गुरुवार, 4 मार्च 2021

चार लड़कों के साथ भागी लडकी, पर्ची डालकर चुना गया दूल्हा


अंबेडकरनगर। जिले के टांडा इलाके में एक लड़की की शादी के लिए दूल्हा चुनने की खातिर पंचायत बैठी और पंचों को पर्ची डालकर फैसला करना पड़ा. ये लड़की चार लड़कों के साथ घर से भाग गयी थी और लड़की खुद भी ये तय नहीं कर पा रही थी कि उसे किस से शादी करनी है.

सूत्रों के अनुसार कोतवाली टांडा के अजीमनगर थाना इलाके में इस समस्या को हल करने के लिए बाकायदा पंचायत बैठी और पर्ची डालकर फैसला किया गया. ये चार युवक पांच दिन पहले इस लड़की को घर से भागकर ले गए थे. आरोपियों ने दो दिन तो युवती को अपनी रिश्तेदारी में छुपा कर रखा लेकिन छानबीन में वे लोग पकड़े गए. युवती के परिजन आरोपियों के खिलाफ मुकदमे की तैयारी करने लगे लेकिन पंचायत ने शादी करने का प्रस्ताव रख दिया. जब लड़की से पूछा गया तो वो ये तय नहीं कर पा रही थी कि आखिर वह किसे अपना जीवन साथी चुने.

लड़के भी नहीं थे तैयार

बता दें कि लड़की को भगा ले जाने वाल कोई भी युवक उससे शादी के लिए तैयार नहीं था. मामले का कोई हल न निकलने पर पंचों ने तीन दिन तक बंद कमरे में इस बात पर चर्चा की कि आखिर अब क्या किया जा सकता है. काफी सोच-विमर्श के बाद पंचायत ने तय किया कि अब लड़की से शादी कौन करेगा इसका फैसला पर्ची डालकर ही किया जा सकता है.

इसके बाद चारों युवकों के नाम की पर्ची डाली गई और जो नाम निकला उसी पर समझौता हो गया. पंचायत के दौरान चारों युवकों के नाम पर्ची पर लिखने के बाद उसे कटोरी में रख दिया गया. इस दौरान पंचों ने एक छोटे बच्चे से एक पर्ची को उठाने कहा. बच्चे के पर्ची उठाते ही तीन दिन से चल रहा विवाद सुलझ गया और युवती की शादी उसी युवक के साथ तय हो गई जिसका नाम पर्ची में निकला.

गड्ढे का हुआ विरोध तो अंजू अग्रवाल ने लिखी डीएम को चिट्ठी


मुजफ्फरनगर । मेरठ रोड स्थित कम्पनी बाग में सीवरेज ट्रीटमेंट के लिए चल रहे आईपीएस के निर्माण पर स्थानीय लोगों ने कड़ा रोष व्यक्त किया है। पालिकाध्यक्ष के आवास पर पहुंच कर कडी नाराजगी जताते हुए उन्होंने आईपीएस निर्माण को रोकने की मांग की। इस संबंध में पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने डीएम सेल्वा कुमारी जे. को आईपीएस निर्माण कार्य रोकने के लिए पत्र भेजा है।

