मंगलवार, 1 दिसंबर 2020

जबरन धर्मांतरण कानून को लेकर जिले में पहला मामला दर्ज


 मुजफ्फरनगर । लव जेहाद को लेकर नए कानून उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश 2020 के अंतर्गत मंसूरपुर थाने पर जिले का पहला मामला दर्ज किया गया है। 

मंसूरपुर क्षेत्र के गांव पुरा निवासी एक व्यक्ति द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मंसूरपुर थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश 2020 के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मंसूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पुरा निवासी व्यक्ति की ओर से दर्ज कराई रिपोर्ट के अनुसार वह हरिद्वार के भगवानपुर में एक फैक्ट्री में ठेकेदारी का काम करता था। वह अपने परिवार के साथ वहीं पर रहता था। कुछ दिन पूर्व भगवानपुर निवासी आरोपी नदीम व सलमान उसकी पत्नी को प्रेम प्रसंग में फंसाकर धर्म परिवर्तन कराना चाहते थे। इसी के चलते उन्होंने कई बार उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन करने का प्रलोभन भी दिया। बार-बार झांसा देकर निकाह करने की बात कही। इसकी भनक उसको लग गई। कई बार आरोपियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने और उल्टे धमकाने लगे। दोनों आरोपी कहीं उसकी पत्नी को लेकर फरार न हो जाए इसी डर से वह अपनी पत्नी समेत भगवानपुर से अपना सारा काम छोड़कर अपने गांव लौट आया। मगर आरोपियों ने यहां भी पीछा नहीं छोड़ा। वह फोन कर बार-बार धर्म परिवर्तन का प्रलोभन फोन पर देते रहे। गांव तक भी पीछा ना छोड़ने पर परेशान पति ने थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश 2020 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम तैयार की है।

सोमवार, 30 नवंबर 2020

दिनेश गोयल और श्रीचंद शर्मा की जीत से पार्टी होगी मजबूत :अचिंत मित्तल


 मुजफ्फरनगर । विधान परिषद चुनाव की तैयारियां पूरी होने के साथ-साथ जहां कल मतदान होना है वहीं एक ओर प्रशासन ने जहां पूरी तैयारी कर ली, वहीं तमाम राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी के जिला  अध्यक्ष विजय शुक्ला और मीडिया प्रभारी  अचिंत मित्तल ने स्नातक सीट से भाजपा प्रत्याशी दिनेश गोयल तथा शिक्षक स्नातक शिक्षक सीट से भाजपा के प्रत्याशी  श्रीचंद शर्मा को विजयी बनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रत्याशी बीजेपी विधान परिषद में पार्टी की ताकत मजबूत होगी और उसे जनहित के अपने कार्यों को आगे बढ़ाने में सुविधा मिलेगी।

जिले में आज 40 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

 मुजफ्फरनगर l जिले में आज 40 नए कोरोना पॉजिटिव मिले l जिसमें 37 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया

किसानों के समर्थन में रालोद ने हाईवे जाम किया

 


मुज़फ्फरनगर। दिल्ली में काले किसान कानून के विरोध में चल रहे किसान_आंदोलन के समर्थन में पानीपत खटीमा राजमार्ग पर जिलाध्यक्ष अजीत राठी के नेतृत्व में जाम लगाया, जाम के समर्थन में बड़ी संख्या में किसान सड़क पर आगए और सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।

आगामी 2 दिसंबर में भी रालोद किसान आंदोलन के समर्थन में प्रत्येक जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगा।

यूपी सरकार की नयी गाइडलाइन्स :डीएम ले सकेंगे नाइट कर्फ्यू का फैसला

 लखनऊ | सरकार ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम के लिए चिह्नित किए जाने वाले कंटेनमेंट जोन में पूरी सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। जोन में आने वाले प्रत्येक मकान की सर्विलांस टीम के माध्यम से सघन निगरानी कराने को कहा गया है। नाइट कर्फ्यू का निर्णय डीएम पर छोड़ दिया गया है। 

मुख्य सचिव आरके तिवारी ने सोमवार को इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया। ये दिशा-निर्देश एक दिसंबर से अगले आदेशों तक लागू रहेंगे। सभी जिलाधिकारियों से कहा गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराने के लिए जरूरत पड़ने पर वे सीआरपीसी की धारा 114 का इस्तेमाल करें। केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार प्रदेश सरकार ने भी स्पष्ट किया है कि स्थानीय स्तर पर किसी भी प्रकार का लॉकडाउन लगाने नहीं लगाया जाएगा। कोरोना को नियंत्रित करने के लिए परिस्थितियों का आलकन करते हुए स्थानीय प्रतिबंध के तौर पर केवल रात्रि कर्फ्यू लगाया जा सकता है।


