शुक्रवार, 19 मार्च 2021

फेडरेशन ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बने रजनीश कुमार


मुजफ्फरनगर । फैडरेशन ऑफ मुजफ्फरनगर कामर्स एण्ड इण्डस्ट्री के द्विवार्षिक चुनाव में रजनीश कुमार अध्यक्ष चुने गए।

फेडरेशन ऑफ मुजफ्फरनगर कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के 2021-2023 के चुनाव निर्वाचन अधिकारी मोहन प्रकाश बंसल व सहायक चुनाव अधिकारी अश्वनी मित्तल की देखरेख में फेडरेशन भवन पर सम्पन्न हुए। गुरुवार को सर्वसम्मति से रजनीश कुमार को अध्यक्ष चुना गया। पंकज जैन व नरेन्द्र गोयल को उपाध्यक्ष, मनीष अग्रवाल को सचिव, रजनीश त्यागी को सहसचिव एवं अरविन्द गुप्ता को कोषाध्यक्ष चुना गया। बैंठक में निम्न सदस्यों को कार्यकारिणी में चुना गया । सर्वश्री राज शाह, दीपक मित्तल, अमित मित्तल, दीपक सिंघल, राहुल अग्रवाल, दीपक कुमार, प्रतीक भाटिया, संजय कुमार, राम अवतार, राज शान्तनु, राकेश कुमार जैन, सोमप्रकाश कुच्छल, शारिक सुलतान आदि को चुना गया। इस दौरान अध्यक्ष अंकुर गर्ग ने कहा कि वर्तमान पदाधिकारी फेडरेशन की सेवा हर समय पूर्ण निष्ठा के साथ करते रहेंगे । सभी पदाधिकारी फेडरेशन की समस्याओं को हल कराने में सदैव अग्रणी रहेंगे। नवनिर्वाचित अध्यक्ष रजनीश कुमार ने कहा कि वर्तमान अध्यक्ष अंकुर गर्ग व उनकी टीम ने फेडरेशन को जिन ऊंचाईयों तक पहुंचाया वह एक सराहनीय कार्य है । इस दौरान अंकित संगल, जगदीश राज वाधवा, राजु अग्रवाल, पवन गोयल व राधेश्याम शर्मा आदि भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

दवा व्यापारियों की कार्यशाला में जिले के व्यापारी नेता भी हुए शामिल



 लखनऊ। दवा व्यापारियों की कार्यकारिणी बैठक एवं शेक्षणिक कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के होटल दी रेगनेन्ट में  दवा व्यापारियों की कार्यकारिणी बैठक  में मुख्य अतिथि के रूप मे AIOCD के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे एस शिन्दे एवं विशिष्ट अतिथि श्री राजीव सिंघल रहे।

उत्तर प्रदेश के ड्रग कंट्रोलर  ए के जेन भी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

कार्यक्रम में AIOCD के राष्ट्रीय अध्यक्ष  जे एस शिंदे ने आस्वस्त किया की AIOCD देश के सभी दवा व्यपारियो के हितों के लिए सदैव लड़ती रहेगी।

आज के कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के दवा वयापार से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे।मुज़फ्फरनगर जनपद से जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान, जिला महामंत्री संजय गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष सतीश तायल ने इस कार्यशाला में लखनऊ पहुँचकर भाग लिया।

गुरुवार, 18 मार्च 2021

राजनाथ सिंह, सतपाल मलिक और केसी त्यागी को वार्ता में शामिल करे सरकार : राकेश टिकैत


 गाजीपुर । किसान नेता राकेश टिकैत ने सरकार को प्रस्ताव दिया है कि वह बातचीत तत्काल शुरू करे और इसके लिए मौजूदा टीम में बदलाव करे।

राकेश टिकैत की सफाई, टीएमसी के साथ हमारा कोई संबंध नहीं, देश के किसान आजादी की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने सरकार से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक और जेडीयू नेता केसी त्यागी को सरकार की टीम शामिल करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से अगर ये लोग मध्यस्थता करेंगे तो न सिर्फ बातचीत का रास्ता खुल सकता है ,बल्कि समाधान का रास्ता भी निकल सकता है। हालांकि सरकार ने अभी इस प्रस्ताव पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