कम्पनी बाग में जल निगम द्वारा सीवरेज ट्रीटमेंट के लिए आईपीएस का निर्माण किया जा रहा है। आईपीएस के निर्माण को कम्पनी बाग की अधिक भूमि जा रही है, जिस कारण कम्पनी बाग में मॉर्निंग वॉक के लिए भूमि कम पड रही है। इस बात से खफा होकर कम्पनी बाग में घूमने वाले शेलेन्द्र मलिक, प्रवीण कुमार आदि लोग मोहल्ला मीका विहार में स्थित पालिकाध्यक्ष के आवास पर पहुंचे। उन्होंने पालिकाध्यक्ष से कहा कि कई दिनों से कंपनी बाग में लोगों के घूमने के स्थान के पास ही सीवरेज संबंधी प्लांट के लिए निर्माण कार्य कराया जा रहा है। यहां पर बड़ा गड्ढा भी खोदा गया है। पहले से ही कई विभागों को कंपनी बाग की भूमि आवंटित करते हुए इसका दायरा छोटा कर दिया गया है। अब यहां पर सीवरेज प्लांट का निर्माण होने से हवा भी दूषित होने की संभाववना है। लोगों ने स्वास्थ्य पर इसके नकारात्मक प्रभाव को देखते हुए इसका निर्माण रुकवाने की मांग की। पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने लोगों की समस्या को गंभीरता से लेकर इस संबंध में डीएम को पत्र भेजा है। उन्होंने डीएम को पत्र लिखते हुए कहा कि जल निगम द्वारा निर्मित कराये जा रहे आईपीएस को लेकर त्वरित गति से कार्य कराया जा रहा है। जिस स्थल पर आईपीएस का निर्माण कराया जा रहा है, वहां उचित नहीं है। आईपीएस का निर्माण कंपनी बाग से हटाकर रायफल क्लब अथवा नुमाइश ग्राउण्ड में कराया जा सकता है। जिससे प्रतिदिन सुबह एंव शाम को कम्पनी बाग में स्वास्थ्य लाभ के घूमने वाले लोगों को असुविधा एव गन्दगी से बचाया जा सके।

महिलाओं ने गड्ढे में कूदकर जान देने की दी चेतावनी

सपा नेताओं ने महंगाई के खिलाफ किया प्रदर्शन


 मुजफ्फरनगर । पूर्व मंत्री उमाकिरण, पूर्व विधायक अनिल कुमार, व्यापार सभा के जिला अध्यक्ष राहुल वर्मा,सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सतीश गुर्जर के सयुंक्त नेतृत्व में सपा नेताओं ने कस्बे में हाइवे पर केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन करते हुए पेट्रोल डीजल व रसौई गैंस तथा आवश्यक खाद्य वस्तुओं पर कमर तोड़ महंगाई के लिए मोदी व योगी सरकार को जिम्मेदार बताते हुए ज्ञापन सौंपा ।

पूर्व मंत्री उमा किरण ने कहा कि बढ़ती मंहगाई से सब परेशान है,गरीब जनता को महंगाई से बचाने के लिए सपा सरकार को लाना जरूरी है तभी खुशहाली होगी।

पूर्व विधायक अनिल कुमार ने कहा कि पेट्रोल,डीजल के रेट आसमान छू रहे है लोगों के पास रोजगार नहीं है। इसलिए अवाम को जगाने के लिए धरना प्रर्दशन किए जा रहे है इस सरकार में किसान,मजदूर गरीब जनता महंगाई से परेशान है।

पूर्व विधायक अनिल कुमार ने कहा कि सरकार कहती है की महंगाई रोकना हंमारे हाथ मे नही है जबकि हम सरकार से पूछ रहे है की किसके हाथ मे है, पूर्व सरकारों में कच्चे तेल की कीमत ज्यादा थी जबकि अब कम है।सरकार गर्मी ,सर्दी का बहाना कर जनता को गुमराह कर रही है,उन्होंने कहा कि ये सरकार  बड़े लोगों की सरकार है।

सपा व्यापार सभा जिलाध्यक्ष राहुल वर्मा व सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सतीश गुर्जर ने कहा कि तमाम विकास कार्य सपा सरकार में हुए है जिनको योगी सरकार अपना बताक़र जनता को धोखा देने का काम कर रही है समाजवादी पार्टी बढ़ती महंगाई से त्रस्त जनत की आवाज बनकर सँघर्ष करती रहेगी।

प्रदर्शन के दौरान युवा सपा नेता विक्रांत सिंह एडवोकेट अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष नूरहसन सलमानी,सपा नगर अध्यक्ष अफजाल अहंमद,पूर्व नगर अध्यक्ष मुर्तजा हैदर,मौ सुलेमान,लोहिया वाहिनी के नगर अध्यक्ष इरशाद अहमद जोयज़ा,शहजाद तुर्क,आँशु मलिक,अमित गोयल,नोशाद फरीदी,अब्दुल सलाम,कारी मुकीम आदि भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

