बुधवार, 3 मार्च 2021

श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ

 मुजफ्फरनगर l


श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा श्री मंदिर ठाकुरद्वारा मुनीम कॉलोनी नई मंडी में 108 महिलाओं द्वारा ठाकुर द्वारा मंदिर पटेल नगर से चलकर कथा स्थल तक पहुंची, जिसमें मुख्य अतिथि मनीष चौधरी अपनी टीम के साथ कलश यात्रा में ठाकुर जी की पालकी लेकर मंदिर तक पहुंचे। कथा व्यास बिजेंदर मिश्रा महाराज के मुख से श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा 10 मार्च तक चलेगी, जिसमे दीप प्रज्वलन गुरु माता राजा रानी जी के द्वारा किया गया । श्रीमद् भागवत कथा मैं मुख्य यजमान के रूप में कमलेश सिंघल धर्मपत्नी विनोद कुमार सिंघल, रितु सिंघल धर्मपत्नी अमित कुमार सिंघल, राजकुमार सिंघल, अशोक सिंघल, प्रमोद सिंघल, विनय सिंघल, सुमित सिंघल, मोहित सिंघल, हिमांशु सिंघल, शुभम सिंघल, अवनी सिंघल, मानवी सिंघल एवं समस्त सिंघल परिवार मौजूद रहा।

नगर पालिका ने मांगे विद्युत विभाग से 12.64 करोड़, भेजा रिकवरी नोटिस

 मुजफ्फरनगर l नगर पालिका और पावर कारपोरेशन एक दूसरे के बडे बकायेदार है। करोड़़ों रुपये के टैक्स और बिल को लेकर दोनों विभागों के बीच खीचतान बढ़ती ही जा रही है। नगर पालिका ने शहरी क्षेत्र में स्थित 11 बिजलीघरों पर टैक्स लगाते हुए बिजली विभाग को 12.64 करोड़़ रुपये की रिकवरी नोटिस भेज दिया है। वही नगर पालिका पर पावर कारपोरेशन का करीब पौने दो करोड़ रुपये बिल बकाया चल रहा है। टाउन हॉल एक्सईएन ने नगर पालिका को पौने दो करोड़ रुपये का बिजली बिल जमा करने के लिए कहा तो नगर पालिका ने बिजली विभाग को 12.64 करोड़ का रिकवरी नोटिस थमा दिया l


नगर पालिका और पावर कारपोरेशन अपने राजस्व बढ़ोतरी के लिए निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने में पूरे जोरों शोरो से लगे हुए हैं। पालिका ने शहर में स्वकर निर्धारण की प्रक्रिया को शुरू करते हुए व्यवसायिक व आवासीय भवनों से टैक्स वसूल रही है। उधर पावर कारपोरेशन बडे बकायेदारों पर शिकंजा कसते हुए बकाया बिल वसूल रहा है। टाउन हाल एक्सईएन कार्यालय से नगर पालिका को करीब पौने दो करोड़ रुपये का बकाया बिल जमा करने के लिए पत्र भेजा गया है। उधर नगर पालिका ने शहरी क्षेत्र में बने बिजलीघरों को शासनादेश के अनुसार टैक्स के दायरे में लाकर बिजली विभाग को बकाया रकम जमा कराने के लिए नोटिस जारी किया है। बिजली विभाग और पालिका प्रशासन के बीच बकाया को लेकर खींचतान चली आ रही है। बिजली विभाग की ओर से मई 2019 तक बिजली उपयोग के लिए पालिका प्रशासन को करीब पौने दो करोड़ रुपये का बिजली बिल भेजकर रकम जमा कराने के लिए नोटिस दिया गया है। इसके साथ ही बकाया जमा नहीं करने पर बिजली कनेक्शन काटने की चेतावनी भी दी। पूर्व में एक बार इसी बकाया को लेकर पालिका कार्यालय की बिजली बन्द भी कर दी गयी थी। शहरी क्षेत्र में करीब 11 बिजली घर पालिका की भूमि पर स्थापित हैं। इन पर पूर्व से ही कोई टैक्स नहीं है। पालिका प्रशासन ने अब इन 11 बिजलीघरों पर टैक्स लगाने के साथ ही टाउनहाल कार्यालय का किराया तय करते हुए बिजली विभाग को रिकवरी नोटिस भेजा है। पालिका के कर अधीक्षक आरडी पोरवाल ने बताया कि मई बिजली विभाग को 12.64 करोड़ का रिकवरी नोटिस भेजा गया है।


