गुरुवार, 3 सितंबर 2020

महावीर चौक पर रैपिड एंटीजन जांच में 100 में से निकले 25 कोरोना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l कोरोना के प्रभाव को देखते हुए महावीर चौक पर बनाई गई कोरोना टेस्ट लैब पर आज फिर कोरोना के मरीजों का आंकड़ा बाहर निकला l


  मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा महावीर चौक पर कोरोना टेस्ट लैब में की जा रही  रैपिड एंटीजन जाँच में करीबन 100 लोगों ने अपनी कोरोना जांच कराई जिसमें से 25 कोरोना के पॉजिटिव मरीज निकले l


एआरटीओ कार्यालय में फिर मिले 5 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l एआरटीओ कार्यालय में आज फिर कोरोना कहर बनकर बरपा मिले 5 कर्मचारी कोरोंना पॉजिटिव 


प्राप्त जानकारी के अनुसार एआरटीओ कार्यालय मुजफ्फरनगर में कोरोंना ने आज फिर अपने पैर पसारे जिसमें 5 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए एआरटीओ कार्यालय कल एआरटीओ के मिलने के बाद 2 दिन के लिए बंद कर दिया गया था l


मिमलाना गांव में घर में रखी लाखों रुपए की नगदी एवं आभूषणों पर चोरों ने किया हाथ साफ

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव मिमलाना मे पीड़ित परिवार बीती घर मे सोया हुआ था तभी रात्रि में किसी समय अज्ञात चोरों ने घर मे घुसकर लाखो रुपये की नगदी व घर मे रखे कीमती आभूषणों सहित लाखो रुपये की चोरी की। वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। घटना का पता तब चला जब घर के मुखिया बाथरूम जाने के लिए उठे तो उन्होंने घर का दरवाजा खुला हुआ देखा तो वह हक्के बक्के रह गए। उन्होंने अंदर कमरे में जाकर देखा तो अंदर का हाल देखकर उनके पैरों की जमीन सरक गयी,जिसके पश्चात उन्होंने अपने बेटे को आवाज देकर उठाया तो वह भी घटनास्थल की ओर गया जब उसने भी घर का मंजर देखा तो वह भी परेशान हो गया। घर के अंदर रखा सभी सामान बिखरा पड़ा हुआ था,संदूक के अंदर से भी समान निकाल कर बाहर फेंका गया हुआ था। घटना के पश्चात जब परिजनों ने अपने सामान व नगदी को देखा तो वह भी अपने स्थान से गायब मिली।वही घटना के संबंध में बीती रात्रि ही पीड़ित व्यक्ति के द्वारा शहर कोतवाली क्षेत्र के रुड़की चुंगी चौकी प्रभारी को राघवेंद्र सिंह चौहान को दी गयी जिस पर सूचना मिलने पर ही रात में ही घटनास्थल पर पहुचीं पुलिस ने पीड़ित परिवार से जानकारी ली। वही अब सुबह के समय पीड़ित परिजनों ने दोबारा से पहुँचे चौकी प्रभारी को अपने नुकसान के बारे में बताते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर एक प्रार्थना पत्र दिया है।वही घटना के संबंघ में पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि वह बीती रात्रि अपने यही नजदीक शाहबुद्दीन पुर रोड पर शादी में गया हुआ था,ओर वह शादी में से आकर सो गया क्योकि वह शादी में थक गया था,आधी रात के समय जब उसके पिता बाथरूम जाने के लिए उठे तो दरवाजा खुला देखकर हमारे ऊपर गुस्सा हुए की दरवाजा बंद करके भी नही सोते,फिर अंदर जाकर देखा तो कमरे का सभी सामान बिखरा हुआ था और घर मे रखे 6 लाख रुपये की नगदी सहित लाखो रुपये के आभूषण भी गायब मिले। पैसों के संबंध में उसने बताया कि कुछ दिन पूर्व हमने एक मकान बेचा था,जिसमे से घर पर 6 लाख रुपये नगद रखे हुए थे और 4 लाख रुपये के सोने के आभूषण बनवाये थे,जो सभी गायब है,टोटल 10 ओर 12 लाख रुपये की चोरी हमारे घर से हुई है,रात को ही हमारे द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी जिस पर मौके पर पहुचीं पुलिस ने हमारे से सारी बात मालूम करते हुए अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है।


