बुधवार, 31 मार्च 2021

रोहाना प्लाजा पर टोल की दरें बढ़ाई

 


मुजफ्फरनगर । स्टेट हाइवे मुजफ्फरनगर सहारनपुर एसएच-59 रोहाना टोलप्लाज़ा पर रेट में बढ़ोतरी कर दी गई है। 

अब सिंगल साइड व डबल साइड यात्रा में 1 अप्रैल से अब और जेब ढीली करनी होगी। 


*लाइट मोटर व्हीकल 135-140, रिटर्न चार्ज 200-210*


*लाइट कोमर्शियल व्हीकल 200-210, रिटर्न चार्ज 300-320*


*बस ओर ट्रक 400-420 रिटर्न चार्ज 600-630*


*हेवी लोड वाहन 630-665 रिटर्न चार्ज 945-995*


*ओवरसाइज व्हीकल 800-840 से 1200-1265*


1 अप्रैल से लागू होंगे बढ़े रेट पर उत्तर प्रदेश राज्य राजमार्ग प्राधिकरण  द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।

डीएम सेल्वा कुमारी जे के निर्देश :जिले में भी कोरोना गाइड लाइन का सख्ती से पालन होगा


मुजफ्फरनगर। कोरोना को लेकर शासन की सख्ती के बाद जिला मजिस्टेट सेल्वा कुमारी जे ने भी कोरोना गाइड लाइन पर सख्ती से अम्ल करने के आदेश दिए हैं। 

उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव उप्र शासन गृह (गोपन) अनुभाग-3 लखनऊ के पत्र के अन्तर्गत गृह मंत्रालय, भारत सरकार के आदेश का उल्लेख करते हुए अवगत कराया गया है कि कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में 05 महीनों तक लगातार गिरावट आने के उपरान्त अब कुछ सप्ताहों से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। ऐसी स्थिति में पुनः सामान्य स्थिति बहाल किये जाने के लिए महामारी के संचरण की श्रृंखला को प्रभावी ढंग से तोडने की आवश्यकता है। गृह मंत्रालय, भारत सरकार के पूर्व ओदश दिनांक 27.01.2021 द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के साथ सभी आर्थिक और अन्य गतिविधियों को चरणबद्ध तरीके से इस शर्त के साथ खोला गया कि निर्धारित मानक संचलन प्रक्रिया (एस0ओ0पी0) का सावधानीपूर्वक पालन किया जाये। उक्त गतिविधियों को सफलतापूर्वक संचालित रखे जाने के लिए देश के सभी हिस्सों में टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट प्रोटोकाल को सख्ती से लागू करने, कोविड-19 के प्रोटोकाल का पूर्णतः पालन करने एवं टीकाकरण अभियान को तेजी से बढाये जाने की अनिवार्य आवश्यकता है। उक्त  के सम्बन्ध में मुख्य सचिव महोदय द्वारा निर्गत उपरोक्त आदेश दिनांक 26 मार्च 2021 के अन्तर्गत कोविड-19 के प्रसार पर प्रभावी पूर्ण नियंत्रण हेतु दिनांक 01.04.2021 से 30.04.2021 तक के लिए दिशा निर्देश जारी करते हुए उनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए गए है। मुख्य सचिव, महोदय उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ द्वारा निर्गत उक्त शासनादेश के अन्तर्गत जारी निर्देशों के अनुपालन में जनपद मुजफ्फरनगर में उक्त निर्देशों को निम्नवत् लागू किया जाता है-

टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट प्रोटोकाल को प्रभावी रूप से लागू किया जाना है। उन्होंने कहा कि 

1. कोविड-19 के जो परीक्षण किए जा रहे हैं, वे समान रूप से किए जाएं और जहाॅ अधिक संख्या के मामलों की रिपोर्टिग पायी जाये, उनमें अधिक संख्या में पर्याप्त परीक्षण किये जाये। आरीटी-पीसीआर परीक्षणों को बेहतर प्रयासों के साथ बढाकर उनका अनुपाल 70 प्रतिशत या उससे अधिक किया जाये।