इन बिजलीघरों पर नगर पालिका ने लगाया है टैक्समुजफ्फरनगर। नगर पालिका के टीएस आरडी पोरवाल ने बताया कि शासनादेश के अनुसार पालिका प्रशासन की ओर से वसूली के लिए बिजली विभाग पर माह नवम्बर 2010 तक का बकाया एरियर तैयार कराया है। इसके लिए पालिका प्रशासन ने शहरी सीमा के अन्तर्गत स्थित 11 बिजलीघर शामली रोड, मिमलाना रोड, रुड़की चुंगी, जिला अस्पताल, चौ. चरण सिंह स्टेडियम, टाउनहाल, गांधी कालौनी, मीनाक्षी चौक, महावीर चौक, नवीन मण्डी स्थल कूकडा और भगत सिंह रोड पुरानी तहसील को टैक्स और किराये के दायरे में लाते हुए वार्षिक किराया निर्धारित किया है। इस बिजली घरों पर पालिका प्रशासन ने एक वित्तीय वर्ष के लिए 1 करोड़ 96 लाख 73 हजार 515 रुपये किराया तय किया है। इसमें 01 जनवरी 1976 से इन बिजलीघरों व कार्यालय के लिए बिजली विभाग को किरायेदार मानते हुए 2 करोड़ 80 लाख 56 हजार 549 रुपये बकाया किराये के रूप में और वित्तीय वर्ष 2016 से 2021 तक चार वर्षों के लिए टैक्स निर्धारण कर 9 करोड़ 83 लाख 67 हजार 575 रुपये बकाया राशि तय की गयी है। टीएस पोडवाल ने बताया कि बिजली विभाग पर पालिका प्रशासन का 30 नवम्बर 2020 तक कुल 12 करोड़ 64 लाख 24 हजार 124 रुपये बकाया है। पालिका के अधिशासी अधिकारी द्वारा विद्युत नगरीय वितरण खण्ड प्रथम टाउनहाल के अधिशासी अभियंता को नोटिस जारी करते हुए बिजली बिल की धनराशि को समायोजित करते हुए अवशेष बकाया पालिका कोष में जमा कराने के लिए कहा गया है।

शहर कोतवाली क्षेत्र में 12 बीघे गन्ने की फसल जल lकर खाक

 मुजफ्फरनगर l बिजली विभाग की लापरवाही के चलते किसान के 12 बीघा खेत में गन्ने की फसल जलकर राख हो गई l


मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव अंतवाड़ा का है जहां बिजली के तार आपस में टकराए जिनकी चिंगारी किसान की खड़ी गन्ने की फसल पर गिर गई l जिससे किसान की 12 बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई l किसान ने बताया कि विद्युत विभाग को जर्जर तारों की जानकारी कई बार दी जा चुकी हैl  परंतु विद्युत विभाग द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया जिसके चलते यह हादसा हुआ पीड़ित किसान देश की तहरीर कोतवाली पुलिस को दे दी गई है l 