एम्स में जारी रहेगी ओपीडी, पूर्व का आदेश वापस

टीआर ब्यूरो l


नई दिल्ली l राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने ओपीडी सेवाएं निलंबित करने का अपना फैसला वापस ले लिया है। एम्स प्रशासन ने गुरुवार को एक सर्कुलर जारी कर यह स्पष्ट किया है कि उसके यहां ओपीडी सेवाएं पूर्व की तरह ही जारी रहेंगी।


बुधवार को अस्पताल प्रशासन ने एक सर्कुलर जारी किया था जिसमें कहा गया था कि अस्पताल में नियमित ओपीडी प्रवेश को दो सप्ताह के लिए अस्थायी रूप से निलंबित किया जा रहा है।


भाकीयू ने किसानों की भूमि अधिग्रहण को लेकर जिलाधिकारी से की मुलाकात

 टीआर ब्यूरो l


 मुजफ्फरनगर l कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पर आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे से भारतीय किसान यूनियन के मंडल महासचिव राजू अहलावत ने किसानों के मुद्दों को लेकर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे से मुलाकात की और किसानों की भूमि अधिग्रहण के मुद्दों को लेकर व किसानों को कम मुआवजा मिलने पर बातचीत की राजू अहलावत ने बताया कि कुछ जगह पर किसान मुआवजा रेट से 50% अधिक तक है लेकिन कुछ गांव में रेट से बहुत नीचे मुआवजे का रेट है जिसमें किसान को जमीन सरकारी अधिकरण करवाने के बावजूद कुछ भी नहीं बचता जिससे किसान भुखमरी के कगार पर आ जाएगा मुआवजे के रेट बढ़वाने को लेकर जिलाधिकारी से इस मुद्दे पर बातचीत की है वई जिलाधिकारी ने अपनी असमर्थता मुआवजे बढ़ाने को लेकर जताई है हम अब एक बड़ी पंचायत किसान हितों के लिए वे भूमि अधिग्रहण के मुआवजे को लेकर जल्दी ही करने वाले हैं और शासन प्रशासन से इस बात का जवाब मांगेंगे और किसानों को शोषण नहीं होने देंगे वही जनप्रतिनिधि भी अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं जो केवल वोट लेने के वक्त ही किसानों के बीच में दिखाई देता है उन्हें भी केवल अपना हित साधना अच्छा लगता है किसान भले ही भूखों मर जाए हम उन्हें जनप्रतिनिधियों को चेताना चाहते हैं कि वह लोग अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने से बजाएं और किसानों की भूमि अधिग्रहण के मुआवजे को लेकर शासन प्रशासन से बात करें और उन्हें उचित मुआवजा उनकी जमीनों का दिलवाया जाए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी से बातचीत करने में भारतीय किसान यूनियन के मंडल महासचिव राजू अहलावत के साथ एक प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद रहा


जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के निर्देशन में कोरोना से लड़ने के अथक प्रयास जारी

टीआर ब्यूरो l


 


 मुजफ्फरनगर l कचहरी प्रांगण स्थित डीएम कार्यालय के पास स्थित कंट्रोल रूम पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के दिशा निर्देशन में कोविड-19 कैंप लगाई जा रही है जिससे जनपद वासियों का कोरोना टेस्ट हो और कोरोना वायरस की रोकथाम हो


 लगातार जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं और लोगों का कोरोना जांच भी करवाई जा रही है l



 


जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कार्यालय में सुनी जन समस्याएं

टीआर ब्यूरो l


  मुजफ्फरनगर l जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे अपने कचहरी स्थित कार्यालय पर जन समस्याएं सुनते हुए वही समस्याओं का निस्तारण करती हुई जिलाधिकारी के पास कार्यालय पर क्राइम सम्बंधित मामले ज्यादा आते है 


 


 


 


 