सरकार की चार साल की उपलब्धियों को लेकर होंगे तमाम आयोजन


मुजफ्फरनगर । प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने पर जनपद में 19 मार्च से 24 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। जिला पंचायत सभागार में विकास पुस्तिका का भी विमोचन कल किया जाएगा। 

जनपद  में  शासन द्वारा नामित जनपद की नोडल अधिकारी ऋतु माहेश्वरी ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद में प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर कार्यक्रम को बेहतर ढंग से कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम में सभी विभाग अपनी-अपनी सहभागिता शत-प्रतिशत सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभार्थीपरक योजनाओं में कोई भी पात्र लाभार्थी योजना के लाभ से वंचित न रहें। साथ ही मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत जनपद में बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं को चिन्हित कर सम्मानित किया जाए। उन्होंने कोरोना वायरस के वैक्सीनेंशन में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही कोविड-19 से आमजनता को जागरूक करने तथा माॅस्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के भी निर्देश दिए।

  नोडल अधिकारी ऋतु माहेश्वरी आज जिला पंचायत सभागार में सम्बन्धित अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक कर रही थी। उन्होने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने विभाग से संबंधित योजनाओं से पात्रों को लाभान्वित कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए। उन्होंने कहा कि समयबद्ध रूप से कार्य पूर्ण न करने वाली कार्यदायी संस्थाओं को चिन्हित कर दण्ड़ित किया जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री की घोषणाओं वाले सभी कार्योंं को समय से पूरा करने के निर्देश दिए।

उ0प्र0 सरकार के 04 वर्ष पूर्ण होने पर जपनद मे आयोजित कार्यक्रम मे अतिथि के रूप में विमला बाथम-(पूर्व विधायक) अध्यक्ष, राज्य महिला आयोग उ0प्र0 रहेगी। कल 19 मार्च को 11 बजे से  मुख्यमंत्री  का लाइव प्रसारण होगा। इसके पश्चात जनपद स्तर पर जिला पंचायत सभागार में प्रदेश सरकार की 04 वर्षों की उपलब्धि की विकास पुस्तिका का विमोचन किया जायेगा। इस अवसर पर लाभार्थी और कल्याणकारी योजनाओं के प्रदर्शनी/स्टाॅल भी लगाये जायेगे। इस अवसर पर विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, ऋण एवं टूल किट वितरण योजना में धनराशि एवं प्रमाण पत्र, गोल्डन कार्ड तथा दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, उपकरण आदि का वितरण संबंधित विभाग कराना सुनिश्चित करेंगे। लाभार्थीपरक योजना में पूरी पारदर्शिता बरती जाए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

नोडल अधिकारी ने कहा कि 20 मार्च 2021 को सभी विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं का आयोजन किया जायेगा। आयोजन में मुख्यमंत्री पर्यटन सम्वर्धन योजना के कार्यों का शिलान्यास/लोकार्पण तथा विधानसभा क्षेत्र में कराए गए एवं प्रस्तावित कार्यों का शिलान्यास एवं लाकार्पण कराया जायेगा। 21 मार्च को प्रत्येक विकासखण्ड में “मिशन किसान कल्याण” के अन्तर्गत किसानों के हित में एवं उनकी आय में वृद्धि हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के कार्यक्रमों व किसान कल्याण मेलों का कर किसान उत्पादक संगठनों व प्रगतिशील किसानों की सहभागिता सुनिश्चित कराएं। उन्होने कहा “मिशन व्यापारी कल्याण” के रूप में नगर निगम एवं नगर पालिकाओं में व्यापारियों व लघु उद्यमियों के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टार्टअप योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना आदि के लाभार्थियों को टूल किट एवं ऋण वितरित करनें के साथ ही सम्मानित भी किया जाए। उन्होने कहा कि आयोजित सम्मेलनों में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों, रेहडी पटरी व ठेला व्यापारियों को सम्मिलित कर उन्हे लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करेंगे।

