रविवार, 31 जनवरी 2021

छात्रा से छेड़छाड़ को लेकर भिड़े दो गुट


 मुजफ्फरनगर । बुढ़ाना के कालेज में एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ को लेकर छात्रों के दो गुटों में मारपीट हो गई। मामला पुलिस में पहुंचा तो पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। मिली जानकारी के अनुसार आज रविवार के दिन कस्बा बुढ़ाना के बड़ौत रोड के समीप स्थित एक कालेज के कुछ छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई। बताया जाता है कि छात्रों के दो गुटों में हुई लड़ाई की लाइव मारपीट वायरल हो गई। बताया जाता है कि ये मारपीट कालेज की एक छात्रा से छेड़खानी को लेकर हुई है। आरोप है कि एक पक्ष छात्रा से छेड़छाड़ कर रहा था। जब दूसरे ग्रुप ने इस बात का विरोध किया तो फिर दोनों गुटों में आपस में मारपीट हो गई। आरोपी फरार हो गए। जिसमें एक गुट के छात्र की जमकर पिटाई की गई। घायल छात्र ने अपने साथियों के साथ बुढ़ाना कोतवाली पहुंचकर तहरीर देकर पुलिस से आरोपी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बुढ़ाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक को मिली हत्या की धमकी

मुजफ्फरनगर l बुढ़ाना विधानसभा सीट से भाजपा विधायक उमेश मलिक को देर रात व्हाट्सएप कॉल पर आई पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी दी गई है सूत्रों ने बताया कि कल देर रात पाकिस्तान से आई एक कॉल पर विधायक उमेश मलिक को जान से मारने की धमकी दी गई है

विधायक  उमेश मलिक को भी रात पाकिस्तान से 9412211911 पर whatsapp +923156267120से जान से मारने की धमकी मिली है

रात ही थाना सिविल लाइन पर रिपोर्ट करवा दी है

बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर आरडी सिंह को दी भावपूर्ण विदाई


मुजफ्फरनगर । विद्युत विभाग के सुपरिटेंडेंट चीफ ई०आर० डी०सिंह के सेवानिवृत्त होने पर आज तमाम लोगों, अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हें भावपूर्ण विदाई देते हुए उनकी उत्कृष्ट सेवाओं को याद किया। 

विश्व हिंदू परिषद के जिला प्रचार प्रमुख सचिन त्यागी एवं ठा० कुलदीप सिंह ने उनको फूलों का गुलदस्ता भेंट कर हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस बीच आर डी सिंह ने अपनी विदाई के मौके पर एक मार्मिक पत्र लिखा है - 

 आदरणीय अध्यक्ष महोदय उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिo, प्रबंध निदेशकगण/मुख्य अभियंतागण पश्चिमांचल एवं साथियों

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद/ उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन में आपके मार्गदर्शन एवं सहयोग से 33 वर्ष 11 महीने 3 दिन की सेवा के पश्चात आज दिनांक 31 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त हो रहा हूँ। 

पश्चिमांचल के अंतर्गत नगरीय विद्युत वितरण  मुजफ्फरनगर के कार्य अवधि में मंडल की  राजस्व बढ़ाने , लाइन लॉस तथा ATC लॉस कम करने   एवं थ्रू रेट बढ़ाने के लिए प्रयास किया जिसमें बहुत हद तक सफलता मिली, जिसका श्रेय मेरी टीम को जाता है। 

यहां के औद्योगिक उपभोक्ताओं को अनवरत  विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने के लिए भी विशेष प्रयास किया। 

जिला प्रशासन का सहयोग मेरे लिए अविस्मरणीय होगा,  जिनके सहयोग के बिना कार्य करना सम्भव नहीं हो पाता है। यहां के प्रिंट  व सोशल मीडियाका भी आभार प्रकट करना चाहूँगा जिन्होंने समय समय पर विभाग में चल रही योजनाओं के प्रचार प्रसार में पूरा सहयोग प्रदान किया। 

कोविड अवधि में अनवरत विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के लिए अपनी टीम  का  आभार व्यक्त करता हूँ।

अन्त में आशा करते हैं कि यदि किसी को भी मेरी वजह से किसी की  भावना को ठेस पहुंची हो तो क्षमा करेंगे 

धन्यवाद 

आर डी सिंह 

निवर्तमान अधीक्षण अभियंता 

नगरीय विद्युत वितरण मंडल मुजफ्फरनगर 

7007141982

भाजपा को खत्म करने के लिए दंगों को भूल जाओ, भाकियू से हाथ मिलाओ: गुलाम मौहम्मद जौला