वकील की आत्महत्या मामले को लेकर अधिवक्ता करेंगे गुरुवार को तालाबंदी


 मुजफ्फरनगर । मेरठ में वकील की आत्महत्या के मामले को लेकर सिविल बार एसोसिएशन के सभागार में 04 मार्च गुरुवार को होने वाली तालाबन्दी व धरनाप्रदर्शन करने के सम्बन्ध में एक मीटिंग सिविल बार एसोसिएशन के महासचिव ब्रिजेन्द्र सिंह मलिक के सचांलन मे आहूत की गई, जिसमें हाईकोर्ट बैंच स्थापना केन्द्रीय संघर्ष समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश द्वारा 01 मार्च को पारित प्रस्ताव के अनुपालन में मेरठ बार एसोसिएशन के सम्मानित सदस्य स्व. औकार सिंह तोमर एडवोकेट द्वारा 12 फरवरी 2021 को आत्महत्या के पश्चात प्राप्त हुए सुसाइड नोट व एफआईआर में नामजद अभियुक्तों को पुलिस द्वारा सरक्षंण देकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी न किये जाने के विरोध में 04 मार्च को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों व तहसील बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्तागण समस्त न्यायिक कार्यों से विरत रहकर अपने परिसर व चैम्बरों की पूर्णतया तालाबंदी करके धरना प्रदर्शन करेगें तथा जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देगें। समस्त अधिवक्ता साथियों से कार्यक्रम की सफलता के लिए सहयोग की अपील की गई। इस अवसर पर सुगन्ध जैन अध्यक्ष, नरेश चन्द गुप्ता पूर्व अध्यक्ष, नेत्रपाल सिंह, खजान सिंह चौहान, सुनील कुमार गर्ग, जितेन्द्र पाल सिंह, योगेन्द्र मित्तल राजसिंह रावत, रामबीर सिंह, अशोक कुशवाहा, सतेन्द्र कुमार, प्रवीण खाकर, विजेन्द्र प्रताप, सोहनलाल, सुधीर गुप्ता, बालेश तायल, नीरज ऐरन, सौरभ पंवार, धीरेन मनोज कुमार त्यागी, अनुराग त्यागी, मैराजूद्दीन आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

परिवार के छह लोगों ने पिया जहर, तीन की मौत


वडोदरा। शहर के समा इलाके की स्वाति सोसाइटी में रहने वाले एक परिवार के छह लोगों द्वारा जहर खाकर  सामूहिक आत्महत्या की कोशिश की गई। इनमें 3 लोगों की मौत हो गई और बाकी लोगों का गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनके पड़ोसियों को अनुसार परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था।

जहर पीने वालों में मकान संख्या 13 में रहने वाले नरेंद्र सोनी, भाविन सोनी, दीप्ति सोनी, रिया सोनी, उर्वशी सोनी शामिल है। सबके कीटनाशक पीने की बात सामने आई है। सभी की हालत बिगड़ने पर इलाके में चीख-पुकार मच गई जिसके बाद पुलिस और 108 ऐम्बुलेंस को सूचना दी गई। जब तक पुलिस और ऐम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंचे 3 लोगों की मौत हो चुकी थी। पुलिस को फिलहाल घटनास्थल से कोई सूसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन पड़ोसियों के अनुसार यह परिवार शायद आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पूरे दमखम से पंचायत चुनाव में ताल ठोकेगी भारतीय जनता पार्टी



मुजफ्फरनगर। पंचायत चुनाव में भाजपा कैडर पूरे दमखम से मैदान में उतरेगा। पार्टी ने ब्लाॅक प्रमुख और जिला पंचायत सदस्यों के पदों पर चुनाव लड़ने के इच्छुक कार्यकर्ताओं से आवेदन भी मांगे हैं। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं को 498 ग्राम पंचायतों में ज्यादा से ज्यादा भाजपा समर्थित प्रधान निर्वाचित कराने का लक्ष्य भी दिया है।

मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी कार्यालय गाँधीनगर पर बुधवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन जिला महामंत्री रोहिल वाल्मिकी ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी डाॅ. चन्द्रमोहन सिंह उपस्थित रहे। मंचासीन पदाधिकारियों द्वारा भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित व वन्देमातरम का सामुहिक गान कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा समस्त ब्लॉक संयोजक, वार्ड प्रभारी, वार्ड संयोजक, मण्डल प्रभारी, मण्डल अध्यक्ष, की उपस्थिति कर समीक्षा की गई। उन्हांेने बताया कि आगामी सभी बैठकें ब्लॉक व वार्ड स्तर पर होगी। मन की बात कार्यक्रम की समीक्षा के उपरान्त उन्होने बताया की आगामी कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस व बाबा सहाब डा. भीमराव अम्बेडकर की जंयती को प्रत्येक बूथ पर मनाने की चिंता मण्डल अध्यक्ष व मण्डल प्रभारी सुनिश्चित करे। जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने बताया 5-10 मार्च तक ग्राम बैठके होनी है, 11-18 मार्च तक ग्राम चैपाल व ग्राम सम्पर्क होना है, प्रत्येक वार्ड में वार्ड चुनाव संचालन समिति बनेंगी। जिसकी निगरानी जिला संचालन समिति द्वारा की जायेगी। ब्लॉक पर भी ब्लॉक संचालन समिति बनेगी।

भारतीय जनता पार्टी कार्यालय गाँधीनगर पर बुधवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन जिला महामंत्री रोहिल वाल्मिकी ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी डाॅ. चन्द्रमोहन सिंह उपस्थित रहे। मंचासीन पदाधिकारियों द्वारा भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित व वन्देमातरम का सामुहिक गान कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा समस्त ब्लॉक संयोजक, वार्ड प्रभारी, वार्ड संयोजक, मण्डल प्रभारी, मण्डल अध्यक्ष, की उपस्थिति कर समीक्षा की गई। उन्हांेने बताया कि आगामी सभी बैठकें ब्लॉक व वार्ड स्तर पर होगी। मन की बात कार्यक्रम की समीक्षा के उपरान्त उन्होने बताया की आगामी कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस व बाबा सहाब डा. भीमराव अम्बेडकर की जंयती को प्रत्येक बूथ पर मनाने की चिंता मण्डल अध्यक्ष व मण्डल प्रभारी सुनिश्चित करे। जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने बताया 5-10 मार्च तक ग्राम बैठके होनी है, 11-18 मार्च तक ग्राम चैपाल व ग्राम सम्पर्क होना है, प्रत्येक वार्ड में वार्ड चुनाव संचालन समिति बनेंगी। जिसकी निगरानी जिला संचालन समिति द्वारा की जायेगी। ब्लॉक पर भी ब्लॉक संचालन समिति बनेगी।उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि घोषणा से पूर्व कोई भी आवेदक द्वारा होर्डिंग व फ्लेक्स जिसमें भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व के फोटो हो अधिकृत रूप से नहीं लगायेगा। साथ ही साथ पार्टी का झण्डा, सिम्बल व भारतीय जनता पार्टी की चुनावी सामग्री भी इस्तेमाल नहीं करेंगा। उन्होने सख्त रूप से सभी को कहा जो भी इस नियम का पालन नहीं करेंगा उसके खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी व उसके आवेदन पर निरस्त करने पर भी विचार किया जायेगा। जिला प्रभारी डाॅ. चन्द्रमोहन सिंह ने कहा कि हमें जीत का संकल्प लेकर कार्य करना है। जिला प्रभारी डा. चन्द्रमोहन ने बताया कि  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ग्राम स्वराज अभियान को गति देने हेतु आगामी पंचायत चुनाव हेतु तैयारी करे।बैठक में मुख्य रूप से जिला संयोजक पंचायत चुनाव यशपाल पंवार, पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह, डाॅ. वीरपाल निर्वाल, रूपेन्द्र सैनी, सुधीर सैनी, सुरेन्द्र देव शर्मा, जितेन्द्र त्यागी, जिला महामंत्री विनीत कात्यायन, सुषमा पुण्डीर, विजय सैनी, जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल, रोहताश पाल, अमित चैधरी, राजीव गुर्जर, नितिन मलिक, संजय गर्ग, राकेश आडवानी, जिला मंत्री रेनु गर्ग, बोबिन्द्र सहरावत, राहुल वर्मा, वैभव त्यागी, सुनील दर्शन, सुधीर खटिक, रमेश खुराना, प्रवीण शर्मा, अचिंत मित्तल, विकास अग्रवाल, सुखदर्शन सिंह बेदी, राजीव गर्ग, विकास पवार, संजीव संगम, यनेश तंवर, संजय अग्रवाल, विकास पंवार, महेशो चौधरी, अमिता चौधरी के अलावा सभी मण्डल अध्यक्ष सभी वार्ड प्रभारी व संयोजक उपस्थित रहे।

