मंगलवार, 1 सितंबर 2020

मिडिल क्लास को कोरोना काल में लगेगा बढे बिजली बिल का झटका, जानिए नई दरें

लखनऊ । कोरोना काल में आर्थिक तंगी से बिलबिला रहे लोगों को उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) बढे बिजली बिल का झटका देने की तैयारी कर रहा है। कार्पोरेशन ने प्रस्तावित नए स्लैब पर बिजली की नई दरों का प्रस्ताव नियामक आयोग में दाखिल कर दिया है। इसमें मिडिल क्लास सबसे ज्यादा पिसने वाली है। छोटे और बड़े उपभोक्ताओं को राहत दी गई है।


किसानों और उद्योगों को बिजली की दर यथावत रखी गई हैं । नए स्लैब और दर से घरेलू शहरी और ग्रामीण के वे उपभोक्ता जो 101 से 150 यूनिट तक खर्च करते हैं, प्रभावित होंगे। नियामक आयोग ने पावर कॉरपोरेशन की प्रस्तावित दर को तीन दिन के अंदर समाचार पत्रों में प्रकाशित कराने का आदेश बिजली कंपनियों को दिया है। 15 दिन में इस दर पर उपभोक्ताओं की आपत्तियां ली जाएंगी। बिजली दर पर आयोग में सुनवाई अब 24 तथा 28 सितंबर को होगी।


 


यूनिटवर्तमान  दर (घरेलू, शहरी)


यूनिट प्रस्तावित दर0-150 5.50 रुपये प्रति यूनिट-100 5.50 रुपये प्रति यूनिट151-300 6.00 रुपये प्रति यूनिट151-300 5.80 रुपये प्रति यूनिट301-500 6.50 रुपये प्रति यूनिट300 से ऊपर 6.65 रुपये प्रति यूनिट 500 यूनिट से ऊपर  7.00 रुपये प्रति यूनिट


 


घरेलू शहरी उपभोक्ताओं के इस चार्ट से स्पष्ट है कि 100 यूनिट तक खर्च करने वाले उपभोक्ताओं पर कोई भार नहीं पड़ेगा। वहीं जो उपभोक्ता150 यूनिट तक खर्च करते हैं उन पर प्रति यूनिट 30 पैसे का बोझ बढ़ेगा। उपभोक्ताओं के इस वर्ग की संख्या अधिक है। वहीं 151 से 300 यूनिट तक खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को 20 पैसे प्रति यूनिटन का लाभ हो रहा है। 301 से 500 यूनिट तक खर्च करने वाले उपभोक्ताओं पर भी प्रति यूनिट 15 पैसे का अतिरिक्त भार पड़ेगा। वहीं 500 यूनिट से अधिक खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 35 पैसे का लाभ हो रहा है।


 


यूनिट वर्तमान दर (घरेलू, ग्रामीण)यूनिट प्रस्तावित दर। 0-100 3.35 रुपये प्रति यूनिट0-100 3.35 रुपये प्रति यूनिट101-150 3.85 रुपये प्रति यूनिट101-300 4.40 रुपये प्रति यूनिट151-300 5.00 रुपये प्रति यूनिट 300 से ऊपर5.60 रुपये प्रति यूनिट 300 के ऊपर  6.00 रुपये प्रति यूनिट


 


घरेलू ग्रामीण उपभोक्ताओं के इस चार्ट में भी 100 यूनिट से कम खर्च करने वाले गरीब उपभोक्ताओं पर कोई बोझ नहीं डाला गया है। वहीं 101 से 150 यूनिट तक खर्च करने वाले उपभोक्ताओं के बड़े वर्ग पर सीधे प्रति यूनिट 55 पैसे का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। हालांकि 151 से 300 यूनिट तक खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 60 पैसे की रियायत मिलेगी। 300 यूनिट से अधिक खपाने वाले उपभोक्ताओं को भी 40 पैसे प्रति यूनिट का फायदा होगा।


