शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020

बेसिक शिक्षकों के स्थानांतरण को हरी झंडी


 प्रयागराज । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बेसिक शिक्षा के अध्यापकों को राहत देते हुए सत्र के बीच में उनके स्थानांतरण को मंजूरी दे दी है। कोर्ट ने यह मंजूरी दिव्या गोस्वामी केस में अपने निर्णय में संशोधन करते हुए सिर्फ वर्तमान सत्र के लिए दी है। साथ ही चिकित्सकीय आधार पर कभी भी स्थानांतरण की मांग करने की छूट भी प्रदान की है। इसे राज्य सरकार अपनी नीति के अनुसार मंजूरी दे सकेगी। यह आदेश न्यायमूर्ति अजित कुमार राज्य सरकार और बेसिक शिक्षा की विभाग की ओर से आदेश में संशोधन के लिए दाखिल अर्जी पर दिया है।

इससे पूर्व कोर्ट ने गत तीन नंवबर के आदेश में अंत‌रजनदीय स्थानांतरण पर जारी सरकार की गाइड लाइन को मंजूरी दे दी थी। कोर्ट ने सत्र के बीच में किसी भी अध्यापक का स्थानांतरण करने पर रोक लगा दी थी। संशोधन अर्जी पर सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से कहा गया कि स्थानांतरण सूची तैयार कर ली गई है। कोर्ट के आदेश के कारण इसे लागू नहीं किया जा रहा है। वर्तमान सत्र में कोरोना के कारण स्कूल बंद हैं इसलिए सत्र के बीच में स्थानांतरण से शिक्षण कार्य में बाधा नहीं आएगी। दूसरी तरफ इसका लाभ उन स्कूलों को मिलेगा, जहां पद रिक्त हैं। ऐसे स्कूलों में अध्यापक न होने से प्राथमिक शिक्षा का लक्ष्य हासिल करने में परेशानी आ रही है। कोरोना काल में सरकार की ओर से चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के परिणाम उन स्कूलों में बेहतर मिले हैं जहां अध्यापकों की पर्याप्त संख्या है। कोर्ट ने इस तर्क को मंजूर करते हुए सिर्फ मौजूदा सत्र के लिए सत्र के बीच में स्थानांतरण की मंजूरी दे दी।

पुलिस की गोली से बदमाश लंगड़ा, सिपाही घायल


 मुजफ्फरनगर l मीरापुर बाईपास के जंगल मे वांछित बदमाशो व पुलिस के बीच जमकर हुई मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही घायल हो गया। पुलिस की पैर में गोली लगने से एक बदमाश भी घायल कर दिया। इस दौरान बदमाश का साथी पुलिस की पकड़ से बच निकला। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक तमंचा व कारतूस के अलावा चोरी की बाइक बरामद की है।

थाना प्रभारी संजीव कुमार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मीरापुर बाईपास के जंगल मे बदमाश बाइक द्वारा कच्चे रास्ते से जा रहे है। सूचना पर थाना प्रभारी ने मीरापुर चोरी इंजार्ज को दिशा निर्देश देते हुए पुलिस टीम के साथ मीरापुर बाईपास के जंगल मे पहुचे जहाँ पुलिस को देख एक बदमाश मौके से फरार हो गया। जबकि उसके साथी ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने फायरिंग करते हुए बदमाश के पैर में गोली मारकर घायल कर दिया। इस दौरान बदमाश द्वारा फायरिंग में सिपाही मनोज कुमार घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की तो बदमाश ने अपना नाम शानू पुत्र इदरीस निवासी खरखोदा जिला मेरठ बताया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तमंचा व कारतूस के अलावा चोरी की बाइक बरामद करते हुए बदमाश व घायल सिपाही को उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया।

शनिवार को इन इलाकों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

मुजफ्फरनगर । नगर क्षेत्र के कई बिजली फीडर बन्द रहने से शनिवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। 