मुजफ्फरनगर की महिला हेल्पलाइन प्रभारी मीनाक्षी शर्मा सहित 102 इंस्पेक्टर बने डिप्टी एसपी


लखनऊ l यूपी में 102 इंस्पेक्टर बने डिप्टी एसपी 102 इंस्पेक्टर डिप्टी एसपी पद पर प्रमोट पुलिस मुख्यालय ने जारी की सूची l

मुजफ्फरनगर में महिला थाना अध्यक्ष एवं महिला हेल्पलाइन प्रभारी रही मीनाक्षी शर्मा को प्रमोटेड कर डिप्टी एसपी बनाया गया है








पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल व भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने किया शौचालय का शिलान्यास


मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल एवं  जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी विजय शुक्ला तथा अभिषेक कुमार नगर मजिस्ट्रेट द्वारा संयुक्त रुप से स्पोर्ट स्टेडियम नुमाइश कैंप में मूलभूत जन सुविधा हेतु आधुनिक शौचालय एवं मूत्रालय का शिलान्यास किया गया। पालिका अध्यक्ष ने कहा गया आधुनिक शौचालय के निर्माण होने पर स्टेडियम में प्रतिभागी होने वाले खिलाड़ियों को इसका पूर्णरूपेण लाभ मिलेगा l तत्पश्चात उपस्थित महानुभाव के द्वारा नगर पालिका परिषद द्वारा स्टेडियम के बाहर निर्मित कराए जा रहे आरसीसी नाले का भी शिलान्यास करते हुए कार्य प्रारंभ कराया गया। इससे नुमाइश कैंप एवं जाट कॉलोनी के पानी की समुचित निकासी होगी। जिला अध्यक्ष द्वारा दोनों स्थलों पर नारियल तोड़कर,पुष्प अर्पित करते हुए नगर में चल रहे पालिका के विकास कार्यों की प्रशंसा भी की गई  साथ ही स्पोर्ट्स स्टेडियम के उपस्थित अधिकारियों द्वारा भी आधुनिक शौचालय निर्माण की कार्यवाही के लिए पालिका अध्यक्ष का धन्यवाद ज्ञापित किया गया l इस अवसर पर पवन कुमार, नरेश चंद्र मित्तल सभासदगण, नौशाद कुरेशी सभासद पति, शिवम चौधरी  सभासद पुत्र के अलावा  कपिल कुमार अवर अभियंता निर्माण, पूरन चंद पाल प्रभारी कार्यालय अधीक्षक, अशोक ढींगरा, संजय गुप्ता, मनोज बालियान,रजत अग्रवाल लिपिक गण तथा आदेश त्यागी अध्यक्ष ठेकेदार यूनियन,स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी, एसके बिट्टू एवं पालिका एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम के संबंधित अधिकारी  कर्मचारी तथा छात्र एवं संबंधित ठेकेदारगण उपस्थित रहे l

मुलायम सिंह यादव को सचिन अग्रवाल ने बताई जिले की स्थिति

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने अपने समर्थको के साथ लखनऊ सपा कार्यालय पर सपा संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की।