मुजफ्फरनगर । बुढ़ाना ब्लाक के गांव जौला स्थित हयातुल इस्लाम मदरसे के भव्य मैदान में गांव के सैंकड़ों किसानों की पंचायत आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता बाबा गुलाम मोहम्मद और संचालन मौलवी जलील ने किया। इस पंचायत को संबोधित करते हुए बाबा गुलाम मोहम्मद ने कहा कि मुजफ्फरनगर में 8 साल पहले जो दंगा हुआ था उसको भूल जाओ। अब हम सभी को मिल जुलकर रहना है और केन्द्र प्रदेश में बैठी भाजपा की सरकारों को खत्म करना है। उन्होंने कहा कि अगर हम सभी एक हो जाएं तो मोदी व योगी कुछ और ही काम करते मिलेंगे। पंचायत में ये तय किया गया कि जब तक मोदी सरकार किसान बिल कानून वापस नही लेगी तब तक हम दिल्ली को छोडकर जाने वाले नहीं हैं। ब्लाक के गांव रियावली, नंगला, गढ़ी सखावतपुर, मंदवाडा, परासौली, रसूलपुर दभेडी, भनवाडा, भसाना, बुढ़ाना और जौला सहित अन्य आसपास गांवों के हजारों किसान अपने अपने वाहनों से एक फरवरी को सुबह 10 बजे दिल्ली गाजीपुर बार्डर के लिए कूच करेंगे। सभी गाजीपुर बार्डर से तब तक नहीं आयेंगे जब तक सरकार बिल वापस नही ले लेगी। यहां पर काफी वक्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। इस मौके पर पूर्व मंत्री फारुख हसन, साजिद मुन्ना, मास्टर फारुख, ताहिर ठेकेदार, इरशाद राणा, आरिफ राणा, अब्दुल जब्बार, तैमूर राणा, पूर्व प्रधान आस मौहम्मद, डॉक्टर भूरा, मुफ्ती आजाद, डॉक्टर जुल्फिकार, इकबाल एडवोकेट, तलाह, अख्तर व इसराइल आदि मौजूद थे। पंचायत में जौला यूथ क्लब का भी खूब सहयोग रहा।

जाटलैंड के शक्ति केंद्र में किसानों ने भरी हुंकार


बडौत। बड़ी महापंचायत के जरिए आज फिर किसान शक्ति का बड़ा प्रदर्शन जाटलैंड के बड़े शक्ति केंद्र में किया गया।महापंचायत में पहुंचे किसानों में बीजेपी के खिलाफ आक्रोश दिखा। 

बड़ौत में  किसानों पर लाठीचार्ज और गाजीपुर के घटनाक्रम के बाद बड़ौत तहसील की पंचायत में किसान जमा हुए। किसानों का कहना है कि सरकार को कृषि कानून हर हाल में वापस लेने होंगे। किसानों पर दर्ज किए गए मुकदमे भी वापस होंगे। किसानों पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। पंचायत में देशखाप के चौधरी सुरेंद्र सिंह पहुंचे। देशखाप के थांबेदार बृजपाल चौधरी ने एलान किया कि लड़ाई किसानों के सम्मान की है। पुलिस-प्रशासन दमनकारी नीति अपना रहा है।किसानों को लाठियां से डराकर घरों में रहने की बात कही जा रही है, लेकिन कृषि कानून वापस होने तक आंदोलन जारी रहेगा। थांबेदार बृजपाल सिंह ने कहा कि पुलिस ने हाईवे पर धरना दे रहे किसानों को लाठीचार्ज कर खदेड़ा। लड़ाई किसानों के हकों की है। पुलिस-प्रशासन दमनकारी नीति अपना रहा है।किसानों को लाठियां से डराकर घरों में रहने की बात कही जा रही है, लेकिन कृषि कानून वापस होने तक आंदोलन जारी रहेगा।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत


मुजफ्फरनगर । सहारनपुर जाते समय मुजफ्फरनगर के गुप्ता रिसोर्ट पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का कांग्रेसियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। 

फूल मालाएं पहनाकर, जोरदार नारों के साथ ,ढोल नगाड़े बजाकर प्रदेश अध्यक्ष का कांग्रेसियों ने अभिनंदन किया।

पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, पूर्व विधायक पंकज मलिक, जिला अध्यक्ष सुबोध शर्मा, नगर अध्यक्ष जुनेद रऊफ, पूर्व प्रदेश सचिव गुफरान काजमी सहित सैकड़ों कांग्रेसी मौजूद रहे।

किसानों और सरकार के बीच दो फरवरी को फिर वार्ता, राकेश टिकैत ने पूछा सवाल


 नई दिल्ली। टकराव के हालात जारी रहने के बावजूद किसानों और सरकार की बैठक 2 फरवरी को फिर होगी।

केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच वार्ता पटरी पर लौटती दिख रही है। दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान भड़की हिंसा के बाद वार्ता में गतिरोध पैदा गया था, लेकिन सर्वदलीय बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के आश्वासन के बाद अगली बैठक अब 2 फरवरी को तय की गई है।