ट्रैक 

2. गहन परीक्षण के परिणामस्वरूप पाये गये नये कोविड पाॅजटिव केसों को तत्काल क्वारंटाइन किया जाय एवं उनके सम्पर्क में आये व्यक्तियों का शीघ्रातिशीघ्र पता लगाकर उन्हें भी क्वारंटाइन किया जाये। कन्टेनमेन्ट जोन का सीमांकन किया जाय और रोकथाम के निर्धारित उपायों को इन क्षेत्रों में लागू किया जाय।

3. संवेदनशील एवं ज्यादा घटना वाले क्षेत्रों में कन्टेनमेन्ट जोन का प्रभावी सीमांकन, वायरस को फैलने से रोकने एवं उसको नियंत्रित करने का प्रभावी उपाय है। कन्टेनमेन्ट जोन का सीमांकन, प्रशासन द्वारा सूक्ष्म स्तर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्राीलय, भारत सरकार के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। कन्टेनमेन्ट जोन की सूची वेबसाइट पर उपलब्ध करायी जाये। साथ ही इस सूची को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार से भी नियमित रूप से साझा किया जाये।

4. चिन्हित कन्टेनमेंट जोन के भीतर, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्धारित किए गए रोकथाम के उपायों को निम्नानुसार सुनिश्चित किया जायेंः-

(अ) कन्टेनमेन्ट जोन में केवल आवश्यक गतिविधियों को अनुमति दी जाये।

(इ) आपातकालीन चिकित्सा, आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति के सिवाय कन्टेनमेन्ट जोन के व उसके बाहर के लोगों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध सुनिश्चित किया जाये।

(ब) इस उद्देश्य के लिए सर्विलांस टीमों द्वारा घर-घर गहन निगरानी की जाये।

(क) निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार परीक्षण किया जाये।

(म) कोविड से ग्रसित व्यक्तियेां के सम्पर्क में आये हुए लोगों की एक सूची तैयार की जाये और उनके ट्रैकिंग, पहचान के साथ उन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाय (सम्पर्क में आए 80 प्रतिशत व्यक्तियों को 72 घण्टों में पता लगाकर सूचीबद्ध किया जाय)

 बफर जोन्स में मामलों की निगरानी स्वास्थ्य सुविधाओं या आउटरीच मोबइल इकाइयों अथवा फीवर क्लीनिक के माध्यम से की जाये।

(ह) स्थानीय स्तर पर जिला प्रशासन, पुलिस और नगरपालिका के अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी कि वह यह सुनिश्चित करें कि निर्धारित कन्टेनमेन्ट मानकों का कडाई से पालन किया जाय।

ट्रीट

5. कोविड-19 मरीजों का त्वरित आइसोलेशन उनपचार की सुविधाओं के साथ सुनिश्चित किया जाय (होम आइसोलेशन की गाइडलाइन्स का कडाई से अनुपालन किया जाय)

6. चिकित्सीय सुविधाओं को निर्देशानुसार उपलब्ध कराया जाये। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं अनुभवी व्यक्तियों की क्षमता निर्माण को सभी स्तरों पर एक सतत् अभ्यास के तहत आयोजित किया जाये, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि निर्धारित नैदानिक प्रबन्धन प्रोटोकाल को स्पष्ट रूप से समझा एवं तद्नुसार प्रबन्धित किया गया है।

7. राज्य की सम्बन्धित एजेन्सियां इस बात को सुनिश्चित करेंगी कि कोविड हेतु समर्पित स्वास्थ्य एवं लाॅजिस्टिक (औषधालय सहित) की उपलब्धता पर्याप्त हो।

8. संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं अनुभवी व्यक्तियों द्वारा संक्रमण उपचार सुविधाओं (रोकथाम एवं नियंत्रण) का पालन किया जाय।