करेंगे ये उपाय तो हमेशा भरी रहेगी तिजोरी और नहीं होगा आर्थिक संकट

पैसा जीवन के लिए जरूरी है, लेकिन कई बार हमारी थोड़ी सी असावधानी के कारण पैसा हाथ से फिसल जाता है l कुछ वास्तु टिप्स पर अम्ल करेंगे तो कभी पैसे की किल्लत नहीं होगी l



छत पर कभी भी गंदगी या कूड़ा इकठ्ठा न होने दें l छत पर कूड़ा एकत्र होने से आपको आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है l मानसिक परेशानियां भी हो सकती हैं l अलमारी या तिजोरी को पश्चिम दिशा की दीवार की तरफ रखना चाहिए जिससे उसका दरवाजा पूर्व दिशा की ओर खुले l इससे धन की वृद्धि होगी के धन रखने के स्थान पर साफ सफाई का ध्यान रखें l


नकद धन घर पर हमेशा उत्तर दिशा में रखी अलमारी में ही रखना चाहिए। कुछ अन्य मान्यताओं के अनुसार नकद धन को छोड़कर गहने व जवाहरात घर पर दक्षिण दिशा में रखे जाने चाहिए।


घर में जल से भरे पात्र को सदा उत्तर दिशा की ओर रखें l उत्तर दिशा को कुबेर की दिशा माना जाता है, इसलिए इस दिशा में जल रखना सही रहता है l नल से कभी पानी नहीं टपकना चाहिए l इससे धन का क्षय होता है l घर मे कोई नल खराब हो तो उसे तुरंत मरम्मत कराएं l


अपनी राशि कन्या में जा रहे बुध सभी राशियों पर क्या होगा प्रभाव?


 दो सितंबर बुधवार को दोपहर 12 बजकर 11 मिनट पर बुध सिंह राशि से परिवर्तित होकर स्वराशि कन्या में प्रवेश करेंगे।16 से 22 सिंतबर तक सूर्य भी इनके साथ रहेंगे, जिससे बुधादित्य योग बन जाएगा। बुध को बुद्धिमत्‍ता, वाणी और व्यापार का कारक माना जाता है। 


सभी 12 राशियों पर बुध के इस गोचर का क्या प्रभाव पडेगा। जानिए - 


मेष – व्यवसाय के लिये यह समय सुखद है। शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी। शारीरिक व आर्थिक सेहत सामान्य रहने के साथ व्यावसायिक जीवन लाभकारी होगा। 


 


वृषभ – आपके लिए सौभाग्यशाली समय है। आपका रूझान धार्मिक कार्यों में मन लगेगा। नया घर या नई गाड़ी की खरीद संभव है। 


 


मिथुन – परिवार में मधुर संबंध और पैतृक संपत्ति से भी लाभ प्राप्त होगा। परिवर्तन आपके व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में सुख शांति व समृद्धि के योग बन रहे हैं ।


 


कर्क


आत्मविश्वास से भरे रहेंगे । पारिवारिक जीवन में गलत निर्णय लेना आपके स्थापित संबंध बिगड़ सकते हैं। अपने विवेक और संयम से काम बनेंगे। 


 


सिंह


 धन प्राप्ति के योग, पैतृक संपत्ति से लाभ व की संभावनाएं हैं। संचार से जुड़े लोगों के लिये तो यह समय विशेष रूप से सौभाग्यशाली रहेगा। 


 


कन्या


स्वराशि के बुध सूर्य की युति से लाभकारी समय है। आत्मविश्वास में वृद्धि के साथ आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। यात्रा भी कर सकते हैं। व्यावसायिक ही नहीं आपके व्यक्तिगत जीवन में उत्साह बना रहेगा।


 


 


तुला


कार्यक्षेत्र में आपको नई जिम्मेदारियां भी आपको मिल सकती हैं लेकिन आपके खर्च बढ़ेंगे। भाग्य के भरोसे बैठने की बजाय अपनी मेहनत पर यकीन रखना चाहिये।