इस बीच भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सवाल किया कि सरकार बताए वह कानून वापस क्यों नहीं ले सकती, हम सिर नहीं झुकने देंगे। राकेश टिकैत ने सरकार से कहा कि वह खुद किसानों को बताये कि वह कृषि कानूनों को वापस क्यों नहीं लेना चाहती और 'हम वादा करते हैं कि सरकार का सिर दुनिया के सामने झुकने नहीं देंगे.' ट्रैक्टर परेड में हिंसा के कारण किसान आंदोलन के कमजोर पड़ने के बाद एक बार फिर जोर पकड़ने के बीच टिकैत ने सरकार से कहा, 'सरकार की ऐसी क्या मजबूरी है कि वह नये कृषि कानूनों को निरस्त नहीं करने पर अड़ी हुई है?'

राकेश टिकैत ने कहा कि हमारे जो लोग जेल में बंद हैं वो रिहा हो जाएं फिर बातचीत होगी। प्रधानमंत्री ने पहल की है और सरकार और हमारे बीच की एक कड़ी बने हैं। किसान की पगड़ी का भी सम्मान रहेगा और देश के प्रधानमंत्री का भी सम्मान रखा जाएगा।

समाजसेवी मनीष चौधरी तिरंगे का अपमान पर तीन दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे

मुजफ्फरनगर l किसान आंदोलन की आड़ में दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान लाल किले पर तिरंगे के अपमान के मामले में दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी अपने साथियों संग तीन दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं l
आपको बता दें कि 26 जनवरी के दिन किसान आंदोलन के चलते दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान लाल किले पर तिरंगे के अपमान के विरोध में समाजसेवी मनीष चौधरी द्वारा तीन दिवसीय भूख हड़ताल का ऐलान किया गया l जिसको आज क्रियान्वित करते हुए मनीष चौधरी अपने साथियों सहित तीन दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठ गए l साथ ही उन्होंने सरकार से लाल किले पर तिरंगे का अपमान करने वाले देशद्रोहियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है l

छत्तीसगढ़ में एक गांव में 22 बच्चो के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप

छत्तीसगढ़ l देश में यूं तो कोरोना के मामले लगातार घट रहे हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ को कोंडागांव में एक क्लास में 22 बच्चों को कोरोना पॉजिटिव होने से हड़कंप मच गया। आपको बता दें कि जिले के बडेराजपुर विकाखंड में संचालित हो रही मोहल्ला क्लास में एक साथ 22 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 
सीएचएमओ डॉ. टीआर. कुवर ने बताया कि बड़ेराजपुर में संचालित मोहल्ला क्लास में एक बच्चे की तबीयत खराब होने पर उसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया था, जहां उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। इसके बाद प्रकरण की जानकारी शिक्षक को दी गयी और सभी बच्चों एवं शिक्षकों की कोरोना जांच की गई। कल मिली इस जांच में 22 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
उन्होंने बताया कि इन बच्चों की उम्र 11 से 14 साल के बीच है। ग्रामीणों द्वारा बच्चों को बाहर ले जाने का विरोध करने पर छात्रावास को ही आइसोलेशन सेंटर बना कर उसमें बच्चों को रखा गया है। सीएचएमओ ने बताया कि बच्चों के साथ ही कुछ बच्चों के परिवार वाले भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिन्हें स्थानीय स्तर पर आईसोलेट किया गया है। 
बीते साल 30 जनवरी को देश में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था। यह मामला केरल राज्य में सामने आया था। एक साल बीत जाने के बाद भारत में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। देशभर में रोजाना आने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या भी घट रही है लेकिन दो राज्य अभी भी चिंता का कारण बने हुए हैं। ये राज्य केरल और महाराष्ट्र हैं, जहां अभी भी कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा सक्रिम मामले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण के मुताबिक, केरल और महाराष्ट्र की देश के कुल सक्रिय मामलों में 67 फीसदी हिस्सेदारी है। सिर्फ यही दो ऐसे राज्य हैं जहां कोरोना के सक्रिय मामले 40 हजार के पार हैं।

ख़तौली में रेल से कटकर युवक की मौत, शिनाख्त नहीं

 मुज़फ्फरनगर l रेलवे फाटक पर रेल से कटकर एक युवक की मौत हो गई l

 मिली जानकारी के अनुसार ख़तौली थानाक्षेत्र के रेलवे फाटक पर ट्रेन के कटकर युवक की मौत हो गई l जिसकी सूचना ख़तौली पुलिस को दी l पुलिस ने मौके पर शव को कब्जे में लेकर परीक्षण हेतू भेज दिया l पुलिस आगे की जांच में जुट गई l मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकीं l

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...