नोडल अधिकारी ने कहा कि 22 मार्च को मिशन शक्ति के अन्तर्गत प्रत्येक विधानसभा स्तर पर महिला सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, सेल्फ डिफेन्स व एन्टी रोमियों स्कवाॅड आदि से संबंधित सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के लाभार्थियों, महिला स्वयं सहायता समूहों, आंगनबाडी कार्यकत्रियों, बीसी सखी, विभिन्न योजनाओं में ऋण वितरण, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री विवाह योजना में लाभार्थियों को लाभान्वित कराया जायेगा। आशा बहुओं, महिला शिक्षकों, महिला अधिकारियों व कर्मचारियों को जोडकर महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रारम्भिक परीक्षण हेतु स्टाॅल लगाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री पोषण मिशन के अन्तर्गत कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण कर उन्हे लाभ दिलाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने कहा कि 23 मार्च को “मिशन रोजगार” के अन्तर्गत जिला पंचायतों के प्रत्येक वार्ड में युवाओं के कल्याणार्थ कोशल विकास हेतु, उद्यमों को स्थापित करने हेतु एवं उनकी क्षमता वृद्धि हेतु चलायी जा रही योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री स्टार्ट अप योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, मुख्यमंत्री अपै्रन्टिसशिप योजना आदि के लाभार्थियों को लाभान्वित कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने कहा इन सम्मेलनों में युवक मंगल दल तथा महिला मंगल दलों तथा ऐसे अन्य संगठनों द्वारा भी प्रतिभाग सुनिश्चित कराया जाएं। 24 मार्च को मिशन श्रमिक कल्याण के अन्तर्गत श्रमिकों के कल्याणार्थ व उन्हे रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाने हेतु चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में जनपद के सभी विकासखण्डों में रोजगार मेले का आयोजन तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जायेगी।

इस अवसर पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव,एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार,सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह सहित जनपद स्तरीय अधिकारीगण भी मौजूद रहे।

सर्वे में योगी आदित्यनाथ नंबर वन


लखनऊ। योगी सरकार के शासन के चार साल पूरे होने पर बीते चार सालों के कामकाज पर एबीपी-सी वोटर ने सर्वे किया। सर्वे के मुताबिक, लोगों ने योगी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि नौकरियां देना माना है। सवाल पर 28 फीसदी लोगों ने नई नौकरी, 12 फीसदी लोगों ने कोरोना महामारी के नियंत्रण, 16 फीसदी ने अपराध नियंत्रण और 16 फीसदी लोगों ने ही राम मंदिर को योगी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया है।

सर्वे में सवाल किया गया कि आप रोजगार देने में किसे बेहतर मुख्यमंत्री मानते हैं? जवाब देने वालों में से 53 फीसदी ने इस मामले में योगी को, 21 फीसदी ने अखिलेश यादव को और 16 फीसदी ने मायावती को बेहतर मुख्यमंत्री बताया। योगीराज में क्या अपराध काबू में आया? इस सवाल पर 53 फीसदी लोगों ने हां, 35 फीसदी ने नहीं में जवाब दिया जबकि 12 फीसदी ने कहा कि वह इस पर कुछ कह नहीं सकते।

रात दस से सुबह छह बजे तक लाउडस्पीकर बैन

 प्रयागराज । लाउडस्पीकर से अजान पर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की कुलपति द्वारा डीएम को पत्र लिखकर मस्जिद के लाउडस्पीकर से आने वाली अजान की आवाज पर आपत्ति के बाद मस्जिद प्रशासन ने लाउडस्पीकर का मुंह दूसरी ओर कर दिया, इसके अलावा उसका साउंड भी कम कर दिया गया। हालांकि अब पुलिस भी मामले में हरकत में आ गई है।

