमता कम होने पर बाद में यह फंगस हर अंग तक पहुंच जाता है। 

कोरोना मरीजों को स्टेरायड देने से शुगर भी बढ़ जाती है फंगस ग्लूकोज खाकर बढ़ता है। शुगर के पुराने रोगियों में ब्लैक फंगस का खतरा मिल रहा है। यह जानलेवा साबित हो रहा है फंगस नाक के जरिए बलगम में मिलकर दिमाग तक पहुंचता है शुगर को काबू में रखें कोरोना से ठीक होने पर शुगर को रोजाना नापते रहें धूल और प्रदूषण से भी बचें। नाक के अंदर काले व भूरे रंग की पपड़ी जमना, नाक बंद होना, ऊपर के होठों का सुन्न होना व आंखों का लाल होना इसके लक्षण है स्ट्रांग एंटीफंगल दवाएं देनी पड़ती हैं। डॉक्टर संदीप गर्ग डायरेक्टर न्यूट्रिमा हॉस्पिटल मेरठ ने यह जानकारी दी।

जिले में कोरोना कर्फ़्यू के बीच नियमों के साथ खुले मदिरालय

 मुज़फ्फरनगर । प्रदेश में 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगा है। पिछले कई दिनों से यूपी के जिलों में शराब की दुकानें बंद हैं। अब अधिकांश जिलों के डीएम ने आदेश जारी कर दुकानें खुलवा दी है। प्रदेश के साथ जिले में भी मंगलवार से ही शराब की दुकानें खुल रही हैं। दुकानों के बाहर 6 फीट की दूरी पर गोला बनाना होगा, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जा सके। 


जानिए क्या है नियम : 

- जिले मेें आबकारी निरीक्षकों द्वारा सभी अनुज्ञापियों को व्हाट्सएप कर संदेश भेजा गया है कि मंगलवार से समस्त थोक व फुटकर आबकारी अनुज्ञापन (बार को छोड़कर) सुबह 10 से सायं 7 बजे तक कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खोले जा सकेंगे। सभी दुकानदारों को मास्क पहनना अनिवार्य है।

- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए मदिरा विक्रय की जाएगी।सभी दुकानों पर  सैनिटाइजर की उपलब्धता अनिवार्य होगी। 

- लाइसेंसधारकों को भेजे गए संदेश में साफ किया गया है कि मॉडल शॉप और देशी मदिरा दुकानों की कैंटीन फिलहाल संचालित नहीं की जाएंगी

कोरोना सैंपल की जांच अब मुजफ्फरनगर में होगी:जिलाधिकारी

 मुजफ्फरनगर । कोरोना सैंपल की जांच अब मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर में भी होगी। 

जनपद में कोरोना की जांच हेतु अब तक मेरठ जांच रिपोर्ट के लिए सैंपल भेजे जाते थे। अब जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के अथक प्रयासों से व सीडीओ आलोक यादव के मेहनत से बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में एक एक्स्ट्रा मशीन कोरोना जांच की लगवाई गई है जो मशीन अब तत्काल इमरजेंसी में कोरोना की सेम्पलिंग की जांच किया करेगी। इससे समय की बचत हुआ करेगी। यह मशीन केवल इमरजेंसी केस सैंपलिंग की ही जांच किया करेगी। अब तक मरीजों की जांच रिपोर्ट मेरठ से आने पर समय ज्यादा लगता था और काफी प्रशासन का नुकसान होता था इसी के मद्देनजर यह जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी का प्रयास सराहनीय है। बाकी मुजफ्फरनगर बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज के अंदर खुद की मेडिकल कॉलेज की प्राइवेट लेब है जहां कोई भी जाकर अपनी सेम्पलिंग की भुगतान कर के जांच करा सकता है।


जिले में एक पुलिस अधिकारी और पूर्व प्रधानाचार्य सहित तीन की कोरोना से मौत

 मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर जिले भर में अपना कहर बरपाते हुए आगे बढ़ रही है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग की ओर से किए जा रहे सभी उपाय निष्फल ही साबित हो रहे हैं। आज पूर्व पुलिस अधिकारी और पूर्व प्रधानाचार्य समय तीन लोगों की कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर दुखद मौत हो गई है। मंगलवार को थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गांधी नगर में रह रहे पूर्व पुलिस अधिकारी डीएसपी चितरंजन चौहान का दुखद निधन हो गया है। दिवंगत हुए पूर्व डीएसपी चितरंजन चौहान शामली जनपद के कैराना व मुजफ्फरनगर के थाना नई मंडी कोतवाली पर कोतवाल के रूप में पद पर तैनात रहे हैं। इसके अलावा उनकी तैनाती नोएडा में भी रही, जहां चितरंजन चैहान डीएसपी के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। दिवंगत हुए चितरंजन चौहान बहुत ही व्यवहारिक, मिलनसार और सहृदय व्यकितत्व के इंसान थे। इसके अलावा ग्राम रेई के मूल निवासी डीएवी इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य आनंद प्रकाश त्यागी का भी मंगलवार को कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आकर निधन हो गया है। इसी प्रकार थाना सिविल लाइन क्षेत्र में सरवट रोड पर रह रहे अंकित त्यागी उर्फ अक्कू फलौदा वालों का कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर देर रात बेगराजपुर मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दुखद निधन हो गया है। कोरोना-19 के प्रोटोकॉल के तहत आज सवेरे इनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। जवान बेटे की मौत हो


पांच मिनट देरी से पहुंची आक्सीजन, 11 की मौत


तिरुपति। आंध्र प्रदेश के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कोरोना के 11 मरीजों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी की मौत ऑक्सीजन की कमी के चलते हुई है। ऑक्सीजन की सप्लाई में सिर्फ पांच मिनट की देरी हुई थी, जिस दौरान वहां भर्ती 11 मरीजों की जान चली गई। वहीं, मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। 

चित्तूर के जिला कलेक्टर एम हरि नारायणन के मुताबिक, यह घटना तिरुपति के रुइया अस्पताल की है। इसे कोविड अस्पताल घोषित किया गया है। उनके मुताबिक, सभी मरीज आईसीयू वार्ड में भर्ती थे। अचानक ऑक्सीजन की कमी के चलते 11 मरीजों की जान चली गई। उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन खत्म होने पर सिलेंडर दोबारा भरने में पांच मिनट का अंतराल था। सिलेंडर का दबाव कम होने के कारण मरीजों को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिलने से उनकी मौत हो गई।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...