सोमवार, 5 अप्रैल 2021

सात वर्षीय बालक की हत्या में स्कूल संचालक समेत चार को उम्रकैद

 


मुज़फ्फरनगर। गत18 जुलाई 2016 को स्कूटर पर जानसठ लौट रहे 7 वर्षीय बालक की गोली मारकर हत्या व पिता को घायल करने के मामले में आरोपी स्कूल संचालन अमित कुमार,उस के तीन साथियों  आबिद राहुल व अजय को उम्र कैद व 30,30 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है। मामले की सुनवाई एडी जे 6 निशांत देव की कोर्ट में हुई। अभियोजन की ओर से  ए डी जी सी नीरज कांत मालिक व प्रदीप शर्मा ने पैरवी कर 16 गवाह पेश किए। 

अभियोजन की कहानी के अनुसार गत18 जुलाई 2016 को खतौली जानसठ मार्ग पर स्कूटर  पर जानसठ लौट रहे थे। गोली से हमला कर 7 वर्षीय वरुण की हत्या व पिता विनोद को  घायल कर दिया था। आरोपी अमित वविनोद के स्कूल थे। जिसमें विनोद के स्कूल में अधिक बालक थे। इसी रंजिश को लेकर अमित ने अपने 3 साथियों के साथ हमला किया था। घटना के बारे मे विनोद की पत्नी अलका ने मामला दर्ज कराया था। एडीजीसी प्रदीप शर्मा ने मामले में कड़ी पैरवी की। 

जिले में कोरोना का रिकाॅड मिले 99 मामले


मुजफ्फरनगर। जिले में आज एक बार फिर कोरोना ने नया रिकाॅर्ड बनाया। आज जिले में 99 नए मामले मिले हैं।

जिले में आज कोरोना के रिकाॅर्ड 99 मामले मिले। इसमंे गांधी काॅलोनी में पंद्रह रामपुरी में 11 मामले शामिल हैं।

आज मिले कोरोना संक्रमितों में त्रिरुपति होम से दो, भरतिया कॉलोनी से एक, कच्ची सड़क केवल पुरी से एक, रामबाग रोड़ से तीन, एटूजेड़ क़लोनी से एक, मल्हूपुरा से एक, साउथ कृष्णापुरी से दो, मुस्तफा कॉलोनी से एक, गांधी कॉलोनी से 15, शाति नगर से तीन, ब्रह्मपुरी से एक, इंदिरा कॉलोनी से दो, रामपुरी से 11, साउथ सिविल लाइन से चार, सुथराशाही से एक, रेनबो विहार से एक, एनडीयू वाटिका कचहरी रोड़ से एक, जानसठ रोड़ शेरनगर से एक, सरकुलर रोड़ दो, पुरानी आबकारी से एक, नई मंड़ी से चार, सिविल लाइन से एक, शिवपुरी से एक, डीएम ऑफिस से एक, कल्याणपुरी से एक, गांधी पुरम से एक, पटेल नगर से दो, नॉर्थ सिविल लाइन से एक, रामलीला टीला से एक, पचेंड़ा से एक, सिसौना से एक, धामपुर से एक, गांधी नगर से दो, आदर्श कॉलोनी से दो, वर्धाना से एक, धौला से एक, खागपुर से एक, पचेंड़ा रोड़ से एक, संधावली से एक, खतिकन से एक, न्यामू से एक, पुरकाजी से चार, चरथावल से एक, बुढ़ाना से एक, बघरा से एक, मोरना से एक, खतौली से छः, जानसठ से दो, शाहपुर से एक कोरोना पॉजिटिव मिले है, जबकि दो लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद अब जनपद में एक्टिव केस की संख्या 333 हो गई है।