आईजी प्रयागराज केपी सिंह ने गुरुवार को रेंज के चारों जिलों के डीएम और एसएसपी को एक पत्र भेजा है। उन्होंने पत्र के जरिए प्रदूषण ऐक्ट और हाईकोर्ट-सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का सख्ती से पालन कराने को भी कहा


है। इसके तहत रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक पूरी तरह से लाउडस्पीकर बजाने या अन्य किसी पब्लिक अड्रेस सिस्टम के इस्तेमाल पर पाबंदी रहेगी।

इससे पूर्व मस्जिद कमेटी ने बताया कि मीनार पर लगे लाउडस्पीकर का रुख इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की वीसी संगीता श्रीवास्तव के घर की तरफ से हटा लिया गया है। दोनों लाउडस्पीकर्स का रुख दूसरी तरफ किया गया है। मस्जिद कमिटी ने बताया कि पहले मीनार पर चार लाउडस्पीकर लगे थे। जिला प्रशासन से अनुमति न होने के कारण दो स्पीकर हटा लिए गए थे। अभी दो ही स्पीकर लगे थे। लाउडस्पीकरों का साउंड अब 50 फीसदी घटा दिया गया है। कहा जा रहा है कि अब अजान की आवाज वीसी के घर तक नहीं जाएगी।

अब आनलाइन जमा होगी कोर्ट फीस

मुजफ्फरनगर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सलोनी रस्तोगी  ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देशानुसार अब जनपद न्यायालयों में कोर्ट फीस आॅनलाइन व्यवस्था के अन्तर्गत जमा की जाएगी, जिसके सम्बन्ध में माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा यूपी कोर्ट फीस रूल 2016 की अधिसूचना 19 जनवरी 2021 को जारी कर दी गई है। जनपद न्यायाधीश मुजफफरनगर श्री राजीव शर्मा, के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुजफफरनगर की सचिव सलोनी रस्तोगी, ने प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा जानकारी दी है कि उक्त नियमावली के अनुपालन में उत्तर प्रदेश के समस्त जनपद न्यायालयों एवम् वाहृय न्यायालयों  में कोर्ट फीस भुगतान की सुविधा आॅनलाइन कर दिया गया है, जिसके माध्यम से समस्त अधिवक्तागण, वादकारीगण अथवा

अन्य स्टेक होल्डर ई पे पोर्टल के माध्यम से ई-कोर्ट फीस खरीद कर सकते है। उनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि समस्त न्यायालयों के पीठासीन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि ई- कोर्ट फीस एडमिनिस्टेªशन हेतु अपने - अपने न्यायालयों के मुन्सरिम अथवा किसी अन्य कर्मचारी को भी  नामित कर दे, न्यायालय के नामित कर्मचारी एवम् कंप्यूटर अनुभाग मुजफफरनगर के सिस्टम आफिसर अधिवक्तागण अथवा वादकारीगण द्वारा भुगतान होने के बाद स्टाॅक  होल्डिंग कारपोरेशन आॅफ इण्डिया लिमिटेड की आॅनलाइन अधिकारिक वेवसाइट से भुगतान को संयुक्त रूप से सत्यापित किया जाएगा। आॅनलाइन सफल भुगतान लाक/ वेरीफाई होने के उपरान्त इसका विवरण सीआईएस साफटवेर में अपडेट एवम् भुगतान का प्रिन्ट आउट सुरक्षित कर पीठासीन अधिकारियों से भी अवलोकन करवाया जाना है। 

सलोनी रस्तोगी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुजफफरनगर द्वारा अवगत कराया गया कि दिनांक10.04.2021 दिन रविवार, को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दीवानी न्यायालय परिसर मुजफफरनगर, व वाहृय न्यायालय बुढाना, कलक्टेªट मुजफफरनगर में किया जायेगा। जिसमें आपराधिक, 138 एन0 आई0 एक्ट, बैक रिकवरी, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिका, बिजली एवम् पानी के बिल, वैवाहिक वाद, भूमि अधिग्रहण, राजस्व वाद, तथा सिविल वादों का निस्तारण किया जायेगा।

