गुरुवार, 18 मार्च 2021

विधायक उमेश मलिक ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

 मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक ने भी आज कोविड वैक्सीन लगवाई।

उमेश मलिक ने आज कई अन्य लोगों के साथ वैक्सीन लगवाई। बुढ़ाना स्वास्थ्य केंद्र में भाजपा विधायक उमेश मलिक व अन्य कार्यकर्ताओं ने कोविड-19 टीका लगवाया। बुढ़ाना स्वास्थ्य केंद्र में पहुंच कर बुढ़ाना क्षेत्रीय विधायक उमेश मलिक, जिला महामंत्री विनीत कात्यान, मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा उकावली व प्रमोद गर्ग जिला कार्यकारिणी सदस्य ने कोविड-19 का टीका लगवाया। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ विक्रांत तेवतिया, एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पुनीत पंवार, निशानेबाज मोनू मलिक, शिवम निमेष, हिमांशु संगल, रजत त्यागी सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।


राज्य कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर धरना देकर किया उपवास

 मुजफ्फरनगर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के आह्ववान पर जिलाधिकारी कार्यालय पर विशाल धरना एवं उपवास आयोजित किया गया। इसके उपरान्त मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया गया । 

परिषद के जिला अध्यक्ष संजीव कुमार लाम्बा ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण तत्काल प्रभाव से कराया जायें । उन्होंने कहा हमारी मंशा कभी भी विषम परिस्थिति उत्पन्न करने की नहीं है जिससे कर्मचारियों को सड़क पर उतरना पड़े। परन्तु सरकार की समस्याओं के प्रति संवेदनहीनता हमे इस प्रकार के आन्दोलन करने पर विवश कर रही है । उन्होने कहा कि सरकार तत्काल प्रभाव से नई पेंशन योजना को समाप्त करते हुए पुरानी पेंशन योजना बहाल की जायें, कोरोना काल मे फ्रिज किये गये भत्तो को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाये । निजीकरण, आउटसोर्सिंग एवं ठेकेदारी व्यवस्था पूर्णतयः समाप्त की जायें । संविदा एवं आउटसोर्सिंग व अन्य माध्यमो से कार्यरत कर्मियों को समान कार्य का समान वेतन निर्धारित किया जायें । छठे वेतन आयोग की विसंगतियों को तत्काल दूर किया जाये । कैशलेस इलाज का लाभ सभी कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से दिया जायें । राजस्व संर्वग सेवानियमावाली 1954 संसोधन हेतु विगत कई वर्षो से लम्बित है को शीर्ष पर प्रख्यापन कराया जायें । परिवहन निगम, वाणिज्य कर, वन विभाग, पशु चिकित्सा फार्मासिस्ट, नलकूप खण्ड, गन्ना विभाग आदि विभागो की समस्याओं को तत्काल प्रभाव से दूर किया जायें । यदि उपरोक्त मांगो पर सरकार सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए लागू नहीं करती है तो प्रान्तीय आह्ववान पर जो भी आन्दोलनात्मक निर्णय लिया जायेगा उसका हम पालन करेंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

धरने में मुख्य रूप से सुधीर चैधरी, केसी राय , डा सचिन कुमार जैन, सुधीर कुमार, अंशुल मैनी, सुनील कुमार, मदनपाल, पवन गिरी, नेत्रपाल, वन्दना, सिस्टर सरिता चैधरी, सिस्टर मिली एव शारदा लाल आदि कर्मचारियों ने भाग लिया।

हिंदू क्रांति सेना ने लगाया उत्पीड़न का आरोप

मुजफ्फरनगर। क्रांति सेना का एक प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष डॉ योगेंद्र शर्मा के नेतृत्व में एसपी सिटी से मिलकर आरोप लगाया कि प्रदेश में कथित हिंदूवादी सरकार होने के बावजूद पुलिस प्रशासन सपा, बसपा सरकार के समय में हिंदू कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमों को आधार बनाकर हिंदू कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि हिंदू कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमों को समाप्त नहीं किया गया या फिर सपा सरकार की मानसिकता से ग्रस्त पुलिस प्रशासन ने हिंदू कार्यकर्ताओं  का उत्पीड़न बंद नहीं किया तो क्रांति सेना शासन, प्रशासन की हिंदूवादी विरोधी नीतियों के विरुद्ध मोर्चा खोल देगी! प्रतिनिधिमंडल ने यह भी कहा कि कुछ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मिलीभगत से  मुजफ्फरनगर  नशा खोरी का अड्डा बनता जा रहा है। नशे के बड़े बड़े कारोबारी स्कूली बच्चों को नशे की लत में झोंक रहे हैं! जहां कुछ मेडिकल स्टोर नशे की दवाइयां और इंजेक्शनओं के जरिए युवा वर्ग को गर्त में धकेल रहे हैं वहीं  मुस्लिम आबादी में नशे के सौदागर स्मैक, अफीम ,चरस, जैसे नसों की सप्लाई कर रहे हैं जिस पर अंकुश लगाना जरूरी है! इस दौरान जिला महासचिव देवेंद्र चौहान,( जिला अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ) आनंद प्रकाश गोयल ,जिला उपाध्यक्ष अनुज चौधरी ,नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी, नगर महासचिव आशीष मिश्रा, अखिलेश पुरी,( कानूनी सलाहकार) एड. रविंदर कलसनिया, एड.दीपक धीमान, शैलेंद्र शर्मा आदि मौजूद थे। 