डायल 112 में पार्टी करने वाले के खिलाफ ड्राइवर सिपाही ने करायी रिपोर्ट

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l थाना ककरौली की PRV-2230 पर तैनात का0 चालक विनीत कुमार ने लिखित तहरीर द्वारा थाना ककरौली पुलिस को अवगत कराया कि *टिक-टॉक/सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा फोटो जो कि PRV-2230 गाडी पर 01 व्यक्ति के द्वारा पी-कैप धारण कर खींचा गया, जिसकी जानकारी की गयी तो उक्त फोटो आज से करीब 04-05 माह पूर्व रिजवान पुत्र वकील निवासी मौ0 नई वस्ती कस्वा मोरना के द्वारा ग्राम मोरना मुजफ्फरनगर रोड पर स्थित कार मकैनिक वसीम मिस्त्री के गैराज पर फोटो खींचा गया था।* जिसके सम्बन्ध में थाना ककरौली पर *मु0अ0सं0-174/20 धारा-171 भादवि बनाम रिजवान उपरोक्त* के विरुद्ध पंजीकृत किया गया है, अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है, अभियोग की विवेचना प्रचलित है।


 


   


बिजनौर की अस्थाई जेल से चार कैदी फरार, दो गिरफ्तार, दो अभी भी फरार


बिजनौर।


 


थाना कोतवाली शहर के जजी चौक स्थाई जेल का मामला बताया जा रहा है l जहां से देर रात तीन कैदी मौका पाकर भागने में कामयाब हो गए


भागे कैदियों के नाम कुलवीर उर्फ़ कुलदीप निवासी जमाल पुर थानां बढ़ापुर, फरमान कोतवाली देहात व तीसरे का नाम अक्षय नगीना देहात का बताया जा रहा हैं 


तो वही एक भागने वाले कैदी संजू दौलता बाद कोतवाली देहात को गिरफ्तार कर लिया गया l जबकि तीन बंदी भगाने में सफ़ल रहे l


क़ैदियों के फरार होने पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है l


बिजनौर के एसपी ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच कर स्थिति का जायजा लिया l


एक अन्य अक्षय पुत्र होशियार को नगीना थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है


 


 


डायल112 की गाड़ी में बैठ कर पार्टी करते युवक की सेल्फी ने किया पुलिस महकमें को शर्मसार, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

 टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l दरोगा की कैप लगाकर अपने परिचतों पर खाकी का रौब गालिब करने वाले युवक की सेल्फी ने ‘डायल 112’पुलिस की लचर व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े करने के साथ पूरे पुलिस महकमें को शर्मसार करने का काम किया है। पुलिस के लिए फजीहत का सबब बनी युवक की सेल्फी सोशल मीडिया की सुर्खिया बनी है l


युवक की करतूत जहां पुलिस की लचर व्यवस्था को दर्शाती है,वहीं दारोगा बनकर व्हाट्स एप ग्रुपों पर भेजी गई सेल्फी इस बात का इशारा कर रही है कि क्राइम रोकने के लिए दी गयी ‘डायल 112’ गाडी अब पार्टी करने और रौब गालिब करने का माध्यम बनकर गयी हैं l


ऐसा ही एक मामला मोरना क्षेत्र में देखने को मिला जहां ‘डायल 112 ’ पुलिस गाडी नम्बर 2230 में बैठकर खिची गयी मोबाईल सेल्फी चर्चा का विषय बनी हुई हैl


विभागीय लाहपरवाही के चलते उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग की गोपनीयता और कार्य प्रणाली पर निशानिया स्वाल खडे हो रहे है। क्राइम रोकने और पीडितों की मदद करने के लिए प्रदेश सरकार ने डायल 112 पुलिस गाड़ी पर दरोगाा व सिपाहियों की तैनाती कर रखी हैl


एक युवक द्वारा पुलिस गाड़ी के अंदर बैठकर पार्टी करने और दरोगा की कैप लगाकर वायरल हुई फोटो ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा रखा है। साथ ही पुलिस विभाग पर लापरवाही व गोपनीयता भंग करने जैसे गंभीर आरोपो को बढावा मिल रहा है l


सोमेन्द्र सिंह नेगी, क्षेत्राधिकारी भोपा ने बताया कि जानकारी में ऐसा कोई मामला नहीं है। यदि ऐसा है तो जांच कराकर लापरवाह पुलिस कर्मियों व आरोपी युवक के विरूद्ध कार्यवाही कराई जाएगी। दरोगा की कैप पहनकर व गिलास हाथ में लेकर फोटो वायरल करने वाला कौन है यह जांच का विषय है


 


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...