मुजफ्फरनगर l जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव की संख्या 71 आ चुकी है l यह आंकड़ा महावीर चौक के पर मिले 21 मिलाकर हैं l मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण चोपड़ा से हुई वार्ता में उन्होंने बताया कि अभी तक 71 कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं l बाकी अभी कोरोना पॉजिटिव की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है l इसमे भोपा थाना क्षेत्र में 6 मोरना चीनी मिल, 2 थाना भोपा, 1 भोपा गाँव और एक नन्हेड़ा समेत कुल 10 पॉजिटिव मिले भी शामिल हैं ।
शनिवार, 5 सितंबर 2020
पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने कई सड़कों का लोकार्पण किया
मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी द्वारा कई सड़कों का उद्घाटन किया वार्ड संख्या 20 मैं दो सड़कों का उद्घाटन किया सड़के बनने से स्थानीय नागरिक काफी खुश नजर आए पालिका अध्यक्ष द्वारा किए जा रहे शहर में विकास कार्यों की प्रशंसा की उद्घाटन के उपरांत वार्ड सभासद पवन कुमार के साथ पूरे वार्ड का निरीक्षण किया इसके बाद वार्ड संख्या 45 मैं रोबोट मशीन एवं नाला गैंग सफाई मित्रों द्वारा नाली एवं नालों की तली झाड़ सफाई कराई गई तत्पश्चात वार्ड संख्या 30 मैं तिरुपति बैंकट हॉल से फ्रेंड्स कॉलोनी सफाई मित्रों द्वारा तली झाड़ नाला सफाई कराई गई सफाई के दौरान पालिका अध्यक्ष मौके पर मौजूद रहे तत्पश्चात भोपा अड्डा पर बड़े जेसीबी मशीन द्वारा पुलिया के पास बड़े नाले से मलबा निकलवा कर वहां की सफाई कराई गई इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी सभासद पवन कुमार मोहम्मद याकूब सलीम अंसारी सलेख चंद लिपिक अशोक धींगरा मनोज बालियान संजय गुप्ता रजत कुमार स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एसके बिट्टू संबंधित कर्मचारी एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।
श्रीभगवान शर्मा ने शिक्षकों को किया सम्मानित
मुजफ्फरनगर। ‘शिक्षक दिवस’ के अवसर पर आज उच्च प्राथमिक विद्यालय गढी सरवट में वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित श्री भगवान शर्मा ने शिक्षकों व शिक्षिकाओं को सम्मानित किया और उन्हें शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ भी दी है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित श्री भगवान शर्मा ने पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
उन्होंने कहा कि आज मैं उन सभी गुरुजनों को सादर प्रणाम करता हूँ, जिन्होंने जीवन मूल्यों के अमूल्य पाठ पढ़ाए और सिखाया कि प्रेम, करुणा, सौहार्द, सद्भाव एवं दीन-हीन की सेवा-सहायता करना मानव होने का मूल है व विवेकशील, विचारशील और विज्ञानशील होना ही विकास के सच्चे मानक हैं. शिक्षक ही बच्चों को संस्कारी बना सकते हैं और देश व समाज की तरक्की में अमूल्य योगदान देने का काम करके हम सभी को आगे बढ़ने की प्रेरणा दे रहे हैं। इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक मा. राजपाल सिंह, मा. सोहनवीर सिंह, हरपाल शर्मा, श्याम लाल शर्मा, नरेंद्र उपाध्याय को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा पं. श्रीभगवान शर्मा ने उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मीना प्रसाद, सहायक अध्यापिका मीरा सैनी, विकास रानी, शैफाली सिरोही, प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका उषा रानी, सहायक अध्यापिका किरण बावरा, नेहा गुलाटी, अनुराधा, खुशनसीब, शिक्षामित्र रीता व नसीमा को भी सम्मानित किया गया है।
पुष्कर नाथ चौधरी को खतौली तहसीलदार की कमान
मुजफ्फरनगर l जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व अपर जिलाधिकारी वित्त आलोक कुमार सिंह ने पुष्कर नाथ चौधरी को न्यायिक तहसीलदार सदर से तहसीलदार खतौली की कमान दी गई l
मोरना शुगर मिल के 6 कर्मचारी समेत दस कोरोना पॉजिटिव
मुज़फ्फरनगर/मोरना
चीनी मिल मोरना में कार्यरत 6 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले है l
मोरना दि गंगा किसान सहकारी चीनी मिल मोरना के कर्मचारियों ने आज मोरना PHC पर जाँच कराई थी। भोपा थाना क्षेत्र में 6 मोरना चीनी मिल, 2 थाना भोपा, 1 भोपा गाँव और एक नन्हेड़ा समेत कुल 10 पॉजिटिव मिले हैं ।
बरेली के डीएम मिले कोरोना पॉजिटिव
बरेली । जिलाधिकारी एंटीजेन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