किसानोे ने रातों रात बना दिया शहीद स्मारक

अलवर।  जयपुर-दिल्ली को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे 48 पर आंदोलनकारी किसानों ने रातों-रात शहीद स्मारक बना दिया है। यह स्मारक किसान आंदोलन में जान गवाने वाले किसानों की स्मृ​ति में बनाया गया है। इसमें देशभर से आई मिट्टी काम ली गई है। साथ ही आंदोलन में शहीद हुए प्रत्येक किसान की याद में एक-एक कलश लगाया गया है। राकेश टिकैत पर हमले से नाराज आंदोलनकारी किसान, ट्रैक्टर-ट्रॉली से इन बॉर्डरों पर जाम किया ट्रैफिक खबर है कि किसानों ने हाईवे पर शहीद स्माकर का निर्माण अलवर प्रशासन की बिना अनुमति के किया है। हालांकि इस संबंध में दिन में किसान नेताओं ने ​अलवर जिला कलेक्टर को शहीद स्मारक बनाए जाने की जानकारी दी थी और कहा कि अनुमति लेकर स्मारक बनाएंगे, मगर फिर रात को स्मारक का निर्माण कर डाला। बता दें कि शाहजहांपुर बॉर्डर पर स्वराज्य पार्टी के नेता योगेंद्र यादव, मेघा पाटेकर, पूनम पंडित सहित बड़ी संख्या में किसान आंदोलन से जुड़े नेता मौजूद रहे और उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। किसान नेताओं ने स्मारक बनाने के बाद कहा कि किसान आंदोलन पर सरकार से पूछ कर नहीं बैठे थे। हमने शहीद स्मारक बना दिया है। सरकार की हिम्मत हो तो शहीद स्मारक को हटा देगी। 

पंचायत चुनाव प्रचार की सभा में 5 से ज्यादा लोगों की भीड़ पर पाबंदी


लखनऊ. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव  को लेकर योगी सरकार ने गाइडलाइन जारी की है. इसके तहत किसी भी सभा में 5 से ज्यादा लोगों की भीड़ जमा होने पर पाबन्दी लगा दी गई है. साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन करवाने के निर्देश दिए गए हैं.

कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने इस बाबत एक पत्र सभी जिलों के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को भेजा है. पत्र में लिखा गया है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 के मद्देनजर कोविड-19 के प्रसार को देखते हुए यह जरूरी है कि अत्यंत सावधानी के साथ चुनाव संपन्न करवाए जाएं. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में प्रचार-प्रसार के लिए होने वाले सार्वजानिक जनसभा हेतु 5 से अधिक व्यक्तियों की भीड़ इकठ्ठा न हो. इतना ही नहीं सार्वजानिक भोज की अनुमति भी न दी जाए, जिससे की संक्रमण फैलने का खतरा बढे. इसके लिए सभी जनपदों में आवश्यकतानुसार धारा 144 लगा दी जाए. यदि इसका उल्लंघन कोई व्यक्ति या संस्था करती है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाए. इतना ही नहीं शहरी इलाकों में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए किसी भी सार्वजानिक कार्यक्रमों में 100 से ज्यादा की भीड़ इकठ्ठा होने पर भी लोग लगा दी गई है. शाशनादेश में कहा गया है कि सभी गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन करवाया जाये. 

जनपद में कोरोना से 2 लोगों की मौत से दहशत


 मुजफ्फरनगर l कोरोना के चलते 2 लोगों की मौत से शहर में दहशत का माहौल बन गया l

बताया जा रहा है गांधी कॉलोनी निवासी एक महिला की तथा अलमासपुर निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई lजिनका दाह संस्कार आज मंडी श्मशान घाट में करुणा के नियमों का पालन करते हुए किया गया l

समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों की सूची जारी


मुजफ्फरनगर। समाज वादी पार्टी ने जिला पंचायत चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने आज यह सूची जारी की। इसमंें वार्ड दस को छोड तमाम सीटों के उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया है।



कोरोना के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग, आई एम ए के डॉक्टरों के साथ की सीएमओ ने बैठक





