बुधवार, 30 दिसंबर 2020

ग्राम प्रधानों ने रुके भुगतान को लेकर दिया ज्ञापन


 मुजफ्फरनगर । ग्राम प्रधान संगठन ने प्रधान कार्यकाल के रुके हुए भुगतान को लेकर  मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। 

डीएम कार्यालय पर आज अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष सतेंद्र बालियान ने ग्राम प्रधानों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार को सौंपा और बताया कि हम निवर्तमान ग्राम प्रधान जिनका कार्यकाल 25 दिसंबर 2020 को समाप्त हो गया था और जिस का चार्ज एडीओ पंचायत को सौंप दिया गया है हमारे कार्यकाल में स्कूलों का कायाकल्प व सामूहिक शौचालय निर्माण ग्राम सचिवालय व अन्य निर्माण कार्य जो वर्तमान में जिनका निर्माण चल रहा था और पूरा नहीं हुआ था जिनका फर्मो से ग्राम प्रधानों द्वारा उधार समान उठा लिया गया था उन फर्मो का पैसा रुका हुआ है और वह हम से लगातार भुगतान की मांग कर रहे हैं हम सभी ग्राम प्रधान चाहते हैं कि उसका भुगतान एडीओ पंचायत हमें दें जिससे हम भुगतान कर सके और इन परेशानियों से निजात पा सके वही ग्राम प्रधानों ने कहा कि एडीओ पंचायत को कार्यभार देने के बावजूद मूल निवास में जाति प्रमाण पत्र मूल निवास प्रमाण पत्र बनवाने में ग्राम वासियों को दिक्कत आ रही है और चक्कर काटने पड़ रहे हैं क्योंकि एडीओ पंचायत ग्राम वासियों को नहीं जानते और ना ही पहचानते यह प्रमाण पत्र बनने में भी दिक्कत आएगी इसीलिए हम लोगों को मूल निवास व जाति प्रमाण पत्र बनाने का अधिकार ग्राम प्रधानों को दिया जाए ज्ञापन देने वालों में दर्जनों ग्राम प्रधान मौजूद रहे वई यह ज्ञापन अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष चौधरी सत्येंद्र बालियान के नेतृत्व में एडीएम फाइनेंस को दिया गया।

जिले में मिले 30 नए कोरोना पॉजिटिव


 मुजफ्फरनगर। आज जिले में 30 कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए । इनमें 19 शहरी क्षेत्र से पाए गए हैं

पालिका परिषद की बैठक गुरुवार को

 मुजफ्फरनगर । नगर पालिका परिषद की बैठक कल दिनांक 31 दिसंबर 2020 को शाम 3:00 बजे पालिका सभाकक्ष में आहूत की गई है। जिसका एजेंडा जारी कर दिया गया है। 


सीबीएसई परीक्षाओं की डेट का ऐलान गुरुवार को


नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री 31 दिसंबर यानी कल शाम 6 बजे सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा करेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं को लेकर छात्रों में उलझन और भ्रम की स्थिति है ऐसे में तिथियों की घोषणा होने से स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

साल 2020 में हुईं सीबीएसई की 10 वीं बोर्ड की परीक्षा में 18 लाख और 12 वीं बोर्ड परीक्षा में 12 लाख छात्र में शामिल हुए थे। इस बार भी करीब इतने स्टूडेंट्स के इन बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने की उम्मीद है।

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के द्वारा 67000 महिला व युवक दलों को विधायक उमेश मलिक ने बाटी प्रोत्साहन सामग्री

 