बरेली। डीएम नितीश कुमार कोरोना पॉजिटिव आए हैं। सुबह स्वास्थ्य गड़बड़ होने पर उन्होंने एंटीजेन टेस्ट कराया। जिसकी जांच में डीएम पॉजिटिव आए हैं। इसके बाद डीएम ने सीएमओ से बात की और फिर आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल दिया। एक लैब के दो कर्मचारियों ने डीएम कैंप आफिस पहुंचकर सैंपल लिया। डीएम बंगले में ही आईसोलेट हैं। नगर निगम की टीम ने कैंप कार्यालय और बंगले को सैनेटाइज कराया। माना जा रहा है कि जनसुनवाई या तमाम मीटिंग लेने के दौरान ही डीएम किसी संक्रमित की चपेट में आ गये। डीएम कैंप आफिस में लोगों का प्रवेश बंद कर दिया गया है। इस संबंध में जिलाधिकारी से बात करने के लिए दो बार फोन किया लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। स्वास्थ्य अधिकारी भी कुछ बताने को तैयार नहीं हैं। जांच करने वाले अधिकारी ने पुष्टि की है।
बचन सिंह कॉलोनी में नाले में गिरा छोटा हाथी
मुजफ्फरनगर । बचन सिंह कॉलोनी लिंक रोड पर नाले में छोटा हाथी गिर गया। इसके बाद ड्राइवर सहित दो लोगों को बमुश्किल बचाया गया।
कोरोना संक्रमित मिलने के कारण बंद रही सदर तहसील
मुज़फ्फरनगर। तहसील सदर के कई कर्मचारी संक्रमित मिलने से आज तहसील सदर बन्द रही और राजसव अदालतों व बैनामा रजिस्ट्री में आज पूरी तरह काम बन्द रहा। अपने काम के लिए ग्रामीण इलाके से आने वाले लोगों को मायूसी हुई और वापस लौटना पड़ा। बता दें कि मेरठ रोड़ स्थित तहसील सदर कार्यालय में परगना मजिस्ट्रेट सदर, तहसीलदार कई राजस्व अदालतें व कार्यालयों के अलावा रजिस्ट्री कार्यालय में भी काम नही हुआ।
राज्यमंत्री ने किया निर्माण कार्य का निरीक्षण
टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l नई मंडी रेलवे रोड पर नाला बंद कर सड़क निर्माण कार्य का राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने सभासद विपुल भटनागर के साथ किया निरीक्षण । नई मंडी में रेलवे लाइन के साथ एक खुला नाला था जो की नई मंडी वसियों के लिए गंदगी का मुख्य कारण था बारिश के समय उस के कारण गंदगी घरों तक पहुँच जाती थी सभासद विपुल भटनागर के प्रयासों से केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बलियान व राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल के द्वारा इसे बंद कराने का निर्णय लिया गया था जो आवास विकास के द्वारा ह्यूम पाईप डाल कर बंद कर दिया गया है व उस पर सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है आज माननीय राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल द्वारा सभासद विपुल भटनागर व मोहल्ले वसियों के साथ इसका निरीक्षण किया गया व दिशानिर्देश भी दिए l मोहल्ले वसियों ने इस क्षेत्र की गंदगी व जलभराव की भयंकर समस्या से निजात दिलाने के लिए माननीय मंत्री कपिलदेव जी का आभार व्यक्त किया l इस अवसर पर राजेश भाटिया पराग महेश्वरी अतुल जी अजय मित्तल राजीव गोयल उमेश गोयल संजय मोहन हिमांशु बंसल रवि गुप्ता आदि अनेको गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे
शिक्षक बनना सौभाग्य: गुरुदत्त
टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर। वैदिक संस्कार चेतना अभियान संयोजक आचार्य गुरुदत्त आर्य ने कहा कि गुरु का आदर्श जीवन ही विद्यार्थी का मार्गदर्शक होता है। शिक्षक अपने नैतिक मूल्यों से भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाते है।
संतोष विहार में वैदिक संस्कार चेतना केंद्र पर आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में शामली जिले के गांव गढ़ीश्याम के कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओमवीर सिंह का अभिनंदन किया गया। आचार्य गुरुदत्त आर्य ने कहा कि छात्र-छात्राओं के जीवन निर्माण में शिक्षक की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है। गुरु विद्यार्थियों में सद्गुणों को रोपित करता है। संस्कार और संस्कृति का माहौल विद्यालयों में बनेगा तो बच्चे निसंदेह देशभक्त बनेंगे। वर्ष 2018 में राज्य शिक्षक अवार्ड पा चुके ओमवीर सिंह ने अपने परिषदीय स्कूल की प्रगति प्रस्तुत की। आर्य समाज नई मंडी के पूर्व प्रधान आंनद पाल सिंह, आरपी शर्मा, यशपाल सिंह आदि ने माल्यार्पण किया। आचार्य ने शॉल, सत्यार्थ प्रकाश आदि भेंट कर अभिनंदन किया। आर्य समाज गांधी कालोनी के संयोजक गजेंद्र सिंह राणा एवं सतीश चौधरी ने भजन सुनाए। महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल शामली के प्रधानाचार्य दिनेश चंद शर्मा, मंगत सिंह आर्य, पूर्व शिक्षक राजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन ओमदत्त आर्य ने किया।
Featured Post
शुकतीर्थ के विकास हेतू 13.50 करोड़ की मिली स्वीकृति : कपिल देव अग्रवाल
मुजफ्फरनगर। मंत्री कपिल देव अग्रवाल के प्रस्ताव पर शुकतीर्थ के विकास हेतु मुख्यमंत्री द्वारा ₹10 करोड़ की स्वीकृति की गई है। उत्तर प्रदेश ...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...