शुक्रवार, 5 मार्च 2021

व्यापारियों ने किया अंजू अग्रवाल का सम्मान


मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल से से नगर के प्रमुख व्यापारी नेताओं द्वारा मिलकर नगर विकास के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई l  नगर में कराए जा रहे विकास कार्यों की प्रशंसा करते हुए पालिका अध्यक्ष महोदया को बुके भेंट कर सम्मानित किया गया l व्यापारी नेताओं द्वारा जानसठ रोड से विश्वकर्मा चौक तक की सड़क का निर्माण यथाशीघ्र कराए जाने तथा दीपचंद कॉलोनी एवं मुनीम कॉलोनी के पार्क में ओपन जिम लगवाए जाने के साथ-साथ विभिन्न विकास के बिंदुओं पर चर्चा की गई l माननीय अध्यक्ष महोदय द्वारा व्यापारी नेताओं को आश्वस्त किया गया कि कल ही जानसठ रोड से विश्वकर्मा चौक रोड का शिलान्यास करते हुए कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा तथा यथाशीघ्र गुणवत्तापरक सड़क का निर्माण कराया जाएगा  इसके अलावा  दीपचंद कॉलोनी एवं मुनीम कॉलोनी में एक सप्ताह की अवधि में ही महिला, पुरुष और बच्चों के व्यायाम करने हेतु ओपन जिम लगवा दिए जाएंगे l व्यापारी नेताओं में  रेवती नंदन पूर्व विधायक अशोक कंसल, संजय मित्तल प्रमोद मित्तल एवं  विश्वदीप गोयल मौजूद रहे ।

यूपी स्टील फैक्ट्री में आग लगने से हडकंप

 



मुजफ्फरनगर। मेरठ रोड स्थित यूपी स्टील फैक्ट्री में आग लगने से हडकंप मच गया।

मंसूरपुर थाना क्षेत्र में स्थित यूपी स्टील फैक्ट्री के कबाड़ में  आग लग गई। सूचना पर दमकल विभाग की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हैं।

हाईवे से निर्माण हेतु खड़ा टोला चोर ले गए चुरा कर

 


मुजफ्फरनगर । नेशनल हाईवे 58 पर निर्माण के लिए खड़ा ट्रोला चोर चुरा कर ले गए। 

मिली जानकारी के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के गांव किशनपुर निवासी मोहम्मद असलम पुत्र अयूब ट्रक ड्राइवर का काम करता है l उसके ट्रक के पीछे लगने वाली ट्रॉली को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। जिसकी तहरीर थाना नई मंडी में दी गई है। बताया जा रहा है कि सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने जल्द ही इस चोरी की खुलासा करने की बात कही है l

चार वर्षीय बालिका के अपहरण व हत्या के मामले में पिता व चार पुत्रों को उम्र कैद

 


 मुज़फ्फरनगर। गत 7 दिसम्बर 2011 को थाना छपार् के खोजा नगला में घर से दुकान पर गई एक 4 वर्षीय बालिका का अपहरण के बाद हत्या के मामले में आरोपी शकील उसके 4 पुत्रगण हुसैन,तनवीर,परवेज़ व कलीम को उम्र कैद व 60,60 हज़ार रुपए का जुर्माना किया गया है मामले की सुनवाई ए डी जे 17 अंकुर शर्मा की कोर्ट में हुई अभियोजन की ओर से सहायक शासकीय अधिवक्ता नीरज कांत मलिक व जोगेन्द्र कुमार ने 9 गवाह पेश कर पैरवी की 

अभियोजन के अनुसार 2011 को ग्राम खोजा नगला में 4 वर्षीय मोमिन की लड़की मेहविश जहां दुकान से टॉफी लेने गई थी घर वापस नही लोटी इस पर मोमिन आलम ने मामला दर्ज कराया पुलिस ने जांच के दौरान 5 नाम प्रकाश में आने पर उन्हें गिरफ्तार कर मृतका का जंगल से आरोपियों की निशान देही पर शव बरामद कर कार्यवाही की वही आरोपियों ने बालिका का अपहरण कर घर मे छिपा लिया बालिका के रोने पर आरोपी डर गए और उसकी हत्या कर शव जंगल मे छिपा दिया

आज फिर मिले 3 नए कोरोना पॉजिटिव

 मुजफ्फरनगर l जनपद में लगातार  फिर बढ़ता जा रहा है करुणा का प्रकोप ,जनपद में कोरोना के 3 नए केस सामने आए तो वही 2 ठीक होकर डिस्चार्ज भी किए गए अब एक्टिव केस की संख्या 14 है। द्वारिकापुरी 2 और ख़ामपुर में 1 मरीज़ पाए गए l