 मुजफ्फरनगर l कोरोना के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस के अग्रवाल ने आई एम ए के डॉक्टरों के साथ की मीटिंग, कोरोना पर काबू रखने के लिए बनाई रणनीति वही सीएमओ डॉ एसके अग्रवाल ने बताया कि जनपद में लगातार कोरोना के पेशेंट बढ़ रहे हैं और ठीक भी हो रहे हैं इसी को देखते हुए आज हमने आई एम ए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष व पदाधिकारियों साथ मिलकर रणनीति बनाई है और जल्दी ही कोरोना के मरीजों पर लगाम लगेगी और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष व पदाधिकारियों को कोरोना रोकथाम के दिशा निर्देश दिया है बैठक में सीएमओ डॉ अग्रवाल डॉ गीतांजलि सहित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मुजफ्फरनगर चैप्टर के अध्यक्ष डॉ एम एल गर्ग, बच्चों के डॉ प्रदीप कुमार गर्ग, सहित काफी संख्या में पदाधिकारी व अध्यक्ष मौजूद रहे



डल्लू देवता मंदिर पर घायल हुए नवनीत शर्मा की इलाज के दौरान मौत

 मुजफ्फरनगर l होली के दिन डल्लू देवता पर हुए गुब्बारे गैस सिलेंडर में धमाके के बाद गुब्बारे विक्रेता की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि उसमें घायल हुए नवनीत शर्मा की आज इलाज के दौरान मौत हो गई l


डल्लू देवता मंदिर पर विस्फोट में घायल नवनीत शर्मा निवासी द्वारिका पुरी की ऋषिकेश एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई l नवनीत शर्मा की एक टांग विस्फोट में अलग हो गई थी। घटना के दौरान नवनीत का दिल दहलाने वाला वीडियो भी वायरल हुआ था l जिसमें मृतक की पत्नी विलाप करते हुए दिखाई दे रही थी l नवनीत शर्मा मौत की खबर सुनते ही राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने परिवार को सांत्वना दी तथा शोक व्यक्त किया साथी मृतक को मुआवजा दिलाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं l

मुर्गा दारू और पैसे के चुनाव में ईमानदार कहां से चुने जाएंगे


 मुजफ्फरनगर। प्रमुख समाजसेवी भारतीय जन मोर्चा अध्यक्ष डॉ शाह आलम का कहना है कि जब तक मुर्गा, दारू और पैसे से वोट खरीदी जाएंगी तब तक लोकतंत्र को बचा पाना संभव नहीं है। उनका कहना है कि यह दायित्व मतदाता है कि वह ईमानदार लोगों को विजयी बनाकर पदों पर भेजें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चल रहे शराब और पैसे की दौड़ के बीच डॉ शाह आलम ने कहा कि आज निचले स्तर तक लोकतंत्र में तमाम तरह की बुराइयां आ गई हैं। आम मतदाता को तरह-तरह के लालच देकर उनका वोट खरीदने में दबंग और गलत तरह के लोग लगे हुए हैं। लोकतंत्र के लिए यह बहुत खतरनाक बात है। उन्होंने कहा कि जब तक मतदाता समझेंगे नहीं और सही लोगों को वोट देकर चुनकर नहीं भेजेंगे तब तक लोकतंत्र सही ढंग से कार्य नहीं कर पाएगा। जो लोग आज चंद पैसे खर्च कर वोट खरीदेंगे उनसे कल ईमानदारी की अपेक्षा करना बेकार है।

सिखेडा के पास हादसे में बाइक सवार की मौत, हाईवे किया जाम


 मुजफ्फरनगर। जानसठ रोड पर सिखेड़ा के पास आज सुबह एक बस की टक्कर से बाइक सवार की दुखद मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने रास्ता जाम कर दिया। बाद में जाम खुलवाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार आज सुबह एक रोडवेज बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर लगने पर बाइक सवार सिखेडा निवासी साजिद दूर जाकर गिरा और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण वहां एकत्र हो गए और उन्होंने रास्ता जाम कर दिया। इसके चलते इस व्यस्त हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। जाम की सूचना पर पुलिस वहां पर मौके पर पहुंची और जैसे तैसे लोगों को समझा कर जाम खुलवाया। पुलिस के अनुसार मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है। मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन भी अधिकारियों ने दिया।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...