फारुख अब्दुल्ला के ठुमकों का एक और वीडियो वायरल

 चंडीगढ़। रविवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला ठुमके लगाते दिखे। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दोनों नेताओं ने एक के बाद एक कई गानों पर जमकर ठुमके लगाए। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने भी उनका साथ दिया और ठुमके लगाए। दरअसल हुआ ये था कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पोती की शादी थी। इस मौके पर फारुक अब्दुल्ला वर-वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे थे। इसी बीच जैसे ही फारुक अब्दुल्ला के कानों में संगीत की ध्वनि सुनाई दी उनके पैर थिरकने लगे और वह जमकर ठुमके लगाए। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 


कैप्टन अमरिंदर सिंह की पोती सहरइंदर कौर की शादी रविवार को दिल्ली में संपन्न हुई। बेहद ही सादगी भरे माहौल में सिसवां स्थित आवास पर सहरइंदर की शादी एक बिजनमैन से हुई। समारोह में पारिवारिक सदस्य और करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए।

शामली के कोरोना मरीज पहुंचे तीर्थ यात्रा पर , मुकदमा दर्ज

शामली l


कोरोना को लेकर एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां एक स्कूली छात्रा की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसके माता-पिता की भी जांच हुई। जांच में वे भी संक्रमित मिले। स्वास्थ्य विभाग ने परिवार को आइसोलेट रहने की सलाह दी। मगर छात्रा के माता-पिता वैष्णो देवी की यात्रा पर निकल गए। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने भी सख्त हिदायत दी है कि यात्रा से वापस आने के बाद खुद को आइसोलेट करें। लेकिन, इस लापरवाही भरे रवैये का खामियाजा कितने लोगों को चुकाना पड़ेगा, यह तो समय बताएगा l

आपको बता दें कि यह मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के श्रीपाल बिहार कॉलोनी का है। नाबालिग छात्रा एक मार्च को जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किशोरी के माता-पिता का सैंपल लिया था। इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर रमेश चंद्रा ने उनको होम आइसोलेट रहने की सलाह दी थी। लेकिन बुधवार को जब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चेकिंग की तो किशोरी के माता-पिता घर पर नहीं थे। पता किया गया तो मालूम हुआ कि वे वैष्णो देवी की यात्रा पर जम्मू गए हुए हैं।

तीन लोगों पर केस दर्ज

किशोरी के ताऊ प्रमोद भी दिशा निर्देशों का पालन न करते हुए उसके पास ही बैठे हुए पाए गए। डॉक्टर रमेश चंद्रा ने कोतवाली पुलिस को लिखित में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने किशोरी के माता-पिता व उसके ताऊ के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आधार अपडेशन हेतु विशेष कैम्प शनिवार को

 मुजफ्फरनगर । आधार अपडेशन हेतु विशेष कैम्प शनिवार को


लगाया जाएगा। 

 मुजफ्फरनगर मंडल के अंतर्गत 19 घरों में आधार नामांकन व अपडेशन का कार्य किया जा रहा है। 

इसी क्रम में पूर्व की भांति दिनांक 6 मार्च शनिवार को को प्रातः 8:00 से 6:00 तक आधार कार्य की स्पेशल ड्राइव के अंतर्गत आधार महा लॉगिन मनाने का निर्णय लिया गया है मुजफ्फरनगर मंडल के अंतर्गत मुजफ्फरनगर प्रधान डाकघर , शामली मुख्य डाकघर , मुजफ्फरनगर सिटी , जानसठ , कांधला , खतौली ,थाना भवन, भोपा, बुढाना, मुजफ्फरनगर कचहरी, बघरा , चरथावल , गांधी कॉलोनी, जलालाबाद , मीरापुर , रोहाना मिल, में आधार कार्य विशेष रूप से किया जाएगा स्पेशल ड्राइव के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर नया आधार कार्ड निःशुलक , आधार अपडेशन हेतु ₹50, फुल बायोमेट्रिक अपडेशन हेतु ₹100 आधार प्रिंट ₹30 शुल्क के साथ आकर विशेष सुविधा का लाभ उठाने के लिए पहले आए पहले पाएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की कोई बाध्यता नहीं है सीधे अपने निकट स्थित आधार सेंटर पर जाकर कोविड-19 से संबंधित आवश्यक निर्देश व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आवश्यक दस्तावेज के साथ पधार कर सेवा का अवसर पायें और सेवा का लाभ उठाएं। वीर सिंह प्रवर अधीक्षक डाकघर मुजफ्फरनगर मंडल ने यह जानकारी दी।