220के वी नरा ट्रांसमिशन द्वारा दी गयी सूचना के अनुसार कल दिनांक 05/12/2020 को 220 के वी नारा ट्रांसमिशन से निर्गत 33 के वी महावीर चौक लाइन पर मेंटिनेंस का कार्य किया जायेगा| नरा ट्रांसमिशन पर ही काम होगा। जिसके कारण 33/11के वी उपकेंद्र पर समय दोपहर 01:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक सप्लाई बाधित रहेगी। जिसके चलते महावीर चौक बिजलीघर से निर्गत 11 के वी फीडर महावीर चौक, सर्कुलर रोड, आर्य समाज रोड, रेलवे रोड फीडर, प्रकाश रोड फीडर(साकेत, कचहरी, गंगल वाली गली ), और फक्कर शाह चौक खालापार सुजड़ू फीडर कार्य के चलते बंद रहेंगे।

विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस पर सेमिनार आयोजित

 मुजफ्फरनगर । विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस पर आनलाइन क्वीज प्रतियोगिता एवं आनलाइन सेमीनार का आयोजन किया गया। 

जनपद के प्रमुख एवं अग्रणीय उच्च शैक्षिक संस्थान श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज की इकाई श्रीराम काॅलेज आफ इंजीनियरिंग के कम्प्यूटर सांइस एवं इंजीनियरिंग विभाग द्वारा विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस पर आनलाइन क्वीज प्रतियोगिता एवं आनलाइन सेमीनार का आयोजन किया गया।  

 क्वीज प्रतियोगिता में श्रीराम ग्रुप आफ काॅलेजेज के सभी संस्थानों एवं विभिन्न स्कूलो व संस्थानों के छात्र/छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभागिता सूनिश्चित की। सभी छात्र/छात्राओं ने आयोजित क्वीज प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। आयोजित प्रतियोगिता में जिन प्रतिभागियों द्वारा 50 प्रतिशत या उससे अधिक अंक अर्जित किये गये उन्हे इ-प्रमाणपत्र प्रदान कर समानित किया गया एवं आनलाइन सेमीनार का शीर्षक कम्प्यूटर सांइस इंजीनियरिंग में नयी प्रवृत्तियां रहा।

 आनलाइन सेमीनार में कम्प्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग के द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभागिता की। कार्यक्रम का संचालन आनलाइन जूम प्लेटफार्म पर किया गया तथा छात्र/छात्राओं ने पावर पावंइट प्रेजेंटेंशन के माध्यम से कम्प्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग की नवीनतक प्रवृत्तियों पर प्रकाश डाला। जैसे- क्लाउड कम्प्यूटिंग, इंटरनेट आफ थींग्स, आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस, ग्रीड कम्प्यूटिंग, डीप लर्निंग, बीग डाटा, साॅफ्ट कम्प्यूटिंग आदि विषयों पर अपना प्रस्तुतिकरण किया। आनलाइन सेमीनार में द्वितीय वर्ष से छात्र अंगद प्रीत सिंह प्रथम स्थान पर द्वितीय स्थान पर मौ0 शादाब सिद्दीकी, वंशिका अग्रवाल और तृतीय स्थान पर इशिता जिंदल रहे। तृतीय वर्ष से मौ0 शाहबाज और सुरभी जैन ने बाजी मारी। चतुर्थ वर्ष से विक्रांत सौनकर, शिवांस भारद्ववाज, अभय कुमार शुक्ला ने अच्छा प्रदर्शन किया। 

 ज्ञात रहे कि श्रीराम ग्रुप आफ काॅजेजेज के चेयरमैन डाॅ एससी कुलश्रेष्ठ द्वारा अपने जीवन प्रयत्न द्वारा अर्जित तकनीकी ज्ञान एवं अनुभवों को संस्थान की कार्यप्रणाली में समायोजित कर संस्थान को नये आयाम तक पहुंचाने के लिये दृढ संकल्पित है। उनके द्वारा इस तरह के आयोजन से ही छात्र/छात्राओं एवं युवा जगत का सर्वांगीकरण विकास संभव है उन्होने कहा दुनिया कम्प्यूटर और डिजिटल गैजेट पर काम करती है कम्प्यूटर और इलेक्ट्रिनक उपकरणों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिये विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस का आयोजन किया गया। विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस लोगो को प्राथमिक उपयोग से प्रोग्रामिंग स्तर पर उन्नत समस्या समाधान से लेकर कौशल की एक श्रृख्ला के साथ कुशलता से उनका उपयोग करने के लिये प्रोत्साहित करता है। 

 इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता द्वारा सभी प्रतिभागी छात्र/छात्राओं के प्रति हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनायें दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग की डीन अकेडमीक प्रो0 साक्षी श्रीवास्तव ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से प्रतिभागी छात्र/छात्राओं के तकनीकी ज्ञान में निश्चत रूप से वृद्धि होगी एवं आॅनलाइन क्वीज प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिये कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष प्रो0 पवन गोयल एवं विभाग के सभी शिक्षको को बधाई दी।

इस अवसर पर चीफ प्लेसमेंट काॅर्डिनेटर एवंम कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष प्रो0 पवन गोयल ने छात्र/छात्राओं का मार्गदर्शन किया तथा छात्र/छात्राओं से आॅनलाइन सेमीनार के विषयों पर प्रश्नोत्तर भी किया एवं सभी प्रतिभागी छात्र/छात्राओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्र/छात्राओं के व्यवहारिक ज्ञान, कार्यक्षेत्र मंे उपयोग का ज्ञान, संचार कौशल, व्यक्तित्व कौशल, पारस्परिक कौशल, समस्या का समाधान करने की क्षमता, मूल्य और शिष्टाचार एवं नेत्रतत्व कौशल की क्षमतायें विकसित होगी।

कार्यक्रम को सफल बनाने मंे श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेज के कम्प्यूटर सांइस के विभागाध्यक्ष प्रो0 पवन गोयल, रूचि राॅय, देवेश मलिक, रवि कुमार आदि प्रवक्तागण का सह


योग रहा।

दसवें राउंड में दिनेश गोयल को 17 हजार वोटों की भारी बढ़त


मेरठ। मेरठ सहारनपुर स्नातक चुनाव की काउंटिंग में 10 राउंड पूरे होने पर भाजपा प्रत्याशी दिनेश गोयल करीब 17000 वोटों की भारी बढ़त लिये हुए हैं। पहले राउंड से ही उनकी बढ़त लगातार जारी है।

कृषि बिलों के विरोध में 8 दिसम्बर को भारत बंद का ऐलान

 नई दिल्ली l कृषि बिलों को लेकर सरकार से हो रही वार्ताओं के विफलता के बाद आज समस्त किसान संगठनों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है l साथ ही ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर भी 8 दिसंबर को भारत में देशव्यापी हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय महासचिव जयंत चौधरी ने भी इस भारत बंद का समर्थन करने की बात कही है भारत के सबसे बड़े किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने भी कहा कि आंदोलन कर रहे सभी किसान संगठनों ने सर्वसम्मति से 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है। इस दिन ऐतिहासिक बंद रखा जाएगा। कल सरकार के साथ वार्ता है। वार्ता से यदि किसान संगठन संतुष्ट नहीं हुए तो बंद पर रणनीति बनाई जाएगी।

हरिद्वार से जेपी नड्डा का भारत भ्रमण अभियान शुरू

हरिद्वार ।


देवभूमि हरिद्वार उत्तराखंड में राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा जी के द्वारा 120 दिन का भारत भ्रमण का प्रोग्राम का शुभारंभ निरंजनी अखाड़ा पर वहां के अध्यक्ष आदरणीय महंत रविंद्र पुरी जी एवं वहां पर उपस्थित सभी साधु, संत समाज द्वारा आशीर्वाद देकर किया गया जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा जी ने इस कार्यक्रम में बोलते हुए कहा की आज इस कार्यक्रम का शुभारंभ  होने से पहले आप सभी साधु संतों का इस पवित्र गंगा माई की नगरी मे आशीर्वाद लेने आया हूं मैं आप सभी को यह भी विश्वास दिलाता हूं कि आज हमारा देश प्रधानमंत्री भाई नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में कुशल पूर्वक आगे बढ़ रहा है और सर्व समाज एवं भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं के लिए भी आप सभी साधु संतों से आशीर्वाद लेने आया हूं मैं इस यात्रा को सफल बनाकर भाजपा के हर कार्यकर्ता का मनोबल बढ़ा उगा ऐसा मेरा प्रयास रहेगा । श्री अखाड़ा निरंजनी के प्राचीन मंदिर में सभी साधु, संतों ने एवं नड्डा जी ने अपनी पत्नी संग पूजा अर्चना कर भगवान से आशीर्वाद प्राप्त किया जिस का दृश्य देखने लायक था, पूरा मंदिर भगवान की जय घोष से गूंज उठा।

