शुक्रवार, 12 मार्च 2021

सुनील बंसल का आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश कार्यक्रम में जोरदार स्वागत

 


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल का कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचने पर जोरदार स्वागत। क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल कर्मवीर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान राज्य मंत्री विजय कश्यप एमएलसी श्रीचंद शर्मा व दिनेश गोयल विधायक उमेश मलिक प्रमोद ऊंटवाल विक्रम सैनी डा पुरुषोत्तम समेत तमाम नेता मौजूद रहे । जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने स्वागत भाषण दिया। 
एमजी पब्लिक स्कूल के कार्यक्रम में पहुंचकर पालिका अध्यक्ष ने संगठन महामंत्री सुनील बंसल का बुके देकर स्वागत किया पालिकाध्यक्ष के साथ उनके पुत्र एवं उद्यमी अभिषेक अग्रवाल सभासद प्रेमी छाबड़ा विपुल भटनागर नरेश चंद गुप्ता हनी पाल अमित बॉर्बी मनोज वर्मा विकास गुप्ता राजीव शर्मा राजकुमार हनी पाल कार्यालय अधीक्षक पूरन चंद पाल स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एसके बिट्टू आदि मौजूद रहे। प्रमुख उद्योगपति भीम कंसल सतीश गोयल भाजपा के मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल ने भी बंसल का अभिनंदन किया। संचालन कुश पुरी ने किया। 




साक्षी सिंहवाल को टैक्सटाइल डिजाइनिंग में मिला विवि टॉपर का स्वर्ण पदक


 मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज की छात्रा साक्षी सिंहवाल को एमएफए (टैक्सटाइल डिजाइनिंग) में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में टॉपर बनने पर कुलपति स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) से 32 वें दीक्षांत समारोह में प्रशस्ति पत्र सहित विभूषित किया गया।

यह पुरस्कार विश्वविद्यालय में आयोजित समारोह में कुलपति एनके तनेजा व प्रति उपकुलपति वाई विमला ने प्रदान किया। दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति एवं उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने वर्चुअल रूप से पदक प्राप्त सभी विजेताओं अपना आशीर्वाद प्रदान किया । समारोह में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा एवं श्री एम एन पटेल  (पूर्व पूर्व - कुलपति गुजरात विश्वविद्यालय अहमदाबाद) भी विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर शोभा बढ़ाई ।

      उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत सुशील कुमार वर्मा की सुपुत्री ने बीएफए फैशन डिजाइनिंग में भी कुलपति स्वर्ण पदक हासिल किया था। साक्षी सिंहवाल अपने गौरवमई  उपलब्धि का श्रेय श्रीराम कॉलेज मुजफ्फरनगर के ललित कला विभाग के निदेशक श्री मनोज धीमान व विभाग अध्यक्ष रूपल मलिक सहित समस्त गुरुजनों एवं अभिभावक गण को देती है। साक्षी सिंहवाल वर्तमान में अपने क्षेत्र फैशन डिजाइनिंग में व्यक्तिगत  तोर पर संलग्न है तथा टैक्सटाइल व फैशन डिजाइनिंग के अतिरिक्त साक्षी की रूचि हेंडीक्राफ्ट, कुकिंग व स्पोर्ट्स आदि में भी है।

सुनील बंसल पहुंचे मुजफ्फरनगर


 मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल  खतौली से रवाना हो गए हैं। वे कुछ ही देर में मुजफ्फरनगर  पहुंचने वाले हैं। जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला वह जिला प्रभारी डॉ चंद्रमोहन साथ में हैं। 

वे भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर लेंगे बैठक लेंगे। शाम के समय वे प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल द्वारा एमजी पब्लिक स्कूल में आयोजित सभा में भाग लेंगे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल ने दी।



चरथावल के पास सडक हादसे में कांस्टेबल की मौत



मुजफ्फरनगर । चरथावल थाना क्षेत्र के गांव बिरालसी में शामली निवासी कपिल  कांस्टेबल की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में कांस्टेबल की मौके पर मौत हो गई। 