बुढ़ाना में बच्चों के मामूली विवाद में दो पक्ष भिड़े, कई घायल, विधायक उमेश मलिक भी पहुंचे

 मुजफ्फरनगर l बच्चों के मामूली विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए l जिसमें दोनों पक्षों में जमकर पथराव व हथियार चले l जिसमें एक पक्ष के कई लोग घायल हो गए l




बुढ़ाना थाना क्षेत्र के भारत टॉकीज के पास में हुए बच्चों में मामूली विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए l जिसमें दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ व हथियार भी चले l इसकी सूचना पुलिस को भी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया l बताया जा रहा है कि मामला दो समुदाय के जुड़ा होने के कारण पुलिस के हाथ पैर फूल गए l क्षेत्रीय विधायक उमेश मलिक मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई के लिए अधिकारियों को बोला l

22 तक आएगी आरक्षण सूची, होली के बाद लगेगी आचार संहिता

 इलाहाबाद। हाईकोर्ट की लखनऊ खण्डपीठ के आदेश पर पंचायती राज विभाग को 27 मार्च तक सभी पदों के लिए आरक्षण की सूची जारी करनी है। तमाम पदों पर आरक्षण की स्थिति को जानने के लिए उम्मीदवारों को बीस मार्च तक इंतजार करना पडेगा।

पंचायती राज निदेशालय ने बीती रात जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर तो आरक्षण की सूची जारी कर दी है, लेकिन बाकी पदों के लिए आरक्षण की सूची के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। सभी जिलों में बाकी पदों के लिए आरक्षण की सूची 20 मार्च को जारी की जाएगी। हालांकि सूची करने के लिए 22 मार्च तक का समय जिला प्रशासन को दिया गया है। जहां तक ब्लाॅक प्रमुख के पदों की बात है तो इसके लिए पदों का आवंटन कर दिया गया है। यानी विभाग ने ये सूची जारी कर दी है कि किस जिले में कितने पद आरक्षित होंगे और कितने सामान्य। अब जिला प्रशासन को साल 2015 को आधार वर्ष मानकर सीटों पर आरक्षण करना बाकी है। 22 मार्च तक सभी पदों के लिए आरक्षण जारी कर दिया जाएगा। नियम यह है कि आरक्षण की सूची जारी करने के बाद इसपर आम जनता से आपत्तियां भी मांगी जाएं, जिससे किसी को कोई गलती लगती हो तो उसे दुरुस्त किया जा सके। इसके लिए चार दिनों का समय दिया गया है। 20 मार्च से 23 मार्च तक लोगों की आपत्तियां ली जाएंगी। अगले दो दिनों में यानी 24 और 25 मार्च को आई आपत्तियों का परीक्षण किया जाएगा। इन्हीं दो दिनों में उनका निस्तारण भी कर दिया जाएगा। अगले दिन यानी 26 मार्च को आरक्षण की अंतिम सूची पंचायती राज निदेशालय को भेजनी होगी। पंचायती राज जिलों से मिली आरक्षण की सूची को राज्य निर्वाचन आयोग को सौंपेगा। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि सूची के एक हफ्ते के भीतर ही पंचायत चुनावों की घोषणा आयोग कर देगा। यानी होली के तुरंत बाद पंचायत चुनावों की घोषणा हो जाएगी और राज्य में आचार संहिता लग जाएगी। बता दें कि हाईकोर्ट के निर्देशों के मुताबिक 25 मई तक हर हाल में पंचायत चुनावों को खत्म कर लेने की सरकार के सामने मजबूरी है। 28 मार्च को होली का त्योहार है। ऐसे मेें होली के बाद किसी भी दिन आचार संहिता लागू हो जाएगी।


मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा बड़े पैमाने पर आरक्षीयों के तबादले

 मुजफ्फरनगर l जिले की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए अभिषेक यादव द्वारा आज बड़े पैमाने पर आरक्षीयों के तबादले किए गए हैं l






समर्पित संगठन का विशाल रक्तदान शिविर 22 मार्च को

 मुजफ्फरनगर। शहीदे आजम सरदार भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु के शहीदी दिवस पर समर्पित युवा समिति एवं समर्पित महिला शक्ति द्वारा एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।


समिति के ब्लड कोऑर्डिनेटर यश अनेजा ने बताया कि युवाओं के प्रेरणास्रोत शहीदे आजम भगत सिंह के बलिदान दिवस 23 मार्च से 1 दिन पूर्व 22 मार्च कों एसडी मार्किट में स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में यह रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। इसमें भारी संख्या में रक्तवीरांगना एवं रक्त वीर शहीद-ए-आजम को अपनी रक्तांजली से नमन करेंगे। समिति के रक्त संयोजक सौरभ मित्तल ने बताया कि इस बार रेड क्रॉस सोसायटी दिल्ली एवं जिला अस्पताल मुजफ्फरनगर की मेडिकल टीम के माध्यम से रक्तदान शिविर संपन्न होगा। रक्तदान शिविर को लेकर युवाओं में खासा जोश है एवं वह बढ़-चढ़कर अपना नाम रजिस्टर्ड करा रहे है। समर्पित युवा अमित पटपटिया ने सभी से रक्तदान की अपील की है।

निर्वाचन आयोग ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में की चुनावी तैयारियों समीक्षा

 मुजफ्फरनगर। कचहरी स्थित एनआईसी में राज्रू निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।



आज आयोजित वीसी में प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों व पुलिस मुखियाओं के साथ ब्रीफिंग में चुनाव को लेकर गाइडलाइन की जानकारी दी गई। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी अभिषेक यादव, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार, जिला पंचायत अधिकारी जितेंद्र कुमार, एसडीएम सदर दीपक कुमार, एसडीएम खतौली इंद्रकांत द्विवेदी तथा एसडीएम अमृतपाल कौर सहित निर्वाचन से जुडे अधिकारी मौजूद रहे।

मुज़फ्फरनगर जनपद में धारा 144 लागू

 

मुजफ्फरनगर ।अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) अमित सिंह ने बताया कि जनपद में वर्तमान में विभिन्न संस्थाओं द्वारा संचालित प्रतियोगी/सामान्य परीक्षाएं आयोजित की जा रही है, तथा आगामी दिनों में होली, डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर जी का जन्मदिवस, रामनवमी, महावीर जयन्ती, ईद-उल-फितर आदि त्यौहार मनाये जाने प्रस्तावित है इसके अतिरिक्त विभिन्न राजनैतिक/सामाजिक संगठनों के द्वारा धरना प्रदर्शन के दृष्टिगत अवाॅछनीय तत्वों द्वारा कानून एवं शान्ति व्यवस्था के विपरीत कार्य करते जनपद की शान्ति एवं कानून व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव डाला जा सकता है। इसके अतिरिक्त वर्तमान में नोवेल कोरोना वायरस(कोविड-19) से संक्रमण प्रभावी है, जिसके नियन्त्रण हेतु जनपद में आज से व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए वैक्सीन लगाये जाने (टीकाकरण अभियान) का कार्यक्रम भी चल रहा है। इस परिप्रेक्ष्य में सम्र्पूण जनपद के 21 थाना क्षेत्रों, जिसमें महिला थाना में भी प्रतिबन्धात्मक आदेश लागू है।


अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) अमित सिंह ने बताया कि वर्तमान परिवेश में शान्ति एवं कानून व्यवस्था/लोक पर शान्ति बनाए रखने के उद्देश्य से जनपद में 14 मई 2021 तक धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत प्रतिबन्धात्मक आदेश निर्गत किये जाते है। इस आदेश का उल्लंघन भारतीय दण्ड संहिता की धारा-188 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा।



मंसूरपुर थाना क्षेत्र में आर्मी के ट्रक ने व्यक्ति को कुचला

 मुजफ्फरनगर।  दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को आर्मी के ट्रक ने कुचल दिया l व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है l 

मंसूरपुर थाना क्षेत्र में दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक व्यक्ति को आर्मी के ट्रक ने कुचल दिया l जिसमें गंभीर रूप से घायल हो गया l व्यक्ति को पुलिस की मदद से मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर में भर्ती कराया गया l


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...