मंगलवार, 2 मार्च 2021

पंचायत चुनाव के आरक्षण की सूची जारी होते ही दांवपेंच तेज

लखनऊ। प्रदेश में  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आरक्षण की सूची जिले स्तर पर जारी किए जाने के साथ ही दांवपेंच शुरू हो गए हैं। अंतिम सूची 15 मार्च को जारी होगी। इसी के बाद सूबे में पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। ऐसे में चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले प्रत्याशी 650 रुपये से लेकर 4500 रुपये खर्च कर के भी चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि, आरक्षित वर्ग में आने वाले लोगों को आधा पैसा ही जमा करना होगा। 

उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक ग्राम पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी को 150 रुपये नामांकन पत्र का शुल्क और 500 रुपये की जमानत राशि देनी होगी। इस तरह से कुल 650 रुपये हैं तो पंचायत प्रत्याशी के लिए चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। वहीं, ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी को नामांकन पत्र का 300 रुपये शुल्क और 2000 रुपये जमानत राशि अदा करनी होगी। एक तरह प्रधानी के चुनाव के लिए 2300 रुपये की व्यवस्था कर सकते हैं तो चुनाव में किस्मत आजमा सकते हैं।  

बीडीसी-ब्लाक प्रमुख के लिए कितनी जमानत राशि?

ग्राम प्रधान की तरह ही क्षेत्र पंचायत सदस्य यानी बीडीसी के लिए भी 300 रुपये नामांकन पत्र का शुल्क और 2000 रुपये की जमानत राशि जमा करनी होगी। ऐसे ही जिला पंचायत सदस्य को 500 रुपये नामांकन पत्र का शुल्क और 4000 रुपये जमानत राशि अदा करने होंगे यानी कुल 4500 रुपये की जमा करने होंगे। वहीं, अगर उम्मीदवार अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग अथवा महिला वर्ग से है तो उन्हें नामांकन पत्र का शुल्क और जमानत राशि की निर्धारित राशि की आधी धनराशि देनी होगी। 

पंचायत चुनाव में खर्च की सीमा  

पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी पदों के प्रत्याशियों की चुनाव खर्च सीमा तय कर रखी है। वर्ष 2015 में प्रत्याशियों के चुनाव खर्च की धनराशि की सीमा संशोधित की गई थी, जो इस बार के चुनाव में लागू रहेगी। ग्राम पंचायत सदस्य  के ज्यादा से ज्यादा 10,000 रुपये खर्च कर सकते हैं जबकि  ग्राम प्रधान  और बीडीसी प्रत्याशी 75000 रुपये निर्धारित किए गए हैं। जिला पंचाचत सदस्य को डेढ़ लाख खर्च करने की राशि तय है और ब्लाक प्रमुख के लिए दो लाख रुपये खर्च कर सकते हैं जबकि जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए 4 लाख रुपये खर्च करने की सीमा तय की गई है।

 पंचायत चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को नामांकन दाखिल के समय अपनी सम्पत्ति के ब्यौरे, आपराधिक पृष्ठभूमि, गृहकर व अन्य किसी कर की बकाएदारी का भी विवरण देना होगा। ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत सदस्य के पद पर खड़े होने वाले प्रत्याशियों को नामांकन के समय किसी तरह का कोई शपथ पत्र नहीं देना होगा बल्कि सदस्य पद के यह प्रत्याशी इन सभी सूचनाओं के बारे में स्वत घोषणा करेंगे। वहीं, ग्राम प्रधान, ब्लाक प्रमुख जिला पंचायत अध्यक्ष को सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्वीकृत प्रारूप पर शिक्षा, सम्पत्ति का ब्यौरा, किसी कर की बकाएदारी, किसी तरह का कोई मुकदमा तो नहीं है, है तो उसकी क्या स्थिति है आदि का ब्यौरा देना होगा।

किराये के मकान में चल रहा था बडा सैक्स रैकेट

गाजियाबाद। थाना साहिबाबाद क्षेत्र की डीएलएफ कॉलोनी के सी ब्लॉक में किराए के फ्लैट में सेक्स रैकेट पकडा गया है। 

इस इलाके में काफी समय से वहां देह व्यापार चल रहा था। इसकी सूचना के बाद पुलिस ने छापा मारा तो फ्लैट के भीतर से आपत्तिजनक हालत में 3 पुरूष और 6 महिलाएं मिली। बताया जाता है कि एक सप्ताह पूर्व ही एक व्यक्ति ने दिल्ली से यहां आकर फ्लैट को किराए पर लिया था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। सीओ आलोक दुबे ने बताया कि मुखबिर से डीएलएफ कॉलोनी के सी ब्लॉक स्थित एक फ्लैट में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली। वह और एसएचओ विष्णु कौशिक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मौके से छह महिलाओं और तीन पुरुषों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से 4800 रुपये समेत अन्य सामान बरामद किया है। 