ऐसे शहरों में जहां कोरोना पॉजिटिविटी दर 10 प्रतिशत से अधिक है, वहां कार्यालयों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए  एक ही समय पर उपस्थित कर्मचारियों की संख्या को कम रखने के लिए उद्देश्य से कर्मचारियों के कार्यालय आने के अलग-अलग समय का निर्धारण किया जा सकता है। 

मुख्य सचिव ने कहा है कि कोरोना के लिए संवेदनशील एवं उच्च संभावना वाले क्षेत्रों में वायरस की श्रृंखला को समाप्त करने एवं इसके प्रसार को नियंत्रित करने के लिए कंटेनमेंट जोन का प्रभावी ढंग से चिह्नांकन किया जाना सबसे महत्वपूर्ण है। जिला प्रशासन द्वारा माइक्रो लेबल पर कंटेनमेंट जोन का सावधानीपूर्वक निर्धारण किया जाए। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों से कहा है कि कंटेनमेंट जोन की सूची राज्य की वेबसाइट पर प्रसारित की जाए अैर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को भी उपलब्ध कराई जाए। कंटेनमेंट जोन में केवल अति आवश्यक गतिविधियां को ही अनुमति दी जाएंगी।

इस जोन में चिकित्सकीय आपातकालीन सुविधाओं एवं आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति के अतिरिक्त अन्य किसी प्रकार के आवागमन को नियंत्रित करने के लिए सख्त मानक अपनाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार कोविड-19 की टेस्टिंग कराने और कोविड-19 के मरीजों को तत्काल आइसोलेट करते हुए चिकित्सकीय उपचार शुरू कराने को कहा गया है।

गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर सजाया दीवान


 लखनऊ | सरकार ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम के लिए चिह्नित किए जाने वाले कंटेनमेंट जोन में पूरी सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। जोन में आने वाले प्रत्येक मकान की सर्विलांस टीम के माध्यम से सघन निगरानी कराने को कहा गया है। 

मुख्य सचिव आरके तिवारी ने सोमवार को इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया। ये दिशा-निर्देश एक दिसंबर से अगले आदेशों तक लागू रहेंगे। सभी जिलाधिकारियों से कहा गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराने के लिए जरूरत पड़ने पर वे सीआरपीसी की धारा 114 का इस्तेमाल करें। केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार प्रदेश सरकार ने भी स्पष्ट किया है कि स्थानीय स्तर पर किसी भी प्रकार का लॉकडाउन लगाने नहीं लगाया जाएगा। कोरोना को नियंत्रित करने के लिए परिस्थितियों का आलकन करते हुए स्थानीय प्रतिबंध के तौर पर केवल रात्रि कर्फ्यू लगाया जा सकता है।


ऐसे शहरों में जहां कोरोना पॉजिटिविटी दर 10 प्रतिशत से अधिक है, वहां कार्यालयों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए  एक ही समय पर उपस्थित कर्मचारियों की संख्या को कम रखने के लिए उद्देश्य से कर्मचारियों के कार्यालय आने के अलग-अलग समय का निर्धारण किया जा सकता है। 

मुख्य सचिव ने कहा है कि कोरोना के लिए संवेदनशील एवं उच्च संभावना वाले क्षेत्रों में वायरस की श्रृंखला को समाप्त करने एवं इसके प्रसार को नियंत्रित करने के लिए कंटेनमेंट जोन का प्रभावी ढंग से चिह्नांकन किया जाना सबसे महत्वपूर्ण है। जिला प्रशासन द्वारा माइक्रो लेबल पर कंटेनमेंट जोन का सावधानीपूर्वक निर्धारण किया जाए। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों से कहा है कि कंटेनमेंट जोन की सूची राज्य की वेबसाइट पर प्रसारित की जाए अैर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को भी उपलब्ध कराई जाए। कंटेनमेंट जोन में केवल अति आवश्यक गतिविधियां को ही अनुमति दी जाएंगी।

इस जोन में चिकित्सकीय आपातकालीन सुविधाओं एवं आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति के अतिरिक्त अन्य किसी प्रकार के आवागमन को नियंत्रित करने के लिए सख्त मानक अपनाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार कोविड-19 की टेस्टिंग कराने और कोविड-19 के मरीजों को तत्काल आइसोलेट करते हुए चिकित्सकीय उपचार शुरू कराने को कहा गया है।

मुजफ्फरनगर के भाजपा नेता के युवा पुत्र का कोरोना के चलते दुखद निधन


 मुजफ्फरनगर। जनपद में कोरोना से सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के  वरिष्ठ नेता के युवा पुत्र की दुखद मौत हो गई। 