 


वृश्चिक


लाभ कारी समय है। धन प्राप्ति के योग। सेहत के प्रति थोड़ा सचेत रहने की आवश्यकता हो। यात्रा के योग भी बन सकते हैं। प्रेम में आपको थोड़ा सचेत रहने व समझदारी में साथी के साथ विवाद संभव है। 


 


धनु


कार्य, नौकरी आदि में परिवर्तन करने का अच्छा अवसर मिल सकता है। स्वास्थ्य के मामले में भी समय आपके लिये अनुकूल । पारिवारिक माहौल अच्छा रहेगा। 


 


मकर


पैतृक संपत्ति में लाभ के योग हैं । आपकी सेहत ठीक रहेगी। व्यावसायिक रूप से इस समय आपको अति आत्मविश्वास से बचें और संयम रखेंगे तो लाभकारी रहेगा।


 


 


 


कुंभ


स्वास्थ्य व संतान को लेकर आपकी चिंताएं बढ़ सकती हैं। परिजनों का पूरा सहयोग मिलेगा । अनपेक्षित स्त्रोत से धन लाभ के योग हैं ।


 


मीन


स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा। नौकरी या व्यवसाय में परिवर्तन के लिए समय अनुकूल नहीं है लेकिन इस परिस्थिति में आपकी मेहनत व लगन से आपको पदोन्नति मिलेगी ।


मेरठ में हैड कांस्टेबल ने थाने में ही फांसी लगाकर जान दे दी

मेरठ। मंगलवार देर रात ब्रह्मपुरी थाने में एक हेड कांस्टेबल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद हड़कंप मच गया। साथी पुलिस कर्मियों ने मृतक हेड कांस्टेबल के शव को नीचे उतारा। 


पुलिस के अनुसार ब्रह्मपुरी ब्रह्मपुरी थाना परिसर में हेड कांस्टेबल मांगेराम ने खुद को फांसी लगाकर जान दे दी। वह थाने में हेड मोहर्रिर था। घटना से थाने में हड़कंप मच गया। आत्महत्या कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये हैं।


चीनी घुसपैठ की कोशिश फिर विफल

नई दिल्ली। सीमा तनाव के बीच फिर घुसपैठ की कोशिश कर रहे चीनी सैनिकों को भारतीय फौज ने पीछे धकेल दिया। 


गत 29 और 30 अगस्त की रात चीनी घुसपैठ की कोशिश जब भारतीय सेना ने विफल कर दी तो चीनी सैनिकों ने 31 अगस्त की रात में फिर से घुसने का प्रयास किया, लेकिन इस बार भी भारतीय सैनिकों ने उन्हें खदेड दिया। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि चीनी पक्ष की तरफ से सीमा विवाद में द्विपक्षीय समझौतों का उल्लंघन किया गया है। चीन ने उन बातों की अनदेखी की जिन पर पहले सहमति बनी थी और उकसावे वाली सैन्य कार्रवाई की।


बड़े वैश्य नेता की कोरोना से मौत

फतेहाबाद। हरियाणा में बड़े वैश्य नेता और भारतीय जनता पार्टी के फतेहाबाद जिला उपाध्यक्ष रमेश सिंगला की मंगलवार को कोरोना से मौत हो गई।


पिछले दिनों अग्रोहा, विधायक लक्ष्मण नापा और सिंगला को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। 55 वर्षीय रमेश सिंगला की रिपोर्ट 28 अगस्त को आई थी, जिसमें वह तथा उनका बेटा कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।



पितृपक्ष में भूलकर भी ना करें यह गलतियां

पितृपक्ष में भूलकर भी ना करें ये गलतियां, पितरों की आत्मा हो जाती है नाराज


 