कोविड-19 के सम्बन्ध में अपेक्षित आचरण

9. कोविड-19 से सम्बन्धित अपेक्षित आचरण/कार्यवाही को प्रोत्साहित करने हेतु समस्त आवश्यक उपाय लागू किये जाये तथा मास्क पहनने, हाथों की स्वच्छता एवं सामाजिक दूरी के मानकों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाय।

10. फेस मास्क पहनना एक आवश्यक निरोधक उपाय है एवं इस मूल आवश्यकता को लागू करने के लिए प्रशासनिक कार्यवाही की जाये। मास्क पहनने की अनिवार्यता के दृष्टिगत सार्वजनिक व कार्यस्थलों पर मास्क न पहनने वाले व्यक्तियों पर अपेक्षित अर्थदण्ड लगाने एवं प्रशासनिक कार्यवाही भी की जाय।

11. भीड-भाड वाले स्थलों विशेषकर बाजार, साप्ताहिक बाजार, सार्वजनिक परिवहन आदि मतें सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित किए जाने हेतु स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा जारी  ैव्च् का कडाई से अनुपालन कराया जाये।

12. ट्रेन व मेट्रो रेल द्वारा यात्राओं को नियंत्रित करने के उद्देश्य से पूर्व में निर्गत निर्देशों का सख्ती से अनुपालन किया जाय। बस, अथवा यातायात के अन्य साधनों के विषय में भी कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।

13. कोविड-19 निर्देश का कडाई से पालन किया जाये।

विभिन्न गतिविधियों हेतु निर्गत एस0ओ0पी0 का पालन-

14. कन्टेनमेन्ट जोन के बाहर लगभग सभी प्रकार की आर्थिक एवं अन्य गतिविधियां चरणबद्ध रूप से प्रारम्भ कर दी गयी है। इन गतिविधियों में मुख्यतः यात्री ट्रेनों से आवागमन,स्कूल, उच्च शैक्षणिक संस्थाए, होटल एवं रेस्टोरेन्टस, शाॅपिंग माल, मल्टीप्लेक्स, मनोरंजन पार्क, योगा केन्द्र एवं जिम, प्रदर्शनी, सभा एवं समागम आदि है तथा इनके संचालन हेतु कार्यात्मक मानक तय किये गये है।

15. कोविड-19 के प्रसार के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए सम्बन्धित विभगा समय-समय पर अद्यतन होने वाली एस ओ पी  को कडाई से लागू करने के लिए जिम्मेदार होंगे।

16. भारत सरकार ने कोविड-19 के विरूद्ध दुनिया का सबसे विशाल टीकाकरण अभियान शुरू किया है। इस संदर्भ में कोविड-19 के लिए टीका प्रशासन पर राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह जनसंख्या समूहों, खरीद एवं सूची प्रबंधन, वैक्सीन चयन वितरण एवं ट्रैकिंग पर मार्गदर्शन प्रदान करता है। who की संस्तुतियों को केन्द्र सरकार के द्वारा स्वीकृत एवं अंतिम रूप दिया गया है।

17. यद्यपि टीकाकरण अभियान सुचारू रूप से आगे बढ रहा है, किन्तु टीकाकरण की धीमी गति चिंता का विषय है। ऐसी स्थिति में वर्तमान परिदृश्य में कोविड-19 श्रृंखला को तोडने के लिए एक सुनियोजित तरीके से टीकाकरण की गति को तीव्र किया जाये।

स्थानीय प्रतिबन्ध

18. स्थिति के आंकलन के आधार पर जनपद/क्षेत्र, शहर/वार्ड स्तर पर स्थानीय प्रतिबन्ध लगाये जा सकते है।    

19. अन्तर्राज्यीय एवं राज्य के अन्दर व्यक्तियों एवं माल आदि के आवागमन पर कोई प्रतिबन्ध नहीं होगा। पडोसी देशों के साथ की गयी संधियों की शर्तो के अनुरूप सीमा पार परिवहन की अनुमति होगी। इस हेतु पृथक से किसी भी प्रकार की अनुमति/अनुमोदन/ई-परमिट की आवश्यकता नहीं होगी।