इस कार्यक्रम मैं अखाड़े के महंत आदरणीय रविंद्र पुरी जी एवं श्री हरजीत सिंह प्रदेश महामंत्री युवा मोर्चा भाजपा उत्तराखंड के निमंत्रण पर मुजफ्फरनगर से समाजसेवी राहुल गोयल ,विजय वर्मा भाजपा नेता , मुकेश शर्मा एड को इस कार्यक्रम पर उपस्थित होने व राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से मिलने का सौभाग्य व आशीर्वाद प्राप्त हुआ।

सपा नेता चंदन चौहान ने की किसानों के लिए खाद्य सामाग्री रवाना

 मुजफ्फरनगर। सपा नेता चंदन चौहान ने दिल्ली में अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों के लिये खाद्य साम्रगी भेजते हुए कहा कि केन्द्र सरकार किसानों के आंदोलन को दबाने के प्रयास में लगी है। लेकिन किसानों की एकजुटता के आगे वह वार्ता के लिये मजबूर हुई है।


किसान अपना हक मांग रहा है, जो सरकार को देना ही पड़ेगा।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा नेता चंदन चौहान द्वारा अपने सहयोगियों की सहायता से शुक्रवार को खाद्य साम्रगी कार के माध्यम से दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के लिये भेजी गई।



जिले आज मिले 34 नए कोरोना पॉजिटिव

 मुजफ्फरनगर l जिले में आज फिर कोरोना की रफ्तार कमी नजर आई l

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन में 34 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए

बेकाबू रोडवेज बस ने यात्रियों को कुचला, 3 मासूमों की मौत


 शामली। थाना भवन में चरथावल स्टैंड पर आज एक दर्दनाक हादसे में एक रोडवेज बस ने यात्रियों को कुचल दिया। हादसे में तीन मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे के बाद हाहाकार मच गया। सड़क पर पड़े घायल तथा लाशें हरदविदारक दृश्य पैदा कर रही थे। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।घटना की जानकारी के बाद एसपी सुकीर्ति माधव अस्पताल पहुंचे और उन्होंने मरीजों का हाल जाना। एसपी ने पीड़ित परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
सहारनपुर की ओर से आ रही एक रोडवेज बस ने कस्बे में बस का इंतजार कर रहीं महिलाएं और बच्चों को कुचल डाला। हादसे में अलग-अलग परिवारों के तीन बच्चों की मौत हो गई। जबकि एक बच्चा व तीन महिलाओं को गंभीर घायल अवस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने मौके पर आकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है।
घटना थाना भवन कस्बे के चरथावल बस स्टैंड की है। शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे करीब एक दर्जन यात्री चरथावल बस स्टैंड पर रोडवेज बस का इंतजार कर रहे थे, जबकि कुछ यात्री इसी तिराहे पर मुजफ्फरनगर की ओर अपने घर जाने का इंतजार कर रहे थे। उसी समय एक अनियंत्रित रोडवेज बस मौके पर पहुंची और यात्रियों को कुचल दिया। हादसे में बागपत के एक व मुजफ्फरनगर जिले के अलग-अलग गांव निवासी दो बच्चों की मौत हो गई।
इसके अलावा एक बच्चा व तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मृतक
1. मयंक (9 वर्ष) पुत्र मोहित निवासी निरपुड़ा बागपत।
2. रोहित (12 वर्ष) पुत्र देवीचंद निवासी लुहारी खुर्द, मुजफ्फरनगर
3. इशिका (3 वर्ष) पुत्री जोनी निवासी सलेमपुर मुजफ्फरनगर।
घायल
1. अंजु (25 वर्ष) पत्नी मोहित
2. कार्तिक (03 वर्ष) पुत्र मोहित निवासी निरपुड़ा बागपत।
3. जहान्वी (07 वर्ष) पुत्री जोनी निवासी लुहारी खुर्द मुजफ्फरनगर।
4. जूली (23 वर्ष) पत्नी प्रवेश निवासी सलेमपुर, मुजफ्फरनगर।
5. मयंक (9 माह)

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...