1 पितृपक्ष में सनातन धर्म के लोग अपने पितरों की पूजा-अर्चना और पिंडदान करते हैं। इस बार पितृपक्ष 2 सितंबर से शुरू हो रहे हैं और 17 सितंबर तक चलेंगे। इस दौरान पितरों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध कर्म और तर्पण किए जाते हैं। इसलिए इस पूजा को विधि-पूर्वक किया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पिंडदान की पूजा में किसी भी तरह की लापरवाही से पितर नाराज हो जाते हैं। इसलिए इसको करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक माना गया है। धयान रखे कि पितृपक्ष (Pitru Paksha) के दौरान आपको कौन सी चीजें ध्यान में रखनी चाहिए, जिससे आपकी पूजा बिना किसी गलती के पूरी हो सके…


 


2. ऐसे बर्तनों का ना करें प्रयोग


 


श्राद्ध कर्म के दौरान भूलकर भी लोहे के बर्तनों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। मान्यता के अनुसार, पितृपक्ष में लोहे के बर्तन के प्रयोग करने से परिवार पर अशुभ प्रभाव पड़ता है। इसलिए पितृपक्ष में लोहे के अलावा तांबा, पीतल या अन्य धातु से बनें बर्तनों का ही इस्तेमाल करना चाहिए।


 


 


3. न करें इनका प्रयोग


 


पितृपक्ष (Pitru Paksha) में पितरों के लिए श्राद्ध कर्म कर रहे हैं तो उस दिन शरीर पर तेल का प्रयोग नहीं करना चाहिए और ना ही पान खाना चाहिए। इसके साथ ही दूसरे के घर का खाना पितृपक्ष में वर्जित बताया है और इत्र का प्रयोग भी नहीं करना चाहिए।


 


 


4 न करें शुभ कार्य शुरू


 


पितृपक्ष (Pitru Paksha) में पूर्वजों को याद किया जाता है और उनकी आत्मा की शुद्धि के लिए पूजा की जाती है। इसलिए इस दौरान परिवार में एकतरह से शोकाकुल माहौल रहता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए, साथ ही नई वस्तु की खरीदारी करना भी अशुभ माना गया है।


 


5 नहीं करना चाहिए इनका अपमान


 


पितृपक्ष के दौरान भिखारी या फिर किसी अन्य व्यक्ति को बिना भोजन कराएं नहीं जाने देना चाहिए। इसके साथ ही पशु-पक्षी जैसे कुत्ते, बिल्ली, कौवा आदि का अपमान नहीं करना चाहिए। मान्यता के अनुसरा, पूर्वज इस दौरान किसी भी रूप में आपके घर पधार सकते हैं।


 


6 पुरुष ध्यान रखें यह चीज


 


पितृपक्ष में जो पुरुष अपने पूर्वजों का श्राद्ध कर्म करते हैं, उन्हें दाढ़ी और बाल नहीं कटवाना चाहिए। शास्त्रों में बताया गया है कि पितृपक्ष के दौरान दाढ़ी और बाल कटवाने से धन की हानि होती है क्योंकि यह शोक का समय माना जाता है।


 


7 पितरों के लिए ऐसा भोजन उत्तम


 


पितृपक्ष में घर पर बनाए गए सात्विक भोजन से ही पितरों को भोग लगाना उत्तम माना गया है। अगर आपको अपने पूर्वज की मृत्यु तिथि याद है तो उस दिन पिंडदान भी करना चाहिए। अन्यथा पितृपक्ष के आखिरी दिन भी पिंडदान अथवा तर्पण विधि से पूजा कर सकते हैं।


छेड़छाड़ से तंग आठवीं की छात्रा ने कर ली आत्महत्या

बुलंदशहर । बहन बेटियों की रक्षा के नाम पर आई योगी सरकार में छेड़छाड़ से परेशान कक्षा आठ की छात्रा ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली। इस बाबत गांव के ही तीन युवकों के खिलाफ शिकारपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। सभी आरोपी फरार हैं। छात्रा के भाई ने आरोप लगाया कि छात्रा से गैंगरेप भी किया गया। 