सपा नेता सचिन अग्रवाल ने सपा कार्यालय पर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की मौजूदगी में आयोजित मीटिंग में जिले के वर्तमान राजनितिक समीकरण पर विचार रखते हुए कहा कि सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी के नेतृत्व में जिले में सपा का संगठन अपने संघर्ष ओर सक्रियता के बलबूते यूपी के मजबूत जिलों में अपनी पहचान बनाये हुए है तथा पार्टी का शानदार विस्तार हर वर्ग में हो रहा है।सचिन अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि जनपद में विधानसभा चुनाव में भी सपा सभी सीटों पर मजबूत स्थिति में है केवल सही समीकरण व जनता के बीच मे रहने वाले सपा प्रत्याशियो को चुनाव लड़ाने की आवश्यकता है।सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने सचिन अग्रवाल से तमाम वर्तमान राजनैतिक स्थिति पर जानकारी लेकर सचिन अग्रवाल व उनके समर्थकों को आश्वस्त किया कि लोकप्रिय व जनता के दुख सुख में सक्रिय रहने वाले प्रत्याशियो को ही चुनाव में प्राथमिकता दी जाएगी।

क्रांति सेना की कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया

 



मुजफ्फरनगर । क्रांति सेना की एक बैठक प्रकाश मार्केट स्थित क्रांति सेना कार्यालय पर की गई बैठक की अध्यक्षता क्रांति सेना प्रदेश महासचिव मनोज सैनी ने की व संचालन शरद कपूर ने किया बैठक में क्रांति सेना को मजबूत करने के उद्देश्य से पूर्व  की जिला कमेटी को भंग करते हुए! नई जिला कार्यकारिणी के गठन की घोषणा की गई। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डॉक्टर योगेंद्र शर्माहने अपनी जिला कार्यकारिणी  की घोषणा करते हुए :-वरिष्ठ जिलाउपाध्यक्ष -शरद कपूर , जिला महासचिव- देवेंद्र चौहान, राजेश कश्यप,जिला उपाध्यक्ष -अनुज चौधरी, अवनीश चौहान, संजय गोयल,  जिला कोषाध्यक्ष- गौरव गर्ग ,जिला सचिव- प्रवीण शर्मा, आलोक अग्रवाल, नरेंद्र ठाकुर , संजय चौधरी अरविंद प्रजापति,कार्यालय प्रभारी- शैलेंद्र शर्मा एवं  उद्योग व्यापार सेना जिला अध्यक्ष :- आनंद प्रकाश गोयल  एवं क्रांति कामगार सेना जिला अध्यक्ष;- पद पर शक्ति सिंह, जिला उपाध्यक्ष विकास गोयल , जिलामहासचिव पंकज कुमार,  मीडिया प्रभारी जॉनी कश्यप आदि को पदों की जिम्मेदारियां दी गई! क्रांति सेना महासचिव मनोज सैनी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामना देते हुए कहा कि राष्ट्र व हिंदुत्व के साथ-साथ आप सभी को जनसमस्याओं,  शिक्षित बेरोजगारों  की लड़ाई मजबूती से लड़नी होगी। इस दौरान उपस्थित रहे । नगर अध्यक्ष ;- लोकेश सैनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओंकार शर्मा, नगर  महासचिव अखिलेश पूरी, नगर संगठन मंत्री जॉनी पंडित, नगर उपाध्यक्ष बसंत कश्यप, राजन वर्मा , नगर सचिव बाबूराम कश्यप, अमित कश्यप, कुलदीप सूर्यवंशी, ग्राम प्रमुख रविंद्र सैनी, योगेंद्र बिहारी, दीपक कश्यप, एडवोकेट दीपक धीमान, बॉबी शर्मा ,संजय वर्मा, शिव कुमार चौधरी, धर्मेंद्र वाल्मीकि ,गोपी वर्मा ,प्रिंस ,विजय ,आशु, मोहित सैनी ,हर्ष सैनी ,आदि उपस्थित रहे।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...