चरथावल थाना प्रभारी महेंद्र पाल सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।

15 मार्च को नोवर्क रखेंगे अधिवक्ता

 


मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ अधिवक्ता हेमंत त्यागी के निधन के कारण जिला बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर और सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ता 15 मार्च को नोवर्क रखेंगे।

चार वर्षीय बालिका के दो हत्यारोपी गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । जानसठ में वर्ष की छोटी बच्ची की हत्या के अभियोग का अनावरण कर दो हत्या अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं। 

थाना जानसठ से पांच मार्च को गायब कु अलीजा उर्फ परी के सम्बन्ध में थाना जानसठ पर अभियोग पंजीकृत कर बच्ची की तलाश की गयी तो  06 मार्च को बच्ची का शव पास ही निर्माणाधीन मकान में बने टैंक से बरामद किया गया। थाना जानसठ पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान प्रकाश में आये दो हत्या अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त अफजल पुत्र अकबर व दिलशाद पुत्र फैय्याज निवासी मौहल्ला जुम्मा कस्बा व थाना जानसठ मुजफ्फरनगर हैं। 

 पूछताछ के दौरान अभियुक्त दिलशाद उपरोक्त ने बताया कि मेरे मकान में काफी दिनों से काम कर रहे मिस्त्री अफजल कु0 अलीजा को टॉफी देकर बहला-फुसलाकर मकान में ले गया और गलत काम करने लगा, तो बच्ची रोने लगी। उसने चुप कराने के लिये बच्ची के मुंह को दबाया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। मैने मिस्त्री अफजल को बचाने के लिये बच्ची के शव को पानी के टैंक में छिपा दिया था।

मंडलायुक्त ने किया कलेक्ट्रेट और आईटीआई का निरीक्षण





मुजफ्फरनगर । कमिश्नर के निरीक्षण से हड़कंप मचा रहा। कमिश्नर एवी राजमौली ने कचहरी स्थित सभी प्रशासनिक कार्यालयों, रिकॉर्ड रूम, एडीएम कोर्ट, सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट, डीएम कोर्ट , असलाह कार्यालय सहित सभी विभागों का निरीक्षण किया । कचहरी स्थित कॉविड 19 कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर कमिश्नर ए वी राजमौली ने कोरोना पेशेंट से फोन पर बातचीत की और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण करने में कमिश्नर एवी राज मोली, डीएम सेल्वा कुमारी जे, सीडीओ आलोक यादव, एडीएम प्रसासन अमित कुमार, एडीएम आलोक कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह, एडीएम सदर दीपक कुमार सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

 मेरठ रोड स्थित आईटीआई में स्थित ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट का सहारनपुर मंडल के मंडलाआयुक्त ए वी राजमौली ने निरीक्षण किया। कमिश्नर राजमौली ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कई चीजों को चिन्हित किया। कमिश्नर ने कई पॉइंट को नोट किया। नवनिर्मित बिल्डिंग पर भी सवाल उठाया। निरीक्षण मे मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार यादव, नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह, एसडीएम सदर दीपक कुमार सहित परिवहन विभाग और PWD के अधिकारी भी रहे मौजूद रहे।

स्टेनो गोपाल त्यागी का जन्मदिन मनाया

मुजफ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल के कैंप कार्यालय पर मना स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी का जन्मदिन आज स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी के 53 वे जन्मदिन के शुभ अवसर पर पालिका अध्यक्ष के कैंप कार्यालय पर केक काटा गया और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई। उपस्थित लोगों द्वारा उनके स्वस्थ रहने एवं दीर्घायु होने की परमपिता परमात्मा से कामना की गई और आशा जताई वह ऐसे ही पालिका की सेवा करते रहें और नगर विकास में अपना योगदान देते रहे इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल उधमी एवं समाजसेवी अश्भिषेक अग्रवाल नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रविंदर राठी  मनोज पाल प्रियेश कुमार रिपोर्टर परवीन कुमार आदि मौजूद रहे।

