बुधवार, 3 मार्च 2021

परिवार के छह लोगों ने पिया जहर, तीन की मौत


वडोदरा। शहर के समा इलाके की स्वाति सोसाइटी में रहने वाले एक परिवार के छह लोगों द्वारा जहर खाकर  सामूहिक आत्महत्या की कोशिश की गई। इनमें 3 लोगों की मौत हो गई और बाकी लोगों का गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनके पड़ोसियों को अनुसार परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था।

जहर पीने वालों में मकान संख्या 13 में रहने वाले नरेंद्र सोनी, भाविन सोनी, दीप्ति सोनी, रिया सोनी, उर्वशी सोनी शामिल है। सबके कीटनाशक पीने की बात सामने आई है। सभी की हालत बिगड़ने पर इलाके में चीख-पुकार मच गई जिसके बाद पुलिस और 108 ऐम्बुलेंस को सूचना दी गई। जब तक पुलिस और ऐम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंचे 3 लोगों की मौत हो चुकी थी। पुलिस को फिलहाल घटनास्थल से कोई सूसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन पड़ोसियों के अनुसार यह परिवार शायद आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...