पुलिस सभी को पकड़कर थाने ले आई। महिलाओं ने बताया कि आठ दिन पूर्व ही दिल्ली के रहने वाले एक व्यक्ति ने यह फ्लैट किराए पर लिया था तभी से यहां पर सेक्स रैकेट चल रहा है। सीओ ने बताया कि आरोपी किराएदार मौके से फरार हो गया। पकड़े गए आरोपी समीर व फरमान और रवि हैं। पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है। परिवार के रहने के नाम पर यह फ्लैट किराए पर लिया था। इसकी आड़ में यहां पर देह व्यापार का धंधा चल रहा था। ग्राहकों से मोबाइल के जरिये कॉल कर संपर्क करते थे, जो भी पुराने ग्राहक हैं उन सभी को कॉल कर यहां का पता दिया था। एक स्थान पर कुछ दिन धंधा करने के बाद वह स्थान बदल देते थे।

मुजफ्फरनगर-जानसठ-मीरापुर मार्ग के चौड़ीकरण को मंजूरी

  मुजफ्फरनगर l मुजफ्फरनगर-जानसठ-मीरापुर मार्ग के चौड़ीकरण/मजबूतीकरण कराये जाने हेतु 23.5 करोड़ रुपए की धनराशि निर्गत की गई।


जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक यादव ने सुनी खतौली तहसील दिवस पर जन समस्याएं


 मुज़फ्फरनगर l जिलाधिकारी सैल्वा कुमारी जै0 व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा तहसील खतौली पर आयोजित तहसील दिवस पर जनसमस्याओं को पूर्ण रुप से सुनते हुए उनके तत्काल निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

आग लगने से सैकड़ों बीघा जंगल जल कर राख

 

मुजफ्फरनगर। क्षेत्र के जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक आग लग गई। आग से सैकड़ों बीघा जंगल जलकर राख हो गया। जंगली जानवरों ने भागकर अपनी जान बचाई। कुछ जानवर आग में जल गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे के संबंध में ग्रामीणों की सूचना देने के बाद भी वन विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे।


भोपा क्षेत्र के गांव फिरोजपुर बांगर में वन विभाग के जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने अपनी टीम को साथ लेते हुए घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।आग को बुझाए जाने तक वन विभाग की करीब सैकड़ों बीघा जमीन पर आग फैल चुकी थी, जिसमें वन विभाग द्वारा लगाए गए पेड़ पौधे भी आग की चपेट में आने से जलकर राख हो गए। क्षेत्र में लगी इस भीषण आग से जंगल में रहने वाले जंगली जीव जंतु भागते हुए नजर आए तथा सांप व अन्य रेंगने वाले छोटे जीव आग में जलकर मर गए। हवा अधिक होने के कारण दमकल विभाग को आग बुझाने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। दमकल विभाग की कड़ी मशक्कत के बाद कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया।


इस मौके पर दमकल विभाग के प्रभारी अग्निशमन अधिकारी नरेश कुमार, फायरमैन जय कुमार सैनी, सुशील कुमार, रविंद्र कुमार, नीलम कुमार, अंकित कुमार, प्रेमपाल चालक, सुधीर राणा सहित पुलिस चौकी इंचार्ज सुनील शर्मा, कांस्टेबल अनुज कुमार, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार मौजूद रहे। वहीं, दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम से महेश्वर आश्रम के पास आग लगने की सूचना मिली थी। जिस पर दो गाड़ियों को साथ लेकर मौके पर पहुंचा गया। आग वन विभाग की सैकड़ों बीघा जमीन पर फैल गई थी। आग को बुझा दिया गया है, लेकिन वन विभाग के कर्मचारियों को आग लगने की सूचना दी गई थी। इसके बावजूद वन विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा है।

रोटरी क्लब मिडटाउन ने कराया शौचालय का निर्माण

 मुजफ्फरनगर l रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन


द्वारा Covid-19 की इस विषम परिस्थितियो में ग्लोबल ग्रांट 1524268 के अंतरगर्त एक शौचालय का निर्माण जूनियर हाई स्कूल, तालडा ,ब्लॉक जानसठ जिला मुज़फ्फरनगर में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि रो0 मनीष शारदा मंडलाध्यक्ष 2020-21 है । मंडलाध्यक्ष रो0 मनीष शारदा ने क्लब के कार्यो की प्रशंसा की और क्लब को डिस्ट्रिक्ट 3100 में सर्वश्रेष्ट क्लब का दर्जा दिया। क्लब अध्यक्ष हर्ष पूरी ने बताया की रोटरी क्लब मुज़फरनगर मिडटाउन समाज के क्षेत्र में ऐसे भी कार्य करता रहेगा वरिष्ठ रो सुनील अग्रवाल ने बताया की क्लब आगे भी स्कूलों में शौचालयों का निर्माण करने जा रहा है। क्लब द्वारा विद्यालयों के बच्चों को 100 किताबें बाटी गयी I इस शौचालय को बनाने में विशेष सहयोग रो सुनील अग्रवाल, रो आकाश बंसल, ई नवनीत गोयल, रो उमेश गोयल, रो रमेश मिश्रा, आकाश गर्ग व समस्त रोटरी क्लब मिडटाउन परिवार रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग कॉलेज प्रिंसिपल , विद्यालय के समेत स्टाफ और बच्चों का रहा I क्लब सचिव रो प्रगति कुमार जी ने आने वाले सभी रोटेरियन साथियो का आभार व्यक्त किया।