संक्रमण के खतरे के प्रति संवेदनशील व्यक्तियों की सुरक्षा

20. 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, सह-रूग्णता अर्था 01 से अधिक अन्य बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति, गर्भवही स्त्रियों और 10 वर्ष की आयु से नीचे के बच्चों को आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।

आरोग्य सेतु मोबाइल एप्लीकेशन का प्रयोग

21. आरोग्य सेतु ऐप को सुसंगत मोबाइल फोन में प्रयोग में लाया जाए। आरोग्य सेतु ऐप शुरूआती संक्रमण के खतरे को पहचानने और संक्रमण के विरूद्ध व्यक्ति एवं समुदाय को सुरक्षा प्रदान करता है।

दिशा-निर्देशों का कडाई से अनुपालन

22. समस्त अधिकारी उपरोक्त दिशा-निर्देशों का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित करेंगे एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का कडाई से अनुपालन करने हेतु धारा-144 सीआरपीसी-1973 का आवश्यकतानुसार प्रयोग करेंगे।

23. उपरोक्त दिशा-निर्देशों का किसी व्यक्ति द्वारा उल्लंघन करने पर उसके विरूद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम की धारा-51 से 60 तथा भा0द0वि0 की धारा-188 में दिये गये प्रावधानों के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेंगी।

शामली में शराब पीने को लेकर हुए खूनी संघर्ष में दो महिलाओं की मौत

 शामली l शराब पीने को लेकर हुए विवाद के खूनी संघर्ष बदलने पर दो महिलाओं की मौत हो गई l जिसमें कई अन्य घायल है l 

आपको बता दें कि शामली जिले के कांधला थाना क्षेत्र के गांव इस्लामपुर घसौली में देर रात शराब पीने को लेकर दो पक्षों में मामूली विवाद हुआ l विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया l दोनों तरफ से धारदार हथियार फायरिंग व पथराव हुआ l खूनी संघर्ष में एक महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया l जबकि दूसरी घायल महिला ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया l इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस ने गांव की घेराबंदी कर सुरक्षा व्यवस्था के लिए कार्रवाई शुरू कर दी थी l जैसे ही दूसरी महिला की मौत हुई तो गांव में एहतियात के तौर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया l अंदेशा लगाया जा रहा है कि गांव में दोबारा फिर कोई अनहोनी घटना हो सकती है


l

कोरोना के चलते रात 9 बजे तक बाजारों को बंद करने का आदेश जारी

 जयपुर l राजस्थान में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अशोक गहलोत सरकार ने कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं, जिसका संकेत उन्होंने बीते दिनों ही दिया था। बुधवार के दिन सीएम गहलोत की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रदेश के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है। इसके तहत नाइट कर्फ्यू 11 की बजाय रात 10 बजे से ही लागू होगा तो बाजार भी रात 9 बजे बंद हो जाएंगे l


राजस्थान में कोरोना तेजी से अपने पांव पसार रहा है, जिसके चलते गहलोत सरकार ने सीएम की अध्यक्षता में हुई कोरोना कोर ग्रुप की बैठक में नई गाइडलाइन को मंजूरी दी है। इसे जल्द ही जारी किया जाएगा। राजधानी जयपुर सहित 8 शहरों में अब रात 11 की जगह रात 10 बजे से नाइट नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा बाजार भी अब 10 बजे की जगह 9 बजे बंद होंगे। साथ ही कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए 8वीं तक के स्कूल को भी बंद करने, कोचिंग संस्थान और स्वीमिंग पूल पर पाबंदी लगाने का फैसला किया गया है।  