बताया गया है कि शिकारपुर क्षेत्र के गांव जखैता निवासी 14 वर्षीय किशोरी शिकारपुर के एक विद्यालय में कक्षा आठ में पढ़ती थी। कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया गया है कि गांव के ही तीन युवक उसके साथ छेड़छाड़ और मोबाइल पर फोन करके परेशान करते थे। इससे तंग आकर छात्रा ने सोमवार शाम जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली । कुछ लोगों के दबाव में उसने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


यूपी सरकार का बिजली चोरी को रोकने के लिए बड़ा फैसला, हर जिले में होगा बिजली थाना

टीआर ब्यूरो l


लखनऊ l बिजली चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सरकार कड़े कदम उठा रही है। अब हर जिले में बिजली चोरी रोकने के लिए एक-एक बिजली थाना अलग से स्थापित होगा। प्रवर्तन दलों की संख्या 33 से बढ़ाकर 88 कर दी गई है। इनमें से 53 प्रवर्तन दल क्रियाशील भी कर दिए गए हैं। हर जिले में एंटी पॉवर थेफ्ट पुलिस थाना बनाने का फैसला जनसंख्या वृद्धि के साथ ही बिजली उपभोक्ताओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखकर लिया गया है। 


63 जिलों में क्रियाशील कर दिए गए हैं बिजली थाने


अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि पहले बिजली चोरी से संबंधित अपराध जिलों के थानों में दर्ज किए जाते थे, काम का अधिक दबाव होने के कारण पुलिस इस मामले में अपेक्षित काम नहीं कर पा रही थी। जिसके बाद उ.प्र. पावर कारपोरेशन लि. के अधीन सतर्कता इकाई द्वारा सभी जिलों में एक-एक बिजली थाना स्थापित करने का फैसला लिया गया है, इनमें से 63 थानों पर अपराधों का पंजीकरण तथा विवेचना का काम शुरू किया जा चुका है। शेष जिलों में भी बिजली थाने जल्द क्रियाशील कर दिए जाएंगे। चालू वर्ष 2020 में 31 मई तक की अवधि में ही बिजली चोरी के 20401 अभियोग पंजीकृत किए गए तथा 275 लाख रुपये की धनराशि वसूली गई। निदेशक, कार्मिक प्रबंधन एवं प्रशासन (पावर कारपोरेशन) एके पुरवार ने बताया है कि एंटी पावर थेफ्ट पुलिस थानों पर सितम्बर 2019 से मई 2020 तक 52 हजार 799 अभियोग पंजीकृत किए जा चुके हैं। 


आठ चोरी की बाइकों सहित चार शातिर गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर । फर्जी आरसी व. तैयार कर चोरी के वाहनों को बेचने वाले 04 अभियुक्त गिरफ्तार, 08 मोटरसाईकिल बरामद किए हैं। 


थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान 04 वाहन चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। 


अभियुक्तगण द्वारा विभिन्न स्थानों से मोटरसाईकिलों को चोरी किया जाता था तथा उसके इंजन नम्बर व चैसिस नम्बर को बदलकर फर्जी R.C. तैयार की जाती थी जिसके पश्चात वाहनों को बेच दिया जाता था।


गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-


*1.* उज्जवल उर्फ राजा पुत्र अरविन्द त्यागी निवासी रामपुरी थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर।


*2.* मौहम्मद इरफान पुत्र शरीफ अहमद निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर।


*3.* पुष्पेन्द्र पुत्र प्रेम सिंह निवासी भमेला थाना तितावी मुजफ्फरनगर।


*4.* विशाल वर्मा पुत्र रवि कुमार निवासी नार्थ सिविल लाईन थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर।


उनके पास  08 चोरी की गयी मोटरसाईकिल (07 बुलेट व 01 स्पलेण्डर), 2 तमंचे मय 02 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 02 चाकू,  01 फर्जी R.C. और अंग्रेजी के अक्षरो व नम्बरो की डाई व उपकरण (छेनी, हथोडा, रेती, पेचकस, चाबी  आदि मिले हैं। 


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...