खतौली में छेड़छाड़ के विरोध में पथराव का वीडियो वायरल

 मुजफ्फरनगर । छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया। इसमें कई लोग घायल हो गए। 

पुलिस के अनुसार खतौली थाना क्षेत्र के गालिबपुर गांव में एक महिला से छेड़छाड़ करने पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। जिसका विरोध करने पर पीड़ित परिवार पर दबंगों ने जमकर पथराव किया। जिसमें महिला समेत एक माह की बच्ची गंभीर रुप से घायल हो गई। पीड़ितों ने घटना की तहरीर पुलिस को दी और दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। लेकिन पुलिस पर आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं पूरी घटना का एक वीड़ियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है जिसमें साफ-तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरीके से दबंग पीड़ितों पर पथराव कर रहे है। ऐसे में सवाल उठना तो लाजमी है कि प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के दावे को किए जा रहे है लेकिन वास्तव में महिलाएं घर में भी महफूज नहीं है


विधानसभा के गेट पर दरोगा ने की आत्महत्या


लखनऊ । विधानसभा के गेट नंबर 7 पर पार्किंग में एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर ने संदिग्ध परिस्थितियों में खुद को गोली मार ली।

मृतक सब इंस्पेक्टर निर्मल चौबे के पास से सुसाइड नोट मिला है जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि मैं बीमार हूं, मैं जा रहा हूं मेरे बच्चों का ध्यान रखना। मामले की जांच जारी है। पुलिस कमिश्नर डी.के. ठाकुर ने यह जानकारी दी।

वकीलों ने तालाबंदी कर दिया धरना, शुक्रवार को भी नोवर्क


मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यवीर सिंह के निधन के कारण जिला बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर और सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ता 5 मार्च को पूरा नोवर्क रखेंगे।

 आज वकीलों द्वारा मेरठ में वकील द्वारा  आत्महत्या करने व पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने के कारण कचहरी में तालाबंदी व सांकेतिक धरना देकर पूर्णता कचहरी बंद की गई। उन्होंने मामले में भाजपा विधायक की गिरफ्तारी की मांग की। कचहरी बंद रहने के दौरान एडीएम प्रशासन अमित कुमार पुलिस फोर्स के साथ कचहरी की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

अश्लील इशारे करने वाली महिला को कोर्ट ने सुनाई सजा


मुजफ्फरनगर।  एसीजेएम (प्रथम) कोर्ट ने अश्लील हरकतें करने की महिला अभियुक्त को दोषी ठहराते हुए दो दिन के कारावास और पांच हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई है।

जिले में पहली बार किसी महिला को एसीजेएम-प्रथम कोर्ट द्वारा अश्लील हरकतें करने पर सजा सुनाई गई है। मामला नई मंडी कोतवाली क्षेत्र का है। दरअसल, शहर के जानसठ रोड स्थित गांव सहावली स्थित नाले की पटरी मार्ग पर 25 सितंबर 2016 को तीन महिलाएं व दो पुरुष सार्वजनिक रूप से आपस में अश्लील हरकतें कर रहे थे।

गश्त कर रहे एसआई बालेंद्र सिंह वहां पहुंचे और आरोपियों की हरकतें देख उनके खिलाफ अश्लील हरकतें करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया। मुकदमे की सुनवाई एसीजेएम-प्रथम कोर्ट में न्यायाधीश प्रशांत कुमार सिंह के समक्ष हुई।

वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी रामअवतार सिंह ने बताया कि सुनवाई के दौरान दो महिलाओं व दो पुरुषों की फाइल अलग कर दी गई, जबकि पांचवीं महिला पचेंडा रोड निवासी महिला को न्यायाधीश ने पेश किए गए साक्ष्य व गवाहों के आधार पर बुधवार को अश्लील हरकतें करने में दोषी करार दिया।

न्यायाधीश ने दोषी महिला अभियुक्त को दो दिन के कारावास और पांच हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। अभियोजन अधिकारी ने बताया कि जिले में पहली बार अश्लील हरकतें करने के मामले में किसी महिला को दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई गई है।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...