बता दें कि, बीते 21 मार्च को भी राज्य के गृह विभाग ने फैसला लिया था कि 8 शहरों में नाइट कर्फ्यू लगेगा और रात 10 बजे तक बाजार करने की बात कही गई थी। इसके अलावा कहा गया है कि बाजार के साथ-साथ अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क लगाने के साथ सभी नियमों का सख्ती से पालन किया जाए। यदि कोई दुकानदार बिना मास्क मिलता है या बिना मास्क वाले को सामान देगा तो उसके खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा। दुकान भी सीज की जा सकती है। गृह विभाग की नई गाइडलाइन में इसका भी प्रावधान होगा। मुख्यमंत्री गहलोत ने मीटिंग में कहा कि राज्य में कोरोना को रोकने के लिए जिलेवार एक्शन प्लान बनाए जाएं और साथ ही सभी कलेक्टर, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग व माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने पर फोकस करें।वहीं, बैठक के बाद सीएम गहलोत ने कहा, ''राज्य में सभी जगह 'नो मास्क-नो एंट्री' की सख्ती से पालना सुनिश्चित की जाए। लोगों का जीवन बचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। आज की स्थिति में बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए हम किसी भी कीमत पर कोई कम्प्रोमाइज नहीं करेंगे और जरूरी फैसले लिए जाएंगे। टीकाकरण की गति को और बढ़ाया जाए।''

विधायक उमेश मलिक ने किया सीसीआर कालेज में नवनिर्मित भवन का उद्घाटन


मुजफ्फरनगर । छोटू राम महाविद्यालय मुजफ्फरनगर में  विधायक उमेश मलिक के द्वारा नवनिर्मित रसायन विज्ञान प्रयोगशाला का विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ नरेश मलिक, प्रबंध समिति के अध्यक्ष महक सिंह मलिक  तथा सचिव शरद कुमार ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया। माननीय विधायक जी ने सर्वप्रथम चौधरी चरण सिंह जी व चौधरी छोटूराम जी की मूर्ति का माल्यार्पण किया तत्पश्चात उन्होंने एमएससी रसायन विज्ञान कक्ष तथा प्रयोगशाला का फीता काटकर विधिवत रूप से उद्घाटन किया। माननीय विधायक जी ने कहां की एमएससी रसायन विज्ञान शाखा अत्यधिक अवसरों वाली शाखा है जिसके की सरकारी तथा प्राइवेट दोनों ही सेक्टरों में अत्यधिक डिमांड है एमएससी रसायन विज्ञान खुलने से निश्चित रूप से ही हमारे क्षेत्र के छात्र छात्राओं को अत्यधिक लाभ होगा तथा उन्हें एडमिशन के लिए अन्यत्र जिलों में नहीं जाना पड़ेगा। इसके साथ साथ महाविद्यालय अध्यक्ष महक सिंह मलिक ने कहा कि एमएससी रसायन विज्ञान शाखा का खुलना महाविद्यालय के लिए एक गौरव की बात है तथा इससे सभी को लाभ होगा। महाविद्यालय सचिव  शरद कुमा ने इस कार्य के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नरेश मलिक , रसायन विज्ञान विभाग के  विभागाध्यक्ष डॉ इंद्रजीत सिंह तथा समस्त स्टाफ को बधाइयां दी और कामना की कि भविष्य में भी कॉलेज ऐसे ही निरंतर तरक्की करता रहे। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य नरेश मलिक  ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षकों तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का योगदान रहा ।