भाजपा में शामिल हुए रामायण के राम अरुण गोविल


नई दिल्ली। प बंगाल में जय श्री राम के नारों के बीच राम रामानंद सागर की 'रामायण' में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल बीजेपी में शामिल हो गए। उन्होंने गुरुवार को पार्टी के कार्यालय में सदस्यता ग्रहण की।

अरुण गोविल की बीजेपी में एंट्री ऐसे समय हुई है, जब पार्टी पश्‍च‍िम बंगाल के चुनावी माहौल में 'जय श्री राम' का नारा भी बड़ा मुद्दा है। ऐसे में टीवी के 'श्री राम' का बीजेपी में आना राजनीतिक गलियारों में सांकेतिक रूप से भी अहम हो जाता है। बताया जाता है कि अरुण गोविल पश्‍च‍िम बंगाल में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार भी करेंगे।

अरुण गोविल ने गुरुवार को दिल्‍ली में बीजेपी कार्यालय में पार्टी की सदस्‍यता ली। इस दौरान बीजेपी के राष्‍ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने उनका पार्टी में स्‍वागत किया। सदस्‍यता ग्रहण करने के बाद अरुण गोविल ने कहा कि इस समय जो हमारा कर्तव्‍य है वो करना चाहिए। मुझे राजनीति आज से पहले समझ नहीं आती थी। लेकिन मोदी जी ने जब से देश को संभाला है तब से देश की परिभाषा ही बदल गई है। मेरे दिल दिमाग में जो होता है कर देता हूं।

जिले में फिर मिले सात कोरोना पॉजिटिव

 मुजफ्फरनगर । आज जनपद में 7 कोरोना  पॉजिटिव केस पाए गए हैं, 2  ठीक होकर डिस्चार्ज भी किये गए हैं,

 अब जनपद में कुल एक्टिव पॉजिटिव केस की संख्या 56 हो गई है।


वसीम रिजवी के खिलाफ मुत्ताहिदा महाज ने किया प्रदर्शन

 मुजफ्फरनगर। आल इंडिया मुताहिदा महाज ने कुरआन की कुछ आयतों को लेकर सुप्रीमकोर्ट में याचिका दाखिल करने वाले शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ प्रदर्शन कर सिटी मजिस्टेªट को ज्ञापन दिया।

ऑल इंडिया मुत्ताहिदा महाज के पदाधिकारियों ने वसीम रिजवी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम सौंपा। इसमें अध्यक्ष शाहनवाज आफताब ने बताया कि शिया वक्‍फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने सुप्रीम कोर्ट में कुरान की 26 आयतों को हटाने से संबंधित एक जनहित याचिका दाखिल की है। रिजवी ने इसके साथ ही कुछ आयतों को आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली बताया है। वसीम रिजवी द्वारा दिनी किताब कुरान के लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर जंहा पुरे हिनुस्तान में मुस्लिम समाज में भारी आक्रोश और रोस है वंही देश भर में वसीम रिजवी पर कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तारी की मांग उठने लगी है। शाहनवाज आफताब का कहना है कि वसीम रिजवी ने दिनी किताब कुरान पर जो विवादित टिप्पणी की है उससे समूचे मुस्लिम समाज में भारी आक्रोश है। कंही ना कंही वसीम रिजवी के पीछे किसी राजनैतिक पार्टी या दुश्मन देश का हाथ है जो भारत में हिन्दू मुस्लिम भाईचारे में जहर घोलना चाहता है। आगामी विधान सभा चुनाव से पहले इस तरह की बयानबाजी और धार्मिक भावनाओ को आहत करने की कोशिश की जा रही है हम चाहते है की सरकार इस पर विशेष ध्यान देकर वसीम रिजवी के खिलाफ विभिन्न कड़ी धारा 153 ए 295 ए आईपीसी व रासुका में मुकदमा कायम कर उसे गिरफ्तार किया जाए ताकि देश में शांति अमन  तथा सांप्रदायिक सौहार्द कायम रहे। सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...