पूर्व बामसेफ अध्य्क्ष सुधा हितेश बसपा छोड़कर सपा में शामिल

 

मुजफ्फरनगर l जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने सपा नेता बच्ची सैनी,सचिन अग्रवाल,साजिद हसन,गौरव जैन,गोल्डी अहलावत आदि की मौजूदगी में बसपा नेत्री को  सपा की सदस्य्ता दिलाई l



पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि भाजपा के दलित विरोधी एजेंडे व बसपा की दलित अधिकारों व उत्पीड़न पर चुप्पी के चलते बसपा नेताओ द्वारा बसपा को छोड़कर सपा में शामिल होने का सिलसिला जारी है।

आज सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट के नेतृत्व में आयोजित मीटिंग में पूर्व बामसेफ जिलाध्यक्ष व बसपा नेत्री  सुधा हितेश डाबर ने समाजवादी पार्टी व उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सर्वसमाज के सम्मान के लिए संघर्ष को अपनी पसंद बताते हुए बसपा को छोड़कर सपा की सदस्य्ता ग्रहण कर ली।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने इस अवसर पर सम्बोधन में कहा कि आज भाजपा सरकार की तानाशाही व निरंकुशता के सामने दलित हितेषी का ढोंग करने वाली बसपा ने भाजपा के सामने घुटने टेक दिए हैं।भाजपा सरकार में दलितों पर अत्याचार भेदभाव व आरक्षण पर आघात जारी है, जिस पर बसपा ने चुप्पी साध ली है।ऐसे समय मे सिर्फ सपा ही दलित वंचित,पिछड़े अगड़े व अल्पसंख्यक की आवाज़ निष्पक्षता से उठाकर सर्वसमाज को गले लगाने का काम कर रही है।

 त्यागी ने कहा कि सपा किसी भी समाज व वर्ग पर जाति व धार्मिक भेदभाव पर चुप न रहकर उनके हितों की लड़ाई प्राथमिकता से लड़ती रहेगी।

सपा में शामिल हुई पूर्व बामसेफ जिलाध्यक्ष  सुधा हितेश डाबर ने कहा कि प्रदेश के विकास व पूरे प्रदेश में सबको समान अधिकार व सम्मान सिर्फ समाजवादी पार्टी की सरकार में ही सम्भव है इसलिए वह ओर उसके सभी समर्थक 2022 में सपा की सरकार लाने के मिशन को मजबूत करेंगे।

 इस दौरान सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी,सपा नेता साजिद हसन,सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल,सपा के पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन,युवजन सभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विकिल गोल्डी अहलावत,युवा सपा नेता अरशद मलिक,अंशुल कुमार,रमेश चंद,शेखर कुमार,अमित कुमार,आदित्य सिंह,सोबीत कुमार आदि ने बसपा छोड़कर सपा की सदस्य्ता लेने वालों का स्वागत करते हुए सपा की मजबूती का कदम बताया।

मेरठ में हवाई अड्डे का रास्ता साफ

मेरठ। मेरठ के नए कमिश्नर और नागरिक उड्डयन विभाग के पूर्व सचिव सुरेंद्र सिंह ने आज कार्यभार संभालने के बाद जानकारी दी कि मेरठ से हवाई उड़ान का रास्ता बिल्कुल साफ हो गया है। उन्होने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और दिल्ली एयरपोर्ट ने केंद्र और प्रदेश सरकार के अधिकारियों के बीच वार्ता के बाद 9 और 19 सीटर विमान के उड़ान की अनुमति दे दी है। यह मामला 2014 से केंद्र सरकार के विचाराधीन था ,जिस पर लगातार वार्ता के बाद हरी झंडी मिली है। अब जल्द ही मेरठ एयरपोर्ट पर टर्मिनल और अन्य निर्माण कार्यो के लिए डीपीआर बनाकर शासन को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि मेरठ से हवाई उड़ान अब होकर रहेगा। इसके लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जल्द ही मेरठ के आसमान विमान उडते नजर आएंगे।


मायके जाने को मना किया तो दो बच्चों की हत्या कर की आत्महत्या

नई दिल्ली। शकूरपुर इलाके में गुरुवार रात कथित तौर पर मायके जाने से पति के इंकार के बाद एक महिला ने अपने दो बच्चों की हत्या करने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुई है। 