शहर के मौहल्ला द्वारकापुरी निवासी भाजपा के वरिष्ठ नेता अरविंद गोयल के युवा पुत्र विभोर गोयल की आज कोरोना से दुखद मौत हो गई। उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज विभोर गोयल कोरोना से निधन हो गया  सोमवार दोपहर नई मंडी स्थित शमशान घाट पर गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। विभोर गोयल 36 वर्ष के थे और अपने पीछे एक 7 वर्षीय पुत्र को छोड़कर गए है

चचेरा भाई ने संपत्ति हथियाने के लिए सुपारी देकर कराई राधेश्याम मित्तल की हत्या

 मुजफ्फरनगर l विगत दिवस 26 नवंबर को मोरना से बस में आते हुए राधेश्याम मित्तल को दो अज्ञात लोगों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था जिससे पुलिस में हड़कंप मच गया था वहीं एसएसपी अभिषेक यादव व एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने तुरंत तीन टीमें बनाकर हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए काम पर लगा दिया इन तीनों टीमो को जाबांज एसपी सिटी सतपाल अंतिल लीड कर रहे थे जिन्होंने दिन रात मेहनत करके करोड़पति राधेश्याम मित्तल की हत्या का खुलासा किया,खुलासे में सबसे बड़ा चौंकाने वाला तथ्य निकला राधेश्याम मित्तल के ही चाचा धनप्रकाश मित्तल के बेटे राजीव मित्तल उर्फ राजू लाला ने जमीनी विवाद को लेकर राधेश्याम मित्तल की हत्या की थी राधेश्याम मित्तल कई करोड की प्रॉपर्टी के मालिक थे जिसे गलत तरीके से राधेश्याम मित्तल के चचेरे भाई धनप्रकाश मित्तल निवासी मोरना के बेटे राजीव मित्तल उर्फ राजू लाला हथियाना चाहता था राजीव मित्तल ने ककराला व भोपा थाना के ही तीन साथियों को सुपारी देकर राधेश्याम मित्तल की हत्या की साजिश रची इन तीन सुपारी किलर से ₹300000 में सौदा हुआ था जो हत्या के बाद देना निश्चित हुआ था वही पुलिस ने इन चारो हत्यारो में से तीन हत्यारे राजीव मित्तल ,आरिफ पुत्र महबूब ,मनोज उर्फ धुममन पुत्र महेंद्र कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है हत्यारो से एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल ,2 तमंचे व कारतूस बरामद किए गए है मास्टरमाइंड नीरज कश्यप निवासी ककराला थाना भोपा अभी पुलिस पकड़ से दूर है इस हत्या के खुलासे को नई मंडी थाना इंचार्ज योगेश कुमार सीओ नई मंडी धनंजय कुमार ,सीओ सिटी राजेश द्विवेदी ,थाना सिविल लाइन इंचार्ज डीके त्यागी,भोपा थाना इंचार्ज सूबे सिंह व क्राइम ब्रांच व एसओजी की टीम ने जबरदस्त कड़ी मेहनत करके इस हत्या का खुलासा किया है हत्या के खुलासा पुलिस लाइन स्थित सभागार में एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने किया और पत्रकारों को सारी जानकारी उपलब्ध कराई l


4 दिन पूर्व राधेश्याम मित्तल की हत्या का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

 मुजफ्फरनगर l 4 दिन पूर्व अर्धनारीश्वर ट्रस्ट के संस्थापक राधेश्याम मित्तल की हत्या का क्लाइमेंट पुलिस ने कर दिया है इसमें तीन अभियुक्त गिरफ्तार किया गया l

मिली जानकारी के अनुसार 4 दिन पूर्व मोरना निवासी अर्धनारीश्वर ट्रस्ट के संस्थापक राधेश्याम मित्तल की हत्या का खुलासा करते हुए एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने तीन अभियुक्त मनोज कुमार, राजीव मित्तल आरिफ को प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया के समक्ष पेश किया l


कोरोना से भाजपा विधायक का निधन

 नई दिल्ली। राजस्थान से भारतीय जनता पार्टी  की विधायक किरण माहेश्वरी का रविवार को कोरोना वायरस की वजह से निधन हो गया है। किरण माहेश्वरी ने अपनी अंतिम सांस हरियाणा के गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ली। राजस्थान से किरण माहेश्वरी दूसरी विधायक हैं, जिनका निधन कोविड-19 की वजह से हुआ है। पूर्व मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ विधायक किरण माहेश्वरी राजस्थान के राजसमंद से विधायक हैं।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...