किसान को अपनी जमीन व औलाद जान से भी प्यारी : राकेश टिकैत

 रुद्रपुर । भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने उत्तराखंड के कस्बा रुद्रपुर में ऐतिहासिक किसान पंचायत में कहा कि किसान को अपनी जमीन अपनी औलाद से भी अधिक प्यारी होती है। जब तक किसान जीवित रहता है अपनी जमीन अपनी औलाद के नाम भी नहीं करता ,फिर वह अपनी जमीन को किसी अज्ञात व्यक्ति को देने की सोच भी कैसे सकता है ।किसान अपनी एक इंच जमीन भी कोरप्रेटिव घरानों को नहीं देने वाला है। जनपद उधम सिंह के रुद्रपुर कस्बे के किसान मैदान में तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आयोजित महापंचायत में लाखों की संख्या में मौजूद किसानों को संबोधित करते चौधरी राकेश टिकैत ने कहा किसान की जमीन को उससे कोई छीन नहीं सकता। किसानों को नोटिस का डर दिखा कर डराया नहीं जा सकता ,यदि उत्तराखंड सरकार ने किसानों की जमीन की तरफ आंख उठाकर भी देखा ,तो दिल्ली जैसा हाल कर दिया जाएगा। किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि आजादी के समय देश की जीडीपी में कृषि का योगदान 60% था जो घटकर 10% रह गया है। किसान नेता दर्शन पाल सिंह ने कहा कि जब तक सरकार तीनों कानून को वापस नहीं लेती आंदोलन जारी रहेगा।






पूर्व विधायक नारायण पाल ने गदरपुर मे किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत का भव्य स्वागत किया और उन्हें शॉल एवं पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।

 किसान महापंचायत में किसान नेता दर्शन पाल सिंह, किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी, युवा भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष दिगंबर सिंह ,किसान चिंतक कमल मित्तल आदि उपस्थित रहे।

शहर में भिड़े छात्रों के दो गुट, वीडियो वायरल

 मुजफ्फरनगर l शहर कोतवाली के झांसी की रानी का मामला, छात्रों के दो गुटों में मारपीट, 2 छात्रों के बीच सड़क पर चले लात घूंसे, मारपीट की लाइव वीडियो हो रहा वायरल, कहासुनी के बाद स्कूली छात्रों में हुई थी मारपीट।



मुजफ्फरनगर जिला पंचायत अन्य पिछडा वर्ग के लिए आरक्षित

 लखनऊ । जिला पंचायत अध्यक्ष पद में कौना सा जिला किसके लिए हुआ आरक्षित*



अन्य पिछड़ा वर्ग (स्त्री) : संभल, हापुड़, एटा , बरेली , कुशीनगर, वाराणसी, बदायूं


अन्य पिछड़ा वर्ग

सहारनपुर , मुजफ्फरनगर

 आजमगढ़, बलिया, इटावा, फर्रुखाबाद, बांदा, ललितपुर, अंबेडकर नगर, पीलीभीत , बस्ती, संतकबीरनगर , चंदौली , 


अनुसूचित जाति : कानपुर नगर , औरैया, चित्रकूट, महोबा, झांसी , जालौन, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी , रायबरेली, मिर्जापुर जिला


अनुसूचित जाति (स्त्री): शामली, बागपत , लखनऊ , कौशांबी , सीतापुर , हरदोई जिला।

ब्लॉक प्रमुख आरक्षण सूची 2021


अनारक्षित: 314


महिला: 113


ओबीसी: 223


एससी: 171


एसटी: 05


कुल: 826


ग्राम प्रधान आरक्षण सूची 2021


पद अनारक्षित: 20,368


महिला: 9,739


ओबीसी: 15,712


एससी: 12,045


एसटी: 330


कुल: 58,194

जिला पंचायत अध्यक्षों की आरक्षण की सूची हुई जारी।

जिला पंचायत के वार्डों के आरक्षण की सूची वायरल

 मुजफ्फरनगर। जिले में ग्राम पंचायत तथा जिला पंचायत के वार्डों की आरक्षण की अधिकृत घोषणा अ



भी नहीं की गई है, लेकिन सोशल मीडिया पर जिला पंचायत के वार्ड ओके आरक्षण को लेकर एक सूची वायरल हो रही है। हालांकि इस सूची के अधिकृत होने की कोई पुष्टि नहीं की जा सकती। इस सूची में तमाम वार्डों के आरक्षण की स्थिति के बारे में जानकारी दी गई है। बहरहाल फिलहाल यह सूची चर्चा का विषय बनी हुई है।

विज्ञापन 


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...