पुलिस के अनुसार, शकूरपूर इलाके में गुरुवार रात एक 22 वर्षीय महिला और उसके दो बच्चों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में उनके घर के अंदर फंदे से लटके पाए गए। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि यह घटना शकूरपुर इलाके में गुरुवार को घटित हुई और पुलिस को इसके बारे में रात 10.40 बजे सूचना दी गई।

एयर हॉस्टेस बनवाने का झांसा देकर दुष्कर्म और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी


गुरुग्राम । एयरहोस्टेस की नौकरी लगवाने के नाम पर उत्तराखंड की युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने और रुपये ठगने का मामले में युवती की शिकायत पर सेक्टर-51 महिला थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

पुलिस के अनुसार मूलरूप से उत्तराखंड की रहने वाली 21 वर्षीय युवती गुरुग्राम में नौकरी करने के लिए आई थी। इसी दौरान उसे अपनी पुरानी सहेली मिली। उसकी सहेली ने अभिजीत नामक युवक से मिलवाया। अभिजीत ने युवती को एयरहोस्टेस की नौकरी दिलवाने का वादा किया और उससे 1.23 लाख रुपये ठग लिए। आरोपी ने युवती को डीएलएफ फेज-तीन के यू ब्लॉक में सिंतबर 2020 में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। जब युवती ने उसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे धमकाया और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। लगभग तीन महीने तक उसके साथ संबंध बनाता रहा। आरोपी ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी थी।

किसान करेंगे छह मार्च को दिल्ली की नाकेबंदी एक्सप्रेस-वे होगा जाम



नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसान आंदोलन को 100 दिन पूरे होने के अवसर पर सिंघु बॉर्डर पर बैठे किसानों ने 06 मार्च को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक केएमपी एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक रोककर विरोध जताने का फैसला किया है। 

किसानों ने बताया कि 06 मार्च से देशभर में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अधिक संख्या में युवाओं को जोड़ा जा रहा है। आंदोलन स्थल पर गर्मी से मुकाबले के लिए पंखे, कूलर और एसी लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा पीने के पानी, छबील और गन्ने के रस की व्यवस्था की गई है। किसानों ने प्रदर्शनस्थल पर बोरवेल भी लगवा लिया है। जीटी करनाल रोड पर दिल्ली की तरफ से पुलिस ने पहले से ही बैरिकेडिंग कर रास्ता बंद कर रखा है। अब सिंघु बॉर्डर गांव के बीच में से कोंडली चैकी की तरफ जाने वाले रास्ते को भी सीमेंट के बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया है। यहां से केवल पैदल और दोपहिया सवार को जाने की अनुमति है। कार समेत अन्य चार पहिया वाहनों को जोंती टोल से जीटी करनाल रोड पर जाने का रास्ता दिया गया है। सिंघु गांव के रास्ते में गांव वालों ने खेतों में पानी देने के लिए दो जगह खोद दिया है। रास्ते बंद होने से आसपास के गांव के लोगों और जीटी रोड इस्तेमाल करने वाले लाखों लोगों को परेशानी हो रही है। प्रदर्शनस्थल पर युवाओं की टोली टैक्टर मार्च कर नारे लगाती दिखी। बुजुर्ग हाथ में बैनर लेकर पैदल चलते दिखे। पारंपरिक पोशाक में हरियाणा के जींद, करनाल, सोनीपत आदि गांवों से महिलाएं आती दिखाई पड़ीं। मंच से किसान नेता आगे की रणनीति बताते हुए अधिक से अधिक लोगों खासकर युवाओं को प्रदर्शनस्थल पर एकत्रित होने की अपील कर रहे थे। 

किसान आंदोलन के लिए दिल्ली के अंदर से समर्थन जुटाने की कवायद जारी है। इसके लिए दिल्ली प्रदेश किसान मजदूर मोर्चा का गठन किया गया है। इस मोर्चे के जरिए दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में महापंचायत करने की भी योजना है। किसान सोशल आर्मी की ओर से जंतर-मंतर पर 08 मार्च को कैंडल मार्च निकाला जाएगा। इसके जरिए किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ से जुड़े मुद्दों पर ध्यान खींचा जाएगा। 

06 मार्च को विभिन्न धरनास्थलों को जोड़ने वाले केएमपी एक्सप्रेस-वे पर पांच घंटे की नाकाबंदी की जाएगी। सुबह 11 बजे से शाम चार बजे के बीच सड़क जाम की जाएगी। यहां टोल प्लाजा को भी फ्री कराया जाएगा।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...