बुढ़ाना के युवक की पंजाब में हत्या


मुजफ्फरनगर । बुढ़ाना के गांव लोई के दलित युवक की उसके मामा के पुत्र ने मामूली बात पर पंजाब में भट्टे पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी। जबकि उसके भाई को मारपीट कर अधमरा कर दिया। आज बुधवार के दिन परिजनों द्वारा गांव लोई में मृतक का शव लाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। उधर पंजाब पुलिस ने गांव लोई में आकर जहां परिजनों को सांत्वना दी वहीं दूसरी और एक आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा हत्यारा फरार हो गया। बुढ़ाना ब्लाक के गांव लोई निवासी 21 वर्षीय रविंद्र पुत्र मुवासी बीते साल सितंबर में पंजाब प्रांत के जिला संगरुर के गांव देवला थाना मुनक में भट्टे पर काम करने गया हुआ था। भट्टे पर रविन्द्र के मामा का लड़का अजय निवासी मतनावली कांधला जिला शामली और उसका रिश्तेदार प्रदीप भी काम कर रहा था। दुलहैंडी वाले दिन रंग डालने को लेकर रविन्द्र व अजय मे कहासुनी हो गई। तब भट्टे पर मौजूद अन्य लेवर ने दोनों में बीच बचाव करना दिया था। कुछ देर बाद अजय और प्रदीप दोनों रविन्द्र के पास आये। जिनमें से प्रदीप ने रविन्द्र को पकड़ लिया और अजय ने रविन्द्र के सीने में चाकुओं के वार कर दिए। जब इस बात का विरोध रविन्द्र के भाई अनुज ने किया तो आरोपियों ने उसको मारपीट कर अधमरा कर दिया और फरार हो गए। उधर घायल रविन्द्र चाकू लगते ही वहीं गिर गया जबकि दोनों आरोपी फरार हो गए। घटना की सूचना जैसे ही किसी के द्वारा मुनक पुलिस को मिली तो मौके पर मुनक थाने के एसएसआई हरबंश सिंह दल बल सहित पहुंचे और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर उसके घायल भाई अनुज को हस्पताल पहुंचाया। वहां के लोगों के आधार पर मुनक पुलिस द्वारा घटना की सूचना मृतक रविन्द्र के परिजनों को दी गई तो परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन मुनक थाना पहुंचे और घटनास्थल पर जाकर सारी बात जानकर मुनक पुलिस को आरोपी अजय और प्रदीप के खिलाफ रविन्द्र की हत्या और अनुज को जानलेवा हमला करके घायल करने की तहरीर दी। मुनक पुलिस बीती मंगलवार की देर रात गांव लोई में मृतक रविन्द्र के शव को लाई और गांव मतनावली में दबिश देकर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा आरोपी भाग जाने में सफल रहा। आज बुधवार की सुबह रविन्द्र के शव का गांव लोई के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया। घटना को लेकर गांव में शोक है। सांत्वना देने जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार बाबा मोमीन‌ हसन गांव लोई पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी।

सीओ समेत आठ पुलिस अधिकारियों को सेवा निवृत्त होने पर शानदार विदाई


मुजफ्फरनगर। उत्तर-प्रदेश पुलिस को अपनी शानदार सेवाएं देकर सेवानिवृत्त हुए सीओ समेत आठ पुलिस अधिकारीगण के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। 

एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय महोदय व एसपी अपराध दुर्गेश कुमार सिंह द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे सभी पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। 

सेवा निवृत्त होने वाले अधिकारी हैं - 

*1.* पुलिस अपाधीक्षक सोमेन्द्र नेगी

*2.* उ0नि0 धीरज सिंह

*3.* उ0नि0 राकेश कुमार शर्मा

*4.* उ0नि0 विनोद कुमार शर्मा

*5.* उ0नि0  राकेश्वर त्यागी

*6.* उ0नि0  विपिन कुमार शर्मा

*7.* उ0नि0  कृष्णपाल

*8.* उ0नि0  राजपाल शर्मा।


दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में आग से हडकंप मचा


नई दिल्ली। सफदरजंग हॉस्पिटल में आग लगने से हडकंप मच गया। 60 मरीजों को दूसरी जगह  शिफ्ट किया गया। 

दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में बुधवार सुबह आग लग गई।बताया जा रहा है कि आग पहली मंजिल के मेडिसिन डिपार्टमेंट में सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर लगी थी। धीरे-धीरे आग एच ब्लॉक वार्ड 11 तक पहुंच गई. उससे पहले ही आईसीयू वार्ड से 60 मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया। फिलहाल आग बुझ गई है और सभी लोग सुरक्षित हैं।

सफदरजंग हॉस्पिटल की ओर से जारी बयान में कहा गया कि आज सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर आग लग गई थी, इसकी सूचना दमकल को दी गई, जिसके बाद मौके पर दमकल की 9 गाड़ियां पहुंची, इसी दौरान हॉस्पिटल स्टाफ की मदद से 60 से अधिक मरीजों को दूसरे जगह शिफ्ट किया गया, आग बुझ गई है और कोई हताहत नहीं है।