 मुजफ्फरनगर l कचहरी प्रांगण स्थित डीएम कार्यालय में स्थित एनआईसी ऑफिस में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश की योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री ने किया जिसमें प्रदेश भर के 67000 युवक व महिला मंगल दलों को प्रोहत्सान सामग्री वितरण की गई इस प्रोत्साहन सामग्री को मुजफ्फरनगर में मुख्यातिथि बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक व सीडीओ आलोक यादव और सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार ने 201 महिला व पुरुष मंगल दलों को वितरित किया कार्यक्रम में सीडीओ आलोक यादव व युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों द्वारा बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक को शॉल उड़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया वई विधायक उमेश मलिक ने बताया कि जनपद के अंदर खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए खेलकूद के लिए गांव व कस्बों में खिलाड़ियों को उचित सुविधा मिल सके इसके लिए 100 स्टेडियम व खेल मैदान बनाए जा रहे हैं जिससे गांव से निकलने वाले खिलाड़ियों को आत्मविश्वास व आत्मनिर्भरता और समुचित सुविधाएं मिल सके कार्यक्रम में अधिकारी वह खिलाड़ी मौजूद रहे l

वैश्य समाज की जमीन अवैध कब्जा मुक्त कराने को लेकर डीएम से मिले समाज के लोग


मुजफ्फरनगर । वैश्य समाज ने की वैश्य समाज की जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए जिलाधिकारी से मुलाकात की।

थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित सुजड़ू गांव में वैश्य समाज की वर्षों पुरानी साडे 16 बीघे जमीन को अतिक्रमणकारियो द्वारा खाली कराने को लेकर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को विगत दिवस एक पत्र स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने लिखा था। इसमें कार्रवाई शुरू हो गई थी वई विगत दिवस सोशल मीडिया व प्रिंट मीडिया में जमीन को कब्जा मुक्त दिखाया गया था उसी का खंडन करते हुए वैश्य समाज के पदाधिकारी व कार्यकर्ता आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे उनके कार्यालय पर मिले और उनसे कहा कि यह जमीन अभी कब्जा मुक्त नहीं हुई है हम लोगों ने मौके पर जाकर इस जमीन का निरीक्षण किया था। वैश्य समाज ने बताया कि जो जमीन कब्जा मुक्त दिखाई जा रही है वह सुजड़ू गांव का रास्ता था जिसको प्रशासन ने कब्जा मुक्त कराया है ना कि वैश्य समाज की सती सतियाान की जमीन। उन्होंने डीएम से  निवेदन किया कि यह जमीन जल्दी-जल्दी कब्जा मुक्त करा कर दी जाए, जिससे हम लोग समाज हित और देश हित में जनता को समर्पित कर सके।  जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे से मुलाकात करने में वैश्य सभा के अध्यक्ष शंकर स्वरूप बंसल, महामंत्री सतीश गर्ग, पूर्व अध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल, पूर्व अध्यक्ष रेवतीनंदन सिंगल, व्यापारी नेता सुनील तायल, नरेश चंद्र बंसल, राकेश कंसल, योगेश भगत जी  आदि वैश्य समाज के प्रतिष्ठित लोगो ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे से मुलाकात  की। मुलाकात में सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह को इस प्रकरण की जांच सौंपी और आश्वासन दिया कि जल्द ही इस जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया जाएगा और इससे वैश्य समाज को सुपुर्द कर दिया जाएगा।




यूपी गेट पर भाकियू की पंचायत से यातायात रहेगा बाधित


गाजियाबाद । यूपी गेट पर आज किसानों की महापंचायत में भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के शामिल होने की तैयारी के साथ बड़ी तादाद में किसान वहां पहुंच रहे हैं। इसके चलते एक्सप्रेस-वे पर यातायात बाधित रहेगा। 

आज दिल्ली में सरकार और किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता के साथ यूपी गेट पर भारतीय किसान यूनियन की आज होने वाली पंचायत को लेकर किसानों के जत्थे पहुंच रहे हैं। बुधवार को किसानों की संख्या बढ़ने का दावा किया जा रहा है। महापंचायत में किसानों को भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत संबोधित करेंगे। भाकियू के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि नरेश टिकैत के आने की सूचना पर किसानों में जोश बढ़ गया। किसानों का कहना है कि एक तरफ सरकार के साथ कानून वापसी के लिए बैठक होगी और दूसरी तरफ बॉर्डर पर किसान महापंचायत कर निर्णय का इंतजार करेंगे।