मंत्री मदन कौशिक को उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष की कमान

 देहरादून l उत्तराखंड की की राजनीति में पिछले 3 दिनों में लगातार बड़े फेरबदल किए गए l त्रिवेंद्र सिंह रावत के बाद तीरथ सिंह रावत को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाया गया l वहीं अब बंशीधर भगत के स्थान पर कबीना मंत्री मदन कौशिक को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है l

विज्ञापन 




यूपी सरकार का बड़ा फैसला अतिक्रमण कर बनाए गए सभी धार्मिक स्थल हटेंगे



लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सार्वजनिक स्थलों और सड़क के किनारे अतिक्रमण कर बनाए गए सभी धार्मिक स्थालों को हटाने का सख्त आदेश दिया है। गृह विभाग ने इस संबंध में सभी कमिश्नर और जिलाधिकारियों को आदेश जारी कर दिया है। इस के साथ ही यह भी आदेश दिए गए हैं कि तय समय शासन को अवगत कराया जाए कि कितने अतिक्रमण कर बने धार्मिक स्थलों को हटाया गया है। सरकार ने यह निर्देश हाई कोर्ट के आदेशों के क्रम में जारी किए गए हैं।

यूपी सरकार ने राजमार्गों, सड़कों और गलियों के किनारे बने धार्मिक स्थलों को हटवाने के लिए कसरत तेज की है। सभी मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को कहीं भी सड़क किनारे धार्मिक प्रकृति की किसी संरचना या निर्माण की अनुमति कतई न दिए जाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। कहा गया है कि यदि कहीं इस तरह की कोई निर्माण एक जनवरी 2011 अथवा उसके बाद कराया गया है तो उसे तत्काल हटाया जाए। शासन ने जिलाधिकारियों से इसे लेकर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट तत्काल अपर मुख्य सचिव गृह को सौंपने का निर्देश दिया है, जबकि विस्तृत आख्या दो माह में मुख्य सचिव को सौंपी जाएगी।

हाई कोर्ट ने सड़कों के किनारे अतिक्रमण कर बनाए गए धार्मिक स्थलों को हटवाए जाने का आदेश दिया था, जिसके बाद शासन स्तर से पूर्व में भी ऐसे धार्मिक स्थलों को हटवाने का निर्देश दिया गया था। सभी मंडलायुक्तों, डीएम, पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर व लखनऊ, आइजी व डीआइजी रेंज, एसएसपी व एसपी को कड़े निर्देश दिए गए हैं। कहा गया है कि एक जनवरी 2011 से पूर्व कराए गए ऐसे निर्माणों को योजना बनाकर संबंधित धार्मिक संरचना के अनुयायियों अथवा उसका प्रबंधन कर रहे लोगों की ओर से प्रस्तावित निजी भूमि पर छह माह के भीतर स्थानान्तरित कराया जाए।

जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि जिस निजी भूमि पर धार्मिक संरचना को स्थानान्तरित किया जाएगा, वह जमीन संबंधित समुदाय की ही होगी। अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि कहीं सार्वजनिक मार्ग पर किसी भी धार्मिक स्थल का निर्माण कर अतिक्रमण न हो। यह भी सुनिश्चत करने को कहा गया है कि राजमार्ग, सड़क, गली अथवा फुटपाथ पर धार्मिक गतिविधियों के कारण यातायात अथवा लोगों का आवागमन प्रभावित न हो। ऐसी गतिविधियां अनिवार्य रूप से संबंधित धार्मिक वर्ग के लिए चिन्हित स्थानों अथवा निजी स्थानों पर ही हों

वही इसी संदर्भ में आज डीएम कार्यालय स्थित एनआईसी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा प्रमुख सचिव ने सभी जनपदों के साथ साथ मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे,एसएसपी अभिषेक यादव,सीडीओ आलोक यादव,एडीएम प्रसासन अमित कुमार से बैठक कर दिशा निर्देश दिए



Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...