कॉलेज के बाहर ही छात्र की सहपाठी ने की हत्या, बहन ने किया आत्महत्या का प्रयास


मेरठ। बहसूमा कस्बे के नवजीवन इंटर कॉलेज के बाहर कक्षा नौ के छात्र नितिन की कालेज के बाहर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। भाई की हत्या की खबर से सदमे में बहन ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। 

बुधवार सुबह बहसूमा कस्बे के फिरोजपुर गांव की इस घटना के बारे में थाना प्रभारी मुकेश चौधरी ने बताया कि गांव का रहने वाला कक्षा 9 का छात्र नितिन (13) पुत्र रोहतास नगर के नवजीवन इंटर कॉलेज में अपना रिजल्ट लेने के लिए गया था।

जैसे ही वह कॉलेज से रिजल्ट लेकर बाहर निकला तो उसकी ही कक्षा में पढ़ने वाले वंश पुत्र मूलचंद निवासी अकबरपुर सादात ने उसके सीने में तमंचा सटाकर गोली मार दी। गोली लगने से घायल हुआ नितिन जान बचाने के लिए कॉलेज के अंदर दौड़ पड़ा। उसने कॉलेज के प्रधानाचार्य कक्ष में घुसकर बताया कि उसकी ही कक्षा के वंश ने गोली मार दी है। नितिन को गोली लगी देख प्रधानाचार्य रतीराम मावी घबरा गए। उन्होंने आनन-फानन में पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही प्रधानाचार्य नितिन को अपनी गाड़ी में डालकर स्थानीय चिकित्सक के यहां ले गए। नितिन की हालत को गंभीर देखते हुए उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया। प्रधानाचार्य रतिराम मावी ने बताया कि मेरठ पहुंचने पर उपचार के दौरान नितिन की मौत हो गई।

दिल्ली - मेरठ एक्सप्रेस वे गुरुवार से खुलेगा


मेरठ। दिल्ली का सफर अब आसान हो जाएगा। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे गुरुवार से वाहनों के लिए खुल जाएगा। एक अप्रैल से वाहन चलने लगेंगे। परियोजना के तैयार होने का वीडियो सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भेज दिया गया है। एक्सप्रेसवे चालू होने पर 50 हजार से ज्यादा वाहन चालकों को राहत मिलेगी। हालांकि उद्घाटन से पहले ही वाहन चालकों ने सोमवार को एक्सप्रेसवे की बैरिकेड हटाकर चलना शुरू कर दिया है। एनएचएआई के परियोजना निदेशक मुदित गर्ग ने बताया कि एक्सप्रेसवे शुरू होने पर दिल्ली से देहरादून तक का सफर आसान हो जाएगा। दिल्ली से देहरादून की तरफ जाने वाले वाहन मेरठ परतापुर में एक्सप्रेसवे से उतरकर सीधे एनएच-58 पर प्रवेश कर जाएंगे। वाहन चालक अभी मुरादनगर वाया मोदीनगर से होकर निकल रहे हैं। अभी जाम में फंसने से काफी परेशानी उठानी पड़ती है। मुदित गर्ग ने बताया कि खंड दो (यूपी गेट से डासना) चिपियाना में रेलवे ओवर ब्रिज का काम चलता रहेगा। यहां तीन पुल बनाए जाने हैं, जिन्हें पूरा होने में समय लगेगा। खंड दो 19 किलोमीटर लंबा है और यह 14 लेन का है। इसमें छह लेन एक्सप्रेसवे और आठ नेशनल हाईवे की है।

आरओबी के निर्माण कार्य के साथ वाहन चलते रहेंगे। खंड चार डासना से मेरठ 32 किलोमीटर लंबा है। यह भी बनकर तैयार हो गया। खंड दो और खंड चार को आपस में जोड़ने वाली 700 मीटर लंबी एलिवेटेड रोड तैयार है। टोल प्लाजा बनाने का काम अभी चल रहा है।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...