आज यहां रहेगा डायवर्जन

- एलिवेटेड रोड पर राजनगर एक्सटेंशन से यूपी गेट की तरफ यातायात बंद है। वाहन चालक नागद्वार होते हुए मोहन नगर एवं दिल्ली-वजीरादाबाद रोड से गंतव्य तक जा सकते हैं।

- दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर हापुड़ की ओर से आने वाले वाहन डासना पुल, हापुड़ चुंगी, एएलटी राजनगर एक्सटेंशन, रोटरी गोलचक्कर, नागद्वार होते हुए मोहन नगर या दिल्ली-वजीराबाद रोड पर आवाजाही कर सकते हैं।

- जल निगम पुलिस चौकी से जीटी रोड पर मेरठ तिराहा, मोहननगर से होते हुए सीमापुरी बॉर्डर की तरफ वाहन जाएंगे

- लिंक रोड पर डाबर तिराहा से यूपी गेट जाने वाले वाहनों को महाराजपुर-आनंद विहार बॉर्डर से निकाला जाएगा

- छिजारसी, सेक्टर-62 एवं खोड़ा अंडरपास से आने वाले वाहनों को नोएडा की तरफ से भेजा जाएगा

मंसूरपुर थाना क्षेत्र में भैंसा बुग्गी को मारी टक्कर एक की मौत, एक गंभीर घायल, हाईवे जाम

मुजफ्फरनगर। तेज गति से आ रही सड़क पार कर रहे भैंसा बुग्गी को टक्कर मार दी  जिसमें भैंसा बुग्गी सवार एक की मौत हो गई जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया ।

मिली जानकारी के अनुसार मंसूरपुर थाना क्षेत्र के घासीपूरा में तेज गति से आ रही बस ने नेशनल हाईवे 58 घासीपुरा कट पर सड़क पार कर रही गन्ने से भरी भैंसा बुग्गी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बुग्गी में भरे गन्ने सड़क के दोनों ओर फैल गए। बुग्गी सवार अंकित की मौके पर ही मौत हो गई तथा उसका भई राजेश गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर दिल्ली- देहरादून हाईवे पूरी तरीके से जाम कर दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के आला अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराने की कोशिश की। बाद में  किसानों द्वारा लगाए गए जाम के बाद घटनास्थल पर पहुंचे एसडीएम खतौली व सीओ खतौली आशीष प्रताप ने पीड़ित परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।


बर्फ से ढके पहाड़, मैदानों पर ठंड की दहाड़


मुजफ्फरनगर । पहाड़ी क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी के बाद उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप और बढ़ गया। वेस्ट यूपी कई दिन ठिठुरेगी। 

ठंड के नये दौर से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान लुढ़कर 3.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से जारी शीत लहर मंगलवार को और तेज हो गई। जबकि राजस्थान में तेज और ठंडी हवाओं के असर से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। उधर, हिमाचल प्रदेश में शीतलहर में जबरदस्त बढ़ोत्तरी हुई। कश्मीर में हल्की बर्फबारी से पर्यटकों में उत्साह देखा गया।  भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में जगह जगह हिमपात हुआ।

नये विवाद में फंस गये सिद्धू


नई दिल्ली। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के सिखों के धार्मिक प्रतीकों वाला शॉल ओढ़ने पर विवाद पैदा हो गया है। अकाल तख्त जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू से कहा कि धार्मिक प्रतीकों वाला शॉल ओढ़कर सिख समुदाय की भावनाएं कथित रूप से आहत करने को लेकर उन्हें माफी मांगनी चाहिए। सूत्रों के मुताबिक, सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने सिद्धू के इस आचरण को बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा, 'उन्हें तत्काल माफी मांगनी चाहिए।' पंजाब में किसानों के साथ वह धार्मिक प्रतीकों वाला शाल ओढे दिखे थे। माना जा रहा है कि इसी वीडियो के बाद विवाद पैदा हुआ है।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...